Back to homepage

Latest News

लालगंज कस्बे में डॉक्टर रिजवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में खेलों का हुआ आयोजन

लालगंज कस्बे में डॉक्टर रिजवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में खेलों का हुआ आयोजन455

👤26-02-2022-

रायबरेली।लालगंज कस्बे के डाo रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आज खेल के एक प्रोग्राम में जामा मस्जिद लालगंज के पेश इमाम मौलाना सईदुर्रहमान ने मुख्य अतिथि के रूप स्कूल के बच्चो को खेल के लिए उत्साह बढ़ाते हुए दुआओं से नवाजा।  कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा तैयबा सिद्दीकी तथा आदित्य बाजपेई ने किया।निर्णायक की भूमिका लालगंज ब्लाक के व्यायाम शिक्षक संतलाल, डिम्पी तिवारी, सर्वनिष्ठा, आयुष,हरी मोहन तिवारी ने निभाई।विद्यालय के प्रधानाचार्य पुष्पेंद्र ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार व्यक्ति किया।

सर्व प्रथम मुख्य अतिथि ने फीता काट कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा खेल शरीर के साथ साथ मस्तिष्क को भी स्वस्थ रखता है,खेल इन्सान को विपरीत परिस्थितियों में भी आगे बढ़ना सिखाता है,खेल से आपसी भाईचारा मजबूत होता है।खेल को अनिवार्य रूप से स्कूलों में शुरू करना चाहिए। खेल की स्पर्धा में छोटे बच्चो को 50 मीटर दौड़,गुब्बारा दौड़, 100 मीटर 200 तथा 400 मीटर दौड़ बालिकाओं की खो खो प्रतियोगिता कराई गई जिसमे अब्दुल कलाम हाउस विजय रहा दूसरी पोजिशन पर टैगोर हाउस रहा। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक अताउर रहमान उप प्रबंधक फजलुर रहमान,हाफिज सोफियान, चंद्र प्रकाश तिवारी,संध्या अवस्थी,सोनी बेगम, इफ्फत,छाया जितेंद्र जाधव,अतुल बाजपेई सहित समस्त अध्यापक तथा बच्चे मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

26-02-2022-


रायबरेली।लालगंज कस्बे के डाo रिज़वी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में आज खेल के एक प्रोग्राम में जामा मस्जिद लालगंज के पेश इमाम मौलाना सईदुर्रहमान ने मुख्य अतिथि के रूप...

Read Full Article
‘स्नेह राणा शतक बना सकती थी, अंपायरों के खेल खत्म करने के फैसले से हुई हैरान’

‘स्नेह राणा शतक बना सकती थी, अंपायरों के खेल खत्म करने के फैसले से हुई हैरान’974

👤26-06-2021-ब्रिस्टल : भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने शनिवार को कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के अंतिम दिन जब अंपायरों ने अचानक से खेल खत्म करने का फैसला किया तो वह हैरान रह गई थी क्योंकि टीम की साथी खिलाड़ी बल्लेबाजी जारी रखना चाहती थीं। पहला टेस्ट खेल रही स्नेह राणा और तानिया भाटिया ने पिछले सप्ताह अंतिम दिन मैच बचाने के लिए नौंवें विकेट के लिए 108 रन की भागीदारी निभाई थी।
जब अंपायरों ने खराब रोशनी के कारण दिन का खेल खत्म करने का फैसला किया तो ये दोनों बल्लेबाजी कर रही थीं। स्नेह 80 रन बनाकर खेल रही थीं और उनके पास पदार्पण टेस्ट में शतक बनाने का अच्छा मौका था लेकिन उनसे मौका छीन लिया गया जबकि भारतीयों ने प्रतिद्वंद्वी कप्तान हीथर नाइट को बता दिया था कि बल्लेबाज खेल जारी रखना चाहती हैं।मिताली ने कहा कि हम बल्लेबाजी जारी रखना चाहते थे, हमने प्रतिद्वंद्वी कप्तान को भी यही बताया था। मैं तब हैरान रह गई जब मैंने गिल्लियों को हटाते हुए देखा। स्नेह राणा ने कहा कि खराब रोशनी का फैसला अंपायरों ने किया था। हमें यही बताया गया। उन्होंने कहा- लेकिन फिर दोनों टीमें एक-दूसरे को बधाई दे रही थीं। ऐसा मान लिया गया था कि मैच खत्म हो गया है। मुझे स्नेह राणा ने यही बताया। इंग्लैंड ने पहली पारी नौ विकेट पर 396 रन पर घोषित कर मेहमान टीम को फॉलो आन दिया था जो पहली पारी में 231 रन पर सिमट गई थी। भारतीयों ने अपने दूसरी पारी में काफी बेहतर प्रदर्शन किया और आठ विकेट पर 344 रन बनाकर मैच ड्रा कराया। दीप्ति शर्मा ने शीर्ष क्रम में 168 गेंद में 54 रन की पारी खेली। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी कर रही स्नेह 154 गेंद में नाबाद 80 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रही थीं।
🕔 एजेंसी

26-06-2021-ब्रिस्टल : भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने शनिवार को कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट के अंतिम दिन जब अंपायरों ने अचानक से खेल खत्म करने का फैसला किया तो...

Read Full Article
टीम इंडिया 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है, न्यूजीलैंड का भरोसा तेज गेंदबाजों पर

टीम इंडिया 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है, न्यूजीलैंड का भरोसा तेज गेंदबाजों पर219

👤17-06-2021-भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशप का फाइनल मुकाबला 18 जून से साउथैम्पटन के द एजिस बाउल स्टेडियम में खेला जाना है। तमाम एक्सपर्ट्स और फैंस की नजरें इस बात पर लगी हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग-11 क्या हो सकती है। तो चलिए भारत और न्यूजीलैंड की स्ट्रेंथ और साउथैम्पटन के कंडीशंस के आधार पर यह अनुमान लगाने की कोशिश करते हैं इस मैच में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। 

साहा और उमेश को मौका मिलने की उम्मीद बेहद कम
भारत ने फाइनल के लिए जिन 15 नामों की घोषणा की है उनमें दो खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद काफी कम है। ये खिलाड़ी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा और तेज गेंदबाज उमेश यादव हैं। साहा के अंतिम 15 में चयन के पीछे मुख्य वजय यह हो सकती है कि अगर मैच के दौरान ऋषभ पंत चोटिल हो तो वे विकेटकीपंग कर सकें। क्रिकेट में अब सब्स्टी्यूट विकेटकीपर की इजाजत है। उमेश आउटफील्ड के बेहतर फील्डर हैं। उनका इस्तेमाल सबस्टीट्यूट फील्डर के तौर पर किया जा सकता है। साथ ही ये दोनों कनकशन रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ने पर भी काम आ सकते हैं।
7 बैट्समैन की स्थिति में ही खेल पाएंगे विहारी
हनुमा विहारी के खेलने की उम्मीद भी कम है। हालांकि, पिच पर काफी हरियाली हुई और लंबे समय तक आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान रहा तो भारत 7 बल्लेबाज और 4 गेंदबाज की रणनीति अपना सकता है। इस स्थिति में ही विराही को मौका मिलेगा। अभी तक जो खबरें सामने आई हैं उस लिहाज से बिहारी भी प्लेइंग-11 से बाहर ही रहेंगे।
6-2-3 कॉम्बिनेशन के आसार सबसे ज्यादा
फाइनल में भारतीय टीम के जिस संभावित कॉम्बिनेशन की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह 6-2-3 है। यानी 6 बल्लेबाज (पंत सहित), 2 स्पिनर और 3 फास्ट बॉलर। यानी विहारी, साहा और उमेश के अलावा जो 12 खिलाड़ी बचते हैं उन्हीं में से प्लेइंग-11 का चयन मुमकिन है।
ईशांत, शमी और सिराज में किन्हीं दो को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया के फाइनल सिलेक्शन में सारा पेंच तेज गेंदबाजों के चुनाव को लेकर फंसता दिख रहा है। जसप्रीत बुमराह ने पिछले कुछ सालों में जैसा प्रदर्शन किया है उससे उनका चयन लगभग तय है। ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज में से किन्हीं दो तेज गेंदबाजों को मौका मिल सकता है। कुछ विशेषज्ञों का मानन है कि ईशांत और सिराज में से किसी एक का चयन होता तो कुछ मानते हैं कि सिराज और शमी में से कोई खेल सकता है।
न्यूजीलैंड के टॉप-6 खिलाड़ी भी लगभग तय
भारत की ही तरह न्यूजीलैंड के भी टॉप-6 खिलाड़ी लगभग तय हैं। टॉम लाथम और डेवॉन कोनवे ओपनिंग करेंगे। इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन, रॉस टेलर और जैक निकोल्स का नंबर आएगा। नंबर 6 पर विकेटकीपर बीजे वाटलिंग (फिट रहें तो) खेलेंगे।
नंबर-7 को लेकर उलझन में न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड का खेमा मैच से पहले इस बात को लेकर उलझन में बताया जा रहा है कि नंबर-7 पर किसे उतारा जाए। अगर कीवी टीम बैटिंग को मजबूती देना चाहेगी तो इस नंबर पर ऑलराउंडर कोलिन डि ग्रैंडहोम खेलेंगे। अगर कीवी टीम स्पेशलिस्ट चार फास्ट बॉलर्स के साथ उतरती है तो इस नंबर पर काइल जेमिसन को बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है।
ग्रैंडहोम खेले तो पटेल और वैगनर में किसी एक को मौका
अगर कीवी ग्रैंडहोम को शामिल करती है तो इस स्थिति में लेफ्ट आर्म स्पिनर अयाज पटेल और लेफ्ट आर्म पेसर नील वैगनर में से किसी एक को ही मौका मिल पाएगा। अयाज पटेल को बाहर रखने की स्थिति में कीवी आक्रमण के वन डाइमेंशनल हो जाने का खतरा है।
जेमिसन, साउदी और बोल्ट का खेलना लगभग तय
न्यूजीलैंड की ओर से तीन तीन स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर्स का खेलना तय माना जा रहा है, उनमें काइल जेमिसन, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं। जेमिसन ने करियर के शुरुआती दो टेस्ट भारत के ही खिलाफ खेले थे और उनमें काफी अच्छा परफॉर्म किया था। साउदी और बोल्ट कीवी टीम के सबसे बड़े हथियार माने जा रहे हैं लिहाजा फिट रहने की स्थिति में उनका खेलना तय माना जा रहा है।
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग-11
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम, डेवॉन कोनवे, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कोलिन डि ग्रैंडहोम, काइल जेमिसन, टिम साउदी, अयाज पटेल और ट्रेंट बोल्ट।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-06-2021-भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशप का फाइनल मुकाबला 18 जून से साउथैम्पटन के द एजिस बाउल स्टेडियम में खेला जाना है। तमाम एक्सपर्ट्स और फैंस की नजरें इस बात...

Read Full Article
टीम इंडिया 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है, न्यूजीलैंड का भरोसा तेज गेंदबाजों पर

टीम इंडिया 2 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है, न्यूजीलैंड का भरोसा तेज गेंदबाजों पर368

👤17-06-2021-भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशप का फाइनल मुकाबला 18 जून से साउथैम्पटन के द एजिस बाउल स्टेडियम में खेला जाना है। तमाम एक्सपर्ट्स और फैंस की नजरें इस बात पर लगी हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग-11 क्या हो सकती है। तो चलिए भारत और न्यूजीलैंड की स्ट्रेंथ और साउथैम्पटन के कंडीशंस के आधार पर यह अनुमान लगाने की कोशिश करते हैं इस मैच में किन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। 

साहा और उमेश को मौका मिलने की उम्मीद बेहद कम
भारत ने फाइनल के लिए जिन 15 नामों की घोषणा की है उनमें दो खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद काफी कम है। ये खिलाड़ी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा और तेज गेंदबाज उमेश यादव हैं। साहा के अंतिम 15 में चयन के पीछे मुख्य वजय यह हो सकती है कि अगर मैच के दौरान ऋषभ पंत चोटिल हो तो वे विकेटकीपंग कर सकें। क्रिकेट में अब सब्स्टी्यूट विकेटकीपर की इजाजत है। उमेश आउटफील्ड के बेहतर फील्डर हैं। उनका इस्तेमाल सबस्टीट्यूट फील्डर के तौर पर किया जा सकता है। साथ ही ये दोनों कनकशन रिप्लेसमेंट की जरूरत पड़ने पर भी काम आ सकते हैं।
7 बैट्समैन की स्थिति में ही खेल पाएंगे विहारी
हनुमा विहारी के खेलने की उम्मीद भी कम है। हालांकि, पिच पर काफी हरियाली हुई और लंबे समय तक आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान रहा तो भारत 7 बल्लेबाज और 4 गेंदबाज की रणनीति अपना सकता है। इस स्थिति में ही विराही को मौका मिलेगा। अभी तक जो खबरें सामने आई हैं उस लिहाज से बिहारी भी प्लेइंग-11 से बाहर ही रहेंगे।
6-2-3 कॉम्बिनेशन के आसार सबसे ज्यादा
फाइनल में भारतीय टीम के जिस संभावित कॉम्बिनेशन की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह 6-2-3 है। यानी 6 बल्लेबाज (पंत सहित), 2 स्पिनर और 3 फास्ट बॉलर। यानी विहारी, साहा और उमेश के अलावा जो 12 खिलाड़ी बचते हैं उन्हीं में से प्लेइंग-11 का चयन मुमकिन है।
ईशांत, शमी और सिराज में किन्हीं दो को मिल सकता है मौका
टीम इंडिया के फाइनल सिलेक्शन में सारा पेंच तेज गेंदबाजों के चुनाव को लेकर फंसता दिख रहा है। जसप्रीत बुमराह ने पिछले कुछ सालों में जैसा प्रदर्शन किया है उससे उनका चयन लगभग तय है। ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज में से किन्हीं दो तेज गेंदबाजों को मौका मिल सकता है। कुछ विशेषज्ञों का मानन है कि ईशांत और सिराज में से किसी एक का चयन होता तो कुछ मानते हैं कि सिराज और शमी में से कोई खेल सकता है।
न्यूजीलैंड के टॉप-6 खिलाड़ी भी लगभग तय
भारत की ही तरह न्यूजीलैंड के भी टॉप-6 खिलाड़ी लगभग तय हैं। टॉम लाथम और डेवॉन कोनवे ओपनिंग करेंगे। इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन, रॉस टेलर और जैक निकोल्स का नंबर आएगा। नंबर 6 पर विकेटकीपर बीजे वाटलिंग (फिट रहें तो) खेलेंगे।
नंबर-7 को लेकर उलझन में न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड का खेमा मैच से पहले इस बात को लेकर उलझन में बताया जा रहा है कि नंबर-7 पर किसे उतारा जाए। अगर कीवी टीम बैटिंग को मजबूती देना चाहेगी तो इस नंबर पर ऑलराउंडर कोलिन डि ग्रैंडहोम खेलेंगे। अगर कीवी टीम स्पेशलिस्ट चार फास्ट बॉलर्स के साथ उतरती है तो इस नंबर पर काइल जेमिसन को बल्लेबाजी करनी पड़ सकती है।
ग्रैंडहोम खेले तो पटेल और वैगनर में किसी एक को मौका
अगर कीवी ग्रैंडहोम को शामिल करती है तो इस स्थिति में लेफ्ट आर्म स्पिनर अयाज पटेल और लेफ्ट आर्म पेसर नील वैगनर में से किसी एक को ही मौका मिल पाएगा। अयाज पटेल को बाहर रखने की स्थिति में कीवी आक्रमण के वन डाइमेंशनल हो जाने का खतरा है।
जेमिसन, साउदी और बोल्ट का खेलना लगभग तय
न्यूजीलैंड की ओर से तीन तीन स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर्स का खेलना तय माना जा रहा है, उनमें काइल जेमिसन, टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं। जेमिसन ने करियर के शुरुआती दो टेस्ट भारत के ही खिलाफ खेले थे और उनमें काफी अच्छा परफॉर्म किया था। साउदी और बोल्ट कीवी टीम के सबसे बड़े हथियार माने जा रहे हैं लिहाजा फिट रहने की स्थिति में उनका खेलना तय माना जा रहा है।
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग-11
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम, डेवॉन कोनवे, रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, बीजे वाटलिंग, कोलिन डि ग्रैंडहोम, काइल जेमिसन, टिम साउदी, अयाज पटेल और ट्रेंट बोल्ट।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

17-06-2021-भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशप का फाइनल मुकाबला 18 जून से साउथैम्पटन के द एजिस बाउल स्टेडियम में खेला जाना है। तमाम एक्सपर्ट्स और फैंस की नजरें इस बात...

Read Full Article
युवा सपा नेता मनोज वर्मा ने निघासन इंटर कालेज में फीता काटकर टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

युवा सपा नेता मनोज वर्मा ने निघासन इंटर कालेज में फीता काटकर टूर्नामेंट का किया शुभारंभ973

👤13-06-2021-

निघासन:- नगर पंचायत निघासन में CPL क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ युवा सपा नेता मनोज वर्मा ने फीता काट कर किया।मैच  गोविंद पुर फार्म और निघासन के बीच खेला गया। दोनों टीमो के बीच टॉस हुआ जिसमें गोविंद पुर फार्म के कप्तान ने टॉस जीता और बल्लेबाजी करने का फैसला  किया। बल्लेबाजी करते हुए गोविंद पुर फार्म की टीम ने रबाडा के शानदार 14 गेंद में 59 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम 14 ओवर में विशाल 169 रनो का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। सेकेंड इनिंग में बल्लेबाजी करने उतरी निघासन की टीम के ओपनर संदीप मौर्या और अभिषेक कुमार ने ठोस सुरवात दी पहले विकेट के रुप पे संदीप मौर्या का विकेट गिरा नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने आये लोकल ब्वाय रवि वर्मा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 69 रन की पारी खेल कर अपनी टीम को मैच जीतवा दिया। रवि वर्मा को अच्छी बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ दा मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि मनोज वर्मा के द्वारा दिया गया। इस दौरान सुधीर यादव,रवि दिक्षित,जितेंद्र वर्मा, सचिन शाक्य,रोहित मौर्या,पवन कश्यप, शुभम चतुर्वेदी,लकी वर्मा,रमन वर्मा,नीरज जोशी ,अजय जोशी,मो0 इमरान, सचिन, आदि लोग उपस्थिति रहे।

🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

13-06-2021-


निघासन:- नगर पंचायत निघासन में CPL क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ युवा सपा नेता मनोज वर्मा ने फीता काट कर किया।मैच  गोविंद पुर फार्म और निघासन के बीच खेला गया। दोनों...

Read Full Article
भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में सिर्फ 3 दिन सख्त क्वारैंटाइन में रहेंगे

भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में सिर्फ 3 दिन सख्त क्वारैंटाइन में रहेंगे144

👤22-05-2021-इंग्लैंड दौरे से पहले टीम टीम इंडिया के लिए राहत की खबर आई है। इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने BCCI के 3 दिन के सख्त क्वारैंटाइन के प्रस्ताव को मान लिया है। अब विराट कोहली की टीम को इंग्लैंड में सिर्फ 3 दिन सख्त क्वारैंटाइन के नियमों से गुजरना होगा। इसके बाद खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकते हैं। टीम इंडिया 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होगी।ऐसे में खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से पहले प्रैक्टिस के लिए 12 दिन मिलेंगे। पहले ECB ने BCCI को 10 दिन के सख्त क्वारैंटाइन के नियमों का पालन करने के लिए कहा था, जो कि 12 जून को खत्म होता। इससे खिलाड़ियों को प्रैक्टिस के लिए सिर्फ 6 दिन ही मिलते। WTC फाइनल 18 जून से साउथैंप्टन के द एजिस बाउल में खेला जाएगा।
 मुंबई में सख्त क्वारैंटाइन नियमों का पालन कर रही टीम
क्वारैंटाइन नियमों को लेकर BCCI और ECB में काफी दिनों से बातचीत चल रही थी। भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमें 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगी। इससे पहले टीम 19 मई से 2 हफ्ते के लिए मुंबई में क्वारैंटाइन है। मुंबई में BCCI ने किसी भी खिलाड़ी को प्रैक्टिस करने की इजाजत नहीं दी है। साथ ही समय-समय पर सबकी टेस्टिंग भी की जा रही है। बोर्ड ने सख्त हिदायत दी है कि दौरे से पहले जो भी खिलाड़ी पॉजिटिव आएंगे, उसे टीम से बाहर कर दिया जाएगा।भारतीय पुरुष और महिला दोनों टीमों को मिलेगी राहत
ऐसे में बोर्ड चाहता था कि इंग्लैंड में ECB टीम को थोड़ी राहत दे, ताकि फाइनल जैसे अहम मुकाबले से पहले थोड़ी प्रैक्टिस हो सके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब ECB ने इस पर हामी भर दी है। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के साथ-साथ महिला टीम को भी नियमों में छूट मिलेगी।
इंग्लैंड पहुंचने के बाद पुरुष टीम को साउथैंप्टन रवाना कर दिया जाएगा। वहीं, टीम क्वारैंटाइन रहेगी और 18 मई को फाइनल खेलेगी। वहीं, महिला टीम को ब्रिस्टल रवाना किया जाएगा। महिला टीम को 16 जून से इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलना है। महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के बाद 3-3 मैच की वनडे और टी-20 सीरीज भी खेलेगी।क्या है ऑस्ट्रेलिया मॉडल?
पिछले साल नवंबर में IPL के बाद ऑस्ट्रेलिया गई टीम इंडिया को 3 दिन के सख्त क्वारैंटाइन से गुजरना पड़ा था। इसके बाद खिलाड़ियों को प्रैक्टिस और ट्रेनिंग की इजाजत दी गई थी। हालांकि, वे होटल में अपने कमरे से बाहर नहीं निकल सकते थे। बोर्ड ने कहा था कि इस मॉडल को लेकर वे ECB से बात कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मिली अच्छी प्रैक्टिस की बदौलत भारत ने टी-20 सीरीज और टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी।

🕔 एजेंसी

22-05-2021-इंग्लैंड दौरे से पहले टीम टीम इंडिया के लिए राहत की खबर आई है। इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने BCCI के 3 दिन के सख्त क्वारैंटाइन के प्रस्ताव को मान लिया है। अब विराट कोहली की टीम...

Read Full Article
बीजे वाटलिंग ने संन्यास की घोषणा की

बीजे वाटलिंग ने संन्यास की घोषणा की99

👤12-05-2021-न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बैट्समैन बीजे वाटलिंग ने संन्यास की घोषणा कर दी है। वे इंग्लैंड टूर के बाद संन्यास ले लेंगे। न्यूजीलैंड को इंग्लैंड दौरे पर 2 जून से दो टेस्ट और 18 जून से भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलना है। ये फाइनल वाटलिंग का आखिरी मैच होगा। अगर वाटलिंग इन तीनों टेस्ट में खेलते हैं, तो वे बतौर कीवी विकेटकीपर एडम परोरे के सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। परोरे ने बतौर विकेटकीपर 67 टेस्ट खेले थे। वहीं, वाटलिंग अब तक 65 टेस्ट में टीम के लिए विकेटकीपिंग कर चुके हैं।
संन्यास की घोषणा करते वक्त वाटलिंग ने कहा कि यही सही समय है। टेस्ट में न्यूजीलैंड टीम का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात है। टेस्ट क्रिकेट वाकई बाकी सभी फॉर्मेट में बेस्ट है। ड्रेसिंग रूम में बैठकर बाकी प्लेयर्स के साथ इंजॉय करना वाकई मेरे लिए शानदार अनुभव रहा है। टीम में मैंने काफी अच्छे दोस्त बनाए। कई प्लेयर्स ने मेरी मदद भी की और इसका मैं अहसानमंद रहूंगा।वाटलिंग ने कहा- मेरी पत्नी जेस मेरे लिए प्रेरणास्त्रोत रही है। मैं उसके साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताने को लेकर उत्साहित हूं। मैं अपनी मां को भी धन्यवाद कहना चाहूंगा। उन्होंने हमेशा मुझे मुश्किल समय में सपोर्ट किया और मेरे करियर के शुरुआती दिनों में मुझे और अच्छा करने के लिए हिम्मद दी। फिलहाल मेरा पूरा फोकस इंग्लैंड दौरे पर है। 35 साल के वाटलिंग टेस्ट में न्यूजीलैंड के अब तक के बेस्ट विकेटकीपर बैट्समैन रहे हैं। उन्होंने अब तक 65 टेस्ट में विकेटकीपिंग की है और 39.77 की औसत से 3381 रन बनाए हैं। यह उनके देश के किसी भी विकेटकीपर द्वारा टेस्ट में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इसके बाद 2803 रन के साथ ब्रेंडन मैकुलम दूसरे नंबर पर हैं। उनके बतौर विकेटकीपर 257 शिकार किए। यह टेस्ट में किसी भी कीवी विकेटकीपर से ज्याद है। इसके बाद परोरे ने 201 शिकार किए हैं।
🕔 एजेंसी

12-05-2021-न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बैट्समैन बीजे वाटलिंग ने संन्यास की घोषणा कर दी है। वे इंग्लैंड टूर के बाद संन्यास ले लेंगे। न्यूजीलैंड को इंग्लैंड दौरे पर 2 जून से दो टेस्ट...

Read Full Article
पार्थिव पटेल ने की भारतीय टीम की तारीफ, कहा- फाइनल के लिए यह मजबूत टीम

पार्थिव पटेल ने की भारतीय टीम की तारीफ, कहा- फाइनल के लिए यह मजबूत टीम397

👤11-05-2021-नई दिल्ली : पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुनी गई भारतीय टीम की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उन्हें लगता है कि यह सच में मजबूत टीम है और भारत और न्यूजीलैंड की टीम की तुलना में सभी पक्षों को कवर किया गया है। पार्थिव ने कहा कि आप तेज गेंदबाजों की बात करें तो हमें जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा और मोहम्मद शमी मिले हैं और अगर इनमें से कोई दो फिट नहीं होते हैं तो मोहम्मद सिराज और उमेश यादव का भी विकल्प उपलब्ध है। टीम में काफी गहराई है। अगर हम बल्लेबाजों के बारे में बात करें तो हमारे पास रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्या रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाजों का उचित दल है जो इंग्लैंड में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि इन सभी बल्लेबाजों ने रन बनाए हैं और टीम के पास लोकेश राहुल के रूप में एक अतिरिक्त बल्लेबाज भी है। अक्षर पटेल भी टीम मौजूद हैं, जो शायद इंग्लैंड के खिलाफ काफी मैचों में मैन ऑफ द मैच रहे। वह रवींद्र जडेजा की जगह पर टीम में आए थे और कभी भी टीम में जडेजा की कमी नहीं खलने दी और अब रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की भी वापसी होगी, इसलिए मुझे लगता है कि यह टीम सच में मजबूत है। 
🕔 एजेंसी

11-05-2021-नई दिल्ली : पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए चुनी गई भारतीय टीम की प्रशंसा करते हुए कहा है कि उन्हें...

Read Full Article
मोहम्मद शमी ने खोले टीम इंडिया के राज- बोले यह गेंदबाज जोक को सीरियस ले लेता है

मोहम्मद शमी ने खोले टीम इंडिया के राज- बोले यह गेंदबाज जोक को सीरियस ले लेता है615

👤11-05-2021-नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक इंटरव्यू के दौरान टीम इंडिया के माहौल बाबत अहम खुलासे किए हैं। शमी ने कहा कि सभी बॉलर माहौल को हलका करने के लिए अक्सर एक-दूसरे की टांग खिंचाई में लगे रहते हैं लेकिन कुछेक ऐसे हैं जिन्हें यह बिल्कुल भी पसंद नहीं है। शमी ने कहा कि ईशांत शर्मा, उमेश यादव और भुवेश्वर कुमार के साथ आज जब चाहो मजाक कर सकते हो लेकिन जसप्रीत बुमराह के साथ ऐसा नहीं है। 
शमी ने कहा कि कई बार बुमराह जोक को सीरियस ले लेता है। मैं और ईशांत ऐसे क्रिकेटर हैं जोकि घंटों तक लगातार मजाक कर सकते हैं। इंटरव्यू के दौरान शमी ने कहा- हमें एक-दूसरे की टांग खिंचना बहुत पसंद है। लेकिन बुमराह अलग तरह का है। वह जोक्स को ज्यादा पसंद नहीं करता। मेरी उमेश, भुवी और ईशांत के साथ अच्छी जोड़ी बनती है लेकिन मजाक में बुमराह साथ नहीं होता।लंबे समय से टीम इंडिया के लिए बॉलिंग करते आए शमी ने कहा कि हम कुछ सालों से एक रणनीति पर काम कर रहे हैं। हमारी कोशिश होती है कि बल्लेबाजों को अटैकिंग क्रिकेट न खेलने दी जाए। अगर एक गेंदबाज दबाव बनाता है तो दूसरा उसे बनाए रखने का प्रयास करता है। शमी ने इस दौरान अपनी एक मांग का खुलासा भी कहा। उन्होंने कहा- मैं जब भी मैदान पर होता हूं तो चाहता हूं मिड ऑन पर खड़ा फील्डर मुझे गेंद साफ कर सौंपे। मैं तो टीम मीटिंग में भी इसकी मांग करता हूं।
🕔 एजेंसी

11-05-2021-नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने एक इंटरव्यू के दौरान टीम इंडिया के माहौल बाबत अहम खुलासे किए हैं। शमी ने कहा कि सभी बॉलर माहौल को हलका करने...

Read Full Article
पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरा टेस्ट हराया, 2-0 से जीती सीरीज

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को दूसरा टेस्ट हराया, 2-0 से जीती सीरीज408

👤10-05-2021-हरारे : पाकिस्तान ने सोमवार को यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को पारी और 147 रन से हराकर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया। पाकिस्तान को चौथे दिन जीत के लिए केवल एक विकेट की जरूरत थी। शाहीन शाह अफरीदी ने दिन के पांचवें ओवर में ही ल्यूक जोंगवे (37) को विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों कैच कराकर जीत की औपचारिकता पूरी की। 
जिम्बाब्वे ने सुबह अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 220 रन से आगे बढ़ायी और केवल 11 रन जोड़कर उसकी टीम 231 रन पर आउट हो गई। अफरीदी ने 52 रन देकर 5 विकेट लिए। दूसरी पारी में उनके अलावा नौमान अली (86 रन देकर पांच) ने भी पांच विकेट लिए। हसन अली ने पहली पारी में पांच विकेट लिए थे। जिम्बाब्वे पहली पारी में केवल 132 रन बना पाया था और उसे फॉलोआन के लिए मजबूर होना पड़ा था। पाकिस्तान ने सलामी बल्लेबाज आबिद अली के नाबाद 215 और अजहर अली के 126 रन की मदद से अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 510 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। पाकिस्तान ने इसी मैदान पर खेला गया पहला टेस्ट मैच पारी और 116 रन से जीता था। 
🕔 (तनवीर अहमद सिद्दीकी/संवाददाता)

10-05-2021-हरारे : पाकिस्तान ने सोमवार को यहां दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में जिम्बाब्वे को पारी और 147 रन से हराकर दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया। पाकिस्तान को चौथे...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article