Back to homepage

Latest News

जलवायु परिवर्तन का असर, दिल्ली-यूपी में मानसून आने की तारीखें बदलेंगी

जलवायु परिवर्तन का असर, दिल्ली-यूपी में मानसून आने की तारीखें बदलेंगी616

👤16-01-2020-
जलवायु परिवर्तन का असर मानसून पर साफ देखा जा रहा है। इसके चलते सरकार ने मानसून के आगमन और विदाई की तारीखों में बदलाव करने का फैसला किया है। दिल्ली यूपी समेत कई राज्यों में मानसून के आगमन की तारीख बढ़ाई जाएगी। केरल में तिथि 1 जून ही रहेगी। तारीखों में बदलाव की कवायद काफी समय से चल रही थी जिसे इस साल से लागू किया जाएगा। दिल्ली में मानसून के आगमन की तिथि 29 जून है, लेकिन नई तिथि जुलाई के पहले सप्ताह की निर्धारित हो सकती है। यह देखने में आया है कि दिल्ली में मानसून लगातार सप्ताह भर की देरी से पहुंच रहा है। पृथ्वी विभाग के सचिव एम राजीवन ने बताया कई प्रदेशों में इसके आने की तिथियों में बदलाव हो सकते हैं। इस मुद्दे पर मौसम विज्ञानियों की एक विशेषज्ञ समिति ने कुछ समय पूर्व अपनी सिफारिशें सरकार को सौंपी थी। इन सिफारिशों में कई प्रदेशों में मानसून के आगमन की तिथियों में बदलाव सुझाया गया है।\r\nइन राज्यों में बदलाव : यूपी व दिल्ली के अलावा झारखंड, बिहार, उत्तराखंड में भी मानसून के आगमन की तिथियों को बढ़ाया गया है। जबकि राजस्थान, पंजाब और कश्मीर में पहुंचने की तिथियों को पहले से जल्द किया गया है। जबकि केरल से बंगाल तक मानसून पहुंचने की तारीखें यथावत रहेंगी।\r\nनई तिथियों का ऐलान जल्द : मौसम विभाग के महानिदेशक एम. महापात्र ने कहा कि मानसून की नई तिथियों का ऐलान जल्द किया जाएगा। इसी प्रकार मानसून की विदाई की तिथि को आगे खिसका दिया जाएगा। राजस्थान से सितंबर के पहले सप्ताह में मानसून की विदाई होती है लेकिन इसे तीसरे सप्ताह में किया जाएगा। क्योंकि कई सालों से मानसून देर तक उत्तर भारत में सक्रिय रहता है।\r\nअसर : फसल चक्र में बदलाव करना होगा
मौसम की तारीखों में बदलाव से किसानों पर फसल चक्र में बदलाव का दबाव पड़ेगा, या उन्हें कम अवधि में तैयार होने वाली फसलें तैयार करनी होंगी। मसलन, यूपी में यदि मानसून के आगमन में एक हफ्ते की देरी को आधिकारिक घोषित किया जाता है तो धान की रोपाई एक सप्ताह आगे खिसकानी होगी। इसके अलावा नई तिथियों से मानसून से जुड़ी अन्य तैयारियों को बेहतर बनाने में भी मदद मिलेगी।\r\n1965 में तय हुई थी तारीखें
मौसम विभाग के पूर्व महानिदेशक डॉ. केजे रमेश ने कहा कि मौजूदा तिथियां 1965 के आसपास निर्धारित की गई थीं लेकिन तब से जलवायु में बड़े बदलाव हुए हैं। पिछले दो दशकों में सबसे ज्यादा परिवर्तन हुए हैं। इसलिए मानसून की तारीखें बदलना समय की जरूरत है
🕔tanveer ahmad

16-01-2020-
जलवायु परिवर्तन का असर मानसून पर साफ देखा जा रहा है। इसके चलते सरकार ने मानसून के आगमन और विदाई की तारीखों में बदलाव करने का फैसला किया है। दिल्ली यूपी समेत कई राज्यों...

Read Full Article
यूपी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली : ट्विटर पर छिड़ी आईएएस व आईपीएस की 'जंग'

यूपी में पुलिस कमिश्नर प्रणाली : ट्विटर पर छिड़ी आईएएस व आईपीएस की 'जंग'316

👤16-01-2020-
उत्तर प्रदेश के दो शहरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद आईएएस और आईपीएस अफसरों के बीच अधिकारों को लेकर आखिरकार \'जंग\' शुरू ही हो गई है। यह फिलहाल ट्विटर पर है, जिसमें दो आईपीएस अफसर खुलकर सामने आ चुके हैं।दरअसल विवाद की शुरुआत \'आईएएस फ्रैटर्निटी\' नामक ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट से हुई। इस पर सबसे पहले यह ट्वीट किया गया कि \'जिलों के एसएसपी डीसीपी बनने को आतुर।\' इसमें उन आईपीएस अफसरों को निशाना बनाया गया है, जो जिलों में एसएसपी रहने के बाद डीसीपी बना दिए गए हैं। इसके बाद यह ट्वीट भी किया गया कि गाजियाबाद जिले का कोई भी एएसपी नोएडा के डीसीपी (एसएसपी) से ज्यादा पॉवरफुल है। इतना ही नहीं \'आईएएस फ्रैटर्निटी\' नामक ट्विटर हैंडल से यह टिप्पणी भी की गई कि लखनऊ में नगर आयुक्त पद पर कार्यरत एक पीसीएस अफसर लखनऊ में नियुक्त दो संयुक्त पुलिस आयुक्तों (आईजी रैंक) से ज्यादा पॉवरफुल है।आईपीएस अफसरों को चिढ़ाने वाला यह ट्वीट सामने आने के बाद दूसरे तरफ से भी प्रतिक्रिया होने लगी। एक आईपीएस ने जवाब में ट्वीट किया कि हमें अधिकारों के संघर्ष की भावना से ऊपर उठना चाहिए। जनता की सेवा करना हमारा सबसे प्रमुख और एकमात्र लक्ष्य है। बाद में एक एडीजी भी इस विवाद में कूदे। उन्होंने डीसीपी को ट्विट करते हुए कहा-\'मैं तुमसे बहुत ज्यादा सहमत नहीं हूं। पहले लोगों को नए सिस्टम के जरिए सुविधा और सुरक्षा का बोध होने दो।\' इस वाद-विवाद में कुछ अधिवक्ताओं समेत आम लोगों ने भी प्रतिक्रियाएं दीं। फिलहाल \'आईएएस फ्रैटर्निटी\' नामक ट्विटर हैंडल ने यह कहते हुए अपनी तरफ से बहस का पटाक्षेप किया-\'शुभकामनाएं! मेरा आशय यह है कि पुलिस सुधारों का असर थानों पर दिखना चाहिए।
🕔tanveer ahmad

16-01-2020-
उत्तर प्रदेश के दो शहरों में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद आईएएस और आईपीएस अफसरों के बीच अधिकारों को लेकर आखिरकार \'जंग\' शुरू ही हो गई है। यह फिलहाल ट्विटर पर है,...

Read Full Article
 वेस्ट यूपी में आज बारिश के आसार, लखनऊ-कानपुर में फिर बढ़ी ठंड

वेस्ट यूपी में आज बारिश के आसार, लखनऊ-कानपुर में फिर बढ़ी ठंड724

👤16-01-2020-
पहाड़ों पर बने पश्चिमी विक्षोभ से आज मेरठ सहित वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश होने के आसार हैं। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। कल दुपहर तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है और शाम को बादल छंटने शुरू हो जाएंगे। 18 जनवरी को घना कोहरा मैदानों में ठिठुरन को बढ़ाएगा। 19-20 को फिर से बारिश दस्तक देगी। इस दौरान तेज हवा भी चलने की आशंका है। ऐसे में आज से 20 जनवरी तक दिन के तापमान में बड़ी गिरावट से सर्दी की मार बढ़ सकती है। बुधवार को मेरठ की सुबह घने कोहरे के साथ हुई। 11 बजे तक मेरठ और आसपास के क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा। दुपहर बाद करीब तीन घंटे के लिए धूप भी निकली, लेकिन इसके बाद आसमान में बादल छा गए। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को मेरठ में दिन का पारा 17.2 और रात का आठ डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। मंगलवार के सापेक्ष दिन के तापमान में 1.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई जबकि रात का तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस गिर गया। मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली-एनसीआर और वेस्ट यूपी में बारिश एवं ओलावृष्टि की आशंका है। निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार बिजनौर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, मेरठ, बुलंदशहर, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, अलीगढ़ और हमीरपुर में मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं। इन शहरों में कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। एजेंसी के अनुसार बारिश का यह सिलसिला 17 जनवरी की दुपहर तक जारी रह सकता है। शाम तक मौसम साफ होने की उम्मीद है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में छुटपुट बारिश हो सकती है। 18 जनवरी को मेरठ सहित वेस्ट यूपी में घना कोहरा छाने के आसार हैं। हालांकि 18 जनवरी की देर रात से मौसम में फिर से बदलाव आएगा और 19 जनवरी को वेस्ट यूपी में एक बार फिर से बारिश दस्तक देगी। एजेंसी के अनुसार इस आज से 20 जनवरी तक बारिश एवं ओलावृष्टि से दिन के तापमान में बड़ी गिरावट के आसार हैं। इससे दिन में सर्द दिन जैसे हालात बन सकते हैं।\r\nमूसलाधार बारिश ने लखनऊ और कानपुर में फिर बढ़ाई ठंड
तीन दिन की धूप के बाद बुधवार को लखनऊ, कानुपर और उसके आस पास के इलाकों में बुधवार को सुबह से बदली छाई रही। सुबह और दोपहर हूई बूंदाबांदी से तापमान और गिर गया। वहीं, देर रात फिर मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। हालांकि इससे तापमान पर तो खास असर नहीं पड़ा लेकिन सर्दी का अहसास बढ़ गया। गुरुवार और शुक्रवार को भी हल्की से मध्यम बारिश की संभावना हैं। इसके बाद उत्तर-पश्चिमी हवाओं से मौसम फिर सर्द हो जाएगा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक कई साल बाद मकर संक्रांति के दिन बारिश हुई है। वहीं, सात 10 बजे दोबारा शुरू हुआ बारिश देर रात तक होती रही। उत्तर-पूर्वी हवाओं के चलते आसमान पर घने बादल छाए हुए हैं। बुधवार को सुबह से शाम तक कई बार पानी बरसा और दिनभर अंधेरा छाया रहा। सूर्यदेव के भी ठीक से दर्शन नहीं हुए। सुबह से बूंदाबांदू की शुरुआत हुई। शहर में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बारिश हुई। सुबह 9 बजे से 12 बजे के बाद तक बारिश कभी धीमी, कभी तेज बनी रही। तेज हवाएं चलीं तो इसने सर्दी का अहसास अधिक कराया। सायंकाल और फिर शाम को भी हल्की से मध्यम बारिश होती रही।
🕔tanveer ahmad

16-01-2020-
पहाड़ों पर बने पश्चिमी विक्षोभ से आज मेरठ सहित वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में मध्यम से तेज बारिश होने के आसार हैं। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। कल दुपहर तक...

Read Full Article
2000 रुपये तक की ऑनलाइन शापिंग पर OTP की सुविधा होगी खत्म

2000 रुपये तक की ऑनलाइन शापिंग पर OTP की सुविधा होगी खत्म340

👤16-01-2020-
दो हजार रुपये तक की ऑनलाइन शापिंग पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) की सुविधा खत्म होगी। रिजर्व बैंक ने इसकी मंजूरी बैंकों को दे दी है। इसके अलावा आरबाई ने प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट भी पेश किया है। इसके जरिए 10 हजार रुपये तक की शॉपिंग की जा सकती है।अभी ऑनलाइन शापिंग या डेबिट व क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आता है। ओटीपी देने पर ही भुगतान की प्रक्रिया पूरी होती है। लेनदेन की इस पूरी प्रक्रिया में 3 से 5 मिनट का समय लगता है। ई-कॉमर्स कंपनियां और मोबाइल एप ट्रांजेक्शन में वन-टाइम-पासवर्ड (ओटीपी) की जरूरत को खत्म करने की मांग लंबे समय से कर रहे थे। उनकी मांग को आरबीआई ने  स्वीकार तो कर लिया है साथ ही दो हजार रुपये की सीमा भी तय कर दी है। अब ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त फटाफट ट्रांजेक्शन कर पाएंगे। इससे ऊपर के लेनदेन के लिए ओटीपी की जरूरत पड़ेगी। इसको खत्म करने के पीछे मुख्य वजह ट्रांजेक्शन (पैसों के लेन-देन) को तेज और सुविधाजनक बनाना है। यह नियम वहां लागू है जहां मर्चेंट कस्टमर को वैरिफाई कर सकता है। आरबीआई ने कहा कि चरणबद्ध तरीके से नियमों में ढील देने की वजह से बिना ओटीपी के लेनदेन संभव हो पाया है। हालांकि छोटे भुगतान की सुरक्षा को लेकर भी आरबीआई ने बैंकों से हाईटेक तकनीक पर काम करने को कहा है। पिछले एक साल में साइबर फ्राड के मामलों में 40 फीसदी हिस्सेदारी दो हजार रुपये से छोटे भुगतान की है।आरबीआई ने पेश किया पीपीआई
भारतीय रिजर्व बैंक ने एक नया प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (पीपीआई) भी पेश किया है। इस पीपीआई से अधिकतम 10,000 रुपये की खरीदारी या अन्य सेवाओं के लिए भुगतान किया जा सकेगा। इस पीपीआई में सिर्फ बैंक एकाउंट से ही पैसे डाले जा सकेंगे। पीपीआई का उपयोग डिजिटल भुगतान में हो सकेगा, जिसमें बिल भुगतान, मर्चेंट भुगतान, आदि शामिल होंगे। आरबीआई ने इसकी घोषणा पिछले साल दिसंबर में की थी, जिसे अब लागू कर दिया है।
🕔 एजेंसी

16-01-2020-
दो हजार रुपये तक की ऑनलाइन शापिंग पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) की सुविधा खत्म होगी। रिजर्व बैंक ने इसकी मंजूरी बैंकों को दे दी है। इसके अलावा आरबाई ने प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट...

Read Full Article
 लखनऊ में पान मसाला कारोबारियों के सात ठिकानों पर आयकर का छापा

लखनऊ में पान मसाला कारोबारियों के सात ठिकानों पर आयकर का छापा586

👤16-01-2020-
आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को लखनऊ में राजश्री पान मसाले और कमला पसंद के मालिकों और डीलरों के सात ठिकानों पर छापामारी की। इनमें रकाबगंज, ऐशबाग, अमौसी, तिलक नगर व सुभाष मार्ग के प्रतिष्ठानों को खंगाला गया। इन ठिकानों से आयकर अधिकारियों को बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं। यहां भी टैक्स चोरी के अलावा बेनामी संपत्तियों का भी खुलासा हुआ है। इसके अलावा मदनगोपाल गुप्ता और नवीन गुप्ता के यहां से पांच लाख रूपये कैश मिला है।बुधवार को करीब 100 अधिकारियों की 17 टीमें दिल्ली के अलग-अलग ठिकानों पर कमला पंसद और राजश्री के मालिक और डीलरों के यहां छापेमारी की। इस दौरान लखनऊ से जुड़े कुछ दस्तावेज भी मिले। जिसके बाद दिल्ली के अधिकारियों के साथ लखनऊ की टीम ने शहर के सात ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। टीम के आते ही किसी के भी अंदर या बाहर आने-जाने पर रोक लगा दी गई। कई घंटे तक गुटखा कारोबारी से पूछताछ होती रही। इस दौरान पुलिस का कड़ा पहरा रहा। आयकर विभाग की टीम ने राजधानी में सुबह करीब 7.30 बजे कमला पसंद व राजश्री के डीलर मदन गोपाल गुप्ता और नवीन गुप्ता के रकाबगंज, ऐशबाग, आमौसी और सुभाष मार्ग स्थित प्रतिष्ठानों में छापा मारा। इस दौरान टीम ने कई अहम दस्तावेज बरामद किए। टीम के मुताबिक कंपनी ने शेयरों की खरीद-फरोख्त और अन्य चल-अचल संपत्तियों के अलावा बेनामी संपत्तियां भी बनाई हैं। इसके अलावा \'कमला पसंद\' के मालिक संदीप मित्तल के आवास और अन्य ठिकानों पर भी छापा मारा गया। आयकर अधिकारियों के मुताबिक देर शाम तक छापेमारी की कार्रवाई जारी रही। दोनों कारोबारियों के कुछ नए ठिकाने मिले हैं, जहां टीमें सर्च कर रही है।पिछले साल भी छापेमारी हुई थी
पिछले साल भी आयकर विभाग की टीम ने इन्हीं के यहां छापेमारी की थी। उस दौरान गोमतीनगर स्थित एक प्रॉपर्टी में काला धन निवेश करने की बात सामने आई थी। यह निवेश लखनऊ के बड़े मिठाई कारोबारी के साथ पार्टनरशिप में किया गया था।
🕔tanveer ahmad

16-01-2020-
आयकर विभाग की टीम ने बुधवार को लखनऊ में राजश्री पान मसाले और कमला पसंद के मालिकों और डीलरों के सात ठिकानों पर छापामारी की। इनमें रकाबगंज, ऐशबाग, अमौसी, तिलक नगर व सुभाष मार्ग...

Read Full Article
लखनऊ-मुरादाबाद रूट पर 18 जनवरी तक निरस्त रहेंगी कई ट्रेने

लखनऊ-मुरादाबाद रूट पर 18 जनवरी तक निरस्त रहेंगी कई ट्रेने662

👤16-01-2020-
मुरादाबाद में ट्रेनों का संचालन और बेहतर करने और ट्रेनों की लेटलतीफी दूर करने के लिए मुरादाबाद-सहारनपुर रेलखंड पर लूप लाइन बनेगी। इसका काम गुरुवार से शुरू होगा। इसके चलते मुरादाबाद-सहारनपुर रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन कल से 18 तक प्रभावित रहेगा।रेल अधिकारियों के मुताबिक मुरादाबाद मंडल के रसुइया-पीतांबरपुर स्टेशनों के बीच यह काम होगा। इससे ट्रेनें निरस्त, बदले मार्ग और रोककर चलाई जाएंगी। ये ट्रेनें निरस्त रहेंगीट्रेनदिनप्रयागघाट-हरिद्वार एक्सप्रेस16 जनवरीहरिद्वार-प्रयागघाट एक्सप्रेस17 जनवरीलखनऊ-मेरठ राज्यरानी सुपरफास्ट16 जनवरी मेरठ-लखनऊ राज्यरानी सुपरफास्ट17 जनवरी टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस17 जनवरी सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस18 जनवरीलखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस17 जनवरी काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस17 जनवरीप्रयागघाट-बरेली लखनऊ तक चलेगी
प्रयागघाट से बरेली जाने वाली प्रयागघाट-बरेली एक्सप्रेस 16 जनवरी को लखनऊ में यात्रा समाप्त करेगी। यह ट्रेन लखनऊ से बरेली के बीच निरस्त रहेगी। वहीं, 16 और 17 जनवरी को बरेली से चलने वाली ट्रेनें लखनऊ से प्रयागघाट रवाना होंगी। गरीब रथ और अवध असम का मार्ग बदला 
बुधवार डिब्रूगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस और गुरुवार सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ 17 जनवरी को चारबाग पहुंचकर कानपुर के रास्ते गाजियाबाद होकर गुजरेंगी। ये ट्रेनें रोककर चलेंगी
हिमगिरी एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस एवं अवध-आसाम एक्सप्रेस अपने निर्धारित स्टेशन से देरी से छूटेंगी। जबकि, 17 जनवरी को शक्तिनगर-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस लखनऊ मंडल में दो घंटे प्रभावित होकर गुजरेगी।

🕔tanveer ahmad

16-01-2020-
मुरादाबाद में ट्रेनों का संचालन और बेहतर करने और ट्रेनों की लेटलतीफी दूर करने के लिए मुरादाबाद-सहारनपुर रेलखंड पर लूप लाइन बनेगी। इसका काम गुरुवार से शुरू होगा। इसके...

Read Full Article
दो अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत, दो घायल

दो अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों की मौत, दो घायल265

👤16-01-2020-
उत्तर प्रदेश में गुरुवार सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों ने जान गवां दी। पहला हादसा मुरादाबाद में हुआ जहां एक तेज रफ्तार कैंटर ने थ्री-व्हीलर को रौंदा। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। दूसरा हादसा कन्नौज के पास आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ जहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इसमें तीन लोगों की मौत हुई है। मुरादाबाद के छजलैट में गुरुवार को तेज रफ्तार कैंटर ने थ्रीव्हीलर को रौंद दिया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। इनमें से तीन मृतक बिजनौर के नहटौर के रहने वाले थे जबकि चौथे मृतक की पहचान अभी नहीं हो पाई है। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मरने वाले मजदूर नेपाल जाने के लिए बिजनौर से मुरादाबाद आये थे। उनकी ट्रेन छूट जाने के बाद वह सभी थ्रीव्हीलर से वापस घर लौट रहे थे।दूसरा दर्दनाक हादसा आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ। लगातार हो रही बारिश के चलते एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्ता था कि कार के परखच्चे उड़े गए। कार सवार लोग गुड़गांव से लखनऊ जा रहे थे। एक्सप्रेस वे पर ये हादसा तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के फगुहा भठ्ठे के करीब हुआ। बताया जा रहा है गुड़गांव की ओर से आ रही कार जैसे ही फगुहा भट्ठा के पास पहुंची उस दौरान अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। कार की स्पीड ज़्यादा थी, ऐसे में डिवाइडर से टकराने के बाद उसके परखच्चे उड़ गए। उसमें तीन लोग सवार थे। कार सवार तीनों लोग गुड़गांव के रहने वाले थे। उनमें दो की पहचान हो गई है। इसमें एक की पहचान हरिश्चन्द्र के रूप में हुई है। एक महिला का नाम फरहा खान बताया जा रहा है। तीसरी महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। तीनों का शव मेडिकल कॉलेज के मर्च्युरी में रख दिया गया है। पुलिस शव से बरामद दस्तावेज़ के आधार पर उनके परिजनों से संपर्क साधने में जुटी है।
🕔tanveer ahmad

16-01-2020-
उत्तर प्रदेश में गुरुवार सुबह दो अलग-अलग सड़क हादसों में सात लोगों ने जान गवां दी। पहला हादसा मुरादाबाद में हुआ जहां एक तेज रफ्तार कैंटर ने थ्री-व्हीलर को रौंदा। इस हादसे...

Read Full Article
खाद-बीज की दुकान से समेटा नकदी और माल

खाद-बीज की दुकान से समेटा नकदी और माल172

👤16-01-2020-
सीतापुर जिले के महोली इलाके में हरगांव-महोली मार्ग पर बुधवार रात शातिरों ने खाद बीज दुकान का ताला तोड़कर हजारों की नकदी और सामान पर हाथ साफ किया। वारदात के बाद तीन और दुकानों के ताले भी तोड़े गए लेकिन शातिर चोरी करने में सफल नहीं हो सके। सड़क किनारे हुई चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस और कारोबारी दोनों मौके पर पहुंचे। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई कुल घटना का साक्ष्य हासिल कर पुलिस ने कुछ संदिग्धों से पूछताछ शुरू की है। इलाके के दुकानदारों ने पुलिस पिकेट सुरक्षा पर सवाल खड़े किए हैं।बता दें कि महोली कोतवाली क्षेत्र के नरनी निवासी अवनीश दीक्षित की खाद बीज की दुकान हरगांव-महोली मार्ग पर सड़क किनारे है। रोज की तरह व्यवसाई अपनी दुकान बंद कर बुधवार शाम घर चला गया। दुकानदारों की मानें तो कुछ ही कदम भी पिकेट ड्यूटी लगती है। रात करीब एक बजे चोरों ने धावा बोला।अवनीश दीक्षित की दुकान का ताला तोड़कर अंदर रखा करीब डेढ़ का माल और नकदी पर हाथ साफ किया। माल समेटकर अगला निशाना पड़ोस की तीन दुकानों को बनाया। यहां भी दुकानों के ताले तोड़े लेकिन वारदात में सफल नहीं हो सके और मौके से शातिर फरार हो गए। रात में ही सूचना खाद बीज दुकानदार को मिली। अन्य कारोबारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए। दुकान के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया तो साक्ष्य पुलिस के हाथ लगे। दुकानदारों का कहना है कि इस इलाके में चोर सक्रिय हैं। इससे पहले भी इसी दुकान व अन्य दुकानों पर चोरी हो चुकी है। पुलिस पिकेट ड्यूटी पर कारोबारियों ने सवाल खड़े किए। उधर कोतवाली प्रभारी महोली राजेन्द्र शर्मा ने कैमरे के साक्ष्य के माध्यम से कुछ लोगों से पूछताछ शुरू की है।
🕔tanveer ahmad

16-01-2020-
सीतापुर जिले के महोली इलाके में हरगांव-महोली मार्ग पर बुधवार रात शातिरों ने खाद बीज दुकान का ताला तोड़कर हजारों की नकदी और सामान पर हाथ साफ किया। वारदात के बाद तीन और दुकानों...

Read Full Article
वोटों की राजनीति के लिए मुसलमनों बहका रहा विपक्ष- वाकिफ महमूद नकवी

वोटों की राजनीति के लिए मुसलमनों बहका रहा विपक्ष- वाकिफ महमूद नकवी987

👤15-01-2020-
लखनऊ। संकीर्ण राजनीतिक हितों वाले कुछ लोग सीएए, एनआरसी और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी पर समाज के एक विशेष वर्ग के बीच गलत जानकारी फैला रहे हैं और झूठ के झाड़ से सच का पहाड़ छुपाने की कोशिश कर रहे हैं। सीएए, एनआरसी या किसी अन्य कानून से किसी भारतीय मुसलमान की नागरिकता को कोई खतरा नहीं है। अल्पसंख्याक मौर्चा उप्र के प्रदेश उपाध्याक्ष वाकिफ महमूद नकवी (रूफी) ने अल्पसंख्याकों के बीच जाकर सीएए, एनआरसी की विशेषता को विस्तार से समझाते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार बिना किसी भेदभाव के विकास की दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने यह स्पष्ट किया है कि सीएए; पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में अत्याचार का शिकार हुए अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने के लिए लाया गया और इसे मौजूदा नागरिकों से नागरिकता छीनने के लिए नहीं लाया गया है। वाकिफ महमूद नकवी रूफी ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून का वही लोग सड़क पर उतर कर विरोध कर रहे हैं। जो देश में रहते हुए ही देश के खिलाफ पहले से बोलते आ रहे है। आज के समय में नागरिकता संशोधन कानून पर विपक्ष भ्रम फैला रहा है। कांग्रेस सहित विपक्षी पार्टियों द्वारा फैलाये जा रहे इस भ्रम के खिलाफ भाजपा जनता के बीच जा रही है। इसके पूर्व 9 बार नागरिकता संशोधन कानून में संशोधन हो चुका है और यह दसवां बार संशोधन किया गया है। उन्होने कहा कि आतंकवादियों को बिहार व भारत में हमसभी किसी भी हालत में बसने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि 1955 में तिब्बत के शरणार्थी दलाई लामा आये थे। उन्हें नागरिकता दी गयी यही। जो लोग दूसरे देश में प्रताड़ित हुए और भारत मे आये उन्हें सम्मान दिया जाना चाहिए। उन्हें नागरिकता दिए बिना संभव नही है। धर्म के आधार पर ही कांग्रेस ने देश का बटवारा किया । 1916 में राजनीतिक प्रस्ताव के तहत कांग्रेस ने धर्म के आधार पर सीट का बटवारा किया जो अलग था। भारत पाकिस्तान में लियाकत समझौते के तहत अल्पसंख्यकों को सुरक्षित रखने पर सहमति बनी लेकिन भारत ने धर्म निभाया, पाकिस्तान में अल्पसंख्यक की स्थिति खराब होती गयी। देश के हर अल्पसंख्यक को मिलेगी नागरिकता2020 के अंत तक कोई बिना नागरिकता के नहीं रहेगा। कांग्रेस आतंकवादियों को बसाने का प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में एसटी एससी और अल्पसंख्यक को भरमाने का काम सभी विपक्षी पार्टियां कर रही है। बाबा साहब को 1990 में भारत रद्य दिया गया जो कांग्रेस के दलित विरोधी कार्य का प्रमाण है। जो कानून सदन से पास हुआ वो असंवैधानिक कैसे होगा। नागरिकता कानून नागरिकता देने के लिए बना है । नागरिकता लेने के लिए नही। कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां दलित मुस्लिम का वोट खिसकने से परेशान है।
🕔tanveer ahmad

15-01-2020-
लखनऊ। संकीर्ण राजनीतिक हितों वाले कुछ लोग सीएए, एनआरसी और राष्ट्रीय जनसंख्या पंजी पर समाज के एक विशेष वर्ग के बीच गलत जानकारी फैला रहे हैं और झूठ के झाड़ से सच का पहाड़...

Read Full Article
मायावती का जन्मदिन आज, दिल्ली विधानसभा चुनाव का करेंगी आगाज

मायावती का जन्मदिन आज, दिल्ली विधानसभा चुनाव का करेंगी आगाज804

👤15-01-2020-
बसपा सुप्रीमो मायावती बुधवार को अपना 64वां जन्मदिन मनाएंगी। वह अपना जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाती रही हैं। दोपहर बाद वह दिल्ली चली जाएंगी और वहां पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करेंगी। बसपा दिल्ली में अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रही है।बसपा सुप्रीमो अपना जन्मदिन सादगी के साथ मनाती रही हैं। जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाए जाने वाले जन्मदिन के मौके पर सर्वसमाज के अति गरीब, असहाय व अति जरूरतमंदों को विभिन्न रूप से बसपा कार्यकर्ता सहायता करते हैं। लखनऊ में माल एवेन्यू स्थिति पार्टी कार्यालय में वह सुबह 9 बजे \'ब्लू बुक-मेरे संघर्षमय जीवन एवं बसपा मूवमेंट का सफरनामा भाग- 15\' का विमोचन करेंगी।बसपा सुप्रीमो का दोपहर बाद लखनऊ से दिल्ली चली जाने का कार्यक्रम है। इसके बाद वहां पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जन्मदिन मनाने के बाद विधानसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में बैठक करेंगी। बसपा दिल्ली में अपने दम पर चुनाव लड़ने जा रही है। माना जा रहा है कि मायावती के दिल्ली जाने के बाद विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा जल्द करेंगी।
🕔tanveer ahmad

15-01-2020-
बसपा सुप्रीमो मायावती बुधवार को अपना 64वां जन्मदिन मनाएंगी। वह अपना जन्मदिन जनकल्याणकारी दिवस के रूप में मनाती रही हैं। दोपहर बाद वह दिल्ली चली जाएंगी और वहां पार्टी...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article