Back to homepage

Latest News

रेलवे की तैयारियां तेज, 15 अप्रैल से ट्रेनें चलाने का शेड्यूल रेलवे बोर्ड भेजा

रेलवे की तैयारियां तेज, 15 अप्रैल से ट्रेनें चलाने का शेड्यूल रेलवे बोर्ड भेजा112

👤09-04-2020-
अगर 15 से ट्रेनें चलती हैं तो गोरखपुर से पहले दिन गोरखधाम और एलटीटी एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनें रवाना होंगी। दूसरे दिन छह और तीसरे आठ ट्रेनें चलाई जाएंगी। एक सप्ताह के अंदर गोरखपुर से चलने वाली सभी ट्रेनें पहले की तरह चलने लगेंगी। पूर्वोत्तर रेलवे के गोरखपुर परिचालन विभाग ने रेलवे बोर्ड को अपने शुरूआती एक सप्ताह का टाइम बनाकर भेज दिया है। ऐसे में अगर बोर्ड 15 अप्रैल से ट्रेनों को चलाने की मंजूरी देता है तो गोरखपुर जंक्शन से सबसे पहले हिसार तक जाने वाली गोरखधाम, एलटीटी तक जाने वाली एलटीटी एक्सप्रेस, प्रयागराज तक जाने वाली चौरीचौरा और लखनऊ तक जाने वाली गोमती एक्सप्रेस चलाई जाएगी। इसके बाद 16 अप्रैल को छह फिर 17 को आठ ट्रेने चलाई जाएंगी। एक सप्ताह के अंदर सभी ट्रेनें शुरू कर दी जाएंगी। 
दरअसल, 22 मार्च से ही ट्रेनों का संचलन बंद है। ऐसे में कई ट्रेनों की रेक दूसरे स्टेशनों पर फंसी हुई हैं। अगर 15 अप्रैल से ट्रेनों को चलाने का फैसला होता है तो एनई रेलवे गोरखपुर समेत अपने प्रमुख स्टेशनों से कौन-कौन सी ट्रेनें कहां के लिए चला पाएगा, इसी को लेकर परिचालन विभाग ने शेड्यूल बनाया है। ट्रेनों की हो रही है आनलाइन बुकिंग 
ट्रेनों में सीट की आनलाइन बुकिंग चल रही है। बुकिंग भी ठीक-ठाक चल रही है। दिल्ली, लखनऊ, दुर्ग, मुम्बई, कोलकाता, इलाहाबाद स्टेशनों की बुकिंग चल रही है। 
🕔tanveer ahmad

09-04-2020-
अगर 15 से ट्रेनें चलती हैं तो गोरखपुर से पहले दिन गोरखधाम और एलटीटी एक्सप्रेस समेत चार ट्रेनें रवाना होंगी। दूसरे दिन छह और तीसरे आठ ट्रेनें चलाई जाएंगी। एक सप्ताह के...

Read Full Article
तबलीगी जमात के कोरोना मरीजों की हरकतों के चलते सरकार ने किया ये फैसला

तबलीगी जमात के कोरोना मरीजों की हरकतों के चलते सरकार ने किया ये फैसला9

👤09-04-2020-
कोरोना वायरस से संक्रमित व संदिग्ध तबलीगी जमात के मरीज़ों के उत्पात को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी विश्वविद्यालयों,संस्थानों व सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों की सुरक्षा व्यवस्था की ज़िम्मेदारी पुलिस को सौंपने के निर्देश दिए हैं। इस सिलसिले में चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव डा. रजनीश दुबे ने विश्वविद्यालयों, मेडिकल कॉलेजों व संस्थानों के साथ सभी डीएम को निर्देश दिए हैं।मेडिकल कालेजों में कर रहे हैं मरीज अवांछनीय हरकतें                       
इन निर्देशों के तहत उन्होंने बताया है कि कोविड - 19 से उत्पन्न परिस्थितियों के कारण मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों में मरीज़ों और उनके परिजनों की अवांछनीय हरकतों की शिकायतें आ रही हैं। मेडिकल कॉलेजों में परिजनों की भीड़ इकठ्ठा होने के कारण कानून-व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो रही है।  इसके साथ ही चिकित्सा संस्थान के परिसर में सोशल डिस्टन्सिंग का भी पालन नहीं हो रहा है।
 
डीएम बनाएं सुरक्षा का माइक्रोप्लान                 
डा. दुबे ने मेडिकल कॉलेजों और चिकित्सा संस्थानों के संबंधित ज़िलों के डीएम को निर्देश दिए हैं कि वे सुरक्षा का माइक्रो प्लान बनाकर परिसर में पुलिस, होमगार्ड व पीआरडी जवानों की ज़रुरत के अनुसार तैनाती करें। उन्होनें मेडिकल कॉलेजों के प्रमुखों को भी निर्देश दिया है कि वह अपने जिले के डीएम व एसपी से समन्वय बनाकर अपने यहाँ पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात करवाएं । मेडिकल कालेज में बनाएं कंट्रोलरूम                   
उन्होनें चिकित्सा संस्थानों के प्रमुखों से यह भी कहा है कि वह अपने यहाँ कंट्रोल रूम बनाएं । इस कंट्रोल रूम से मेडिकल कॉलेजों के वार्डों में लगे सीसी टीवी के मार्फत निगरानी करें। कंट्रोल रूम में लैंडलाइन फ़ोन हो। वहां 3 अधिकारी 3 पालियों में तैनात किए जाएं। मेडिकल कॉलेजों में इण्टरकॉम व इंटरनेट हर हालत में चालू रहें। इंटरनेट का नेटवर्क अगर कमज़ोर हो तो बूस्टर का इस्तेमाल करें।
 मेडिकल कॉलेज परिसर में पब्लिक एड्रेस सिस्टम भी होना चाहिए। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमित किसी मरीज़ को गंभीर हालत में वेंटीलेटर पर ले जाया जाए तो इसकी सूचना चिकित्सा शिक्षा महानिदेशक कार्यालय में दी जाए। ऐसी स्थिति में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने से रोकने के लिए व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए जाएं । 
🕔 एजेंसी

09-04-2020-
कोरोना वायरस से संक्रमित व संदिग्ध तबलीगी जमात के मरीज़ों के उत्पात को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी विश्वविद्यालयों,संस्थानों व सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों...

Read Full Article
 यूपी में 15 जिलों के हॉटस्पॉट क्षेत्र आज से सील, ड्रोन से होगी निगरानी

यूपी में 15 जिलों के हॉटस्पॉट क्षेत्र आज से सील, ड्रोन से होगी निगरानी870

👤09-04-2020-
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए आज से उत्तर प्रदेश में 15 जिलों के हॉटस्पॉट क्षेत्रों को 15 अप्रैल की सुबह तक पूरी तरह सील कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में बैंक, आवश्यक वस्तुओं, सब्जी की दुकानें भी पूरी तरह से बंद रहेंगी। यहां मीडिया को भी जाने की इजाजत नहीं होगी, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन का कड़ाई से पालन हो सके। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया। उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने बताया कि जिन 15 जिलों में हॉटस्पॉट को सील किया जा रहा है, वहां किसी प्रकार की आवाजाही नहीं होगी। इन इलाकों में सप्लाई की व्यवस्था सिर्फ होम डिलीवरी के जरिए ही होगी। फल, सब्जी, दवा व राशन इत्यादि की व्यवस्था होम डिलीवरी के माध्यम से हर घर तक पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए हर एरिया व लोगों को चिह्नित कर क्वारंटीन व सैनेटाइज किया जा रहा है। इन इलाकों में ड्रोन की मदद से निगरानी की जाएगी। सील किए गए इलाकों में सबसे ज्यादा आगरा के
पूरी तरह लीक किए गए इलाकों में सबसे ज्यादा आगरा के 22 मोहल्ले हैं। गाजियाबाद में 13, लखनऊ में 12, गौतमबुद्धनगर में 12, कानुपर नगर में 12, वाराणसी में 4, शामली में 3, मेरठ में 7, बरेली में एक, बुलंदशहर में 3, बस्ती में 3, फिरोजबाद में 3, सहारनपुर में 4, महाराजगंज में 3 और सीतापुर में एक क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।शहर के अन्य स्थानों पर खुले रहेंगे मेडिकल स्टोर
इन शहरों में अन्य स्थानों पर निकलने के लिए जरुरी सेवाओं के लोगों को मास्क पहनना जरूरी होगा। अन्य स्थानों पर जरूरी खाद्य सामग्री की दुकानें खुली रहेंगी। साथ ही मेडिकल स्टोर भी खुले रहेंगे। इसके बाद मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी व अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने उच्च स्तरीय बैठक में हुए फैसले के बाद मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भेज दिया। अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए सर्वाधिक प्रभावित इलाकों को सील करने का फैसला किया गया है।अनावश्यक पास निरस्त किए जाएंगे
उन्होंने कहा कि जिलों में जारी पासों की नए सिरे से समीक्षा करते हुए अनावश्यक पासों को निरस्त करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की शत-प्रतिशत होम डिलीवरी की व्यवस्था होगी। सभी घरों की जांच करते हुए सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। आवश्यक वस्तुओं से संबंधित फैक्ट्री, प्रतिष्ठानों के कर्मियों व श्रमिकों जिनका आना-जाना जरूरी है, उन्हें अलग-अलग वाहनों के स्थान पर पूल बनाकर लाने व छोड़ने की व्यवस्था की जाएगी।किसी को बाहर निकलने की इजाजत नहीं
उन्होंने कहा है कि सील किए गए क्षेत्रों में सड़कों पर चिकित्सा स्वस्थ्य व अन्य आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति में लगे व्यक्तियों के अलावा अन्य किसी व्यक्ति को बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। इन क्षेत्रों में रहने वालों को घरों में ही रहना होगा। पुलिस इसके लिए सघन पेट्रोलिंग करती रहेगी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन लोगों को करना होगा।बेरिकेडिंग कर जीरो जोन बनाया जाएगा
सील किए क्षेत्रों में बेरिकेडिंग कराते हुए जीरो जोन बनाया जाएगा। प्रभावित क्षेत्रों के थानों में क्लस्टर बनाए गए हैं, इसके लिए इनमें जरूरी व्यवस्थाएं की गई हैं।
🕔 एजेंसी

09-04-2020-
कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को देखते हुए आज से उत्तर प्रदेश में 15 जिलों के हॉटस्पॉट क्षेत्रों को 15 अप्रैल की सुबह तक पूरी तरह सील कर दिया गया है। इन क्षेत्रों में बैंक, आवश्यक...

Read Full Article
कोरोना : 11 देश और 20 राज्यों के जमातियों से कांपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश

कोरोना : 11 देश और 20 राज्यों के जमातियों से कांपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश512

👤09-04-2020-उत्तर प्रदेश के 15 शहरों में कोरोना हॉट स्पॉट सील किए गए हैं, इनमें वेस्ट यूपी के छह जिले हैं। वेस्ट यूपी में फिलहाल 11 देश और 20 से ज्यादा राज्यों के जमाती ठहरे हुए हैं जो निजामुद्दीन मरकज से कोरोना वायरस साथ लेकर आए। शुक्र रहा कि निजामुद्दीन मरकज पर शिकंजा कसते ही दूसरे जिलों में जमातियों के स्वास्थ्य की जांच शुरू हो गई, वरना इनसे कितने लोगों में वायरस का संक्रमण पहुंचता, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल था।मेरठ में सूडान, कीनिया, जिबूती, इंडोनेशिया और नेपाल के 20 विदेशी जमाती ठहरे हैं। इनके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, झारखंड, असम, मणिपुर, वेस्ट बंगाल, आंध्र प्रदेश आदि राज्यों के 400 से ज्यादा जमाती मौजूद हैं जो फिलहाल क्वारंटीन हैं। यहां ज्यादातर जमातें 21 और 22 मार्च को आईं, लेकिन पुलिस और खुफिया एजेंसियों को कानोंकान खबर नहीं हुई। 27 मार्च के आसपास निजामुद्दीन मरकज पर शिकंजा कसा गया। इसके बाद उत्तर प्रदेश के शहरों में जमातियों की खोजबीन शुरू हुई। मेरठ में पुलिस की ज्यादातर कार्रवाई 29 व 30 मार्च को हुई। बड़ी संख्या में मस्जिदों से जमाती क्वारंटीन किए गए। अब धीरे-धीरे इनके कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आ रही है। मेरठ में अभी तक 17 जमातियों को कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। बड़ी संख्या में जमातियों के सैंपल की रिपोर्ट नहीं आ पाई है।मुजफ्फरनगर में सबसे ज्यादा जमाती
बिजनौर में इंडोनेशिया, नेपाल, अंडमान, पोर्टब्लेयर समेत कई राज्यों से आए 232 जमाती क्वारंटीन हैं। बिजनौर का एक जमाती कानपुर में पॉजिटिव पाया गया है। 40 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। हापुड़ में थाईलैंड के नौ सहित 32 जमाती आए। वेस्ट यूपी में सबसे ज्यादा जमाती मुजफ्फरनगर में 410 आए हैं। अच्छी बात यह है कि अभी तक एक को भी कोरोना की पुष्टि नहीं हुई। सिर्फ मुजफ्फरनगर और नोएडा जिले ही ऐसे हैं, जहां कोरोना पॉजीटिव जमातियों की संख्या शून्य है। जहां पॉजिटिव जमातियों की संख्या ज्यादा है, उनमें मेरठ, सहारनपुर, शामली, गाजियाबाद, बुलंदशहर और हापुड़ हैं।इन देशों से आए जमाती 
बांग्लादेश, इंडोनेशिया, नेपाल, सूडान, कीनिया, जिबूती, थाईलैंड, अंडमान, पोर्ट ब्लेयर, किर्गिस्तान, कजाकिस्तान से बड़ी संख्या में जमाती वेस्ट यूपी के जनपदों में आए हैं। इसके अलावा उप्र, बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, वेस्ट बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल, मणिपुर, त्रिपुरा, पंजाब, महाराष्ट्र, असम आदि राज्यों के जमाती बड़ी संख्या में मौजूद हैं।मरकज से मस्जिद तक
पुलिस और स्वास्थ्य विभाग ने माना है कि ज्यादातर जमातियों को कोरोना संक्रमण निजामुद्दीन मरकज में पहुंचने के बाद हुआ। इसलिए ट्रेवल हिस्ट्री मरकज से रवाना होने से लेकर संबंधित जिले में मस्जिद पहुंचने तक खंगाली जा रही है। ट्रैवल हिस्ट्री में अब वह पार्ट हटा दिया गया है कि जमाती निजामुद्दीन मरकज तक कैसे पहुंचा।कहां कितने जमाती आएजनपदजतातीमेरठ391मुजफ्फरनगर410हापुड़32बागपत249सहारनपुर339बुलंदशहर255बिजनौर446
दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से ज्यादातर जमाती 18 से 21 मार्च के बीच मेरठ जोन के जनपदों में आ गए। खुफिया सूत्रों से पता चलने पर पुलिस ने मस्जिदों में पहुंचकर इनके क्वारंटीन करने की कार्रवाई शुरू की। जमातियों के स्वास्थ्य की लगातार जांच चल रही है - प्रशांत कुमार, एडीजी मेरठ जोन
🕔tanveer ahmad

09-04-2020-उत्तर प्रदेश के 15 शहरों में कोरोना हॉट स्पॉट सील किए गए हैं, इनमें वेस्ट यूपी के छह जिले हैं। वेस्ट यूपी में फिलहाल 11 देश और 20 से ज्यादा राज्यों के जमाती ठहरे हुए हैं जो निजामुद्दीन...

Read Full Article
अनुष्का की तरह पति रोहित और युवराज सिंह की लाइव चैट के बीच आईं रितिका सजदेह

अनुष्का की तरह पति रोहित और युवराज सिंह की लाइव चैट के बीच आईं रितिका सजदेह683

👤09-04-2020-
कोरोना वायरस की वजह से घर में बैठे हुए क्रिकेटर फैन्स के मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान रोहित शर्मा लाइव इंस्टाग्राम के जरिये अलग-अलग क्रिकेटरों के साथ बातें कर रहे हैं। युजवेंद्र चहल, केविन पीटरसन, जसप्रीत बुमराह के बाद अब रोहित शर्मा ने युवराज सिंह के साथ लाइव चैट की। इस चैट के दौरान दोनों खिलाड़ियों ने कई मजेदार बातें शेयर कीं। इस लाइव चैट में रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह ने अनुष्का शर्मा की तरह कमेंट किया। दरअसल, कुछ दिन पहले अनुष्का शर्मा ने केविन पीटरसन और विराट कोहली के लाइव सेशन के बीच में कमेंट किया था। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते सभी खेल गतिविधियां स्थगित हैं। क्रिकेटर सोशल मीडिया पर अपना अधिकांश समय बिता रहे हैं। भारतीय क्रिकेटर भी सोशल मीडिया पर फैन्स के मनोरंजन का पूरा ध्यान रख रहे हैं। भारतीय ओपनर रोहित शर्मा लगातार सोशल मीडिया पर बने हुए हैं।इस लाइव चैट के दौरान रोहित शर्मा और युवराज सिंह अपनी पहली मुलाकात पर बात कर रहे थे कि रोहित की पत्नी रितिका इस बातचीत में कूद पड़ीं। उन्होंने कमेंट किया, \'\'मुझसे पहली मुलाकात के बारे में आपका क्या ख्याल है। भारतीय टीम के साथ जाते हुए रोहित ने अनजाने में अपना किटबैग युवराज की सीट पर रख दिया था। तब युवराज आए और उन्होंने उनसे अपनी किट हटाने के लिए कहा। रोहित ने बताया, \'\'एक घटना ऐसी हुई थी जब मैं बस में आधा घंटे जल्दी पहुंच गया था। मैंने वही सीट ली जो युवराज के लिए रिजर्व थी। तब वह बस में घुसा और मुझसे सीट खाली करने को कहा।\'\' युवराज ने उनसे कहा, \'\'क्या तुम जानते हो यह किस की सीट है। उठो, यह सीट किसी और की है।\'\' रोहित ने बताया, \'\'तब आरपी सिंह ने मुझे बताया कि यह युवराज की सीट है। लेकिन इसके बावजूद मैं वहीं बैठा रहा। लेकिन अब हमारे बहुत अच्छे रिश्ते हैं।\'\'युवराज सिंह ने भी रोहित शर्मा के बारे में कहा, \'\'मैंने भविष्यवाणी की थी कि युवा खिलाड़ियों में रोहित एक  बेहतर खिलाड़ी के रूप में उभरेगा।\'\' इंग्लैंड में हुआ 2019 का विश्व कप रोहित शर्मा के लिए यादगार रहा। उन्होंने पांच शतक लगाए। इसी साल रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग की शुरुआत की और उन्हें बड़ी सफलता मिली।
🕔 एजेंसी

09-04-2020-
कोरोना वायरस की वजह से घर में बैठे हुए क्रिकेटर फैन्स के मनोरंजन के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान रोहित शर्मा लाइव इंस्टाग्राम के जरिये अलग-अलग...

Read Full Article
दुनियाभर में तबाही मचा रहा कोरोना चीन के लिए फिर बना मुसीबत, 63 नए मामले

दुनियाभर में तबाही मचा रहा कोरोना चीन के लिए फिर बना मुसीबत, 63 नए मामले188

👤09-04-2020-
चीन के वुहान से चले कोरोना वायरस ने वहां जमकर तबाही मचाई और अब दुनिया के लिए मुसीबत बना हुआ है। इसके बाद चीन में कोरोना के खत्म होने की खबरें आई थीं लेकिन ताजा हाल जाने तो मालूम पड़ता है कि चीन एक बार फिर कोरोना की मार का सामना कर सकता है।चीन में कोरोना वायरस के 63 नए मामलों की पुष्टि हुई जिनमें से 61 मामलों दूसरे देशों से चीन में आए लोगों के हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के फिर से फैलने की आशंका बढ़ गई है जबकि इस वैश्विक महामारी के केंद्र रहे वुहान में 76 दिन बाद बुधवार को लॉकडाउन हटा दिया गया। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि दो और लोगों की मौत होने से देश में मृतकों की कुल संख्या 3,335 पर पहुंच गई है। देश में संक्रमित लोगों की संख्या 81,865 पर पहुंच गई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को चीनी भूभाग पर कोरोना वायरस के 63 नए मामले सामने आए जिनमें से 61 मामले विदेशों से आए लोगों के हैं। जनवरी से लेकर कोरोना वायरस के खिलाफ अब तक करीब तीन महीने के संघर्ष के बाद चीन तेजी से पटरी पर लौट रहा है। फैक्ट्रियां और उद्योग खुल रहे हैं लेकिन खासतौर से विदेश से लौट रहे हजारों चीनी नागरिकों में संक्रमण की आशंका के साथ संक्रमण के नए मामलों ने एक डर पैदा कर दिया है।अधिकारियों ने बुधवार को 76 दिन बाद वुहान से लॉकडाउन हटा दिया। कोरोना वायरस महामारी का केंद्र रहे वुहान में हजारों लोगों ने बाहर निकलना शुरू कर दिया है। हालांकि, ग्वांगडोंग प्रांत में दो नए घरेलू मामले दर्ज किए गए। साथ ही बुधवार को कोविड-19 के 56 ऐसे नए मामले दर्ज किए गए जिनमें बीमारी के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए। इनमें से 28 लोग विदेशी हैं। इनमें से ज्यादातर को पृथक रखा गया है। एनएचसी ने बताया कि बुधवार तक चीनी भूभाग पर कुल 1,103 आयातित मामले दर्ज किए गए।  गत वर्ष दिसंबर में वुहान की राजधानी हुबेई में सबसे पहले संक्रमण का मामला आया था वहां बुधवार को दो और मौतें हुई। हालांकि गनीमत रही कि कोई नया मामला सामने नहीं आया। इस बीच, वैज्ञानिकों ने बृहस्पतिवार को आगाह किया कि कोविड-19 संक्रमण को फिर से फैलने से रोकने के लिए चीन में लॉकडाउन धीरे-धीरे हटाया जाए।  हांगकांग में वैज्ञानिकों ने कहा कि हुबेई के बाहर क्षेत्रों में सामाजिक दूरी बनाने संबंधी कदम धीरे-धीरे हटाने की जरूरत है वरना महामारी का खतरा फिर से लौट सकता है। भारत की बात करें तो देशभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है और गुरुवार सुबह तक 540 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5734 हो गई है। कोविड-19 महामारी से बीते 24 घंटे में 17 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 166 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 5734 मामलों में से 5095 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 473 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से सर्वाधिक 72 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 1324 हो गई है। कोरोना के इन कुल केसों में से 1135 केस एक्टिव हैं और 117 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। हालांकि, इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 72 लोगों की जान जा चुकी है। 
🕔 एजेंसी

09-04-2020-
चीन के वुहान से चले कोरोना वायरस ने वहां जमकर तबाही मचाई और अब दुनिया के लिए मुसीबत बना हुआ है। इसके बाद चीन में कोरोना के खत्म होने की खबरें आई थीं लेकिन ताजा हाल जाने तो...

Read Full Article
दुनियाभर में तबाही मचा रहा कोरोना चीन के लिए फिर बना मुसीबत, 63 नए मामले

दुनियाभर में तबाही मचा रहा कोरोना चीन के लिए फिर बना मुसीबत, 63 नए मामले909

👤09-04-2020-
चीन के वुहान से चले कोरोना वायरस ने वहां जमकर तबाही मचाई और अब दुनिया के लिए मुसीबत बना हुआ है। इसके बाद चीन में कोरोना के खत्म होने की खबरें आई थीं लेकिन ताजा हाल जाने तो मालूम पड़ता है कि चीन एक बार फिर कोरोना की मार का सामना कर सकता है।चीन में कोरोना वायरस के 63 नए मामलों की पुष्टि हुई जिनमें से 61 मामलों दूसरे देशों से चीन में आए लोगों के हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमण के फिर से फैलने की आशंका बढ़ गई है जबकि इस वैश्विक महामारी के केंद्र रहे वुहान में 76 दिन बाद बुधवार को लॉकडाउन हटा दिया गया। चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि दो और लोगों की मौत होने से देश में मृतकों की कुल संख्या 3,335 पर पहुंच गई है। देश में संक्रमित लोगों की संख्या 81,865 पर पहुंच गई है। चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार को चीनी भूभाग पर कोरोना वायरस के 63 नए मामले सामने आए जिनमें से 61 मामले विदेशों से आए लोगों के हैं। जनवरी से लेकर कोरोना वायरस के खिलाफ अब तक करीब तीन महीने के संघर्ष के बाद चीन तेजी से पटरी पर लौट रहा है। फैक्ट्रियां और उद्योग खुल रहे हैं लेकिन खासतौर से विदेश से लौट रहे हजारों चीनी नागरिकों में संक्रमण की आशंका के साथ संक्रमण के नए मामलों ने एक डर पैदा कर दिया है।अधिकारियों ने बुधवार को 76 दिन बाद वुहान से लॉकडाउन हटा दिया। कोरोना वायरस महामारी का केंद्र रहे वुहान में हजारों लोगों ने बाहर निकलना शुरू कर दिया है। हालांकि, ग्वांगडोंग प्रांत में दो नए घरेलू मामले दर्ज किए गए। साथ ही बुधवार को कोविड-19 के 56 ऐसे नए मामले दर्ज किए गए जिनमें बीमारी के कोई लक्षण दिखाई नहीं दिए। इनमें से 28 लोग विदेशी हैं। इनमें से ज्यादातर को पृथक रखा गया है। एनएचसी ने बताया कि बुधवार तक चीनी भूभाग पर कुल 1,103 आयातित मामले दर्ज किए गए।  गत वर्ष दिसंबर में वुहान की राजधानी हुबेई में सबसे पहले संक्रमण का मामला आया था वहां बुधवार को दो और मौतें हुई। हालांकि गनीमत रही कि कोई नया मामला सामने नहीं आया। इस बीच, वैज्ञानिकों ने बृहस्पतिवार को आगाह किया कि कोविड-19 संक्रमण को फिर से फैलने से रोकने के लिए चीन में लॉकडाउन धीरे-धीरे हटाया जाए।  हांगकांग में वैज्ञानिकों ने कहा कि हुबेई के बाहर क्षेत्रों में सामाजिक दूरी बनाने संबंधी कदम धीरे-धीरे हटाने की जरूरत है वरना महामारी का खतरा फिर से लौट सकता है। भारत की बात करें तो देशभर में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है और गुरुवार सुबह तक 540 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 5734 हो गई है। कोविड-19 महामारी से बीते 24 घंटे में 17 लोगों की मौत हुई है, जिससे मरने वालों का आंकड़ा 166 पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के कुल 5734 मामलों में से 5095 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 473 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस से सर्वाधिक 72 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 1324 हो गई है। कोरोना के इन कुल केसों में से 1135 केस एक्टिव हैं और 117 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें छुट्टी दे दी गई है। हालांकि, इस राज्य में अब तक सबसे अधिक 72 लोगों की जान जा चुकी है। 
🕔 एजेंसी

09-04-2020-
चीन के वुहान से चले कोरोना वायरस ने वहां जमकर तबाही मचाई और अब दुनिया के लिए मुसीबत बना हुआ है। इसके बाद चीन में कोरोना के खत्म होने की खबरें आई थीं लेकिन ताजा हाल जाने तो...

Read Full Article
कोरोना: लॉकडाउन से अधिक सख्त है सील, दवा-राशन की दुकानें सब बंद, जानें यूपी-दिल्ली के हॉटस्पॉट इलाकों में क्या पड़ेगा असर

कोरोना: लॉकडाउन से अधिक सख्त है सील, दवा-राशन की दुकानें सब बंद, जानें यूपी-दिल्ली के हॉटस्पॉट इलाकों में क्या पड़ेगा असर114

👤09-04-2020-
कोरोना वायरस का कहर लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना के खतरनाक प्रकोप से बचने के लिए ही देश में लॉकडाउन जारी है। मगर अब यूपी और दिल्ली की सरकारें लॉकडाउन से एक कदम आगे बढ़ गई हैं और उन्होंने अपने राज्यों के चिन्हित कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया है। उत्तर प्रदेश के जहां 15 जिलों के हॉटस्पॉट वाले इलाकों को आज से पूरी तरह सील कर दिया गया, वहीं राजधानी दिल्ली के 21 हॉटस्पॉट वाले इलाकों को भी सील कर दिया गया है। हॉटस्पॉट को सील किए जाने का मतलब है कि अब इन इलाकों में बैंक, आवश्यक वस्तुओं, दवा-सब्जी की दुकानें भी पूरी तरह से बंद रहेंगी। इतना ही नहीं, यहां मीडिया को भी जाने की इजाजत नहीं होगी, जिससे सोशल डिस्टेंसिंग व लॉकडाउन का कड़ाई से पालन हो सके। यानी यहां सब कुछ पूरी तरह से बंद होगा। जो भी जरूरत की चीजें हैं, उसकी होम डिलीवरी कराई जाएगी। तो चलिए जानते हैं सील किए गए कौन-कौन हॉटस्पॉट हैं और इनमें क्या-क्या मिलेगा और क्या-क्या नहीं....यूपी के 15 जिलों में हॉटस्पॉट इलाकों को सील किया गया
उत्तर प्रदेश की सरकार ने 15 जिलों में जिन हॉटस्पॉट इलाकों को सील किया है, वहां किसी प्रकार की आवाजाही नहीं होगी। इन इलाकों में सप्लाई की व्यवस्था सिर्फ होम डिलीवरी के जरिए ही होगी। फल, सब्जी, दवा व राशन इत्यादि की व्यवस्था होम डिलीवरी के माध्यम से हर घर तक पहुंचेगी। इस दौरान कोरोना पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए हर एरिया व लोगों को चिह्नित कर क्वारंटाइन व सैनेटाइज किया जा रहा है। इन इलाकों में ड्रोन की मदद से निगरानी की जाएगी। 15 जिलों के हॉटस्पॉट सील, सबसे ज्यादा आगरा के
पूरी तरह लीक किए गए इलाकों में सबसे ज्यादा आगरा के 22 मोहल्ले हैं। गाजियाबाद में 13, लखनऊ में 12, गौतमबुद्धनगर में 12, कानुपर नगर में 12, वाराणसी में 4, शामली में 3, मेरठ में 7, बरेली में एक, बुलंदशहर में 3, बस्ती में 3, फिरोजबाद में 3, सहारनपुर में 4, महाराजगंज में 3 और सीतापुर में एक क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है।सील किए गए इलाकों में सड़कों पर चिकित्सा स्वास्थ्य व अन्य आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति में लगे व्यक्तियों के अलावा अन्य किसी व्यक्ति को बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। इन क्षेत्रों में रहने वालों को घरों में ही रहना होगा। पुलिस इसके लिए सघन पेट्रोलिंग करती रहेगी। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन लोगों को करना होगा।जिलों में जारी पासों की नए सिरे से समीक्षा करते हुए अनावश्यक पासों को निरस्त करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं। प्रभावित क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की शत-प्रतिशत होम डिलीवरी की व्यवस्था होगी। सभी घरों की जांच करते हुए सैनिटाइजेशन कराया जाएगा। सील किए गए इलाकों को लगातार सैनिटाइज़ किया जाएगा, इसके लिए फायर सर्विस की मदद ली जाएगी। चिन्हित स्थानों पर सिर्फ पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी और सफाईकर्मी ही आ-जा सकेंगे, बाकि किसी को भी एंट्री नहीं मिलेगी.दिल्ली में 21 हॉटस्पॉट सील किए गए
दिल्ली में कोरोना हॉट स्पॉट के लिए चिन्हित किए गए 21 इलाकों में अब स्थानीय लोगों की आवाजाही करने पर पाबंदी हो गई है। उस इलाके में ना तो कोई बाहर जा सकेगा और ना ही कोई अंदर आ पाएगा। उनकी जरूरत के सारे सामान उन्हें घर पर ही उपलब्ध कराएं जाएंगे। इन सभी 21 इलाकों को सील करके पुलिस इसकी निगरानी रखेगी। इन 21 स्थानों में लुटियन दिल्ली का पहला इलाका बंगाली मार्केट बुधवार को ही जुड़ा है। वहां पर तीन कोरोना मरीज आएं है। सील किए जाने के बाद उस जिले की टास्क फोर्स उस इलाके की पूरी निगरानी करेगा। कुल 27 सदस्यों वाली इस टीम का नेतृत्व डीएम करेंगे। स्वास्थ्य विभाग की एक टीम रोजाना पीपीई पहनकर लोगों के घर-घर जाएंगे। यह पता लगाएंगे कि किसी में कोरोना के लक्षण तो नहीं है। अगर किसी को कोई लक्षण मिलता है तो उसकी जांच की जाएगी। उस पूरे इलाके के सैनिटाइज करने की जिम्मेदारी दिल्ली नगर निगम की होगी। बाहर जाने पर होगी पाबंदी, घर पर मिलेगी जरूरी सेवाएंबाहर जाने पर होगी पाबंदी, घर पर मिलेगी जरूरी सेवाएं क्वारंटाइन हो जाएगा पूरा इलाकादिल्ली के इन इलाकों को किया गया सील
1- मालवीय नगर, गांधी पार्क के पास की सभी प्रभावित गली2-L-1 संगम विहार, गली नंबर-63-शाहजहांबाद सोसोइटी, प्लॉट नंबर-1, सेक्टर-11, द्वारका4-दिनपुर गांव5-मरकज मस्जिद और निजामुददीन बस्ती6-निजामुद्दीन वेस्ट (G और D ब्लॉक) इलाके7-B-ब्लॉक, जहांगीरपुरी8-कल्याणपुरी में गली नंबर-14 में मकान नंबर 141 से 180 तक9-मंसारा अपार्टमेंट, वसुंधरा एन्क्लेव, दिल्ली10-खिचड़ीपुर की 3 गलियां, जिनमें मकान नंबर 5/387 भी शामिल11-गली नंबर-9, पांडव नगर12-वर्धमान अपार्टमेंट, मयूर विहार, फेज-1 एक्सटेंशन13-मयुरध्वज अपार्टमेंट, आईपी एक्सटेंशन, पटपड़गंज14-किशनकुंज एक्सटेंशन गली नंबर4 में मकान नंबर J-3/115(नगर डेयरी) से मकान नंबर J-3/108 (अनवर वाली मस्जित चौक तक)15-किशन कुंज एक्सटेंशन में गली नंबर 4 के मकान नंबर J- 3/101 से मकान नंबर J-3/107 तक।16-वेस्ट विनोद नगर का गली नंबर 5, A ब्लॉक (मकान नंबर A-176 से A-189 तक)17-दिलशाद गार्डन के J, K, L और H पॉकेट्स18- ओल्ड सीमापुरी के G, H और J ब्लॉक्स19- दिलशाह कॉलोनी के F-70 से 90 तक20-प्रताप खंड, झिलमिल कॉलोनी21-बंगाली मार्केटलॉकडाउन से कैसे अलग है सील
दरअसल, लॉकडाउन में दैनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी की छूट रहती है। लोग सब्जी, राशन और दवा खरीदने के लिए घरों से बाहर निकल सकते हैं, मगर सील करने के बाद वह घर से बाहर भी नहीं निकल सकते हैं। उनके उपयोग और जरूरत के सारे सामान उनके घर पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे। यहां तक कि सील में बैंक और दवा की दुकानें भी बंद रहती हैं। इन इलाकों में न तो कोई बाहर से आ सकता है और न ही जा सकता है। 
🕔 एजेंसी

09-04-2020-
कोरोना वायरस का कहर लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना के खतरनाक प्रकोप से बचने के लिए ही देश में लॉकडाउन जारी है। मगर अब यूपी और दिल्ली की सरकारें लॉकडाउन से एक कदम...

Read Full Article
पीएम नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ पर दिया जवाब, कहा- कोरोना के खिलाफ भारत मानवता के संग, साथ जीतेंगे जंग

पीएम नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ पर दिया जवाब, कहा- कोरोना के खिलाफ भारत मानवता के संग, साथ जीतेंगे जंग826

👤09-04-2020-
हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा की आपूर्ति को लेकर अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत को दिए गए धन्यवाद और तारीफ पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया है। पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति के इस बात से सहमति जताई कि संकट के समय दोस्त नजदीक आ जाते हैं। साथ ही यह भी कहा कि कोविड-19 के खिलाफ जंग में भारत मानवता की सहायता के लिए हर संभव सहयोग करेगा।  पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में कहा, \'राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आपसे पूरी तरह सहमत हूं। ऐसा समय दोस्तों को और नजदीक लाता है। भारत-अमेरिका की दोस्ती पहले के मुकाबले अधिक मजबूत है। कोविड-19 के खिलाफ जंग में भारत मानवता की हर संभव सहायता करेगा। हम साथ मिलकर जीतेंगे।\' गौरतलब है कि कोरोना के मरीजों में प्रभावी असर दिखाने वाली मलेरिया की दवा हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन के निर्यात को भारत ने मंजूरी दे दी है। भारत सरकार की इस मंजूरी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ की है।  
\r\nट्रंप ने क्या कहा?
भारत सरकार के फैसले से खुश ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका इस मदद को कभी नहीं भुला पाएगा। उन्होंने भारत, भारत के लोगों और पीएम मोदी को इसके लिए धन्यवाद दिया। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने हमारे अनुरोध को मंजूरी दी। वह बड़े दिल वाले हैं। हम इस मदद को हमेशा याद रखेंगे।\r\nट्रंप ने आगे कहा, \'चुनौतीपूर्ण समय में दोस्तों के बीच करीबी सहयोग की जरूरत होती है। हम हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन पर फैसले के लिए भारत और भारत के लोगों का धन्यवाद करते हैं।  हम इसे कभी नहीं भूलेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया करते हुए कहा कि आपके मजबूत नेतृत्व से न सिर्फ भारत को बल्कि इस चुनौती से लड़ रही मानवता को मदद मिलेगी।\'\r\n कोरोना से बेहाल है अमेरिका
दुनिया में 15 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 88 हजार लोगों की जान जा चुकी है। सबसे अधिक 4 लाख 35 हजार लोग अमेरिका में संक्रमित हैं। यहां 14, 795 लोगों की मौत हो चुकी है। न्यूयॉर्क में 1 लाख 51 हजार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। यहां 6268 लोगों की मौत हो चुकी है।
🕔 एजेंसी

09-04-2020-
हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा की आपूर्ति को लेकर अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत को दिए गए धन्यवाद और तारीफ पर पीएम नरेंद्र मोदी ने जवाब दिया है। पीएम मोदी...

Read Full Article
नारी बंदी निकेतन में महिला होमगार्डों के प्रवेश पर पाबंदी, लॉकडाउन अवधि का भुगतान भी रोका

नारी बंदी निकेतन में महिला होमगार्डों के प्रवेश पर पाबंदी, लॉकडाउन अवधि का भुगतान भी रोका 539

👤09-04-2020-
नारी बंदी निकेतन की निगरानी में लगी महिला होमगार्डों को यहां के प्रशासन ने ड्यूटी पर लेने से मना कर दिया है। जेल प्रशासन ने इनके जेल के भीतर लेने पर पाबंदी लगा दी है। यह महिला होमगार्ड जेल के मुख्य द्वार तक आकर लौट जा रही हैं। 22 मार्च से अब तक इनकी जेल में हाजिरी (आमद) भी नहीं ली गई है। लॉकडाउन के दिनों के भुगतान का मस्टररोल भी नहीं किया है।  22 मार्च से जेल में नहीं दिया प्रवेश
गोसाईंगंज स्थित नारी बंदी निकेतन में एनआईसी के जरिये मार्च महीने में करीब 3 दर्जन महिला होमगार्ड की ड्यूटी लगी थी। एक होमगार्ड ने बताया कि 22 मार्च को जनता कफ्र्यू वाले दिन सभी होमगार्ड ड्यूटी पर पहुंचीं थीं, लेकिन उनकी जेल में आमद नहीं की गई। यह होमगार्ड जेल के बाहर आकर लौट जातीं थीं। । कोई अधिकारी उनसे बात नहीं कर रहे। लॉकडाउन अवधि का भुगतान भी रोका22 मार्च से 31 मार्च के बीच का भुगतना रोक दिया है। इस महीने का मस्टररोल सिर्फ 21 मार्च तक ही प्रमाणित किया है। मंगलवार को यह महिला होमगार्ड अपने जिला कमांडेट अतुल सिंह से मिलकर लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उधर, नारी बन्दी निकेतन की जेलर नयन तारा बनर्जी ने का सभी का भुगतान होगा। 

🕔 एजेंसी

09-04-2020-
नारी बंदी निकेतन की निगरानी में लगी महिला होमगार्डों को यहां के प्रशासन ने ड्यूटी पर लेने से मना कर दिया है। जेल प्रशासन ने इनके जेल के भीतर लेने पर पाबंदी लगा दी है। यह...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article