Back to homepage

Latest News

कानपुर के भाजपा कार्यकर्ता का शव फतेहपुर में मिला, हत्या की आशंका

कानपुर के भाजपा कार्यकर्ता का शव फतेहपुर में मिला, हत्या की आशंका235

👤29-11-2019-छह दिन से लापता सजेती के असवार मऊ गांव निवासी भाजपा नेता कमलेश निषाद का शव चांदपुर थाने के भरसा गांव के मोड़ पर गड्ढे में पड़ा मिला है। वह भारतीय किसान मोर्चा के नौरंगा मंडल मंत्री थे। घटना स्थल के कुछ दूरी पर क्षतिग्रस्त बाइक मिलने से पुलिस प्रथमदृष्टया इसे दुर्घटना मान रही है। उधर, परिवारीजनों ने भी कमलेश की हत्या का आरोप लगया है। इस आधार पर गांव के प्रधान समेत आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ हो रही है।गुरुवार सुबह अमौली एतमातपुर मार्ग में भरसा गांव के लोगों ने मोड़ के पास गड्ढे में शव पड़ा दिखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास गांव के लोगों को बुलाकर शव की शिनाख्त कमलेश निषाद के रूप में की। पुलिस ने परिजनों और सजेती पुलिस को भी सूचना दी। कमलेश शनिवार को भरसा थाना चांदपुर जिला फतेहपुर में एक रिश्तेदारी में जाने की बात कहकर घर से निकले थे। भरसा नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। सफलता नहीं मिलने पर पिता झल्लू ने सोमवार को सजेती थाने में गुमशुदगी दर्ज कराया था।पत्नी ने लगाया हत्या का आरोप 
मृतक की पत्नी मीना ने बताया कि कमलेश ग्रामीणों की किसी समस्या पर उच्चाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से शिकायत करते थे जिससे कई लोग उनसे रंजिश मानने लगे थे। इसी कारण हत्या कर दी गई। फतेहपुर में पोस्टमार्टम होने के बाद ही कमलेश की मौत का कारण स्पष्ट होगा। फिलहाल पुलिस पत्नी के लगाए आरोप की जांच कर रही है। गांव के कई लोगों से पूछताछ जारी है। -देवेन्द्र सोलंकी, सजेती एसओ 
🕔tanveer ahmad

29-11-2019-छह दिन से लापता सजेती के असवार मऊ गांव निवासी भाजपा नेता कमलेश निषाद का शव चांदपुर थाने के भरसा गांव के मोड़ पर गड्ढे में पड़ा मिला है। वह भारतीय किसान मोर्चा के नौरंगा मंडल...

Read Full Article
राष्ट्रपति के रिश्तेदार को परिवार समेत बम से उड़ाने की धमकी मिली

राष्ट्रपति के रिश्तेदार को परिवार समेत बम से उड़ाने की धमकी मिली187

👤29-11-2019-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कानपुर आगमन से दो दिन पहले उनके रिश्तेदार को नमो सेना न छोड़ने पर परिवार समेत आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। व्हाट्स कॉल पाकिस्तान के नंबर से आई थी। पुलिस ने एफआईआर दर्जकर जांच शुरू कर दी है। नंबर की छानबीन की जा रही है। कल्याणपुर के गूबा गार्डेन निवासी राजीव कुमार राष्ट्रपति के भतीजे पंकज कोविंद की पत्नी दीपा के सगे भाई हैं। वह नमो सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार दोपहर मोबाइल पर अनजान नम्बर से व्हाट्सएप कॉल आई। फोन करने वाले ने उन्हें नमो सेना छोड़ने की धमकी देकर पूरे परिवार को विस्फोटक से उड़ाने की धमकी दी। ऐसे में सभी दहशत में आ गए। एसएसपी के निर्देश पर राजीव ने कल्याणपुर थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर के मुताबिक साइबर सेल की मदद से कॉल करने वाले का पता लगाया जा रहा है।\r\nराष्ट्रपति आवास व रिश्तेदार के घर सुरक्षा बढ़ी
धमकी मिलने के बाद पुलिस-प्रशासन के अफसर अलर्ट हो गए हैं। इसके चलते राष्ट्रपति के दयानंद विहार स्थित आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उधर राजीव के घर पर भी सुरक्षाकर्मियों को मुस्तैद कर दिया गया है। हर आने-जाने वाले पर निगाह रखी जा रही है। राष्ट्रपति को कल्याणपुर स्थित अपने आवास के पास ही छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में एल्युमिनाई मीट में हिस्सा लेना है, इसलिए पूरे इलाके में खुफिया और एलआईयू को सक्रिय कर दिया गया है। कोविंद के दौरे के मद्देनजर आईबी ने भी जानकारी ली है।
🕔tanveer ahmad

29-11-2019-राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कानपुर आगमन से दो दिन पहले उनके रिश्तेदार को नमो सेना न छोड़ने पर परिवार समेत आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया। व्हाट्स कॉल पाकिस्तान...

Read Full Article
पीलीभीत में दर्दनाक सड़क हादसा, कार पलटने से 5 की मौत

पीलीभीत में दर्दनाक सड़क हादसा, कार पलटने से 5 की मौत324

👤29-11-2019-पीलीभीत के असम हाईवे पर थाना गजरौला क्षेत्र में बिठोरा के पास अनियंत्रित कार पेड़ से टकराकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हैं। मृतकों में 3 बच्चे भी शामिल हैं।हादसे की सूचना पर एसपी समेत पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हादसा शुक्रवार तड़के ढाई बजे हुआ। पीलीभीत की और से जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पहले पेड़ से टकराई,इसके बाद खाई में पलट गई। इस वाहन में कुल 10 लोग बैठे थे। जिसमे 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की शिनाख्त अश्वनी उपाध्याय  (30 वर्ष), अमित कश्यप (32 वर्ष), नोनी (10 वर्ष), गोलू (5 वर्ष), लव (5 वर्ष) के रूप में हुई। घायलों की पहचान रेखा उपाध्याय, मिनी, सुषमा, आशा, उदय, रूप में हुई है। सीओ सिटी धर्म सिंह ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाए जा रहे हैं।
🕔 एजेंसी

29-11-2019-पीलीभीत के असम हाईवे पर थाना गजरौला क्षेत्र में बिठोरा के पास अनियंत्रित कार पेड़ से टकराकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। हादसे में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई जबकि...

Read Full Article
अगर टोल पर स्कैनर में कोई खराबी है तो नहीं लगेगा शुल्क

अगर टोल पर स्कैनर में कोई खराबी है तो नहीं लगेगा शुल्क49

👤29-11-2019-केंद्र सरकार ने सभी टोल प्लाजा पर एक दिसंबर से फास्टैग अनिवार्य कर दिया है। यदि किसी टोल पर स्कैनर में कोई खराबी है और फास्टैग को स्कैन नहीं कर पा रहा है, तो वाहन चालक को कोई पैसा नहीं चुकाना होगा। वह फ्री में ही टोल से गुजर सकेगा।एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी अब्दुल बासित ने बताया कि किसी टोल प्लाजा पर स्कैनर में कोई खराबी आ जाती है और वह आपका फास्टैग स्कैन नहीं कर पा रहा है तो इसके लिए वाहन चालक जिम्मेदार नहीं होगा। इस स्थिति में चालक को कोई पैसा नहीं चुकाना होगा और वह फ्री में टोल से गुजर सकेगा। साथ ही वह मैनुअल तरीके जीरो फीस की रसीद भी काटेंगे, ताकि उस गाड़ी का रिकॉर्ड दर्ज हो जाए। इसके लिए टोल पर बोर्ड लगाने के लिए भी कहा गया है, जिससे जागरूकता फैलाई जा सके। फास्टैग का रंग निर्धारित
एनएचएआई के मुताबिक कार, जीप वैन के लिए नीले रंग का फास्ट टैग निर्धारित किया गया है। हल्के वाणिज्य वाहनों के लिए लाल व पीला रंग, बस के लिए हरा व पीला रंग, मिनी बस के लिए संतरी रंग निर्धारित किया गया है। ट्रक को क्षमता के अनुसार मिलेगा रंग
ट्रक को उनकी क्षमता के अनुसार रंग दिया गया है। 12 से 16 हजार किलो वजन वाले ट्रक को हरा रंग, 14,200 से 25 हजार किलो के ट्रक को पीला रंग, 25 से 54 हजार किलो के वजनी ट्रक को गुलाबी तथा 54,200 किलो से अधिक वजन के ट्रक को आसमानी रंग दिया गया है। जेसीबी व अन्य निर्माण कार्य में प्रयोग होने वाली मशीन के लिए ग्रे रंग का फास्ट टैग निर्धारित हुआ है।फास्टैग की कमी से घंटों करना पड़ा इंतजार
राजधानी के सभी टोल प्लाजा पर गुरुवार को भी काफी भीड़ रही, लेकिन फास्टैग की कमी और सर्वर की समस्या के कारण लोगों को घंटों इंतजार करना पड़ा। इस दौरान रायबरेली रोड स्थित दखिना टोल प्लाजा, सीतापुर रोड स्थित इटौंजा टोल प्लाजा, नवाबगंज टोल प्लाजा सहित सभी जगहों पर फास्टैग न मिलने से लोग परेशान दिखे।
🕔tanveer ahmad

29-11-2019-केंद्र सरकार ने सभी टोल प्लाजा पर एक दिसंबर से फास्टैग अनिवार्य कर दिया है। यदि किसी टोल पर स्कैनर में कोई खराबी है और फास्टैग को स्कैन नहीं कर पा रहा है, तो वाहन चालक को कोई...

Read Full Article
पीएफ घोटाला : एपी मिश्रा की जमानत अर्जी पर 4 दिसंबर को होगी सुनवाई

पीएफ घोटाला : एपी मिश्रा की जमानत अर्जी पर 4 दिसंबर को होगी सुनवाई421

👤29-11-2019-यूपीपीसीएल पीएफ घोटाला मामले में निरुद्ध पूर्व एमडी एपी मिश्रा की जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष अदालत ने चार दिसंबर की तारीख तय की है। गुरुवार को उनकी जमानत अर्जी पर राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय की मांग की गई। विशेष जज संदीप गुप्ता ने इसे मंजूर कर लिया।इधर, एपी मिश्रा के वकील प्रांशु अग्रवाल ने अदालत में एक अर्जी दाखिल की। कहा कि 29 नवंबर को उनकी अदालत में रिमांड पेशी है। लेकिन एपी मिश्रा बुर्जुग हैं व हार्ट के मरीज है। तीन स्टंट्स पड़े हैं। मामला राजनीतिक है। जेल से अदालत लाते समय उनकी जान को खतरा है। लिहाजा उनकी रिमांड पेशी जेल से ही जरिए वीडियो कांफ्रेंसिंग कराई जाए। विशेष अदालत ने उनकी इस अर्जी पर जेल अधीक्षक से रिपोर्ट तलब करने का आदेश दिया। बीते छह नवंबर को इस घोटाला मामले में एपी मिश्रा को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था।
🕔tanveer ahmad

29-11-2019-यूपीपीसीएल पीएफ घोटाला मामले में निरुद्ध पूर्व एमडी एपी मिश्रा की जमानत अर्जी पर सुनवाई के लिए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष अदालत ने चार दिसंबर की तारीख तय की है।...

Read Full Article
आगरा से वाराणसी तक बनेगा सेमी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर

आगरा से वाराणसी तक बनेगा सेमी हाई स्पीड रेल कॉरिडोर657

👤29-11-2019-उत्तर प्रदेश सरकार अब सेमी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना को आगे बढ़ाने जा रही है। सरकार इसके लिए सलाहकार कंपनी के रूप में राईटस का चयन करेगी। यह कंपनी ही इस परियोजना के लिए विस्तृत सर्वे, एलाइनमेंट, प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने व उससे संबंधित जरूरी सेवाओं का निर्धारण आदि काम करेगी।इस कोरीडोर में केवल यात्री ट्रेनें ही तेज रफ्तार से चलेंगी। यह आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के समानंतर कॉरिडोर होगा। यूपीडा के सीईओ अवनीश अवस्थी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बोर्ड बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। सलाहकार कंपनी के नाम पर अंतिम निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिया जाएगा।यह प्रोजेक्ट रेल मंत्रालय का है। इसे यूपी सरकार के संयुक्त उपक्रम के तहत बनाया जाएगा। इसके लिए तकनीकी सहयोग केंद्र की संस्था राईटस देगी। यह परियोजना 800 किमी की है। यह आगरा, लखनऊ से होते हुए गाजीपुर व वाराणसी तक जाएगी। 800 किमी का यह सफर सेमी हाईस्पीड ट्रेन के जरिए तीन घंटे में पूरा कराने की तैयारी है। इसमें मालवाहक ट्रेनें नहीं चलेंगी।बोर्ड बैठक में अवनीश अवस्थी ने बताया कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे व गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे दोनों पर जल्द काम शुरू होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ रेल मंत्री पीयूष गोयल से इस प्रोजेक्ट पर चर्चा कर चुके हैं। इस प्रोजेक्ट में कितनी लागत आएगी, और कितनी जमीन की जरूरत होगी। इसका सर्वे राईटस कराएगी। 
🕔tanveer ahmad

29-11-2019-उत्तर प्रदेश सरकार अब सेमी हाईस्पीड रेल कॉरिडोर परियोजना को आगे बढ़ाने जा रही है। सरकार इसके लिए सलाहकार कंपनी के रूप में राईटस का चयन करेगी। यह कंपनी ही इस परियोजना के...

Read Full Article
सभी राशन दुकानों पर जमा हो सकेंगे बिजली के बिल

सभी राशन दुकानों पर जमा हो सकेंगे बिजली के बिल910

👤29-11-2019-
अब उत्तर प्रदेश में राशन की दुकानों पर बिजली के बिल जमा किए जा सकेंगे। अभी तक ये सुविधा केवल 50 जिलों में दी जा रही थी। प्रदेश में 80,500 उचित दर की दुकानें हैं। गुरुवार को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड और खाद्य व रसद विभाग के बीच हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया।अपर खाद्य आयुक्त सुनील वर्मा ने जानकारी दी है कि शहरी इलाकों में बिल जमा करने पर कोटेदार को 12 रुपया प्रति बिल कमीशन दिया जाएगा। वहीं ग्रामीण इलाकों में बिल की धनराशि का 0.4 कमीशन तय किया गया है। यह कमीशन कोटेदार को दिया जाएगा।इससे पहले प्रदेश में 50 जिलों में पहले से ही बिजली के बिल राशन की दुकानों पर जमा हो रहे थे। अब तक 44,677 कोटेदारों द्वारा 8,184 बिल जमा किए गए हैं। इन दुकानों पर 86,20,399 रुपये के बिल जमा हुए। हाल ही में कोटेदारों को राशन के साथ अन्य घरेलू सामान आदि बेचने के लिए भी अधिकृत किया जा चुका है, जिससे उन्हें अतिरिक्त आय हो सके। बैठक में ई पॉश मशीन चलाने वाली कम्पनियां ओएसिस, इंटीग्रा, लिंकवेल व आर्मी के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
🕔tanveer ahmad

29-11-2019-
अब उत्तर प्रदेश में राशन की दुकानों पर बिजली के बिल जमा किए जा सकेंगे। अभी तक ये सुविधा केवल 50 जिलों में दी जा रही थी। प्रदेश में 80,500 उचित दर की दुकानें हैं। गुरुवार को उत्तर...

Read Full Article
उत्तर प्रदेश को मिले आठ और नये मेडिकल कॉलेजों का तोहफा

उत्तर प्रदेश को मिले आठ और नये मेडिकल कॉलेजों का तोहफा108

👤29-11-2019-केंद्र सरकार ने प्रदेश को और आठ नए मेडिकल कॉलेजों का तोहफा दिया है। लखीमुपर खीरी, चंदौली, बुलंदशहर, सोनभद्र, पीलीभीत, औरैया, कानपुर देहात और कौशांबी में ये मेडिकल कालेज बनेंगे। प्रत्येक मेडिकल कालेज के निर्माण की लागत 325 करोड़ रुपये आएगी।  प्रदेश सरकार ने 14 मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। ये मेडिकल कालेज लखीमुपर खीरी, चंदौली, बुलंदशहर, सोनभद्र, पीलीभीत, औरैया, कानपुर देहात और कौशांबी, ललितपुर, कुशीनगर, अमेठी बिजनौर और गोंडा में खोले जाने थे। इनमें से आठ को गुरुवार को मंजूरी दे दी गई जबकि पांच मेडिकल कॉलेजों को मंगलवार को दी जा चुकी थी। इसमें से अमेठी का प्रस्ताव अभी अटका है। इस पर भी नए सिरे से विचार किया जा रहा है।\r\nस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने इनमें से आठ मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति से संबंधित पत्र प्रदेश सरकार को भेज दिया है। केंद्र प्रायोजित इस योजना के तहत तीसरे चरण के लिए चयनित इन जिलों के जिला और रेफरल चिकित्सालयों को विस्तार देकर मेडिकल कालेज बनाया जाना है।  इन मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में केंद्र सरकार 60 फीसदी  (195 करोड़) और राज्य सरकार 40 फीसदी (130 करोड़) रुपये खर्च करेगी। इन मेडिकल कॉलेजों में 2022 से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू की जाएगी। 
🕔tanveer ahmad

29-11-2019-केंद्र सरकार ने प्रदेश को और आठ नए मेडिकल कॉलेजों का तोहफा दिया है। लखीमुपर खीरी, चंदौली, बुलंदशहर, सोनभद्र, पीलीभीत, औरैया, कानपुर देहात और कौशांबी में ये मेडिकल कालेज बनेंगे।...

Read Full Article
पहले मालकिन का विश्वास जीत करीब आया ड्राइवर, फिर अश्लील वीडियो बनाकर करोड़ों वसूला

पहले मालकिन का विश्वास जीत करीब आया ड्राइवर, फिर अश्लील वीडियो बनाकर करोड़ों वसूला478

👤28-11-2019-
मझोला क्षेत्र में शातिर ड्राइवर ने अपनी ही मालकिन की अश्लील वीडियो बना ली और ब्लैकमेल करते हुए कई बार में उससे करीब एक करोड़ रुपए वसूल लिए। ड्राइवर ने मालकिन की कीमती जमीन का भी सौदा करके 50 लाख रुपए हड़प लिए। सालों से ब्लैकमेल का शिकार हो रही महिला ने आजिज होकर एसएसपी से शिकायत की। जांच के बाद एसएसपी के निर्देश पर मझोला थाने में ड्राइवर समेत पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद लोगों में एक प्रापर्टी डीलर भी शामिल है। पीड़ित महिला नागफनी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसके कारोबारी पति की रंजिश के चलते 2009 में हत्या कर दी गई थी। पति की मौत के बाद पीड़िता लंबे समय तक सदमे में रही थी। ब्लैकमेलर ने पहले जीता पीड़िता का विश्वास फिर बनाई वीडियो
करोड़ों की संपत्ति संभालने वाला घर में कोई पुरुष नहीं था। इस बीच पाकबड़ा के डूंगरपुर रोड निवासी अरशद ने उसके घर आना-जाना शुरू कर दिया। उसके प्रति संवेदना जताते हुए विश्वास जीतना शुरू कर दिया। उसका भरोसा देखते हुए महिला ने उसे अपनी निजी गाड़ी का ड्राइवर रख लिया। पहले तो अरशद काम खत्म होने के बाद शाम को घर चला जाता था फिर बहाने से महिला के ही घर रुकने लगा। चौबीस घंटे साथ रहने के कारण अरशद धीरे-धीरे मालकिन के करीब आ गया। उसने भरोसे की सीमाएं भी तोड़ दीं। चूंकि बुरे समय में अरशद ने परिवार का साथ दिया था, इसलिए महिला भी उसकी हरकतों को नजरंदाज करती रही। अरशद ने बाथरूम में नहाते समय और कपड़े आदि बदलते समय मालकिन की अश्लील वीडियो बना ली।वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर वसूले एक करोड़
अरशद ने इन वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर मालकिन को ब्लैकमेल करना शुरू किया। इस तरह मालकिन को ब्लैकमेल करते हुए अरशद ने अब तक जमीन के साथ ही करीब एक करोड़ रुपए वसूल कर लिए थे। लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान महिला ने पिछले दिनों एसएसपी अमित पाठक से न्याय की गुहार लगाई थी। एसएसपी ने मामले की जांच एएसपी आदित्य लांग्हे से कराई। मामला सही मिलने पर मझोला थाने में अरशद निवासी पाकबड़ा, जुल्फिकार उल्लाह, जफरुल्लाह निवासीगण असालतपुरा थाना गलशहीद, हारुन निवासी ट्रांसपोर्ट नगर और नासिर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि मझोला पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही सभी को जेल भेजा जाएगा।
🕔tanveer ahmad

28-11-2019-
मझोला क्षेत्र में शातिर ड्राइवर ने अपनी ही मालकिन की अश्लील वीडियो बना ली और ब्लैकमेल करते हुए कई बार में उससे करीब एक करोड़ रुपए वसूल लिए। ड्राइवर ने मालकिन की कीमती जमीन...

Read Full Article
सवा लाख शिक्षामित्रों के हाथ से फिसला मौका, नहीं मिली नौकरी

सवा लाख शिक्षामित्रों के हाथ से फिसला मौका, नहीं मिली नौकरी159

👤28-11-2019-
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षामित्रों के हाथ से नौकरी के दो अवसर निकलने के बावजूद 1.30 लाख शिक्षामित्र सवा दो साल से ठोकरें खा रहे हैं। 10 हजार रुपये प्रतिमाह पर किसी तरह गुजारा कर रहे शिक्षामित्रों के लिए एक-एक दिन काटना मुश्किल हो रहा है। दो अवसर पूरे होने के कारण 22 दिसंबर को प्रस्तावित टीईटी के लिए जो ऑनलाइन आवेदन लिए गए उसमें शिक्षामित्रों से अलग से कोई सूचना नहीं ली गई है।इससे पहले 2017 व 2018 की टीईटी में शिक्षामित्रों से अलग से सूचना ली गई थी क्योंकि उसी के आधार पर उन्हें भर्ती में वेटेज दिया जाना था। 25 जुलाई 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने बगैर टीईटी सहायक अध्यापक पद पर 1,37,517 शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त करते हुए प्रदेश सरकार को आदेश दिया था कि दो भर्तियों में इन्हें अनुभव का लाभ देकर अवसर दिया जाए। उसके छह महीने बाद 17 जनवरी 2018 को सरकार ने 68500 शिक्षकों की भर्ती के लिए पहली बार सहायक अध्यापक की लिखित परीक्षा का आदेश जारी किया। 27 मई को आयोजित लिखित परीक्षा में तकरीबन 7200 शिक्षामित्र पास हुए थे। जिन्हें 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में मौका मिला। उसके बाद 6 जनवरी 2019 को 69000 शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा कराई गई लेकिन कटऑफ अंक को लेकर विवाद हो गया और परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय 11 महीने में अंतिम उत्तरकुंजी जारी नहीं कर सका है। इस तरह से शिक्षामित्रों के हाथों से दो मौके तो चले गए लेकिन नौकरी तकरीबन सात हजार शिक्षामित्रों को ही मिल सकी है। बचे हुए 1.30 लाख शिक्षामित्र पक्की नौकरी की आस में दिन काट रहे हैं।   यूपी में दो दशक पहले लागू हुई थी योजना’    26 मई 1999: यूपी में शिक्षामित्र योजना लागू हुई
’    अक्तूबर 2005: मानदेय 2250 रुपये से बढ़कर 2400 हुआ
’    15 जून 2007: मानदेय 2400 रुपये से बढ़कर 3000
’    11 जुलाई 2011: शिक्षामित्रों के दो वर्षीय प्रशिक्षण का आदेश
’    23 जुलाई 2012: सहायक अध्यापक पद पर समायोजन का निर्णय
’    19 जून 2014: प्रथम बैच के शिक्षामित्रों के समायोजन का आदेश
’    06 जुलाई 2015: सुप्रीम कोर्ट ने समायोजन पर रोक लगाई
’    12 सितंबर 2015: हाईकोर्ट ने समायोजन निरस्त किया
’    25 जुलाई 2017: सुप्रीम कोर्ट ने समायोजन को गैरकानूनी ठहराया 
🕔tanveer ahmad

28-11-2019-
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षामित्रों के हाथ से नौकरी के दो अवसर निकलने के बावजूद 1.30 लाख शिक्षामित्र सवा दो साल से ठोकरें खा रहे हैं। 10 हजार रुपये...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article