Back to homepage

Latest News

महिला मॉडलों को मंच देने के लिए, ऑनलाइन सौंदर्य प्रतियोगिता मिस इंडिया यूनिक 2020

महिला मॉडलों को मंच देने के लिए, ऑनलाइन सौंदर्य प्रतियोगिता मिस इंडिया यूनिक 202016

👤07-04-2020-
लखनऊ। महिला मॉडलों को मंच देने के लिए, ऑनलाइन सौंदर्य प्रतियोगिता मिस इंडिया यूनिक 2020 की विपिन प्रियंका प्रोडक्शन पहल, अब तक 100 से अधिक पंजीकरण के साथ तेजी से गति प्राप्त कर रही है। इस प्रतियोगिता में प्रवेश करने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल 2020 है।विपिन प्रियंका प्रोडक्शन के प्रबंध निदेशक विपिन अग्निहोत्री अब तक की प्रतिक्रिया से खुश हैं और उनका मानना ??है कि इस आयोजन में 500 से अधिक महिला मॉडल भाग लेने वाली हैं। यह इंगित करने योग्य है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। प्रतिभागी को 7317244606 नंबर पर एक वीडियो व्हाट्सएप करना होगा। इस प्रतियोगिता का प्रारूप कुछ इस प्रकार है। पहले चरण में, प्रतियोगी को फैशन में चलना होगा, दूसरे चरण में, प्रतिभागी गायन / नृत्य / अभिनय में एक काम करेगा और अंतिम दौर में लाइव प्रश्न उत्तर राउंड होगा इस कार्यक्रम के आयोजक अमित पांडेय का मानना है कि इस प्रयास के साथ, वे उम्मीद कर रहे हैं कि यह कार्यक्रम जनता के बीच एक जगह बनाने जा रहा है।

🕔tanveer ahmad

07-04-2020-
लखनऊ। महिला मॉडलों को मंच देने के लिए, ऑनलाइन सौंदर्य प्रतियोगिता मिस इंडिया यूनिक 2020 की विपिन प्रियंका प्रोडक्शन पहल, अब तक 100 से अधिक पंजीकरण के साथ तेजी से गति प्राप्त...

Read Full Article
सोहावल ब्लॉक प्रमुख फिरदोस खान ने जरूरतमंदो को बांटा राशन

सोहावल ब्लॉक प्रमुख फिरदोस खान ने जरूरतमंदो को बांटा राशन611

👤07-04-2020-
अयोध्या । उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के सोहावल के ब्लॉक प्रमुख हाजी फिरदोस खान  ने दिल खोलकर क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को बाटी जरूरत की सामांग्रीया इस मौके पर एस.डी.एम. ज्योति सिंह , तहसीलदार  विजय कुमार सिंह , लेखपाल योगेंद्र वर्मा , गाजी अनवर खान, दयाशंकर भारती बी डी सी  मौजूद थे ,ब्लाक प्रमुख का  कहना है कि जिन लोगो को लॉक डाउन होने के कारण  खाने पीने के लिए दिक्कत हो रही है वह हमसे संपर्क करे हमारी पूरी टीम हर संभव मदद करेगी ब्लॉक प्रमुख फिरदोस ने यह भी कहा  इस कोरोना की महामारी में जितना भी जनता की सेवा कर सकूं उतना ही मैं अपने आप को भाग्यशाली समझूंगा जिसके लिए उन्होंने अपना नंबर भी लोगो के साथ साझा किया।

🕔 एजेंसी

07-04-2020-
अयोध्या । उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के सोहावल के ब्लॉक प्रमुख हाजी फिरदोस खान  ने दिल खोलकर क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को बाटी जरूरत की सामांग्रीया इस मौके पर एस.डी.एम....

Read Full Article
डीएसओ अयोध्या सोभ नाथ यादव नही कर रहे है मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन

डीएसओ अयोध्या सोभ नाथ यादव नही कर रहे है मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन453

👤07-04-2020-
अयोध्या। जनपद अयोध्या तहसील सोहावल के ग्राम शेखपुर ज़ाफऱ की रहने वाली  कैसर जहा भले ही इस महामारी से ग्रसित हो कर न मरे लेकिन भूख से जरूर मर जाएगी मुख्यमंत्री द्वारा जारी आदेश के बावजूद गरीबो को नही मिल रहा है राशन इस महामारी से लॉक डाउन होने के कारण रोज कमाने वाले गरीब मजदूर अपने खाने पीने की सामग्री नही ले पा रहा है कई ऐसे गरीब परिवार है जिनका राशन कार्ड भी नही बना है जिन्हें सरकार द्वारा तो कहा गया है कि सरकार उन्हें राशन उपलब्ध कराएगा लेकिन सरकारी मुलाजि़म को अपने रजिस्टर में चढ़ाने के लिए तो उनका राशन कार्ड चाहिए उस राशन कार्ड के बदले ही उसे कुछ अनाज उपलब्ध कराया जाएगा जहां  देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी जी ने मीडिया के माध्यम से हर गरीब व्यक्ति को आश्वाशन दिया था की इस लॉक डाउन में कोई भी व्यक्ति कोई भी परिवार भूखा नही रहेगा उसे भूखा नही रहने देंगे वही  कई ग्राम और जनपद में ऐसे भी लोग है जिन्हें खाना तक नही मिल रहा है। बताते चले ग्राम के कुछ लोगो ने आपसी मतभेद के चलते हुए ग्राम की रहने वाली कैसर जहां व और ऐसे कुछ और गरीब तबके का अधिकारियों से फर्जी शिकायत करके कुछ माह पूर्व उनके राशन कार्ड निरस्त करवा दिया था जिस कारण वश उन्हें कुछ माह से राशन नही मिल पा रहा था साथ ही साथ बहुत से ऐसे परिवार जो मजदूर, गरीब तबके के है उनके पास राशन कार्ड तक नही बने है  जैसे तैसे रोज काम करके अपना जीवन यापन कर रहे थे लेकिन इस महामारी बीमारी के कारण पूरे देश मे एक साथ लॉक डाउन हो गया और गरीब का काम काज पूरी तरह से ठप हो गया दो समय की रोटी मिलना  ही मुश्किल हो गया इस प्रकरण में जब जिलाधिकारी महोदय से वार्ता की गई तो उन्होंने एसडीएम के ऊपर टाल दिया और जब एसडीएम से बात हुए तो उन्होंने डीएसओ पर टाल दिया जब डीएसओ महोदय से बात हुई तो उन्होंने साफ मना कर दिया कहा जिसका राशन कार्ड बना होगा उन्हें ही राशन उपलब्ध कराया जाएगा जिनका राशन कार्ड नही है उन्हें नही मिलेगा ऐसे में गरीब कहा जाए जब आला अधिकारी ही नही सुन रहा है

🕔tanveer ahmad

07-04-2020-
अयोध्या। जनपद अयोध्या तहसील सोहावल के ग्राम शेखपुर ज़ाफऱ की रहने वाली  कैसर जहा भले ही इस महामारी से ग्रसित हो कर न मरे लेकिन भूख से जरूर मर जाएगी मुख्यमंत्री द्वारा...

Read Full Article
लॉकडाउन के दौरान इन सांस्कृतिक स्थलों पर करें ऑनलाइन विजिट

लॉकडाउन के दौरान इन सांस्कृतिक स्थलों पर करें ऑनलाइन विजिट209

👤07-04-2020-
देश में कोरोना वायरस को देखते हुए लॉकडाउन (बंद) के कारण संग्रहालय और कला दीर्घाएं भले ही बंद हों, लेकिन प्रौद्योगिकी की वजह से लोग घर बैठ सांस्कृतिक स्थल का दीदार कर सकते हैं। जिन स्थलों का ऑनलाइन दीदार किया जा सकता है, उनमें मुंबई स्थित 19 सदी का डॉ भाऊ दाजी लाड (बीडीएल) संग्रहालय, दिल्ली का राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय समेत अन्य सांस्कृतिक स्थल हैं जो कोरोना वायरस के कारण अस्थायी रूप से बंद हैं। बीडीएल संग्रहालय ने अपने फेसबुक पेज पर कहा कि संग्रहालय के दरवाजे आगन्तुकों के लिए अस्थायी तौर पर बंद हैं। फिर भी आप हमारे संग्रह और 11 प्रदर्शित वस्तु को देख सकते हैं। इसके लिए आपको \'गूगल अर्थ सैंड कल्चर पर बीडीएल के संग्रहालय पेज पर जाना होगा। पोस्ट के जरिए संग्रहालय की मुख्य गैलरी की आभासी यात्रा पर जाया जा सकता है। पंजाब के अमृतसर में औपनिवेशिक काल की टाउन हॉल इमारत में स्थित \'पार्टिशन म्यूजियम भी लोगों से ऑनलाइन ही घर बैठे संग्रहालय के दीदार करने का आग्रह कर रहा है। संग्रहालय के अधिकारियों ने फेसबुक पर किए एक पोस्ट में कहा, “गूगल आर्ट एंड कल्चर पर हमारी प्रदर्शनी \'द रेलवेज एंड पार्टिशन देखिए। यह प्रदर्शनी विभाजन के दौरान भारतीय रेलवे की अहम भूमिका के बारे में जानकारी देती है। रेल गाड़ियां यात्रा को बहुत आम साधन हैं। अनुमान के मुताबिक, बंटवारे के वक्त 15 अगस्त 1947 से आठ सितंबर 1947 के बीच करीब सात लाख शरणार्थियों ने इसमें सफर किया था।”
उन्होंने आभासी आगन्तुकों के लिए एक लिंक भी साझा किया है। \r\nकई सांस्कृतिक स्थलों के अधिकारियों ने कहा कि प्रौद्योगिकी की मदद से संग्रहालयों और गैलरियों को उन तक आभासी तौर पर पहुंचाने में मदद मिल जाती है जो यहां आ नहीं सकते हैं। इसका विचार यह है कि इस मुसीबत की घड़ी में लोगों को सांस्कृतिक स्थलों और धरोहरों से जोड़ा जा सके। पिछले महीने राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय ने अपने फेसबुक पेज पर एक नोटिस पोस्ट कर कहा था कि कोरोना वायरस की वजह से और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की सलाह पर संग्रहालय को अगले आदेश तक बंद किया जा रहा है। इसने कहा कि 66 वें स्थापना दिवस (29 मार्च) पर संग्रहालय ने आगन्तुकों के लिए अपने स्थायी संग्रह की आभासी यात्रा प्रस्तुत की, ताकि वे संग्रहालय आए बिना इन चीजों को देख सकें। दिल्ली का राष्ट्रीय संग्रहालय ऑनलाइन सत्र आयोजित कर रहा है। इसने सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में कहा कि


🕔 एजेंसी

07-04-2020-
देश में कोरोना वायरस को देखते हुए लॉकडाउन (बंद) के कारण संग्रहालय और कला दीर्घाएं भले ही बंद हों, लेकिन प्रौद्योगिकी की वजह से लोग घर बैठ सांस्कृतिक स्थल का दीदार कर सकते...

Read Full Article
कानपुर पूरी तरह लॉकडाउन, सड़क पर घूम रहे लोगों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां

कानपुर पूरी तरह लॉकडाउन, सड़क पर घूम रहे लोगों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां814

👤07-04-2020-
कानपुर में कोरोना के पॉजिटिव मरिजों के मामले बढ़ने के बाद प्रशासन सख्त हो गया है। कानपुर शहर और घाटमपुर तहसील क्षेत्र को पूरी तरह से लॉकडाउन घोषित किया है। सुबह 4 बजे से 11 बजे तक मिलने वाली छूट भी प्रशासन ने खत्म कर दी है। इसके बावजूद कई लोगों ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर सड़कों पर उतरे जिसके बाद पुलिसवालों ने उन पर लाठियां चलाई।डीएम डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने मंगलवार से पूरी तरह लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। मतलब, सुबह चार से 11 बजे तक सब्जी, फल, दूध या अन्य जरूरी खाद्य सामग्री खरीदने के लिए मिलने वाली छूट को खत्म कर दिया है। अब सामान्य रूप से कोई भी व्यक्ति घर से बाहर नहीं निकल सकेगा।नहीं निकल सकेंगे घर से बाहर
सब्जी-फल, दूध या ब्रेड खरीदने के लिए भी घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। होम डिलीवरी के जरिए ही जरूरी सामग्री की आपूर्ति की जाएगी। सब्जी, फल, दूध व ब्रेड भी डोर-टू-डोर मिलेगा। बिना पास सड़क पर घूमते मिले तो कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने कोरोना के प्रकोप को फैलने से बचाने के लिए यह कदम उठाया है।सब्जी और दूध वालों को पास की जरूरत नहीं
घर-घर जाकर ठेले पर सब्जी-फल बेचने वाले या साइकिल पर दूध ले जाने वाले को पास की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा किसी भी मालवाहक वाहन के लिए भी पास की जरूरत नहीं है। नर्वल व बिल्हौर में पूर्व की भांति लॉकडाउन का पालन होगा। मीडिया कवरेज एवं अखबार वितरण को पाबंदी से छूट रहेगी।
🕔 एजेंसी

07-04-2020-
कानपुर में कोरोना के पॉजिटिव मरिजों के मामले बढ़ने के बाद प्रशासन सख्त हो गया है। कानपुर शहर और घाटमपुर तहसील क्षेत्र को पूरी तरह से लॉकडाउन घोषित किया है। सुबह 4 बजे से...

Read Full Article
देश को कोरोना संकट में डालने के बाद भी नहीं सुधर रहे जमाती, कमरे के बाहर ही कर दी शौच

देश को कोरोना संकट में डालने के बाद भी नहीं सुधर रहे जमाती, कमरे के बाहर ही कर दी शौच826

👤07-04-2020-
देश में कोरोना वायरस के मामलों में हुई बढ़ोतरी में अहम भूमिका निभाने वाले जमाती अब भी नहीं सुधर रहे हैं। दिल्ली में निजामुद्दीन के तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लेने वाले 2 लोगों के खिलाफ नरेला थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल उन्हें नरेला के एक क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। सफाई कर्मचारी की शिकायत पर दर्ज की गई एफआईआर में मरकज से लौटे दो जमातियों मोहम्मद फहद और अदनान जहीर पर क्वारंटाइन सेंटर में हंगामा करने और अपने कमरे के सामने शौच करने का आरोप लगाया गया है। इन्हें 31 मार्च को यहां शिफ्ट किया गया था। \r\nएफआईआर में यह भी लिखा गया है कि उस कमरे में रहने वाले दोनों लोग स्वास्थ्य विभाग और सरकार के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं और लोगों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। क्वारंटाइन सेंटर के इंचार्ज का कहना है कि ये लोग कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों को नजरअंदाज कर रहे हैं। इससे पहले भी दिल्ली में क्वारंटाइन में रखे गए जमात के लोगों द्वारा डॉक्टरों पर थूकने की बात सामने आई थी।\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\nबता दें कि, जमात से जुड़े लोगों की अभद्रता का यह कोई पहला और नया मामला नहीं है। दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित मरकज से निकले तबलीगी जमात के लोग देश के कई हिस्सों में कोरोना संक्रमण के प्रसार के लिए जहां जिम्मेदार माने जा रहे हैं, वहीं मेडिकल स्टाफ और पुलिस के साथ इन लोगों की बदसलूकी के कई मामले भी आ रहे हैं। इससे पहले भी गाजियाबाद के एमजीएम अस्पताल में क्वारंटाइन में रखे गए 13 जमातियों पर महिला मेडिकल स्टाफ के साथ अश्लील हरकतें करने के आरोप लगे हैं। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि जमाती वार्ड के अंदर अश्लील गाने सुनते हैं। बिना पैंट के घूमते हैं और महिला कर्मचारियों से बीड़ी-सिगरेट तक मांगते हैं। नर्स व अन्य महिला मेडिकल स्टाफ को देखकर अश्लील फब्तियां भी कसते हैं। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि ऐसे हालात में इनका इलाज करना संभव नहीं है। वहीं, मध्य प्रदेश के इंदौर में भी जमातियों को संरक्षण देने वालों ने मेडिकल स्टाफ पर हमला कर दिया था। \r\nदिल्ली में कोरोना के मामले बढ़कर 525 हुए\r\nराजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के 22 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 525 पहुंच गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार को इसकी सूचना दी। दिल्ली में 525 मामलों में 329 मरकज मस्जिद से जुड़े मामले हैं, जबकि 168 लोग विदेश से यात्रा करके आए हैं। दिल्ली में कोरोना वायरस से अब तक सात लोगों की मौत हुई है। \r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n
🕔 एजेंसी

07-04-2020-
देश में कोरोना वायरस के मामलों में हुई बढ़ोतरी में अहम भूमिका निभाने वाले जमाती अब भी नहीं सुधर रहे हैं। दिल्ली में निजामुद्दीन के तबलीगी जमात कार्यक्रम में भाग लेने...

Read Full Article
'क्वारंटाइन सेंटर डिटेंशन कैंप से भी बदतर' कहने वाले विधायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

'क्वारंटाइन सेंटर डिटेंशन कैंप से भी बदतर' कहने वाले विधायक को पुलिस ने किया गिरफ्तार617

👤07-04-2020-
असम में एक विपक्षी दल के विधायक को कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए बनाए गए अस्पतालों की हालत, डिटेंशन सेंटरों से बदतर बताने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। राज्य पुलिस प्रमुख ज्योति महंत ने बताया कि अखिल भारतीय संयुक्त गणतांत्रिक मोर्चा (एआईडीयूएफ) के ढिंग निर्वाचन क्षेत्र से विधायक अमीनुल इस्लाम को प्राथमिक जांच के बाद आज सुबह गिरफ्तार किया गया। विधायक की एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी, जिसमें वह एक अन्य व्यक्ति के साथ बातचीत में विधायक कहते हैं कि क्वारंटाइन सेंटर की हालत डिटेंशन सेंटर से भी बदतर है। उन्होंने कथित तौर पर यह भी कहा कि वहां रहने की सुविधा डिटेंशन सेंटर से बदतर है और खाना-पानी भी सही से नहीं दिया जा रहा। राष्ट्रीय नागरिक पंजी में नाम ना आने के बाद असम में सैकड़ों प्रवासी डिटेंशन सेंटर में रह रहे हैं। महंत ने कहा, \'हमने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।\' उन्होंने बताया कि असम विधानसभा अध्यक्ष को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।कुछ दिनों में ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के विधायक अमीनुल इस्लाम ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट किए हैं, जिसमें सरकार को कोविड -19 रोगियों और पिछले महीने दिल्ली में तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने वालों से निपटने के तरीकों पर सवाल उठाए गए हैं।अमीनुल इस्लाम ने क्या कहा:
विधायक अमीनुल इस्लाम का एक आडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कथिततौर पर कहते हैं कि कोविड-19 की आड़ में एक विशेष समुदाय को निशाना बनाने की साजिश है और जो लोग क्वारंटाइन हैं, उन्हें मार दिया जाएगा। ऑडियो क्लिप में विधायक आगे कहते हैं, \'क्वारंटाइन सेंट्रस डिटेंशन सेंटर से भी बदतर हैं। मैंने सुना है कि जो लोग एक या दो महीने पहले तब्लीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए थे, उन्हें क्वारंटाइन में रखा गया है और उनके परिवार के सदस्यों को उनके पास जाने की अनुमति नहीं है।\' वह आगे कहते हैं, \'करीब 5-10 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में एक कमरे में रखा जा रहा है और उन्हें सिर्फ एक तकिया और गद्दा दिया गया है। उन्हें मच्छरदानी भी नहीं दी गई है। उन्हें उचित तौर पर खाना-पानी भी नहीं दिया जा रहा है।\'असम में कितने मामले:
असम में कोरोना वायरस के अब तक 26 मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 25 मामले तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं। फिलहाल, सभी मरीजों का इलाज असम के कई सरकारी अस्पतालों में हो रहा है। उन लोगों के संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन में रखा गया है। भारत में कोरोना वायरस की स्थिति
पूरी दुनिया में कहर मचाने वाले खतरनाक कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच भारत में पिछले 12 घंटों में कोरोना की धमी रफ्तार देखने को मिली है। देशभर में पिछले 12 घंटे में 140 नए केस सामने आए हैं, जिससे मंगलवार को यह आंकड़ा बढ़कर 4421 हो गया। वहीं, इस खतरनाक कोविड-19 महामारी से अब तक देशभर में जहां 114 लोग जान गंवा चुके हैं और 325 लोग पूरी तरह से ठीक हो गए हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह 9 बजे तक के अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस के कुल 4421 मामलों में से 3981 केस एक्टिव हैं। महाराष्ट्र जहां 849 मामलों के साथ इस तालिका में टॉप पर है।
🕔 एजेंसी

07-04-2020-
असम में एक विपक्षी दल के विधायक को कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए बनाए गए अस्पतालों की हालत, डिटेंशन सेंटरों से बदतर बताने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। राज्य पुलिस...

Read Full Article
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को भेजा गया घर, लेकिन हिरासत से मुक्ति नहीं

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को भेजा गया घर, लेकिन हिरासत से मुक्ति नहीं202

👤07-04-2020-
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अस्थायी जेल से उनके घर में शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि, उन्हें हिरासत से छूट नहीं मिली है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले से पहले उन्हें हिरासत में लिया गया था। अभी वह जन सुरक्षा कानून के तहत हिरासत में हैं।  जम्मू-कश्मीर गृह विभाग ने 60 वर्षीय पीडीपी नेता को घर में शिफ्ट करने का आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि मौलाना आजाद रोड स्थित अस्थायी जेल से उन्हें उनके आधिकारिक निवास स्थान \'फेयरव्यू गुपकर रोड\' शिफ्ट किया जा रहा है। अभी उनके घर को ही अस्थायी जेल घोषित कर दिया गया है। महबूबा मुफ्ती को 5 अगस्त को एहतियाती हिरासत में लिया गया था। 6 फरवरी को उन पर पीएसए लगाया गया। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और उनके बेटे उमर अब्दुल्ला को रिहा किया जा चुका है। इन दोनों के ऊपर भी पीएसए लगाया गया था, जिसे पिछले महीने वापस ले लिया गया था। फारूक और उमर अब्दु्ल्ला ने महबूबा सहित नजरबंद सभी नेताओं को रिहा करने की अपील की थी। जम्मू-कश्मीर में 1978 में अस्तित्व में आए जन सुरक्षा कानून के तहत किसी व्यक्ति को बिना ट्रायल के ही 6 महीने जेल में रखा जा सकता है। राज्य सरकार इस अवधि को 2 साल तक बढ़ा सकती है। दरअसल इसमें दो प्रावधान हैं। पहला लोक व्यवस्था और दूसरा राज्य की सुरक्षा को खतरा। पहले प्रावधान के तहत किसी को बिना मुकदमा छह महीने और दूसरे प्रावधान के तहत दो साल तक जेल में रखा जा सकता है। पिछले साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर को विशेष अधिकार देने वाले भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 को मोदी सरकार ने निष्प्रभावी कर दिया था। इस फैसले से पहले राज्य के सैकड़ों नेताओं को हिरासत में लिया गया था। हालात सामान्य होने के साथ अधिकतर लोगों को रिहा किया जा चुका है। महबूबा मुफ्ती बीजेपी के साथ राज्य में गठबंधन सरकार भी चला चुकी हैं। वह अनुच्छेद 370 को हटाए जाने पर कई बार गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दे चुकी थीं।

🕔 एजेंसी

07-04-2020-
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को अस्थायी जेल से उनके घर में शिफ्ट कर दिया गया है। हालांकि, उन्हें हिरासत से छूट नहीं मिली है। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद...

Read Full Article
यूपी में आज 15 और नए मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 332

यूपी में आज 15 और नए मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 332157

👤07-04-2020-
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को 15 नए मरीजों में कोरोना सक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें 13 तबलीगी जमात से जुड़े हैं। अभी तक अकेले तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटे 188 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। यूपी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 332 पहुंच गई है। आपको बता दें कि नोएडा में अब तक 58 मरीज, बरेली में छह, बुलंदशहर में तीन, बस्ती में पांच, पीलीभीत में दो, कौशांबी में एक व मुरादाबाद में दो मरीज मिले हैं और इसमें एक भी तबलीगी जमात का नहीं है। वहीं अब तक आगरा में मिले 65 मरीजों में 45 तबलीगी जमात के हैं। इसके अलावा लखनऊ में 23 में से 12, गाजियाबाद में 23 में से 14, लखीमपुरखीरी में चार में से तीन, सीतापुर में सभी आठ, मथुरा में दो में से एक, कानपुर नगर में आठ में से सात, वाराणसी में सात में से चार, शामली में 17 में से 16, जौनपुर में तीन में से दो, बागपत में दो में से एक, मेरठ में 33 में से 13, गाजीपुर में सभी पांच ,हापुड़ में सभी तीन ,सहारनपुर में सभी 17 बांदा, में सभी दो, महाराजगंज में सभी छह, हाथरस में सभी चार, मिर्जापुर में सभी दो, रायबरेली में सभी दो ,औरैया व बाराबंकी में एक-एक ,गाजीपुर में सभी पांच, आजमगढ़ में सभी चार, फिरोजाबाद में सभी चार, हरदोई में एक, प्रतापगढ़ में सभी तीन और बदायूं में एक मरीज तबलीगी जमात का कोरोना संक्रमित पाया गया है।अब तक 5595 की रिपोर्ट आई निगेटिव, 170 की आना बाकी
यूपी में अभी तक 6073 लोगों के नमूने जांच के लिए लैब में भेजे जा चुके हैं और इसमें से 5595 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। वही 170 की रिपोर्ट आना अभी बाकी है।20341 संदिग्ध मरीज हुए चिन्हित
स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम ने सोमवार को 20341 ऐसे लोगों को चिन्हित किया जो चीन या फिर किसी दूसरे देश की यात्रा करके यूपी वापस लौटे हैं। फिलहाल  इन लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। यूपी में अब तक 62863 ऐसे लोग चिन्हित किए जा चुके हैं।
🕔 एजेंसी

07-04-2020-
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार को 15 नए मरीजों में कोरोना सक्रमण की पुष्टि हुई है। इसमें 13 तबलीगी जमात से जुड़े हैं। अभी तक अकेले तबलीगी...

Read Full Article
कोरोना वायरस पर बोले पीएम मोदी- यह लंबी लड़ाई, न थकना है और न हारना है

कोरोना वायरस पर बोले पीएम मोदी- यह लंबी लड़ाई, न थकना है और न हारना है639

👤06-04-2020-
बीजेपी के 40वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भारत के अबतक के प्रयासों ने दुनिया के सामने एक अलग ही उदाहरण प्रस्तुत किया है। भारत दुनिया के उन देशों में है जिसने कोरोना वायरस की गंभीरता को समझा और और समय रहते इसके खिलाफ एक व्यापक जंग की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर एक बाद एक प्रोएक्टिव होकर भारत ने कई फैसले लिए। राज्य सरकारों के सहयोग से इन फैसलों को गति भी मिली। भारत ने जिस तेजी और समग्रता से काम किया है। उसकी प्रसंशा सिर्फ भारत ने ही नहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी की है। कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भारत के अबतक के प्रयासों ने दुनिया के सामने एक अलग ही उदाहरण प्रस्तुत किया है। पीएम मोदी ने कहा कि देश ने एक के बाद एक अनेक निर्णय किए हैं। उन फैसलों को जमीन पर उतारने के भरसक प्रयास किया। सभी सरकारों को साथ लेकर आगे बढ़ने में काई कमी न रहे इसकी चिंता की। प्रधानमंत्री ने कहा, \'हमारी पार्टी का स्थापना दिवस, एक ऐसे समय में आया है जब देश ही नहीं, पूरी दुनिया एक मुश्किल वक्त से गुजर रही है। चुनौतियों से भरा यह वातावरण देश की सेवा के लिए, हमारे संस्कार, हमारे समर्पण, हमारी प्रतिबद्धता को और प्रशस्त करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, \'कल रात को 9 बजे, हमने 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति के दर्शन किए हैं। हर वर्ग, हर आयु के लोग, अमीर गरीब, पढ़ा-लिखा हो, अनपढ़ हो, सभी ने मिलकर, एकजुटता की इस ताकत को नमन किया, कोरोना के खिलाफ लड़ाई का अपना संकल्प और मजबूत किया।\' उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय भारत की जनता ने जिस तरह की परिपक्वता दिखाई है, वह अभूतपूर्व है। पीएम मोदी ने कहा कि यह लंबी लड़ाई है। न थकना है, न हारना है। लंबी लड़ाई के बाद भी जीतना है। विजयी होकर निकलना है। आज देश का लक्ष्य एक है, मिशन एक है, और संकल्प एक है- कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में जीत।

🕔 एजेंसी

06-04-2020-
बीजेपी के 40वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए भारत के अबतक के प्रयासों ने दुनिया के सामने...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article