Back to homepage

Latest News

बक्शी का तालाब ब्लॉक के पर्यटन ग्राम कठवारा का विजिट, मां चंद्रिका देवी आदि का विजिट कराया गया

बक्शी का तालाब ब्लॉक के पर्यटन ग्राम कठवारा का विजिट, मां चंद्रिका देवी आदि का विजिट कराया गया27

👤04-05-2025-इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं का कौशल विकास के साथ ही आय के बेहतर साधन उपलब्ध होंगे-जयवीर सिंह

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान (एमकेआईटीएम) में 28 अप्रैल से 02 मई, 2025 तक ग्रामीण पर्यटन समन्वयकों के लिए आवासीय आधारभूत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पाँच दिवसीय प्रशिक्षण में प्रदेश के 18 जिलों- शामली, सहारनपुर, बांदा, चित्रकूट, महोबा, हमीरपुर, रायबरेली, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, लखनऊ, वाराणसी, चंदौली, अयोध्या, बाराबंकी, अमेठी, बहराइच और गोंडा से चयनित 29 ग्राम समन्वयकों ने भाग लिया। यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण उत्तर प्रदेश ग्रामीण पर्यटन परियोजना (एग्री-रूरल एवं गंगे ग्राम रूरल टूरिज्म) के अंतर्गत आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को ग्रामीण पर्यटन, ग्राम समन्वयक की भूमिका, व्यक्तित्व विकास, होम-स्टे की अवधारणा, पारंपरिक भोजन, स्थानीय शिल्प, लोककला, रीति-रिवाज, जैविक खेती, कहानी कहने की कला, कचरा प्रबंधन, सोशल मीडिया, ऑनलाइन मार्केटिंग, डिजिटल भुगतान, स्वच्छता, सुरक्षा, योग एवं ध्यान आदि विषयों पर प्रशिक्षित किया गया। इसका उद्देश्य ग्राम समन्वयकों को इस योग्य बनाना है कि वे हो-मस्टे संचालकों और लाभार्थियों के साथ समन्वय स्थापित कर पर्यटकों को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान कर सकें।
 
        प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को लखनऊ मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर, सीतापुर रोड स्थित बक्शी का तालाब ब्लॉक के पर्यटन ग्राम कठवारा में एक्सपोज़र विजिट भी कराया गया। यहाँ 10 होम-स्टे इकाइयों को चिन्हित कर विकसित किया जा रहा है, ताकि घरेलू एवं विदेशी पर्यटकों को स्थानीय जीवनशैली का अनुभव कराया जा सके। साथ ही जिले स्तर पर कुछ एग्रो-टूरिज्म प्रॉपर्टी को भी चिन्हित किया जा रहा है, जिन्हें पर्यटन विभाग के साथ पंजीकृत कर संचालित किया जाएगा।

जयवीर सिंह ने बताया कि स्थानीय स्तर पर ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने, युवाओं के ज्ञान और कौशल में संवर्धन करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है, जिससे युवाओं को आय के बेहतर साधन उपलब्ध हो सकें और युवा पर्यटकों को बेहतर सुविधा प्रदान कर सकें। पर्यटन विभाग की महत्वाकांक्षी परियोजना ‘एग्री-रूरल एवं गंगे ग्राम रूरल टूरिज्म’ के माध्यम से चयनित गांवों के लोगों के लिए अलग-अलग चरणों में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिससे की चयनित गांवों को पर्यटन गांवों के रूप में विकसित कर स्थानीय स्तर पर ही उद्यमिता विकास किया जा सके, जहां ठहरने की व्यवस्था स्थानीय समुदाय द्वारा होम-स्टे के रूप में प्रदान की जाएगी। जो स्थानीय भ्रमण, स्थानीय व्यंजन, लोक गीत-नृत्य, स्थानीय सांस्कृतिक एवं परंपराओं का अनुभव प्रदान करेंगे।
🕔tanveer ahmad

04-05-2025-इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं का कौशल विकास के साथ ही आय के बेहतर साधन उपलब्ध होंगे-जयवीर सिंह

लखनऊ । उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा मान्यवर कांशीराम पर्यटन...

Read Full Article
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना रू. 141 करोड़ 45 लाख से अधिक की धनराशि की स्वीकृति की गयी प्रदान

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना रू. 141 करोड़ 45 लाख से अधिक की धनराशि की स्वीकृति की गयी प्रदान735

👤04-05-2025-1
लखनऊ -/ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के अनुक्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना में भारत सरकार से मदर सेक्शन के रूप में प्रथम किश्त की अवमुक्त केन्द्र की धनराशि रु0-10000.00 लाख के सापेक्ष अनुदान सं0-10 के अन्तर्गत शेयरेबल कम्पोनेन्ट हेतु केन्द्रांश रू० 5095.00 लाख में 40 प्रतिशत राज्यांश रू0-3396.67 लाख को सम्मिलित करते हुए कुल रू0-8491.67 लाख तथा नॉन शेयरेबल कम्पोनेन्ट हेतु रु0-3700.00 लाख, इस प्रकार कुल धनराशि रु०-12191.67 लाख को अवमुक्त किये   जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन खाद्य प्रसंस्करण अनुभाग द्वारा जारी कर दिया गया है। यह धनराशि निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश के निवर्तन पर रखे जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी हैं। इस धनराशि में सब्सिडी मद में रू 84 करोड़ 91 लाख 67 हजार, व्यावसायिक तथा विशेष सेवाओं के भुगतान मद में रू9 करोड़ 50 लाख, प्रशिक्षण हेतु यात्रा एवं अन्य प्रशासनिक मद में रू. 3 करोड़ 50 लाख तथा मशीन व सज्जा/उपकरण और संयंत्र मद में रू. 24 करोड़ की धनराशि का प्राविधान किया गया है।
इसी तरह प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन में अनुदान सं 81 के अंतर्गत रू252 लाख  की व अनुदान सं 83 के अंतर्गत रू 1701.67 लाख की स्वीकृति उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदान की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन खाद्य प्रसंस्करण अनुभाग द्वारा जारी कर दिए गए हैं। जारी शासनादेश में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि स्वीकृत धनराशि का व्यय राज्य सरकार तथा भारत सरकार द्वारा अनुमोदित कार्ययोजना के अनुसार योजना की गाइडलाइन्स का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किया जायेगा। दिशा-निर्देशों का पूर्णतः अनुपालन किये जाने का दायित्व निदेशक/वित्त नियंत्रक का होगा। वित्तीय स्वीकृतियों जारी करने अथवा धनराशि व्यय किये जाने से पूर्व समस्त औपचारिकताओं की पूर्ति अनिवार्यतः सुनिश्चित कर ली जाये। यह भी निर्देश दिए गए हैं स्वीकृत धनराशि का आहरण योजना की गाइडलाइन एवं तदविषयक भारत सरकार के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए किया जायेगा।
🕔tanveer ahmad

04-05-2025-1
लखनऊ -/ उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के अनुक्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग...

Read Full Article
प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित961

👤04-05-2025-
महराजगंज // परतावल ब्लॉक के कोटवा में स्तिथ खालिद मिल्ली इंटरमीडिएट कॉलेज में यूपी बोर्ड की इंटर व हाई स्कूल परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया। शनिवार को आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रधानाचार्य ने हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित कर पुरस्कार वितरित किये। प्रधानाचार्य ने छात्र छात्राओं से विद्यालय के टॉपर रहे छात्र छात्राओं से प्रेरणा लेने व भविष्य में और अधिक मेहनत कर जिले व प्रदेश स्तर पर स्थान बनाने क़ा आह्वान किया। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने कहा कि यह हम सबका सौभाग्य है कि इस विद्यालय की तीन बालिकाएं अंतरराष्ट्रीय मेडल से भी सम्मानित हो चुकीं है। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष आमिर हुसैन ने कहा कि इस विद्यालय की बालिकाओं ने सर्वाधिक मेडल और सम्मान प्राप्त कर क्षेत्र में बालिका शिक्षा को एक नई दिशा दी है। कार्यक्रम का संचालन बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता घनश्याम दास ने किया मेधावी सम्मान पुरस्कार में इंटरमीडिएट हाई स्कूल टॉपर , मोहम्मद जैद ,रहमत अली, रेहाना खातून,शाहीन खान बालक, बालिकाओं को साइकिल और सिलाई मशीन देकर सम्मानित किया गया मेडल पाने वाले विद्यार्थियों में रेहाना, सबा, नाजिया, सूफिया, शाहीन, सादिया,साइमा, सना, जन्नतुन, सानिया, सायबा, शाहीन, जैनब, कशिश, आतिया,मैहर, सादिया, सूफिया, आशिया, शबाना तथा अफीफा शामिल थीं,कालेज के प्रधानाचार्य सुभाष पटेल, नबी हुसैन, इखलाक अहमद, विश्वामित्र यादव, आशुतोष श्रीवास्तव, रीना सिंह, सनाउल्लाह,जरीना, नुशरत परवीन तथा शहनाज बानो आदि शिक्षक गणों के साथ साथ जिला पंचायत सदस्य आशिक अली, डा मिर्जा समीउल्लाह बेग, डॉ अहरार हुसैन, जान मोहम्मद, हिसामुद्दीन कोटवां के प्रधान सिराजुल सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

04-05-2025-

महराजगंज // परतावल ब्लॉक के कोटवा में स्तिथ खालिद मिल्ली इंटरमीडिएट कॉलेज में यूपी बोर्ड की इंटर व हाई स्कूल परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय...

Read Full Article
डिप्टी सीएम ने डेडिकेटेड पिडियाट्रिक केयर यूनिट की दी सौगात

डिप्टी सीएम ने डेडिकेटेड पिडियाट्रिक केयर यूनिट की दी सौगात780

👤04-05-2025-
पैथोलॉजी लैब, जन औधषि केंद्र का उद्घाटन कर लगाया मां के नाम पौधा

लखनऊ। प्रदेश की चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए एक और कड़ी जोड़ दी गई है। राजधानी में डेडिकेटेड पिडियाट्रिक केयर यूनिट की सौगात दी गयी है। शनिवार को बख्शी का तालाब स्थित राम सागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय में डिप्टी सीएम ने इस स्पेशल यूनिट का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक उच्चस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह लखनऊ की पहली और उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी यूनिट है। 
डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारी सरकार आमजन को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। स्वास्थ्य सेवाओं में काफी बदलाव हुआ है। नए अस्पताल खोले गए हैं, जहां आमजन को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि इस विशेष यूनिट में नवजात बच्चों को इलाज मिलेगा। 44 शैय्या वाली इस यूनिट में एमएनसीयू, जनरल पीडियाट्रिक विभाग, एलएमयू शामिल हैं। 
डिप्टी सीएम ने स्पोक एंड हब मॉडल पर आधारित पैथोलॉजी लैब का भी उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि इस लैब को सात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व ट्रॉमा सेंटर से जोड़ा गया है। इनमें बीकेटी, इटौंजा, अलीगंज, मलिहाबाद, काकोरी, माल, गुडुंबा व जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर शामिल हैं। इस लैब को संचालन 24 घंटे होगा एवं यहां सीबीबी, लिवर, किडनी, हार्ट, हैपिटाइटिस, वायरल मार्कर सहित अन्य महत्वपूर्ण जांचें की जाएंगी। उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में 100 बेड हैं। 44 नवीन बेड के साथ अब यह चिकित्सालय 144 शैय्या युक्त अस्पताल बन गया है। चिकित्सालय में इमरजेंसी सेवाओं का संचालन 24 घंटे किया जा रहा है। यहां 27 चिकित्सक कार्यरत हैं। साथ ही जानकीपुरम ट्रॉमा सेंटर में भी सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चिकित्सालय में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का भी शुभारंभ किया। साथ ही एक वृक्ष मां के नाम अभियान के तहत चिकित्सालय परिसर में पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर विधायक योगेश शुक्ला, एमएलसी पवन सिंह चौहान, डीजी हेल्थ रतनपाल सिंह सुमन, एडिशनल डायरेक्टर डॉ. जीपी गुप्ता, सीएमओ डॉ. एनबी सिंह, सीएमएस, राम सागर मिश्र संयुक्त चिकित्सालय डॉ. सीके शर्मा, डॉ. एसके महाराज, चेयरमैन इटौंजा अवधेश अवस्थी, मनीष शुक्ला, वीरेंद्र सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

04-05-2025-

पैथोलॉजी लैब, जन औधषि केंद्र का उद्घाटन कर लगाया मां के नाम पौधा

लखनऊ। प्रदेश की चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए एक और कड़ी जोड़ दी गई है।...

Read Full Article
शिकायत के फर्जी निस्तारण पर डीएम खफा,नायाब तहसीलदार से मांगा स्पष्टीकरण

शिकायत के फर्जी निस्तारण पर डीएम खफा,नायाब तहसीलदार से मांगा स्पष्टीकरण830

👤04-05-2025-

मोहनलालगंज। मोहनलालगंज नगर पंचायत में तीन करोड़ रूपये कीमत की हाइवे से सटी एक बीघे आबादी की जमीन को फर्जी प्रपत्रो के सहारे बाहरी व्यक्ति के नाम दर्ज कर नगर पंचायत के सविंदाकर्मी अंकुर निगम व लेखपाल सुशील गुप्ता की मिलीभगत से प्लाटिंग कराये जाने का आरोप लगाये हुये आधा दर्जन सभासदो ने ढाई माह पहले सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की थी।तथा दूसरी शिकायत सभासदों ने नगर पंचायत के आउट सोर्सिंग कर्मी अंकुर निगम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की थी जिस पर डीएम विशाख जी ने पूरे मामले की जांच एडीएम वित्त एवं राजस्व व ए आईजी स्टांप को सौंपी थी,लेकिन तत्कालीन अधिकारियो ने पूरे मामले में खेल करते हुये तहसील स्तर पर ही नायाब तहसील से शिकायत कर फर्जी निस्तारण करा दिया था।शनिवार को मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी विशाख जी से सभासद हिमांशु तिवारी समेत अन्य सभासदो ने पूरे मामले की दोबारा शिकायत करते हुये कार्यवाही ना होने की बात कही तो डीएम का पारा सातवे आसमान पर चढ गया ओर उन्होने नाराजगी जताते हुये नायाब तहसीलदार प्रियंवदा मिश्रा को स्पष्टीकरण जारी करते हुये वेतन बांधित करने के निर्देश दिये। दूसरी शिकायत जिलाधिकारी से मऊ गांव के दर्जनो ग्रामीणो ने करते हुये बताया राधास्वामी सत्संग स्थल के सामने से  मऊ गांव जाने वाले पीडब्लूडी से बने मुख्य मार्ग की चौड़ाई तीन मीटर है उक्त मार्ग के किनारे ही यूपीएएल फैक्ट्री द्वारा तीन बड़े वेयरहाउस का निर्माण किया जा रहा है,मार्ग के एक तरफ यूपीएएल की बाउड्री व दूसरी तरफ वेयर हाउसो की बाउड्री का निर्माण किया जा रहा है.सड़क पहले से पतली होने व दोनो तरफ बाउड्रीवाल होने से ग्रामीणो का निकलना उक्त रास्ते से मुश्किल हो जायेगा ओर भविष्य में फायर बिग्रेड,स्कूली वाहन,एम्बुलेंस का निकलना मुश्किल हो जायेगा।जब कि उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्रधिकरण को हल्का लेखपाल सुशील गुप्ता द्वारा जांच कर भेजी गयी रिपोट में वेयर हाउसो का 6मीटर पक्की सड़क पर होना दिखाया गया है।ग्रामीणो ने बाउड्री वाल के निर्माण को तत्काल रूकवाये जाने के साथ मार्ग का चौड़ीकरण कराये जाने की मांग की‌।
                                                        डीएम ने मौके पर मौजूद अधिशाषी अभियंता खण्ड 2 राजेश कुमार

नायब तहसीलदार भानू त्रिपाठी को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिये जिसके बाद सम्बंधित अधिकारी जांच करने मौके पर पहुंचे तो मौके पर तीन मीटर ही पक्की सड़क बनी हुयी मिली।जिसके बाद अधिकारियो ने बाउड्री वाल का निर्माण तत्काल रूकवा दिया ओर आगे की कार्यवाही के लिये डीएम को रिपोट भेजी है।तीसरी शिकायत मोहनलालगंज के गौरा निवासी मीना ने करते हुये बताया अपनी कृषि योग्य भूमि की मेड़बंदी कराये जाने के लिये एसडीएम न्यायालय में धारा-24के अन्तर्गत वाद डाला था,एसडीएम ने 11सितम्बर2023 को मेड़बंदी कराये जाने का आदेश भी दिया था लेकिन अब तक जमीन की मेड़बंदी नही हो सकी।डीएम ने तहसीलदार को राजस्व टीम मौके पर भेजकर जमीन की तत्काल मेड़बंदी कराये जाने के आदेश दिये।सम्पूर्ण समाधा‌न दिवस में सीडीओ अजय जैन,एडीएम पूर्वी अमित कुमार,एसडीएम अंकित शुक्ला,एसीपी रजनीश वर्मा,तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद समेत सभी विभागो के अधिकारी मौजूद रहे। 

बिल्डर पर जमीन की रजिस्ट्री का बकाया 9लाख रूपये ना देने का लगा आरोप

मोहनलालगंज के भावाखेड़ा निवासी महिला किसान पदमावती सिंह ने डीएम से शिकायत करते हुये बताया उसकी कृषि योग्य जमीन गांटा स०-277रकबा 0.922हेक्टेयर से रकबा 0.416 हेक्टेयर की रजिस्ट्री पदमजा इंफ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड की निदेशक पदमजा सिंह निवासी वृदावंन योजना थाना पीजीआई के नाम 27सितम्बर2023 को की थी बैनामें में अंकित 9लाख रूपये की चेको का भुगतान अब तक उसे नही मिला है।पीड़िता ने बताया पैसे मांगने पर निदेशक व उसके लोग धमकाते है अब पैसे नही देगे जो करना हो कर लो मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है।डीएम ने महिला किसान की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुय मोहनलालगंज पुलिस को जांच कर कार्यवाही किये जाने के आदेश दिये।

🕔Shahzan abbas

04-05-2025-


मोहनलालगंज। मोहनलालगंज नगर पंचायत में तीन करोड़ रूपये कीमत की हाइवे से सटी एक बीघे आबादी की जमीन को फर्जी प्रपत्रो के सहारे बाहरी व्यक्ति के नाम दर्ज कर नगर पंचायत...

Read Full Article
3,65,000/- रुपये नगद, 03 अदद मोबाइल, एक अदद सफेद स्कार्पियों कार बरामद

3,65,000/- रुपये नगद, 03 अदद मोबाइल, एक अदद सफेद स्कार्पियों कार बरामद686

👤27-04-2025-

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह (उत्तरी), क्षेत्रधिकारी नगर के कुशल पर्यावेक्षण में थाना गंगाघाट की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा 04 सटोरियों को कब्जे से कुल 3,65,000/- रुपये सट्टा राशि, 03 अदद मोबाइल, एक अदद सफेद स्कार्पियों नम्बर UP 78 EY 4620 बरामद कर गिरफ्तार किया गया। ज्ञात हो कि थाना गंगाघाट की सयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर पश्चिमी चौकी क्षेत्र में गंगा किनारे रेती के पास बाढ़ केन्द्र के सामने से सट्टा खेलते हुये अभियुक्तगण 01. बादल निषाद पुत्र रामेश्वर निषाद नि0 3/328 आदर्श नगर 2.मुकेश कुमार उर्फ मिन्टू श्रीवास्तव पुत्र मुरारीलाल श्रीवास्तव नि0 1/690 अम्बिकापुरम शुक्लागंज 3.सौरभ मिश्रा उर्फ कल्लू पुत्र राजेश कुमार मिश्रा नि0 मिश्रा कालौनी 4.आश्चर्य अवस्थी उर्फ फुल्लू पुत्र अनूप कुमार अवस्थी नि0 मिश्रा कालौनी थाना गंगाघाट को कब्जे से 3,58000/- रूपये का माल फड़ तथा 7000/- रूपये जामा तलाशी, 03 अदद मोबाइल, 01 स्कार्पिओ कार सफेद रंग नं0 UP78EY4620 बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गंगाघाट पर मु0अ0स0 217/25 धारा 13 जुआं अधिनियम बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण

01.बादल निषाद पुत्र रामेश्वर निषाद उम्र 34 वर्ष नि0 3/328 आदर्श नगर थाना गंगाघाट उन्नाव
02.मुकेश कुमार उर्फ मिन्टू श्रीवास्तव पुत्र मुरारीलाल श्रीवास्तव उम्र 44 वर्ष नि0 1/690 अम्बिकापुरम       शुक्लागंज थाना गंगाघाट उन्नाव 
03.सौरभ मिश्रा उर्फ कल्लू पुत्र राजेश कुमार मिश्रा उम्र 28 वर्ष नि0 मिश्रा कालौनी थाना गंगाघाट उन्नाव 
04.आश्चर्य अवस्थी उर्फ फुल्लू पुत्र अनूप कुमार अवस्थी उम्र 24 नि0 मिश्रा कालौनी थाना गंगाघाट 

बरामदगी का विवरण-  
 3,65,000/- रुपये सट्टा राशि, 03 अदद मोबाइल, एक अदद सफेद स्कार्पियों नम्बर UP 78 EY 4620 बरामद किया है।

आपराधिक इतिहास- 
सौरभ मिश्रा उर्फ कल्लू भटिस्टा पुत्र राजेश कुमार मिश्रा निवासी मिश्रा कालोनी गंगाघाट उन्नाव
1.मु0अ0सं0 65/2024 धारा 143/147/148/323/504/506/324/342 भादवि व 3(2)VA SC/ST ACT  गंगाघाट 
2.मु0अ0सं0 255/2020 धारा 336/147/148/427/504 भादवि गंगाघाट 
3.मु0अ0सं0 372/2021 धारा 323/504/506 भादवि गंगाघाट 
4.मु0अ0सं0 395/2022 धारा 143/147/148/149/323/504 भादवि व 7 CLA ACT गंगाघाट 
5.मु0अ0सं0 495/2021 धारा 323/352/504/506 भादवि गंगाघाट 
6.मु0अ0सं0 671/2023 धारा 143/147/323/336/384/427/504/506 व 7 CLA ACT गंगाघाट 
7. मु0अ0सं0 217/2025 धारा 13 जी एक्ट थाना गंगाघाट 

आश्चर्य अवस्थी पुत्र अनूप अवस्थी  निवासी मिश्रा कालोनी गंगाघाट 
1.मु0अ0सं0 65/2024 धारा 143/147/148/323/504/506/324/342 भादवि व 3(2)VA SC/ST ACT  गंगाघाट उन्नाव
2.मु0अ0सं0 395/2022 धारा 143/147/148/149/323/504 भादवि व 7 CLA ACT गंगाघाट उन्नाव
3.मु0अ0सं0 543/2022 धारा 323/506 भादवि गंगाघाट उन्नाव
4.मु0अ0सं0 671/2023 धारा 143/147/323/336/384/427/504/506 व 7 CLA ACT गंगाघाट उन्नाव
5. मु0अ0सं0 217/2025 धारा 13 जी एक्ट थाना गंगाघाट है।

🕔लखनऊ का अभिमान

27-04-2025-


उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह (उत्तरी), क्षेत्रधिकारी नगर के कुशल पर्यावेक्षण में थाना गंगाघाट की सयुक्त...

Read Full Article
 थाना सरेनी क्षेत्रान्तर्गत हुयी घटना में पत्रकार के खिलाफ दर्ज FIR पर, पत्रकार साथियों में भारी आक्रोश

थाना सरेनी क्षेत्रान्तर्गत हुयी घटना में पत्रकार के खिलाफ दर्ज FIR पर, पत्रकार साथियों में भारी आक्रोश 127

👤22-04-2025-


रायबरेली =जनपद रायबरेली के सरेनी थाने में दर्ज हुई एक एफआईआर में पत्रकार का भी नाम आरोपी के रूप में दर्ज कराया गया है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को बदनाम करने का काम किया गया है जिसके चलते पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। स्वतंत्र एवं स्वच्छ पत्रकारिता पर भी सवालिया निशान खड़ा करने का काम लोगों के द्वारा किया गया है। ग्रामीण पत्रकार  एसोसिएशन के जिला पदाधिकारिओ नें जिलाधिकारी के निर्देशन मे अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रायबरेली कमलेश कुमार को ज्ञापन सौंपा और कहा कि अगर इसी तरह यदि पत्रकारों को मुकदमों में सामिल किया गया तो मीडिया क्षेत्र के लिए पत्रकारिता करना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा। बताते चले कि सरेनी कस्बे में धुनारी प्रजापति उर्फ राजेश नाम के व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है इसमें राजनीतिक दबाव के चलते उसकी पत्नी श्यामा देवी ने पत्रकार आदित्य मिश्रा के साथ-साथ अन्य कई लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। उल्लेखनीय है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने भी मौके पर मौजूद पत्रकारों को कभी भी पार्टी न बनाने का निर्देश दे रखा है लेकिन फिर भी पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा लिखकर लोकतंत्र की जड़ों को कमजोर करने का काम किया जा रहा है जिसका ग्रामीण पत्रकार  एसोसिएशन घोर निंदा करता है। ज्ञापन देने पहुंचे मीडिया के पत्रकारों ने सरेनी थाने में दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच कराकर पत्रकार आदित्य मिश्रा का नाम मुकदमे से हटाने की मांग की है। वहीं  अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रायबरेली ने कहा है कि मुकदमे की निष्पक्ष जांच होगी और किसी भी पक्ष के साथ अन्याय नहीं होगा। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चंद्रेश त्रिवेदी सहित जिला पदाधिकारी अरविंद मौर्या, रोहित मिश्रा, सोनी कुमारी, विवेक तिवारी, बृजेश यादव मौजूद रहे। इत्यादि पत्रकार साथी मौजूद रहे।

🕔उमानाथ यादव

22-04-2025-



रायबरेली =जनपद रायबरेली के सरेनी थाने में दर्ज हुई एक एफआईआर में पत्रकार का भी नाम आरोपी के रूप में दर्ज कराया गया है। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को बदनाम...

Read Full Article
मेजा एनटीपीसी में कराटे कैंप का हुआ समापन

मेजा एनटीपीसी में कराटे कैंप का हुआ समापन457

👤22-04-2025-
 m
रायबरेली प्रयागराज। मेजा एनटीपीसी में त्रिवेणी क्लब के तत्वाधान में 15 दिवसीय कराटे कैम्प का आयोजन किया गया था जिसका आज समापन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मेजा एनटीपीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अशेष कुमार चट्टोपाध्याय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जीएम (ओजीएम) एन एन सिन्हा उपस्थित रहे, क्लब के महासचिव सुरेश ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यकम का संचालन- जे दिनेश और मोहित ने किया इस 15 दिवसीय कराटे में 40 से अधिक प्रतिभागी बालक एवं  बालिकाओं ने बेहतरीन सेल्फ डिफेंस की प्रस्तुति दिखा कर सबका मन मोह लिया बहुत कम समय में बालक एवं बालिकाओं ने सेल्फ डिफेंस में किक, पंच, ब्लॉक, सेल्फ डिफेंस टेक्निक योगासन आदि चीजों का बेहतरीन प्रदर्शन किया सभी प्रतिभागियों और प्रक्षिक्षकों को मुख्य अतिथि महोदय ने सर्टिफिकेट व गिफ्ट देकर उनको सम्मानित किया और आए हुए सभी अतिथियों ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए अपना आशीर्वाद प्रदान किया इस अवसर पर मास्टर राकेश कुमार गुप्ता संस्थापक एवं अध्यक्ष कराटे एसोसिएशन रायबरेली ने सभी आए हुए अतिथियों का अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए आग्रह किया कि जिस प्रकार से हमारे एसोसिएशन को त्रिवेणी क्लब मेजा एनटीपीसी द्वारा सेल्फ डिफेंस सीखाने का अवसर प्रदान किया है अगर आगे भी यह अवसर मिला तो नियमित रूप से व्यवस्थित तरीके से बच्चे सेल्फ डिफेंस कराटे में आगे और भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे, इस अवसर पर सभी अतिथियों के साथ-साथ प्रशिक्षिका शिवानी साहू आंचल एवं अभिभावक गण भी उपस्थित रहे।m

🕔tanveer ahmad;

22-04-2025-

 m
रायबरेली प्रयागराज। मेजा एनटीपीसी में त्रिवेणी क्लब के तत्वाधान में 15 दिवसीय कराटे कैम्प का आयोजन किया गया था जिसका आज समापन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में मेजा...

Read Full Article
अतुल तिवारी मर्डर केस में दिन प्रतिदिन हो रहा है नया उजागर

अतुल तिवारी मर्डर केस में दिन प्रतिदिन हो रहा है नया उजागर955

👤22-04-2025-
बिना जांच दर्ज हो रहे पत्रकारों पर  मुकदमों के खिलाफ डीएम एसपी को  सौपा ज्ञापन 

सरेनी, रायबरेली। सरेनी थाना क्षेत्र में अतुल तिवारी मर्डर केस में अब एक आरोपी करन प्रजापति के पिता धुनारी उर्फ राजेश प्रजापति  के पिता की संदिग्ध मौत के बाद पुलिस ने पत्रकारों सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

इस मामले में अब सरेनी बाजार निवासी राजेन्द्र तिवारी, उनकी बेटी वेदिका पाण्डेय उर्फ रंगोली, थाना सरेनी के रसूलपुर गांव के बच्चा बाजपेयी, प्रभात मिश्रा निवासी सतवाखेड़ा, पत्रकार आदित्य मिश्रा व अन्य अज्ञात पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पत्रकार पर मुकदमा इसलिए दर्ज किया गया कि उसने इस मामले में खबरें चलाई थी। परिवार ने इन सभी को प्रजापति की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की है। 

मृतक राजेश प्रजापति की पत्नी श्याम देवी का कहना है कि 6 अप्रेल के विवाद के बाद अतुल तिवारी के परिवार के लोग एक करोड़ रुपये उनके पति से मांगकर दबाव बना रहे थे। उनके बेटे को झूठे केस में फंसा सिया गया। उनके पिता जी राजेन्द्र तिवारी हमारी दुकान पर आकर धमका रहे थे। जिसके कारण राजेश प्रजापति मानसिक रूप से परेशान रहा करते थे। राजेश प्रजापति ने 19 अप्रेल को घर में फांसी लगा ली थी। करन प्रजापति हत्याकांड में मुख्य आरोपी हैं तब से करन का परिवार स्थानीय स्तर पर आरोपों और सामाजिक बहिष्कार का सामना कर रहा था। वहीं राजेश प्रजापति की मौत के बाद लोगों से सड़क मार्ग जाम करके न्याय की मांग भी की थी और किसान नेता रमेश सिंह अपने समर्थकों के साथ सरेनी थाना के बाहर शहीद स्मारक पर धरना दिए थे। 


गौरतलब है कि 5 अप्रेल को नाली विवाद के चलते सरेनी बाजार में पड़ोस के रहने वाले पुनीत सिंह, करन प्रजापति, बाउवा और अजय वर्मा ने अतुल तिवारी के साथ मारपीट की थी जिसके बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में परिजनों की शिकायत पर चारों अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले में करण प्रजापति, बउवा और अजय वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुनीत सिंह फरार चल रहे हैं। वहीं आरोपी पुनीत सिंह के परिजनों व उसकी बहन कल्पना सिंह का कहना है कि उनका भाई बेगुनाह है उसको फर्जी तरीके से फसाया जा रहा है। 

इस मामले में रायबरेली के सरेनी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने विपक्षी नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि कुछ राजनेता एक हत्याकांड पर जातिगत राजनीति कर रहे हैं उन्होंने कहा था कि वह सरेनी विधानसभा के सभी नागरिकों के साथ हैं। चाहे वह किसी भी जाति व धर्म का हो। उन्होंने यह भी कहा था कि कुछ राजनीतिक व्यक्ति क्षेत्र का अमन चैन खराब करना चाह रहे हैं। इस मामले में ऊंचाहार के विधायक मनोज कुमार पांडे मृतक अतुल तिवारी के परिजनों से मिले थे और कहा था कि  हत्याकांड में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नही जाना चाहिये।
 फिलहाल इस मामले में लालगंज क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि राजेश प्रजापति निवासी मोनी मोहल्ला सरेनी की मौत हो गई थी। जिनका पोस्टमार्टम करने के बाद बॉडी आ रही थी। उसी को लेकर धरना दिया गया था। कुछ दिन पहले अतुल तिवारी नामक एक व्यक्ति की मृत्यु हुई थी। जिसमें सस्पेक्ट चार लोगों को बनाया गया था ।जिसमें मृतक राजेश प्रजापति के बेटा भी था इसी बक्त से छुब्ध होकर होकर उन्होंने आत्महत्या की है या हत्या हुई है इस संभावना पर धरना प्रदर्शन किया गया था। परिजनों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया ।साक्ष्य के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।

🕔 उमानाथ यादव

22-04-2025-

बिना जांच दर्ज हो रहे पत्रकारों पर  मुकदमों के खिलाफ डीएम एसपी को  सौपा ज्ञापन 

सरेनी, रायबरेली। सरेनी थाना क्षेत्र में अतुल तिवारी मर्डर केस में अब एक आरोपी...

Read Full Article
वितरित किए गए अंक पत्र, बच्चों के चेहरे खिले

वितरित किए गए अंक पत्र, बच्चों के चेहरे खिले 953

👤22-04-2025-

पथरा बाजार सिद्धार्थनगर मंगलवार को तहसील क्षेत्र के आरआर,एसएस एम पब्लिक स्कूल भग्गोभार में गत वर्ष उत्तीर्ण हुए छात्रों का अंक पत्र वितरण किया गया।
विद्यालय के प्रबंधक शिवशंकर मिश्र तथा विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों की उपस्थित में  मेधावी छात्रों एवं छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उन्हें मेडल देकर पुरस्कृत करके उत्साह वर्धन किया गया। इस दौरान बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।इस विषय में प्रबंधक शिवशंकर मिश्र ने कहा उत्कृष्ट शिक्षा देना हमारे विद्यालय का लक्ष्य है। पुरस्कार से बच्चों की मनोवृत्ति पढ़ने के प्रति बढ़ती है।हम सभी छात्रों एवं छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।इस दौरान राकेश मौर्य,धीरज पाठक, दीपनारायण गुप्ता  राजेन्द्र प्रसाद शमशाद प्रवीण पांडे हरीश पाठक बसंत चौधरी के अलावा अन्य अभिभावक व अध्यापकों की उपस्थिति रही।

🕔tanveer ahmad

22-04-2025-


पथरा बाजार सिद्धार्थनगर मंगलवार को तहसील क्षेत्र के आरआर,एसएस एम पब्लिक स्कूल भग्गोभार में गत वर्ष उत्तीर्ण हुए छात्रों का अंक पत्र वितरण किया गया।
विद्यालय...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article