Back to homepage

Latest News

जरूरतमंदों को भोजन व राशन सामग्री उपलब्ध करवा रहे समाजसेवी बंटी खान

जरूरतमंदों को भोजन व राशन सामग्री उपलब्ध करवा रहे समाजसेवी बंटी खान576

👤03-05-2020-
अयोध्या । जब से हमारा देश कोरोना जैसी भयानक महामारी की चपेट में आया है  और हमारे देश मे लाक डाउन  लगाया गया है तब से दौलतपुर के समाजसेवी बंटी खान लगातार जरूरतमंदों के लिए लंच पैकेट और राशन की व्यवस्था करवा रहे हैं । समाजसेवी बंटी खान अपने क्षेत्र में लगातार जरुरतमंदो की मदद करते आ रहे है । बंटी खान ने कहा की लॉक डाउन के कारण जो लोग परेशानी में आ गए है या कोई ऐसा व्यक्ति जिसे जरूरत है हम उसकी मदद लगातार कर रहे है और जब तक लॉक डाउन है तब तक अपने साथियों के साथ मिलकर करते रहंगे । श्री खान ने दौलतपुर के लोगो से अपील किया की आप सभी लॉक डाउन का पालन करे और घरों से बाहर न निकले आप लोग जहां भी हैं जो भी जैसे भी  लोगों की सेवा कर सकते है करते रहे  यह हम सबका फर्ज है । राशन वितरण करने के इस कार्य मे इनकी ग्राम सभा दौलतपुर के सभी नौजवान  परवेज हुसैन, इकराम खान, रिजवान अहमद, मोहम्मद इमरान उर्फ पप्पू ,अफजल खान, अजमत खान, मुफीद खान, अब्दुल रशीद खान, गुलाम जिलानी शहजाद अंसारी, गुडमैन खान, यामीन खान, कल्लू खान, असगर खान,मोहम्मद आजाद खान, अमरिंदर कनौजिया, राजेश रावत, इंद्रजीत यादव आदि लोग है।

🕔 (मो फहीम/संवाददाता, सोहावल)

03-05-2020-
अयोध्या । जब से हमारा देश कोरोना जैसी भयानक महामारी की चपेट में आया है  और हमारे देश मे लाक डाउन  लगाया गया है तब से दौलतपुर के समाजसेवी बंटी खान लगातार जरूरतमंदों के...

Read Full Article
ज़रूरतमंदों की मदद करना ही है असली समाजवाद- एजाज़ अहमद

ज़रूरतमंदों की मदद करना ही है असली समाजवाद- एजाज़ अहमद424

👤03-05-2020-
\r\nसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कोरोना वायरस के प्रकोप से आर्थिक रूप से पीड़ित हुए परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने का सिलसिला जनपद अयोध्या में मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के निवर्तमान जिला अध्यक्ष एजाज़ अहमद द्वारा लगातार जारी है आज बीकापुर विधानसभा अंतर्गत सोहावल तहसील के लगभग एक दर्जन गांव से आए 5 दर्जन से अधिक गरीब परिवारों को एजाज़ अहमद ने राहत सामग्री के तौर पर आलू प्याज चना मटर चीनी और तेल उपलब्ध कराते हुए कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना ही असली समाजवाद है! एजाज़ अहमद  ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देश पर पूरे प्रदेश के सभी जनपदों में बड़े पैमाने पर समाजवादी पार्टी से जुड़े हुए लोग ज़रूरतमंदों को राहत सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं एजाज़ अहमद ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जनपद अयोध्या के लाखों लोग विभिन्न प्रदेशों में फंसे हैं उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है सरकार द्वारा नियुक्त किए गए नोडल अधिकारीयों से संपर्क नहीं हो पा रहा है पूरा पूरा दिन प्रयास करने पर भी फोन लगता ही नहीं है विभिन्न प्रदेशों में फंसे हुए मजदूरों को लाने के लिए सरकार एवं प्रशासन को सार्थक प्रयास किए जाने की आवश्यकता है!\r\n\r\n 
🕔 मो फहीम, संवददाता सोहावल अयोध्या

03-05-2020-
\r\nसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर कोरोना वायरस के प्रकोप से आर्थिक रूप से पीड़ित हुए परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराने का सिलसिला...

Read Full Article
सोहावल अयोध्या बीडीओ मोनिका पाठक ने किया पत्रकार का नम्बर ब्लॉक

सोहावल अयोध्या बीडीओ मोनिका पाठक ने किया पत्रकार का नम्बर ब्लॉक386

👤03-05-2020-
अयोध्या। देश कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी से लड़ रहा है जिस देश मे कोरोना वारियर्स सरकारी व गैर सरकारी अपना कर्तव्य निभा रहे है, वही कुछ ऐसे सरकारी गैर जिम्मेदार अयोध्या जिले की तहसील सोहावल की बीडीओ मोनिका पाठक अपना कर्तव्य व नैतिक जिम्मेदारी को नही निभा रही है मान्यता प्राप्त पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट  तनवीर अहमद सिद्दीकी को जन समस्याओं के बारे में ज्ञात हुआ तो उन्होंने बीडीओ मोनिका पाठक  को फ़ोन किया जिसे बीडीओ द्वारा कई दिनों से उठाया नही गया उसके बाद तनवीर अहमद सिद्दीकी कई बार इनके कार्यालय भी गए बीडीओ कार्यालय पर उपस्थित नही मिली तनवीर अहमद सिद्दीकी ने पुनः फ़ोन किया तब जाकर बीडीओ से बात हुई उन्होंने पूरी जानकारी उन्हें दिया उन्होंने आश्वाशन दे कर टाल दिया उसके बाद उक्त बातों की जानकारी के लिए तनवीर अहमद ने कई बार फ़ोन किया लेकिन बीडीओ महोदया तानाशाही में उनके फ़ोन को ब्लॉक कर दिया जब एक वरिष्ठ पत्रकार को टाल मटोल किया जा रहा है तो आमजन के लिए बीडीओ साहिबा के पास समय कहा उनको तो कुर्सी का रौब है । इस पूरे प्रकरण की शिकायत तनवीर सिद्दीकी ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल,उच्च अधिकारियों के टि्वटर एवं व्हाट्सएप व ईमेल के द्वारा कर दी गई है।

🕔मो फहीम, संवददाता सोहावल अयोध्या

03-05-2020-
अयोध्या। देश कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी से लड़ रहा है जिस देश मे कोरोना वारियर्स सरकारी व गैर सरकारी अपना कर्तव्य निभा रहे है, वही कुछ ऐसे सरकारी गैर जिम्मेदार अयोध्या...

Read Full Article
झांसी में कोरोना के 5 और नए मरीज मिले, संख्या पहुंची नौ

झांसी में कोरोना के 5 और नए मरीज मिले, संख्या पहुंची नौ167

👤02-05-2020-
 झांसी। दो दिन की शांति के बाद शनिवार की सुबह जनपद के लिए फिर आफत की सुबह बनकर आई। जनपद में शनिवार की सुबह पहले से संक्रमित 4 के अलावा 5 मरीज और पॉजिटिव पाए गए हैं। 5 नए मामले मिलने के बाद अब मरीजों की संख्या चार से बढ़कर 9 हो गई है। सभी मरीज ओरछा गेट निवासी है, जो सबसे पहली कोरोना मरीज महिला के पड़ोसी बताए जा रहे हैं। इस खबर के बाद से जनपद में हड़कंप मचा हुआ है। वही प्रसाशन ने शोसल डिस्टेंस बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।\r\n \r\nजिले में बीते रविवार 27 अप्रैल तक सब कुछ ठीक था। सोमवार को सबसे पहले ओरछा गेट निवासी महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी। सावधानी बरतते हुए ओरछा गेट इलाके को सील कर दिया गया। महिला के बेटे, पति व अन्य रिश्तेदारों को क्वारंटाइन किया गया। जांच के लिए सैंपल लिए गए, जिसमें महिला का बेटा और जेठ जांच में पॉजिटिव मिले। इसके बाद एक महिला और पॉजिटिव मिली थी। कुल मरीजों की संख्या 4 हो गई थी। इसके बाद जनपद में दो दिनों तक शांति रही। \r\n \r\nशनिवार की सुबह जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने बताया कि मोहल्ले के ही 5 अन्य लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पिछले 2 दिन राहत भरे गुजरने के बाद शनिवार को 5 नए मामले सामने आने के बाद हालात बद से बदतर हो गए हैं, मेडिकल काॅलेज में स्थित कोविड-19 लैब में की गयी 21 सेम्पिलों की जांच में से 5 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। और इसी के साथ यहां कोरोना मरीजों की संख्या 9 हो गई है। 5 नये मरीज भी ओरछा गेट इलाके के ही हैं जहां की एक महिला सबसे पहले संक्रामित पायी गई थी। जिलाधिकारी ने बताया कि इन पांच लोगों में भी कोरोना के सामान्य लक्षण नहीं है, यह सभी \'एसिम्पटोमेटिक\' हैं, लेकिन जांच में इनमें कोविड-19 की पुष्टि हुई है।\r\n \r\nघर में सुरक्षित रहने की जिलाधिकारी कर रहे अपील\r\n \r\nलॉक डाउन 17 मई तक के लिए और बढ़ा दिया गया है। आम जनता से घरों में रहने की अपील की जा रही है। जिला अधिकारी आंद्रा वामसी लगातार अपील कर रहे हैं कि ओरछा गेट के आसपास का इलाका सील कर दिया गया है। वहां पर कोई भी बाहरी व्यक्ति आवाजाही ना करें। झांसी के बॉर्डर पर एहतियात बढ़ा दी गई हैं। हर एक आने जाने वाले व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। सभी लोग लॉक डाउन का पालन करें। घरों से बेवजह बाहर ना निकले, अन्यथा पुलिस को सख्ती के निर्देश दे दिए गए हैं। जिसका सामना लापरवाह लोगों को करना ही पड़ेगा।
🕔tanveer ahmad

02-05-2020-
 झांसी। दो दिन की शांति के बाद शनिवार की सुबह जनपद के लिए फिर आफत की सुबह बनकर आई। जनपद में शनिवार की सुबह पहले से संक्रमित 4 के अलावा 5 मरीज और पॉजिटिव पाए गए हैं। 5 नए मामले...

Read Full Article
गोरखपुर-बस्ती मंडल : सिलसिला जारी, 12 घंटे में 11 कोरोना पॉजिटिव

गोरखपुर-बस्ती मंडल : सिलसिला जारी, 12 घंटे में 11 कोरोना पॉजिटिव953

👤02-05-2020-
गोरखपुर। कोरोना वायरस ने गोरखपुर-बस्ती मंडल के जिलों में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। एक क बाद एक कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू है। बीते 12 घंटों में मिलने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है। तकरीबन हर घंटे एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन की चिंताएं बढ़ गईं हैं। गोरखपुर बस्ती मंडल में कोरोना ने कहर दिखाना शुरू कर दिया है। बीते 12 घंटे में 11 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। ये सभी पॉजिटिव दिल्ली अथवा मुंबई से आए हैं। गनीमत इस बात का है कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन लोगों को जांच के दौरान संदिग्ध पाने पर घर न भेजकर सीधे अस्पताल भेज दिया था। शुक्रवार को गोरखपुर-बस्ती मंडल में एक के बाद एक कुल 11 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं। जांच रिपोर्ट से इनकी पुष्टि हो चुकी है। इनमें बस्ती का 01 संतकबीरनगर में 04, सिद्धार्थनगर में 02, गोरखपुर में 03 व देवरिया के 01 मरीज शामिल हैं। मुंबई से गोरखपुर लौटे एक नेपाली नागरिक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के साथ ही यह संख्या बढ़कर 03 हो गई है। एक साथ इतने मरीज पॉजिटिव मिलने से अफरातफरी मच गई है।\r\n \r\nतीन साथियों के साथ लौटा था\r\n \r\nबताया जा रहा है कि यह नेपाली नागरिक अपने तीन साथियों के साथ बुधवार को मुम्बई से गोरखपुर वापस लौटा था। उसका परिवार बिछिया में रहता है। वहां उसकी तबीयत खराब हुई। उसके साथ नेपाल के ही रहने वाले तीन और साथी भी रहते हैं। चारों ने एंबुलेंस बुक की और बुधवार को गोरखपुर वापस आ आये थे। पुलिस ने उन्हें सहजनवा में रोक लिया था। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया था तथा 100 बेड टीवी अस्पताल में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था। गुरुवार को उनका सैंपल जांच के लिए आरएमआरसी भेजा गया था। शुक्रवार की देर रात जारी रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है।\r\n \r\nचालक सहित 6 क्वारंटीन\r\n \r\nजिला प्रशासन ने मुंबई से लौटे एंबुलेंस को वापस नहीं जाने दिया था। चारों नेपाली नागरिकों के साथ एंबुलेंस के चालक व सहायक को भी क्वॉरेंटाइन किया गया। फिर, उनका सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। एक को छोड़कर बाकी सब की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। स्वास्थ विभाग का मानना है कि दूसरे नेपाली नागरिक भी संक्रमित हो सकते हैं। ऐसे में सबको 14 दिन के लिए क्वारंटीन रखा जाएगा।\r\n 
🕔 एजेंसी

02-05-2020-
गोरखपुर। कोरोना वायरस ने गोरखपुर-बस्ती मंडल के जिलों में कहर बरपाना शुरू कर दिया है। एक क बाद एक कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू है। बीते 12 घंटों में मिलने...

Read Full Article
बाहर से आने वाले सभी की स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से कराई जाए : जिलाधिकारी

बाहर से आने वाले सभी की स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से कराई जाए : जिलाधिकारी58

👤02-05-2020-
देवरिया। जिलाधिकारी अमित किशोर और पुलिस अधीक्षक डा.श्री पति मिश्र के साथ बिशुनपुर कला, भैंसा डाबर व फरेंदहा ग्राम के सैनिटाइजेशन कार्य का जायजा लिया तथा तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।  जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि बाहर से आने वाले सभी की स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से कराई जाए तथा जिनकी स्थिति सामान्य न हो, उनका हर हाल में सैम्पुलिंग अवश्य ही कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। उन्होंने तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को पूरी सजगता और तत्परता से कार्य किए जाने का भी निर्देश दिया है।  उन्होंने कहा कि सीएमओ संक्रमित हर व्यक्ति के परिवारों के सभी सदस्यों की जांच अनिवार्य रूप से सुनिश्चित होनी चाहिये। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को सैनिटाइजेशन कार्य को प्राथमिकता से सुनिश्चित कराए जाने को कहा। पुलिस अधीक्षक श्री मिश्र ने थानाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि लाक डाउन का पूर्णतः पालन कराएं तथा चौकीदारों व गस्ती दलों को भी चौकसी बरतने का निर्देश दिया है। 

🕔 एजेंसी

02-05-2020-
देवरिया। जिलाधिकारी अमित किशोर और पुलिस अधीक्षक डा.श्री पति मिश्र के साथ बिशुनपुर कला, भैंसा डाबर व फरेंदहा ग्राम के सैनिटाइजेशन कार्य का जायजा लिया तथा तैनात अधिकारियों...

Read Full Article
लॉकडाउन : 'परोपकाराय पुण्याय, पापाय परपीडनम्' के संकल्प को साकार कर रहा 'विहिप'

लॉकडाउन : 'परोपकाराय पुण्याय, पापाय परपीडनम्' के संकल्प को साकार कर रहा 'विहिप'683

👤02-05-2020-
लखनऊ। “परोपकाराय पुण्याय, पापाय परपीडनम्’’ वेद-उपनिषदों के इस सार को आधार मानकर कोरोना महामारी से बचाव के लिए विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) सेवा कार्यों के जरिए समाज के सुदृढ़ीकरण में लगा हुआ है। इस महामारी में विहिप हिन्दू समाज के सामने \'वटवृक्ष\' की तरह खड़ा है। विहिप कार्यकर्ता समाज के बीच जाकर भोजन, मॉस्क, सैनेटाइजर, काढ़ा पैकेट तथा राहत साम्रगी के साथ कुशलक्षेम पूछकर उन्हें \'छाया\' दे रहे हैं। यहां तक रोजाना सब्जी भी पहुंचे इसकी भी चिंता की जा रही है।\r\n \r\nहिन्दू समाज के बीच \'धर्मो रक्षति रक्षित:\' की संकल्पना लेकर कार्य करने वाला संगठन आज वैश्विक महामारी में कोई भूखा न सोए, इस कार्य में दिन-रात जुटा हुआ है। कोरोना से मानव समाज के साथ जीव-जन्तुओं को बचाना भी विहिप की चिंता है।  कोई भूखा न सोए, सबका उपचार हो, इस विषाणु (कोरोना) से लड़ने के लिए सबकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़े​, जैसे कार्यो को लेकर विहिप 24 घण्टा कार्यशील है। अवध के 22 जिलों के 54 स्थानों पर भोजनालय चलाया जा रहा है।\r\n \r\nविहिप की ओर से वानर, श्वान, पशु-पक्षी को भी भोजन मिले, इसकी चिंता की जा रही है। इस लॉकडाउन में विहिप ने अपनी सभी सहयोगी संगठनों को जुटा रखा है। दुर्गावाहिनी से जुड़ी बहनें भारतीय समाज के लिए दिन-रात अपने घरों में मॉस्क तैयार कर रही हैं, जिसे बजरंग दल से जुड़े युवा समाज के ​बीच वितरित कर रहे हैं। अब तक विहिप की ओर से सिर्फ अवध प्रान्त में करीब 51 हजार मॉस्क तथा 13,600 सैनेटाइजर का वितरण किया जा चुका है।\r\n \r\nविहिप की ओर से अयोध्या, सीतापुर, हरदोई जैसे कई नगरों में वानरों को चना मक्का व गेहूं दाना मुहैया कराया जा रहा है। सरयू तट पर रहने वाले साधू व अन्य वर्ग के लिए भोजन सेवा भी प्रारम्भ किया गया है। नित्य 1500 से ज्यादा भोजन पैकेट मुहैया कराया जा रहा है। \r\n \r\nविहिप ने जरूरतमंद लोगों के लिए हेल्पलाइन नम्बर-8858047867, 9918220999 व 941541525  जारी किया है। इस नम्बर पर सम्पर्क कर अपनी आवश्यकता बताने पर आवश्यक सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है। \r\n \r\n विहिप अवध प्रान्त के संगठन मंत्री राजेश सिंह ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि इस सेवा कार्य का उद्धेश्य है कि \'कोई भूखा न सोए\'। इस भीषण महामारी के चलते असहाय जरूरतमंद लोगों के लिए किए जा रहे सामाजिक सहयोग से अब तक 01 लाख, 40 हजार 202 भोजन पैकेट, 50449 मॉस्क, 12400 सैनिटाइजर, 15982 पैकेट राहत सामग्री का वितरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि अवध प्रान्त के 104 नगर के 196 स्थानों पर 1446 कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य में जुटे हुए है। दुर्गावाहिनी की ओर से घर-घर में बहनें मॉस्क तैयार कर रही हैं। विहिप के प्रयास से सैकड़ों मठ-मंदिरों के साधु-संत भी सेवा कार्य में जुटे हुए हैं।\r\n \r\nराजेश सिंह ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद का सेवा विभाग प्रचार मुखी नहीं है पर इस तरह के कार्यक्रमों से विहिप द्वारा चलाए जा रहे लक्षाधिक कार्यां का एक नमूना साधारण जन-मानस की जानकारी में देने से वंचित समाज को लाभ होता है। उन्होंने कहा कि पूरे समाज से अपील है कि शत-प्रतिशत लॉकडाउन का पालन करें। शारीरिक दूरी बनाये रखें। तकनीकी माध्यमों से समाज से जुड़े रहें और उनकी पी​ड़ा को दूर करने के लिए जो कुछ कर सकते हैं उसे सेवा भाव से करें। कहा कि इस युद्ध में हम जीतेंगे। विश्व में कोरोना से सबसे पहले भारत मुक्त होगा, यह हमारा दृढ़ विश्वास है।
🕔tanveer ahmad

02-05-2020-
लखनऊ। “परोपकाराय पुण्याय, पापाय परपीडनम्’’ वेद-उपनिषदों के इस सार को आधार मानकर कोरोना महामारी से बचाव के लिए विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) सेवा कार्यों के जरिए समाज के सुदृढ़ीकरण...

Read Full Article
दो दिन में 08 कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन सख्त, रास्‍ते सील

दो दिन में 08 कोरोना मरीज मिलने से प्रशासन सख्त, रास्‍ते सील270

👤02-05-2020-
गोरखपुर। पिछले दो दिनों में 08 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से गोरखपुर-बस्ती मंडलों में हड़कंप है। सिद्धार्थनगर में 02, संतकबीरनगर में 04, देवरिया-बस्‍ती में एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिलने से प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है।\r\n \r\nगंभीरता को परखते हुए देवरिया, कुशीगर और सिद्धार्थनगर बार्डर को भी पूरी तरह से सील कर दिया गया है। किसी को भी बार्डर के पार जाने की अनुमति नहीं है। जिला प्रशासन ने पहले से ही सरकारी कर्मचारियों को एक से दूसरे जिले में आने-जाने पर रोक लगा चुका है। यहां तक कि प्रत्येक एम्बुलेंस को जांच के साथ ही ट्रैक करने का काम भी शुरू हो चुका है।\r\n \r\nप्रवेश पाने वाले वाहनों की तस्दीक\r\n \r\nइन दोनों के सख्त इंतजाम के बाद शुक्रवार से इमरजेंसी में आ रहे वाहनों को सीमा के अंदर दिए जाने वाले प्रवेश पर उसे एक पोस्ट पर चेक करने के बाद दूसरे पोस्ट पर पहुंचने की फोन कर तस्दीक की जा रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि इमेरजेंसी में सीमा के भीतर प्रवेश पाने वाला वाहन दूसरे पोस्ट पर पहुंचा या नहीं। अगर वाहन वहां नहीं पहुंच रहा है तो उसकी खोजबीन शुरू की जाने की व्यवस्था बनाई गई है।\r\n \r\nजिलाधिकारी ने कहा\r\nजिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पाण्डियन ने बताया कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती तब सीमा के अंदर किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। न ही किसी को बाहर जाने दिया जाएगा। सभी सीमाओं को सील करा दिया गया है। जो भी अंदर प्रवेश करने की कोशिश करेगा उसे 14 दिन के लिए क्वारंटीन कर दिया जाएगा। सरकारी कर्मचारी जहां तैनात हैं वहीं मुख्यालय पर ही निवास करेंगे। एक जिले से दूसरे जिले में आने-जाने की अनुमति नहीं है। ऐसा करते पाए जाने अपर संबंधित के खिलाफ महामारी एक्ट में कार्रवाई होगी।
🕔 एजेंसी

02-05-2020-
गोरखपुर। पिछले दो दिनों में 08 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से गोरखपुर-बस्ती मंडलों में हड़कंप है। सिद्धार्थनगर में 02, संतकबीरनगर में 04, देवरिया-बस्‍ती में एक-एक कोरोना पॉजिटिव...

Read Full Article
कोरोना ने बदली रमजान की रवायत, व्हाट्सएप से सहरी व ऑनलाइन ज़कात

कोरोना ने बदली रमजान की रवायत, व्हाट्सएप से सहरी व ऑनलाइन ज़कात201

👤02-05-2020-
रायबरेली। कोरोना ने इबादत पर भी खासा असर डाला है। इससे जहां रमजान की रवायत बदली है वहीं अब व्हाट्सएप पर सहरी हो रही है और ऑनलाइन ज़कात दिए जा रहे हैं। रमजान में मस्जिदें सुनी पड़ी हैं और लोग नामज, शहरी इफ़्तार सभी घर पर कर रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच इंटरनेट ने बहुत कुछ आसान भी कर दिया है। इसकी बदौलत इबादत के तौर तरीकों में भी बहुत बदलाव आया है। अब लोग अपने घरों पर ही रहकर सहरी और इफ़्तार तो घर पर ही कर रहे है लेकिन दूर अपने रिश्तेदारों और मित्रों के साथ वीडियो कॉल से भी जुड़े है।\r\n \r\n इंटरनेट के कई माध्यमों ने यह दूरी अब आसान कर दी है। सहरी की पुकार भी अब व्हाट्सएप के जरिये हो रही है। लोगों ने सहरी के समय की जानकारी साझा करने के लिए कई अलग-अलग ग्रुप बना लिए है और सूचना इन्ही ग्रुपों के माध्यम से सभी को पहुंच रही है। न केवल देश बल्कि विदेशों में भी लोग अपनों से जुड़कर रमजान में धार्मिक गतिविधियां कर रहे हैं।\r\n \r\n मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रांत सह संयोजक अबरार अहमद कहते हैं कि कोरोना के खिलाफ सभी को एकजुट होना है ऐसे में मुस्लिम भी अपनी इबादत घर पर ही कर रहे हैं। रमजान में इंटरनेट के वजह से लोगों को आपस मे जुड़ने में भी काफ़ी मदद मिल रही है। \r\n \r\nव्हाट्सएप पर सहरी और ऑनलाइन ज़कात \r\n \r\nरमजान में पहले सहरी की जानकारी घूम घूम कर दी जाती थी,पुकार कर रहे लोगों को इस एवज़ में पैसे और कपड़े भी मिलते थे। लेकिन अब स्थिति ऐसी नहीं रही कोरोना ने काफी कुछ बदल दिया है। अब सहरी और इफ्तार की जानकारी लोग खुद व्हाट्सएप ग्रुप बनकर एक दूसरे से साझा कर रहे हैं। व्हाट्सएप कॉल कर एक दूसरे से लोग जुड़कर सहरी और इफ्तार भी कर रहे हैं। ज़कात भी लोग अब ऑनलाइन कर रहे हैं। \r\n \r\n बहरीन में रहने वाले प्रवासी मो अशरफ़ का कहना है कि इंटरनेट ने लोगों की दूरियां खत्म कर दी है अब हम सब इकट्ठा होकर रोजा रख रहे हैं। रायबरेली के मो शरीफ़ व मो शब्बर भी इससे सहमत हैं। लालगंज के मो अयूब कुरैशी,पप्पू कुरैशी,खलील राइनी, मो सगीर,तौसीफ बेग,सरताज खान भी इंटरनेट से कम हुए इस फ़ासले से काफ़ी खुश है।इंटरनेट की इस सहुलियत से जहां ज़कात जरूरतमंदो तक आसानी से पहुंच रहा है वहीं रमजान में सभी किया कलाप भी घर में ही रहकर हो रही है।
🕔tanveer ahmad

02-05-2020-
रायबरेली। कोरोना ने इबादत पर भी खासा असर डाला है। इससे जहां रमजान की रवायत बदली है वहीं अब व्हाट्सएप पर सहरी हो रही है और ऑनलाइन ज़कात दिए जा रहे हैं। रमजान में मस्जिदें...

Read Full Article
हरियाणा : ऑरेंज जोन में 18 जिले पर छूट मिलेगी 14 में

हरियाणा : ऑरेंज जोन में 18 जिले पर छूट मिलेगी 14 में 556

👤02-05-2020-
चंडीगढ। केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा के 18 जिलों को भले ही ऑरेंज जोन में शामिल कर दिया गया है लेकिन हरियाणा सरकार ने धरातल की रिपोर्ट के आधार पर सोमवार से प्रदेश के 14 जिलों में लॉकडाउन में ढील देने की योजना बनाई है। केंद्र सरकार की रिपोर्ट आने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज शुक्रवार देररात तक अधिकारियों के साथ बैठक में सोमवार से लॉकडाउन में ढील पर मंथन करने में जुटे रहे। \r\nकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से जारी जानकारी के अनुसार सोनीपत व फरीदाबाद रेड जोन, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी ग्रीन जोन में रहेंगे। इसके अलावा गुरुग्राम, नूंह, पानीपत, पंचकूला, पलवल, रोहतक, हिसार, अंबाला, झज्जर, भिवानी, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल, जींद, सिरसा, यमुनानगर, फतेहाबाद, चरखी-दादरी जिला को ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है। इसके बाद ग्रांउड जीरो से मिली जानकारी के आधार पर हरियाणा सरकार ने प्रदेश के 14 जिलों में सोमवार  से औद्योगिक इकाइयों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और निर्माण परियोजनाओं से ऑनलाइन स्व-घोषणा प्राप्त करने उपरांत गतिविधियां संचालित करने की स्वत: अनुमति होगी।\r\nसरकार प्रवक्ता ने बताया कि सूचना प्रौद्योगिकी तथा सूचना प्रौद्योगिकी इनैबल्ड सेवाओं की इकाइयों को छोड़कर उद्योगों, औद्योगिक प्रतिष्ठानों, वाणिज्यिक और निजी प्रतिष्ठानों के लिए यदि श्रमशक्ति की आवश्यकता 20 लोगों तक की है तो उनमें शत-प्रतिशत चलाने की अनुमति होगी। 20 से अधिक श्रमशक्ति की आवश्यकता के मामले में, 50 प्रतिशत श्रमशक्ति से चलाने की अनुमति होगी। निर्माण स्थलों की परियोजनाओं के लिए, इन-सिटू के प्रत्येक मामले में शत-प्रतिशत श्रमशक्ति के साथ संचालन की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए कोई पास जारी नहीं किया जाएगा।\r\n \r\nइन 14 जिलों में तुरंत मिलेगी मंजूरी\r\nहरियाणा के अंबाला, भिवानी, चरखी दादरी, फतेहाबाद, हिसार, जींद, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा और यमुनानगर में मानदंडों के अनुसार पोर्टल पर आवेदन जमा करने के तुरंत बाद स्वीकृति स्वत: स्व-सृजित होगी। अगर इनमें से किसी भी जिले में कोरोना के पॉजिटिव मामले की संख्या 15 तक पहुंच जाती है तो सभी औद्योगिक इकाइयों, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों और निर्माण परियोजनाओं को अपना कार्य बंद करना होगा। दस कोरोना केस आने के बाद  पोर्टल द्वारा अलर्ट मैसेज भेजा जाएगा।\r\n \r\nइन आठ जिलों में सरकारी समितियां देंगी मंजूरी\r\nहरियाणा सरकार के अनुसार फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, पानीपत, नूंह, पलवल, झज्जर और पंचकूला में अनुमति विकास खंड टाउन या ज़ोन (नगर निगम के मामले में) के स्तर पर अधिकृत कमेटी द्वारा दी जाएगी। यदि किसी ब्लॉक / टाउन या ज़ोन में पिछले 28 दिनों में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 10 तक पहुंच जाती है तो आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं को छोडकऱ, किसी भी औद्योगिक इकाई को संचालित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। छह केसों के बाद आवेदक को अलर्ट मैसेज आना शुरू हो जाएगा।
🕔 एजेंसी

02-05-2020-
चंडीगढ। केंद्र सरकार द्वारा हरियाणा के 18 जिलों को भले ही ऑरेंज जोन में शामिल कर दिया गया है लेकिन हरियाणा सरकार ने धरातल की रिपोर्ट के आधार पर सोमवार से प्रदेश के 14 जिलों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article