Back to homepage

Latest News

दिशा परमार ने बड़े अच्छे लगते हैं 2 में अपने किरदार से जुडऩे के बारे में बताया

दिशा परमार ने बड़े अच्छे लगते हैं 2 में अपने किरदार से जुडऩे के बारे में बताया180

👤09-10-2021-
बड़े अच्छे लगते हैं 2 में प्रिया सूद की भूमिका निभा रहीं दिशा परमार ने अपने किरदार के बारे में बताया कि वह अपने ऑन-स्क्रीन व्यक्तित्व से कितनी अच्छी तरह जुड़ती हैं। दिशा कहती हैं, मैं वास्तव में अपने चरित्र के अनुरूप हूं। वह बहुत भरोसेमंद है और कुछ चीजों पर उसका दृष्टिकोण वास्तव में मेरी सोच से मेल खाता है। कई बार मुझे लगता है, हे भगवान, प्रिया चरम है। वास्तव में, सेट पर लोग कभी-कभी कहते हैं कि दिशा, प्रिया है, प्रिया दिशा है। तो, हां, हम बहुत समान हैं।
शो का वर्तमान ट्रैक राम और प्रिया की शादी की रस्मों पर केंद्रित है। शो में राम और प्रिया के लिए आगे क्या है, इस बारे में बात करते हुए, दिशा ने कहा, उन्होंने अपने परिवारों की खातिर शादी की, लेकिन धीरे-धीरे और लगातार, वे एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं। तो, यह कैसा होने वाला है प्रिया, जो एक विनम्र पृष्ठभूमि से है, इस विशाल घर में फैंसी लोगों के साथ जाने और रहने के लिए?
इस सवाल के साथ अपनी शार्ट कहानी को समाप्त करते हुए, दिशा ने कहा, मुझे लगता है कि यह सब देखना मजेदार होगा। यहां तक कि मैं भी इसके लिए उत्सुक हूं। बड़े अच्छे लगते हैं 2 सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित हो रहा है।
🕔 एजेंसी

09-10-2021-
बड़े अच्छे लगते हैं 2 में प्रिया सूद की भूमिका निभा रहीं दिशा परमार ने अपने किरदार के बारे में बताया कि वह अपने ऑन-स्क्रीन व्यक्तित्व से कितनी अच्छी तरह जुड़ती हैं। दिशा...

Read Full Article
बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार से जल्द शादी करने वाली हैं मौनी रॉय?

बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार से जल्द शादी करने वाली हैं मौनी रॉय?341

👤09-10-2021-
अभिनेत्री मौनी रॉय लंबे समय से बिजनेसमैन सूरज नांबियार के साथ अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों की नजदीकियां अक्सर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनती हैं। हालांकि, अभिनेत्री ने खुद अब तक अपने इस रिश्ते को सार्वजनिक नहीं किया है, लेकिन खबर है कि वह जल्द ही शादी करके अपने प्रशंसकों को सरप्राइज देने वाली हैं। उनके एक कजिन ने यह खुलासा किया है।
पिछले काफी समय से मौनी दुबई के बिजनेसमैन सूरज नांबियार के साथ रिलेशनशिप में हैं और अब उन्होंने अपने रिश्ते को शादी का नाम देने का मन बना लिया है।
रिपोर्टों के मुताबिक, मौनी के कजिन विद्युत रॉय ने बताया, मौनी और सूरज की शादी जनवरी, 2022 में होगी। शादी की रस्में दुबई या इटली में होने वाली हैं। साथ ही मौनी अपने होम टाउन में भी एक समारोह का आयोजन करने वाली हैं।
सूरज, दुबई में रहते हैं और पेशे से बैंकर हैं। सूरज और मोनी के अफेयर की खबरें 2019 में आई थीं। दोनों की मुलाकात दुबई में ही हुई थी। दरअसल, मौनी लॉकडाउन के दौरान दुबई में फंस गई थीं। इस दौरान वह अपनी बहन, जीजा और उनके बच्चों के साथ दुबई में थीं। बताया जाता है कि इसी लॉकडाउन के दौरान मौनी और सूरज नांबियार की दोस्ती बढऩे लगी। वक्त के साथ ये दोस्ती प्यार में बदल गई।
यूं तो मौनी का नाम अभिनेता गौरव चोपड़ा के साथ भी जुड़ चुका है, लेकिन मोहित रैना के साथ उनका अफेयर सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। देवों के देव महादेव में साथ दिखने के बाद से ही टीवी स्टार मोहित और मौनी के अफेयर की खबरें सुर्खियों में थीं। दोनों ने कभी अपने रिश्ते को स्वीकारा नहीं, लेकिन दोनों की बॉन्डिंग ने उनकी नजदीकियों को हमेशा बयां किया है। हालांकि, 2018 में मोहित और मौनी की राहें जुदा हो गईं।
काम के मोर्चे पर बात करें तो मौनी जल्द ही रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आएंगी। वह कार्तिक आर्यन के साथ भी एक फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। फिलहाल इस फिल्म का नाम तय नहीं हुआ है। मौनी इन दिनों इस फिल्म की शूटिंग कर रही हैं। वह आयुष्मान खुराना के साथ भी एक फिल्म में काम कर रही हैं। इसके अलावा एक तेलुगु फिल्म के गाने में वह ठुमके लगाती नजर आएंगी।
🕔 एजेंसी

09-10-2021-
अभिनेत्री मौनी रॉय लंबे समय से बिजनेसमैन सूरज नांबियार के साथ अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में हैं। दोनों की नजदीकियां अक्सर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनती हैं। हालांकि,...

Read Full Article
बॉलीवुड में बड़े अभिनेता महिला केंद्रित फिल्मों में काम नहीं करना चाहते:तापसी पन्नू

बॉलीवुड में बड़े अभिनेता महिला केंद्रित फिल्मों में काम नहीं करना चाहते:तापसी पन्नू145

👤09-10-2021-
तापसी पन्नू अपने मुखर स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। वह हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के साथ होने वाले भेदभाव पर भी तापसी खुलकर बात कर चुकी हैं। वह युवा अभिनेत्रियों में महिला प्रधान फिल्में करने वाली अदाकारा के रूप में पहचान बना रही हैं। हाल ही में उन्होंने बताया कि क्यों ऐसी फिल्मों में बॉलीवुड के बड़े अभिनेता काम करने से परहेज करते हैं।
तापसी ने कहा, यह तो हमेशा से एक बड़ा मसला रहा है कि जब भी किसी महिला केंद्रित फिल्म में मेरे साथ किसी हीरो की जरूरत होती है तो मुझे हीरो नहीं मिलता। उन्होंने कहा, यहां तक कि एकाध फिल्म कर चुका अभिनेता भी महिला केंद्रित फिल्म में काम करने से पल्ला झाड़ता है। कुछ ऐसी धारणा बनी है कि इससे अभिनेताओं की छवि खराब हो जाएगी, क्योंकि वे पर्दे पर अभिनेत्री से कमतर नहीं दिखना चाहते।
तापसी ने आगे कहा, यह संघर्ष तो मेरी हर फिल्म के साथ होता है, क्योंकि मैं अधिकतर उन्हीं फिल्मों का हिस्सा बनती हूं, जिनमें महिला का किरदार सशक्त हो और यही चीज अभिनेताओं के लिए खतरा है। उन्होंने कहा, मुझे कभी दिक्कत नहीं हुई कि मेरा किरदार अभिनेता से छोटा है, लेकिन कई अभिनेताओं ने मुझसे यह बात कही कि वे ऐसी फिल्में नहीं कर सकते, जिनमें महिलाओं का किरदार मजबूत हो और वह दूसरे किरदारों पर हावी हो जाए।
तापसी ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुए कहा, अगर कोई एक्टर महिला केंद्रित फिल्म में काम कर रहा है तो समझ लें कि उसके अंदर जरा भी असुरक्षा की भावना नहीं है और ऐसा करना बड़े अभिनेताओं के बस की बात नहीं है, क्योंकि वे बहुत असुरक्षित होते हैं। उन्होंने कहा, फिल्म मिशन मंगल ही ले लीजिए ना, जिसमें पांच महिलाएं थीं, लेकिन अक्षय टॉप पर थे। फिर भी किसी हीरोइन को अपनी स्क्रीन टाइमिंग से कोई परेशानी नहीं हुई।
तापसी बोलीं, लंबे अरसे से अभिनेत्रियां पुरुष प्रधान फिल्मों का हिस्सा बनती आई हैं, जिसमें चार गाने और दो सीन होते थे, लेकिन अब जब चीजें बदल रही हैं तो अभिनेता घबरा रहे हैं। इससे पहले तापसी ने एक इंटरव्यू में कहा था, महिला प्रधान फिल्मों को लेकर अभिनेत्रियों के बीच होड़ कम है, क्योंकि कई अभिनेत्रियां फिल्मों का भार अपने कंधों पर नहीं लेना चाहती हैं। उन्हें लगता है कि फिल्म फ्लॉप हुई तो बिल उनके नाम पर फटेगा।
पिंक, मुल्क, बदला और सांड़ की आंख जैसी फिल्मों में सशक्त महिलाओं के किरदार निभाने वालीं तापसी जल्द ही फिल्म रश्मि रॉकेट में नजर आएंगी। वह फिल्म शाबाश मिठू में काम कर रही हैं। तापसी अभिनेता ताहिर राज भसीन के साथ कॉमेडी थ्रिलर फिल्म लूप लपेटा में दिखाई देंगी। वह फिल्म दोबारा और तमिल थ्रिलर फिल्म जन गण मन का हिस्सा हैं। तापसी अपने होम प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ब्लर में अभिनेता गुलशन देवैया के साथ दिखाई देंगी।
🕔 एजेंसी

09-10-2021-
तापसी पन्नू अपने मुखर स्वभाव के लिए जानी जाती हैं। वह हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखती हैं। बॉलीवुड में अभिनेत्रियों के साथ होने वाले भेदभाव पर भी तापसी खुलकर बात कर...

Read Full Article
भोजपुरी फिल्मो में अपना अभिनय से आप सभी दर्शको को दीवाना व जलवा दिखाने बनाने आरही है पूजा मौर्या

भोजपुरी फिल्मो में अपना अभिनय से आप सभी दर्शको को दीवाना व जलवा दिखाने बनाने आरही है पूजा मौर्या653

👤27-06-2021-

आप सभी दर्शको को बता दु की पूजा मौर्या उत्तरप्रदेश की बेटी है और उत्तरप्रदेश के बस्ती से बिलोंग करती है। और आपलोगो को बता दे कि इनकी करियर की शुरुवात अपनी मॉडलिंग व पहली फ़िल्म" पल पल दिल के पास" से की है और इनकी मुलाकात भोजपुरी के युवा निर्माता यश सिंह  से हुई और यश सिंह  को पूजा मौर्या की एक्टिंग डांसिंग काफी पसंद आई और यश सिंह ने इनको पहली भोजपुरी फिल्म पल पल दिल के पास में काम दिया और आज फाइनली आज अपनी मुकाम पे है।

फ़िल्म पल पल दिल के पास में प्रिंश सिंह राजपूत के साथ लीड रोल में थी पूजा मौर्या और इस फ़िल्म ने अपना दिन रात एक कर के मेहनत की और अपना बेस्ट से बेस्ट दिया। पूजा मौर्या ने फ़िल्म पीआरओ रितिक कौशिक को बताया कि ये मेरी पहली फ़िल्म है और इस फ़िल्म की सुटिंग में मार्च में फाइनली सूट कर चुकी हूं और बहुत जल्द इस फ़िल्म की डबिंग करने वाली हु। इस फ़िल्म के निर्माता यश सिंह है और निर्देशक रुस्तम अली चिश्ती है। डायमंड म्यूजिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है। फ़िल्म पल पल दिल के पास में मुख्य भूमिका में पूजा मौर्या, प्रिंश सिंह राजपूत, राज यादव, शुभी शर्मा आदि कलाकार नजर आएंगे। और मेरी दूसरी फिल्म पुलिस मुजरिम की सेकंड शेड्यूल की सुटिंग अभी कर रही हूं। जिसमे में लीड कर रही हु और इस फ़िल्म की सुटिंग उत्तरप्रदेश के खूबसूरत लोकेशन सोनभद्र में चल रही है।

मैं इस फ़िल्म में और आने वाली फिल्मों में अपनी पूरी मेहनत कर रहा हु बाकी आपलोगो का प्यार आर्शीवाद बना रहे और मिलता रहे।

🕔 अखिलेश्वर मिश्र

27-06-2021-


आप सभी दर्शको को बता दु की पूजा मौर्या उत्तरप्रदेश की बेटी है और उत्तरप्रदेश के बस्ती से बिलोंग करती है। और आपलोगो को बता दे कि इनकी करियर की शुरुवात अपनी मॉडलिंग...

Read Full Article
बहराइच में बार-बालाओं के संग लगे ठुमके

बहराइच में बार-बालाओं के संग लगे ठुमके243

👤12-06-2021-उत्तर प्रदेश के बहराइच में कोरोना का कोई खौफ नहीं है। कोरोनों के नियमों का पालन करना तो दूर लोग बकायदा जश्न मना रहे हैं। बार-बालाओं का डांस कराया जा रहा है।जिले के सुजौली थाना क्षेत्र में आयोजित मुंडन कार्यक्रम में बार-बालाओं ने ठुमके लगाए तो लोगों ने नोटो की बारिश की। बार-बालाएं ठुमके लगाती रहीं और लोग सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाते रहे। पुलिस ने आयोजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।जयप्रकाश के घर था मुंडन समारोह
सुजौली थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसियनपुरवा मजरा चहलवा निवासी जयप्रकाश पुत्र अयोध्या गुप्ता के घर में मुंडन समारोह था। समारोह में खाने के साथ बार-बालाओं के डांस की भी व्यवस्था की गई थी। खाना खाने के बाद गांव के लोग बार-बालाओं के डांस को देखने के लिए उमड़ पड़े। बार-बालाओं ने डीजे की धुन पर डांस करना शुरू किया तो लोग डांस को देखने के लिए सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना भूल गए और बिना मास्क के ही लोग नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए डांस देखने में मशगूल रहे। इस दौरान लोगों ने जमकर लोगों ने नोटो की बारिश की।
बिना अनुमति के कार्यक्रम का आयोजन करने की सूचना पर सुजौली थानाध्यक्ष ओपी चौहान दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम को रुकवाया और भीड़ को खत्म कराया। नानपारा सीओ जंग बहादुर यादव ने बताया कि आयोजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

12-06-2021-उत्तर प्रदेश के बहराइच में कोरोना का कोई खौफ नहीं है। कोरोनों के नियमों का पालन करना तो दूर लोग बकायदा जश्न मना रहे हैं। बार-बालाओं का डांस कराया जा रहा है।जिले के सुजौली...

Read Full Article
अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप530

👤08-05-2021-
पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस शुक्रवार को शो की टीम के साथ केप टाउन रवाना हो चुकी हैं। श्वेता के मुंबई से निकलते ही उनके पति अभिनव कोहली ने उन पर कई संगीन आरोप लगाए हैं। अभिनव का कहना है कि एक्ट्रेस बिना उनकी इजाजत के बेटे रेयांश को होटल में अकेले छोड़कर चली गईं हैं। इसके लिए अभिनव ने कोर्ट तक जाने की भी धमकी दी है। अब मामला सामने आने के बाद श्वेता तिवारी ने सफाई देते हुए कहा है कि उनका बेटा परिवार के साथ है और इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अभिनव को दी है।मेरी गैरमौजूदगी में परिवार को परेशान करना चाहता है अभिनवः श्वेताश्वेता तिवारी की मानें तो उन्होंने अभिनव को इस बात की जानकारी दी थी कि वो केप टाउन जा रही हैं और इस दौरान रेयांश उनकी मां, रिश्तेदारों और बहन पलक की देखरेख में है। एक्ट्रेस ने बॉलीवुड बबल से बातचीत में कहा, जब मैंने उसे इस बात की जानकारी दी तो वो रेयांश का पता मांगने लगा, जिससे वो मेरी गैरमौजूदगी में वहां जाकर मेरे परिवार को परेशान कर सके। वो ये सब सिर्फ इसलिए ही कर रहा है।मैं रेयांश को साथ लाने वाली थी लेकिन अभिनव ने इनकार कर दियाः श्वेताएक्ट्रेस ने इंटरव्यू में ये भी साफ किया कि चैनल वाले उन्हें रेयांश और उनकी केयरटेकर की टिकट देने के लिए भी तैयार थे, और वो रेयांश की सेफ्टी के लिए उसे साथ ले जाने के लिए भी तैयार थीं, लेकिन अभिनव ने इससे इनकार कर दिया।कॉल किया है तो सबूत दे श्वेता-अभिनवश्वेता तिवारी का बयान सामने आने के बाद अभिनव ने एक वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस को झूठा बताया है। अभिनव ने वीडियो में कहा कि श्वेता ने उन्हें कोई कॉल नहीं किया है, और अगर किया है तो वो इसका कॉल रिकॉर्ड दिखाएं। अभिनव ने कहा, कोरोना की दूसरी लहर चल रही है जो बच्चों के लिए खतरनाक है, लेकिन श्वेता को सिर्फ पैसे कमाने हैं। मैं बेटे को ढूंढने के लिए 10 होटलों में गया हूं, अगर तुमने मुझे इन्फॉर्म किया था तो क्यों में पिछले दिन से होटलों के चक्कर काट रहा हूं और चाइल्ड हेल्पलाइन को कॉल कर रहा हूं।


🕔 एजेंसी

08-05-2021-
पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस शुक्रवार को शो की टीम के साथ केप टाउन रवाना हो चुकी हैं। श्वेता...

Read Full Article
नारी शक्ति:कर्नाटक के चित्रदुर्गा की लक्षम्मा ने 20,000 रुपए में शुरू की थी मसाला फैक्ट्री

नारी शक्ति:कर्नाटक के चित्रदुर्गा की लक्षम्मा ने 20,000 रुपए में शुरू की थी मसाला फैक्ट्री167

👤18-04-2021-कर्नाटक के चित्रदुर्गा राज्य में मारूति मसाला ने चार दशक पहले महिलाओं को रोजगार देने के लिए मसाला फैक्ट्री की शुरुआत की थी। इस फैक्ट्री की शुरुआत 1979 में एच लक्षम्मा ने की जो पढ़ना-लिखना भी नहीं जानती थीं। लक्षम्मा का ये मानना था कि हमें सिर्फ कच्चे मसाले ही नहीं बेचना चाहिए बल्कि इसमें कुछ और भी एड करने की जरूरत है। अपने छोटे से घर में लक्षम्मा ने 20,000 रुपए से मसाले बेचने की शुरुआत की। ये उनकी मेहनत ही है जिसके बल पर उनकी फैक्ट्री सेंट्रल कर्नाटक की सबसे बड़ी मसाला मेकिंग फर्म बनीं। यहां मसाला पीसने की अति आधुनिक मशीनें हैं जिन्हें महिलाओं द्वारा चलाया जाता है। इस फैक्ट्री की सफलता को देखते हुए लक्षम्मा का बेटा नागराज भी उनके साथ बिजनेस को आगे बढ़ाने में मदद कर रहा है। उसने बताया कि यहां कई महिलाएं हमारे साथ पिछले तीन दशकों से काम कर रही हैं। इन महिलाओं की मेहनत की वजह से ही फैक्ट्री का काम आगे बढ़ा है। नागराज ये भी मानते हैं कि महिलाएं हर काम को गंभीरता के साथ पूरा करती हैं। उनकी समझदारी के कारण फूड वेस्टेज को कम करने से रोका जा सकता है।इस मसाला फैक्ट्री के उत्पाद समाज के हर तबके तक पहुंचते हैं। यहां मिलने वाले पैकेट में 50 ग्राम मसाले से लेकर 1 किलो तक पैकेट भी हैं जो निम्न वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं। यहां बनने वाले मसालों में सांभर पाउडर, मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, चिकन मसाला, मटन मसाला, गरम मसाला, वांगीभात, बिसिबेले भात मसाला प्रमुख है।
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

18-04-2021-कर्नाटक के चित्रदुर्गा राज्य में मारूति मसाला ने चार दशक पहले महिलाओं को रोजगार देने के लिए मसाला फैक्ट्री की शुरुआत की थी। इस फैक्ट्री की शुरुआत 1979 में एच लक्षम्मा ने की...

Read Full Article
 रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?635

👤20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। रितिक के साथ इसमें दीपिका पादुकोण दिखाई देंगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट काफी तगड़ा है और इसमें कुछ जबरदस्त ऐक्शन सीन दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि यह बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म होगी। 250 करोड़ बजट में बन रही है फिल्म? फिल्म में रितिक रोशन एयरफोर्स पायलट का रोल निभाएंगे। फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद हैं। उन्होंने च्वॉरज् और च्बैंग बैंगज् जैसी फिल्में बनाई हैं। च्फाइटरज् के बारे में बताया जा रहा है कि इसका बजट 250 करोड़ के आसपास है। रिपोर्ट्स हैं कि फिल्म में धड़कनें बढ़ाने वाले फाइट सीन और चेज सीक्वेंस होंगे।
अगले साल सितंबर में रिलीज होगी फिल्म
फिल्म में दीपिका पादुकोण का क्या रोल होगा, यह खुलासा अब तक नहीं हुआ है। मूवी में दर्शकों को देशभक्ति के साथ रोमांस भी देखने को मिलेगा। च्फाइटरज् की शूटिंग 2021 दिसंबर में शुरू होगी। वहीं इसे 30 सितंबर 2022 में रिलीज करने का प्लान है।
🕔 एजेंसी

20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हैं। रितिक के साथ इसमें दीपिका पादुकोण...

Read Full Article
नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल102

👤03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो हैl उन्होंने हाल ही में फोटोशूट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीl नोरा ने रविवार को एक वीडियो शेयर किया हैl इसमें उन्होंने एक बॉडी कलर का गाउन पहन रखा हैl वह बहुत खूबसूरत लग रही हैl  नोरा फतेही ने बेयोंसे और जय ज़े के गाने \'क्रेज़ी इन लव\' पर फोटोशूट कराया हैl नोरा का वीडियो देखकर सभी हैरत में पड़ गए हैंl नोरा फतेही सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैंl उनके फॉलोअर्स बहुत ज्यादा हैl हाल ही में उनके दो करोड़ फॉलोअर्स इंस्टाग्राम पर हुए हैंl वह अपने निजी जीवन से जुड़ी झलक फैंस से शेयर करती रहती हैंl उन्होंने कई फिल्मों में शानदार डांस किया हुआ हैंl  नोरा फतेही अपने फैंस का मनोरंजन करना जानती हैl हाल ही में वह गुरु रंधावा के गाने \'नाच मेरी रानी\' में नजर आई थीl इसके अलावा वह जल्द अजय देवगन और संजय दत्त की फिल्म में भी नजर आएंगीl नोरा अपने डांस नंबरों के लिए जानी जाती हैंl उन्होंने फिल्म \'सत्यमेव जयते’ में \'दिलबर’, बाटला हाउस में \'ओ साकी साकी ’और \'स्ट्रीट डांसर 3 डी’ में गर्मी गाने पर शानदार डांस किया थाl नोरा अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने डांसिंग स्किल्स के वीडियो शेयर करती हैं। नोरा अब अभिषेक दुधैया की फिल्म \'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया\' में नजर आनेवाली हैl इसमें सोनाक्षी सिन्हा भी होंगी। 
🕔 एजेंसी

03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो हैl उन्होंने हाल ही में फोटोशूट की तस्वीरें भी सोशल मीडिया...

Read Full Article
बॉलीवुड के फलक पर छाएंगे बरेली के ये युवा सितारे, जानिए किन वेब सीरीज और फिल्माें में बिखेरेंगे अपना जलवा

बॉलीवुड के फलक पर छाएंगे बरेली के ये युवा सितारे, जानिए किन वेब सीरीज और फिल्माें में बिखेरेंगे अपना जलवा946

👤01-01-2021-बरेली। बड़े पर्दे पर दिखने को हर कोई बेताब रहता है, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए कई मुश्किलों और संघर्ष से गुजरना पड़ता है। जिले के कई ऐसे युवा हैं जो आज भी मुंबई में बड़े पर्दे पर दिखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। प्रियंका चौपड़ा, दिशा पाटनी की तरह संघर्ष कर कुछ युवा आज किसी न किसी तरह बड़े पर्दे पर अपना नाम रोशन कर रहे हैं। कुछ ने एक्टिंग की राह पकड़ी तो कुछ पर्दे के पीछे पटकथा लिख रहे हैं। इनमें से कुछ युवा जो 2021 में स्क्रीन और स्क्रीन के पीछे दिखाई देंगे।प्रियंका की किताब का इंतजारबॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं बरेली की प्रियंका चोपड़ा की किताब आने वाली हैं। उनकी किताब अनफिनिश्ड जल्द ही लांच होगी। बरेली के लोगों और उनके फैंस को उनकी इस किताब का इंतजार है।2021 में वेब सीरीज में दिखेंगी नेहा चौहानशहर के रामपुर गार्डन निवासी नेहा चौहान कई टीवी सीरीयल में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने सब टीवी के तेनालीराम, जय संतोषी माता, साडा हक, सरोजनी, भाग्य लक्ष्मी, मन में है विश्वास, क्राइम पेट्रोल आदि सीरियल भी किए हैं। नेहा ने बताया कि अब सभी वेब सीरीज को पसंद कर रहे हैं। आने वाले 2021 के लिए उनके पास भी दो वेब सीरीज हैं। इसके अलाव कुछ सीरियल भी हैं, जिनमें वह जल्द नजर आएंगी।
फरीदपुर के अमीश सागर फिल्मी जगत में ही अपना कैरियर बनाने में जुटे हैं। वह दिशा पाटनी, आदित्य रॉय, अनिल कपूर, कुणाल खेमू स्टार कास्ट फिल्म मलंग में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं। वह 2021 में एमएक्स ऑरिजनल के लिए हॉरर वेब सीरीज ला रहे हैं। इसके अलावा उनकी डायरेक्ट की हुई तीन शार्ट फिल्म भी आने वाली हैं। शहर के बदायूं रोड निवासी बृजवीर सिंह बीते दस वर्ष से मुंबई में संघर्ष कर रहे हैं। पिता खेती किसानी करते हैं, लेकिन बृजवीर का मन मुंबई में ही बसा था। वह 2010 में वहां गए तो वहीं के हो गए। कई दिन तक प्रयास करने के बाद उन्हें पहला काम हनुमान सागर पिक्चर्स ने दिया। इसके बाद वह कई सीरियल में एक्जीक्यूटिव प्रोडक्शन के तौर पर काम कर चुके हैं। स्टार भारत के राधा कृष्णा सीरियल में भी वह प्रोडक्शन टीम का हिस्सा हैं। 2021 में भी उनके पास तीन फिल्म और सात सीरियल हैं। स्टार प्लस के धारावाहिक ये हैं मोहब्बतें और जीटीवी के जोधा अकबर में बतौर असिस्टेंट प्रोड्यूसर काम कर चुकीं बरेली सिद्धार्थ नगर की पंखुड़ी प्रियदर्शनी 2021 में कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। वह बालाजी टेलीफिल्म में बतौर सीनियर क्रिएटिव हेड काम कर चुकी हैं। कोविड काल में उन्होंने बरेली में रहकर भी तीन शार्ट फिल्म बनाई थीं। वह आर्टिस्ट क्लास भी चला रही हैं। बरेली के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए प्रयास करती हैं। 

🕔 एजेंसी

01-01-2021-बरेली। बड़े पर्दे पर दिखने को हर कोई बेताब रहता है, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए कई मुश्किलों और संघर्ष से गुजरना पड़ता है। जिले के कई ऐसे युवा हैं जो आज भी मुंबई में बड़े...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article