Back to homepage

Latest News

उत्तर प्रदेश को मिले आठ और नये मेडिकल कॉलेजों का तोहफा

उत्तर प्रदेश को मिले आठ और नये मेडिकल कॉलेजों का तोहफा16

👤29-11-2019-केंद्र सरकार ने प्रदेश को और आठ नए मेडिकल कॉलेजों का तोहफा दिया है। लखीमुपर खीरी, चंदौली, बुलंदशहर, सोनभद्र, पीलीभीत, औरैया, कानपुर देहात और कौशांबी में ये मेडिकल कालेज बनेंगे। प्रत्येक मेडिकल कालेज के निर्माण की लागत 325 करोड़ रुपये आएगी।  प्रदेश सरकार ने 14 मेडिकल कॉलेजों के निर्माण के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था। ये मेडिकल कालेज लखीमुपर खीरी, चंदौली, बुलंदशहर, सोनभद्र, पीलीभीत, औरैया, कानपुर देहात और कौशांबी, ललितपुर, कुशीनगर, अमेठी बिजनौर और गोंडा में खोले जाने थे। इनमें से आठ को गुरुवार को मंजूरी दे दी गई जबकि पांच मेडिकल कॉलेजों को मंगलवार को दी जा चुकी थी। इसमें से अमेठी का प्रस्ताव अभी अटका है। इस पर भी नए सिरे से विचार किया जा रहा है।\r\nस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने इनमें से आठ मेडिकल कॉलेजों की स्वीकृति से संबंधित पत्र प्रदेश सरकार को भेज दिया है। केंद्र प्रायोजित इस योजना के तहत तीसरे चरण के लिए चयनित इन जिलों के जिला और रेफरल चिकित्सालयों को विस्तार देकर मेडिकल कालेज बनाया जाना है।  इन मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में केंद्र सरकार 60 फीसदी  (195 करोड़) और राज्य सरकार 40 फीसदी (130 करोड़) रुपये खर्च करेगी। इन मेडिकल कॉलेजों में 2022 से एमबीबीएस की पढ़ाई शुरू की जाएगी। 
🕔tanveer ahmad

29-11-2019-केंद्र सरकार ने प्रदेश को और आठ नए मेडिकल कॉलेजों का तोहफा दिया है। लखीमुपर खीरी, चंदौली, बुलंदशहर, सोनभद्र, पीलीभीत, औरैया, कानपुर देहात और कौशांबी में ये मेडिकल कालेज बनेंगे।...

Read Full Article
पहले मालकिन का विश्वास जीत करीब आया ड्राइवर, फिर अश्लील वीडियो बनाकर करोड़ों वसूला

पहले मालकिन का विश्वास जीत करीब आया ड्राइवर, फिर अश्लील वीडियो बनाकर करोड़ों वसूला450

👤28-11-2019-
मझोला क्षेत्र में शातिर ड्राइवर ने अपनी ही मालकिन की अश्लील वीडियो बना ली और ब्लैकमेल करते हुए कई बार में उससे करीब एक करोड़ रुपए वसूल लिए। ड्राइवर ने मालकिन की कीमती जमीन का भी सौदा करके 50 लाख रुपए हड़प लिए। सालों से ब्लैकमेल का शिकार हो रही महिला ने आजिज होकर एसएसपी से शिकायत की। जांच के बाद एसएसपी के निर्देश पर मझोला थाने में ड्राइवर समेत पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। नामजद लोगों में एक प्रापर्टी डीलर भी शामिल है। पीड़ित महिला नागफनी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। उसके कारोबारी पति की रंजिश के चलते 2009 में हत्या कर दी गई थी। पति की मौत के बाद पीड़िता लंबे समय तक सदमे में रही थी। ब्लैकमेलर ने पहले जीता पीड़िता का विश्वास फिर बनाई वीडियो
करोड़ों की संपत्ति संभालने वाला घर में कोई पुरुष नहीं था। इस बीच पाकबड़ा के डूंगरपुर रोड निवासी अरशद ने उसके घर आना-जाना शुरू कर दिया। उसके प्रति संवेदना जताते हुए विश्वास जीतना शुरू कर दिया। उसका भरोसा देखते हुए महिला ने उसे अपनी निजी गाड़ी का ड्राइवर रख लिया। पहले तो अरशद काम खत्म होने के बाद शाम को घर चला जाता था फिर बहाने से महिला के ही घर रुकने लगा। चौबीस घंटे साथ रहने के कारण अरशद धीरे-धीरे मालकिन के करीब आ गया। उसने भरोसे की सीमाएं भी तोड़ दीं। चूंकि बुरे समय में अरशद ने परिवार का साथ दिया था, इसलिए महिला भी उसकी हरकतों को नजरंदाज करती रही। अरशद ने बाथरूम में नहाते समय और कपड़े आदि बदलते समय मालकिन की अश्लील वीडियो बना ली।वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर वसूले एक करोड़
अरशद ने इन वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर मालकिन को ब्लैकमेल करना शुरू किया। इस तरह मालकिन को ब्लैकमेल करते हुए अरशद ने अब तक जमीन के साथ ही करीब एक करोड़ रुपए वसूल कर लिए थे। लगातार ब्लैकमेलिंग से परेशान महिला ने पिछले दिनों एसएसपी अमित पाठक से न्याय की गुहार लगाई थी। एसएसपी ने मामले की जांच एएसपी आदित्य लांग्हे से कराई। मामला सही मिलने पर मझोला थाने में अरशद निवासी पाकबड़ा, जुल्फिकार उल्लाह, जफरुल्लाह निवासीगण असालतपुरा थाना गलशहीद, हारुन निवासी ट्रांसपोर्ट नगर और नासिर के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि मझोला पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही सभी को जेल भेजा जाएगा।
🕔tanveer ahmad

28-11-2019-
मझोला क्षेत्र में शातिर ड्राइवर ने अपनी ही मालकिन की अश्लील वीडियो बना ली और ब्लैकमेल करते हुए कई बार में उससे करीब एक करोड़ रुपए वसूल लिए। ड्राइवर ने मालकिन की कीमती जमीन...

Read Full Article
सवा लाख शिक्षामित्रों के हाथ से फिसला मौका, नहीं मिली नौकरी

सवा लाख शिक्षामित्रों के हाथ से फिसला मौका, नहीं मिली नौकरी447

👤28-11-2019-
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षामित्रों के हाथ से नौकरी के दो अवसर निकलने के बावजूद 1.30 लाख शिक्षामित्र सवा दो साल से ठोकरें खा रहे हैं। 10 हजार रुपये प्रतिमाह पर किसी तरह गुजारा कर रहे शिक्षामित्रों के लिए एक-एक दिन काटना मुश्किल हो रहा है। दो अवसर पूरे होने के कारण 22 दिसंबर को प्रस्तावित टीईटी के लिए जो ऑनलाइन आवेदन लिए गए उसमें शिक्षामित्रों से अलग से कोई सूचना नहीं ली गई है।इससे पहले 2017 व 2018 की टीईटी में शिक्षामित्रों से अलग से सूचना ली गई थी क्योंकि उसी के आधार पर उन्हें भर्ती में वेटेज दिया जाना था। 25 जुलाई 2017 को सुप्रीम कोर्ट ने बगैर टीईटी सहायक अध्यापक पद पर 1,37,517 शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त करते हुए प्रदेश सरकार को आदेश दिया था कि दो भर्तियों में इन्हें अनुभव का लाभ देकर अवसर दिया जाए। उसके छह महीने बाद 17 जनवरी 2018 को सरकार ने 68500 शिक्षकों की भर्ती के लिए पहली बार सहायक अध्यापक की लिखित परीक्षा का आदेश जारी किया। 27 मई को आयोजित लिखित परीक्षा में तकरीबन 7200 शिक्षामित्र पास हुए थे। जिन्हें 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में मौका मिला। उसके बाद 6 जनवरी 2019 को 69000 शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा कराई गई लेकिन कटऑफ अंक को लेकर विवाद हो गया और परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय 11 महीने में अंतिम उत्तरकुंजी जारी नहीं कर सका है। इस तरह से शिक्षामित्रों के हाथों से दो मौके तो चले गए लेकिन नौकरी तकरीबन सात हजार शिक्षामित्रों को ही मिल सकी है। बचे हुए 1.30 लाख शिक्षामित्र पक्की नौकरी की आस में दिन काट रहे हैं।   यूपी में दो दशक पहले लागू हुई थी योजना’    26 मई 1999: यूपी में शिक्षामित्र योजना लागू हुई
’    अक्तूबर 2005: मानदेय 2250 रुपये से बढ़कर 2400 हुआ
’    15 जून 2007: मानदेय 2400 रुपये से बढ़कर 3000
’    11 जुलाई 2011: शिक्षामित्रों के दो वर्षीय प्रशिक्षण का आदेश
’    23 जुलाई 2012: सहायक अध्यापक पद पर समायोजन का निर्णय
’    19 जून 2014: प्रथम बैच के शिक्षामित्रों के समायोजन का आदेश
’    06 जुलाई 2015: सुप्रीम कोर्ट ने समायोजन पर रोक लगाई
’    12 सितंबर 2015: हाईकोर्ट ने समायोजन निरस्त किया
’    25 जुलाई 2017: सुप्रीम कोर्ट ने समायोजन को गैरकानूनी ठहराया 
🕔tanveer ahmad

28-11-2019-
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में पढ़ा रहे शिक्षामित्रों के हाथ से नौकरी के दो अवसर निकलने के बावजूद 1.30 लाख शिक्षामित्र सवा दो साल से ठोकरें खा रहे हैं। 10 हजार रुपये...

Read Full Article
चिन्मयानंद केस: अजीत सिंह के घर पर तामील कराया गया समन

चिन्मयानंद केस: अजीत सिंह के घर पर तामील कराया गया समन477

👤28-11-2019-
चिन्मयानंद केस में रंगदारी मांगने के आरोपी अजीत सिंह के घर पर बुधवार को समन तामील करा दिया गया। अब तीन दिसंबर को सीजेएम कोर्ट में पेश होना होगा। इस मामले में डीसीबी चेयरमैन डीपी सिंह को पहले ही समन घर पर भेजा जा चुका है। बता दें कि चिन्मयानंद से रंगदारी मांगने के मामले में एसआईटी ने डीसीबी चेयरमैन और उनके साथी अजीत सिंह को आरोपी बनाते हुए चार्जशीट दाखिल की थी। पहली बार कोर्ट ने समन जारी किए, जो तामील नहीं हो सके।इसके बाद दुबारा से कोर्ट ने समन जारी किए, तब पहले ताे डीपी सिंह का समन उनके घर पर रिसीव कराया गया। इसके बाद बुधवार को अजीत सिंह के घर पर समन तामील कराया गया। अजीत के रौसरकोठी में आवास पर मंगलवार को भी समन लेकर सिपाही गया था, लेकिन तब वहां कोई मिला नहीं था। 
🕔tanveer ahmad

28-11-2019-
चिन्मयानंद केस में रंगदारी मांगने के आरोपी अजीत सिंह के घर पर बुधवार को समन तामील करा दिया गया। अब तीन दिसंबर को सीजेएम कोर्ट में पेश होना होगा। इस मामले में डीसीबी चेयरमैन...

Read Full Article
स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 : बनारस से ज्यादा साफ है रायबरेली, सीएम योगी के गोरखपुर का शानदार प्रदर्शन

स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 : बनारस से ज्यादा साफ है रायबरेली, सीएम योगी के गोरखपुर का शानदार प्रदर्शन268

👤28-11-2019-
\'स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2019\' में पूरे देश में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर का डंका बजा है। देश के 683 जनपदों में गोरखपुर ने जहां 26वां स्थान प्राप्त किया वहीं पीएम के संसदीय क्षेत्र बनारस को पछाड़़ कर सांसद सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र ने 167 वां स्थान प्राप्त किया है। जबकि बनारस को 224 वां व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी का 242वां स्थान मिला। वहीं मंडल में लखीमपुर खीरी को प्रथम व जिले को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। सितंबर माह से दो अक्टूबर तक केंद्रीय टीम ने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 के तहत स्वच्छता का सर्वे किया गया।गोरखपुर जिला देशभर में 26वें नंबर परयह सर्वे देश के 683 जनपदों में एक साथ हुआ था। सर्वे के बाद जो परिणाम आए वे काफी उत्साह पैदा करने वाले। अधिकारियों की मेहनत व जनता की जागरूकता ने जनपद को इस मुकाम तक पहुंचाने में  काफी मददगार साबित हुई। सर्वेक्षण में जहां देश में जनपद स्वच्छता की अलख जगाई वहीं मंडल में तो रिकॉर्ड उछाल लेते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गया। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2019 की जारी सूची में गोरखपुर 85.6658 अंक लेकर 26 वें स्थान पर रहा। इसी तरह रायबरेली जनपद 76.0270 अंक लेकर 167वें स्थान पर रहा।पीएम का वाराणसी 224वें स्थान पर रहाजबकि बनारस 73.5751 अंक लेकर 224वें व अमेठी 72.9500 अंक लेकर 242 वें स्थान पर रहा। मंडल की बात करें तो छह जनपदों में लखीमपुर खीरी ने बाद जनपद दूसरे स्थान पर रहा। जबकि प्रदेश कि 75 जनपदों में 35वें स्थान पर जनपद रहा। इस बाबत मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार शुक्ल ने कहा कि अधिकारियों और कर्मचारियों की मेहनत के साथ जनता की जागरूकता से मुकाम हासिल  हुआ है। इसे और बेहतर किया जाएगा, जिससे जनपद पहले स्थान पर पहुंचे। देश में जनपद का स्थान नाम            स्थान              अंक गोरखपुर      26वां            85.6658रायबरेली     167वां           76.0270बनारस        224वां           73.5751अमेठी         242वां           72.9500तीन स्तरों पर हुई थी जांच सर्वेक्षण तीन स्तरों पर किया गया था। इसके लिए कुल सौ अंक निर्धारित किए गए थे। तीस अंक का स्व: मूल्यांकन था। 35 अंक सिटीजन फीडबैक का व 35 अंक सर्विश लेवल प्रोगेेस का था। इन तीनों में जनपद की स्थित काफी बेहतर थी।गोरखपुर ने पिछले साल से ज्यादा मेहनत की श्रेणी              वर्ष 2018 के अंक    वर्ष 2019 के अंक
कुल अंक 100         62.11                 76.0270
स्व. मूल्यांकन           22.58                 22.23
सिटीजन फीडबैक     21.52                 30.80
सर्विस लेवल प्रोग्रेस    18.00                 23.00  
🕔tanveer ahmad

28-11-2019-
\'स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2019\' में पूरे देश में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर का डंका बजा है। देश के 683 जनपदों में गोरखपुर ने जहां 26वां स्थान प्राप्त...

Read Full Article
बिहार जा रही डबल डेकर बस आगरा एक्सप्रेस-वे पर पलटी, चार की मौत और 60 लोग घायल

बिहार जा रही डबल डेकर बस आगरा एक्सप्रेस-वे पर पलटी, चार की मौत और 60 लोग घायल531

👤28-11-2019-
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे बुधवार रात हादसे से दहल गया। जयपुर से बिहार जा रही डबल डेकर बस कन्नौज में पहिया फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 50-60 लोग घायल हो गए। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। 
बताया जा रहा है कि जयपुर में रहकर काम करने वाले बिहार के अलग-अलग जिलों के लोग घर लौट रहे थे। इनमें ज्यादातर दरभंगा, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर के हैं। यात्रियों के मुताबिक तिर्वा के पास अचानक धमाका सा हुआ और बस पलट गई। नींद ले रहे मुसाफिरों में चीख-पुकार मच गई। बस के पलटने से यात्री फंस गए। जानकारी मिलते ही यूपीडा की गश्ती टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान चार लोगों की दबकर मौत हो चुकी थी। क्रेन से बस को सीधा किया गया। मरने वालों में दो महिलाएं भी शामिल हैं, हालांकि अभी तक किसी की शिनाख्त नहीं हो सकी है। ये सीतामढ़ी के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
🕔tanveer ahmad

28-11-2019-
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे बुधवार रात हादसे से दहल गया। जयपुर से बिहार जा रही डबल डेकर बस कन्नौज में पहिया फटने से अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना में चार यात्रियों की मौत...

Read Full Article
भाजपा के 59 जिलाध्यक्षों की सूची जारी, जानें किस-किस को मिली जिम्मेदारी

भाजपा के 59 जिलाध्यक्षों की सूची जारी, जानें किस-किस को मिली जिम्मेदारी697

👤28-11-2019-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव अधिकारी आशुतोष टंडन ने प्रदेश के 59 नए जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है। भाजपा के 98 जिला संगठनों में से 59 जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई है। अभी 39 जिलाध्यक्षों की नामों की घोषणा बाकी है। इन जिलाध्यक्षों का चुनाव 20 नवम्बर को हुआ था। लखनऊ महानगर के मुकेश शर्मा एक बार फिर नगर अध्यक्ष बन गए हैं। अवध क्षेत्र के तहत सीतापुर के अचिन मेहरोत्रा, लखीमपुर सुनील सिंह, हरदोई से सौरभ मिश्रा, उन्नाव से राजकिशोर रावत, बलरामपुर से प्रदीप सिंह, बहराइच से श्यामकरण टेकरीवाल, गोंडा से सूर्य नारायण तिवारी श्रावस्ती से संजय कैराती, अम्बेडकरनगर से कपिल देव वर्मा और अयोध्या महानगर से अभिषेक मिश्रा जिला अध्यक्ष चुने गए हैं।\r\nकानपुर क्षेत्र के तहत कानपुर उत्तर से सुनील बजाज, कानपुर दक्षिण से डा.वीना आर्य पटेल, कानपुर ग्रामीण से कृष्ण मुरारी शुक्ला, कानपुर देहात अविनाश चौहान, महोबा से जितेन्द्र सिंह सेंगर, हमीरपुर से ब्रज किशोर गुप्ता, चित्रकूट से चन्द्र प्रकाश खरे, झांसी महानगर से मुकेश मिश्रा व जालौन से रामेन्द्र सिंह बन्ना जिलाध्यक्ष बने हैं। काशी क्षेत्र के तहत प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से वाराणसी महानगर से विद्यासागर राय, वाराणसी जिले से हंसराज विश्वकर्मा, भदोही से विनय श्रीवास्तव और मीरजापुर से ब्रज भूषण सिंह जिलाअध्यक्ष चुने गए हैं। गोरखपुर क्षेत्र के तहत गोरखपुर महानगर से राजेश गुप्ता, गोरखपुर जिला से युधिष्ठिर सिंह सैंथवार, महाराजगंज से परदेसी रविदास, मऊ से रवीन्द्र गुप्ता, बलिया से जयप्रकाश साहू, आजमगढ़ से ध्रुव सिंह, लालगंज से ऋषिकांत राय, बस्ती से महेश शुक्ला, सिद्धार्थनगर से गोविन्द माधव यादव जिलाध्यक्ष बने हैं।\r\nब्रज क्षेत्र से अलीगढ़ जिला से ऋषिपाल जाट, हाथरस से गौरव आर्य, कासगंज से के.पी.सिंह, आगरा महानगर से भानू महाजन, आगरा जिला गिरिराज कुशवाहा,मथुरा महानगर विनोद अग्रवाल, मथुरा जिला मधु शर्मा, फिरोजाबाद महानगर राकेश, शंखवार, फिरोजाबाद जिला मानवेन्द्र प्रताप लोधी, मैनपुरी से प्रदीप सिंह चौहान, बरेली महानगर से डा.कुलमोहन अरोड़ा, बरेली जिला से पवन शर्मा, शाहजहांपुर जिला हरिप्रकाश लोधी, पीलीभीत संजीव प्रताप सिंह और बदायूं अशोक भारती जिलाध्यक्ष चुने गए हैं। पश्चिम क्षेत्र के तहत सहारनपुर महानगर से राकेश जैन, सहारनपुर जिला से महेन्द्र सैनी, मेरठ महानगर से मुकेश सिंघल, मेरठ जिला से अनुज राठी, गौतमबुद्ध नगर से विजय भाटी, बागपत से सूरज पाल गुर्जर, हापुड़ से उमेश राणा, रामपुर से अभय गुप्ता, मुरादाबाद महानगर से धर्मेन्द्र मिश्रा, बिजनौर से सुभाष बाल्मीकि और संभल से ओमवीर खड़गवंशी जिलाध्यक्ष चुने गए हैं।
🕔tanveer ahmad

28-11-2019-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव अधिकारी आशुतोष टंडन ने प्रदेश के 59 नए जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है। भाजपा के 98 जिला संगठनों में से 59 जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की...

Read Full Article
भाजपा के 59 जिलाध्यक्षों की सूची जारी, जानें किस-किस को मिली जिम्मेदारी

भाजपा के 59 जिलाध्यक्षों की सूची जारी, जानें किस-किस को मिली जिम्मेदारी188

👤28-11-2019-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव अधिकारी आशुतोष टंडन ने प्रदेश के 59 नए जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है। भाजपा के 98 जिला संगठनों में से 59 जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की गई है। अभी 39 जिलाध्यक्षों की नामों की घोषणा बाकी है। इन जिलाध्यक्षों का चुनाव 20 नवम्बर को हुआ था। लखनऊ महानगर के मुकेश शर्मा एक बार फिर नगर अध्यक्ष बन गए हैं। अवध क्षेत्र के तहत सीतापुर के अचिन मेहरोत्रा, लखीमपुर सुनील सिंह, हरदोई से सौरभ मिश्रा, उन्नाव से राजकिशोर रावत, बलरामपुर से प्रदीप सिंह, बहराइच से श्यामकरण टेकरीवाल, गोंडा से सूर्य नारायण तिवारी श्रावस्ती से संजय कैराती, अम्बेडकरनगर से कपिल देव वर्मा और अयोध्या महानगर से अभिषेक मिश्रा जिला अध्यक्ष चुने गए हैं।\r\nकानपुर क्षेत्र के तहत कानपुर उत्तर से सुनील बजाज, कानपुर दक्षिण से डा.वीना आर्य पटेल, कानपुर ग्रामीण से कृष्ण मुरारी शुक्ला, कानपुर देहात अविनाश चौहान, महोबा से जितेन्द्र सिंह सेंगर, हमीरपुर से ब्रज किशोर गुप्ता, चित्रकूट से चन्द्र प्रकाश खरे, झांसी महानगर से मुकेश मिश्रा व जालौन से रामेन्द्र सिंह बन्ना जिलाध्यक्ष बने हैं। काशी क्षेत्र के तहत प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से वाराणसी महानगर से विद्यासागर राय, वाराणसी जिले से हंसराज विश्वकर्मा, भदोही से विनय श्रीवास्तव और मीरजापुर से ब्रज भूषण सिंह जिलाअध्यक्ष चुने गए हैं। गोरखपुर क्षेत्र के तहत गोरखपुर महानगर से राजेश गुप्ता, गोरखपुर जिला से युधिष्ठिर सिंह सैंथवार, महाराजगंज से परदेसी रविदास, मऊ से रवीन्द्र गुप्ता, बलिया से जयप्रकाश साहू, आजमगढ़ से ध्रुव सिंह, लालगंज से ऋषिकांत राय, बस्ती से महेश शुक्ला, सिद्धार्थनगर से गोविन्द माधव यादव जिलाध्यक्ष बने हैं।\r\nब्रज क्षेत्र से अलीगढ़ जिला से ऋषिपाल जाट, हाथरस से गौरव आर्य, कासगंज से के.पी.सिंह, आगरा महानगर से भानू महाजन, आगरा जिला गिरिराज कुशवाहा,मथुरा महानगर विनोद अग्रवाल, मथुरा जिला मधु शर्मा, फिरोजाबाद महानगर राकेश, शंखवार, फिरोजाबाद जिला मानवेन्द्र प्रताप लोधी, मैनपुरी से प्रदीप सिंह चौहान, बरेली महानगर से डा.कुलमोहन अरोड़ा, बरेली जिला से पवन शर्मा, शाहजहांपुर जिला हरिप्रकाश लोधी, पीलीभीत संजीव प्रताप सिंह और बदायूं अशोक भारती जिलाध्यक्ष चुने गए हैं। पश्चिम क्षेत्र के तहत सहारनपुर महानगर से राकेश जैन, सहारनपुर जिला से महेन्द्र सैनी, मेरठ महानगर से मुकेश सिंघल, मेरठ जिला से अनुज राठी, गौतमबुद्ध नगर से विजय भाटी, बागपत से सूरज पाल गुर्जर, हापुड़ से उमेश राणा, रामपुर से अभय गुप्ता, मुरादाबाद महानगर से धर्मेन्द्र मिश्रा, बिजनौर से सुभाष बाल्मीकि और संभल से ओमवीर खड़गवंशी जिलाध्यक्ष चुने गए हैं।
🕔tanveer ahmad

28-11-2019-भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश चुनाव अधिकारी आशुतोष टंडन ने प्रदेश के 59 नए जिलाध्यक्षों की घोषणा कर दी है। भाजपा के 98 जिला संगठनों में से 59 जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की...

Read Full Article
यूपी सैनिक स्कूल में बनेगी पहली एनसीसी एकेडमी

यूपी सैनिक स्कूल में बनेगी पहली एनसीसी एकेडमी749

👤28-11-2019-राजधानी के यूपी सैनिक स्कूल में प्रदेश की पहली एनसीसी एकेडमी बनेगी। यहां कैडेट्स को सेना जैसा प्रशिक्षण मिलेगा। यूपी सैनिक स्कूल में एनसीसी अकैडमी खोलने के लिए राज्य सरकार ने अनुमोदन दे दिया है। स्कूल में 30 से 40 एकड़ जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। इसके निर्माण पर करीब 70 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। यह जानकारी यूपी एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल राकेश राणा ने दी। वह 71वें एनसीसी डे पर लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में आयोजित समारोह में बोल रहे थे। मेजर जनरल राकेश राणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश में एनसीसी कैडेट्स के लिए पांच एनसीसी एकेडमी की स्थापना की जाएगी। लखनऊ के यूपी सैनिक स्कूल के इसके अलावा गोरखपुर सहित चार अन्य जगहों पर इसकी शुरुआत करने की योजना है। ऐसे में उम्मीद है कि यूपी एनसीसी टॉप-3 में आएगा। उन्होंने बताया कि फिट इंडिया अभियान दिसंबर में चलाया जाएगा।मेडल मिले तो खिल उठे चेहरे : इस अवसर पर यूपी एनसीसी निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल राकेश राणा ने एनसीसी के 12 कैडेट्स को मेडल देकर सम्मानित किया। इनमें 6 कैडेट्स को मुख्यमंत्री गोल्ड मेडल और 6 को मुख्यमंत्री सिल्वर मेडल दिया गया। इसके अलावा एनसीसी के असोसिएटेड अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी पुरस्कृत किया गया। (बॉक्स)
इन्हें किया गया सम्मानित 
 इस समारोह में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले एनसीसी कैडेटों को मेजर जनरल राकेश राणा ने सम्मानित किया गया । इसमें,  6 एनसीसी कैडेटों को मुख्यमंत्री स्वर्ण एवं 6 एनसीसी कैडेटों को रजत पदक से सम्मानित किया गया ।  मुख्यमंत्री स्वर्ण पदक  से सम्मानित होनेवालों में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय मेरठ के कैडेट तुषार एवं अंडर ऑफीसर रोहित कोहली, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय बरेली की कैडेट दीक्षा शर्मा तथा कैडेट रिया सिंह, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय अलीगढ़ के कैडेट राहुल कुमार और एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराज की कैडेट श्रेया तिवारी शामिल रही।  मुख्यमंत्री रजत पदक से सम्मानित होनेवालों में एनसीसी ग्रुप मुख्यालय अलीगढ़ की कैडेट राधा, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर का अंडर ऑफीसर शिवम् दीक्षित, एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गाजियाबाद के कैडेट गोविंद एवं कैडेट नंदिता शर्मा और एनसीसी ग्रुप मुख्यालय आगरा के सीनियर अंडर ऑफीसर चंद्रदीप सिंह तथा सीनियर अंडर ऑफीसर यति मंगल शामिल थे। इस दौरान एनसीसी के तीनों विंगों के उत्कृष्ट कैडेटों एवं कर्मियों को भी सम्मानित किया गया। इन्हें मिला सीएम गोल्ड मेडल
- कैडेट तुषार, अंडर ऑफिसर रोहित कोहली-एनसीसी ग्रुप मुख्यालय मेरठ
- कैडेट दीक्षा शर्मा, कैडेट रिया सिंह-एनसीसी ग्रुप मुख्यालय बरेली
- कैडेट राहुल कुमार-एनसीसी ग्रुप मुख्यालय अलीगढ़
- कैडेट श्रेया तिवारी-एनसीसी ग्रुप मुख्यालय प्रयागराजइन्हें मिला सीएम सिल्वर मेडल
कैडेट राधा-एनसीसी ग्रुप मुख्यालय अलीगढ़
अंडर ऑफिसर शिवम दीक्षित-एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर
कैडेट गोविंद, कैडेट नंदिता शर्मा-एनसीसी ग्रुप मुख्यालय गाजियाबाद
सीनियर अंडर ऑफिसर चंद्रदीप, अंडर ऑफिसर यति मंगल- एनसीसी ग्रुप मुख्यालय आगरा1857 की क्रांति की दिखी झलक 
समारोह में कैडेट्स ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से 1857 की क्रांति की झलक प्रस्तुत की। वहीं, प्रदेश की सांस्कृतिक  विरासत को भी मंच पर उतारा। नुक्कड़ नाटक के जरिए समाज में स्वच्छता का संदेश दिया।  समारोह में एनसीसी के लखनऊ ग्रुप मुख्यालय के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर विक्रम रैना ने एनसीसी निदेशालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।
कैडेट्स ने किया बेहतरीन प्रदर्शन 
मेजर जनरल राकेश राणा ने बताया कि इस वर्ष अखिल भारतीय थल सैनिक शिविर के दौरान बालक वर्ग में अच्छा प्रदर्शन किया। इस निदेशालय के 06 कैडेट अखिल भारतीय जीवी मावंलकर शूटिंग के लिए चयनित हुए जिनमें दो कैडेटों ने स्वर्ण पदक तथा एक ने कांस्य पदक प्राप्त किया। 
एनसीसी की ओर बढ़ा है रुझान 
मेजर जनरल राकेश राणा ने बताया कि देश में कुल 17 एनसीसी निदेशालय कार्यरत है जो पूरे देश में प्रशिक्षण दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश राज्य का एनसीसी निदेशालय सबसे बड़ा निदेशालय है जो कि 11 ग्रुप मुख्यालयों एवं 110 बटालियनों के साथ कुल 1 लाख 29 हजार 711 एनसीसी कैडेटों को प्रशिक्षित  कर रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की 28 प्रतिशत की तुलना में इस वर्ष 33 प्रतिशत की वृद्धि के साथ बालिका कैडेटों के नामांकन में बढ़ोतरी दर्ज की गई ।
🕔tanveer ahmad

28-11-2019-राजधानी के यूपी सैनिक स्कूल में प्रदेश की पहली एनसीसी एकेडमी बनेगी। यहां कैडेट्स को सेना जैसा प्रशिक्षण मिलेगा। यूपी सैनिक स्कूल में एनसीसी अकैडमी खोलने के लिए राज्य...

Read Full Article
अवधपुरी में 'इक्ष्वाकु नगरी' के नाम से बसेगी नई अयोध्या, सरयू नदी के तट पर होगा विस्तार

अवधपुरी में 'इक्ष्वाकु नगरी' के नाम से बसेगी नई अयोध्या, सरयू नदी के तट पर होगा विस्तार592

👤28-11-2019-उत्तर प्रदेश सरकार ने अवधपुरी में \'इक्ष्वाकु नगरी\' के नाम से नई अयोध्या बसाने का प्रस्ताव तैयार किया है। नई अयोध्या का केन्द्र बिंदु राम जन्मभूमि पर बनने वाला मंदिर होगा। इसका विस्तार सरयू की सीमाओं के अनुसार होगा। परियोजना के पहले चरण में सात हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और विश्व हिन्दू परिषद के शीर्ष पदाधिकारियों से परियोजना के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की। राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के शिलान्यास के साथ ही नई अयोध्या की इस परियोजना की भी घोषणा हो सकती है।\r\nनई अयोध्या नगरी में जानें क्या क्या होगा?
मुख्यमंत्री के प्रवास के पहले दिन मंगलवार को संघ के सह कार्यवाह भैयाजी जोशी, सह सर कार्यवाह डॉ. कृष्णगोपाल और विहिप के अन्तरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय और संघ के क्षेत्र प्रचारक अनिल कुमार के बीच लंबी चर्चा हु़ई। इस दौरान प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी भी मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार नई अयोध्या में रामायणकालीन सांस्कृतिक, राजनीतिक और सामाजिक इतिहास को विभिन्न माध्यमों से नए संदर्भों में पेश किया जाएगा। इसके लिए शोध केन्द्र, ऑडिटोरियम, गुरुकुल आदि बनाए जाएंगे। मानयता है कि सरयू का पथप्रवाह प्राचीन अयोध्या का भौगोलिक निधार्रण करता है।\r\nपड़ोसी जिलों की भूमि भी होगी अधिग्रहित
इसे ही आधार मानकर नई अयोध्या के लिए अयोध्या के अलावा पड़ोसी जिलों अंबेडकर नगर और गोंडा की भी भूमि अधिग्रहित करने का प्रस्ताव है। भैयाजी जोशी और डॉ. कृष्ण गोपाल को 27 नवंबर को वाराणसी से बिहार प्रवास के लिए निकलना था। मुख्यमंत्री का भी इसी दिन यहां प्रवास का कार्यक्रम था। इसलिए नई अयोध्या की परियोजना पर वाराणसी में ही चर्चा करना तय हुआ। बुधवार को संघ के शीर्ष पदाधिकारियों और काशी विद्वत परिषद की अलग बैठक में भी राम मंदिर पर चर्चा हुई। इसमें मंदिर प्रतिष्ठापना पद्धति और पूजन विधि को शास्त्र सम्मत बनाने पर बात हुई। बैठक में राम मंदिर के लिए प्रस्तावित ट्रस्ट के स्वरूप पर भी विमर्श हुआ।
🕔tanveer ahmad

28-11-2019-उत्तर प्रदेश सरकार ने अवधपुरी में \'इक्ष्वाकु नगरी\' के नाम से नई अयोध्या बसाने का प्रस्ताव तैयार किया है। नई अयोध्या का केन्द्र बिंदु राम जन्मभूमि पर बनने वाला मंदिर होगा।...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article