Back to homepage

Latest News

जलने के बाद मदद के लिए एक किलोमीटर तक दौड़ी पीड़िता लेकिन कोई नहीं आया बचाने

जलने के बाद मदद के लिए एक किलोमीटर तक दौड़ी पीड़िता लेकिन कोई नहीं आया बचाने641

👤06-12-2019-
गुरुवार को उन्नाव में हैदराबाद जैसी हैवानियत की घटना सामने आई। एक साल पहले गैंगरेप का शिकार हुई युवती को गुरुवार तड़के आरोपियों ने चाकू मारकर घायल किया, फिर उस पर तेल छिड़क कर जिंदा जलाने की कोशिश की। आग लगने के बाद पीड़िता का हाल जिसने भी देखा, दहल उठा। घटनास्थल से बचाओ-बचाओ की आवाज के साथ जलती हुई वह मदद मांगकर थाने की ओर भाग रही थी। घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर रोड किनारे स्थित घर के पास पहुंची। यहां एक दुकान के पास गिर पड़ी। यहां घर से बाहर निकले शिवकरन व अन्य महिलाओं ने देखा तो सहम गए। उन्होंने बताया कि पीड़िता के कपड़े जले थे और शरीर से धुआं निकल रहा था। पीड़िता ने ग्रामीणों से पुलिस बुलाने को कहा। ग्रामीणों ने 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस उसे अस्पताल ले गई।\r\nसमय से न पहुंचते तो हालत और बिगड़ सकती थी
एम्बुलेंस चालक ने बताया कि गुरुवार सुबह 5:02 पर घटना की जानकारी मिली थी। एम्बुलेंस 5.08 मिनट पर घटनास्थल पर लेकर पहुंच गया। यदि समय से एम्बुलेंस न पहुंचती तो पीड़िता की हालत और बिगड़ सकती थी।\r\nडीजीपी लेते रहे पल-पल की खबर
इस घटना से आला अफसर हिल गए। डीजीपी व एडीजी व कमिश्नर उन्नाव के डीएम व एसपी से पल-पल की जानकारी लेते रहे। कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने बताया कि एएसपी विनोद पांडेय के नेतृत्व में जांच टीम गठित की गई है। टीम में प्रभारी निरीक्षक बिहार अजय त्रिपाठी, सर्विलांस प्रभारी विकास पांडेय, निरीक्षक क्राइम ब्रांच जितेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी धीरेन्द्र यादव व हेड कांस्टेबल जब्बार हैं।\r\nशिवम की एक अन्य युवक से हुई थी बात
पीड़िता के बयान के आधार पर नामजद 5 लोगों के अलावा पुलिस गांव के ही दो अन्य युवकों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शिवम के मोबाइल फोन से मिली कॉल डिटेल के आधार उसने घटना के कुछ देर पहले गांव के एक युवक से फोन पर बात की थी।\r\nशिवम संग वैवाहिक अनुबंध वायरल
मुख्य आरोपी शिवम के साथ पीड़िता का वैवाहिक अनुबंध वाला दस्तावेज वायरल हुआ है। पिछले साल 19 जनवरी को दोनों ने 50 रुपए के स्टांप पेपर पर अनुबंध तैयार कराया था। इसमें जिक्र था कि दोनों ने 15 जनवरी 2018 को विवाह किया था।\r\nरेप की रिपोर्ट में अनुबंध का जिक्र
पीड़िता की ओर से 156 (3) व महिला आयोग को दिए गए प्रार्थना पत्र में जिक्र किया गया है कि शिवम ने उसके साथ वैवाहिक अनुबंध किया था। कुछ दिन बाद उसने छोड़ दिया। वह अपनी बुआ के घर रहने लगी तो शिवम वहां आ गया। उसके बाद उसने अपने साथी शुभम के साथ मिलकर 12 दिसंबर 2018 को रेप किया।\r\nघटनाक्रम पर नजर
- 4:00 बजे गुरुवार तड़के उन्नाव में पीड़िता घर से निकली थी
- 4:48 बजे 112 पर पुलिस को पीड़िता को आग लगाने की सूचना मिली
- 5:00 बजे पुलिस युवती को इलाज के लिए सुमेरपुर पीएचसी लेकर पहुंची
- 7:30 बजे सुबह पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती
- 10:30 बजे डीएम देवेंद्र पाण्डेय और एसपी विक्रांत वीर घटनास्थल पहुंचे
- 11:20 पर आईजी जोन एसके भगत ने हालात का जायजा लिया
- 4:15 बजे शाम को कमिश्नर मुकेश मेश्राम भी पहुंचे घटनास्थल पर
🕔tanveer ahmad

06-12-2019-
गुरुवार को उन्नाव में हैदराबाद जैसी हैवानियत की घटना सामने आई। एक साल पहले गैंगरेप का शिकार हुई युवती को गुरुवार तड़के आरोपियों ने चाकू मारकर घायल किया, फिर उस पर तेल छिड़क...

Read Full Article
दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचींं प्रियंका गांधी वाड्रा, संगठनात्मक कामकाज की लेंगी थाह

दो दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंचींं प्रियंका गांधी वाड्रा, संगठनात्मक कामकाज की लेंगी थाह80

👤06-12-2019-कांग्रेस महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी शुक्रवार को दो दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंचीं। स्वागत के बाद प्रियंका गांधी कांग्रेस मुख्यालय न आकर दीपा कौल के घर गईंं। यहां से प्रियंका गांधी प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पहुंचीं। आंबेडकर जी को पुष्पांजलि देने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से मिलीं। पहली बैठक रणनीति बनाने के लिए गठित कमेटी जितिन प्रसाद, नसीमुद्दीन सिद्दकी, राजीव शुक्ला, आरके चौधरी के साथ होगी।  प्रदेश पदाधिकारियों से लेकर राष्ट्रीय सचिव और विभिन्न प्रकोष्ठों-विभागों के साथ वह संगठन के कामकाज और 14 दिसंबर को नयी दिल्ली में प्रस्तावित \'भारत बचाओ रैली\' की तैयारियों की समीक्षा करेंगी।प्रियंका गांधी सुबह एयरपोर्ट से सीधे पूर्व मंत्री दीपा कौल के गोखले मार्ग स्थित घर गईंं। दीपा कौल पूर्व केन्द्रीय मंत्री शीला कौल की बेटी हैं जो स्व. इंदिरा गांधी की नजदीकी रिश्तेदार थीं। प्रियंका गांधी जब दो अक्तूबर को लखनऊ आईं थीं तब वह घर देखने गई थीं। उनकी सहमति मिलने के बाद आवास का रंगरोगन करा दिया गया है। पार्टी के दो राष्ट्रीय सचिवों ने गुरुवार को वहां जाकर वहां की व्यवस्थाओं का मुआयना भी किया। प्रदेश कार्यालय पर दिन भर रही भारी भीड़
प्रियंका गांधी के आने से एक दिन पहले ही गुरुवार को पार्टी कार्यालय में दिन भर चहल पहल रही। कार्यकर्ता अपनी नेता का कार्यक्रम पूछते रहे। प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू दिन भर बैठक करते रहें। सीआरपीएफ और यूपी पूलिस भी प्रदेशीय नेताओं से ब्यौरा जुटाती दिखीं। प्रदेश पदाधिकारियों से शुक्रवार की सुबह तक लखनऊ पहुंचने के लिए कहा गया है। कार्यकर्ताओं-नेताओं को भी प्रदेश अध्यक्ष ने दिलासा दी है कि अलग से उनके बीच भी राष्ट्रीय महासचिव का संबोधन कराया जाएगा।  
🕔tanveer ahmad

06-12-2019-कांग्रेस महासचिव एवं यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी शुक्रवार को दो दिन के दौरे पर लखनऊ पहुंचीं। स्वागत के बाद प्रियंका गांधी कांग्रेस मुख्यालय न आकर दीपा कौल के घर गईंं।...

Read Full Article
 देश की सरकार हमारे संविधान को खुलेआम दे रही चुनौती 

देश की सरकार हमारे संविधान को खुलेआम दे रही चुनौती 115

👤04-12-2019-
लखनऊ। पिछड़ा अल्पसंख्यक दलित आदिवासी मंच (पदम) उ0प्र0 तथा अल इमाम वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में लखनऊ के दारूलशफा कामल हाॅल में दलित पिछड़ा आदिवासी तथा अल्पसंख्यक समाज के लोगों की एक अहम बैठक हुई। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में पदम के राष्ट्रीय अध्यक्ष  डी0के0 आनन्द व अल इमाम वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष  इमरान हसन मौजूद रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए डी0के0 आनन्द ने कहा कि मौजूदा समय देश में संविधान का खुलेआम मजाक बनाया जा रहा है। हमारे देश की सरकारें हमारे संविधान को खुलेआम चुनौती दे रही हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण साधवी प्रज्ञा का संसद के भीतर हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के कातिल नाथूराम गोडसे को देशभक्त कहना और उससे भी अधिक यह कि उनकी पार्टी द्वारा उन पर किसी भी प्रकार की कोई भी दण्डनात्मक कार्यवाही नहीं हुई। इन बातों से साफ जाहिर होता है कि देश में ऐसी मानसिकता को बढ़ावा दिया जा रहा है जो संविधान विरोधी तो है ही साथ ही उन लोगों के भी विरूद्ध है जो संविधान एवं उसके पालन की बात करते हैं। आज देश में बाबा साहब द्वारा लिखे संविधान को हटाने की कोशिशें चल रही हैं जिसको हमें रोकना होगा। क्योंकि बाबा साहब द्वारा लिखे संविधान की ही वजह से ही देश का हर नागरिक एक दूसरे के बराबर है और इसी सोच को कायम रखने के लिए हमारी संस्था कदम ने बाबा साहब की विचारधारा पर आधारित प्रदेश के 75 जिलों में स्कूल खोलने का संकल्प लिया है ताकि समाज के हर वर्ग को बाबा साहब द्वारा किये गये उनके हक में कार्यों को बताया जा सके और संविधान का सही रूप में कार्य करने वाली पीढ़ी को हम देश का भविष्य बना सकें। हमें यह बताते हुए अत्यन्त खुशी हो रही है कि हमारी पदम संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजबीर सचान ने अपनी एक भूमि संख्या खाता खतौनी, रकबा, बीघा, संस्था के नाम रजिस्टर्ड एग्रिमेन्ट करके दान की है। जिसकी स्कूल की शुरूआत हम कानपुर देहात से करने जा रहे हैं क्योंकि मौजूदा समय में केन्द्र एवं राज्य सरकार योजनाबद्ध तरीके से दलित एवं अल्पसंख्यक समाज का सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, व राजनैतिक विरोध मिटाने की योजना के तहत काम कर रही है जो लोकतंत्र के लिए खतरा है। मैं दलितों और अल्पसंख्यकों से अपील करता हूं कि वह बिना वक्त गवायें इन ताकतों के खिलाफ देश के लोकतंत्र, आजादी संविधान को बचाए। वहीं अल इमाम वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान हसन ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हमारा यहां एकत्र होना इस बात की दलील है कि देश में संविधान के हित में खड़े होने वालों की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि मुसलमान हमेशा से ही मजलूमों के पक्ष में रहा है और हमेशा रहेगा। क्यांेकि देश में पिछड़े समाज को 52 प्रतिशत के हिसाब से आरक्षण मिलना चाहिए था जो आज तक उनको नहीं मिला है और जिसको दिलवाने के लिए हम उनके साथ खड़े हैं। अगर आज हम इसके खिलाफ आवाज नहीं उठाते हैं तो हमारी आने वाली पीढ़ी को इसका हरजाना देना पड़ेगा। मैं दोनो समाजों से अपील करता हूं कि वह एकत्रित हों और संगठित हों ताकि हम अपनी और अपने संविधान की रक्षा कर सकें।  

🕔 एजेंसी

04-12-2019-
लखनऊ। पिछड़ा अल्पसंख्यक दलित आदिवासी मंच (पदम) उ0प्र0 तथा अल इमाम वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में लखनऊ के दारूलशफा कामल हाॅल में दलित पिछड़ा आदिवासी तथा अल्पसंख्यक समाज...

Read Full Article
 टीचर की नौकरी पाने के लिए ग्रेजुएशन में लाने होंगे 50% अंक

टीचर की नौकरी पाने के लिए ग्रेजुएशन में लाने होंगे 50% अंक308

👤04-12-2019-
राजधानी लखनऊ के लोकभवन में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई है। योगी सरकार इस कैबिनेट बैठक में  34 फैसलों पर मुहर लगी है।बैठक में तय हुआ कि शासकीय सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूल के शिक्षकों को नौकरी पाने के लिए अब स्नातक में न्यूनतम 50 फीसदी अंक अनिवार्य होंगे। अभी तक ऐसी कोई अनिवार्यता नहीं थी। इन भर्तियों से संबंधित कई फैसले किए गए हैं। इसके साथ ही एनसीआर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा के घर खरीदारों और बिल्डरो को सरकार ने बड़ी राहत दी है।इन फैसलों पर लगी मुहर मेगा प्रोजेक्ट वाली 4 यूनिट को 326 करोड़ का इंसेटिव।श्री सीमेंट, रिलायंस सीमेंट, वरुण बेवरेजेज, असवारा पेपर्स। औद्योगिक नीति में बदलाव को मंजूरी।नोयडा, ग्रेटर नोएडा, के होम बायर्स के लिये बनी सब कमेटी की रिपोर्ट मंजूर।बिल्डर्स के जो मामले सरकारी वजहों मसलन जमीन न मिलने, पॉलिसी में फंसे होने या ऑथरिटी के गलती से फंसे हैं, उनके लिये फंसी हुई अवधि \'जीरो पीरियड\' मानी जायेगी। उनका इंट्रेस्ट माफ होगा। यह छूट उन्हीं बिल्डर को मिलेगी जो इसका फ़ायदा बायर्स को देंगे। साथ ही जून 2021 तक पजेशन देंगे। गड़बडी करने वाले अफसरों पर कार्रवाई भी होगी।नोयडा सेक्टर 71 से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क तक 15 किमी मेट्रो लाइन को मंजूरी।यूपी बुनकरों को मिल रही बिजली सब्सिडी की नीति बदलेगी। करीब 850 करोड़ भार पड़ता था जबकि 150 करोड़ की सब्सिडी ही मिलती थी। 90 हजार कनेक्शन के लिये बजट प्रवाधान था जबकि 2.37 लाख कनेक्शन। काफी दुरुपयोग हो रहा था। नई नीति में 1 HP पॉवरलूम को हर माह 240 यूनिट 3.50 रुपये में दिये जाएगा।0.5 HP पर 120 यूनिट 3.50 रुपये में मिलेगी।इन्हें सब्सिडाइज सोलर पैनल मिलेगा।डिफेंस इंडस्ट्रियल एयरो स्पेस एंड एम्प्लॉयमेंट पॉलिसी में संसोधन।जमीन पर 25% सब्सिडी।00% स्टाम्प ड्यूटी में छूट।30- पीडब्ल्यूडी में मार्ग सेतु, भवन और सड़क पर  जीएसटी लागू करने को मंजूरी  12% जीएसटी लगेगी। कैग की रिपोर्ट मिली है।भदोही निर्माण प्राधिकरण में भवन नियमावली में बदलाव।सुल्तानपुर के 33 राजस्व गांव को सदर क्षेत्र से दूसरी तहसील में शिफ्ट।KGMU में विभिन्न विभागों के निर्माण में उच्च विशिष्ट जोड़ेगी।RML में प्रथम निर्माण।200 करोड़ से अधिक की लागत।4 अफसरों के खिलाफ दंडात्मक करवाई को मंजूरी।18 : शोहरत गढ़, तंबौर, महराजगंज, कोंच, खलीलाबाद, लखनऊ, वाराणसी का सीमा विस्तार।8 नए फ्यूल स्टेशन पॉलिसी मंजूर।पीडब्ल्यूडी संचालित करेगा।NHAI, स्टेट हाइवे पर एक किलोमीटर या जिला मार्ग में 600 M, निजी मार्ग या अन्य पर 300 M की दूरी पर लगाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में 300 मीटर दूरी पर लगाया जाएगा।35×35 मीटर एरिया मैदानी, 20×20 शहरी या पहाड़ी क्षेत्र में एरिया होगा। 3 लाख लाइसेंस फीस होगी।
🕔tanveer ahmad

04-12-2019-
राजधानी लखनऊ के लोकभवन में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई है। योगी सरकार इस कैबिनेट बैठक में  34 फैसलों पर मुहर लगी...

Read Full Article
राजनाथ सिंह ने नागरिकता संशोधन विधेयक की अनुच्छेद 370 से की तुलना, बोले-सदन में सभी सांसदों की मौजूदगी अनिवार्य

राजनाथ सिंह ने नागरिकता संशोधन विधेयक की अनुच्छेद 370 से की तुलना, बोले-सदन में सभी सांसदों की मौजूदगी अनिवार्य774

👤04-12-2019-
भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने नागरिकता संशोधन विधेयक की तुलना जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे से संबंधित अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने वाले विधेयक से की है। भाजपा संसदीय दल की मंगलवार को हुई बैठक में राजनाथ सिंह ने कहा कि यह विधेयक उतना ही महत्वपूर्ण है जितना अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने वाला विधेयक था।  रक्षा मंत्री सिंह ने पार्टी सांसदों से कहा कि जब गृह मंत्री अमित शाह नागरिकता संशोधन विधेयक पेश करें तब वे बड़ी संख्या में उपस्थित रहें। उन्होंने संसद में पार्टी सांसदों के अनुपस्थित रहने को गंभीरता से लिया। सांसदों को इस बात से भी अवगत कराया कि विधेयकों पर चर्चा और उनके पारित होने के वक्त उनके उपस्थित नहीं रहने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाखुशी जताई है। सिंह ने नागरिकता संशोधन विधेयक पर विपक्ष की आलोचनाओं को खारिज किया और कहा कि भाजपा हमेशा देश और लोगों को एकजुट करने के लिए काम करती है। गौरतलब है कि मसौदा विधेयक में पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए ऐसे गैर मुस्लिमों को नागरिकता प्रदान करने की बात कही गई है जो वहां उत्पीड़न का शिकार होते हैं।
 
मोदी नहीं रहे मौजूद\r\nसंसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद नहीं थे, क्योंकि उनका झारखंड के खूंटी और जमशेदपुर में चुनावी रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है। बैठक में पार्टी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी आदि मौजूद थे। \r\nभाजपा सबसे अलग पार्टी\r\nबैठक के दौरान संसद में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी सहित कुछ अन्य विपक्षी नेताओं की टिप्पणियों के संदर्भ में राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा को विपक्ष की ऐसी टिप्पणियों के प्रति आक्रामक होना चाहिए,लेकिन उस स्तर तक नहीं जाना चाहिए जिस स्तर तक विपक्षी सदस्य जाते हैं। उन्होंने पार्टी सांसदों को असंसदीय शब्दों के प्रयोग के प्रति सचेत किया और उन्हें याद दिलाया कि भाजपा सबसे अलग पार्टी (पार्टी विद डिफरेंस) है।
🕔 एजेंसी

04-12-2019-
भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने नागरिकता संशोधन विधेयक की तुलना जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे से संबंधित अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त करने वाले विधेयक से की है। भाजपा...

Read Full Article
खेत से प्याज की फसल चुरा ले गए चोर, जानें कहां हुई यह घटना

खेत से प्याज की फसल चुरा ले गए चोर, जानें कहां हुई यह घटना537

👤04-12-2019-
बाजार में प्याज के आसमान छूते भावों के चलते अब प्याज की फसल किसान के खेत में भी सुरक्षित नहीं है। मध्य प्रदेश में मंदसौर से करीब 25 किलोमीटर एक गांव में अज्ञात चोर एक किसान के खेत से 30 हजार रुपये कीमत की प्याज की फसल ही उखाड़ कर चुरा ले गए। नारायणगढ़ पुलिस थाना पुलिस ने बताया कि जिले के रिछा बच्चा गांव के किसान जितेंद्र कुमार ने मंगलवार को आवेदन देकर शिकायत की है कि सोमवार रात को अज्ञात बदमाश उसके खेत से चार बीघा रकबे में बोई गई प्याज की लगभग सात क्विंटल फसल उखाड़ कर ले गए। इससे उसे करीब 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ है।  पिछले सप्ताह एक व्यापारी ने नासिक से गोरखपुर जाने वाले ट्रक में लदी 20-22 लाख रुपये कीमत की प्याज की चोरी की शिकायत दी थी। यह ट्रक खाली हालत में शिवपुरी में मिला था, जबकि उसमें लदा 40 टन प्याज गायब था। पिछले कई माह से बाजार में प्याज के दाम आसमान छू रहे हैं और सामान्यत: 15-20 रुपये प्रति किलो के भाव से मिलने वाला प्याज 80 -100 रुपये प्रति किलो के भाव से बिक रहा है।

🕔tanveer ahmad

04-12-2019-
बाजार में प्याज के आसमान छूते भावों के चलते अब प्याज की फसल किसान के खेत में भी सुरक्षित नहीं है। मध्य प्रदेश में मंदसौर से करीब 25 किलोमीटर एक गांव में अज्ञात चोर एक किसान...

Read Full Article
नेप्रा और पेप्सिको की पहल, छात्र-छात्राओं ने सीखा सूखे कूड़े का प्रबंधन

नेप्रा और पेप्सिको की पहल, छात्र-छात्राओं ने सीखा सूखे कूड़े का प्रबंधन986

👤04-12-2019-
पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका कूड़े का प्रबंधन मानी जाती है। अगर कूड़े का सही तरीके से प्रबंधन हो जाए तो प्राकृतिक संसाधनों का दोहन रोका जा सकता है। ऐसे में जरूरी है कि सभी को कूड़ा प्रबंधन के प्रति जागरूक किया जाए। समाज में किसी भी तरह के बदलाव और जागरूकता लाने में बच्चों का सबसे बढ़िया योगदान माना जाता है। स्कूली छात्र-छात्राएं तो बदलाव के वाहक माने जाते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए  पेप्सिको और हिन्दुस्तान ने नेप्रा के साथ मिलकर स्कूलों में सूखा कूड़ा प्रबंधन कार्यशाला की शुरुआत की है।\r\nमंगलवार को वाराणसी के दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) में छात्र छात्राओं को सूखे कूड़े के प्रबंधन के बारे में बताया गया। यहां डीपीएस के अलावा हैप्पी मॉडल स्कूल, गोपी राधा पब्लिक स्कूल, सेंट अल हनीफ, बीएनएस पब्लिक स्कूल, विद्या नेशनल पब्लिक स्कूल, तोमर चिल्ड्रेन स्कूल और संत अतुलानंद स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भी कूड़ा प्रबंधन सीखा। इस मुहिम से बनारस के कम से कम 25 स्कूलों को जोड़ने का लक्ष्य है। इससे ज्यादा स्कूल भी जुड़ सकते हैं।  छात्र-छात्राओं को बताया गया कि बिस्किट-नमकीन के रैपर, पानी-कोल्ड ड्रिंक्स की प्लास्टिक बोतलें, चिप्स के पैकेट, टॉफी-चॉकलेट के रैपर आदि को को जमा कर रिसाइकिल करके पर्यावरण को होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है। छात्र छात्राओं को इस मुहिम में जुड़ने की अपील की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डीपीएस वाराणसी के प्रिंसिपल मुकेश शेलट ने कहा कि बच्चों से समाज को बहुत उम्मीदें है। समाज की सबसे छोटी इकाई परिवार में जागरूकता लाने में बच्चों से बड़ा योगदान कोई नहीं कर सकता है। प्लास्टिक को समस्या मानने से इसका हल नहीं होगा। 
🕔tanveer ahmad

04-12-2019-
पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका कूड़े का प्रबंधन मानी जाती है। अगर कूड़े का सही तरीके से प्रबंधन हो जाए तो प्राकृतिक संसाधनों का दोहन रोका जा सकता है। ऐसे में जरूरी है...

Read Full Article
पुलिस का लोगो लगी कार में छात्रा को अगवा कर गैंगरेप, पूर्व जेलर का बेटा समेत चार गिरफ्तार

पुलिस का लोगो लगी कार में छात्रा को अगवा कर गैंगरेप, पूर्व जेलर का बेटा समेत चार गिरफ्तार1

👤04-12-2019-
मिर्ज़ापुर में हाईस्कूल की छात्रा को पुलिस का लोगो लगी गाड़ी में अगवा कर गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर पूर्व जेलर के बेटे और सीआरपीएफ जवान समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर गाड़ी भी जब्त कर ली है। छात्रा के नाबालिग होने के कारण चारों पर पास्को एक्ट के तहत भी कार्रवाई हुई है। वाराणसी निवासी रिटायर्ड जेलर बृजलाल की बेटी की शादी हलिया थाने के एक गांव में हुई है। बृजलाल का बेटा जय प्रकाश मौर्य बहन के यहां आता-जाता था। इससे आसपास के लोगों से भी जान पहचान हो गई थी। उसकी दोस्ती गांव की ही नाबालिग हाई स्कूल की छात्रा से भी हो गई। दोनों फोन पर काफी बातें करते थे। सोमवार को जयप्रकाश ने छात्रा को फोन करके गांव में ही एक जगह पर बुलाया। छात्रा जब वहां पहुंची तो उसके साथ युवक के तीन अन्य दोस्त भी थे। चारों अपनी गाड़ी से घूमाने के बहाने छात्रा को लेकर कहीं चले गए। एक जगह पर छात्रा से चारों ने रेप किया। विरोध करने पर डराया धमकाया। किसी से कुछ नहीं बताने की नसीहत देते हुए गांव में छोड़ने लौट रहे थे।  इसी दौरान भटवारी गांव के पास पुलिस चेकिंग में गाड़ी रोकी गई तो छात्रा फूट पड़ी। मौके पर मौजूद दरोगा चन्द्र शेखर यादव चारों को गाड़ी समेत थाने ले आये। छात्रा के घर पर सूचना देकर उसके पिता को भी बुला लिया गया। पिता की तहरीर पर चारों को गिरफ्तार कर लिया गया।  जयप्रकाश इन दिनों जिगना थाना क्षेत्र के छोटी सिहावल गांव में ही रहता है। इसके अलावा उसके अन्य तीन दोस्तों में महेंद्र कुमार यादव सीआरपीएफ सुल्तानपुर में तैनात है। तीसरा युवक गणेश प्रसाद लम्बी पट्टी और लव कुश कुमार पाल  यादवपुर जिगना थाना क्षेत्र का निवासी है। छात्रा को मेडिकल के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक देवीवर शुक्ल ने बताया की चारों के खिलाफ पास्को एक्ट, सामूहिक दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

🕔tanveer ahmad

04-12-2019-
मिर्ज़ापुर में हाईस्कूल की छात्रा को पुलिस का लोगो लगी गाड़ी में अगवा कर गैंगरेप करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने छात्रा के पिता की तहरीर पर पूर्व जेलर के बेटे...

Read Full Article
सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली रिवाल्वर 'निशंक' लॉन्च, जानें क्या है रेंज

सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली रिवाल्वर 'निशंक' लॉन्च, जानें क्या है रेंज377

👤04-12-2019-सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली देश की पहली रिवॉल्वर \'निशंक\' को बाजार में उतार दिया गया। एडीजी प्रेम प्रकाश और फील्ड गन फैक्टरी के वरिष्ठ महाप्रबंधक अनिल कुमार ने इस शानदार रिवॉल्वर को डीलरों को सौंपा। अपर महाप्रबंधक दिनेश कुमार सिंह, अपर महाप्रबंधक राजीव कुमार जैन की मौजूदगी में करीब 200 डीलरों को निशंक दी गई। शुक्रवार को फील्ड गन फैक्टरी में आयोजित समारोह में वरिष्ठ महाप्रबंधक अनिल कुमार ने कहा कि निर्भीक के बाद निशंक को तैयार किया गया। निशंक यानी जिसे किसी का डर न हो। उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन को उन्नति के लिए लगातार कुछ नया करना जरूरी है। निशंक इसी दिशा में फैक्टरी का शानदार उत्पाद है। इसे बनाने से पहले डीलरों और ग्राहकों से फीडबैक लिया। समस्याएं जानी और कमियों को दूर किया। डिजाइन टीम के विश्वकर्मा को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि जल्द स्मार्ट रिवॉल्वर लांच की जाएगी। इसकी ग्रिप में एक चिप लगाई जाएगी। हथियार की लोकेशन, फायरिंग रिकॉर्ड, सर्विस अलार्म और खराब पुर्जे का अलर्ट मिलेगा। हथियार चोरी होने की दशा में इसे जीपीएस के जरिए खोज लिया जाएगा। इस चिप की जानकारी केवल मालिक को होगी। इस दौरान एडीजी प्रेमप्रकाश ने कहा कि निशंक बेहतरीन हथियार है। पुलिस में भी इसे लाने का प्रयास करेंगे।  समारोह के दौरान महिला कल्याण समिति की अध्यक्ष शशि कुमार, डीलर अंकुर सहगल, दीप राज सिंह, मनु भार्गव, देवेंद्र कुमार जिंदल, सरताज सिंह सहगल, सौरभ कुमार विश्वास, विक्रम दीप सिंह, देवोदीप, पीयूष कुमार आदि का सम्मान हुआ।ट्रिगर है इसकी बड़ी खूबी
सबसे बड़ी खूबी इस रिवाल्वर का ट्रिगर है। पुरानी रिवॉल्वर से ट्रिगर पूल को छोटा किया गया। अभी तक कि रिवॉल्वर का इफेक्टिव रेंज 15 से 20 मीटर था। निशंक का मिनिमम रेंज 50 मीटर है। अब इसे 60 से 70 मीटर तक किया जाएगा। निशंक एक नजर में-
कैलिबर                       .32 बोर
वजन                          740 ग्राम
बैरल की कुल लंबाई       131.65 एमएम
मारक क्षमता                50 मीटर
फीड                           रिवॉल्विंग चैम्बर (6 राउंड)  
🕔tanveer ahmad

04-12-2019-सबसे लंबी दूरी तक मार करने वाली देश की पहली रिवॉल्वर \'निशंक\' को बाजार में उतार दिया गया। एडीजी प्रेम प्रकाश और फील्ड गन फैक्टरी के वरिष्ठ महाप्रबंधक अनिल कुमार ने इस शानदार...

Read Full Article
चीन की मस्जिद, मदरसों में लगे ताले, बरेली में भड़के उलेमा

चीन की मस्जिद, मदरसों में लगे ताले, बरेली में भड़के उलेमा247

👤04-12-2019-
उत्तर प्रदेश के अनपरा ऊर्जांचल के भाठ क्षेत्र में रविवार की रात मानसिक विकृतियों की परकाष्ठा दिखायी दी । नशे में धुत कामान्ध युवक ने दादी की उम्र वाली सत्तर वर्षीय वृद्ध व बीमार महिला के साथ दुष्कर्म कर सामाजिक मूल्यों की सारी हदें पार कर दी।वृद्धा की चीख पुकार और शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने 26 साल के युवक रामकिशुन पुत्र रघुनाथ को मौके पर ही दबोच लिया। वृद्धा के पोते ने पुलिस को सूचित किया जिसके बाद हरकत में आयी पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आईपीसी की धारा 457 व 376 में सोमवार सुबह जेल भेज दिया है।पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक जिसका पहले से घर में आना जाना था रविवार की शाम लगभग 8:30 पर वृद्धा के घर में घुसा और वृद्धा को अकेली देख उसके साथ दुष्कर्म किया। वृद्धा के शोर की आवाज सुनकर इस बीच ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और भागने की कोशिश कर रहे आरोपी को धरदबोचा।थानाध्यक्ष शैलेष राय ने बताया कि वृद्धा को चिकित्सीय जांच के लिये और आरोपी को जेल भेज दिया गया है। समाज में बेकाबू हो रही इस विकृत मानसिकता को लेकर दिन भर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा। लोगों का कहना था कि बच्चियां और किशोरियों के साथ घर के बाहर बढ़ रही घटनाओं पर काबू कैसे लगेगा जब घर के भीतर वृद्धा तक सुरक्षित नही रह पा रही है।
🕔tanveer ahmad

04-12-2019-
उत्तर प्रदेश के अनपरा ऊर्जांचल के भाठ क्षेत्र में रविवार की रात मानसिक विकृतियों की परकाष्ठा दिखायी दी । नशे में धुत कामान्ध युवक ने दादी की उम्र वाली सत्तर वर्षीय वृद्ध...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article