Back to homepage

Latest News

डीपीएस का अनोखा आदेश, बच्ची के साथ आया भी स्कूल भेजो, वरना एंट्री नहीं

डीपीएस का अनोखा आदेश, बच्ची के साथ आया भी स्कूल भेजो, वरना एंट्री नहीं989

👤13-03-2024-

आगरा। दयालबाग स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की जूनियर विंग में नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाली चार साल की बच्ची को स्कूल में एंट्री नहीं दी जा रही है। बच्ची के पेरेंट्स से कहा गया है कि साथ में आया भेजो। स्कूल ने पेरेंट्स को मेल भेजे हैं। 
पश्चिमपुरी के चिकित्सक दंपत्ति ने बताया कि साढ़े चार वर्षीय पुत्री का डीपीएस में पिछले वर्ष नर्सरी में प्रवेश कराया था। स्कूल प्रबंधन ने नवंबर माह में उन्हें मेल किया कि आपकी बेटी चंचल ज्यादा है। उसके साथ स्कूल के समय अलग से आया की व्यवस्था कीजिए।उन्होंने प्रधानाचार्य से बात की। प्रधानाचार्य ने उनसे बच्ची को स्कूल से निकालने या आया भेजने को कहा।
विगत छह फरवरी को स्कूल की ओर से उन्हें मेल भी भेजा गया। स्पष्ट शब्दों लिखा कि यदि आप आया नहीं भेजेंगे तो बच्ची को कक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। वह सोमवार को बच्ची को लेकर स्कूल गईं तो उन्हें गेट से लौटा दिया गया। इससे वह और बेटी दोनों तनाव में हैं।
पेरेंट्स ने इसकी शिकायत प्रोग्रेसिव एसोसिएशन ऑफ पेरेंट्स अवेयरनेस में की है। बच्ची की मां एसएन मेडिकल कॉलेज में हैं और पिता आंखों के प्राइवेट डॉक्टर हैं। दोनों ने बताया कि नर्सरी में प्रवेश के दौरान स्कूल प्रबंधन को बताया गया था कि बेटी चंचल है, कुछ अक्षरों को बोलने में समस्या आती है। एडमिशन हो गया। अक्टूबर, 2023 तक सब ठीक चला। नवंबर में स्कूल की तरफ से पहले मौखिक रूप से कहा गया कि बच्ची के साथ एक आया भेजें। इसके बाद तीन मेल भेजे गए। 6 फरवरी को मेल किया कि अगर आया साथ में नहीं भेजी तो स्कूल में बैठने नहीं दिया जाएगा।
बच्ची की मां डॉ. सुप्रिया का कहना है कि स्कूल के द्वारा पूरी फीस जमा करवा ली गई है। ट्रांसपोर्ट मिलाकर लगभग दो लाख रुपये फीस है। इसके बाद भी इस तरीके का अशोभनीय व्यवहार किया जा रहा है। मेरा परिवार और मेरी बेटी दोनों मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं। एक महीने से बच्ची स्कूल नहीं जा रही। इसलिए घर पर परेशान हो रही थी। इस दौरान आया ढूंढने की कोशिश भी की। लेकिन आया नहीं मिली। स्कूल पहुंचने पर कॉर्डिनेटर ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। कहा कि बिना आया के एंट्री नहीं मिलेगी। डॉ. सुप्रिया का कहना है कि वे लीगल एक्शन भी लेंगी।
इस बारे में स्कूल के प्रिंसिपल आरपी पांडेय का कहना है कि बच्ची हाइपर एक्टिव है। क्लास में नहीं बैठती है। टेबल पर चढ़ती है। टीचर नहीं संभाल पा रही है। हमारे स्कूल में ऐसा सिस्टम है कि हम कुछ दिनों के लिए केयर टेकर को बुलाते हैं। बच्चा सेटल हो जाता है, तो केयर टेकर को बुलाना बंद कर देते हैं।

🕔 विष्णु सिकरवार

13-03-2024-


आगरा। दयालबाग स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल की जूनियर विंग में नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाली चार साल की बच्ची को स्कूल में एंट्री नहीं दी जा रही है। बच्ची के पेरेंट्स...

Read Full Article
होली नजदीक देख खोया मंडी में छापा, सात नमूने भरे

होली नजदीक देख खोया मंडी में छापा, सात नमूने भरे146

👤13-03-2024-

आगरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को खोया मंडी में छापेमारी करके सात नमूने जांच के लिए भेजे। छापेमारी से मंडी में मिलावटखोरों में भगदड़ मच गई। होली से पहले टीम मिलवाटखोरी के खिलाफ सक्रिय है। जांच में नमूने फेल निकले तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
होली के त्योहार पर मिठाइयों की बिक्री में तेजी से इजाफा होता है और इस तेजी का फायदा मिलावट खोर भी उठने लगते हैं। इसीलिए बाजार में होली से पहले ही नकली खोया की आपूर्ति की  जानकारी भी सामने आती है।इसी के मद्देनजर खाद विभाग के जिला खाद्य अधिकारी अमित औषधि विभाग के साथ संयुक्त रूप से खोया मंडी पहुंच गए। छापेमारी की जानकारी मिलते ही मंडी में स्थित व्यापारियों में हड़कंप मच गया।

कई प्रतिष्ठान बंद करके भाग गए। मिलावटखोर भी खोया मंडी से गायब हो गए।
टीम ने मंडी में करीब सात प्रतिष्ठानों से नमूने लिए हैं जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया। जिला खाद्य अधिकारी अमित कुमार ने बताया कि होली से पहले खोया मंडी में छापेमारी की गई है। जिसके तहत सात नमूने लिए गए। नमूने अगर फेल निकलते हैं तो संबंधित प्रतिष्ठान पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

🕔विष्णु सिकरवार

13-03-2024-


आगरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को खोया मंडी में छापेमारी करके सात नमूने जांच के लिए भेजे। छापेमारी से मंडी में मिलावटखोरों में भगदड़...

Read Full Article
लोधी - राजपूत समाज ने भाजपा से किया बगावत का एलान

लोधी - राजपूत समाज ने भाजपा से किया बगावत का एलान864

👤13-03-2024-

आगरा। लोक सभा चुनाव को लेकर लोधी राजपूत महासभा की ऒर से लोक सभा फतेहपुर सीकरी क्षेत्र से वरिष्ठ समाजसेवी लोधी राजपूत महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह लोधी के नेतृत्व मे महापंचायत का आयोजन किया गया। लोधी राजपूत शोषित पीड़ित वंचित हरिजन समाज के मतदाताओं को अंधविश्वास, से जगाकर जागरूक  करने का काम करेगा।
लोधी राजपूत समाज ने फतेहपुर सीकरी लोक सभा क्षेत्र में भाजपा को वोट न देने एवं लोधी राजपूत गाँव नगरों में भाजपा के प्रत्याशी का बहिष्कार करने का संकल्प लिया और समाज का प्रतिनिधित्व करने वाले वरिष्ठ समाज सेवी अर्जुन सिंह लोधी समाज की शिक्षा, स्वाथ्य, सुरक्षा हेतु मजबूत रूप दावेदार प्रत्याशी के रूप मे भाजपा के विरुद्ध में  देश एवं समाज एवं अर्जुन सिंह लोधी के पक्ष मे मतदान कर भारी बहुमतो से विजयी बनाने और भाजपा के प्रत्याशी को गाँव एवं घर दरवाजे से भगाने का लोधी राजपूत समाज ने संकल्प लिया।
महापंचायत में मिश्रिलाल राजपूत, लोक सभा प्रत्याशी दावेदार अर्जुन सिंह लोधी, राजेंद्र प्रधान, ओम प्रकाश राजपूत प्रधान, रचना लोधी, रानी लोधी, शक्ति सिंह, संगीता लोधी,रजनी राजपूत समाज कि मातृशक्ति उपस्थित रही।

🕔 विष्णु सिकरवार

13-03-2024-


आगरा। लोक सभा चुनाव को लेकर लोधी राजपूत महासभा की ऒर से लोक सभा फतेहपुर सीकरी क्षेत्र से वरिष्ठ समाजसेवी लोधी राजपूत महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह लोधी...

Read Full Article
.मुख्यमंत्री ने नगरीय निकायों को आत्मनिर्भर बनाने तथा भारत विकसित राष्ट्र बने का दिलाया संकल्प

.मुख्यमंत्री ने नगरीय निकायों को आत्मनिर्भर बनाने तथा भारत विकसित राष्ट्र बने का दिलाया संकल्प129

👤13-03-2024-
मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने नगर विकास विभाग की ₹11,000 करोड़ की परियोजनाओं का बटन दबाकर किया लोकार्पण/शिलान्यास पीएम आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को सौंपी चाबी

जनपद में आगरा नगर निगम के सभा कक्ष में लखनऊ से सजीव प्रसारण को बड़ी संख्या में लाभार्थियों द्वारा देखा व सुना गया, पांच लाभार्थियों को पीएम आवास योजना के अंतर्गत सौंपी गई आवासों की चाभी

आगरा। बुधवार को मुख्यमंत्री द्वारा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर, लखनऊ (आईजीपी) में नगर विकास विभाग की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। उक्त कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को जनपद में आगरा नगर निगम के सभाकक्ष में बड़ी संख्या में लाभार्थियों द्वारा देखा व सुना गया, नगर विकास से संबंधित लघु फिल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर विकास विभाग की ₹11,000 करोड़ की परियोजनाओं का बटन दबाकर लोकार्पण/शिलान्यास किया तथा पीएम आवास योजना के अंतर्गत कुल पांच लाभार्थियों यथा- नीलम देवी w/o संजय सिंह, रीना देवी w/o भूरीलाल, मंजू देवी w/o ओमवीर सिंह, पुष्पा देवी w/o जमुना प्रसाद, एवं मछला देवी w/o महावीर को आवास की चाभी सौंपी। इस अवसर पर मा. मुख्यमंत्री जी ने नगरीय निकायों को आत्मनिर्भर बनाने तथा भारत विकसित राष्ट्र बने का संकल्प दिलाया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, अपर नगरायुक्त विनोद कुमार गुप्ता,मुनीश राज स्वरूप
परियोजना अधिकारी
डूडा, आगरा आदि उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

13-03-2024-

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने नगर विकास विभाग की ₹11,000 करोड़ की परियोजनाओं का बटन दबाकर किया लोकार्पण/शिलान्यास पीएम आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को सौंपी चाबी

जनपद...

Read Full Article
ग्रामोद्योग बोर्ड ने किया जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

ग्रामोद्योग बोर्ड ने किया जागरुकता कार्यक्रम आयोजित3

👤13-03-2024-
देवरिया।  उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, देवरिया कार्यालय के द्वारा आरसेटी सभागार देवरिया में पचास से अधिक महिलाओं को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुये खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग की संचालित योजनायें, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योेग रोजगार, मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना, कौशल विकास प्रशिक्षण सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। महिलाओं को बैंक के माध्यम से विभागीय ऋण लेकर अपना स्वयं का रोजगार एवं उद्यम स्थापित करने हेतु प्रेरित एवं जागरूक किया गया।  विभागीय योजना के अन्तर्गत कुल 09 पाॅपकार्न मेकिंग मशीन सम्बन्धित परम्परागत कार्य करने वाले युवक युवतियों को निःशुल्क वितरण किया गया।    
             इस अवसर पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वीरेन्द्र प्रसाद व आरसेटी के निदेशक राकेश कुमार, दिनेश कुमार दीक्षित उप प्रधानाचार्य राजकीय आई0टी0आई0 देवरिया, रामकृष्ण श्रीवास्तव प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग, अमरनाथ त्रिपाठी, प्रधान सहायक, बी0पी0 सिंह सहायक विकास अधिकारी, रजनीश मिश्र, दिनेश गोड़ सहित अन्य गणमान व्यक्ति उपस्थित रहें।

🕔 प्रद्युम्न कुमार यादव

13-03-2024-

देवरिया।  उ0 प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, देवरिया कार्यालय के द्वारा आरसेटी सभागार देवरिया में पचास से अधिक महिलाओं को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुये खादी...

Read Full Article
सूर्य के कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश के साथ ही होता है खरमास - आचार्य अजय शुक्ल

सूर्य के कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश के साथ ही होता है खरमास - आचार्य अजय शुक्ल670

👤13-03-2024-

14 मार्च से 13 अप्रैल तक इस बार है खरमास, मांगलिक कार्य पर रहेगा विराम

देवरिया। सनातन धर्म व संस्कृति में खरमास महीने का विशेष महत्व है। इस माह में मांगलिक कार्य सहित कई कार्य भी वर्जित रहते हैं। उक्त बातें बताते हुए आचार्य अजय शुक्ल ने कहा कि इस वर्ष खरमास का शुभारंभ मीन संक्रांति पर 14 मार्च को दोपहर 3 बजकर 12 मिनट पर सूर्य देव के कुंभ राशि से मीन राशि में प्रवेश करते ही शुरुआत हो जायेगा। सूर्य यहां 13 अप्रैल रात्रिकाल 9 बजकर 3 मिनट तक रहेंगे, इसके पश्चात खरमास माह की समाप्ति होगी। खरमास के दौरान कई तरह के मांगलिक कार्य व नए वाहन, घर, प्लाट , रत्न आभूषण, और वस्त्र खरीदना शुभ नही होता है। इन दिनों भोजन में गाजर, मूली, तेल, चावल, तिल, बथुआ, मूंग, सोंठ, और आवंला का भी सेवन करना शास्त्र सम्मत नही माना गया है।इस महीने में पवित्र नदियों में स्नान करने का विशेष फल प्राप्त होता है। जिन लोगों के कुंडली में पितृ दोष है, वह अमावस्या के दिन घर पर ब्राह्मण भोजन का आयोजन कर उन्हें सम्मान पूर्वक भोजन कराकर वस्त्र का दान करें।इससे पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। कई राज्यों में इस खरमास में यज्ञोपवीत संस्कार  जैसे मांगलिक कार्य किए जाते हैं। आचार्य अजय शुक्ल ने कहा कि धार्मिक मान्यता है कि खरमास में सूर्यदेव, वृहस्पति की राशि में प्रवेश कर अपने गुरु की सेवा पर ध्यान केंद्रित करते हैं।इससे उनका सांसारिक कार्यों पर प्रभाव कम हो जाता है।इसलिए कहा जाता है कि इस कम प्रभाव के कारण ही खरमास में किए गए शुभ कार्य सफल नहीं होते हैं।जिसके वजह से इन कार्यो पर विराम लग जाता है।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

13-03-2024-


14 मार्च से 13 अप्रैल तक इस बार है खरमास, मांगलिक कार्य पर रहेगा विराम

देवरिया। सनातन धर्म व संस्कृति में खरमास महीने का विशेष महत्व है। इस माह में मांगलिक...

Read Full Article
जीवन में निरन्तर चलने से सफलता अवश्य मिलेगी:डॉ0 सीमा सिंह

जीवन में निरन्तर चलने से सफलता अवश्य मिलेगी:डॉ0 सीमा सिंह881

👤13-03-2024-

घर-घर जाकर किया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धी सर्वेक्षण

महमूदाबाद, सीतापुर। फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद  की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के सात दिवसीय विशेष शिविर का तीसरे दिन स्वयंसेवी  छात्र-छात्राओं द्वारा ऊषाकाल में योग एवं व्यायाम के साथ दिन का आरंभ किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई एक के स्वयंसेवी छात्रों द्वारा ग्राम गुलरामऊ में सड़क सुरक्षा जागरूकता संबंधी सर्वेक्षण घर-घर जाकर किया गया। सर्वेक्षण कार्य में ग्राम के वार्ड सदस्य प्रतिनिधि श्री अकील खान ने स्वयंसेवी छात्रों का स्वागत एवं अभिनंदन कर पूर्ण सहयोग प्रदान किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की द्वितीय इकाई की स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा ग्राम मौलापुर में सड़क सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धी सर्वेक्षण कार्य किया गया। तत्पश्चात ग्राम गुलरामऊ में प्राथमिक विद्यालय गुलरामऊ जो कि शिविर स्थल भी है, पर भोजन अवकाश के उपरांत बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया। बौद्धिक सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी रवींद्र प्रताप सिंह द्वारा स्वयंसेवी छात्रों के समक्ष आपदा प्रबंधन जैसे अतिमहत्वपूर्ण विषय पर व्याख्यान एवं चर्चा की गई। तृतीय दिवस के अंतिम चरण में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 सीमा सिंह की अध्यक्षता में एक प्रेरक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें प्राचार्य द्वारा इलमा अफरोज द्वारा कही गई पंक्तियों की और स्वयंसेवी छात्रों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया गया कि केवल सपने  ही न देखें बल्कि उसे पर पैनी नजर भी रखनी होगी तथा जीवन में कभी भी चलना बंद नहीं करना चाहिए बल्कि धीमे ही चलिए किंतु अनवरत चलते रहिए। जीवन में निरन्तर चलने से सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापकगण डॉ0 योगेंद्र कुमार, डॉ0 अनिरुद्ध दिवाकर, डॉ0 बृज किशोर राठौर, डॉ0 राजेश कुमार सोनकर और डॉ0 दाऊद अहमद ने शिविर में अपनी गौरवमयी उपस्थिति से स्वयंसेवी छात्रों का उत्साहवर्धन किया गया। डॉ0 दाऊद अहमद द्वारा स्वयंसेवियों को प्रेरक गीत गायन और शेरों के साथ प्रोत्साहित भी किया गया।इस अवसर पर महाविद्यालय के कर्मचारी छन्नू लाल भी उपस्थित रहे अंत में राष्ट्रगान एवं हम होंगे कामयाब एक दिन........... के सामूहिक सस्वर गायन के साथ शिविर के तृतीय दिवस का समापन हुआ। सभा के अंत में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी डॉ0 रवींद्र प्रताप सिंह द्वारा शिविर में उपस्थित प्राचार्य सहित समस्त अतिथियों, प्राध्यापकगण का आभार व्यक्त किया गया।

🕔फहीम सिद्दीकी

13-03-2024-


घर-घर जाकर किया गया सड़क सुरक्षा जागरूकता सम्बन्धी सर्वेक्षण

महमूदाबाद, सीतापुर। फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद ...

Read Full Article
खेती में निवेश बना फायदे का सौदा, कमलेश ने पॉलीहाउस से लिखी कामयाबी की इबारत

खेती में निवेश बना फायदे का सौदा, कमलेश ने पॉलीहाउस से लिखी कामयाबी की इबारत753

👤13-03-2024-
एक एकड़ क्षेत्र में स्थापित पॉलीहाउस में उगायी बेमौसमी सब्जी

एक साल में तीस लाख रुपये मूल्य की रंग-बिरंगी शिमला मिर्च और बीजरहित खीरा की हुई बिक्री

जिलाधिकारी ने किया पॉलीहाउस का निरीक्षण

देवरिया। सदर ब्लॉक के तिलई बेलवां निवासी कमलेश कुमार मिश्र ने लगभग दो साल पहले खेती में निवेश करने की ठानी तो लोगों ने विरोध किया और उन्हें कहीं और पैसा खर्च करने की सलाह दी। खेती-किसानी में निवेश को घाटे का सौदा मानने वाले अधिकांश ग्रामीणों का मानना था कि खेत में किये जाने वाले निवेश से लागत निकलना ही मुश्किल होता है, लाभ दूर की कौड़ी है। लेकिन, मजबूत इरादों के साथ सकारात्मक दृष्टिकोण रखने वाले कमलेश ने लगभग 40 लाख रुपये की लागत से अपने एक एकड़ खेत में पॉलीहाउस की स्थापना कि और रंग-बिरंगे शिमला मिर्च तथा बीजरहित खीरे की खेती शेडनेट में प्रारंभ की।सरकारी योजनाओं से उन्हें लागत का पचास प्रतिशत अनुदान भी मिला। पॉलीहाउस स्थापना के पहले ही वर्ष उन्होंने लगभग 30 लाख रुपये के मूल्य के लाल, पीला तथा हरे रंग के शिमला मिर्च तथा बीज रहित खीरे का विक्रय किया।
        जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बुधवार को उनके पॉलीहाउस का निरीक्षण किया।
          कॉमर्स ग्रेजुएट कमलेश ने जिलाधिकारी को बताया कि उन्होंने विभिन्न संचार माध्यमों से सुना था कि पॉलीहाउस के माध्यम से बेमौसमी सब्जियों का उत्पादन कर मुनाफा कमाया जा सकता है। उन्होंने पॉलीहाउस के विषय में जानकारी हासिल करने की ठानी और राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई गांवों का दौरा किया और इसकी क्रियाविधि को बारीकी से समझा। इसके बाद उन्होंने भुजौली कॉलोनी स्थित उद्यान विभाग के कार्यालय में संपर्क किया जहां उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने उद्यान विभाग से सूचीबद्ध कंपनी सफल ग्रीन हाउस के माध्यम से पॉलीहाउस की स्थापना कराई। उन्होंने बताया कि उनका पॉलीहाउस ड्रिप सिंचाई, स्प्रिंकलर एवं  फॉगर की सुविधा से युक्त है। खीरे का उत्पादन मल्च तकनीकी से कर रहे हैं, जिसमें जमीन पर अल्ट्रावायलेट प्रोटेक्टेड सीट बिछाया जाता है और निश्चित दूरी पर खीरे की बुआई की जाती है। इस विधि में निराई-गुड़ाई की जरूरत नहीं होती है। कमलेश ने बताया कि पास-पड़ोस के लोग उनके पॉलीहाउस को देखने आते हैं। क्षेत्र में जागरूकता बढ़ी है।
       जिला उद्यान अधिकारी रामसिंह यादव ने बताया कि पॉलीहाउस की स्थापना पर उद्यान विभाग द्वारा पचास प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है। लाभार्थी 500 वर्ग मीटर से 4000 वर्ग मीटर अर्थात एक एकड़ के क्षेत्र में पॉलीहाउस की स्थापना कर सकते हैं। एक एकड़ के पॉलीहाउस की स्थापना की लागत 40 लाख रुपये आती है, जिसका 50 प्रतिशत बतौर अनुदान मिलेगा। साथ ही पॉलीहाउस की स्थापना के लिए बैंक द्वारा लोन भी दिया जाता है।
          जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि पॉलीहाउस में फसलों को नियंत्रित जलवायु परिस्थितियों में उगाया जाता है। इससे किसी भी सब्जी, फूल या फल का पूरे साल उत्पादन हासिल किया जाता है। चूंकि पॉलीहाउस में कवर्ड स्ट्रक्चर होता है, अतः बारिश, ओलावृष्टि इत्यादि का दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ता है। जनपद में सौ पॉलीहाउस स्थापना का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों की तस्वीर बदल जाएगी।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

13-03-2024-

एक एकड़ क्षेत्र में स्थापित पॉलीहाउस में उगायी बेमौसमी सब्जी

एक साल में तीस लाख रुपये मूल्य की रंग-बिरंगी शिमला मिर्च और बीजरहित खीरा की हुई बिक्री

जिलाधिकारी...

Read Full Article
पौने तीस करोड़ की लागत के प्रस्तावित मार्ग का हुआ भूमि पूजन

पौने तीस करोड़ की लागत के प्रस्तावित मार्ग का हुआ भूमि पूजन182

👤13-03-2024-

राज्यमंत्री और सांसद ने किया विभिन्न सड़कों का शिलान्यास

देवरिया। सलेमपुर क्षेत्र के रेवली चौराहे पर भागलपुर से पिण्डी मार्ग का भूमिपूजन राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम और सलेमपुर सांसद रविन्दर कुशवाहा ने किया। यह मार्ग 9 किलोमीटर लम्बा है और इसपर उनतीस करोड़ सत्तासी लाख नौ हजार 
रुपये स्वीकृत हुआ है। साथ ही साथ नगर पंचायत सलेमपुर स्थिति सेंट जेवियर्स मार्ग का भी शिलान्यास पूजन व वैदिक मंत्रों से कया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों का लोहा विश्व के सभी देश मानने लगे हैं। सरकार ग्रामीण अंचल के विकास के लिए कृत संकल्पित है।
     सांसद रविन्दर कुशवाहा ने कहा कि पूर्व की सरकार में लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह जाते थे लेकिन हमारी डबल इंजन की मोदी सरकार और योगी सरकार ने जाति-धर्म को नही देखा जो भी पात्र व्यक्ति है। उन्हें सीधे योजना का लाभ देने का कार्य किया जा रहा है प्रधानमंत्री की सोच है सबका साथ सबका विकास। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पण्डित गिरीश चन्द्र तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह बबलू, बलबीर सिंह दादा, अमरेश सिंह, मण्डल अध्यक्ष अभय सिंह विशेन, रामेश्वर सिंह, मिथिलेश बाबा, अरुण सिंह, राहुल सिंह, अशोक कुशवाहा, सत्यप्रकाश सिंह, ओमप्रकाश मोदनवाल, शमशुद्दीन अंसारी, विकास सिंह परमार, संजय कुशवाहा, प्रकाश पाण्डेय, कान्हा पाण्डेय, अनूप उपाध्याय, राजेश शाह, सुनील स्नेही आदि मौजूद रहे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

13-03-2024-


राज्यमंत्री और सांसद ने किया विभिन्न सड़कों का शिलान्यास

देवरिया। सलेमपुर क्षेत्र के रेवली चौराहे पर भागलपुर से पिण्डी मार्ग का भूमिपूजन राज्यमंत्री...

Read Full Article
संत कवि बाबा बैजनाथ डिग्री कॉलेज मे आपदा प्रबंधन पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

संत कवि बाबा बैजनाथ डिग्री कॉलेज मे आपदा प्रबंधन पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया367

👤13-03-2024-

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनमोल कुमार ने प्राप्त किया

बाराबंकी। संत कवि बाबा बैजनाथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण में आपदा प्रबंधन की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इतिहास विभाग के प्रो. आर के चतुर्वेदी ने किया वहीं कार्यक्रम के नोडल एवं हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार सिंह के द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन किया गया । भाषण प्रतियोगिता के विषय - अग्नि दुर्घटना, सड़क दुर्घटना, बाढ़, सूखा आदि थे। जिन पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। निर्णायक के रूप में महाविद्यालय के सहा. प्रो. डॉ अशोक कुमार, डॉ. सुनील कुमार एवं डॉ रामलाल जी थे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अनमोल कुमार B.Sc तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर प्रशांत वर्मा B.Sc.द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान पर आयुष कुमार B.Sc तृतीय वर्ष के छात्र रहे। धन्यवाद ज्ञापन समाजशास्त्र विभाग के सहा. प्रो. डॉ रामलाल द्वारा किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण,कार्मिक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

13-03-2024-


प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनमोल कुमार ने प्राप्त किया

बाराबंकी। संत कवि बाबा बैजनाथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण में आपदा प्रबंधन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article