Back to homepage

Latest News

कोविन पर पंजीकरण है तो होगी आसानी

कोविन पर पंजीकरण है तो होगी आसानी728

👤13-03-2024-

जिन लोगों ने कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कर कोविड टीकाकरण करवाया था उन्हें सिर्फ मोबाइल नंबर या आईडी दिखाना पड़ेगा और उनका पूरा विवरण यूविन एप पर आ जाएगा। इस विवरण में गर्भावस्था या फिर बच्चे के जन्म आदि को अपडेट कराना होगा और फिर नियमित टीकाकरण की सुविधा इस एप के जरिये प्राप्त कर सकेंगे। टीके के लिए स्लॉट बुकिंग की सुविधा भी इसके जरिये प्राप्त हो सकेगी

🕔tanveer ahmad

13-03-2024-


जिन लोगों ने कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कर कोविड टीकाकरण करवाया था उन्हें सिर्फ मोबाइल नंबर या आईडी दिखाना पड़ेगा और उनका पूरा विवरण यूविन एप पर आ जाएगा। इस विवरण में...

Read Full Article
लोकसभा प्रबंधन समिति की बैठक में कार्यकर्ताओं में भरा जोश

लोकसभा प्रबंधन समिति की बैठक में कार्यकर्ताओं में भरा जोश480

👤12-03-2024-

पीएस गार्डन रोहता में सांसद राजकुमार चाहर ने फिर एक बार मोदी सरकार का किया आह्वान

आगरा। लोकसभा चुनाव के समर में अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रही भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को रोहता स्थित पीएस गार्डन में आयोजित फतेहपुर सीकरी लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति बैठक में कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक जुटने का संदेश दिया गया।
जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या, लोकसभा चुनाव प्रभारी कन्हैया लाल गुप्ता, संयोजक हेमेंद्र शर्मा, विधायक छोटेलाल वर्मा और भगवान सिंह कुशवाह ने संयुक्त रूप से पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चुनावी मंथन किया। सामूहिक रूप से सभी ने राजकुमार चाहर को प्रचंड मतों से जिताने का संकल्प लिया। कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। हमारा कार्यकर्ता, राष्ट्रवाद की भावना से प्रेरित होकर पार्टी के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करता है। कार्यकर्ताओं की यही मेहनत चुनाव में विजय की ओर अग्रसर होगी। कन्हैया लाल गुप्ता और हेमेंद्र शर्मा ने कहा कि हमें बूथ पर मुस्तैदी से कार्य करना होगा। हमारे पास डबल इंजन सरकार की बेशुमार उपलब्धियां हैं, जबकि विपक्षी गठबंधन के पास सिर्फ झूठ का सहारा है। हमें सकारात्मकता के साथ प्रत्येक मतदाता से समन्वय बनाकर कार्य करना होगा। विधायक छोटेलाल वर्मा और भगवान सिंह कुशवाह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव इतिहास के  स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज रहेगा। विश्व की सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत इस बार- चार सौ पार के नारे को साकार करेगी। सांसद एवं प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि संघ के स्वयंसेवक से जेकर बजरंग दल और फिर भाजपा संगठन में होकर सांसद बना, मेरे लिए बेहद ही गौरव की बात है। हम कार्यकर्ताओं की भावनाओं को सर्वोपरि रखकर चुनाव में आगे बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा एवं उनका मार्गदर्शन हमें सफलता की ओर अग्रसर करेगा। बैठक में पूर्व विधायक महेश गोयल, जिला महामंत्री शिव कुमार प्रमुख, संजय चौहान, संतोष कटारा सहित समस्त मंडल अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, समस्त मोर्चों के अध्यक्ष एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

12-03-2024-


पीएस गार्डन रोहता में सांसद राजकुमार चाहर ने फिर एक बार मोदी सरकार का किया आह्वान

आगरा। लोकसभा चुनाव के समर में अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रही भारतीय...

Read Full Article
डीएम ने की पशुपालन विभाग की मासिक समीक्षा

डीएम ने की पशुपालन विभाग की मासिक समीक्षा104

👤12-03-2024-

देवरिया।  जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में पशुपालन विभाग की मासिक समीक्षा बैठक तथा गो संरक्षण हेतु जिलास्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक आहूत की गयीं। जिलाधिकारी ने एस०एफ०एस०सी० से पूलिगं का लक्ष्य एक माह के भीतर पूर्ण करने हेतु तथा जनपद में संचालित वृहद गो संरक्षण केन्द्रों में गोमूत्र संग्रहण हेतु टैंक बनाने हेतु कान्हा गोशाला गौरीबाजार तथा विकास खण्ड देसही देवरिया तथा भाटपाररानी में बृहद गो संरक्षण केन्द्र के जमीन चिन्हांकन करने हेतु निर्देशित किया। 
          पशुपालन विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने टीकाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम / सेक्सड सीमेन ए०आई० का लक्ष्य/प्रगति, किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन घटक) की प्रगति, पशुधन बीमा योजना की प्रगति, नेशनल लाईव स्टाक मिशन, तथा मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना की समीक्षा की।
         बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कैटल कैचर संचालन, गो आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण की धनराशि के मांग-पत्र, सत्यापन रिर्पोट के साथ प्रत्येक माह की 27 तारीख तक निर्धारित प्रारूप पर/आन-लाईन प्रेषण, मा० मुख्यमंत्री सहभागिता योजनान्तर्गत दिये गये गोवंश की निर्धारित प्रारूप पर सत्यापन रिर्पोट ग्राम पंचायत अधिकारी / लेखपाल द्वारा प्रत्येक माह की 25 से 30 तारीख तक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रेषित करने की स्थिति, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत एवं उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी / पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा गो आश्रय पोर्टल पर निरीक्षण आख्या अपलोड करने, प्रत्येक गो आश्रय स्थल के साथ चारागाह के खेत का निर्माण एवं फेसिंग करने एवं उनमें बहुवर्षीय चारा फसलों की बुवाई कराने, गो तस्करी की निगरानी हेतु बीट कान्सटेबल थाने की मोबाईल यूनिट गश्त के दौरान क्षेत्रान्तर्गत गो आश्रय स्थलों का नियमित भ्रमण करने, जनपद में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पशुपालकों के द्वारा गोंवश/बछड़ों को खुले में न छोड़ा जाय, बल्कि समीप के खण्ड विकास अधिकारी अथवा पशु चिकित्सा अधिकारी से सम्पर्क कर नजदीकी गो आश्रय केन्द्र में संरक्षित कराये जाने तथा कैटल कैचर क्रय एवं संचालन करने हेतु रुद्रपुर एवं बरहज के खण्ड विकास अधिकारी को एक माह के अन्दर क्रय करने की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 
             बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी-जिला पंचायत, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका / नगर पंचायत, समस्त उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी तथा समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

12-03-2024-


देवरिया।  जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में पशुपालन विभाग की मासिक समीक्षा बैठक तथा गो संरक्षण हेतु जिलास्तरीय अनुश्रवण...

Read Full Article
भदोखरा में राजकीय नलकूप का हुआ उद्घाटन

भदोखरा में राजकीय नलकूप का हुआ उद्घाटन440

👤12-03-2024-

मिल्कीपुर-अयोध्या। विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत भदोखरा में नाबार्ड द्वारा वित्तपोषित नवीन राजकीय नलकूप का उद्घाटन किया गया। मिल्कीपुर विधायक प्रतिनिधि अमित प्रसाद ने मंगलवार शाम भदोखरा गांव में पहुंचकर नलकूप का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर विधायक प्रतिनिधि ने नलकूप का बटन दबाकर उसे चालू किया।नलकूप से पानी निकलते ही ग्राम वीडियो में हर्ष की लहर दौड़ गई। इस मौके पर  विधायक प्रतिनिधि अमित प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर विधायक एवं समाजवादी पार्टी से सांसद प्रत्याशी अवधेश प्रसाद जी की विकासवादी सोच के कारण यहां नया नलकूप लगवाया गया है। उन्होंने इस गांव के किसानों की समस्या को देखते हुए यह नलकूप लगवाया है। कहा कि विधायक व सपा सांसद प्रत्याशी अवधेश प्रसाद का मानना है कि यदि किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा और देश की तरक्की होगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नलकूप विभाग के सहायक अभियंता नींबू लाल,अवर अभियंता मनोज कुमार,राहुल सिंह,भदोखरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार यादव,लालू प्रसाद यादव,पूर्व प्रधान खिहारन राजकुमार यादव,अवधेश यादव,सुजीत यादव,राकेश तिवारी,अखिलेश यादव,राजबली यादव,सेवरा प्रधान रविंद्र यादव,राम अवध,ठेकेदार राजेश यादव,अमीन शिव बहादुर,नलकूप ऑपरेटर धर्मेंद्र यादव, हेड मिस्त्री अजय तिवारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

12-03-2024-


मिल्कीपुर-अयोध्या। विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत भदोखरा में नाबार्ड द्वारा वित्तपोषित नवीन राजकीय नलकूप का उद्घाटन किया गया। मिल्कीपुर विधायक प्रतिनिधि...

Read Full Article
भाजपा ने चलाया सुझाव हेतु एलईडी वाहन

भाजपा ने चलाया सुझाव हेतु एलईडी वाहन872

👤12-03-2024-

कामेश्वर सिंह प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा की रही अध्यक्षता

देवरिया। मंगलवार को भटनी क्षेत्र मे भाजपा ने जनता का सुझाव, फिडबैक लेने के लिए एलईडी वाहन चलाया। कामेश्वर सिंह प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा की अध्यक्षता रही। एलईडी वाहन मे बाक्स लगा था। जिसमे जनता को अपना सुझाव देना था। इस  एलईडी वाहन के जरिए सरकार की योजनाओं को जनता के बीच प्रचार प्रसार किया जा रहा था। और उसके बाद जनता से सुझाव मांगा जा रहा था। इस दौरान मंडल मंत्री मुन्ना राय, शम्भु सिंह, डा. प्रदीप कुशवाहा, अनिल राय, मोहन गुप्ता, सत्येन्द्र पाण्डेय, निरज श्रीवास्तव, गोबिन्द भास्कर, सुरेश वर्मा, चन्दन सिंह, मुन्ना यादव, प्रभु यादव, वकील अंसारी, रामआशीष चौरसिया, जयराम यादव, दिलिप राय आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

12-03-2024-


कामेश्वर सिंह प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा की रही अध्यक्षता

देवरिया। मंगलवार को भटनी क्षेत्र मे भाजपा ने जनता का सुझाव, फिडबैक लेने के लिए एलईडी वाहन...

Read Full Article
कुचेरा में 400 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगा

कुचेरा में 400 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगा 863

👤12-03-2024-

मिल्कीपुर-अयोध्या। विद्युत उपखंड क्षेत्र मिल्कीपुर अंतर्गत कुचेरा बाजार में 400 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया।कुचेरा बाजार में सैकड़ो उपभोक्ताओं के कारण अत्याधिक लोड रहता है जिसके कारण प्रायः लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती थी और गर्मियों के दिनों में ट्रांसफार्मर जल्दी-जल्दी जल जाता था। जिसकी शिकायत स्थानीय भाजपा नेता ऋषभ कसौधन आदि ने सांसद लल्लू सिंह से किया था। जन समस्या पर संज्ञान लेते हुए सांसद लल्लू सिंह ने अपनी सांसद निधि से नया ट्रांसफार्मर लगवाने का निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिया।मंगलवार को विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता सत्यनारायण के निर्देशानुसार एसडीओ अमित कुमार सिंह ने 250 केवीए ट्रांसफार्मर के स्थान पर 400 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगवा दिया।ट्रांसफार्मर लगवाने वाली टीम में विद्युत विभाग के अवर अभियंता रामचरित्र,लाइनमैन पंकज शर्मा,संजय वर्मा आदि शामिल रहे।

🕔tanveer ahmad

12-03-2024-


मिल्कीपुर-अयोध्या। विद्युत उपखंड क्षेत्र मिल्कीपुर अंतर्गत कुचेरा बाजार में 400 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया।कुचेरा बाजार में सैकड़ो उपभोक्ताओं के कारण...

Read Full Article
गन्ना में सहफसली खेती से बढ़ेगा लाभ

गन्ना में सहफसली खेती से बढ़ेगा लाभ 592

👤12-03-2024-
रुदौली (अयोध्या) जनपद बाराबंकी के बाराबंकी  परिषद के ग्राम जदवापुर और ग्राम  हड़हा में गन्ना किसान संस्थान लखनऊ द्वारा चीनी मिल रौजागांव के सहयोग से  बसंतकालीन गन्ना बुवाई के सघन प्रशिक्षण अभियान के अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी को संबोधित करते हुए गन्ना शोध संस्थान के पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ वीरेश सिंह ने बताया कि इस वर्ष 3 नई गन्ना प्रजातियां संस्तुत की गई हैं, शीघ्र प्रजाति में को शा 18231 और को लख 16202 तथा सामान्य में को लख 15206 खेती हेतु स्वीकृत हुई हैं । किसान भाई अगले वर्ष से इनका बीज प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने कहा कि अपनी मिट्टी की जांच जरुर कराएं, और  संतुलित उर्वरकों का प्रयोग करें। सामान्यतः 180 कि ग्रा यूरिया, 80 कि ग्रा फास्फोरस और 60 कि ग्रा पोटाश के साथ 30 कि ग्रा सल्फर का प्रति हेक्टेयर में प्रयोग करें ।  गन्ना संस्थान के विषय विशेषज्ञ अरुण कुमार ने किसानों से कहा कि गन्ना बुवाई पर खेत को ज्यादा समय दें और बीज को उपचारित करके ही बोएं। ट्रेंच विधि से गन्ना बोकर साथ में सहफसली खेती करके किसान भाई कम लागत में अच्छी उपज ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि जैविक विधि से कीट व रोग नियन्त्रण करें क्योंकि जैविक नियन्त्रण सस्ता है और पर्यावरण को नुकसान भी नहीं करता।ट्राईकोगामा के 20000 अंडे प्रति एकड़ की दर से 15 दिन के अंतराल पर 4 से 5 बार लगाने से सभी बेधक कीटों का नियंत्रण हो जाता है। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रंजय जायसवाल ने कहा कि सुगम गन्ना आपूर्ति, गन्ना पौध रोपण एवम कृषि निवेशों के वितरण का अधिक से अधिक लाभ लें, नैनो उर्वरकों का प्रयोग धीरे धीरे बढ़ाएं। पर्ची निर्गमन पूर्णतः पारदर्शी है पर्ची पर गन्ना आपूर्ति करके अपना बेसिक कोटा बढ़ाएं। *रौज़ागाँव चीनी मिल के गन्ना प्रमुख हरदयाल सिंह ने किसानों को चीनी मिल द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी और किसानों से को. 0118, 15023 तथा को लख 14201 गन्ना प्रजातियों की बुवाई करने तथा को 0238 की बुवाई न करने का अनुरोध किया। चीनी मिल रौजागांव के यूनिट हेड सुधीर कुमार ने किसानों से आहवान किया कि आप मिट्टी का सैंपल इकट्ठा कर लें हम चीनी मिल से मृदा परीक्षण करा देंगे।साथ ही चीनी मिल रौजागांव ने आज दिनांक 11मार्च 2024 को 4 मार्च 2024 तक खरीदे गये गन्ने का गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया है। गोष्ठी में चीनी मिल से अनिल शुक्ला(प्रबन्धक गन्ना), त्रिलोकी तिवारी(सहा०प्रबन्धक गन्ना),दान बहादुर सिंह(सह० प्रबन्धक गन्ना), अनिल सिंह, कृष्ण कान्त, सुनील शुक्ला,प्रभूनाथ तथा बड़ी संख्या  में किसानों ने भाग लिया।

🕔tanveer ahmad

12-03-2024-

रुदौली (अयोध्या) जनपद बाराबंकी के बाराबंकी  परिषद के ग्राम जदवापुर और ग्राम  हड़हा में गन्ना किसान संस्थान लखनऊ द्वारा चीनी मिल रौजागांव के सहयोग से  बसंतकालीन...

Read Full Article
न्याय मिलने तक आमरण अनशन करेगा पीड़ित राजेश रौनियार

न्याय मिलने तक आमरण अनशन करेगा पीड़ित राजेश रौनियार394

👤12-03-2024-

यह आमरण अनशन 28 मार्च से जांच व न्याय मिलने तक जारी रहेगा

देवरिया। आज से करीब ड़ेढ़ साल पहले 27 अक्टूबर 2022 को अपने ऊपर हुए हमले के मामले में अब तक मुकदमा दर्ज न होने से परेशान दोनों पैर से दिव्यांग नगर पंचायत सलेमपुर के स्टेशन रोड निवासी राजेश रौनियार पुत्र फूलचंद गुप्ता ने पुनः मुख्यमंत्री व पुलिस के उच्चाधिकारियों से 28 मार्च के पहले न्याय न मिलने पर अनशन शुरु करेंगे। न्याय मिलने तक नगर के गांधी चौक पर आमरण अनशन शुरु करने की चेतावनी रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजकर दे दिया है। राजेश रौनियार ने बताया कि 21 अगस्त 2023 को गांधी चौक पर आमरण अनशन पर बैठा था तो एक दिन बाद 22 अगस्त को सीओ सलेमपुर ने दो माह के अंदर मामले की जांच कराकर न्याय दिलाने व मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया था लेकिन आज तक न्याय नहीं मिल सका है। उल्टे घटना के  समय मेरे ऊपर ही मारपीट का मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जबकि बिना वैसाखी के हम चलने में भी असमर्थ हैं। कई बार सीओ साहब के पास जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नही हो रही है। अब हमारा यह आमरण अनशन 28 मार्च से जांच व न्याय मिलने तक जारी रहेगा।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

12-03-2024-


यह आमरण अनशन 28 मार्च से जांच व न्याय मिलने तक जारी रहेगा

देवरिया। आज से करीब ड़ेढ़ साल पहले 27 अक्टूबर 2022 को अपने ऊपर हुए हमले के मामले में अब तक मुकदमा दर्ज...

Read Full Article
लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में गठित मीडिया/सोशल मीडिया टीम को दिया गया प्रशिक्षण

लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत जनपद में गठित मीडिया/सोशल मीडिया टीम को दिया गया प्रशिक्षण205

👤12-03-2024-

अमेठी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के परिप्रेक्ष्य में जनपद में गठित मीडिया/सोशल मीडिया टीम के सदस्यों को प्रशिक्षण अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहम्मद असलम की अध्यक्षता में निर्वाचन कार्यालय के सभागार में दिया गया। प्रशिक्षण में अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने बताया कि प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं सोशल मीडिया की निगरानी हेतु जिला स्तर पर मीडिया प्रमाणीकरण अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है, समिति द्वारा पेड न्यूज, विज्ञापन व प्रचार सामग्री सहित किसी भी प्रकार की मीडिया द्वारा मतदाताओं को प्रभावित करने वाली गतिविधि पर नजर रखी जायेगी। सभी कमेटी के सदस्य व जिले के अधिकारी स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव हेतु कटिबद्ध है। उन्होने कहा कि आचार संहिता की घोषणा के बाद उक्त टीम का कार्य शुरू हो जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान टीम के सदस्यों को लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान एमसीएमसी तथा पेड न्यूज के सम्बन्ध में की जाने वाली कार्यवाही के बारे में जानकारी विस्तृत रूप से दी गयी।

🕔 असद हुसैन

12-03-2024-


अमेठी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के परिप्रेक्ष्य में जनपद में गठित मीडिया/सोशल मीडिया टीम के सदस्यों को प्रशिक्षण अतिरिक्त...

Read Full Article
जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों व महिला थाना का किया स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से मतदान केंद्रों व महिला थाना का किया स्थलीय निरीक्षण306

👤12-03-2024-

अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने संयुक्त रूप से कस्बा जायस में मतदान केंद्रों तथा गौरीगंज में महिला थाना का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सर्वप्रथम डीएम व एसपी ने कस्बा जायस क्षेत्र के मलिक मोहम्मद भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज जायस, राजकीय इंटर कॉलेज जायस व प्राथमिक विद्यालय जायस में बने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को वहां पर बिजली, पानी, रैंप, शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत उन्होंने गौरीगंज में महिला थाना का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने थाना एएचटीयू व नेशनल ऑटोमेटेड फिंगरप्रिंट आईडेंटिफिकेशन सिस्टम सेल तथा कार्यालय में लंबित प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए

🕔असद हुसैन

12-03-2024-


अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने संयुक्त रूप से कस्बा जायस में मतदान केंद्रों तथा गौरीगंज में महिला थाना का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article