Back to homepage

Latest News

कोरोना का साइड इफेक्ट: गरीबी रेखा के नीचे चले जाएंगे भारत के 40 करोड़ लोग, संयुक्त राष्ट्र ने कहा- द्वितीय विश्व युद्ध से बड़ा है संकट

कोरोना का साइड इफेक्ट: गरीबी रेखा के नीचे चले जाएंगे भारत के 40 करोड़ लोग, संयुक्त राष्ट्र ने कहा- द्वितीय विश्व युद्ध से बड़ा है संकट162

👤08-04-2020-
कोरोना महामारी के कारण भारत के 40 करोड़ लोगों के गरीबी रेखा के नीचे जाने का खतरा बढ़ गया है। संयुक्त राष्ट्र ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कोविड-19 की वजह से इस साल की दूसरी तिमाही में वैश्विक स्तर पर 19.5 करोड़ लोगों की फुलटाइम जॉब जा सकती है। इंटरनेशनल लेबर ऑर्गनाइजेशन (ILO) ने अपनी रिपोर्ट में  कोरोनावायरस महामारी को द्वितीय विश्व युद्ध के बाद का सबसे खराब वैश्विक संकट बताया है। आईएलओ के महानिदेशक गाई राइडर ने कहा, \'\'ये आंकड़े स्वयं बताते हैं कि स्थिति कितनी भयवाह है। दुनिया भर के कामगार मौजूदा संकट से बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं।  विकसित और विकासशील दोनों अर्थव्यवस्थाओं में श्रमिकों और व्यवसायों को तबाही का सामना करना पड़ रहा है।\" दुनिया भर में दो अरब लोग अनौपचारिक क्षेत्र में काम करते हैं (ज्यादातर उभरती और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में) और विशेष रूप से यही लोग सबसे ज्यादा जोखिम में हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोविड-19 संकट पहले से ही लाखों अनौपचारिक श्रमिकों को प्रभावित कर रहा है। राइडर ने कहा,\" 75 से अधिक वर्षों में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए यह सबसे बड़ी परीक्षा है। यदि कोई देश विफल हो जाता है तो हम सभी असफल होंगे। हमें ऐसे समाधान खोजने होंगे जो हमारे वैश्विक समाज के सभी वर्गों की मदद करें, विशेष रूप से वे जो सबसे कमजोर या कम से कम खुद की मदद करने में सक्षम हों।\"

🕔tanveer ahmad

08-04-2020-
कोरोना महामारी के कारण भारत के 40 करोड़ लोगों के गरीबी रेखा के नीचे जाने का खतरा बढ़ गया है। संयुक्त राष्ट्र ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कोविड-19 की वजह से इस साल की दूसरी...

Read Full Article
लॉकडाउनल का साइड इफेक्ट : 1600 सगाई और शादियां टलीं, सवा अरब का नुकसान

लॉकडाउनल का साइड इफेक्ट : 1600 सगाई और शादियां टलीं, सवा अरब का नुकसान978

👤08-04-2020-
पिछले 15 दिनों से कोरोना के कारण चल रहे लॉकडाउन का ग्रहण अप्रैल-मई में होने वाली शादियों पर भी लग गया है। सिर्फ लखनऊ में ही तकरीबन 1600 शादियां, तिलक, सगाई टल गए हैं। अनुमान है कि शादियां टलने से इनसे जुड़े कारोबार को लगभग सवा अरब का नुकसान हो रहा है। लगभग साढ़े तीन लाख लोगों की रोजी-रोटी छिन गई है।अप्रैल में होने वाले सभी शुभकार्य स्थगित हैं जबकि मई की लगभग 90 प्रतिशत शादियां अब तक टाली गई हैं। होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा बताते हैं कि लखनऊ में छोटे-बड़े करीब 800 होटल हैं। कुछ शादियों के लिए बुक होते हैं तो कुछ सगाई, तिलक जैसे छोटे कार्यक्रमों के लिए। ताज, रेनेसां, हयात, पिकैडली, क्लार्क अवध जैसे बड़े होटल हों या सैंकड़ों की संख्या में मौजूद छोटे होटल, सभी का पूरा कारोबार ठप है।चांसलर क्लब के मालिक जसमिन्दर सिंह बताते हैं कि उनके क्लब की अप्रैल-मई की लगभग 40 शादियां टली हैं। अब लोग नवम्बर-दिसम्बर या फिर जनवरी से मार्च 2021 के बीच की तारीखें देख रहे हैं। समस्या यह है कि उधर की तारीखों में होटल, रिजॉर्ट, कैटरर्स आदि पहले से बुक हैं। लिहाजा अप्रैल-मई में शादियां टालने वालों को इंतजार करना पड़ सकता है।14 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी विवाह की शुभ तिथियांखरमास की समाप्ति के बाद 14 अप्रैल मंगलवार से विवाह की शुभ लगने प्रारंभ हो रही हैं।  जो 30 जून मंगलवार आषाढ़ शुक्ल पक्ष दशमी तक रहेगी। उसके बाद 25 नवंबर की देवोत्थान एकादशी से लेकर 11 दिसंबर तक ही विवाह संपन्न होंगे। शक्ति ज्योतिष केंद्र के पंडित शक्ति धर त्रिपाठी ने बताया कि समस्त रोग नाशक श्री सूर्य देव के दैविक मंत्र का 28000 जप करके शुभ विवाह संपन्न कराए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष नवंबर दिसंबर में कुल साथ ही तिथियां हैं। अगले वर्ष 2021 में भी जनवरी से आधे अप्रैल तक शादी की शुभ तिथि नहीं है क्योंकि गुरु शुक्र एक साथ उदय नहीं हो रहे हैं। 
🕔 एजेंसी

08-04-2020-
पिछले 15 दिनों से कोरोना के कारण चल रहे लॉकडाउन का ग्रहण अप्रैल-मई में होने वाली शादियों पर भी लग गया है। सिर्फ लखनऊ में ही तकरीबन 1600 शादियां, तिलक, सगाई टल गए हैं। अनुमान...

Read Full Article
अंबेडकरनगर: ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर मजदूर की मौत

अंबेडकरनगर: ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर मजदूर की मौत167

👤08-04-2020-
थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर के जहांगीरगंज-राजेसुल्तानपुर मुख्य मार्ग पर बुधवार को सुबह ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 
बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के बलरामपुर गांव निवासी मजदूर सोहन निषाद पुत्र लगन निषाद उम्र लगभग 25 वर्ष तम्बाकू लदी ट्राली पर बैठकर तम्बाकू उतारने के लिए जा रहा था। जिस ट्राली पर वह बैठा था उस ट्रैक्टर ट्राली के पीछे तम्बाकू लदी एक अन्य ट्रैक्टर ट्राली भी साथ साथ ही आ रही थी। जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली जहांगीरगंज-राजेसुल्तानपुर मुख्य मार्ग पर कुरांव गांव के पास पहुंची अचानक सोहन ट्राली से गिर गया और वह पीछे से आ रहे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। ट्रैक्टर उसके सिर को कुचलते हुए चला गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 
सूचना के बाद थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर रामलखन पटेल अपने हमराही पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। उन्होंने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है। मृतका की मां सपना देवी पत्नी लगन ने पुलिस को तहरीर दी है।

🕔tanveer ahmad

08-04-2020-
थाना क्षेत्र राजेसुल्तानपुर के जहांगीरगंज-राजेसुल्तानपुर मुख्य मार्ग पर बुधवार को सुबह ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव...

Read Full Article
सुलतानपुर: भूमि विवाद में घायल की इलाज के दौरान मौत

सुलतानपुर: भूमि विवाद में घायल की इलाज के दौरान मौत430

👤08-04-2020-
जनपद के चांदा थाना क्षेत्र के पकड़ी कला गांव में पांच दिन पूर्व छप्पर रखने को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुई थी, जिसमें एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। 
पकड़ी कला गांव के भगेलू राम यादव व राम बोध यादव के बीच मारपीट हुई थी, जिसमें एक पक्ष के राम बोध, राम तीर्थ व जवाहर लाल बुरी तरह घायल हो गए थे। इनकी तरफ से चांदा थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। इसमें राम बोध यादव (56) पुत्र रामलाल वर्ष निवासी पकड़ी कला की लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान बीती रात मौत हो गई। 
मौत की सूचना पर परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है। इस संबंध में कोतवाल प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि मौत की सूचना मिली है। धारा परिवर्तित कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। 

🕔tanveer ahmad

08-04-2020-
जनपद के चांदा थाना क्षेत्र के पकड़ी कला गांव में पांच दिन पूर्व छप्पर रखने को लेकर दो पक्षो में मारपीट हुई थी, जिसमें एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई। 
पकड़ी कला गांव...

Read Full Article
यूपी को सैनीटाइज करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने रवाना किए 56 फायर टेंडर्स

यूपी को सैनीटाइज करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने रवाना किए 56 फायर टेंडर्स427

👤08-04-2020-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के खिलाफ जंग में एक और कदम उठाया। सीएम योगी ने बुधवार को लखनऊ स्थित अपने आवास से 56 फायर की गाड़ियों के जत्थे को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये फायर की गाड़ियां गर्मी में अग्निकांड की बढ़ती समस्या के साथ ही साथ पूरे सूबे को सैनीटाइज करने का काम भी किया जाएगा।फायर टेंडर्स को हरी झंडी दिखाने से पहले सीएम योगी ने कहा कि अत्याधुनिक उपकरणों से युक्त ये फायर टेंडर किसी  भी प्रकार के विषाणु अवरोधक कार्यों को करने के लिए या विषाणुओं को समाप्त करने के लिए सैनिटाइजेशन के कार्यों में भई तत्काल जुटेंगी। 
🕔 एजेंसी

08-04-2020-
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के खिलाफ जंग में एक और कदम उठाया। सीएम योगी ने बुधवार को लखनऊ स्थित अपने आवास से 56 फायर की गाड़ियों के जत्थे को हरी झंडी...

Read Full Article
महिला मॉडलों को मंच देने के लिए, ऑनलाइन सौंदर्य प्रतियोगिता मिस इंडिया यूनिक 2020

महिला मॉडलों को मंच देने के लिए, ऑनलाइन सौंदर्य प्रतियोगिता मिस इंडिया यूनिक 2020136

👤07-04-2020-
लखनऊ। महिला मॉडलों को मंच देने के लिए, ऑनलाइन सौंदर्य प्रतियोगिता मिस इंडिया यूनिक 2020 की विपिन प्रियंका प्रोडक्शन पहल, अब तक 100 से अधिक पंजीकरण के साथ तेजी से गति प्राप्त कर रही है। इस प्रतियोगिता में प्रवेश करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2020 है।विपिन प्रियंका प्रोडक्शन के प्रबंध निदेशक विपिन अग्निहोत्री अब तक की प्रतिक्रिया से खुश हैं और उनका मानना ??है कि इस आयोजन में 500 से अधिक महिला मॉडल भाग लेने वाली हैं। यह इंगित करने योग्य है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। प्रतिभागी को 7317244606 नंबर पर एक वीडियो व्हाट्सएप करना होगा। इस प्रतियोगिता का प्रारूप कुछ इस प्रकार है। पहले चरण में, प्रतियोगी को फैशन में चलना होगा, दूसरे चरण में, प्रतिभागी गायन / नृत्य / अभिनय में एक काम करेगा और अंतिम दौर में लाइव प्रश्न उत्तर राउंड होगा इस कार्यक्रम के आयोजक अमित पांडेय का मानना है कि इस प्रयास के साथ, वे उम्मीद कर रहे हैं कि यह कार्यक्रम जनता के बीच एक जगह बनाने जा रहा है।

🕔tanveer ahmad

07-04-2020-
लखनऊ। महिला मॉडलों को मंच देने के लिए, ऑनलाइन सौंदर्य प्रतियोगिता मिस इंडिया यूनिक 2020 की विपिन प्रियंका प्रोडक्शन पहल, अब तक 100 से अधिक पंजीकरण के साथ तेजी से गति प्राप्त...

Read Full Article
सोहावल ब्लॉक प्रमुख फिरदोस खान ने जरूरतमंदो को बांटा राशन

सोहावल ब्लॉक प्रमुख फिरदोस खान ने जरूरतमंदो को बांटा राशन436

👤07-04-2020-
अयोध्या । उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के सोहावल के ब्लॉक प्रमुख हाजी फिरदोस खान  ने दिल खोलकर क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को बाटी जरूरत की सामांग्रीया इस मौके पर एस.डी.एम. ज्योति सिंह , तहसीलदार  विजय कुमार सिंह , लेखपाल योगेंद्र वर्मा , गाजी अनवर खान, दयाशंकर भारती बी डी सी  मौजूद थे ,ब्लाक प्रमुख का  कहना है कि जिन लोगो को लॉक डाउन होने के कारण  खाने पीने के लिए दिक्कत हो रही है वह हमसे संपर्क करे हमारी पूरी टीम हर संभव मदद करेगी ब्लॉक प्रमुख फिरदोस ने यह भी कहा  इस कोरोना की महामारी में जितना भी जनता की सेवा कर सकूं उतना ही मैं अपने आप को भाग्यशाली समझूंगा जिसके लिए उन्होंने अपना नंबर भी लोगो के साथ साझा किया।

🕔 एजेंसी

07-04-2020-
अयोध्या । उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के सोहावल के ब्लॉक प्रमुख हाजी फिरदोस खान  ने दिल खोलकर क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को बाटी जरूरत की सामांग्रीया इस मौके पर एस.डी.एम....

Read Full Article
डीएसओ अयोध्या सोभ नाथ यादव नही कर रहे है मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन

डीएसओ अयोध्या सोभ नाथ यादव नही कर रहे है मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन597

👤07-04-2020-
अयोध्या। जनपद अयोध्या तहसील सोहावल के ग्राम शेखपुर ज़ाफऱ की रहने वाली  कैसर जहा भले ही इस महामारी से ग्रसित हो कर न मरे लेकिन भूख से जरूर मर जाएगी मुख्यमंत्री द्वारा जारी आदेश के बावजूद गरीबो को नही मिल रहा है राशन इस महामारी से लॉक डाउन होने के कारण रोज कमाने वाले गरीब मजदूर अपने खाने पीने की सामग्री नही ले पा रहा है कई ऐसे गरीब परिवार है जिनका राशन कार्ड भी नही बना है जिन्हें सरकार द्वारा तो कहा गया है कि सरकार उन्हें राशन उपलब्ध कराएगा लेकिन सरकारी मुलाजि़म को अपने रजिस्टर में चढ़ाने के लिए तो उनका राशन कार्ड चाहिए उस राशन कार्ड के बदले ही उसे कुछ अनाज उपलब्ध कराया जाएगा जहां  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी ने मीडिया के माध्यम से हर गरीब व्यक्ति को आश्वाशन दिया था की इस लॉक डाउन में कोई भी व्यक्ति कोई भी परिवार भूखा नही रहेगा उसे भूखा नही रहने देंगे वही  कई ग्राम और जनपद में ऐसे भी लोग है जिन्हें खाना तक नही मिल रहा है। बताते चले ग्राम के कुछ लोगो ने आपसी मतभेद के चलते हुए ग्राम की रहने वाली कैसर जहां व और ऐसे कुछ और गरीब तबके का अधिकारियों से फर्जी शिकायत करके कुछ माह पूर्व उनके राशन कार्ड निरस्त करवा दिया था जिस कारण वश उन्हें कुछ माह से राशन नही मिल पा रहा था साथ ही साथ बहुत से ऐसे परिवार जो मजदूर, गरीब तबके के है उनके पास राशन कार्ड तक नही बने है  जैसे तैसे रोज काम करके अपना जीवन यापन कर रहे थे लेकिन इस महामारी बीमारी के कारण पूरे देश मे एक साथ लॉक डाउन हो गया और गरीब का काम काज पूरी तरह से ठप हो गया दो समय की रोटी मिलना  ही मुश्किल हो गया इस प्रकरण में जब जिलाधिकारी महोदय से वार्ता की गई तो उन्होंने एसडीएम के ऊपर टाल दिया और जब एसडीएम से बात हुए तो उन्होंने डीएसओ पर टाल दिया जब डीएसओ महोदय से बात हुई तो उन्होंने साफ मना कर दिया कहा जिसका राशन कार्ड बना होगा उन्हें ही राशन उपलब्ध कराया जाएगा जिनका राशन कार्ड नही है उन्हें नही मिलेगा ऐसे में गरीब कहा जाए जब आला अधिकारी ही नही सुन रहा है

🕔tanveer ahmad

07-04-2020-
अयोध्या। जनपद अयोध्या तहसील सोहावल के ग्राम शेखपुर ज़ाफऱ की रहने वाली  कैसर जहा भले ही इस महामारी से ग्रसित हो कर न मरे लेकिन भूख से जरूर मर जाएगी मुख्यमंत्री द्वारा...

Read Full Article
कानपुर पूरी तरह लॉकडाउन, सड़क पर घूम रहे लोगों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

कानपुर पूरी तरह लॉकडाउन, सड़क पर घूम रहे लोगों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां874

👤07-04-2020-
कानपुर में कोरोना के पॉजिटिव मरिजों के मामले बढ़ने के बाद प्रशासन सख्त हो गया है। कानपुर शहर और घाटमपुर तहसील क्षेत्र को पूरी तरह से लॉकडाउन घोषित किया है। सुबह 4 बजे से 11 बजे तक मिलने वाली छूट भी प्रशासन ने खत्म कर दी है। इसके बावजूद कई लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर उतरे जिसके बाद पुलिसवालों ने उन पर लाठियां चलाई।डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने मंगलवार से पूरी तरह लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। मतलब, सुबह चार से 11 बजे तक सब्जी, फल, दूध या अन्य जरूरी खाद्य सामग्री खरीदने के लिए मिलने वाली छूट को खत्म कर दिया है। अब सामान्य रूप से कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सकेगा।नहीं निकल सकेंगे घर से बाहर
सब्जी-फल, दूध या ब्रेड खरीदने के लिए भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। होम डिलीवरी के जरिए ही जरूरी सामग्री की आपूर्ति की जाएगी। सब्जी, फल, दूध व ब्रेड भी डोर-टू-डोर मिलेगा। बिना पास सड़क पर घूमते मिले तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने कोरोना के प्रकोप को फैलने से बचाने के लिए यह कदम उठाया है।सब्जी और दूध वालों को पास की जरूरत नहीं
घर-घर जाकर ठेले पर सब्जी-फल बेचने वाले या साइकिल पर दूध ले जाने वाले को पास की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा किसी भी मालवाहक वाहन के लिए भी पास की जरूरत नहीं है। नर्वल व बिल्हौर में पूर्व की भांति लॉकडाउन का पालन होगा। मीडिया कवरेज एवं अखबार वितरण को पाबंदी से छूट रहेगी।
🕔 एजेंसी

07-04-2020-
कानपुर में कोरोना के पॉजिटिव मरिजों के मामले बढ़ने के बाद प्रशासन सख्त हो गया है। कानपुर शहर और घाटमपुर तहसील क्षेत्र को पूरी तरह से लॉकडाउन घोषित किया है। सुबह 4 बजे से...

Read Full Article
देश को कोरोना संकट में डालने के बाद भी नहीं सुधर रहे जमाती, कमरे के बाहर ही कर दी शौच

देश को कोरोना संकट में डालने के बाद भी नहीं सुधर रहे जमाती, कमरे के बाहर ही कर दी शौच44

👤07-04-2020-
देश में कोरोना वायरस के मामलों में हुई बढ़ोतरी में अहम भूमिका निभाने वाले जमाती अब भी नहीं सुधर रहे हैं। दिल्ली में निजामुद्दीन के तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लेने वाले 2 लोगों के खिलाफ नरेला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल उन्हें नरेला के एक क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। सफाई कर्मचारी की शिकायत पर दर्ज की गई एफआईआर में मरकज से लौटे दो जमातियों मोहम्मद फहद और अदनान जहीर पर क्वारंटाइन सेंटर में हंगामा करने और अपने कमरे के सामने शौच करने का आरोप लगाया गया है। इन्हें 31 मार्च को यहां शिफ्ट किया गया था। \r\nएफआईआर में यह भी लिखा गया है कि उस कमरे में रहने वाले दोनों लोग स्वास्थ्य विभाग और सरकार के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं और लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। क्वारंटाइन सेंटर के इंचार्ज का कहना है कि ये लोग कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों को नजरअंदाज कर रहे हैं। इससे पहले भी दिल्ली में क्वारंटाइन में रखे गए जमात के लोगों द्वारा डॉक्टरों पर थूकने की बात सामने आई थी।\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\nबता दें कि, जमात से जुड़े लोगों की अभद्रता का यह कोई पहला और नया मामला नहीं है। दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज से निकले तबलीगी जमात के लोग देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण के प्रसार के लिए जहां जिम्मेदार माने जा रहे हैं, वहीं मेडिकल स्टाफ और पुलिस के साथ इन लोगों की बदसलूकी के कई मामले भी आ रहे हैं। इससे पहले भी गाजियाबाद के एमजीएम अस्पताल में क्वारंटाइन में रखे गए 13 जमातियों पर महिला मेडिकल स्टाफ के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप लगे हैं। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि जमाती वार्ड के अंदर अश्लील गाने सुनते हैं। बिना पैंट के घूमते हैं और महिला कर्मचारियों से बीड़ी-सिगरेट तक मांगते हैं। नर्स व अन्य महिला मेडिकल स्टाफ को देखकर अश्लील फब्तियां भी कसते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि ऐसे हालात में इनका इलाज करना संभव नहीं है। वहीं, मध्य प्रदेश के इंदौर में भी जमातियों को संरक्षण देने वालों ने मेडिकल स्टाफ पर हमला कर दिया था। \r\nदिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 525 हुए\r\nराजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 525 पहुंच गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार को इसकी सूचना दी। दिल्ली में 525 मामलों में 329 मरकज मस्जिद से जुड़े मामले हैं, जबकि 168 लोग विदेश से यात्रा करके आए हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस से अब तक सात लोगों की मौत हुई है। \r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n
🕔 एजेंसी

07-04-2020-
देश में कोरोना वायरस के मामलों में हुई बढ़ोतरी में अहम भूमिका निभाने वाले जमाती अब भी नहीं सुधर रहे हैं। दिल्ली में निजामुद्दीन के तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लेने...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article