Back to homepage

Latest News

दो घंटे भी नहीं टिक सकी विकास प्राधिकरण की सीलिंग

दो घंटे भी नहीं टिक सकी विकास प्राधिकरण की सीलिंग293

👤03-04-2025-
तीसरी बार सीलिंग तोड़कर कराया जा रहा काम, एलडीए लाचार

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा जोन 4 टेढ़ी पुलिया के सब्जी मंडी के बगल नज़ूल की ज़मीन पर बन रही दुकान की सीलिंग की कार्यवाही दोपहर लगभग 3.30 बजे की गयी लेकिन मात्र दो घंटे के अंदर ही दबंगई दिखाते हुए संजय सिंह, जमुना देवी व अन्य द्वारा प्राधिकरण की प्रवर्तन दल की कार्यवाही को धता बताते हुये जबरन सीलिंग तोड़कर निर्माण कार्य कराने का प्रकरण सामने आया है। वर्तमान तेज़ी से निर्मित हो रही इस प्रापर्टी को पहली बार 25 नवम्बर 2024 को सील  किया गया था जिसे इसी प्रकार तोड़कर काम कराया गया तथा दोबारा 8 जनवरी 2025 को सील करने के बाद भी सीलिंग तोड़ दी गई तथा दोबारा पोताई कराकर काम शुरू कर दिया गया। गुरुवार को तीसरी बार प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने जब सीलिंग की कार्यवाही की तो इस बार अवैध निर्माणकर्ता व उसकी टीम द्वारा   इसे मात्र दो घंटे में हटाकर फेंक दिया गया। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ वकीलों का एक समूह ऐसी ही सरकारी सम्पतियों पर नज़र रखता है तथा दबंगई करके जबरन ऐसी ज़मीनो पर अवैध निर्माण कराकर आम लोगों को बेचकर लाखो रूपए कमाता है। आम जनता की गाढ़ी कमाई लूटने में लगे दबंग निर्माणकर्ता और उसकी टीम पर अब लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार क्या कार्यवाही करते है इसपर लोगो की नज़र है।

बॉक्स

अवैध निर्माण कराने में एल.डी.ए के पूर्व पेशकार की भूमिका संदिग्ध

जोन 4 में चल रहे अवैध निर्माण में जानकारी के अनुसार एलडीए के एक पूर्व पेशकार के भूमिका भी निकल कर आ रही है। आरोप है की पूर्व पेशकार अवैध निर्माणकर्ताओ का संरक्षणदाता है। यह ग्रुप कई लोगों को साथ लेकर गोरखधंधा चलाता है। 

🕔tanveer ahmad

03-04-2025-
तीसरी बार सीलिंग तोड़कर कराया जा रहा काम, एलडीए लाचार

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा जोन 4 टेढ़ी पुलिया के सब्जी मंडी के बगल नज़ूल की ज़मीन पर बन रही दुकान की सीलिंग...

Read Full Article
गैंगस्टर एक्ट के तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार, आगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

गैंगस्टर एक्ट के तीन इनामी बदमाश गिरफ्तार, आगरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई633

👤18-03-2025-

आगरा। पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना जगनेर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर संरंधी चौराहे से इन्हें पकड़ा। गिरफ्तार आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान श्याम सुन्दर पुत्र वृंदावन, जोगेंद्र पुत्र दीवान सिंह और रामवीर उर्फ रामहेत पुत्र पातीराम के रूप में हुई है। तीनों आरोपी धौलपुर, राजस्थान के कंचनपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं और लंबे समय से फरार चल रहे थे।

इन बदमाशों पर हत्या के प्रयास, अवैध हथियार रखने और अन्य गंभीर अपराधों के कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें मु.अ.सं. 30/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, मु.अ.सं. 92/2024 धारा 309(4)/351(2)/352 बीएनएस और मु.अ.सं. 94/2024 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25.9/25 आर्म्स एक्ट शामिल हैं।
गिरफ्तारी के लिए थाना जगनेर के थानाध्यक्ष मदन सिंह के नेतृत्व में एसओजी प्रभारी सचिन कुमार, सर्विलांस प्रभारी अनुज कुमार, निरीक्षक नितिन कुमार, उपनिरीक्षक अजय प्रताप, कांस्टेबल अकुंर कुमार और कांस्टेबल अंकित कुमार की टीम ने रणनीतिक तरीके से ऑपरेशन को अंजाम दिया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

🕔tanveer ahmad

18-03-2025-


आगरा। पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना जगनेर पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित तीन इनामी बदमाशों को गिरफ्तार...

Read Full Article
अभिमन्यु राज प्राज्ज्वल एवं एवं सौम्या अपराजिता ने बढ़ाया क्षेत्र का मान समाजसेवी ने किया प्रोत्साहित

अभिमन्यु राज प्राज्ज्वल एवं एवं सौम्या अपराजिता ने बढ़ाया क्षेत्र का मान समाजसेवी ने किया प्रोत्साहित550

👤18-03-2025-
कुल बाजार अमेठी,अटल आवासीय विद्यालय के अन्तर्गत आयोजित परीक्षा मे विकासखंड शुकुलबाजार अमेठी अन्तर्गत गांव हरखूमऊ निवासी शत्रुघ्न कुरील एवं मालती देवी के होनहार सुपुत्र अभिमन्यु राज प्राज्ज्वल एवं सुपुत्री सौम्या अपराजिता का चयन होने पर जहां विद्यार्थियों के स्कूल सेंटजान इंटरकालेज शुकुलबाजार एवं परिवार सहित पूरे क्षेत्र मे खुशी की लहर है और लोग शुभकामनाएं दे रहे हैं वहीं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि के प्रबंधक गांव भटमऊ निवासी समाजसेवी पी के तिवारी ने उनके निवास हरखूमऊ पहुंचकर विद्यार्थियों के पिता शत्रुघ्न कुरील एवं माता मालती देवी की उपस्थिति मे दोनो बच्चों को गिफ्टस भेंटकर शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की बच्चों ने संस्था प्रबंधक समाजसेवी पी के तिवारी का धन्यवाद किया एवं उनके माता पिता ने आभार व्यक्त किया समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा दोनो बच्चों का अटल आवासीय विद्यालय अयोध्या मे चयन होना क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण पल है और कहा कि दोनो बच्चों ने अपने अथक प्रयास और कड़ी मेहनत से यह उपलब्धि प्राप्त कर अपने माता पिता सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है समाजसेवी पी के तिवारी ने यह भी कहा कि दोनो बच्चे शुरू से ही अनुशासन शिक्षा एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे रहे हैं यह उपलब्धि निश्चित ही अन्य अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी!

🕔असद हुसैन

18-03-2025-

कुल बाजार अमेठी,अटल आवासीय विद्यालय के अन्तर्गत आयोजित परीक्षा मे विकासखंड शुकुलबाजार अमेठी अन्तर्गत गांव हरखूमऊ निवासी शत्रुघ्न कुरील एवं मालती देवी के होनहार...

Read Full Article
स्वास्थ्य व एनएचएम कर्मी सरकारी कर्मी घोषित हो व अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपे

स्वास्थ्य व एनएचएम कर्मी सरकारी कर्मी घोषित हो व अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपे168

👤18-03-2025-

जौनपुर  जौनपुर में स्वास्थ्य कर्मी व एन .एच.एम कर्मी अपने को सरकारी कर्मचारी घोषित करने के साथ-साथ 6 और मांगो को लेकर संगठन के संयोजक देव आशीष सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम और एडीएम को दिए परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार के अन्तर्गत देश भर में संचालित स्वास्थ्य एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन से सम्बंधित स्कीम व प्रोग्राम संचालित होते हैं जिनके अन्तर्गत ,चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, डाटा इन्ट्री आपरेटर, नर्सिंग आफिसर, ए.एन.एम, लैब टेक्निशियन, एस टी एस, एस टी एल एस,सी.एच.ओ, पब्लिक हेल्थ कैडर स्टाफ, टीबीएचवी, आपातकाल एंबुलेंस सेवा 108,102 कंपनियों के अधीन आदि-आदि वर्ग कार्यरत हैं, जिनका निरंतर शोषण किया जा रहा है जिनकी संख्या 4.5 से 5 लाख के लगभग है। किन्तु वर्तमान में भी इनसे अत्यन्त अल्प वेतन पर  कार्य करवाया जा रहा है जो दूर्भाग्यपूर्ण है। 
1) स्वास्थ्य व एन.एच.एम कर्मियों को  सरकारी कर्मचारी घोषित हो
2) स्वास्थ्य एवं एन.एच.एम कर्मियों के लिए कर्मचारी कल्याण बोर्ड लागू हो
3) ‘‘एक राष्ट्र, एक स्वास्थ् नीति लागू हो
4) पीएफ पेंशन ग्रेच्युटी व स्वास्थ्य बीमा दिया जाए 
5) स्वास्थ्य कर्मियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार समान काम का समान वेतन
6) राज्य और केंद्र की भर्तियों में वरीयता व आयु मे छूट दी जाए
7) वंचित प्रदेशों में बोर्ड बनाकर सीधा भुगतान सुनिश्चित किया जाए 
  जिला संयोजक देवाशीष सिंह के नेतृत्व में सभी कर्मचारी उपस्थित रहे रोहित यादव  गौरव यादव  सौरव उपाध्याय और आनंद मौर्य रहे।

🕔tanveer ahmad

18-03-2025-


जौनपुर  जौनपुर में स्वास्थ्य कर्मी व एन .एच.एम कर्मी अपने को सरकारी कर्मचारी घोषित करने के साथ-साथ 6 और मांगो को लेकर संगठन के संयोजक देव आशीष सिंह के नेतृत्व में...

Read Full Article
बेरी चाहर मेले और होली मिलन समारोह का धूमधाम से आयोजन

बेरी चाहर मेले और होली मिलन समारोह का धूमधाम से आयोजन88

👤18-03-2025-

आगरा। बेरी चाहर का मेला और होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। हर साल की तरह इस बार भी मेले में गांव की परिक्रमा और पारंपरिक आयोजनों की धूम रही। हालांकि, अपरिहार्य कारणों से इस बार देवी-देवताओं की झांकियां नहीं निकल सकीं। पुरानी परंपरा के अनुसार, कई टोलियों ने नगाड़े (बम) बजाते हुए होली के पारंपरिक गीत— "आजु बिरज में होरी रे रसिया" आदि गाए और पूरे गांव की परिक्रमा की। मेले में शामिल इन नगाड़ा टोलियों को मेला कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया गया। रात्रि में जिकड़ी भजनों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भक्तों की बड़ी संख्या में शामिल होने की संभावना है।

🕔 विष्णु सिकरवार

18-03-2025-


आगरा। बेरी चाहर का मेला और होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। हर साल की तरह इस बार भी मेले में गांव की परिक्रमा और पारंपरिक आयोजनों की धूम रही। हालांकि,...

Read Full Article
बेरी चाहर मेले और होली मिलन समारोह का धूमधाम से आयोजन

बेरी चाहर मेले और होली मिलन समारोह का धूमधाम से आयोजन417

👤18-03-2025-

आगरा। बेरी चाहर का मेला और होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। हर साल की तरह इस बार भी मेले में गांव की परिक्रमा और पारंपरिक आयोजनों की धूम रही। हालांकि, अपरिहार्य कारणों से इस बार देवी-देवताओं की झांकियां नहीं निकल सकीं।
पुरानी परंपरा के अनुसार, कई टोलियों ने नगाड़े (बम) बजाते हुए होली के पारंपरिक गीत— "आजु बिरज में होरी रे रसिया" आदि गाए और पूरे गांव की परिक्रमा की। मेले में शामिल इन नगाड़ा टोलियों को मेला कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
रात्रि में जिकड़ी भजनों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भक्तों की बड़ी संख्या में शामिल होने की संभावना है।

🕔 विष्णु सिकरवार

18-03-2025-


आगरा। बेरी चाहर का मेला और होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। हर साल की तरह इस बार भी मेले में गांव की परिक्रमा और पारंपरिक आयोजनों की धूम रही। हालांकि,...

Read Full Article
कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दम, रोमांचक मुकाबलों ने बांधा समा

कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दम, रोमांचक मुकाबलों ने बांधा समा122

👤18-03-2025-

आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत चुरियारी में मंगलवार को आयोजित वार्षिक दंगल का समापन धूमधाम से हुआ। परंपरागत दंगल में आगरा, मथुरा, भरतपुर और हरियाणा के पहलवानों ने जोर आजमाइश कर दर्शकों का उत्साह बढ़ाया।
दंगल के अंतिम मुकाबले में सरपंच विश्वेंद्र शर्मा (बिल्ड फॉर सक्सेस) ने पहलवानों के बीच कुश्ती कराई। रोमांचक मुकाबलों के बीच विजयी पहलवानों को उचित पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
दंगल के रेफरी की भूमिका शिशु प्रधान और गुलाब प्रधान ने निभाई, जिन्होंने निष्पक्ष निर्णय लेकर खेल भावना को बनाए रखा। इस अवसर पर सुनील प्रधान, प्रेम सिंह प्रधान, रविंद्र शुक्ला, रंधीर भैया और गुड्डू प्रधान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

18-03-2025-


आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत चुरियारी में मंगलवार को आयोजित वार्षिक दंगल का समापन धूमधाम से हुआ। परंपरागत दंगल में आगरा, मथुरा, भरतपुर और...

Read Full Article
देश सेवा में जुटे सीकरी के ऋषि और रामू को 'जाट रत्न 2025' अवार्ड से सम्मानित

देश सेवा में जुटे सीकरी के ऋषि और रामू को 'जाट रत्न 2025' अवार्ड से सम्मानित353

👤18-03-2025-

आगरा। देश सेवा के लिए समर्पित कोरोना वॉरियर्स ऋषि और बॉक्सर रामू को जाट रत्न 2025 अवार्ड से सम्मानित किया गया। ब्लॉक क्षेत्र फतेहपुर सीकरी के गांव पाली के इन दोनों भाइयों को जाट समाज वेलफेयर एसोसिएशन, आगरा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में यह सम्मान प्रदान किया गया।ऋषि को यह सम्मान कोरोना काल में राष्ट्र सेवा, हजारों लोगों को निःशुल्क रक्तदान कर जीवन बचाने, बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने और सैकड़ों बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए दिया गया। वहीं, उनके छोटे भाई बॉक्सर रामू जाट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने के लिए यह पुरस्कार दिया गया।
दोनों भाइयों को यह अवार्ड जाट समाज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम सिंह सोलंकी और विंग कमांडर भूरी सिंह ने प्रदान किया। इस मौके पर विंग कमांडर भूरी सिंह ने कहा कि ऋषि और रामू जैसे युवा हमारे राष्ट्र का गौरव हैं। युवाओं को उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा में योगदान देना चाहिए।
सम्मान प्राप्त करने के बाद ऋषि और रामू ने कहा कि उनका लक्ष्य केवल देश सेवा है और इसके लिए वे किसी भी त्याग से पीछे नहीं हटेंगे। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के समय ऋषि ने खुद को वैक्सीन परीक्षण के लिए भारत सरकार को सौंप दिया था, जिससे वैक्सीन के विकास में अहम योगदान मिला।
इन दोनों भाइयों की उपलब्धियों पर जाट समाज के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें समाज और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

🕔 विष्णु सिकरवार

18-03-2025-


आगरा। देश सेवा के लिए समर्पित कोरोना वॉरियर्स ऋषि और बॉक्सर रामू को जाट रत्न 2025 अवार्ड से सम्मानित किया गया। ब्लॉक क्षेत्र फतेहपुर सीकरी के गांव पाली के इन दोनों...

Read Full Article
देश सेवा में जुटे सीकरी के ऋषि और रामू को 'जाट रत्न 2025' अवार्ड से सम्मानित

देश सेवा में जुटे सीकरी के ऋषि और रामू को 'जाट रत्न 2025' अवार्ड से सम्मानित546

👤18-03-2025-

आगरा। देश सेवा के लिए समर्पित कोरोना वॉरियर्स ऋषि और बॉक्सर रामू को जाट रत्न 2025 अवार्ड से सम्मानित किया गया। ब्लॉक क्षेत्र फतेहपुर सीकरी के गांव पाली के इन दोनों भाइयों को जाट समाज वेलफेयर एसोसिएशन, आगरा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में यह सम्मान प्रदान किया गया।
ऋषि को यह सम्मान कोरोना काल में राष्ट्र सेवा, हजारों लोगों को निःशुल्क रक्तदान कर जीवन बचाने, बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण करने और सैकड़ों बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए दिया गया। वहीं, उनके छोटे भाई बॉक्सर रामू जाट को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीतने के लिए यह पुरस्कार दिया गया।
दोनों भाइयों को यह अवार्ड जाट समाज वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रेम सिंह सोलंकी और विंग कमांडर भूरी सिंह ने प्रदान किया। इस मौके पर विंग कमांडर भूरी सिंह ने कहा कि ऋषि और रामू जैसे युवा हमारे राष्ट्र का गौरव हैं। युवाओं को उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्र सेवा में योगदान देना चाहिए।
सम्मान प्राप्त करने के बाद ऋषि और रामू ने कहा कि उनका लक्ष्य केवल देश सेवा है और इसके लिए वे किसी भी त्याग से पीछे नहीं हटेंगे। उल्लेखनीय है कि कोरोना महामारी के समय ऋषि ने खुद को वैक्सीन परीक्षण के लिए भारत सरकार को सौंप दिया था, जिससे वैक्सीन के विकास में अहम योगदान मिला।
इन दोनों भाइयों की उपलब्धियों पर जाट समाज के वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें समाज और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

🕔 विष्णु सिकरवार

18-03-2025-


आगरा। देश सेवा के लिए समर्पित कोरोना वॉरियर्स ऋषि और बॉक्सर रामू को जाट रत्न 2025 अवार्ड से सम्मानित किया गया। ब्लॉक क्षेत्र फतेहपुर सीकरी के गांव पाली के इन दोनों...

Read Full Article
भारतीय मजदूर संघ का कलक्ट्रेट में प्रदर्शन:न्यूनतम पेंशन 5000 रुपये करने समेत 6 मांगें, डीएम के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा

भारतीय मजदूर संघ का कलक्ट्रेट में प्रदर्शन:न्यूनतम पेंशन 5000 रुपये करने समेत 6 मांगें, डीएम के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा237

👤18-03-2025-
सोहावल अयोध्या। भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश कार्यसमिति में लिए गए निर्णय के अनुसार आज दिनांक 18 मार्च 2025 दिन मंगलवार को प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन एवं माननीय प्रधानमंत्री के नाम प्रेषित विभिन्न मांगों के सम्बन्ध में ज्ञापन प्रेषित किया जा रहा है। इसी क्रम में आज भारतीय मजदूर संघ,अयोध्या जिलाध्यक्ष श्री अम्बरीष सिंह जी के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदय अयोध्या के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री महोदय को ज्ञापन प्रेषित किया गया। हमारी प्रमुख मांगे LIC में 100% विदेशी निवेश की अनुमति का आदेश वापस लेने, EPS-95 की पेंशन में बढ़ोत्तरी करने, संविदा/स्कीम वर्कर्स की समस्याओं का समाधान करने समेत भारत सरकार द्वारा प्रस्तावित 4 श्रम संहिताओं में से वेतन संहिता 2019 एवं सामाजिक सुरक्षा संहिता 2020 को शीघ्र लागू करने के साथ व्यावसायिक सुरक्षा स्वास्थ्य एवं कार्यदशाएं संहिता 2020 और औद्योगिक सम्बन्ध संहिता 2020 में संशोधन के पश्चात लागू कराना है। विरोध प्रदर्शन में भारतीय मजदूर संघ, अयोध्या विभाग प्रमुख श्री जय प्रकाश सिंह जी, संरक्षक श्री सत्य प्रकाश श्रीवास्तव जी, जिला मन्त्री श्री सुजीत कुमार पाण्डेय, उपमंत्री श्री जी एन पाण्डेय जी, श्री आशीष श्रीवास्तव जी, उपाध्यक्ष श्री जितेंद्र प्रताप सिंह जी, संगठन मन्त्री श्री शुभम सिंह जी, प्रचार प्रमुख श्री पुष्कर दत्त तिवारी जी, आशा संगठन जिलाध्यक्ष श्रीमती मीरा पाठक जी समेत बड़ी संख्या में आशा/आशा संगिनी, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण मजदूर संघ के दैनिक श्रमिक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

18-03-2025-

सोहावल अयोध्या। भारतीय मजदूर संघ उत्तर प्रदेश कार्यसमिति में लिए गए निर्णय के अनुसार आज दिनांक 18 मार्च 2025 दिन मंगलवार को प्रदेश के प्रत्येक जिला मुख्यालयों पर विरोध...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article