Back to homepage

Latest News

नारी शक्ति:कर्नाटक के चित्रदुर्गा की लक्षम्मा ने 20,000 रुपए में शुरू की थी मसाला फैक्ट्री

नारी शक्ति:कर्नाटक के चित्रदुर्गा की लक्षम्मा ने 20,000 रुपए में शुरू की थी मसाला फैक्ट्री372

👤18-04-2021-कर्नाटक के चित्रदुर्गा राज्य में मारूति मसाला ने चार दशक पहले महिलाओं को रोजगार देने के लिए मसाला फैक्ट्री की शुरुआत की थी। इस फैक्ट्री की शुरुआत 1979 में एच लक्षम्मा ने की जो पढ़ना-लिखना भी नहीं जानती थीं। लक्षम्मा का ये मानना था कि हमें सिर्फ कच्चे मसाले ही नहीं बेचना चाहिए बल्कि इसमें कुछ और भी एड करने की जरूरत है। अपने छोटे से घर में लक्षम्मा ने 20,000 रुपए से मसाले बेचने की शुरुआत की। ये उनकी मेहनत ही है जिसके बल पर उनकी फैक्ट्री सेंट्रल कर्नाटक की सबसे बड़ी मसाला मेकिंग फर्म बनीं। यहां मसाला पीसने की अति आधुनिक मशीनें हैं जिन्हें महिलाओं द्वारा चलाया जाता है। इस फैक्ट्री की सफलता को देखते हुए लक्षम्मा का बेटा नागराज भी उनके साथ बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद कर रहा है। उसने बताया कि यहां कई महिलाएं हमारे साथ पिछले तीन दशकों से काम कर रही हैं। इन महिलाओं की मेहनत की वजह से ही फैक्ट्री का काम आगे बढ़ा है। नागराज ये भी मानते हैं कि महिलाएं हर काम को गंभीरता के साथ पूरा करती हैं। उनकी समझदारी के कारण फूड वेस्टेज को कम करने से रोका जा सकता है।इस मसाला फैक्ट्री के उत्पाद समाज के हर तबके तक पहुंचते हैं। यहां मिलने वाले पैकेट में 50 ग्राम मसाले से लेकर 1 किलो तक पैकेट भी हैं जो निम्न वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। यहां बनने वाले मसालों में सांभर पाउडर, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, चिकन मसाला, मटन मसाला, गरम मसाला, वांगीभात, बिसिबेले भात मसाला प्रमुख है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

18-04-2021-कर्नाटक के चित्रदुर्गा राज्य में मारूति मसाला ने चार दशक पहले महिलाओं को रोजगार देने के लिए मसाला फैक्ट्री की शुरुआत की थी। इस फैक्ट्री की शुरुआत 1979 में एच लक्षम्मा ने की...

Read Full Article
अहमदाबाद की पहली दिव्यांग महिला ऑटो ड्राइवर अंकिता शाह, नौकरी के लिए दर-दर भटकी फिर करने लगी ड्राइविंग,

अहमदाबाद की पहली दिव्यांग महिला ऑटो ड्राइवर अंकिता शाह, नौकरी के लिए दर-दर भटकी फिर करने लगी ड्राइविंग,362

👤18-04-2021-अंकिता जब एक साल की थी तब उसके दाहिने पैर में पोलियो हो गया। उसे इस बात की खुशी है कि विपरीत परिस्थतियों के बीच भी माता-पिता ने उसका साथ दिया और पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रोत्साहित भी किया। उसने ईकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया। 2009 में काम की तलाश में वे गुजरात से अहमदाबाद आ गईं। अंकिता ने बताया कि यहां कई जगह इंटरव्यू दिए पर हर जगह से रिजेक्ट कर दिया गया। कुछ कंपनी में उन्हें ये कहकर नकार दिया गया कि उनके दिव्यांग होने की वजह से कंपनी का नाम खराब होगा। अंकिता के परिवार में सात लोग है जिनकी जिम्मेदारी उसी के कंधों पर थी। 2019 में अंकिता के पिता को कैंसर हो गया। तब उसने काम के लिए यहां-वहां भटकने के बजाय खुद अपना काम शुरू करने का फैसला किया। उसने अपने एक ऑटो ड्राइवर फ्रेंड लालजी बरोत से ऑटो चलाना सीखा। लालजी बरोत खुद भी दिव्यांग हैं। उन्होंने कस्टमाइज्ड ऑटो रिक्शा खरीदने में भी अंकिता की मदद की। अंकिता ऑटो चलाने के लिए रोज सुबह 10:30 बजे घर से निकल जाती हैं और रात को 8:30 बजे घर पहुंचती हैं। इस तरह ऑटो ड्राइविंग से उन्हें 25,000 रुपए महीने की कमाई होती है। अंकिता चाहती हैं कि उनकी कहानी हर उस दिव्यांग महिला के लिए प्रेरणा बने जो अपनी लाचारी की वजह से कई तकलीफें उठाकर भी कुछ करने का साहस नहीं जुटा पाती।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

18-04-2021-अंकिता जब एक साल की थी तब उसके दाहिने पैर में पोलियो हो गया। उसे इस बात की खुशी है कि विपरीत परिस्थतियों के बीच भी माता-पिता ने उसका साथ दिया और पढ़ाई पूरी करने के लिए प्रोत्साहित...

Read Full Article
वजन घटाने के लिए रामबाण दवा है मूंगफली, ऐसे करें सेवन

वजन घटाने के लिए रामबाण दवा है मूंगफली, ऐसे करें सेवन307

👤08-11-2020-
नई दिल्ली। लोग बढ़ते वजन को नियंत्रित करने के लिए घंटों जिम में वर्कआउट कर पसीने बहाते हैं। इसके बावजूद कई लोगों को वजन कम करने में सफलता नहीं मिलती है। विशेषज्ञों की मानें तो वजन कम करने के लिए  वर्क आउट के साथ-साथ संतुलित आहार जरूरी है। अगर दोनों का तालमेल सही रहता है, तो बढ़ते वजन को बहुत जल्द नियंत्रित किया जा सकता है। साथ ही भर पेट खाने से परहेज करें। इसके बदले में छोटे-छोटे हिस्सों में खाएं। अगर आप भी बढ़ते वजन से परेशान हैं और इसे कंट्रोल करना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में मूंगफली जरूर शामिल करें। कई शोध में खुलासा हुआ है कि मूंगलफली के सेवन से बढ़ते वजन में आराम मिलता है। The Journal of Nutrition में छपी एक शोध के अनुसार, मूंगफली में प्रोटीन और फाइबर पाए जाते हैं। प्रोटीन कैलोरीज बर्न करने में अहम भूमिका निभाता है। इसके सेवन से बढ़ते वजन को आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। हालांकि, मूंगफली में कैलोरीज की मात्रा अधिक होती है और जब आप इस चबाते हैं, तो इसकी संभावना अधिक है कि आप एक्स्ट्रा कैलोरीज गेन करें। मूंगफली में मोनोअनसैचुरेटेड और पॉलीअनसेचुरेटेड फैटी एसिड पाए जाते हैं जो सूजन, मोटापे और डायबिटीज रोग में फायदेमंद होते हैं। मूंगफली में पर्याप्त मात्रा में ऊर्जा होती है जो मेटाबॉलिज़्म को बूस्ट करती है। इससे कैलोरीज बर्न होती है। आप मूंगफली चाट बना सकते हैं। यह वजन कम करने में सहायक है। इसके लिए मूंगफली को रोस्ट करें। अब सब्जियों, नींबू का रस और नमक की मदद से मूंगफली चाट बनाकर सेवन कर सकते हैं। साथ ही आप पीनट बटर का भी सेवन कर सकते हैं। इसके लिए दिन में तीन बार 2 से 3 चम्मच पीनट बटर खाएं। मूंगफली पोहा उत्तर भारत का प्रसिद्ध डिश है। इसमें कैलोरीज बहुत कम होती है। वजन कम करने के लिए मूंगफली युक्त पोहा का सेवन कर सकते हैं।


🕔 एजेंसी

08-11-2020-
नई दिल्ली। लोग बढ़ते वजन को नियंत्रित करने के लिए घंटों जिम में वर्कआउट कर पसीने बहाते हैं। इसके बावजूद कई लोगों को वजन कम करने में सफलता नहीं मिलती है। विशेषज्ञों की मानें...

Read Full Article
Suhana Khan ने भाई आर्यन के साथ शेयर की तस्वीरें, जानें- कौन हैं साथ में दिखीं ये गर्ल!

Suhana Khan ने भाई आर्यन के साथ शेयर की तस्वीरें, जानें- कौन हैं साथ में दिखीं ये गर्ल!143

👤24-10-2020-
नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं और खास बात ये है कि उनकी तस्वीरों को उनके फैंस काफी पसंद भी कर रहे हैं। बॉलीवुड के सबसे चर्चित स्टार किड्स में से एक सुहाना कभी अपनी थ्रोबैक फोटो तो कभी ट्रोलर्स को जवाब देने की वजह से खबरों में रहती हैं। इन दिनों सुहाना अपनी फैमिली के साथ दुबई में हैं। हाल ही में सुहाना अपनी फैमिली के साथ दुबई में हो रहे आईपीएल मैच में भी पहुंची थीं, जहां अपने पिता शाहरुख खान की टीम केकेआर को चीयर करती नज़र आई थीं। सुहाना के साथ फैमिली के अन्य लोग भी दुबई में ही हैं। इसी बीच, पहले सुहाना ने केकेआर को लेकर पोस्ट किए थे। इसके बाद अब सुहाना ने अपने भाई आर्यन खान के साथ फोटो शेयर की है। इस फोटो में सुहाना काफी ग्लैमरस लग रही हैं और सुहाना-आर्यन के अलावा इस फोटो में एक और लड़की नज़र आ रही हैं। अगर आप ये नहीं नहीं जानते कि ये लड़की कौन हैं तो आपको बता दें कि यह शाहरुख खान की बहन ही हैं। सुहाना की इस कजन सिस्टर का नाम आलिया छिबा हैं। अभी सुहाना अपनी फैमिली के साथ दुबई में इंजॉय कर रही हैं और सुहाना के साथ आलिया भी काफी खुबसूरत लग रही हैं। इससे पहले भी सुहाना और आलिया की एक साथ तस्वीरें आ चुकी हैं। सुहाना ने यह फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए शेयर की है और ये ही फोटो आलिया ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इससे पहले आलिया ने भी अबराम के साथ फोटो शेयर की थी। कैप्शन में लिखा था, \'बेबी मशरूम को स्पॉट करें।\' आलिया की भी इंस्टाग्राम पर काफी फैन फॉलोइंग हैं और उनके भी एक लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वो भी इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं। सुहाना और आलिया की पिछली तस्वीरों को लोगों ने काफी पसंद किया था। बता दें कि सुहाना कुछ दिन से लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। इससे पहले सुहाना ने एक ग्लैमरस फोटो शेयर की थी, जिसमें वो ग्रीन कलर की नी लेंथ ड्रेस में बेड पर बैठी नजर आ रही हैं। ट्रोलर्स को जवाब देने के साथ अब सुहाना ने इंस्टाग्राम पर कमेंट का ऑप्शन ऑफ कर दिया है।   

🕔 एजेंसी

24-10-2020-
नई दिल्ली। बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। पिछले कुछ दिनों से लगातार अपनी तस्वीरें शेयर कर रही हैं और खास बात ये है...

Read Full Article
कोरोना के कारण बदल रहा हार्ट का शेप, ऐसे में सर्तकता और सावधानी रखने की है खास जरूरत

कोरोना के कारण बदल रहा हार्ट का शेप, ऐसे में सर्तकता और सावधानी रखने की है खास जरूरत0

👤20-08-2020-हार्ट पेशेंट्स के लिए कोरोना वायरस सर्वाधिक खतरनाक साबित हो रहा है। चीन में की गई एक रिसर्च के अनुसार कोरोना से ठीक हो चुके लोग अगर हार्ट पेशेंट हैं, तो उनमें दोबारा संक्रमण की आशंका बनी रहती है। वहीं जर्मनी की यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल फ्रैंकफर्ट ने एक रिसर्च में कहा है कि कोरोना संक्रमित 100 में से 80 मरीजों की एमआरआई जांच से पता चला है कि उनके दिल की शेप में परिवर्तन हुआ है। ऐसे में इस समय हार्ट पेशेंट्स को सतर्क रहने की जरूरत है।\r\nहार्ट पंपिंग होती है कमजोर\r\nकोरोना हार्ट की मांसपेशियों की सूजन बढ़ा देता है, जिससे मांसपेशियां कमजोर हो जाती हैं और वे ब्लॉक हो जाती हैं। जिससे मरीज को हाई अटैक होता है और वह फॉलिस का भी शिकार हो जाता है। कोरोना के कारण हार्ट बीट भी प्रभावित होती है। चीन के बुहान में की गई एक रिसर्च में सामने आया है कि हार्ट पेशेंट्स में कोरोना के कारण डेथ रेट ज्यादा है।\r\nदिल पर पड़ रहा असर\r\nहार्ट पेशेंट किसी भी उम्र का हो उसके हार्ट की पंपिंग कोरोना से कमजोर हो जाती है। जब कोरोना फेफड़ों पर असर करता है तो उसका असर हार्ट पर भी देखने को मिलता है। कुछ मरीजों की इंजियोग्राफी के बाद देखने को मिला कि उनकी हार्ट वेंस नॉर्मल हैं लेकिन उनमें लक्षण हार्ट अटैक के थे। जो उनकी हार्ट मसल्स में सूजन या क्लॉट की वजह से हुआ था।\r\nक्यों है ज्यादा खतरनाक\r\nनॉर्मल मरीज में सर्दी, जुकाम आसानी से ठीक हो जाता है लेकिन हार्ट पेशेंट्स की इससे सांस फूलने लगती है और उनकी मौत होने का खतरा बढ़ जाता है।\r\nकई बार मरीज के परिजन हार्ट अटैक होने के शक में उसे अस्पताल लाते हैं लेकिन बाद में पता चता है कि मरीज को हार्ट अटैक नहीं कोरोना के चलते क्लोटिंग हुई है।\r\nहार्ट पेशेंट रखें ये सावधानियां\r\n- किसी तरह की टेंशन न लें।
🕔 एजेंसी

20-08-2020-हार्ट पेशेंट्स के लिए कोरोना वायरस सर्वाधिक खतरनाक साबित हो रहा है। चीन में की गई एक रिसर्च के अनुसार कोरोना से ठीक हो चुके लोग अगर हार्ट पेशेंट हैं, तो उनमें दोबारा संक्रमण...

Read Full Article
 कल शुक्रवार को है हरतालिका तीज, जानें अखंड सौभाग्य के लिए पूजा का मुहूर्त

कल शुक्रवार को है हरतालिका तीज, जानें अखंड सौभाग्य के लिए पूजा का मुहूर्त522

👤20-08-2020-अखंड सौभाग्य के व्रत हरतालिका तीज की महिमा अपरंपार है। विशेषकर विवाहित महिलाओं में इस व्रत को लेकर अत्यधिक उत्सुकता होती है। इस व्रत का साल भर इंतजार किया जाता है। भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि यानी इस वर्ष 21 अगस्त को हरतालिका तीज मनाई जाएगी। दरअसल, भाद्रपद की शुक्ल तृतीया को हस्त नक्षत्र में भगवान शिव और माता पार्वती के पूजन का विशेष महत्व है। हरतालिका तीज व्रत कुमारी और सौभाग्यवती स्त्रियां करती हैं। हरतालिका तीज व्रत निराहार और निर्जला किया जाता है। मान्यता है कि इस व्रत को सबसे पहले माता पार्वती ने भगवान शंकर को पति के रूप में पाने के लिए किया था। हरतालिका तीज व्रत करने से महिलाओं को सौभाग्य की प्राप्ति होती है।\r\nज्योतिषाचार्य अनीष व्यास ने बताया कि हरियाली तीज और कजरी तीज की तरह ही हरतालिका तीज के दिन भी गौरी-शंकर की पूजा की जाती है। हरतालिका तीज का व्रत बेहद कठिन है। इस दिन महिलाएं 24 घंटे से भी अधिक समय तक निर्जला व्रत करती हैं। यही नहीं, रात के समय महिलाएं जागरण करती हैं और अगले दिन सुबह विधिवत्त पूजा-पाठ करने के बाद ही व्रत खोलती हैं। मान्यता है कि हरतालिका तीज का व्रत करने से सुहागिन महिला के पति की उम्र लंबी होती है, जबकि कुंवारी लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है। यह त्योहार मुख्य रूप से बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में मनाया जाता है। कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में इस व्रत को \"गौरी हब्बा\" के नाम से जाना जाता है। लेकिन इस बार जन्माष्टमी की ही तरह हरतालिका तीज की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति बन गई है।
🕔 एजेंसी

20-08-2020-अखंड सौभाग्य के व्रत हरतालिका तीज की महिमा अपरंपार है। विशेषकर विवाहित महिलाओं में इस व्रत को लेकर अत्यधिक उत्सुकता होती है। इस व्रत का साल भर इंतजार किया जाता है। भाद्रपद...

Read Full Article
 रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- FIR में लगे आरोपों का पटना से संबंध नहीं

रिया चक्रवर्ती ने सुप्रीम कोर्ट से कहा- FIR में लगे आरोपों का पटना से संबंध नहीं720

👤11-08-2020-नई दिल्ली । सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ पटना में पुलिस रिपोर्ट दर्ज़ करवाई है, जिसमें उन पर एक्टर को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। रिया चक्रवर्ती ने पुलिस एफआईआर को मुंबई शिफ्ट करवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। मंगलवार को सुनवाई के दौरान रिया की ओर से शीर्ष न्यायालय में कहा गया कि एफआईआर में जो आरोप लगाये गये हैं, उनका पटना से कोई लेना-देना नहीं है।  समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, जस्टिस ऋषिकेश रॉय की बेंच के समक्ष सीनियर एडवोकेट श्याम दीवान रिया की ओर से पेश हुए। श्याम दीवान ने बेंच से कहा कि पटना में शासन की दखलंदाज़ी और प्रभाव की पूरी सम्भावना है, जिससे पक्षपात हो सकता है। उन्होंने केस की टाइमलाइन का हवाला देते हुए कहा कि पटना में पुलिस रिपोर्ट दर्ज़ करवाने में 38 दिनों की ख़ासी देरी हुई है। इस रिपोर्ट में जितनी बातें कही गयी हैं, उनका ताल्लुक मुंबई से है। मुंबई पुलिस ने 56 लोगों के स्टेटमेंट लिये हैं और जांच सही दिशा में आगे बढ़ी है। मामले में अब सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से इस संबंध में गुरुवार 13 अगस्त तक लिखित नोट मांगा है।  अगस्त को शीर्ष न्यायालय ने कहा था कि इतने विलक्षण प्रतिभा वाले कलाकार की मौत के पीछे का सच सामने आना चाहिए। बिहार सरकार ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की संस्तुति केंद्र से की थी, जिसे केंद्र ने स्वीकार कर लिया था। शीर्ष न्यायालय ने रिया की याचिका पर सुशांत के पिता, बिहार पुलिस और मुंबई पुलिस को तीन दिन में जवाब देने के निर्देश दिये थे।  बता दें कि सुशांत के पिता ने जुलाई के अंत में रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, भाई शौविक चक्रवर्ती, बिज़नेस मैनेजर श्रुति मोदी और दोस्त सैमुअल मिरांडा के ख़िलाफ़ पटना में रिपोर्ट दर्ज़ करवाई थी। इन सभी पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने का गंभीर आरोप लगाया गया है।
🕔 एजेंसी

11-08-2020-नई दिल्ली । सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के ख़िलाफ़ पटना में पुलिस रिपोर्ट दर्ज़ करवाई है, जिसमें उन पर एक्टर को आत्महत्या के...

Read Full Article
मौनी रॉय के रिंग फिंगर पर दिखी हीरे की अंगूठी, सगाई की चर्चा तेज

मौनी रॉय के रिंग फिंगर पर दिखी हीरे की अंगूठी, सगाई की चर्चा तेज184

👤09-08-2020-नई दिल्ली l फिल्म अभिनेत्री मौनी रॉय वर्तमान में लंदन में रह रही हैंl उन्होंने अपनी रिंग फिंगर पर एक हीरे वाली अंगूठी पहन रखी हैं। सभी इसे देखकर आश्चर्यचकित है कि क्या मौनी ने चुपके से सगाई कर ली हैl लोकप्रिय अभिनेत्री मौनी रॉय लंदन में रह रही हैं, वहां वह अपनी आने वाली अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग भी कर रही हैं। इसके साथ मौनी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से अपनी हालिया घटनाओं के साथ प्रशंसकों को अपडेट रखती है। लंदन की सड़कों पर भटकने से लेकर सेट पर मस्ती करने तक या उनकी अन्य सभी गतिविधियों को मौनी अपने प्रशंसकों से शेयर करती है। हालांकि उनकी हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट चर्चा का विषय बनी हुई हैं। मौनी को अपनी अनामिका पर एक बड़ी हीरे की अंगूठी पहने हुए देखा जा सकता हैl इससे सभी आश्चर्यचकित है कि क्या मौनी ने चुपके से सगाई कर ली है। वीडियो में मौनी अपने दोस्त को बधाई देती नजर आ रही है। हालांकि उनकी अंगूठी ने हमारा ध्यान खींचा। मौनी खुले बालों, मेकअप और एक सफेद ड्रेस में सुंदर लग रही थी। वह वीडियो में अपना हाथ दिखाते हुए अपनी अंगूठी भी चमका रही थी। सभी आश्चर्यचकित है कि क्या मौनी ने वाकई सगाई की है या अपने आपको हीरे की अंगूठी भेंट की है। मौनी अपनी लव लाइफ को लेकर काफी लो रही हैं। मोहित रैना के साथ ब्रेकअप के बाद मौनी फिल्म ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी को डेट कर रही थी, ऐसी अफवाहें थींl हालांकि उन्होंने इन सभी बातों का खंडन किया है। हम सभी एक आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा कर रहे है। इस बीच मौनी ने एक साक्षात्कार में लॉकडाउन के अनुभवों के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा, \'मैं लंबी उड़ानों के लिए तत्पर रहती थी, क्योंकि मुझे हर घंटे में 15-20 मिनट के लिए फिल्में देखना और सोना पसंद था। लेकिन अब अनुभव बिल्कुल भी ऐसा नहीं था। वास्तव में यह काफी प्रतीक्षा करने वाला था। इस तरीके से यात्रा के लिए मैं तैयार नहीं थी, मुझे कुछ समय लगेगा, क्योंकि लॉकडाउन के बाद मैंने पहली बार यात्रा की थी।\'
🕔 एजेंसी

09-08-2020-नई दिल्ली l फिल्म अभिनेत्री मौनी रॉय वर्तमान में लंदन में रह रही हैंl उन्होंने अपनी रिंग फिंगर पर एक हीरे वाली अंगूठी पहन रखी हैं। सभी इसे देखकर आश्चर्यचकित है कि क्या मौनी...

Read Full Article
 'नेहा धूपिया करती है करण जोहर की 'चमचागिरी' - सुचित्रा कृष्णमूर्ति

'नेहा धूपिया करती है करण जोहर की 'चमचागिरी' - सुचित्रा कृष्णमूर्ति867

👤09-08-2020-नई दिल्ली l हाल ही में सुचित्रा कृष्णमूर्ति नेनेहा धूपिया पर करण जोहर की \'चमचागिरी\' करने का आरोप लगायाl इसके बाद नेहा ने भी सुचित्रा पर पलटवार किया है। सुशांत सिंह राजपूत के दुखद निधन के बाद बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर चर्चा तेज हो गई है। इसके बाद बॉलीवुड के बहुत से दिग्गज और सितारे नेटिज़न्स के रडार पर आ गए हैं। हाल ही में अभिनेत्री से होस्ट बनी नेहा धूपिया बॉलीवुड गायिका सुचित्रा कृष्णमूर्ति की आलोचना का कारण बनी। सुचित्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि भाई-भतीजावाद पर नहीं बल्कि \'चमचागिरी\' पर नाराजगी होनी चाहिए। इसके बाद उन्होंने नेहा धूपिया का उदाहरण दिया और आरोप लगाया कि करण जोहर के साथ दोस्ती के कारण, उन्होंने बड़े टॉक शो किए है। हालांकि यह नेहा को अच्छा नहीं लगा और उन्होंने सुचित्रा पर पलटवार किया है। सुचित्रा कृष्णमूर्ति कहती है, \'बॉलीवुड में नेपोटिज्म की बजाए चमचागिरी पर बहस होनी चाहिएl मेरा यह कहना है कि नेहा धूपिया को अचानक इतने सारे चैट शो कैसे मिले, वह करण जोहर की दोस्त है और वह मिस इंडिया 2002 रही हैl ना ही वह किसी स्टार की बेटी है और ना ही किसी की रिश्तेदार हैंl\' इसी के जवाब में नेहा ने इसे पूरी तरह से अपमानजनक और घृणित ट्वीट बताया है, जो उसके सामने आया है। इसके अलावा नेहा ने बताया कि कैसे वह अपनी खूबियों के कारण इस मुकाम पर पहुंची है और एक \'स्व-निर्मित महिला\' है। नेहा ने लिखा, \'प्रिय महोदया, यह संभवत: मैंने अब तक का सबसे अधिक अपमानजनक और घृणित ट्वीट पढ़ा हैl कई वर्षों की दोस्ती को कम आंकने के अलावा आप कुछ भी नहीं जानती हैं।\' नेहा ने आगे रखा, \'मुझे खुद पर गर्व है... एक गर्वित बेटी, पत्नी और मां और उन महिलाओं से गहरा संबंध है जो इसे स्वीकार कर सकती हैं। कुछ समय बाद सुचित्रा ने खुद का बचाव करते हुए लिखा, \'मुझे पता था कि मैं ट्रोल हो जाऊंगी। मेरे पास किसी के खिलाफ कुछ भी व्यक्तिगत नहीं है। बिना किसी प्रतिभा के कोई भी जीवित नहीं रहता है। लेकिन यह मत सुनिए कि बहुत सारे लोग क्या कह रहे हैं और छोटे बच्चों को इस पूरे बहिष्कार का सामना करना पड़ता है। इससे समूहवाद पनपता है (मैंने चम्चगिरी शब्द का इस्तेमाल किया है)।\'
🕔 एजेंसी

09-08-2020-नई दिल्ली l हाल ही में सुचित्रा कृष्णमूर्ति नेनेहा धूपिया पर करण जोहर की \'चमचागिरी\' करने का आरोप लगायाl इसके बाद नेहा ने भी सुचित्रा पर पलटवार किया है। सुशांत सिंह राजपूत...

Read Full Article
स्वीमिंग पूल में चिल करती दिखीं सारा अली ख़ान, लिखा- ‘तूफान से पहले की शांति’

स्वीमिंग पूल में चिल करती दिखीं सारा अली ख़ान, लिखा- ‘तूफान से पहले की शांति’986

👤04-08-2020-
नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली ख़ान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सारा अक्सर अपनी फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी दो बिकिनी फोटो शेयर की हैं जिनमें वो स्वीमिंग पूल में चिल करती नज़र आ रही हैं। इन फोटोज़ से साफ पता चल रहा है कि सारा स्वीमिंग पूल में कितना रिलैक्स फील कर रही है। एक फोटो में सारा आंखें बंद कर के बैठी हुई हैं, तो वहीं दूसरी फोटो में वो बारिश की बूंदों से खेल रही हैं। दोनों फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, \'तूफान आने से पहले की शांति...’ इसके बाद सारा ने एक कविता लिखी है। एक्ट्रेस की फोटो उनके फैंस को काफी पसंद आ रही है, और वो उनकी फोटो पर ढेर सारा प्यार लुटा रहे हैं। इससे पहले रक्षाबंधन के मौके पर सारा ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो भाई इब्राहिम अली खान के साथ मस्ती करती नजर आ रही थीं। दोनों भाई-बहन स्वीमिंग पूल में मस्ती कर रहे थे। वीडियो में दिख रहा था कि इब्राहिम सारा को परेशान करते हैं और फिर उन्हें स्वीमिंग पूल के अंदर धक्का देते हैं जिसके बाद सारा उन्हें प्यार में डांटती हैं। सारा और इब्राहिम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।  सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस दो फिल्मों में नज़र आने वाली हैं। एक तो वरुण धवन के साथ \'कुली नंबर 1\' और दूसरी अक्षय कुमार और धनुष के संग \'अतरंगी रे\' में।

🕔 एजेंसी

04-08-2020-
नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली ख़ान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। सारा अक्सर अपनी फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article
  • बॉलीवुड के फलक पर छाएंगे बरेली के ये युवा सितारे, जानिए किन वेब सीरीज और फिल्माें में बिखेरेंगे अपना जलवा

    01-01-2021-बरेली। बड़े पर्दे पर दिखने को हर कोई बेताब रहता है, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए कई मुश्किलों और संघर्ष से गुजरना...

    View Article