Back to homepage

Latest News

ब गूगल मैप और मैप माई इंडिया पर दिखेंगे दिल्ली सरकार के खाना वितरण केंद्र और नाइट शेल्टर

ब गूगल मैप और मैप माई इंडिया पर दिखेंगे दिल्ली सरकार के खाना वितरण केंद्र और नाइट शेल्टर310

👤15-04-2020-
नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने न केवल सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति पैदा कर दी है, बल्कि लाखों श्रमिकों के लिए एक मानवीय संकट भी पैदा किया है। दिल्ली सरकार ने देशव्यापी लाॅक डाउन की घोषणा के तुरंत बाद बेरोजगार और बेघर हुए लोगों के लिए राहत उपायों की घोषणा की। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड द्वारा संचालित सभी 223 रैन बसेरों को दिल्ली में प्रभावित लोगों को भोजन और आश्रय प्रदान करने के लिए तत्काल खोल दिया। इसके अलावा सरकार ने पूरी दिल्ली में प्रवासी श्रमिकों के लिए अस्थायी आश्रयों के साथ 1500 से अधिक हंगर राहत केंद्र भी शुरू किए। दिल्ली सरकार ने स्वयंसेवकों और शोधकर्ताओं की टीम की मदद से अब ऐसे सभी राहत आश्रयों की मैपिंग की है। सरकार ने गूगल के साथ 1047 भोजन और रैन बसेरों के स्थानों को गूगल मैप्स पर प्रदर्शित करने के लिए साझेदारी की है। इसके साथ ही प्रतिदिन और रैन बेसेरे व भोजन केंद्रों को इससे जोड़ा जा रहा है। अब कोई भी आसानी से अपने नजदीक स्थित दिल्ली सरकार के भोजन केंद्र को ‘फूड शेल्टर’ पर टैप करके गूगल मैप्स ऐप पर या सर्च बॉक्स में जाकर ‘मेरे पास फूड शेल्टर’ शब्द टाइप करके खोज सकता है। सरकार ने मैप माई इंडिया के साथ भी भागीदारी की है और यह स्थान मैप माई इंडिया के सीओवीआईडी-19 गाइड और मूव ऐप पर उपलब्ध हैं। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि हम अपने सभी भोजन वितरण केंद्र और रैन बसेरों तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने में गूगल इंडिया मैप के साथ मिलकर काम करने पर गर्व महसूस कर रहे हैं। गूगल इंडिया ने ट्विटर पर अपने बयान में कहा कि खाद्य और रैन बसेरे अब दिल्ली और 32 अन्य शहरों में मिल सकते हैं, ताकि जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके।

🕔 एजेंसी

15-04-2020-
नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने न केवल सार्वजनिक स्वास्थ्य आपात स्थिति पैदा कर दी है, बल्कि लाखों श्रमिकों के लिए एक मानवीय संकट भी पैदा किया है। दिल्ली सरकार ने देशव्यापी...

Read Full Article
आरएसएस के एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन ने दस हजार मास्क बनाकर बांटे 

आरएसएस के एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन ने दस हजार मास्क बनाकर बांटे 474

👤15-04-2020-
 \r\n मुंबई। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए आरएसएस के स्वयंसेवक पूरे देश में जुटे हुए हैं तो वही उसके अनुषांगिक संगठन भी पीछे नहीं हैं।एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन अपने सेंटर पर मास्क बनवाकर उन लोगो को भी वितरित कर रहा है, जो इस आपदा में भी मास्क नही खरीद सकते है। पालघर के वाड़ा इलाके मे आदिवासी समाज से आने वाली एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन की 40 युवतियां दिन-रात मास्क बनाने में जुटी हुई है। जिससे कोरोना से लड़ाई में महत्वपूर्ण मास्क की कमी न होने दी जाए। अब तक इन्होंने 10 हजार मास्क बनाये है। 40 युवतियां रात-दिन तैयार कर रही हैं मास्क एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन के भाग प्रमुख विवेक करवीर ने बताया कि वाड़ा इलाके में 40 युवतियां मास्क तैयार कर रही है। अब तक 10 हजार मास्क को तैयार करवा कर स्वास्थ्य सेवाओ, पुलिस कर्मियों,कृषि विभाग के कर्मियों और गरीबो में अधिकारियों और एकल के आचार्यों के माध्यमो से ग्रमीणों में निःशुल्क वितरित किया गया है। करवीर ने बताया कि जनजातीय क्षेत्रो में मास्क मिलना बहुत मुश्किल होता है। लगातार मास्क की मांग बढ़ रही है।करवीर ने कहा कि कोविड 19 जैसी घातक बीमारी को देखते हुए एकल ग्रामोत्थान फाउंडेशन मास्क बनाकर गरीबो और कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे योद्धाओं को वितरित करता रहेगा।
🕔 एजेंसी

15-04-2020-
 \r\n मुंबई। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए आरएसएस के स्वयंसेवक पूरे देश में जुटे हुए हैं तो वही उसके अनुषांगिक संगठन भी पीछे नहीं हैं।एकल ग्रामोत्थान...

Read Full Article
भारत बनाएगा कोरोना की वैक्सीन

भारत बनाएगा कोरोना की वैक्सीन420

👤15-04-2020-
नई दिल्ली. कोरोना की महामारी ने कोशिश तो पूरी कर ली थी कि दुनिया की तरह भारत को भी अपने शिकंजे में ले कर यहां भी कोहराम मचा सके, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. अब भारत कोरोना का मुकाबला करने में सक्षम देशों की सूची में आगे खड़ा है. जहा दुनिया इस सवाल को लेकर परेशान है कि आखिर कब तक मिल पाएगी कोरोना की दवा, भारत पूरी तत्परता से देश के कोरोना मरीजों की सेवा सुश्रुषा में लगा है और दवा के निर्माण की दिशा में दिन रात काम कर रहा है. \r\nआखिर कब मिलेगा टीका?
कोरोना वायरस से आतंकित सारी दुनिया इस के इलाज के लिए रिसर्च करने में लगी है. सभी देश चाहते हैं कि एक साथ मिल कर एक लाख से ज्यादा लोगों की जान लेने वाली इस संक्रामक महामारी के इलाज के तौर पर कोई टीका तलाश कर सकें. किन्तु फिर भी इस सवाल का जवाब नदारद है कि ऐसा कोई कारगर टीका जो कोरोना से जान बचा सके, आखिर और कितनी दूर है?\r\nब्रिटेन में पांच से छह महीने लग सकते हैं
कोविड 19 संक्रमण का उपचार ढूंढ कर दुनिया को बचाने की कोशिश में दुनिया भर के चिकित्सा वैज्ञानिक लगे हुए हैं. किन्तु मानवता के लिए वरदान साबित होने वाले ऐसे टीके की खोज इतनी आसान कहां है. ब्रिटेन के विशेषज्ञों का दावा है कि वे सितंबर तक कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन तैयार करने में कामयाब हो जायेंगे.\r\nटाइम्स मैगज़ीन ने रिपोर्ट तैयार करके बताया है कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में टीकाकरण की प्रोफेसर सारा गिलबर्ट को 80 फीसदी विश्वास है कि अगले पांच महीनो में वे टीका तैयार कर लेंगे और यह टीका सफल भी होगा. गिलबर्ट ने कहा है कि लगातार कोरोना को लेकर मिल रही नई जानकारियां इस दिशा में ब्रिटिश चिकित्सा वैज्ञानिकों के लिए मददगार साबित हो रही है.\r\nसत्तर कंपनियां बना रही हैं वैक्सीन
विश्व स्वास्थ्य संगठन का कहना है कि सारी दुनिया में 70 कंपनियां और सस्थाएं वायरस के खिलाफ किसी कारगर वैक्सीन विकसित करने की दिशा में काम कर रहे हैं. अब तक इन कंपनियों द्वारा तीन दवाओं के तो ट्रायल भी इंसानों पर शुरू किये जा चुके हैं.  गार्जियन न्यूज़ पेपर कहता है कि दुनिया भर में 80 संस्थाएं कोरोना के टीके पर काम कर रही हैं और उन्होंने पांच टीकों पर इंसानी ट्रायल भी प्रारम्भ कर दिया है.\r\nभारत की चार कंपनियां भी बना रही हैं दवा
भारत बहुत गंभीरता से कोरोना का  की चार बायोटेक कंपनियां कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन विकसित करने की दिशा में जुटी हुई हैं. उदाहरण के लिए इनमें सर्वप्रमुख हैदराबाद बेस्ड इंडियन इम्युनोलॉजिकल्स लिमिटेड कम्पनी ऑस्ट्रेलिया की ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर कोरोना वैक्सीन पर रिसर्च कर रही है जबकि भारत की तीन और कंपनियां  ज़ायडस कैडिल, सिरम इंस्टिट्यूट और भारत बायोटेक ने पहले से ही इस पर शोध करने में लगे हुए हैं.\r\nभारत की संभावना सर्वाधिक
भारत में एक हज़ार से अधिक कोरोना रोगी स्वस्थ हो चुके हैं. भारत के अलग अलग अस्पतालों में एलोपैथी ही नहीं, आयुर्वेद, होमिओपैथी और यूनानी चिकित्सापद्धति की दवाइयों का भी इस्तेमाल इस जानलेवा वायरस के खिलाफ किया जा रहा है. देश में कई स्थानों से कोरोना रोगियों के ठीक होने के समाचार मिल रहे हैं. \r\nवैसे भी दुनिया भारत से हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन दवा मांग रही है और ज़ाहिर सी बात है कि यह दवा भी कोरोना के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो सकती है. 
🕔 एजेंसी

15-04-2020-
नई दिल्ली. कोरोना की महामारी ने कोशिश तो पूरी कर ली थी कि दुनिया की तरह भारत को भी अपने शिकंजे में ले कर यहां भी कोहराम मचा सके, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया. अब भारत कोरोना का मुकाबला...

Read Full Article
मिडिल ईस्ट में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए उड़ान की व्यवस्था करे सरकार : राहुल गांधी

मिडिल ईस्ट में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए उड़ान की व्यवस्था करे सरकार : राहुल गांधी246

👤15-04-2020-
नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप है। ऐसे में मध्य पूर्व (मिडिल ईस्ट) में इस वायरस के कारण कई भारतीय भी फंसे हुए हैं, जिनकी मदद के लिए भारत सरकार को त्वरित व्यवस्था करने की मांग कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने की है। उन्होंने कहा कि दूसरे देशों में फंसे हमारे भाई-बंधु घर आने को बेताब है, इसलिए जरूरी है कि सरकार उनकी सुरक्षित वापसी के लिए बहेतर योजना बनाए। राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर अन्य देशों में फंसे भारतीयों को मदद पहुंचाए जाने तथा उनकी सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने की बात भारत सरकार से कही है। अपने ट्वीट में राहुल ने कहा, ‘मध्य पूर्व में कोविड-19 (कोरोना वायरस) संकट के कारण व्यवसायों के बंद होने से हजारों भारतीय श्रमिक गहरे संकट में फंस गए हैं। रोजगार छिनने तथा अन्य जरूरतों की पूर्ति से जूझ रहे लोग घर लौटने को बेताब हैं। भारत सरकार को चाहिए कि हमारे भाई-बहनों को सुरक्षित घर लाने के लिए उड़ानों की व्यवस्था की जाए। इस दौरान उनमें कोरोना का संक्रमण ना फैले इसका ध्यान रखते हुए क्वारेंटाइन जैसे सुरक्षात्मक कदम भी उठाए जाएं।’

🕔 एजेंसी

15-04-2020-
नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रकोप है। ऐसे में मध्य पूर्व (मिडिल ईस्ट) में इस वायरस के कारण कई भारतीय भी फंसे हुए हैं, जिनकी मदद के लिए भारत सरकार को त्वरित व्यवस्था...

Read Full Article
रेल आरक्षण केन्द्रों पर अब 31 जुलाई तक निरस्त होंगे टिकट, 03 मई तक सभी आरक्षण बन्द

रेल आरक्षण केन्द्रों पर अब 31 जुलाई तक निरस्त होंगे टिकट, 03 मई तक सभी आरक्षण बन्द751

👤15-04-2020-


लखनऊ। रेलवे प्रशासन लखनऊ सहित देश के सभी आरक्षण केन्द्रों पर यात्रियों के 15 अप्रैल से बने आरक्षित और वेटिंग काउंटर टिकटों को अब 31 जुलाई तक निरस्त करेगा। फिलहाल लॉकडाउन की बढ़ने से अब 03 मई तक रेलवे के सभी आरक्षण केन्द्र बन्द रहेंगे।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बुधवार को बताया कि लॉकडाउन की अवधि 03 मई तक बढ़ जाने की वजह से अब यात्रियों के काउंटर से बने ​आरक्षित और वेटिंग ​टिकटों को लखनऊ मंडल सहित पूरे देश में 31 जुलाई तक निरस्त किया जायेगा। फिलहाल अब अभी रेल​ टिकट आरक्षण केन्द्र 03 मई तक बन्द रहेंगे। उन्होंने बताया कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर बने टिकटों को निरस्त नहीं कराना पड़ेगा। ये रेल टिकट स्वत: ही निरस्त हो जाएंगे। निरस्त होने के बाद टिकटों का पूरा पैसा यात्रियों के खाते में चला जायेगा। इसलिए यात्रियों को टिकट के पैसे के लिए परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। 
\r\n
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि यात्रियों के सभी प्रकार के आरक्षित और वेटिंग टिकटों को 31 जुलाई तक निरस्त करने का आदेश रेलवे बोर्ड की तरफ से आ गया है। इसलिए यात्री लॉकडाउन की अवधि समाप्त होने पर आराम से अपने टिकट निरस्त कराकर धनराशि वापस ले सकते हैं।\r\n
गौरतलब है कि रेलवे बोर्ड ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ जाने की वजह से सभी यात्री ट्रेनों को 03 मई तक निरस्त कर दिया है, जबकि मालगाड़ियां और पार्सल ट्रेन चलती रहेंगी। यात्रियों की भीड़ टिकट निरस्त कराने के लिए आरक्षण केन्द्रों पर न उमड़े। इसलिए टिकट निरस्तीकरण की समय सीमा 31 जुलाई कर दी गई है। 15 अप्रैल से 03 मई के बीच रेलवे ने करीब 29 लाख टिकट बुक किये हैं।
🕔tanveer ahmad

15-04-2020-


लखनऊ। रेलवे प्रशासन लखनऊ सहित देश के सभी आरक्षण केन्द्रों पर यात्रियों के 15 अप्रैल से बने आरक्षित और वेटिंग काउंटर टिकटों को अब 31 जुलाई तक निरस्त करेगा। फिलहाल लॉकडाउन...

Read Full Article
ट्रांसपोर्ट नगर डिपो में 03 मई तक मेट्रो ट्रेनों का होगा ट्रायल

ट्रांसपोर्ट नगर डिपो में 03 मई तक मेट्रो ट्रेनों का होगा ट्रायल924

👤15-04-2020-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) ने यात्रियों के लिए लखनऊ मेट्रो ट्रेन सेवा को 03 मई तक बन्द करने का निर्णय किया है। अब लॉकडाउन की अवधि बढ़ने से राजधानी के ट्रांसपोर्ट नगर डिपो में खड़ी मेट्रो ट्रेनों का ट्रायल किया जायेगा।  इसके लिए मॉनिटरिंग करने वाले अधिकारी की ड्यूटी लगा दी गई है।  

यूपीएमआरसीएल के प्रबन्ध निदेशक कुमार केशव ने बुधवार को बताया कि देश में लॉकडाउन 03 मई तक बढ़ गया है। इसलिए अब लखनऊ में इस तारीख तक मेट्रो ट्रेन का संचालन नहीं किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 03 मई तक लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर डिपो में खड़ी मेट्रो ट्रेनों का ट्रायल किया जायेगा। इसलिए संचालन से जुड़े अधिकारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। 

प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि लखनऊ के साथ कानपुर में भी मेट्रो से जुड़े सभी निर्माण कार्य अब 03 मई तक बन्द रहेंगे। इसके अलावा लखनऊ मेट्रो परिसर में चलने वाली खानपान स्टॉल और वाहन स्टैण्ड भी 03 मई तक बन्द रहेंगे। उन्होंने बताया कि पौने तीन सालों में पहली बार ऐसा हुआ है कि जब मेट्रो ट्रेन की सेवा 41 दिनों के लिए बन्द रहेगी। मेट्रो ट्रेन सेवा और निर्माण कार्य बन्द रहने के दौरान यूपीएमआरसीएल ऑनलाइन कार्य तेजी से करेगा। 

प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि ये समय यूपीएमआरसीएल के लिए आर्थिक दृष्टि से बेहद चुनौतीपूर्ण है। इसलिए आगे की व्यवस्था के लिए एक नई रणनीति बनाना है। ताकि यूपीएमआरसीएल की व्यवस्था सुचारू रूप से चल सकें। 

गौरतलब है कि यूपीएमआरसीएल ने 15 अप्रैल से मेट्रो ट्रेन के संचालन को लेकर पूरी तैयारियां कर ली थी, लेकिन लॉकडाउन बढ़ने से अब इसे 03 मई तक टाल दिया गया है। लखनऊ में मेट्रो ट्रेन नहीं चलने से करीब 45 लाख रुपये का रोजाना नुकसान हो रहा है। इसलिए मेट्रो प्रबन्धन तंत्र खर्चों को लेकर परेशान है।  

🕔tanveer ahmad

15-04-2020-
लखनऊ। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) ने यात्रियों के लिए लखनऊ मेट्रो ट्रेन सेवा को 03 मई तक बन्द करने का निर्णय किया है। अब लॉकडाउन की अवधि बढ़ने...

Read Full Article
शिवपुरी में एक अफवाह के कारण मची पैसा निकालने की होड़

शिवपुरी में एक अफवाह के कारण मची पैसा निकालने की होड़744

👤15-04-2020-
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन जारी है। इसी बीच अंबेडकर जयंती के अवकाश के बाद जैसे ही बैंक खुले उनके बाहर भारी भीड़ देखी गई। इसके अलावा कियोस्क सेंटरों के बाहर भी लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं। बैंकों व कियोस्क सेंटरों पर विभिन्न हितग्राहियों की अपने खाते से पैसा निकालने के लिए जुट रहे हैंं। ऐसे में जिला प्रशासन व बैंक अधिकारियों द्वारा लोगों को यह समझाइश दी जा रही है कि वह कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए सोशल डिस्टेंसिंग व निर्धारित नियमों का पालन करें। \r\n \r\nएक अफवाह के कारण पैसा निकालने की होड़- \r\nकेंद्र व राज्य सरकारों द्वारा विभिन्न हितग्राहियों के खाते में जो पैसा डाला गया है उसको लेकर एक अफवाह के कारण भी लोग अपना पैसा निकालने के लिए बैंक व कियोस्क सेंटर पर आ रहे हैं। इस अफवाह में यह बताया जा रहा है कि यह पैसा खातों से नहीं निकाला तो वापस चला जाएगा। यह बात कई महिलाओं ने बताई है कि वह पैसा निकालने के लिए इसलिए आए हैं कि यदि यह पैसा समय रहते हुए नहीं निकाला तो यह वापस चला जाएगा। इस अफवाह के कारण लोग बड़ी संख्या में जुट रहे हैं। जबकि जिला प्रशासन व बैंक अधिकारियों ने इस अफवाह को गलत बताया है और कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं है। हितग्राही कभी भी अपनी आवश्यता अनुसार पैसा निकाल सकता है। \r\n \r\nसमझाइश का नहीं दिख रहा असर-\r\nइसी बीच जिला प्रशासन द्वारा लोगों को समझाया जा रहा है कि वह एक दूसरे से दूरी बनाकर रहेंं और लॉक डाउन के नियमों का पालन करेंं। इस मामले में कई जगह लोग मान रहे हैं तो कुछ जगहों पर पुलिस को सख्ती भी दिखानी पड़ रही है। वैसे जिला प्रशासन का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में कियोस्क संचालकों को ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे लोगों को उनके गांव में ही पैसा निकालने की सुविधा मिल सकेगी। 
🕔 एजेंसी

15-04-2020-
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन जारी है। इसी बीच अंबेडकर जयंती के अवकाश के बाद जैसे ही बैंक खुले उनके बाहर...

Read Full Article
सिवनी लाॅकडाउन व कर्फ्यूः 38 प्रकरण दर्ज , 3 लोगों के घर हुई एफआईआर की होम डिलीवरी

सिवनी लाॅकडाउन व कर्फ्यूः 38 प्रकरण दर्ज , 3 लोगों के घर हुई एफआईआर की होम डिलीवरी841

👤15-04-2020-
सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के विभिन्न थानों में लॉकडाउन व कर्फ्यू के उल्लंघन करने पर 32 व 6 प्रकरण अवैध शराब ब्रिकी के दर्ज किए गए है वही सिवनी शहर में अन्य 3 एफआईआर की होम डिलीवरी सिवनी पुलिस ने की है। \r\nसिवनी पुलिस ने पत्रकारों को बुधवार की सुबह सोशल मीडिया में जानकारी सार्वजनिक करते हुये बताया कि जिले के विभिन्न थाना अंतर्गत  कोरोना कोविड-19 वायरस की संक्रामकता को देखते हुए पूरे देश में 03 मई 2020 तक लाॅकडाउन घोषित किया गया है। मंगलवार 14 अप्रैल 2020 को लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 38 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए जिनमें 19 प्रकरण थाना कोतवाली में, 01 प्रकरण थाना डूंडा सिवनी में , 04 प्रकरण थाना बंडोल में ,01 प्रकरण थाना लखनादौन में, 02 प्रकरण थाना धूमा में , 02 प्रकरण थाना छपारा में, 04 प्रकरण थाना आदेगांव में, 01 प्रकरण थाना अरी में , 01 प्रकरण थाना कुरई में , 03प्रकरण थाना की लखनवाड़ा में पंजीबद्ध किये गये हैं। 32 प्रकरणों में आरोपी लॉक डाउन का उल्लंघन करते हुए अनावश्यक बाहर घूमते हुए पाए गए जिन्हें हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध धारा 188 भादवि का अपराध पंजीबद्ध करते हुए कार्यवाही की गई है , 06 प्रकरणों में अवैध रूप से शराब बिक्री करने पर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए धारा 188 भादवि का प्रकरण भी पंजीबद्ध किया गया है। आगे बताया गया कि पुलिस प्रशासन ने बीते 05 अप्रैल 20 से संपूर्ण शहर एवं आसपास की निगरानी कैमरों की मदद से चालू कर दी है। जिले में 20 अप्रैल तक कर्फ्यू लागू किया गया है। इस दौरान कर्फ्यू का उल्लंघन करते पाये जाने पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से निगरानी करते हुए सोमवार 14 अप्रैल 20 को 03 प्रकरण दर्ज किए गए। सभी 03 प्रकरणों में मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 22 एमएफ 2771, एमपी 22 एमके 0208 एवं एक्टिवा एमपी 22 एसए 4910 लॉक डाउन के दौरान अनावश्यक रूप से 3 लोगों को बैठाकर के घूमते हुए कैमरा में दिखाई दे रहे थे। लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर इनके विरुद्ध धारा 188 भादवि के अंतर्गत एफआईआर पंजीबद्ध कर बुधवार को एफआईआर की होम डिलीवरी की गई है।
🕔 एजेंसी

15-04-2020-
सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के विभिन्न थानों में लॉकडाउन व कर्फ्यू के उल्लंघन करने पर 32 व 6 प्रकरण अवैध शराब ब्रिकी के दर्ज किए गए है वही सिवनी शहर में अन्य 3 एफआईआर की...

Read Full Article
शेयर बाजार में भारी उछाल, सेंसेक्‍स 31 हजार के पार

शेयर बाजार में भारी उछाल, सेंसेक्‍स 31 हजार के पार 844

👤15-04-2020-
नई दिल्‍ली। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 587 अंक बढ़त और निफ्टी भी 202 अंक ऊपर खुला। खबर लिखे जाने तक बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 811.84 अंक और 2.65 फीसदी उछाल के साथ 31,501.86 पर तथा नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 246.60 अंक और 2.74 फीसदी की बढ़त के साथ 9,240.45 पर कारोबार करता दिखा। उल्‍लेखनीय है कि मंगलवार को बाबा साहब अंबेडकर जयंती की वजह से शेयर बाजार बंद था। इससे एक दिन पहले सोमवार को सेंसेक्स 30,690.02 अंक पर और निफ्टी 8,993.85 पर बंद हुआ था। वहीं, अमेरिकी शेयर बाजार में उछाल देखा गया था। इसके अलावा एशियाई बाजार में भी मंगलवार को तेजी देखी गई थी। 

🕔 एजेंसी

15-04-2020-
नई दिल्‍ली। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन बुधवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 587 अंक बढ़त और निफ्टी भी 202 अंक ऊपर खुला। खबर लिखे जाने तक बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज...

Read Full Article
मायावती बोलीं, कोरोना के समय दिखी सरकारों की जातिवादी मानसिकता

मायावती बोलीं, कोरोना के समय दिखी सरकारों की जातिवादी मानसिकता826

👤14-04-2020-
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर उनको याद किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना की संकट की घड़ी में दलितों, आदिवासियों की दुर्दशा का आरोप लगाया और कहा कि सरकारों की जातिवादी मानसिकता अभी भी नहीं बदली है।मायावती ने कहा कि अम्बेडकर जयंती पर वह बसपा और करोड़ों फॉलोअर्स की तरफ से बाबा साहेब के प्रति सम्मान व्यक्त करती हैं। बाबा साहेब आंबेडकर ने अपना पूरा जीवन दलित, आदिवासी और हाशिये पर रहने वाले दूसरे समुदायों को सम्मान के साथ जीवन गुजारने पर लगाया। बाबा साहेब के सपनों को पूरा करने के लिये आज ही के दिन 1984 में बहुजन समाज पार्टी का गठन किया गया था। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन की वजह से हमारी पार्टी के साथ बाबा साहेब के अनुयायी भी उनकी जयंती घरों में रहकर मना रहे हैं। इसके लिए मैं पूरे तहे दिल से उनका आभार प्रकट करती हूं।\r\n \r\nलॉकडाउन में पलायन करने वाले 90 प्रतिशत दलित-आदिवासी\r\nउन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते देश में विशेषकर दलित, आदिवासी, पिछड़ों व अन्य उपेक्षित गरीब व दयनीय लोगों की दुर्दशा देखने को मिली कि इनके प्रति केन्द्र व राज्य सरकारों की हीन व जातिवादी मानिसकता नहीं बदली है। मायावती ने कहा कि मैं ये दुख के साथ इसलिए कह रही हूं कि कोरोना की महामारी फैलनी शुरू हुई तो केन्द्र ने लॉकडाउन की घोषणा की। तब दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान जैसे राज्यों से रोजी रोटी कमाने गये इन वर्गों के लोगों ने राज्य सरकारों की उपेक्षा देखते हुए पलायन करते हुए अपने राज्यों में वापस आना शुरू कर दिया था। इनमें 90 प्रतिशत लोग दलित, आदिवासी व उपेक्षित वर्ग के थे और 10 प्रति अन्य गरीब वर्ग के थे।\r\n \r\nमूल जरूरतों को पूरा करने की नहीं हुई कोशिश\r\nमायावती ने कहा कि ये लोग मूल राज्यों में वापस जा रहे थे।  तब वहां की सरकारों ने जातिवादी मानसिकता के कारण मूल राज्यों में जाने से इन्हें नहीं रोका। मूल जरूरतों पूरा करने की कोशिश नहीं की, जिसकी वजह से इन्हें परेशानी हुई। यह बात किसी से छिपी नहीं है। सरकारों ने उचित कदम नहीं उठाया। ऐसी स्थिति में जब ये लोग बड़ी संख्या में पैदल ही निकल पड़े तो सरकारों को कोरोना फैलने की चिन्ता सताई और ट्रकों, बसों से इन्हें भेजवाया। इसके बाद भी इन्हें घरों में न भेजकर अलग ही रखा गया है।\r\n \r\nपूंजीवादी ताकतों के बहकावे में आने से हुई दुर्दशा\r\nमायावती ने कहा कि अगर इन दुखी व पीड़ित लोगों ने स्वाभिमान के साथ अपने पैरों पर खड़े होने के लिए हमारी बात मानी होती और पूंजीवादी ताकतों के बहकावों में नहीं आये होते तो ये उनकी ये दुर्दशा नहीं होती। बसपा सुप्रीमों ने कहा कि हमने अपने वर्गों के लोगों को कहा था कि कड़े संघर्षों से दलित, आदिवासियों, पिछड़ों को वोट देने का अधिकार मिला है। इसलिए संगठित होकर केन्द्र व राज्य सरकारों की मास्टर चाबी अपने हाथ में लेनी होगी। इनका ध्यान नहीं जा रहा है। इसलिए स्वाभाविक है कि इनकी ऐसी दुर्दशा बनी रहेगी।\r\n \r\nआप ने वोट लेकर दिल्ली में नहीं की मदद\r\nबसपा सुप्रीमो ने दिल्ली विधानसभा चुनाव का हवाला देते हुए कहा कि इससे सीख लेने की जरूरत है। आम आदमी पार्टी (आप) ने  प्रलोभन देकर वोट तो ले लिया, सरकार बना ली, लेकिन इस जातिवादी और गरीब विरोधी पार्टी ने मुश्किल की खड़ी में मदद करने के बजाय लोगों को परदे के पीछे से आनंद विहार से बसों से मूल राज्यों में जाने को मजबूर कर दिया। अन्य राज्यों में भी यही देखने को मिला। इससे सबक सीखने की जरूरत है। \r\n \r\nराज्यों व केन्द्र में दलित हितैषी बसपा की बनाएं सरकार\r\nमायावती ने कहा कि अपने मूल राज्यों में दलित हितैषी अपनी पार्टी बसपा की सरकार बनानी होगी। इसके साथ ही केन्द्र में भी आगे चलकर ये सरकार बनानी होगी, ताकि दुर्दशा न हो।बसपा सुप्रीमो ने सलाह दी है कि अपनी पार्टी के साथ पूरी ईमानदारी, निष्ठा से जड़ें और इसे मजबूत बनाएं क्योंकि बसपा डॉ. अम्बेडकर के सपनों को पूरा करने के लिए जी जान से से लगी है। \r\n \r\nहमारे स्वार्थी लोगों का हो रहा इस्तेमाल\r\nउन्होंने कहा कि विरोधी दल परदे के पीछे से हमारे ही स्वार्थी लोगों को इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि अपना हित साधा जा सके। डॉ. अम्बेडकर ने इस वर्ग के उत्थान के लिए कभी अपने ईमान को नहीं बेचा। जिनसे प्रेरणा लेकर अपनी पार्टी के मूवमेंट को आगे बढ़ाना है। दूसरों से मांगने वाला नहीं देने वाला समाज बनना है। यही बाबा साहेब का मूल मंत्र था।\r\n \r\nलॉकडाउन में सरकार के निर्देशों का करें पालन\r\nमायावती ने डॉ.अम्बेडकर जयंती के मौके पर पार्टी के सभी जनप्रतिनिधियों, सामर्थ्यवान लोगों से कोरोना को लेकर जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि हालांकि इस मामले में ये लोग शुरू से ही मेरी अपील पर मदद करते रहे हें। आगे भी करते रहेंगे। जब तक ये बीमारी पूरे देश से खत्म नहीं हो जाती है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर जो भी दिशा निर्देश दिए जायेंगे उन पर भी हमारी पार्टी के लोग अमल करेंगे। इसके साथ ही केन्द्र को खासकार गरीबों कजोर तबको, किसानों, मेहनतकाश लोगों की पूरी मदद का जरूर ध्यान रखना चाहिए।\r\n \r\nलॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद करे सरकार\r\nमायावती ने कहा कि ज्यादातर लोगों की यह शिकायतें मिल रही हैं कि राशन कार्ड नहीं होने पर उन्हें राशन नहीं मिल रहा है। सरकार को जल्द इसका हल निकाना चाहिए। लाखों गरीब, मजदूर वर्ग जो अपने घरों के लिए निकल पड़े थे, वह बीच में अटके हैं। उन्हें पेट भर खाना नहीं मिल पा रहा है। ऐसे में समस्या का सार्थक हल जरूर निकालना चाहिए ताकि ये अपने घरों में सुरक्षित पहुंच सकें। इनकी आर्थिक मदद भी करनी चाहिए। \r\n \r\nकोरोना के समय सेवा कर रहे लोगों का करें सम्मान\r\nइसके साथ ही डॉक्टर व मेडिकल टीम, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी और इस दौरान काम कर रहे अप्रत्यक्ष लोगों के हर तरह के बचाव-सुरक्षा के लिए केन्द्र व राज्य सरकारों को तत्पर रहना चाहए। ​वहीं इनसे सेवा ले रही जनता को भी इनके सम्मान का ध्यान रखना चाहिए। मायावती ने कहा कि बसपा अनुयायियों से अपील है कि वह इस बात का ध्यान रखें कि उनका कोई भी पड़ोसी भूखा न रहे। वह अपने भोजन से भी उसके लिए इंतजाम करें।\r\n 
🕔tanveer ahmad

14-04-2020-
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने मंगलवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर उनको याद किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना की संकट की घड़ी में दलितों, आदिवासियों...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article