Back to homepage

Latest News

उत्तर भारत में भारी बारिश, पंजाब में अलर्ट, आंध्र में 87 गांव पानी में डूबे

उत्तर भारत में भारी बारिश, पंजाब में अलर्ट, आंध्र में 87 गांव पानी में डूबे30

👤18-08-2019-उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। पंजाब में भाखड़ा बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के चलते चेतावनी जारी की गई है। दिल्ली में शनिवार को यमुना नदी का जलस्तर चेतावनी के स्तर के करीब पहुंच गया। वहीं बाढ़ग्रस्त केरल में हालात सामान्य हो रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में अगले 48 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जम्मू क्षेत्र के कठुआ और सांबा जिले अचानक आई बाढ़ से प्रभावित हैं। अचानक आई बाढ़ में शनिवार को जम्मू में एक 47 वर्षीय व्यक्ति बह गया जबकि कठुआ और सांबा जिलों में 15 लोगों को बचा लिया गया। जम्मू क्षेत्र के कई इलाकों में भारी बारिश हुई है जिसके चलते तावी नदी समेत प्रमुख नदियों का जलस्तर बढ़ गया है और निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि कटरा में शुक्रवार रात से सबसे अधिक 133.4 मि.मी. बारिश हुई है। आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश हुई है जहां कृष्णा नदी में उफान के चलते दो जिलों के 87 गांव और सैंकड़ों एकड़ कृषि भूमि पानी में डूब गई है। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने एक लड़की का शव बरामद किया है जो कृष्णा जिले में उफनती नदी में बह गई थी।  कृष्णा और गुंटूर जिलों में 11,553 लोगों को 56 राहत शिविरों में भेजा गया है जहां उन्हें भोजन और पेयजल मुहैया कराया जा रहा है। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचन्दन ने कृष्णा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया, जबकि मंत्रियों ने विजयवाड़ा शहर में प्रभावित इलाकों का दौरा कर राहत कार्यों की निगरानी की। हिमाचल प्रदेश में उफनते बांध से 17 वर्षीय किशोर का शव बहता मिला है। राज्य में भूस्खलन की घटनाओं के चलते कई सड़कें बंद हैं। कांगड़ा जिले के सभी शैक्षिक संस्थानों को भी मूसलाधार बारिश के चलते शनिवार को बंद रखने के लिये कहा गया। पालमपुर के निकट बाढ़ में फंसे कई लोगों को बचा लिया गया। पंजाब में भाखड़ा बांध के जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से जमा हुए अतिरिक्त पानी को छोड़ा गया है जिसके चलते कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। शनिवार को पंजाब के लुधियाना, अमृतसर, मोहाली और चंडीगढ़ समेत कई हिस्सों में बारिश हुई। सतलुज नदी और निचले इलाकों के नजदीक रह रहे लोगों को सतर्क रहने और अपनी सुरक्षा के लिये ऐहतियाती कदम उठाने की सलाह दी गई है। अधिकारियों ने कहा कि दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर 203.27 मीटर पहुंच गया जो कि चेतावनी स्तर (204.5 मीटर) से थोड़ा नीचे है। बाढ़ की किसी भी संभावना से निपटने के लिये एजेंसियां स्थिति पर करीबी नजर रखे हुए हैं। राजस्थान में सैंकड़ों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। अजमेर, जोधपुर, बीकानेर, वनस्थली, भीलवाड़ा और सीकर में क्रमश: 104.5 मिमी, 88.2 मिमी 79 मिमी 42.1 मिमी, 41 मिमी और 37.4 मिमी बारिश हुई है। केरल में हालात धीरे धीरे सामान्य हो रहे हैं और लोग राहत शिविरों से अपने घरों की तरफ जाने लगे हैं। बहरहाल, शनिवार तक मृतकों की संख्या 113 हो गयी। मलप्पुरम में 50 और वायनाड में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। यहां 28 लोग अभी भी लापता हैं। मूसलाधार बारिश और निचले इलाके में जलजमाव के कारण कई स्थानों का संपर्क कटने से शनिवार को महानगर के अधिकतर हिस्से में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। भारी बारिश से जूझ रहे कोलकाता में पिछले 24 घंटों में 186.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है और मौसम विभाग ने आगे भी बारिश का पूर्वानुमान जताया है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे से उड़ानों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 
🕔tanveer ahmad

18-08-2019-उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। पंजाब में भाखड़ा बांध से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के चलते चेतावनी जारी की गई है। दिल्ली में शनिवार को यमुना नदी का जलस्तर चेतावनी...

Read Full Article
आपकी आवाज बताएगी आपने कितनी पी है शराब

आपकी आवाज बताएगी आपने कितनी पी है शराब545

👤18-08-2019-झारखंड की राजधानी रांची में मुंबई की तर्ज पर अब नशे में वाहन चलाने वालों की जांच डिजिटल ब्रेथ एनलाइजर से की जाएगी। पुलिस ने 50 डिजीटल ब्रेथ एनलाइजर खरीद ली है। सोमवार से जांच की शुरुआत की जाएगी। 30 एमएल से ज्यादा शराब पीकर वाहन चलाने वालों का पुलिस डीटीओ से मिलकर लाइसेंस रद्द कराएगी। पुलिस ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने बताया कि छह माह पहले प्रस्ताव तैयार किया गया था। पूरे देश में रांची का दूसरा स्थान होगा, जहां पुलिस के जवान डिजीटल ब्रेथ एनलाइजर से जांच करेंगे। सोमवार से प्रतिदिन पुलिस रात दस बजे से एक बजे तक डंकन ड्राइव अभियान चलाएगी। पुलिस के द्वारा यह अभियान चलाने से सड़क हादसों में कमी आती है। अभियान से पुलिस लोगों का जान बचाने का प्रयास करती है। शहर में रात में होनी वाली अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं नशे की हालत में होती हैं। एक डिजिटल ब्रेथ एनलाइजर की कीमत तीस हजार : एक डिजिटल ब्रेथ एनलाइजर की कीमत तीस हजार रुपए है। पुलिस ने सभी पुराने ब्रेथ एनलाइजर को हटा दिया है। कुछ माह के बाद पुलिस और 50 डिजिटल ब्रेथ एनलाइजर खरीदेगी। अब ऐसे होगी डिजीटल ब्रेथ एनलाइजर से जांच : पुलिस शराब के नशे में वाहन चालकों को पकड़ने के बाद डिजिटल ब्रेथ एनलाइजर को वाहन चालक के मुंह के पास रखेगी। डिवाइस में एक कैमरा भी लगा हुआ है। इसके बाद पुलिस चालक का नाम पूछेगी या फिर कुछ और बोलने के लिए कहेगी। चालक के बोलते ही डिवाइस अपना काम शुरू कर देगी। डिवाइस से पता चल जाएगा कि चालक ने कितनी शराब पी रखी है। वाहन चालक को फोटो खींचकर उसे फोटो लगा हुआ चालान दे दिया जाएगा। पहले ऐसे होती थी ब्रेथ एनलाइजर से जांच : पुलिस के डंकन ड्राइव अभियान के दौरान जवान वाहन चालकों को शराब के नशे में पकड़ने के बाद उनके मुंह के भीतर पाइप डालता था। चालक के फूंक मारने के बाद शराब की मात्रा का पता चलता था। इसके बाद पाइप को फेंक दिया जाता था और चालकों से जुर्माना वसूला जाता था। 
🕔tanveer ahmad

18-08-2019-झारखंड की राजधानी रांची में मुंबई की तर्ज पर अब नशे में वाहन चलाने वालों की जांच डिजिटल ब्रेथ एनलाइजर से की जाएगी। पुलिस ने 50 डिजीटल ब्रेथ एनलाइजर खरीद ली है। सोमवार से जांच...

Read Full Article
ई-रेल टिकट अगले महीने से हो सकता महंगा! जानें कितने ज्यादा रुपये करने पड़ेंगे खर्च

ई-रेल टिकट अगले महीने से हो सकता महंगा! जानें कितने ज्यादा रुपये करने पड़ेंगे खर्च692

👤18-08-2019-ऑनलाइन रेल टिकट अगले महीने से एक फीसदी महंगा हो सकता है। रेल टूरिज्म एंड कैटरिंग कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने ई-टिकट पर फिर सर्विस टैक्स वसूलने का फैसला लिया है। ई-टिकट के एजेंटों को अधिकृत सूचना भी भेज दी गई है। सर्विस टैक्स लागू होने से स्लीपर से लेकर एसी तक के ई-टिकट पर न्यूनतम 25 से 45 रुपए ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे। नवंबर 2016 में नोटबंदी के बाद डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए ई-टिकट पर लगने वाला सर्विस टैक्स वापस ले लिया गया था। कहा गया था कि इससे ई-टिकट को बढ़ावा मिलेगा। कुछ हद तक ई-टिकट का चलन भी बढ़ा है। रेलवे अफसरों के मुताबिक इस वक्त रोज जारी होने कुल रिजर्वेशन टिकट में ई-टिकट की हिस्सेदारी लगभग 55 से 60 फीसदी है। वर्ष 2016 में ई-टिकट रोजाना कुल जारी होने वाले टिकट का 35 से 40 फीसदी था। रेलवे के रिकॉर्ड के मुताबिक देश भर में करीब 11 से 12 लाख रिजर्वेशन टिकट रोज जारी होते हैं।  आईआरसीटीसी ने ई-टिकट के अधिकृत एजेंटों को सर्विस टैक्स के बारे में सूचित कर दिया है। बताया गया है कि सर्विस टैक्स सितंबर से प्रभावी हो सकता है। आईआरसीटीसी एजेंट असलम दरगाही ने बताया कि सर्विस टैक्स फिर से लगाने की सूचना आ चुकी है। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि सर्विस टैक्स की दरें किस दिन से प्रभावी होंगी। मौखिक बताया गया है कि सितंबर के पहले सप्ताह से ई-टिकट पर सर्विस टैक्स देना पड़ सकता है। 
🕔tanveer ahmad

18-08-2019-ऑनलाइन रेल टिकट अगले महीने से एक फीसदी महंगा हो सकता है। रेल टूरिज्म एंड कैटरिंग कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने ई-टिकट पर फिर सर्विस टैक्स वसूलने का फैसला लिया है। ई-टिकट के एजेंटों...

Read Full Article
श्रीकृष्ण जन्मष्टमी-2019: सात दिवसीय कृष्ण जन्मोत्सव होगा आकर्षण का केंद्र

श्रीकृष्ण जन्मष्टमी-2019: सात दिवसीय कृष्ण जन्मोत्सव होगा आकर्षण का केंद्र204

👤18-08-2019-वृदावन शोध संस्थान द्वारा 20 से 26 अगस्त तक आयोजित सात दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव-2019 कई मायनों में खास होगा। इस दौरान यहां देश के विभिन्न अंचलों से आने वाले प्रख्यात विद्वान सात दिनों तक श्रीकृष्ण से जुड़े अलग-अलग पक्षों पर शोध परक व्याख्यानों द्वारा विचार साझा करेंगे। साथ ही श्रीकृष्ण अनन्त विस्तार यात्रा के कुछ दुर्लभ मनके भी प्रदर्शनी के माध्यम से पाण्डुलिपियों, अभिलेख, पुरा-चित्र, डाक टिकट, मूर्तिकला एवं अन्य सन्दर्भों के रूप में अभिव्यक्त होंगे। संस्थान के निदेशक सतीशचंद्र दीक्षित ने बताया कि 23 अगस्त को विद्यालयी छात्र-छात्राओं द्वारा साझी, रंगोली, कैनवास प्रतियोगिता एवं राधा-कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिताओं का आयोजन भी संस्थान द्वारा ललित कला अकादमी, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से मथुरा के रामलीला मैदान में कराया जायेगा। अकादमी के सचिव यशवंत सिंह राठौर ने बताया कि कैनवास प्रतियोगिता के लिए 150 मीटर लम्बा कैनवास लगाया जाएगा। जिस पर ललित कला में पारंगत कलाकार भगवान श्रीकृष्ण से जुड़ी कलाकृतियां उकेरेंगे। साथ ही 10-10 मीटर तीन कैनवास लगाए जाएंगे जिस पर स्थानीय कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन कर सकेंगे। जिसके लिए प्रतिभागियों को रंग आदि भी विभाग द्वारा सुलभ कराये जायेंगे। प्रियाकान्त-जू मंदिर में जन्माष्टमी महोत्सव शुरू
 छटीकरा। हिन्दुस्तान संवाद  
ठा. श्री प्रियाकान्तजू मंदिर पर 108 श्रीमद्भागवत कथा एवं जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारम्भ उत्तर प्रदेश सरकार के केबीनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी एवं संतगणों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात धर्माथ एवं संस्कृति विभाग मंत्री ने व्यासपीठ पूजन कर भागवत आरती उतारी। भागवत प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने उन्हें को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। 
कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं की आकांक्षाओं के अनुरूप व्यवस्थाओं को सरकार की प्राथमिकता बताया। उन्होंने ब्रज में आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए ब्रजवास के महत्व पर प्रकाश डाला। 
🕔tanveer ahmad

18-08-2019-वृदावन शोध संस्थान द्वारा 20 से 26 अगस्त तक आयोजित सात दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव-2019 कई मायनों में खास होगा। इस दौरान यहां देश के विभिन्न अंचलों से आने वाले प्रख्यात विद्वान...

Read Full Article
स्कूटी में न रखें ATM कार्ड और मोबाइल, खाली हो जाएगा खाता

स्कूटी में न रखें ATM कार्ड और मोबाइल, खाली हो जाएगा खाता844

👤18-08-2019-अगर आप परीक्षा देने जा रहे हैं तो स्कूटी में मोबाइल, डेबिट-क्रेडिट कार्ड रखकर न जाएं। ऐसा किया तो बैंक खाते में बैलेंस शून्य हो सकता है। उत्तर प्रदेश के मेरठ सहित एनसीआर में आजकल ऐसा गिरोह सक्रिय है जो परीक्षा केंद्रों की पार्किंग में खड़ी स्कूटी से मोबाइल-कार्ड चुराकर बैंक खाते खाली कर रहा है। नोएडा-मेरठ में ऐसे 19 मामले सामने आए हैं, जिन्हें गाजियाबाद के गिरोह ने अंजाम दिया है। 15 जुलाई को काइट कॉलेज की पार्किंग में खड़ी स्कूटी से तनजीला और कोमल का बैग चोरी हो गया। इसमें उनके मोबाइल, कार्ड रखे हुए थे। चोरों ने तनजीला के एटीएम कार्ड का प्रयोग कर खाते से 65 हजार रुपये निकाल लिए। इसी तरह सविता महाविद्यालय की पार्किंग में दिशा सैनी की स्कूटी से सामान चोरी हुआ। दिशा और उसकी सहपाठी शालू के खाते से करीब 1.10 लाख रुपये निकाले गए। नीलकंठ कॉलेज की छात्रा आरती की स्कूटी से भी कार्ड-मोबाइल चोरी कर खाते से रकम निकाली गई। मेरठ पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने इन प्रकरणों की जांच की। जांच में पाया कि स्टूडेंट्स बनकर कंधे पर बैग टांगकर आए युवकों ने बड़े आराम से स्कूटी की डिग्गी खोली। सामान को बैग में रखा और फरार हो गए। स्टूडेंट्स जैसी वेशभूषा होने से पार्किंग वालों की नजर उन पर नहीं गई। साइबर सेल एक्सपर्ट्स उमेश वर्मा के मुताबिक चोरों का उद्देश्य सिर्फ बैग चुराना नहीं, छात्राओं के बैंक खाते खाली करना था। चोर यह बात जानते थे कि परीक्षा के दौरान स्टूडेंट्स सारा सामान बाहर रखकर जाते हैं। इसलिए चोरों ने स्कूटी से उनके मोबाइल व कार्ड चुराए। छात्र-छात्राओं के मोबाइल से सिम निकालकर दूसरे मोबाइल में डाल लिए। इससे बैंकिंग प्रक्रिया के दौरान पूछे जाने वाले सभी वन टाइम पासवर्ड चोरों को प्राप्त होते रहे। इसका फायदा उठाकर उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग की। कुछ रकम अपने पेटीएम वॉलेट में ट्रांसफर की, जबकि कुछ रकम एटीएम से निकाली। इस तरह नोएडा में 14 और मेरठ में 5 बैंक खाते खाली कर दिए गए। सभी वारदात पार्किंग में खड़ी स्कूटी से मोबाइल-कार्ड चुराकर की गईं।गाजियाबाद में लोकेशन
पुलिस ने बताया कि ऐसे मामलों में जितने भी मोबाइल चोरी हुए, उनकी आखिरी लोकेशन गाजियाबाद जिले में आई। इससे स्पष्ट है कि स्कूटी से सामान चोरी कर बैंक खाते खाली करने वाला गिरोह गाजियाबाद जिले में ठिकाना बनाए हुए है।पुलिस ने जारी किए फोटो
मेरठ साइबर क्राइम सेल ने सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए दो आरोपियों के फोटो जारी किए हैं। इन संदिग्धों के कहीं भी दिखने पर सीयूजी नंबर-7839855538 पर सूचना देने की अपील की है। नोएडा और गाजियाबाद पुलिस को भी ये फोटो भेजे गए हैं।
🕔tanveer ahmad

18-08-2019-अगर आप परीक्षा देने जा रहे हैं तो स्कूटी में मोबाइल, डेबिट-क्रेडिट कार्ड रखकर न जाएं। ऐसा किया तो बैंक खाते में बैलेंस शून्य हो सकता है। उत्तर प्रदेश के मेरठ सहित एनसीआर...

Read Full Article
योगी ने अधिकारियों से कहा, हमने दी तमाम सहूलियतें, आप भी दें बेहतर परिणाम

योगी ने अधिकारियों से कहा, हमने दी तमाम सहूलियतें, आप भी दें बेहतर परिणाम357

👤18-08-2019-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रोन्नत पीसीएस सेवा संघ के अधिकारियों से कहा कि हमने आपको प्रोन्नति एवं तमाम सहूलियतें दी हैं। आप हमें बेहतर परिणाम लाकर दें। राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित प्रोन्नत प्रांतीय सिविल सेवा संघ के सामान्य अधिवेशन में श्री योगी ने साफ कहा कि कुर्सी किसी की स्थाई नहीं है हम जब तक जिस भी कुर्सी पर रहें। बेहतर से बेहतर परिणाम देने की कोशिश करें। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पद स्थाई नहीं होता है। मैं आज मुख्यमंत्री हूं कल नहीं रहूंगा। प्रशासनिक सेवा के जुड़े अधिकारी एक समय अवधि तक पदों पर रहेंगे। फिर सेवानिवृत्त हो जाएंगे लेकिन पद पर रहने के दौरान जनता की समस्याओं के समाधान में पूरी ईमानदारी और निष्ठा से किए गए कार्य हमेशा याद रहते हैं। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं है और प्रोन्नत अधिकारी जिस संवर्ग से जुड़े हैं। वह सीधे जनता से जुड़े हैं और अपने दायित्वों के निर्वहन से वह आम जनता की समस्याओं का बेहतर ढंग से समाधान निकाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि 2 साल 5 महीने के कार्यकाल में यह पाया है कि जनता की 90% समस्याएं राजस्व और पुलिस विभाग से संबंधित हैं। राजस्व विभाग से सीधे जुड़ाव होने के चलते नैब तहसीलदार तहसीलदार और प्रोन्नत डिप्टी कलेक्टर समस्याओं के समाधान का रास्ता बेहतर ढंग से जानते हैं। उन्होंने इस सेवा संवर्ग के अफसरों से अपील की है कि सरकार उनको हर तरह की सहूलियत देने कार्य कर रही है तो इस समर के अफसर भी जनता की समस्याओं के निराकरण में पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करें। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में उत्तर प्रदेश प्रांतीय सिविल सेवा अधिकारी संघ के सामान्य अधिवेशन के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे। यह पहला अवसर है जब किसी मुख्यमंत्री ने प्रोन्नत अधिकारियों के इस सम्मेलन का उद्घाटन किया है। सीएम योगी ने यह भी कहा, अपने आपको साबित करने का मौका सरकार ने फ्री होकर दिया है आपको। अगर अधिकारी चाहे तो समाज मे एक नई छवि बना सकते है। अच्छे काम करने में कंपीटिशन होना चाहिए।
🕔tanveer ahmad

18-08-2019-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रोन्नत पीसीएस सेवा संघ के अधिकारियों से कहा कि हमने आपको प्रोन्नति एवं तमाम सहूलियतें दी हैं। आप हमें बेहतर परिणाम लाकर दें। राजधानी के...

Read Full Article
काशी विश्वनाथ के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक, अब दरवाजे से ही कर सकेंगे जलाभिषेक

काशी विश्वनाथ के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक, अब दरवाजे से ही कर सकेंगे जलाभिषेक177

👤18-08-2019-उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के आने जाने पर रोक लगा दी गई है। आगे से सभी श्रद्धालु मंदिर के गर्भगृह के दरवाजे से ही जलाभिषेक कर सकेंगे। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के कार्यपालक अधिकारी विशाल सिंह ने कहा कि विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने यहां मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर स्थायी रोक लगा दी है। उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सावन महीने में अस्थायी तौर की गई इस बार की व्यवस्था को स्थायी कर दिया गया है।  उन्होंने कहा, “मंदिर के गर्भगृह के दरवाजे से ही जलाभिषेक की व्यवस्था की गई थी। इससे पूरे सावन भर काफी अच्छे परिणाम देखने को मिले। सभी श्रद्धालुओं ने बिना किसी परेशानी के आसानी से जलाभिषेक किया।\'\'  वहीं, प्रशासन को भी भीड़ से ज्यादा परेशानी नहीं हुई। विशाल सिंह ने बताया कि ऐसी ही व्यवस्था झारखंड के देवघर में स्थित बैजनाथ धाम में भी की गई है। इसीलिए अब मंदिर प्रशासन ने तय किया है कि इस अस्थायी व्यवस्था को स्थायी किया जाए। अब श्रद्घालुओं का गर्भगृह में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सिंह ने कहा, “मंदिर में गर्भगृह के चार द्वार हैं। श्रद्धालुओं प्रवेश करने और बाहर जाने के लिए दो द्वारा का ही इस्तेमाल करते है। भीड़ बढ़ने पर दबाव काफी हो जाता है। वहीं चारों द्वार पर अघार् लगाकर सीधे जलाभिषेक की व्यवस्था होने से सभी का आराम रहेगा। यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए लिया गया है।”
🕔tanveer ahmad

18-08-2019-उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में श्रद्धालुओं के आने जाने पर रोक लगा दी गई है। आगे से सभी श्रद्धालु मंदिर के गर्भगृह के दरवाजे से ही जलाभिषेक...

Read Full Article
फिर उफनाई घाघरा, खतरे के निशान से 24 सेमी ऊपर पहुंचा जलस्तर

फिर उफनाई घाघरा, खतरे के निशान से 24 सेमी ऊपर पहुंचा जलस्तर259

👤18-08-2019-विगत कुछ दिनों से शांत चल रहा घाघरा का जलस्तर तेजी से बढ़ कर खतरे के निशान से 24 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हो रही बरसात से बैराजों द्वारा घाघरा में छोड़ा जा रहा पानी बाढ़ क्षेत्र में तबाही मचाने को बेताब है। गोंडा जिल में एल्गिन चरसड़ी बांध के साथ निर्माणाधीन रिंगबांध से घाघरा का पानी अब टकराने लगा है। जिससे बाढ़ का खतरा बांध के साथ ही क्षेत्र के लिए बढ़ने लगा है। तकरीबन एक सप्ताह से शांत चल रही घाघरा ने शुक्रवार भोर से दोबारा आंखें तरेरना शुरू कर दिया है। शुक्रवार की सुबह से एल्गिन ब्रिज पर घाघरा खतरे के निशान को पार कर चुकी थी। शाम होते होते नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर करीब 14 सेमी ऊपर आ गया। देर शाम तक नदी का जलस्तर बढ़ते क्रम में रहा। जिससे तटवर्ती इलाकों में दहसत का माहौल बना रहा। यही नहीं नदी में पानी का डिस्चार्ज शुक्रवार को 2 लाख 10 हजार 177 क्यूसेक बना रहा। जिससे आने वाले दिनों में जलस्तर में बढ़ोत्तरी की आशंका व्यक्त की जा रही है। तो वही फिर कटान की जद में बसे नकहरा, काशीपुर, बेहटा, चरपुरवा, परसावल, नैपुरा, बांसगांव गांव पर खतरा मंडराने लगा है। गांव वालों ने बताया कि पिछले 2 दिनों से लगातार चल रही कटान से नदी ने चरपुरवा, बेहटा, परसावल के पास से करीब सैकड़ों बीघे से अधिक कृषि योग्य भूमि काटकर धारा में समाहित कर लिया है। घाघरा में बाढ़ का आलम यह है कि बेहटा से लेकर नैपुरा तक घाघरा नदी लगातार बांध से टकराने लगी है। बरसात की वजह से बांध पर आए रैंनकट्स की वजह से बांध भी कई जगहों पर कमजोर हो चुका है। घाघरा के इस रूख को देख ग्रामीणों में दहशत है और ग्रामीण एक बार फिर बाढ़ की चपेट में आने के लिए सशंकित हैं। बांध पर मौजूद नकहरा के लेखपाल ने बताया कि नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। इधर अभी तक निर्माणाधीन रिंगबांध का काम भी पूरा नहीं हो सका है। ऐसी स्थिति में अगर जलस्तर में इजाफा होता है तो एक बार फिर से इलाके पर बाढ़ के बादल छा सकते है।
🕔tanveer ahmad

18-08-2019-विगत कुछ दिनों से शांत चल रहा घाघरा का जलस्तर तेजी से बढ़ कर खतरे के निशान से 24 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गया है। नेपाल के पहाड़ी इलाकों में हो रही बरसात से बैराजों द्वारा घाघरा में...

Read Full Article
महिला को पति ने साउथ अफ्रीका से फोन पर दिया तीन तलाक

महिला को पति ने साउथ अफ्रीका से फोन पर दिया तीन तलाक970

👤18-08-2019-रामपुर में एक महिला को उसके पति ने साउथ अफ्रीका से ही टेलीफोन पर तीन तलाक दे दिया। महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उसने पुलिस में शिकायत की तो पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। अब पुलिस भी उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। सिविल लाइंस थाने  के अजीतपुर गांव की शमशीर जहां  का विवाह नौ सितंबर 2012 को उत्तराखंड के उधम सिंह जनपद के बाजपुर थाना अंतर्गत किला खेड़ा के रिजवान के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही ससुरालियों ने दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया। महिला के पिता की मृत्यु हो चुकी है। भाई ने हैसियत के मुताबिक दहेज भी दिया था, फिर भी उससे 10 लाख रुपये की और मांग की गई। उसका पति साउथ अफ्रीका में नौकरी करता है। शादी के 22 दिन बाद ही वह साउथ अफ्रीका चला गया था। वापस आया और 20 दिन बाद साउथ अफ्रीका चला गया। ससुरालियों शमशीर जहां को ज्यादा परेशान किया तो उसने रामपुर महिला थाने में शिकायत दर्ज करा दी। इससे नाराज होकर पांच अगस्त को उसके पति ने उसे साउथ अफ्रीका से ही टेलीफोन किया और कहा कि उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, इसलिए वह उसे हमेशा के लिए अलग कर रहा है। यह कहकर उसे तीन तलाक दे दिया। मामले की शिकायत उसने फिर महिला थाने में दर्ज कराई, लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। महिला इंसाफ को भटक रही है। महिला ने पति की दहेज के लिए प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की थी। उसकी जांच चल ही है, लेकिन तीन तलाक की कोई जानकारी नहीं दी गई है। 
रीना सिंह, महिला थाना प्रभारी
🕔 एजेंसी

18-08-2019-रामपुर में एक महिला को उसके पति ने साउथ अफ्रीका से ही टेलीफोन पर तीन तलाक दे दिया। महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। उसने पुलिस में शिकायत की तो पति ने उसे तीन...

Read Full Article
दिल्ली मेट्रो, ताजमहल व संसद भवन की सुरक्षा करेगी कानपुर की कार्बाइन

दिल्ली मेट्रो, ताजमहल व संसद भवन की सुरक्षा करेगी कानपुर की कार्बाइन80

👤18-08-2019-स्माल आर्म्स फैक्ट्री (एसएएफ) द्वारा तैयार ज्वाइंट वेंचर प्रोटेक्टिव कार्बाइन (जेवीपीसी) शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सीआईएसएफ को सौंप दी गई। दुनिया की सबसे खतरनाक कार्बाइन में शुमार जेवीपीसी का इस्तेमाल ताजमहल की सुरक्षा में किया जाएगा। संसद भवन, दिल्ली मेट्रो और वीवीआईपी सुरक्षा में भी जेवीपीसी को लिया जाएगा। शनिवार को स्माल आर्म्स फैक्ट्री कैंपस में आयोजित समारोह में शस्त्र पूजन के साथ सीआईएसएफ के कमांडेंट ब्रजभूषण को एसएएफ के महाप्रबंधक संजय कुमार पटनायक ने सौ कार्बाइन और 25 हजार गोलियों की पहली खेप सौंपी। उनके साथ डिप्टी कमांडेंट अरविन्द कुमार सिंह, संयुक्त महाप्रबंधक आरके मीना, अपर महाप्रबंधक अजय सिंह, तुषार त्रिपाठी सहित यूनियनों के पदाधिकारी भी मौजूद थे। एक मिनट में 900 राउंड गोलियां उगलेगी जेवीपीएस
कानपुर स्थित एसएएफ ने बहुप्रतीक्षित मारक हथियार ज्वाइंट वेंचर प्रोटेक्टिव कार्बाइन यानी जेवीपीसी को तैयार किया है। जेवीपीसी की ताकत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यह एक मिनट में 900 राउंड फायर करती है। महज तीन किलो वजनी जेवीपीसी का निशाना सटीक है। यह 23 परतों वाली बुलेट प्रूफ जैकेट को भी भेदने में सक्षम है। फायरिंग करते समय ये बिलकुल नहीं हिलती और स्थिर रहती है। इस आधुनिक कारबाइन में नाइट विजन कैमरा भी लगा सकेंगे। सशस्त्र बलों और पुलिस की नई ताकत बनेगी
ये कार्बाइन हमारे सशस्त्र बलों और पुलिस की नई ताकत बनकर उभरी है। मौका चाहे इंडियन आर्मी के बख्तरबंद गाड़ियों में सफर या गश्त करते समय हुए आतंकी हमले का हो या किसी कमांडो कार्रवाई में पैराशूट से हवाई छलांग लगाने का, इन मौकों पर अगर हथियार हिल गया तो समझो निशाना चूका और दुश्मन को बच निकलने का मौका मिल गया लेकिन स्माल आर्म्स फैक्ट्री ने इन दिक्कतों को लगभग खत्म कर दिया है। दुनिया की टॉप फाइव कार्बाइन में शुमार
जर्मनी ने \'एचके\' और बेल्जियम ने \'एफएन\' नाम से ऐसी की कार्बाइनें बनाई हुई हैं और उनकी मांग कई देशों से आती रहती हैं, लेकिन अब भारत के पास पूर्णतया स्वदेशी तकनीक से बनी जेवीपीसी कार्बाइन है। एसएएफ के महाप्रबंधक ने बताया कि जेवीपीसी कार्बाइन दुनिया की टॉप फाइव कार्बाइन में शामिल हो गई है। लंबे शोध और परीक्षण के बाद इसे तैयार किया गया है। इसकी ताकत का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जेवीपीसी विश्व विख्यात हथियार एमपी-5, एमपी-7 और पी-2000 से भी कई मायनों में बेहतर है। इस संबंध में सीआईएसएफ कमांडेंट ब्रज भूषण ने बताया कि जेवीपीसी की मारक क्षमता बेजोड़ है। लक्ष्य को भेदने में इसकी एक्यूरेसी 100 फीसदी है। इसकी विशिष्ट गोली केवल टारगेट को हिट करती है। आसपास वालों को घायल नहीं करती। संवेदनशील औद्योगिक उपक्रमों में भारी मांग
जेवीपीसी की लोकप्रियता इतनी जबर्दस्त है कि परीक्षण में सफल होने के बाद से अबतक 10 हजार आर्डर फैक्ट्री को मिल चुके हैं। इनमें छत्तीसगढ़ पुलिस, मणिपुर पुलिस, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर के बांध आदि अन्य योजनाओं की सुरक्षा में जेवीपीसी का इस्तेमाल होगा। नक्सली और आतंक प्रभावित इलाकों के लिए जेवीपीसी बिल्कुल मुफीद है। इसे देखते हुए एसएएफ ने फिलहाल सालाना दस हजार जेवीपीसी की उत्पादन क्षमता के लिए खुद को तैयार कर लिया है। 
🕔 एजेंसी

18-08-2019-स्माल आर्म्स फैक्ट्री (एसएएफ) द्वारा तैयार ज्वाइंट वेंचर प्रोटेक्टिव कार्बाइन (जेवीपीसी) शनिवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सीआईएसएफ को सौंप दी गई। दुनिया की सबसे खतरनाक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article