Back to homepage

Latest News

प्रधानमंत्री जन-धन खातों में 1 लाख करोड़ रुपये!

प्रधानमंत्री जन-धन खातों में 1 लाख करोड़ रुपये!755

👤17-08-2019-प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर बैंक खाते खोले जाते हैं, मगर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस योजना के तहत खोले गए खातों में एक लाख करोड़ से ज्यादा की रकम जमा है। यह खुलासा एक आरटीआई आवेदन के जरिए हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सत्ता संभालने के बाद अपने पहले (2014) स्वतंत्रता दिवस संबोधन पर देश के नाम दिए संदेश में आम नागरिकों को बैंकों से जोड़ने एवं समेकित विकास के लिए प्रधानमंत्री जन-धन योजना की घोषणा की थी। इस योजना का मकसद आम आदमी को बैंक से जोड़ना था। इसकी औपचारिक शुरुआत 28 अगस्त, 2014 को हुई थी। इस योजना में जीरो बैंलेंस पर खाते खोलने का प्रावधान है। प्रधानमंत्री जन-धन योजना का मकसद समाज के उस हिस्से को जोड़ने का है, जो आर्थिक विपन्नता के चलते बैंकों में खाते नहीं खोल पाया था। साथ ही सरकार की योजनाओं के तहत दिए जाने वाले अनुदान की राशि सीधे बैंक खाते में पहुंचाना इसका मकसद रहा।  मध्यप्रदेश के नीमच जिले के सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर गौड़ ने सूचना के अधिकार के तहत वित्त मंत्रालय से प्रधानमंत्री जनधन योजना का ब्योरा मांगा तो पता चला कि 17 जुलाई, 2019 तक की स्थिति के अनुसार इस योजना के तहत 36.25 करोड़ खाते खुले हैं, जिनमें 1,00,831 करोड़ रुपये जमा हैं। इसी आरटीआई में मिली जानकारी से पता चलता है कि इस योजना के पांच वर्ष पूरा होने पर भी प्रधानमंत्री जनान योजना के 4.99 करोड़ खातों में जीरो बैलेंस हैं। इस तरह आरटीआई से मिली जानकारी इस बात का खुलासा करती है कि बैंकों में खाता खुलवाने वाले गरीबों में लगभग 14 प्रतिशत ऐसे हैं, जिनके खातों में एक रुपया तक नहीं है। इस योजना के तहत खोले जाने वाले बैंकों में खातों में मिनिमम बैंलेंस की बाध्यता नहीं होती है। जीरो बैलेंस पर भी खाते जीवित रहते हैं ।
🕔 एजेंसी

17-08-2019-प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत जीरो बैलेंस पर बैंक खाते खोले जाते हैं, मगर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस योजना के तहत खोले गए खातों में एक लाख करोड़ से ज्यादा की रकम जमा...

Read Full Article
बारूद के बीच बैठा था युवक, विस्फोट हुआ तो शरीर के चीथड़े उड़ गए

बारूद के बीच बैठा था युवक, विस्फोट हुआ तो शरीर के चीथड़े उड़ गए700

👤17-08-2019-अजगैन थाना क्षेत्र के सरोसा गांव का रहने वाला युवक बाग स्थित कमरे में शुक्रवार की सुबह पटाखा बनाते समय रखी बारुद में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भीषण था कि कमरे की छत उड़ने के साथ ही युवक की मौके पर मौत हो गई। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। mसरोसा गांव में रहने वाला कासिम का बत्तीस वर्षीय बेटा फिरोज पटाखा बनाने का काम करता था। गांव के बाहर बाग में एक कमरे में शुक्रवार की सुबह पटाखा बनाने के लिए बारुद का मिश्रण कर रहा था। तभी विस्फोट इतना भीषण था कि धमाका होने पर कमरे छत टूटने के साथ ही फिरोज के शरीर के चिथड़े उड़ गए और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष अजय राज वर्मा ने बताया कि मृतक फिरोज ने 1.5 किलो का पटाखा बनाने का लाइसेंस लेने के साथ ही रिनीवल करवा रखा था।
🕔tanveer ahmad

17-08-2019-अजगैन थाना क्षेत्र के सरोसा गांव का रहने वाला युवक बाग स्थित कमरे में शुक्रवार की सुबह पटाखा बनाते समय रखी बारुद में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भीषण था कि कमरे की छत उड़ने...

Read Full Article
आजम के बाद बेटे पर प्रशासन की नजर, बुल्डोजर से रिजॉर्ट किया जमींदोज

आजम के बाद बेटे पर प्रशासन की नजर, बुल्डोजर से रिजॉर्ट किया जमींदोज828

👤17-08-2019-समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के बाद अब उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। अवैध निर्माण से जुड़े एक मामले में प्रशासन ने अब्दुल्ला आजम खां के रामपुर स्थित रिजॉर्ट को बुल्डोजर से जमींदोज कर दिया है।  इससे पहले जौहर यूनिवर्सिटी को लेकर तमाम आरोपों में घिरे सांसद आजम खां ने लोगों से एक संदेश के जरिए भावुक अपील की थी। सोशल मीडिया पर वायरल इस लंबी अपील में आजम ने एक-एक मुद्दे पर अपना पक्ष रखने की कोशिश की है। अब्दुल्ला आजम ने पुष्टि की थी कि यह संदेश आजम खां का ही है। मैसेज में आजम खां ने कहा कि आपके दिमाग़ में बहुत सारे सवाल होंगे, लेकिन मेरा जवाब बस इतना है कि जो लोग समझते हैं सब कुछ मिट जाएगा, वे सही हो सकते हैं। लेकिन मैं एक इतिहास लिख गया। एक इंसान गली का बाशिंदा हुकूमतों की मुखालफतों के बावजूद एक अज़ीम उल शान इदारा क़ायम करने में कामयाब हुआ। यूनिवर्सिटी के स्टाफ़ और अपने छात्रों से कहना चाहता हूं कि मैंने इंसानी बिरादरी की जो कराहती हुयी तस्वीर देखी है, उसकी दुखन मेरे दुखों से कहीं ज़्यादा है।  घड़ी कठिन हो सकती है लेकिन बच्चों सच यह भी है कि सच को मनवाने में देर हो सकती है शिकस्त नहीं। इम्तिहान की इस घड़ी में जिसने जितना साथ दिया, हमें उसका ज़्यादा शुक्रगुजार होना चाहिए। जिन्होंने साथ नहीं दिया या जो डर गए उन पर भी हमको आगे भरोसा करना चाहिए, लेकिन अगर किसी की ग़द्दारी का सबूत आपको मिल जाये तो फिर उसे कभी माफ़ नहीं करना चाहिए। क्योंकि यह किसी एक का नहीं आने वाली नस्लों का नुक़सान होगा।
🕔tanveer ahmad

17-08-2019-समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के बाद अब उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां पर प्रशासन ने शिकंजा कसा है। अवैध निर्माण से जुड़े एक मामले में प्रशासन ने अब्दुल्ला आजम खां के रामपुर...

Read Full Article
सियासत: अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर लगाया ये गंभीर आरोप

सियासत: अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर लगाया ये गंभीर आरोप116

👤17-08-2019-समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा अंग्रेजो के \'फूट डालो और राज करो\' की तर्ज पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार अपने राजनीतिक फायदे के लिये देश में नफरत का माहौल तैयार कर लोगों को बांट रही है। यादव ने गुरूवार को अपने पैतृक गांव सैफई से लखनऊ के लिये रवाना होने से पहले कहा कि आजादी से पहले फूट डालो राज करो का जो फामूर्ला अंग्रेजी हुकूमत ने अपनाया था,उसका अनुसरण कर भाजपा आज नफरत फैला कर लोगो को बांट कर राज कर रही है । जब जब चुनाव आता है भाजपा नेता जलन की राजनीति करके, नफरत फैला कर सत्ता हासिल करने का कुत्सिग राग अलापते है।कार्यकत्तार्ओ को नसीहत देते हुए  यादव ने कहा कि झूठ बोलने वाला अच्छे कपड़े पहनता है तभी तो हर आदमी उसकी बात पर यकीन कर लेता है । सपेरों की बदहाल जिंदगी का जिक्र करते हुए कहा कि भारत को सपेरों का देश भी कहा जाता था जो भारत की असली पहचान माने जाते हैं लेकिन बदकिस्मती इस बात की है कि असली पहचान माने माने जाने वाले सपेरे बदहाली की जिंदगी बसर करने को मजबूर है । इन सपेरों के पास ना तो आज जमीन है और ना ही जिंदगी को चलाने के लिए कोई रोजी रोजगार। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को आज अनुशासन ओर प्रशिक्षण की बहुत जरूरत है । उनकी जानकारी में ऐसा आया है कि एक कार्यकतार् दूसरे कार्यकतार् को पाटीर् के बड़े नेताओं से मिलने देने में बाधा खड़ी कर रहा है । इस प्रवृत्ति से हमको बचना चाहिए और दूसरे कार्यकतार्ओं को भी मौका देना चाहिए तभी कार्यकतार् का सम्मान हो सकता है और उस कार्यकर्त्ता की इज्जत भी दूसरे कार्यकर्त्ता के प्रति बढ़ेगी। विरोधी दलों के कामकाज की चचार् करते हुए कहा कि विरोधियों को अगर हराना है तो उनसे अच्छा काम करने की जरूरत है पर ऐसा तभी संभव हो सकेगा कि जब हम उनसे अच्छा काम करेंगे । हमको अपने विरोधियों से अच्छा काम करना पड़ेगा तभी हम कामयाब हो सकते हैं अन्यथा हम विरोधी के सामने पिछड़ते ही रहेंगे। उन्होंने कहा कि जिन बूथ प्रभारियों की छवि खराब है । वह किसी भी सूरत में भरोसेमंद नहीं है क्योंकि उनके वजह से ही गांव में जनाधार खिसकता है ऐसे में इन बूथ प्रभारियों पर ध्यान देने की बेहद जरूरत है । यादव ने कहा कि भले ही तीन तलाक पर कानून आ गया हो लेकिन सरकार यह बता पाने की स्थिति में नहीं है कि देश में 4० लाख से अधिक महिलाएं वेश्यावृत्ति में संलिप्त हैं उनके लिए सरकार ने आखिरकार अभी तक क्या किया है । कल तक नौकरियों लोगो के सामने थी लेकिन आज सरकार ने आरक्षण प्रक्रिया को इतना जटिल कर दिया है । ऐसे में नौकरियां बड़ी मुश्किल से लोगों को मिल सकेगी । इसलिए आने वाले समय में दूसरे की बातों पर भरोसा करने के बजाय अपने काम पर यकीन अधिक करें । उन्होंने दावा किया कि फिलहाल लड़ाई बहुत ही लंबी है फिर भी इन सबके बावजूद 2०22 में रास्ता खुलेगा । नौकरियों के लिए सरकार आने पर कोई बेहतर इंतज़ाम करना पड़ेगा क्यों कि आज के समय मे सरकारी नौकरियां कही भी नही है । दुनिया मे अगर सबसे निराश नौजवान कही का है तो वो जगह अपना भरता देश ही है।
🕔tanveer ahmad

17-08-2019-समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा अंग्रेजो के \'फूट डालो और राज करो\' की तर्ज पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार अपने राजनीतिक फायदे के लिये देश में नफरत का माहौल...

Read Full Article
सभी मंडलों में अटल जी के नाम पर बनेंगे आवासीय विद्यालय: सीएम योगी

सभी मंडलों में अटल जी के नाम पर बनेंगे आवासीय विद्यालय: सीएम योगी613

👤17-08-2019-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि के मौके पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के 18 मंडलों में अटली जी के नाम पर आवासीय विद्यालय बनाये जायेंगे । इसके साथ ही उनके नाम नाम पर बटेश्वर में एक स्मारक भी बनाया जा रहा है। राजधानी के लोकभवन में शुक्रवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया था । पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि 18 मंडलों में अटली जी के नाम पर आवासीय विद्यालय बनाये जायेंगे और प्रदेश सरकार बटेश्वर में उनके नाम पर स्मारक भी बनवा रही है। मुख्यमंत्री ने बताया कि अटल जी की स्मृति में डीएवी कॉलेज, कानपुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए भी पांच करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें याद किया और कहा कि आज भी सभी की जुबां पर अटल जी का ही नाम है और हर किसी के मन में उनके लिए सम्मान है।योगी ने कहा, \'\'अटल जी की नजर में कोई भी व्यक्ति छोटा बड़ा नहीं था। वो सदैव कहते थे कि मैं मरने से नहीं डरता हूं, बदनामी से डरता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा, \'\'अटल जी के विचार प्रेरणा के स्त्रोत हैं। उन्होंने राजनीति में पारदर्शिता के साथ काम किया । उन्होंने अखंड भारत का सपना देखा था। (जम्मू कश्मीर से)अनुच्छेद 370 (के प्रावधानों को) हटाकर सरकार ने उनको श्रद्धांजलि दी है। योगी ने कहा अटल जी के सम्मान में प्रदेश सरकार ने अनेक कदम उठाए हैं और लखनऊ में बने इकाना स्टेडियम का नाम अटल जी के नाम पर रखा गया है, इसके साथ ही लखनऊ में चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रक्रिया में है जबकि बलरामपुर में केजीएमयू का सेटेलाइट सेंटर स्थापित किया जा रहा है, जिसे कालांतर में मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, विधानसभा अध्यक्ष ह्रदय नारायण दीक्षित समेत कई बड़े नेता शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने 25 दिसंबर को लोकभवन में अटल जी की 25 फुट की प्रतिमा का अनावरण करने की घोषणा की।
🕔tanveer ahmad

17-08-2019-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि के मौके पर शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश के 18 मंडलों में अटली जी के नाम...

Read Full Article
 दो जिलों में पुलिसकर्मियों को 20 से मिलेगा साप्ताहिक अवकाश

दो जिलों में पुलिसकर्मियों को 20 से मिलेगा साप्ताहिक अवकाश498

👤17-08-2019-गाजियाबाद और बिजनौर जिले में दो पुलिसकर्मियों के आत्महत्या कर लेने की घटना से पूरे पुलिस महकमे को झकझोर दिया है। डीजीपी ओपी सिंह ने एक तरफ जहां साप्ताहिक अवकाश देने की योजना को दो जिलों में प्रयोग के तौर पर शुरू करने का फैसला किया है, वहीं पुलिसकर्मियों को तनाव और मानसिक अवसाद से बचाने के लिए मनोवैज्ञानिकों की सेवाएं लेने का निर्देश दिया है।  डीजीपी ने हर पुलिसकर्मी को अनिवार्य रूप से हफ्ते में एक दिन अवकाश देने की योजना पर आगे बढ़ते हुए इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बाराबंकी व कानपुर नगर जिले में शुरू करने का फैसला किया है। दोनों जिलों में आगामी 20 अगस्त से यह व्यवस्था लागू कर दी जाएगी। आईजी कानून-व्यवस्था प्रवीण कुमार ने बताया कि योजना लागू होने के बाद दोनों जिलों में पुलिस के कामकाज पर पड़ने वाले प्रभाव और इसके लिए जिले में थाना स्तर पर जरूरी मैनपॉवर का मूल्यांकन करते हुए अन्य जिलों में इसे लागू करने पर विचार किया जाएगा। 
🕔tanveer ahmad

17-08-2019-गाजियाबाद और बिजनौर जिले में दो पुलिसकर्मियों के आत्महत्या कर लेने की घटना से पूरे पुलिस महकमे को झकझोर दिया है। डीजीपी ओपी सिंह ने एक तरफ जहां साप्ताहिक अवकाश देने की...

Read Full Article
पहले किया निकाह कबूल, तीन घंटे बाद ही दे दिया तीन तलाक

पहले किया निकाह कबूल, तीन घंटे बाद ही दे दिया तीन तलाक97

👤17-08-2019-आगरा में गुरुवार रात एक निकाह तीन घंटे में तलाक में तब्दील हो गया। पहले काजी के सामने लड़के ने तीन बार बोला, कबूल है... कबूल है...कबूल है...। सलामी की रस्म के समय अचानक कार मांगने लगा तो मारपीट हो गई। उसने मौके पर ही पत्नी से तीन बार तलाक बोल दिया। हरीपर्वत थाने में ससुरालीजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं, बिजनौर और बुलंदशहर में भी तीन तलाक के दो मामले सामने आए हैं। दोनों ही मामलों में मुकदमा दर्ज कराया गया है।आगरा में घटना रात करीब 11 बजे की है। दस बजे बड़ा पीर की दरगाह, धौलपुर (राजस्थान) से नदीम की बारात आई थी। सारी रस्में हंसी खुशी पूरी हुईं। सलामी की रस्म चल रही थी, तभी दूल्हे नदीम ने कहा कि उसे कार चाहिए, इस पर बात बिगड़ गई और मारपीट हो गई। दूल्हे को यह बात नागवार गुजरी। उसने निकाह के तीन घंटे बाद ही युवती को तीन तलाक दे दिया।
 
बिजनौर के हीमपुर दीपा के एक गांव निवासी महिला ने आरोप लगाया कि 14 अगस्त की रात उसके कमरे में आए देवर व रिश्ते के ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया। शोर मचाने पर पति ने महिला को बेरहमी से पीटा। सूचना पर जब महिला का भाई और अन्य रिश्तेदार ससुराल पहुंचे तो आरोप है कि उनके सामने भी महिला से मारपीट की गई और तीन तलाक दे दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बुलंदशहर के खुर्जा के गांव आबदानगर निवासी समरीन को उसके पति वसीम ने दहेज की मांग पूरी न होने पर दिया तीन तलाक। इस मामले में एसएसपी के आदेश पर खुर्जा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
🕔tanveer ahmad

17-08-2019-आगरा में गुरुवार रात एक निकाह तीन घंटे में तलाक में तब्दील हो गया। पहले काजी के सामने लड़के ने तीन बार बोला, कबूल है... कबूल है...कबूल है...। सलामी की रस्म के समय अचानक कार मांगने...

Read Full Article
कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लेना होगा: राजबब्बर

कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लेना होगा: राजबब्बर965

👤16-08-2019-स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने ध्वजारोहण किया। उपस्थित कांग्रेसियों ने तिरंगे को सलामी दी। राजबब्बर ने कहा कि आज कांग्रेस को मजबूत करने का संकल्प लेने की जरूरत है, ताकि देश और समाज एकजुट हो।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में निरन्तर जनमुद्दों को लेकर मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। आज हम आजादी के उन असंख्य ज्ञात-अज्ञात अमर शहीदों को याद करने के लिए एकत्र हैं। कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ता, नौजवानों को यह एहसास कराना होगा कि तिरंगे के चरखे ने आजादी दिलाई।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने अहिंसा के साथ स्वावलम्बी होकर जीने की कला दी और चरखे का माध्यम दिया, आजादी मिली और चक्र मिला। उन्होंने कहा कि जब से प्रियंका गांधी वाड्रा ने राजनीति में कदम रखा है कांग्रेस पार्टी प्रदेश में निरन्तर जनमुद्दों को लेकर मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। एआईसीसी के सचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश जुबेर खान तथा सचिन नायक, पूर्व मंत्री राज बहादुर, पूर्व विधायक विनोद चौधरी, पूर्व विधायक सतीश अजमानी, पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ल, पूर्व एमएलसी सिराज मेंहदी आदि उपस्थित थे।  
🕔tanveer ahmad

16-08-2019-स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर ने ध्वजारोहण किया। उपस्थित कांग्रेसियों ने तिरंगे को सलामी दी। राजबब्बर ने...

Read Full Article
महिलाओं के साथ हिंसा ना हो यह सबका दायित्व: सीएम योगी

महिलाओं के साथ हिंसा ना हो यह सबका दायित्व: सीएम योगी463

👤16-08-2019-रक्षाबंधन के अवसर पर गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने राखी बांधी। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने छात्राओं को बतौर उपहार स्कूल बैग, पेंसिल बाक्स तथा पानी की बोतल भेंट किए। उन्होंने कहा कि महिलाओं पर घर या बाहर कहीं भी हिंसा ना हो यह हम सभी का सामूहिक दायित्व है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस तथा रक्षाबंधन पर्व पर प्रदेश के लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हम सभी को बिना किसी भेदभाव के आपस में जुड़कर और हर व्यक्ति को मुख्यधारा से जोड़कर आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए। समाज को जोड़ने में भारत की परंपरा का बड़ा योगदान है। रक्षाबंधन का पर्व हजारों वर्ष की परंपरा का पर्व है। रक्षाबंधन के पर्व पर बांधी जाने वाली राखी (रक्षा) केवल सूत मात्र नहीं है, बल्कि संकल्प है। यह पर्व यह भी प्रमाणित करता है कि भारतीय संस्कृति की जड़ें अत्यन्त गहरी हैं।उन्होंने कहा कि उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम तक भारत एक है। हमारी परंपरा में नारी के सम्मान को महत्वपूर्ण और प्रगति के लिए आवश्यक माना गया है। नारी गरिमा के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक है। यह हम सभी का सामूहिक दायित्व है कि नारी के विरुद्ध घर या बाहर कहीं पर हिंसा नहीं हो।
जिलाधिकारी लखनऊ कौशलराज शर्मा ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। अपर मुख्य सचिव सूचना व गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह, सूचना निदेशक शिशिर आदि उपस्थित थे।  
🕔tanveer ahmad

16-08-2019-रक्षाबंधन के अवसर पर गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने राखी बांधी। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री...

Read Full Article
एक्टिवा पर सवार दो युवकों को कुचलते हुए भागी सफारी कार, मौत

एक्टिवा पर सवार दो युवकों को कुचलते हुए भागी सफारी कार, मौत592

👤16-08-2019-इन्दिरानगर के अरविंदो पार्क के पास बुधवार देर रात सफारी सवार युवक ने एक्टिवा में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे स्कूटर तुषार, पवन और हिमांशु उछल कर सर्विस लेन की तरफ जा गिरे। तुषार और पवन की मौके पर मौत हो गई, जबकि हिमांशु की हालत नाजुक बनी हुई है। इन्दिरानगर पुलिस ने जानकारी पाकर पंहुचे परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुये जमकर हंगामा किया।हरिहरनगर निवासी तुषार सिंह और शंकरपुरी निवासी पवन दोस्त हिमांशु के साथ घूमने निकला था। रात 10 बजे करीब वह लोग अरविंद पार्क के पास पहुंचे थे। तभी काले रंग की सफारी ने उनकी स्कूटर में पीछे से टक्कर मार दी। तुषार के छोटे भाई ने फैज उर्फ साकिब पर कार से कुचलने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस को भी कुछ सीसी फुटेज मिले हैं। जिसमें सफारी सवार उल्टी तरफ से आता हुआ दिखाई पड़ा है। इंस्पेक्टर संतोष कुशवाहा ने बताया कि फुटेज के आधार पर छानबीन की जा रही है। उनके मुताबिक फुटेज में कार का नम्बर साफ नजर नहीं आ रहा। फिलहाल पुलिस विशेषज्ञों से फुटेज डेवलप कराकर सफारी का नम्बर पता करने का प्रयास कर रही है।\'पुरानी रंजिश में की हत्या\'परिवार वालों ने बताया कि प्रापर्टी डीलर फैज और तुषार दोस्त थे। मगर कुछ वक्त पहले दोनों के बीच दुश्मनी हो गई। फैज ने कुछ दिन पहले भी तुषार को जान से मारने की धमकी दी थी।
🕔tanveer ahmad

16-08-2019-इन्दिरानगर के अरविंदो पार्क के पास बुधवार देर रात सफारी सवार युवक ने एक्टिवा में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे स्कूटर तुषार, पवन और हिमांशु उछल कर सर्विस लेन की तरफ जा गिरे। तुषार...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article