Back to homepage

Latest News

प्रधानमंत्री की अपील पर केशरवानी समाज ने जरूरतमंदों में बांटा 'मोदी गमछा'

प्रधानमंत्री की अपील पर केशरवानी समाज ने जरूरतमंदों में बांटा 'मोदी गमछा'945

👤13-04-2020-
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर लॉकडाउन में सोमवार को केशरवानी समाज के लोगों ने जरूरतमंदों में \'मोदी गमछा\' वितरित किया। शहर के चौक, बांसफाटक, मैदागिन में सुबह से पूर्वांह के बीच समाज के लोगों ने मोदी गमछा जरूरतमंदों को दिया। \'मोदी गमछा\' का क्रेज जरूरतमंदों के साथ सोशल मीडिया में भी देखा गया। अखिल भारतीय केशरवानी वैश्य युवक सभा के अध्यक्ष संदीप केशरी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से लोगों को बचाने के लिए केन्द्र सरकार लॉकडाउन के साथ अनेक प्रयास कर रही है। प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों वाराणसी के भाजपा नेताओं से बातचीत के दौरान जरूरतमंदों के साथ लोगों को मास्क के बजाय गमछा बांधने की सलाह दी थी। प्रधानमंत्री की सलाह पर वाराणसी के जरूरतमंद लोगों में मोदी गमछा समाज बांट रहा है। जिससे गरीब लोग कोरोना से जंग लड़ सकें। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के सम्मान में मोदी गमछा का वितरण गर्मी भर किया जायेगा।

🕔tanveer ahmad

13-04-2020-
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर लॉकडाउन में सोमवार को केशरवानी समाज के लोगों ने जरूरतमंदों में \'मोदी गमछा\' वितरित किया। शहर के चौक, बांसफाटक, मैदागिन में...

Read Full Article
रायबरेली: हजारों लोगों का पेट भर रहे हैं मंदिर और गुरुद्वारे

रायबरेली: हजारों लोगों का पेट भर रहे हैं मंदिर और गुरुद्वारे 433

👤13-04-2020-
रायबरेली। कोरोना के कारण चल रहे लॉकडाउन में गरीब और असहायों की मदद को मंदिर और गुरुद्वारे भी आगे आये हैं। अब यहां पूजा के लिए भीड़ तो नहीं लगती लेकिन सेवाभावी लोग रोज आकर भोजन बनाते हैं जिससे हजारों लोगो का पेट यहां से भरा जा रहा है।  शहर के प्रसिद्ध जगमोहनेश्वर मंदिर में करीब पंद्रह सौ लोगों को रोज भोजन खिलाया जा रहा है।लॉक डाउन के पहले दिन से ही इस मंदिर से जुड़े लोग रोजाना गरीबों का पेट भर रहे हैं। करीब पंद्रह सौ लोंगो को रोजाना भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। मंदिर में पसरे सन्नाटे के बीच यहां की रसोई में चहल पहल रहती है।  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भक्तगण खुद खाना तैयार करने में जुटे रहते हैं। बाद में तैयार भोजन पैकेटों को शहर के विभिन्न स्थानों में जरूरतमंदों तक भेजा जाता है। मंदिर से जुड़े प्रमुख समाजसेवी मंटू शुक्ला कहते हैं कि करीब दो दर्जन लोग इस सेवा में जुटे हैं और पूरे लॉक डाउन में इसे जारी रखा जाएगा। शहर के ही सिविल लाइन के जैन मंदिर सहित लालगंज महराजगंज और ऊँचाहार के मंन्दिरों से भी लोगों की मदद की जा रही है। मंदिर के अलावा गुरुद्वारों से भी हजारों लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। शहर सहित ग्रामीण अंचलों में भी घूम-घूम कर गुरुद्वारों से जुड़े लोग जरूरतमंदों को भोजन करा रहे हैं। हंसा का पुरवा में ही रोजाना करीब पांच सौ लोगों को भोजन कराया जा रहा है। इस सेवा से जुड़े सरदार गोल्डी सिंह का कहना है कि उन सभी का प्रयास है कि कोई भी भूखा न रहने पाए। इसके लिए जो भी संभव होगा किया जायेगा। गरीबों को भोजन खिलाने के आलावा यहां से क्वारन्टीन सेन्टरों पर रह रहे प्रवासियों को भी भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

🕔tanveer ahmad

13-04-2020-
रायबरेली। कोरोना के कारण चल रहे लॉकडाउन में गरीब और असहायों की मदद को मंदिर और गुरुद्वारे भी आगे आये हैं। अब यहां पूजा के लिए भीड़ तो नहीं लगती लेकिन सेवाभावी लोग रोज आकर...

Read Full Article
लॉकडाउन : अम्बेडकर जयंती घर में मनाने की अपील

लॉकडाउन : अम्बेडकर जयंती घर में मनाने की अपील679

👤13-04-2020-
फतेहपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन के पालन की जिम्मेदारी जनता की है। जनता इस बात पर अब स्वप्रेरणा से सहयोग करने की पहल भी कर रही है। 14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंती में होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित करने की पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती की अपील पर जिले की डॉ. भीमराव अम्बेडकर समिति ने सभी सामूहिक कार्यक्रम स्थगित कर अपने-अपने घर में ही दीप प्रज्वलित कर जयंती मनाने का निर्णय लिया है। जिले में संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर के मानने वालों से अपील की कि लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन करते हुए घर पर जयंती मनाये। जिले के कलक्ट्रेट परिसर में अम्बेडकर पार्क में अम्बेडकर जयंती पर सभी कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं हैं। पूर्व वर्षों की भाँति होने वाले सामूहिक कार्यक्रम, रैली भ्रमण व प्रसाद वितरण कार्यक्रम स्थगित की जानकारी देते हुए समिति के अध्यक्ष जियालाल गौतम ने बताया कि देश में कोरोना आपदा के चलते उसके संक्रमण का खतरा बढ़ा हुआ है। जिसके रोकथाम के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार ने एक साथ लॉकडाउन घोषित कर उसके पालन की नागरिक से अपील की हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती ने सरकार के साथ हर सहयोग में अग्रणी भूमिका निभाते हुए अम्बेडकर समर्थकों व उनके मानने वालों से अपील करते हुए कहा कि पूर्व नियोजित सभी कार्यक्रम स्थगित किये जाते हैं और अपने-अपने घर में दीप प्रज्ज्वलित कर जयंती मनाने की बात कही है। जिसके अनुपालन में समिति के अध्यक्ष ने कहा कि घर में अम्बेडकर जयंती मनाते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में पुष्पांजलि कर घर में दीप जरूर जलाये। उनके नीतियों को मानने व आदर्शों पर चलने संकल्प लें। \r\n 
🕔 एजेंसी

13-04-2020-
फतेहपुर। वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन के पालन की जिम्मेदारी जनता की है। जनता इस बात पर अब स्वप्रेरणा से सहयोग करने की पहल भी कर रही...

Read Full Article
केजीएमयू में 740 नूमनों की जांच में 40 कोरोना पॉजिटिव

केजीएमयू में 740 नूमनों की जांच में 40 कोरोना पॉजिटिव591

👤13-04-2020-
लखनऊ। प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर बड़ा इजाफा हुआ। राज्य में हर दिन प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण और पैर पसारता नजर आ रहा है।  राजधानी में रविवार को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की लैब में लिए 740 सैंपल टेस्ट की जो रिपोर्ट सोमवार को सामने आई है, उसमें 40 केस पॉजिटिव पाये गये हैं। इसमें एक मरीज केजीएमयू, तीन डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी (सिविल अस्पताल) और 36 आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। खास बात है कि इनमें 12 वर्षीय बालिका से लेकर युवक-युवतियां और वृद्ध भी शामिल हैं।\r\nरिपोर्ट के मुताबिक केजीएमयू में 64 वर्षीय पुरुष टेस्टिंग में कोरोना पॉजिटिव मिला। वहीं 25 वर्षीय पुरुष, 18 वर्षीय युवती व 76 वर्षीय पुरुष सिविल अस्पताल में भर्ती कराये गये हैं। 36 कोरोना पॉजिटिव आगरा में भर्ती हैं। इनमें 65 वर्षीय पुरुष, 31 वर्षीय पुरुष, 65 वर्षीय पुरुष, 31 वर्षीय पुरुष, 42 वर्षीय पुरुष, 35 वर्षीय महिला, 75 वर्षीय महिला, 80 वर्षीय पुरुष, 25 वर्षीय पुरुष, 45 वर्षीय महिला, 19 वर्षीय युवती, 36 वर्षीय पुरुष, 27 वर्षीय पुरुष, 30  वर्षीय महिला, 62 वर्षीय पुरुष, 25 वर्षीय पुरुष, 24 वर्षीय महिला, 43 वर्षीय महिला, 55 वर्षीय महिला, 18 वर्षीय युवती, 17 वर्षीय युवती, 17 वर्षीय युवक, 28 वर्षीय महिला, 28 वर्षीय पुरुष, 35 वर्षीय पुरुष, 26 वर्षीय पुरुष, 52 वर्षीय महिला, 23 वर्षीय युवती, 25 वर्षीय पुरुष, 55 वर्षीय पुरुष, 22 वर्षीय युवती, 23 वर्षीय युवक, 35 वर्षीय पुरुष, 12 वर्षीय बालिका, 37 वर्षीय महिला और 40 वर्षीय पुरुष है।\r\nइससे पहले प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में 45 पूरी तरह ठीक होकर घर भेजे जा चुके हैं। इनमें आगरा में 10, गाजियाबाद में 05, गौतमबुद्ध नगर में 12, लखनऊ में 05, कानपुर में 01, शामली में 01, पीलीभीत में 01, लखीमपुर में 01 और मेरठ में 09 मरीज हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण अब 41 जनपदों को प्रभावित कर चुका है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार विभिन्न प्रयोगशालाओं के जरिए ज्यादा से ज्यादा कोराना नमूनों की जांच पर काम कर रही है। हमारा लक्ष्य प्रतिदिन 2000 जांचों का है। प्रदेश में आइसोलेशन वार्ड में इस समय 576 मरीज हैं। वहीं मरीजों के करीबी सम्पर्क वाले 8084 लोगों को फैसिलिटी क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही 931 वेंटिलेटर बेड हैं।
🕔tanveer ahmad

13-04-2020-
लखनऊ। प्रदेश में सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में एक बार फिर बड़ा इजाफा हुआ। राज्य में हर दिन प्रयोगशालाओं की रिपोर्ट सामने आने के बाद कोरोना संक्रमण और...

Read Full Article
मुख्यमंत्री योगी ने बैसाखी की दी शुभकामनाएं 

मुख्यमंत्री योगी ने बैसाखी की दी शुभकामनाएं 222

👤13-04-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी देशवासियों को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया कि सुख, समृद्धि व उत्साह से पूरित महापर्व बैसाखी भारत की समृद्ध कृषक परम्परा और बहुआयामी संस्कृति का प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पर्व, समाज की उन्नति में कृषकों के योगदान के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का एक अवसर है। सुख, शांति और समृद्धि का संदेश देती बैसाखी की सभी देशवासियों को अनंत शुभकामनाएं। वहीं उन्होंने एक अन्य ट्वीट में जलियांवाला बाग में आज के दिन शहीद हुए लोगों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जलियांवाला बाग में आज के दिन शहीद हुए लोगों को भावपूर्ण नमन एवं श्रद्धांजलि। मां भारती के अमर सपूतों का बलिदान हम सभी भारतीयों के लिए अविस्मरणीय है और उनका साहस युगों युगों तक हम सभी को प्रेरित करता रहेगा।  उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया कि किसानों की फसलें पक कर तैयार हैं। किसान उन्हें काट रहे हैं, प्रकृति एक नई ऊर्जा फैला रही हैं, अनेकता में एकता यही तो भारत है। उन्होंने कहा कि आस्था, उल्लास और खुशहाली से सराबोर किसानों व सभी देशवासियों को अनूठे पर्व बैसाखी की हार्दिक बधाई व मंगल कामनाएं। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि स्मृति दिवस जलियांवाला बाग हत्या कांड पर शहीद हुए सभी क्रांतिकारियों को विनम्र श्रद्धांजलि। 

🕔tanveer ahmad

13-04-2020-
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी देशवासियों को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने सोमवार को ट्वीट किया कि सुख, समृद्धि व उत्साह से पूरित महापर्व बैसाखी...

Read Full Article
कालाबाजारी व ओवररेटिंग की हकीकत जानने सादा वेश में निकले अजीतमल एसडीएम

कालाबाजारी व ओवररेटिंग की हकीकत जानने सादा वेश में निकले अजीतमल एसडीएम 569

👤13-04-2020-
औरैया। जिले की अजीतमल तहसील प्रशासन द्वारा चिन्हित दिहाड़ी मजदूरों/लोहपीटा समुदाय, घूमन्तू व बेसहारा आदि गरीबों को राशन की बोरियां पहुंचाकर मदद की जा रही है। कई लोगों को तहसील में बुलाकर डीएम और एसपी द्वारा इस योजना की शुरूआत की गई थी। सोमवार को इसकी हकीकत जानने के लिए एसडीएम अजीतमल सादे कपड़ों में निकले और हकीकत परखी। अजीतमल तहसील क्षेत्र में गरीबों, असहायों व जरुरतमंदों को लॉक डाउन के बीच भोजन, खाद्य सामग्री आदि प्रशासन के द्वारा राजस्व कर्मचारियों व तहसीलदार संध्या शर्मा के जरिए लगातार पहुंचाया जा रहा है। आज एसडीएम रमेश यादव राशन वितरण के साथ गरीबों तक पहुंचाई जा रही राहत की हकीकत जानने निकले। सादे कपड़ों में वह पात्रों तक राशन पहुच भी रहा है या नहीं, इसकी जानकारी करने के लिये अपनी गाड़ी गांवों से एक किलोमीटर दूर ही खड़ी कर एसडीएम पैदल ही मुरादगंज, बहादुरपुरऊंचा, भीखेपुर, आदि गांवों में आम नागरिक की तरह पैरों में चप्पल और लोअर, बनियान पहनकर पहुच गये। यहां घर—घर जाकर गरीबों से राशन मिलने की जानकारी की। लोगोें ने बताया कि इलाके के एसडीएम द्वारा लगातार राशन सामग्री के पैकेट भिजवाए जा रहे हैं। जब उन्होंने पूछा कि एसडीएम को पहचानते हो तो लेागों ने बताया कि पहचानते तो नहीं है लेकिन वह गरीबों के लिये राशन भेज रहे हैं। इस दौरान जब उन्होंने सभी लोगों से घरों में रहने की अपील की और कहा कि परेशान न हो, प्रशासन आपकी मद्द के लिए तत्पर है और किसी भी चीज की जरुरत हो तो प्रशासन के हेल्पलाइन नम्बर पर बता सकते हैं आप के घरों तक राजस्व कर्मचारियों द्वारा राशन पहुचाया जाएग। इस बात पर लोगों को उनके प्रशासनिक अधिकारी होने का आभास हुआ। उन्होंने बताया कि वह आज यह जानने निकले थे कि सही मायने में जरुरतमंदों तक राशन पहुंच भी रहा है या नहीं इसकी पड़ताल करने के लिये वह क्षेत्र में निकले थे।  सभी ने राशन मिल जाने की बात बताई हैं। क्षेत्र के सभी पात्रों, गरीबों व जरुरतमंदों को राशन उनके घर तक पहुंचाने का कार्य अनवरत जारी रहेगा। 

🕔tanveer ahmad

13-04-2020-
औरैया। जिले की अजीतमल तहसील प्रशासन द्वारा चिन्हित दिहाड़ी मजदूरों/लोहपीटा समुदाय, घूमन्तू व बेसहारा आदि गरीबों को राशन की बोरियां पहुंचाकर मदद की जा रही है। कई लोगों...

Read Full Article
कालाबाजारी व ओवररेटिंग की हकीकत जानने सादा वेश में निकले अजीतमल एसडीएम

कालाबाजारी व ओवररेटिंग की हकीकत जानने सादा वेश में निकले अजीतमल एसडीएम 672

👤13-04-2020-
औरैया। जिले की अजीतमल तहसील प्रशासन द्वारा चिन्हित दिहाड़ी मजदूरों/लोहपीटा समुदाय, घूमन्तू व बेसहारा आदि गरीबों को राशन की बोरियां पहुंचाकर मदद की जा रही है। कई लोगों को तहसील में बुलाकर डीएम और एसपी द्वारा इस योजना की शुरूआत की गई थी। सोमवार को इसकी हकीकत जानने के लिए एसडीएम अजीतमल सादे कपड़ों में निकले और हकीकत परखी। अजीतमल तहसील क्षेत्र में गरीबों, असहायों व जरुरतमंदों को लॉक डाउन के बीच भोजन, खाद्य सामग्री आदि प्रशासन के द्वारा राजस्व कर्मचारियों व तहसीलदार संध्या शर्मा के जरिए लगातार पहुंचाया जा रहा है। आज एसडीएम रमेश यादव राशन वितरण के साथ गरीबों तक पहुंचाई जा रही राहत की हकीकत जानने निकले। सादे कपड़ों में वह पात्रों तक राशन पहुच भी रहा है या नहीं, इसकी जानकारी करने के लिये अपनी गाड़ी गांवों से एक किलोमीटर दूर ही खड़ी कर एसडीएम पैदल ही मुरादगंज, बहादुरपुरऊंचा, भीखेपुर, आदि गांवों में आम नागरिक की तरह पैरों में चप्पल और लोअर, बनियान पहनकर पहुच गये। यहां घर—घर जाकर गरीबों से राशन मिलने की जानकारी की। लोगोें ने बताया कि इलाके के एसडीएम द्वारा लगातार राशन सामग्री के पैकेट भिजवाए जा रहे हैं। जब उन्होंने पूछा कि एसडीएम को पहचानते हो तो लेागों ने बताया कि पहचानते तो नहीं है लेकिन वह गरीबों के लिये राशन भेज रहे हैं। इस दौरान जब उन्होंने सभी लोगों से घरों में रहने की अपील की और कहा कि परेशान न हो, प्रशासन आपकी मद्द के लिए तत्पर है और किसी भी चीज की जरुरत हो तो प्रशासन के हेल्पलाइन नम्बर पर बता सकते हैं आप के घरों तक राजस्व कर्मचारियों द्वारा राशन पहुचाया जाएग। इस बात पर लोगों को उनके प्रशासनिक अधिकारी होने का आभास हुआ। उन्होंने बताया कि वह आज यह जानने निकले थे कि सही मायने में जरुरतमंदों तक राशन पहुंच भी रहा है या नहीं इसकी पड़ताल करने के लिये वह क्षेत्र में निकले थे।  सभी ने राशन मिल जाने की बात बताई हैं। क्षेत्र के सभी पात्रों, गरीबों व जरुरतमंदों को राशन उनके घर तक पहुंचाने का कार्य अनवरत जारी रहेगा। 

🕔tanveer ahmad

13-04-2020-
औरैया। जिले की अजीतमल तहसील प्रशासन द्वारा चिन्हित दिहाड़ी मजदूरों/लोहपीटा समुदाय, घूमन्तू व बेसहारा आदि गरीबों को राशन की बोरियां पहुंचाकर मदद की जा रही है। कई लोगों...

Read Full Article
समाजसेवी संस्था द्वारा लगातार बांटा जा रहा राशन

समाजसेवी संस्था द्वारा लगातार बांटा जा रहा राशन 744

👤13-04-2020-
\r\nऔरैया। जनपद की प्रमुख समाजसेवी संस्था अल अकबर वेलफेयर सोसायटी (मदद फाउंडेशन) ने एसडीएम सदर को संस्था की तरफ से सेनिटाइजर और मास्क सौंपे। लॉकडाउन के चलते आगे भी जिला प्रशासन का कोरोना महामारी से जनता के बचाव में सहयोग करते रहने का भी भरोसा दिलाया। जनपद की प्रमुख समाजिक संस्था अल-अकबर वेलफेयर सोसायटी के प्रबन्धक गुलजार अहमद व आसिफ राईन ने अपने पदाधिकारियों के साथ मिलकर नगर में स्थित सब्जी मंडी स्थल में एसडीएम विजेता सिंह को कोरोना महामारी में दिन रात कार्य कर रहें जिले के स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मास्क और सेनिटाइजर सौंपे। लॉक डाउन में जिन गरीब परिवारों को राशन की कमी से जूझना न पड़े इसको देखते हुए एसडीएम सदर विजेता द्वारा राशन बंटवाया और आगे भी लॉक-डाउन में निर्धन लोगों की सहायता का भरोसा दिया। इस दौरान सभासद शब्बीर कुरैशी, मुस्तकीम मेव, अब्दुल हई, प्रिंस खान,गोविंद सोनी, अफजल अंसारी, सलाउद्दीन, परवेज राईन, राम शंकर, अनिल कुशवाह सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 
🕔 एजेंसी

13-04-2020-
\r\nऔरैया। जनपद की प्रमुख समाजसेवी संस्था अल अकबर वेलफेयर सोसायटी (मदद फाउंडेशन) ने एसडीएम सदर को संस्था की तरफ से सेनिटाइजर और मास्क सौंपे। लॉकडाउन के चलते आगे भी जिला प्रशासन...

Read Full Article
भारी मात्रा में शराब सहित तीन गिरफ्तार 

भारी मात्रा में शराब सहित तीन गिरफ्तार 689

👤13-04-2020-
फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज पुलिस ने रविवार की रात एक ढाबे पर छापेमार कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बेची जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया की सूचना मिल रही थी की एनएच-2 स्थित बृज भोजनालय जो की लाकड़ाउन में बंद है। उसमे से चोरी छिपे अवैध शराब बेची जा रही है। सूचना को सही मानते हुए रविवार रात जब वहां सीओ सिरसागंज और थाना पुलिस ने छापेमार कार्यवाही की तो मौके से करीब 400 क्वार्टर अंग्रेजी शराब, दो कार व 10 मोटरसाइकिल बरामद हुई। पुलिस ने मौके से तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने पकड़े गये लोगों के नाम सौरभ जादौन पुत्र दिगेंद्र सिंह उमरी सिरसागंज, विनोद उर्फ बिल्ला पुत्र सौबरन सिंह सिरसागंज व विश्वनाथ उर्फ बाबी पुत्र रजनेश अध्यापक नगर सिरसागंज बताये है। उन्होंने बताया की इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

🕔 एजेंसी

13-04-2020-
फिरोजाबाद। थाना सिरसागंज पुलिस ने रविवार की रात एक ढाबे पर छापेमार कार्यवाही करते हुए अवैध रूप से बेची जा रही भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने मौके...

Read Full Article
सिपाही ने आधा वेतन देकर पेश की मिसाल, फैसले से पत्नी और मां खुश

सिपाही ने आधा वेतन देकर पेश की मिसाल, फैसले से पत्नी और मां खुश534

👤13-04-2020-
बांदा। कोरोना जैसी महामारी को लेकर शुरू हुई जंग से लड़ने के लिए कोई भूखों को खाना खिला रहा है, तो कोई अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन रात मुस्तैदी से ड्यूटी दे रहा है। ऐसे में बांदा पुलिस लाइन में तैनात एक सिपाही ने अपने मूल वेतन से 50 फीसदी मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा करने का निर्णय लिया है। इस फैसले का उसकी पत्नी प्रीति और मां ने भी स्वागत किया है। बताते चलें कि, पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार द्विवेदी ने प्रतिसार निरीक्षक को अपने मूल वेतन का 50 फीसदी मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में जमा करने के लिए पत्र लिखा है। जिसकी हर कोई प्रशंसा कर रहा है। जब इस मामले में सिपाही की पत्नी प्रीति से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरे पति ने इस तरह का कदम उठाया है। मैं हर किसी से अपील करती हूं कि मुश्किल की इस घड़ी में सबको प्रधानमंत्री राहत कोष या मुख्यमंत्री आपदा कोष ने दान देकर लोगों की मद्द करें। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अगर देश मुसीबत में हो तो हमें अपने खर्चों में कटौती करना चाहिए। 

🕔 एजेंसी

13-04-2020-
बांदा। कोरोना जैसी महामारी को लेकर शुरू हुई जंग से लड़ने के लिए कोई भूखों को खाना खिला रहा है, तो कोई अपनी जान की परवाह न करते हुए दिन रात मुस्तैदी से ड्यूटी दे रहा है। ऐसे...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article