Back to homepage

Latest News

लॉकडाउन से बढ़ी लोगों की समस्या प्रधानमंत्री की मनमर्जी का नतीजा : दिग्विजय

लॉकडाउन से बढ़ी लोगों की समस्या प्रधानमंत्री की मनमर्जी का नतीजा : दिग्विजय458

👤19-04-2020-
नई दिल्ली, कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन से जनता को होने वाली परेशानी को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पूर्ण तालाबंदी की घोषणा से पहले लोगों को वक्त ना देकर प्रधानमंत्री ने सिर्फ अपनी मर्जी चलाई, जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। दिग्विजय सिंह ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “मोदी जी, सभी के साथ समान व्यवहार होना चाहिए। यदि आप 24 मार्च को संपूर्ण लॉकडाउन करने के लिए चार घंटों के बजाय 20 मार्च के देश को दिए गए संदेश में 4 दिन दे देते, जैसा कि अन्य देशों में हुआ है तो यह समस्या खड़ी नहीं होती। लेकिन आप उस मनोवृत्ति के हो गये हैं ‘मैं और मेरी मर्ज़ी’। ऐसे में आपको जनता की समस्या की परवाह ही कहां है।” केंद्र की मोदी सरकार पर जन भावनाओं की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि यदि लोगों को लॉकडाउन से पहले संभलने का वक्त दिया गया होता को वे अपनी जरूरतों के मुताबिक व्यवस्था करते। लेकिन प्रधानमंत्री महोदय को तो सिर्फ अपनी ही पड़ी रहती है। वहीं एक अन्य ट्वीट में दिग्विजय सिंह ने लिखा कि जब कोटा (राजस्थान) में फंसे उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए सरकार 300 बसें चला सकती है। वाराणसी में फंसे एक हजार दक्षिण भारत के तीर्थ यात्रियों की वापसी के लिए बसों की व्यवस्था की जा सकती है तो फिर लॉकडाउन की इस स्थिति में परेशान गरीब मजदूर वर्ग को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था करने में सरकार हिचकिचा क्यों रही है। उन्होंने पूछा कि जब विदेशों में फंसे भारतीयों के प्लेन की सुविधा दी जाती है तो प्रवासी मजदूरों के साथ दोहरा व्यवहार क्यों किया जा रहा है।\r\n 
🕔 एजेंसी

19-04-2020-
नई दिल्ली, कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन से जनता को होने वाली परेशानी को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री...

Read Full Article
माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी ने दिया इस्तीफा

माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी ने दिया इस्तीफा387

👤19-04-2020-
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्‍होंने अपना इस्‍तीफा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जनसंपर्क विभाग के सचिव पी. नरहरि को सौंपा है।\r\n \r\nदरअसल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री इस विश्वविद्यालय की महापरिषद के अध्यक्ष होते हैं, इसलिए प्राय: जब भी इस तरह से किसी भी कुलपति द्वारा अपना इस्तीफा भेजा जाता है तो वह मुख्‍यमंत्री को संबोधित करते हुए ही दिया जाता है। अपने दिए इस्‍तीफे के पत्र में दीपक तिवारी ने लिखा है वे कुलपति पद से अपना इस्तीफा प्रस्तुत कर रहे हैं, उनका कार्यकाल बहुत अच्‍छा रहा है और वे इससे बेहद संतुष्‍ट हैं। शनिवार रात दिए इस त्‍याग पत्र के पहले उन्‍होंने छात्रों और विश्वविद्यालय के स्टाफ के नाम भी एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने बतौर कुलपति के अपने अनुभव को साझा किया है।\r\n \r\nउल्‍लेखनीय है कि उनका बतौर कुलपति कार्यकाल एक साल 2 महीने का रहा है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद दीपक तिवारी को 24 फरवरी,2019 में पत्रकारिता विश्वविद्यालय का कुलपति बनाया गया था। उन्होंने वरिष्‍ठ पत्रकार जगदीश उपासने की जगह ली थी, जिन्होंने भाजपा की सरकार जाने के बाद कुलपति पद से इस्तीफा दिया था।\r\n \r\nउल्लेखनीय है कि दीपक तिवारी के कुलपति बनने के बाद माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय चर्चा और विवादों में बना रहा है। विश्वविद्यालय की एक फैकल्टी की जातिवादी टिप्पणियों के बाद यहां छात्रों ने आंदोलन तक किया और इसके बाद 23 छात्रों का विश्वविद्यालय से निष्कासन किया गया था लेकिन जब छात्र आंदोलन तेज हुआ तो सभी का निष्कासन वापस लेना पड़ा था। इसके बाद उक्‍त फैकल्टी की सेवाएं भी विश्‍वविद्यायल ने वापस ले ली थी।
🕔 एजेंसी

19-04-2020-
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति दीपक तिवारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्‍होंने...

Read Full Article
आशा के दीपों से 41 मिनट तक जगमगाएंगे लालकिले, कुतुब मीनार सरीखें विश्व धरोहर स्मारक

आशा के दीपों से 41 मिनट तक जगमगाएंगे लालकिले, कुतुब मीनार सरीखें विश्व धरोहर स्मारक511

👤18-04-2020-
नई दिल्ली। दिल्ली के लालकिले, कुतुबमीनार, हुमायूं का मकबरे शनिवार की शाम को दीपों से रौशन होगा। कोरोना के कहर के चलते विश्व में छाए अंधेरे को भगाने के लिए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण(एएसआई) विश्व धरोहर स्मारकों के साथ सफदरजंग और पुराने किले में शाम को सात बजे से दीये जलाएंगे। लॉकडाउन की अवधि 41 दिन किए जाने के मद्देनजर इन स्मारकों में इतने ही मिनट दिए जलाने की योजना है। एएसआई के मुताबिक विश्व धरोहर दिवस के दिन धरोहरों को सहेजने और ऐतिहासिक स्थलों के रख रखाव के लिए कर्मचारियों को ऑनलाइन तरीके से शपथ भी दिलाई जाएगी।  एएसआई के अधिकारी ने बताया कि कोरोना बीमारी से लड़ने के लिए कई स्वास्थ्य कर्मी और डॉक्टर दिन रात एक कर रहे हैं। इसलिए इस बार उन्हें धन्यवाद देने के रूप में इस दिवस को मनाया जा रहा है। सभी पांचों स्मारकों में 41 मिनट तक दिये जलाने की योजना है। चूंकि सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जाना है इसलिए एएसआई के कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए ऑनलाइन शपथ कराने का भी इंतजाम किया गया है। दिये जलाने के कार्यक्रम के बाद लालकिला, कुतुबमीनार, हुमायूं के मकबरे सहित अन्य दो स्मारकों में लाइटिंग की जाएगी। भारत में 30 ऐतिहासिक विश्व धरोहर हैं। क्यों मनाया जाता है 18 अप्रैल को विश्व धरोहर दिवस—विश्व के सांस्कृतिक-ऐतिहासिक स्थलों को विरासतों के रूप में संरक्षित रखने के लिए यूनेस्को द्वारा हर साल 18 अप्रैल को \'व‌र्ल्ड हेरिटेज डे\' मनाया जाता है। संरक्षित स्थलों पर जागरूकता के लिए सांस्कृतिक-ऐतिहासिक एवं प्राकृतिक विरासतों की विविधता और रक्षा के लिए इस दिन की शुरुआत हुई। ट्यूनीशिया में इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ माउंटेन्स एंड साइट द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी में 18 अप्रैल,1982 को विश्व धरोहर दिवस मनाने का सुझाव दिया गया, जिसे कार्यकारी समिति द्वारा मान लिया गया। नवंबर,1983 में यूनेस्को के सम्मेलन के 22वें सत्र में हर साल 18 अप्रैल को व‌र्ल्ड हेरिटेज डे मनाने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया।

🕔 एजेंसी

18-04-2020-
नई दिल्ली। दिल्ली के लालकिले, कुतुबमीनार, हुमायूं का मकबरे शनिवार की शाम को दीपों से रौशन होगा। कोरोना के कहर के चलते विश्व में छाए अंधेरे को भगाने के लिए भारतीय पुरातत्व...

Read Full Article
देश में कोरोना के मामले 14 हजार के पार, मरने वालों की संख्या हुई 480

देश में कोरोना के मामले 14 हजार के पार, मरने वालों की संख्या हुई 480309

👤18-04-2020-
नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 वायरस के मरीजों की संख्या अब 14 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 991 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 14378 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 43 मौतें हुई हैं, इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 480 तक पहुंच गई है। शनिवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में 76 मरीज विदेशी भी हैं। वहीं राहत भरी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 243 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं। देश में कुल 1992 मरीज स्वस्थ्य हो कर घर वापस जा चुके हैं। 

वहीं महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान, तमिलनाडु और दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यहां हर दिन 100 से 200 के करीब नए मामले सामने आ रहे हैं और कोरोना के मामले एक हजार के पार है। संक्रमण केन्द्र बने महाराष्ट्र में कोरोना से अब तक 202 मौतें हुई हैं। देश में पुडुचेरी, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, गोवा, त्रिपुरा में पिछले कई दिनों से कोई नया मामला नहीं रिपोर्ट हुआ है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब देश के 33 राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि हो चुकी है।
राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या-अंडमान और निकोबार- 12, आंध्रप्रदेश में 572, अरुणाचल प्रदेश- 1, असम- 35, बिहार- 83, छत्तीसगढ़- 36, दिल्ली- 1707, गोवा- 7, गुजरात- 1099, हरियाणा- 225, हिमाचल प्रदेश- 36, झारखंड- 33, कर्नाटक- 359, केरल- 396, मध्यप्रदेश- 1310, महाराष्ट्र- 3323, मणिपुर- 2, मिजोरम- 1, मेघालय- 9, नगालैंड- शून्य(मरीज को असम भेजा गया), ओडिशा- 60, पुदुचेरी- 7, पंजाब- 202, राजस्थान- 1229, तमिलनाडु- 1323, तेलंगाना- 766, त्रिपुरा- 2, चंडीगढ़- 21, जम्मू-कश्मीर- 328, लद्दाख- 18, उत्तर प्रदेश में 849, उत्तराखंड- 40 और पश्चिम बंगाल में 287 मामले की पुष्टि हो चुकी है।
🕔 एजेंसी

18-04-2020-
नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोविड-19 वायरस के मरीजों की संख्या अब 14 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 991 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कोरोना के मरीजों...

Read Full Article
इंडिया पोस्ट की पहल, लोगों तक पहुंचा रहा पेंशन, दवाइयां और सुरक्षा उपकरण

इंडिया पोस्ट की पहल, लोगों तक पहुंचा रहा पेंशन, दवाइयां और सुरक्षा उपकरण45

👤18-04-2020-
नई दिल्ली। देशभर में कोविड-19 वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच लोगों को राहत पहुंचाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है। सरकार की कोशिश है कि लोगों को जरूरी सामानों की सुलभता रहे। इस क्रम में इंडिया पोस्ट ने भी आधार-सक्षम भुगतान प्रणाली के माध्यम से पेंशन और सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करने के साथ दवाइयों व चिकित्सा उपकरणों को वितरित करने के लिए पहल की है।\r\nमेल ऑपरेशंस के डिप्टी जनरल अजय कुमार रॉय ने बताया कि वो आधार सक्षम भुगतान के माध्यम से गांवों और दूरदराज के क्षेत्रों में जरूरतमंदों को नकदी उपलब्ध करा रहे हैं। उनकी कोशिश पेंशनरों और अन्य सामाजिक सुरक्षा लाभार्थियों को उनके दरवाजे पर नकदी वितरित करना है।\r\nअजय कुमार ने कहा कि वो 24 मार्च से लोगों की आवश्यक आवश्यकताओं की पूर्ति करने में अपनी भूमिका का  निर्वाह करने में लगे हैं। उनकी कोशिशों में देशभर के व्यक्तियों, अस्पतालों, अनुसंधान केंद्रों में दवा और चिकित्सा उपकरणों को पहुंचाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अधिकतर दैनिक उपयोग के सामान स्पीड पोस्ट द्वारा भेजे गए हैं।
🕔 एजेंसी

18-04-2020-
नई दिल्ली। देशभर में कोविड-19 वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के बीच लोगों को राहत पहुंचाने की दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है। सरकार की कोशिश है कि लोगों...

Read Full Article
नये समाधान तलाशने के लिए विशेषज्ञों को एकजुट करने की जरूरत : राहुल गांधी

नये समाधान तलाशने के लिए विशेषज्ञों को एकजुट करने की जरूरत : राहुल गांधी992

👤18-04-2020-
]नई दिल्ली। कोरोना वायरस से निपटने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सुझाव देते हुए कहा है कि नए समाधान तलाशने की दिशा में वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और डेटा विशेषज्ञों को एकजुट करने की आवश्यकता  है। राहुल गांधी ने कोरोना के खिलाफ प्रभावी और समाजोपयोगी कदम उठाए जाने की बात कही है। उन्होंने शनिवार को ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 महामारी एक बहुत बड़ी चुनौती है, साथ ही यह एक अवसर भी है कि हम समस्याओँ को नये नजरिए से देखें। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में हमें खुद को सुरक्षित रखने के साथ नवीन समाधानों की तरफ भी ध्यान देना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि हम अपने वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और डेटा विशेषज्ञों को एकजुट करें और एक टीम की तरह विश्लेषणों और अनुसंधानों पर आधारित ठोस और कारगर उपाय खोज निकालें। राहुल ने कहा कि हम इस एकजुट प्रयास से ही वायरस संक्रमण पर जीत हासिल सकते हैं।
🕔 एजेंसी

18-04-2020-
]नई दिल्ली। कोरोना वायरस से निपटने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर सुझाव देते हुए कहा है कि नए समाधान तलाशने की दिशा में वैज्ञानिकों, इंजीनियरों...

Read Full Article
02 स्थायी वारंटी नक्सली गिरफ्तार

02 स्थायी वारंटी नक्सली गिरफ्तार578

👤18-04-2020-
सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में कईवारदातों में शामिल स्थायी वारंटी दो नक्सली पोडियम एर्रा और पोडियम सन्नाको सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है।     सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी कमाण्डेन्ट प्रवीण सिंह ने शन‍िवार को खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार दोनों नक्सली पर स्थायी वारंट थे। पोलमपल्ली थानाक्षेत्र से सीआरपीएफ और जिला बल की टीम ने दो नक्सलियों ग्राम रक्षादलम के कमांडर व डिप्टी कमाण्डर पोडियम एर्रा और पोडियम सन्ना को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों नक्सलियों के खिलाफ पोलमपल्ली थाने में आधा दर्जन अपराध दर्ज है। 

🕔 एजेंसी

18-04-2020-
सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में कईवारदातों में शामिल स्थायी वारंटी दो नक्सली पोडियम एर्रा और पोडियम सन्नाको सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। ...

Read Full Article
02 स्थायी वारंटी नक्सली गिरफ्तार

02 स्थायी वारंटी नक्सली गिरफ्तार138

👤18-04-2020-
सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में कईवारदातों में शामिल स्थायी वारंटी दो नक्सली पोडियम एर्रा और पोडियम सन्नाको सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है।     सीआरपीएफ 74वीं वाहिनी कमाण्डेन्ट प्रवीण सिंह ने शन‍िवार को खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार दोनों नक्सली पर स्थायी वारंट थे। पोलमपल्ली थानाक्षेत्र से सीआरपीएफ और जिला बल की टीम ने दो नक्सलियों ग्राम रक्षादलम के कमांडर व डिप्टी कमाण्डर पोडियम एर्रा और पोडियम सन्ना को शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों नक्सलियों के खिलाफ पोलमपल्ली थाने में आधा दर्जन अपराध दर्ज है। 

🕔 एजेंसी

18-04-2020-
सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र में कईवारदातों में शामिल स्थायी वारंटी दो नक्सली पोडियम एर्रा और पोडियम सन्नाको सुरक्षा बल की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। ...

Read Full Article
  डॉ. कुंदन ने तीन माह पूर्व कि थी चीन से घातक विषाणुओं के फैलने की भविष्यवाणी 

डॉ. कुंदन ने तीन माह पूर्व कि थी चीन से घातक विषाणुओं के फैलने की भविष्यवाणी 55

👤18-04-2020-
भदोही। दुनिया चार माह से कोरोना संक्रमण से जूझ रही है। अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। लाखों की संख्या में लोग संक्रमित है। लेकिन भदोही के ज्योतिषी एवं भविष्यवक्ता डॉ. कुंदन सिंह ने तीन माह पूर्व इसकी भविष्यवाणी कर दिया था। भविष्यवाणी में चीन से विषाणुओं के फैलने की आशंका जताई गई थी। भविष्यवक्ता डॉ. कुंदन सिंह ने कोरोना महामारी की भावी रूपरेखा के साथ इसके ग्रहजन्य प्रभाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी है। साथ ही सावधानी के लिए उपाय भी सुझाये हैं। ज्योतिर्विद ने दावा किया है कि एक पत्रिका के जनवरी अंक में प्रकाशित आलेख के माध्यम से इसकी घोषणा की थी। जिसमें कहा था कि चीन में विषाणुओं के फैलने से दुनिया में व्यापक प्रसार और जनहानि की संभावना रहेगी।  डॉ. सिंह बताते हैं कि मिथुन राशि पर राहु व धनु राशि पर केतु के आने तथा इन राशियों में सूर्य व चंद्र ग्रहण के लगने तथा सौरमण्डल पर कालसर्प योग की सृष्टि से कोरोना वायरस की उत्पत्ति 2019 के उत्तरार्ध में हुई। जिसकी वजह से इसने वैश्विक महामारी का रुप लिया। धनु व मिथुन शासित देशों व राज्यों में इस का विकराल रूप भी देखने को मिल रहा है। \r\n \r\nमहामारी से 23 सितंबर 2020 के बाद मिलेगी राहत\r\nदावा है कि 23 सितंबर 2020 को राहु केतु का राशि परिवर्तन होगा। जिससे दुनिया को इस महामारी से राहत मिलेगी। उसके पहले यह जगह-जगह अपना स्थान परिवर्तित करता रहेगा। यानी एक जगह नियंत्रित होगा तो दूसरी जगह फैलेगा। \r\n \r\nकोरोना के कारगर औषधि की खोज मई में \r\nसूर्य व मंगल के प्रभाव से मई महीने में इसकी कोई न कोई कारगर औषधि खोज ली जाएगी। 15 जुलाई 2020 के बाद से सूर्य के कालसर्प के प्रभाव से बाहर निकलने के बाद से इस पर नियंत्रण होना शुरू हो जाएगा। \r\n \r\nलाल, गुलाबी या पीला रंग करेगा नियंत्रण\r\nमिथुन राशि पर राहु के प्रभाव से यह बीमारी हाथ मुंह व नाक के माध्यम से विशेष रूप से फैलती है। भीड़ व आपसी संपर्क से इसका विस्तार होता है। हरा काला व भूरा रंग का कम से कम उपयोग हो। डा. सिंह का दावा है कि लाल, गुलाबी या पीला रंग का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करने से बीमारी नियंत्रित हो सकती है। ठंड बढ़ने से इसका विस्तार व गर्मी से नियंत्रण होगा। सिंह ने कहा है संक्रमित क्षेत्रों में एसी या कूलर का प्रयोग कम करें। सूर्य मंगल व गुरु की बल वृद्धि हेतु प्राणायाम व खानपान के द्वारा शारीरिक उर्जा व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं। राहु  के कारक मांसाहार, नशा, बासी व दूषित खान पान से परहेज करें। राहु नकारात्मक व रूढ़िवादी विचारों का कारक है। इससे बचें। सफाई व दूरी का विशेष ख्याल रखें। डॉक्टरों की सलाह व औषधियों के प्रयोग से सूर्य मंगल गुरु की बल वृद्धि होकर राहु के संक्रामक दुष्प्रभाव से निजात मिलेगी। ज्योतिष विज्ञान के अनुसार उन्होंने संक्रमण से बचाव के उपाय का भी दावा किया है। जिसके अनुसार काला, भूरा, नीला या हरा रत्न पहने हो तो सितंबर तक के लिए निकाल दें। वह तब तक के लिए लाल गुलाबी या पीला रत्न या उपरत्न धारण करें। अग्निकोण या मुख्य द्वार पर लाल रंग के बल्ब का प्रयोग करें। ठंडे व अँधेरे स्थानों से दूर रहने का प्रयास करें। मिथुन राशि का हाथ मुंह व गले पर विशेष प्रभाव रहता है। अतः इसकी सफाई का विशेष ध्यान दें। राहु बाहरी व विधर्मी तत्वों का कारक है। चिकित्सक और सरकार के दिशा निर्देशों का पूरी तरह पालन करें। 
🕔tanveer ahmad

18-04-2020-
भदोही। दुनिया चार माह से कोरोना संक्रमण से जूझ रही है। अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है। लाखों की संख्या में लोग संक्रमित है। लेकिन भदोही के ज्योतिषी एवं भविष्यवक्ता...

Read Full Article
एक लाख 31 हजार गन्ना मजदूरों को मिली मूल गांव लौटने की अनुमति

एक लाख 31 हजार गन्ना मजदूरों को मिली मूल गांव लौटने की अनुमति483

👤18-04-2020-
 \r\nमुंबई। महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे ने शनिवार को बताया कि राज्य के 1.31 लाख गन्ना मजदूरों को उनके मूल गांव जाने की अनुमति दिए जाने का निर्णय लिया गया है। यह सभी मजदूर सूबे के 38 शक्कर कारखानों व आसपास के क्षेत्रों में काम करते हैं। लॉकडाउन की अवधि तीन मई तक बढ़ने के बाद सभी मजदूर रिलीफ केंद्रों में रहने के लिए अभिशप्त हैं। \r\nधनंजय मुंडे ने कहा कि कोरोना की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन घोषित किया गया था। उस समय इन मजदूरों की देखरेख व रहने खाने की व्यवस्था करने की जिम्मेदारी शक्कर कारखाना मालिकों पर सौंपी गई थी। लॉकडाउन की अवधि फिर से बढ़ाई जाने के बाद हर क्षेत्र में प्रवासी मजदूरों में असंतोष देखने को मिल रही है। इसी वजह से गन्ना कामगारों के बारे में यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। इन सभी गन्ना कामगारों को सकुशल उनके गांव तक पहुंचाने की जिम्मेदारी गन्ना कारखाना मालिकों की ही रहेगी। कारखाना मालिकों को ही वाहन व्यवस्था कर इन मजदूरों को उनके मूल गांव पहुंचाना है। संबंधित जिलाधिकारी की देखरेख में गन्ना मजदूरों को उनके गांव पहुंचाया जाएगा। धनंजय मुंडे ने बताया कि इस तरह का शासनादेश शनिवार को जारी किया गया है।
🕔 एजेंसी

18-04-2020-
 \r\nमुंबई। महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे ने शनिवार को बताया कि राज्य के 1.31 लाख गन्ना मजदूरों को उनके मूल गांव जाने की अनुमति दिए जाने का निर्णय लिया गया...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article