Back to homepage

Latest News

पौने तीस करोड़ की लागत के प्रस्तावित मार्ग का हुआ भूमि पूजन

पौने तीस करोड़ की लागत के प्रस्तावित मार्ग का हुआ भूमि पूजन377

👤13-03-2024-

राज्यमंत्री और सांसद ने किया विभिन्न सड़कों का शिलान्यास

देवरिया। सलेमपुर क्षेत्र के रेवली चौराहे पर भागलपुर से पिण्डी मार्ग का भूमिपूजन राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम और सलेमपुर सांसद रविन्दर कुशवाहा ने किया। यह मार्ग 9 किलोमीटर लम्बा है और इसपर उनतीस करोड़ सत्तासी लाख नौ हजार 
रुपये स्वीकृत हुआ है। साथ ही साथ नगर पंचायत सलेमपुर स्थिति सेंट जेवियर्स मार्ग का भी शिलान्यास पूजन व वैदिक मंत्रों से कया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी की नीतियों का लोहा विश्व के सभी देश मानने लगे हैं। सरकार ग्रामीण अंचल के विकास के लिए कृत संकल्पित है।
     सांसद रविन्दर कुशवाहा ने कहा कि पूर्व की सरकार में लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित रह जाते थे लेकिन हमारी डबल इंजन की मोदी सरकार और योगी सरकार ने जाति-धर्म को नही देखा जो भी पात्र व्यक्ति है। उन्हें सीधे योजना का लाभ देने का कार्य किया जा रहा है प्रधानमंत्री की सोच है सबका साथ सबका विकास। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पण्डित गिरीश चन्द्र तिवारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमित सिंह बबलू, बलबीर सिंह दादा, अमरेश सिंह, मण्डल अध्यक्ष अभय सिंह विशेन, रामेश्वर सिंह, मिथिलेश बाबा, अरुण सिंह, राहुल सिंह, अशोक कुशवाहा, सत्यप्रकाश सिंह, ओमप्रकाश मोदनवाल, शमशुद्दीन अंसारी, विकास सिंह परमार, संजय कुशवाहा, प्रकाश पाण्डेय, कान्हा पाण्डेय, अनूप उपाध्याय, राजेश शाह, सुनील स्नेही आदि मौजूद रहे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

13-03-2024-


राज्यमंत्री और सांसद ने किया विभिन्न सड़कों का शिलान्यास

देवरिया। सलेमपुर क्षेत्र के रेवली चौराहे पर भागलपुर से पिण्डी मार्ग का भूमिपूजन राज्यमंत्री...

Read Full Article
संत कवि बाबा बैजनाथ डिग्री कॉलेज मे आपदा प्रबंधन पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

संत कवि बाबा बैजनाथ डिग्री कॉलेज मे आपदा प्रबंधन पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया414

👤13-03-2024-

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनमोल कुमार ने प्राप्त किया

बाराबंकी। संत कवि बाबा बैजनाथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण में आपदा प्रबंधन की भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इतिहास विभाग के प्रो. आर के चतुर्वेदी ने किया वहीं कार्यक्रम के नोडल एवं हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ. अजीत कुमार सिंह के द्वारा इस कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन किया गया । भाषण प्रतियोगिता के विषय - अग्नि दुर्घटना, सड़क दुर्घटना, बाढ़, सूखा आदि थे। जिन पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपने वक्तव्य प्रस्तुत किए। निर्णायक के रूप में महाविद्यालय के सहा. प्रो. डॉ अशोक कुमार, डॉ. सुनील कुमार एवं डॉ रामलाल जी थे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर अनमोल कुमार B.Sc तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान पर प्रशांत वर्मा B.Sc.द्वितीय वर्ष एवं तृतीय स्थान पर आयुष कुमार B.Sc तृतीय वर्ष के छात्र रहे। धन्यवाद ज्ञापन समाजशास्त्र विभाग के सहा. प्रो. डॉ रामलाल द्वारा किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण,कार्मिक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

13-03-2024-


प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनमोल कुमार ने प्राप्त किया

बाराबंकी। संत कवि बाबा बैजनाथ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रांगण में आपदा प्रबंधन...

Read Full Article
कोविन पर पंजीकरण है तो होगी आसानी

कोविन पर पंजीकरण है तो होगी आसानी490

👤13-03-2024-

जिन लोगों ने कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कर कोविड टीकाकरण करवाया था उन्हें सिर्फ मोबाइल नंबर या आईडी दिखाना पड़ेगा और उनका पूरा विवरण यूविन एप पर आ जाएगा। इस विवरण में गर्भावस्था या फिर बच्चे के जन्म आदि को अपडेट कराना होगा और फिर नियमित टीकाकरण की सुविधा इस एप के जरिये प्राप्त कर सकेंगे। टीके के लिए स्लॉट बुकिंग की सुविधा भी इसके जरिये प्राप्त हो सकेगी

🕔tanveer ahmad

13-03-2024-


जिन लोगों ने कोविन पोर्टल पर पंजीकरण कर कोविड टीकाकरण करवाया था उन्हें सिर्फ मोबाइल नंबर या आईडी दिखाना पड़ेगा और उनका पूरा विवरण यूविन एप पर आ जाएगा। इस विवरण में...

Read Full Article
लोकसभा प्रबंधन समिति की बैठक में कार्यकर्ताओं में भरा जोश

लोकसभा प्रबंधन समिति की बैठक में कार्यकर्ताओं में भरा जोश639

👤12-03-2024-

पीएस गार्डन रोहता में सांसद राजकुमार चाहर ने फिर एक बार मोदी सरकार का किया आह्वान

आगरा। लोकसभा चुनाव के समर में अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रही भारतीय जनता पार्टी ने अपने चुनावी अभियान को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को रोहता स्थित पीएस गार्डन में आयोजित फतेहपुर सीकरी लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति बैठक में कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर तक जुटने का संदेश दिया गया।
जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के दौरान कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या, लोकसभा चुनाव प्रभारी कन्हैया लाल गुप्ता, संयोजक हेमेंद्र शर्मा, विधायक छोटेलाल वर्मा और भगवान सिंह कुशवाह ने संयुक्त रूप से पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से चुनावी मंथन किया। सामूहिक रूप से सभी ने राजकुमार चाहर को प्रचंड मतों से जिताने का संकल्प लिया। कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्या ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। हमारा कार्यकर्ता, राष्ट्रवाद की भावना से प्रेरित होकर पार्टी के लिए निस्वार्थ भाव से कार्य करता है। कार्यकर्ताओं की यही मेहनत चुनाव में विजय की ओर अग्रसर होगी। कन्हैया लाल गुप्ता और हेमेंद्र शर्मा ने कहा कि हमें बूथ पर मुस्तैदी से कार्य करना होगा। हमारे पास डबल इंजन सरकार की बेशुमार उपलब्धियां हैं, जबकि विपक्षी गठबंधन के पास सिर्फ झूठ का सहारा है। हमें सकारात्मकता के साथ प्रत्येक मतदाता से समन्वय बनाकर कार्य करना होगा। विधायक छोटेलाल वर्मा और भगवान सिंह कुशवाह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव इतिहास के  स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज रहेगा। विश्व की सबसे बड़े राजनीतिक दल भाजपा के कार्यकर्ताओं की मेहनत इस बार- चार सौ पार के नारे को साकार करेगी। सांसद एवं प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि संघ के स्वयंसेवक से जेकर बजरंग दल और फिर भाजपा संगठन में होकर सांसद बना, मेरे लिए बेहद ही गौरव की बात है। हम कार्यकर्ताओं की भावनाओं को सर्वोपरि रखकर चुनाव में आगे बढ़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा एवं उनका मार्गदर्शन हमें सफलता की ओर अग्रसर करेगा। बैठक में पूर्व विधायक महेश गोयल, जिला महामंत्री शिव कुमार प्रमुख, संजय चौहान, संतोष कटारा सहित समस्त मंडल अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख, समस्त मोर्चों के अध्यक्ष एवं पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

12-03-2024-


पीएस गार्डन रोहता में सांसद राजकुमार चाहर ने फिर एक बार मोदी सरकार का किया आह्वान

आगरा। लोकसभा चुनाव के समर में अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रही भारतीय...

Read Full Article
डीएम ने की पशुपालन विभाग की मासिक समीक्षा

डीएम ने की पशुपालन विभाग की मासिक समीक्षा223

👤12-03-2024-

देवरिया।  जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में पशुपालन विभाग की मासिक समीक्षा बैठक तथा गो संरक्षण हेतु जिलास्तरीय अनुश्रवण एवं मूल्यांकन समिति की बैठक आहूत की गयीं। जिलाधिकारी ने एस०एफ०एस०सी० से पूलिगं का लक्ष्य एक माह के भीतर पूर्ण करने हेतु तथा जनपद में संचालित वृहद गो संरक्षण केन्द्रों में गोमूत्र संग्रहण हेतु टैंक बनाने हेतु कान्हा गोशाला गौरीबाजार तथा विकास खण्ड देसही देवरिया तथा भाटपाररानी में बृहद गो संरक्षण केन्द्र के जमीन चिन्हांकन करने हेतु निर्देशित किया। 
          पशुपालन विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने टीकाकरण एवं कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम / सेक्सड सीमेन ए०आई० का लक्ष्य/प्रगति, किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन घटक) की प्रगति, पशुधन बीमा योजना की प्रगति, नेशनल लाईव स्टाक मिशन, तथा मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना की समीक्षा की।
         बैठक में जिलाधिकारी द्वारा कैटल कैचर संचालन, गो आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के भरण-पोषण की धनराशि के मांग-पत्र, सत्यापन रिर्पोट के साथ प्रत्येक माह की 27 तारीख तक निर्धारित प्रारूप पर/आन-लाईन प्रेषण, मा० मुख्यमंत्री सहभागिता योजनान्तर्गत दिये गये गोवंश की निर्धारित प्रारूप पर सत्यापन रिर्पोट ग्राम पंचायत अधिकारी / लेखपाल द्वारा प्रत्येक माह की 25 से 30 तारीख तक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्रेषित करने की स्थिति, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका/नगर पंचायत एवं उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी / पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा गो आश्रय पोर्टल पर निरीक्षण आख्या अपलोड करने, प्रत्येक गो आश्रय स्थल के साथ चारागाह के खेत का निर्माण एवं फेसिंग करने एवं उनमें बहुवर्षीय चारा फसलों की बुवाई कराने, गो तस्करी की निगरानी हेतु बीट कान्सटेबल थाने की मोबाईल यूनिट गश्त के दौरान क्षेत्रान्तर्गत गो आश्रय स्थलों का नियमित भ्रमण करने, जनपद में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पशुपालकों के द्वारा गोंवश/बछड़ों को खुले में न छोड़ा जाय, बल्कि समीप के खण्ड विकास अधिकारी अथवा पशु चिकित्सा अधिकारी से सम्पर्क कर नजदीकी गो आश्रय केन्द्र में संरक्षित कराये जाने तथा कैटल कैचर क्रय एवं संचालन करने हेतु रुद्रपुर एवं बरहज के खण्ड विकास अधिकारी को एक माह के अन्दर क्रय करने की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। 
             बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी-जिला पंचायत, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका / नगर पंचायत, समस्त उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी तथा समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित थे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

12-03-2024-


देवरिया।  जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के गांधी सभागार में पशुपालन विभाग की मासिक समीक्षा बैठक तथा गो संरक्षण हेतु जिलास्तरीय अनुश्रवण...

Read Full Article
भदोखरा में राजकीय नलकूप का हुआ उद्घाटन

भदोखरा में राजकीय नलकूप का हुआ उद्घाटन359

👤12-03-2024-

मिल्कीपुर-अयोध्या। विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत भदोखरा में नाबार्ड द्वारा वित्तपोषित नवीन राजकीय नलकूप का उद्घाटन किया गया। मिल्कीपुर विधायक प्रतिनिधि अमित प्रसाद ने मंगलवार शाम भदोखरा गांव में पहुंचकर नलकूप का फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर विधायक प्रतिनिधि ने नलकूप का बटन दबाकर उसे चालू किया।नलकूप से पानी निकलते ही ग्राम वीडियो में हर्ष की लहर दौड़ गई। इस मौके पर  विधायक प्रतिनिधि अमित प्रसाद ने कहा कि मिल्कीपुर विधायक एवं समाजवादी पार्टी से सांसद प्रत्याशी अवधेश प्रसाद जी की विकासवादी सोच के कारण यहां नया नलकूप लगवाया गया है। उन्होंने इस गांव के किसानों की समस्या को देखते हुए यह नलकूप लगवाया है। कहा कि विधायक व सपा सांसद प्रत्याशी अवधेश प्रसाद का मानना है कि यदि किसान खुशहाल होगा तो देश खुशहाल होगा और देश की तरक्की होगी।
उद्घाटन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नलकूप विभाग के सहायक अभियंता नींबू लाल,अवर अभियंता मनोज कुमार,राहुल सिंह,भदोखरा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रामकुमार यादव,लालू प्रसाद यादव,पूर्व प्रधान खिहारन राजकुमार यादव,अवधेश यादव,सुजीत यादव,राकेश तिवारी,अखिलेश यादव,राजबली यादव,सेवरा प्रधान रविंद्र यादव,राम अवध,ठेकेदार राजेश यादव,अमीन शिव बहादुर,नलकूप ऑपरेटर धर्मेंद्र यादव, हेड मिस्त्री अजय तिवारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

12-03-2024-


मिल्कीपुर-अयोध्या। विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत भदोखरा में नाबार्ड द्वारा वित्तपोषित नवीन राजकीय नलकूप का उद्घाटन किया गया। मिल्कीपुर विधायक प्रतिनिधि...

Read Full Article
मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई आगरा विकास प्राधिकरण की 142वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में हुई आगरा विकास प्राधिकरण की 142वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न763

👤12-03-2024-

आगरा। मंगलवार को मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आगरा विकास प्राधिकरण की 142वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 141वीं बोर्ड बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की गयी। तत्पश्चात विगत बोर्ड बैठक की अनुपालन की आख्या के क्रम में दिए गये निर्देशों पर अनुपालन की स्थिति पर चर्चा की गयी। ताजनगरी प्रथम चरण, शहीद नगर, इंदिरापुरम एवं नेहरू एन्कलेव योजना के जलापूर्ति को हस्तान्तरण किये जाने के संबंध में अवगत कराया गया कि जलापूर्ति का नेटवर्क अभी पूरी तरह से संचालित नहीं है और अभी तक हस्तान्तरण की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। जबकि मंडलायुक्त द्वारा विगत बोर्ड बैठक में 31 दिसम्बर 2023 तक कार्य पूर्ण कर जलापूर्ति को हस्तान्तरित के निर्देश दिए गये थे। इस पर मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए इस योजना से जुड़े सभी संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने तथा एक महीने में कार्य पूर्ण कराकर हस्तान्तरित करने के कड़े निर्देश दिए। अन्यथा की स्थिति में संबंधित अधिकारियों का निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। वहीं स्ट्रीट कैफे के लिए चयनित की गयी भूमि से संबंधित कोई रिपोर्ट व फाइल प्रस्तुत न करने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए। 
आगरा इनर रिंग रोड़ द्वितीय चरण के अन्तर्गत सर्विस रोड़ तथा नये टोल प्लाजा के निर्माण कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए गये थे। अभी तक सर्विस रोड़ का 40 प्रतिशत कार्य हुआ जबकि नये टोल का कार्य शुरू नहीं हुआ। मंडलायुक्त ने जल्द ही निविदा फाइनल कराते हुए इसी माह नये टोल के निर्माण कार्य को शुरू कराने के निर्देश दिए। कार्य शुरू न करा पाने की दिशा में संबंधित अधिकारी के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने की चेतावनी दी। अर्बन सीलिंग विभाग द्वारा कब्जा प्राप्त की गयी भूमि का सक्षम अधिकारी द्वारा एडीए को भौतिक कब्जा दिलाये जाने के संबंध में एडीए सचिव को निर्देश दिए कि संबंधित उपजिलाधिकारियों से समन्वय कर 15 दिनों के अन्दर पूरा भौतिक कब्जा लें और इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। भवनों, दुकानों एवं कार्यालयों से प्राप्त होने वाले किराए और बकाएदारों को लेकर अवगत कराया गया कि 18 बकाएदारों द्वारा पूर्ण धनराशि जमा कराई जा चुकी है। 15 किराया सम्पत्ति निरस्त की गयी हैं। लक्ष्य के सापेक्ष 1.52 करोड़ की वसूली की जा चुकी है। शेष सम्पत्तियों पर कार्यवाही जारी है। इसे लेकर मंडलायुक्त ने किराया न देने वाले बकाएदारों के खिलाफ आरसी जारी करने, किराया न देने वाले बकाएदारों के आंवटन निरस्त करने के निर्देश दिए। वहीं निरस्त सम्पत्तियों की आंवटन द्वारा बिक्री हेतु योजना तैयार करने को कहा।
समाधान (शमन) शुल्क वसूली में 50 करोड़ के लक्ष्य के सापेक्ष विभाग द्वारा मात्र 15.44 करोड़ की वसूली की गयी। हर हाल में न्यूनतम 30 करोड़ वसूली का लक्ष्य प्राप्त करने अन्यथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। भवन स्वामी द्वारा रेन वॉटर हार्वेस्टिंग संयंत्र स्थापित न करने वाले कुल 650 को नोटिस भेजे गए जिसमें कुल 294 आवेदकों द्वारा रेन वॉटर हार्वेस्टिंग संयंत्र स्थापित करने की सूचना उपलब्ध करायी गयी। मंडलायुक्त ने इसका सत्यापन कराने एवं पूर्ण मानकों के अनुसार रेन वॉटर हार्वेस्टिंग संयंत्र न लगाने वाले भवन स्वामियां के खिलाफ प्रवर्तन की प्रभावी कार्यवाही अमल में लाये जाने के निर्देश दिए। शास्त्रीपुरम योजना सन्निकट क्षेत्र एवं यूपीएसआईडीसी क्षेत्र में वर्षा जल निकासी हेतु तैयार की गयी परियोजना से जुड़ी धनराशि शासन से अवमुक्त कराने हेतु पत्र प्रेषित करने के बाद रिमांइडर भेजने के निर्देश दिए गये। एडीए हाईट्स परियोजना की विशेष मरम्मत कार्य में 5 ब्लॉक में लगभग 40 फीसदी कार्य करा लिया गया है। शेष कार्य को मई 2024 तक पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए अन्यथा की स्थिति में संबंधित के खिलाफ जिम्मेदारी तय करने के निर्देश दिए। सुभाष पार्क में री-डवलेपमेंट, किड्स जोन, फूड कोर्ट एवं बोटिंग का संचालन से जुड़े प्रोजेक्ट को लेकर अवगत कराया कि मुख्यमंत्री पर्यटन विकास सहभागिता योजना के अन्तर्गत स्वीकृति प्राप्त हो गयी है। आमंत्रित निविदा की तकनीकी बिड स्वीकृति की प्रक्रिया में है। वहीं आगरा चौपाटी पर किड्स जोन बनाने को लेकर निविदा आंमत्रित की गयी लेकिन कोई बिड प्राप्त नहीं हुई। पुनः निविदा आंमत्रित करने के निर्देश दिए गये।
नये शहर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत नये शहरों के समग्र एवं समुचित विकास हेतु ग्वालियर रोड़ पर ग्राम ककुआ-भॉडई की भूमि तत्काल क्रय करने की कार्यवाही शुरू किए जाने एवं अधिकतम तीन महीने में पूरी भूमि के क्रय करने के निर्देश दिए। ककुआ-भॉडई के साथ ही रहनकलां में प्रस्तावित विकास कार्य का ले आउट प्लान और एस्टीमेट भी तैयार करने को कहा। वहीं ग्राम मदरा व बुढ़ाना योजना हेतु कन्सल्टैंट का चयन कर लिया गया है और ले आउट प्लान आदि की कार्यवाही जारी है। शास्त्रीपुरम योजना सेक्टर 1 के सम्मुख स्टिल्ट फ्लोर और नवनिर्मित 112 के अन्तर्गत सभी फ्लैटों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आंवटन किए जाने हेतु ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया गया है। ताजनगरी द्वितीय चरण योजना, एडीए की शास्त्रीपुरम योजना, अन्य विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत भवनों को अलोकप्रिय किए जाने का प्रस्ताव रखा गया। मंडलायुक्त महोदया ने सम्पत्ति और इंजीनियर विभाग के द्वारा सर्वे कराए जाने उसके उपरांत मानकों के अनुसार बिक्री लायक भवनों को आंवटित करने के निर्देश दिए। जूता प्रदर्षनी प्रशिक्षण एवं कल्याण केन्द्र की योजना में निर्मित इकाईयों में से वर्तमान रिक्त इकाईयों को आंवटन करने हेतु शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने के बावजूद अभी तक कोई जबाव न आने पर महोदया ने रिमाइंडर भेजने के निर्देश दिए।
बैठक में अवैध कॉलोनियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी। कुल 664 अवैध कॉलोनियों के सापेक्ष सिर्फ 89 कॉलोनियों के खिलाफ ही ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। एडीए द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 में की गयी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही से मंडलायुक्त असंतुष्ट नजर आईं। वहीं प्रस्तुत की गयी रिपोर्ट में ध्वस्तीकरण का सही डाटा उपलब्ध नहीं कराया गया। स्पष्ट कहा कि विगत बैठकों में कई बार चेतावनी देने के बावजूद ध्वस्तीकरण की कार्यवाही में खानापूर्ति की गयी। उन्होंने संबंधित अधिकारी एवं टीम के खिलाफ प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए।
वित्तीय वर्ष 2023-24 का वास्तविक एवं 2024-25 का प्रस्तावित बजट आय-व्यय प्रस्तुत किया गया। बजट पर चर्चा के दौरान मंडलायुक्त ने लक्ष्य के सापेक्ष कम राजस्व आय पर नाराजगी जताई। राजस्व एवं पूंजीगत आय के लक्ष्य में वृद्धि करते हुए वर्ष 2024-25 का लगभग 1700 करोड़ के बजट को मंडलायुक्त द्वारा अनुमोदित किया गया।
मेहताब बाग, ग्यारह सीढ़ी स्थल को एक लैंड स्कैप में रूप में तैयार करने का प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया गया। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत ग्यारह सीढ़ी पार्क में आगरा की सांस्कृतिक व ऐतिहासिक विरासत को समेटे हुए म्यूजियम बनाया जायेगा। आर्ट गैलरी, फूड कैफे बनाये जायेंगे। पब्लिक यूटिलिटी सेंटर होंगे। ताज के साये में नियमित अंतराल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु एक छोटा स्टेज और लोगों की बैठने की सुविधा होगी। मंडलायुक्त महोदया ने इस प्रोजेक्ट को अनुमोदित करते हुए जल्द से जल्द इस पर कार्य शुरू करने के निर्देश देते हुए कहा कि यहाँ पर नीरी, सुप्रीम कोर्ट और टीटीजेड की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सभी सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी तरह का प्रदूषण न हो। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा ग्रीनरी विकसित की जाए और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की समुचित व्यवस्था की जाए। 
भवन निर्माण एवं विकास उपविधि 2008 (यथासंशोधित) में किए गए संशोधनों को अंगीकृत किया जाने का प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा गया जिसे मंडलायुक्त द्वारा अनुमोदित किया गया। शास्त्रीपुरम हाइट्स परियोजना के दो बीएचके, तीन बीएचके और चार बीएचके के प्लाटों को फर्म या एजेंसी द्वारा विक्रय किए जाने से संबंधित प्रस्ताव को रखा गया। इस प्रस्ताव को भी मंडलायुक्त द्वारा अनुमोदित किया गया। इसके अलावा एडीए बोर्ड के सदस्य द्वारा बागखिन्नी में विकास प्राधिकरण द्वारा अधिग्रहण की गई जमीन एवं किसानों की समस्याओं को लेकर बात रखी गयी। जिस पर मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को गहनता से जांच करने और विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। 
बैठक में जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी,एडीए उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता यादव,सचिव श्रीमती श्रद्धा शांडिल्य,एडीए के अधिशासी अभियंता, नगर निगम मुख्य अभियंता निर्माण बी एल गुप्ता,बोर्ड सदस्य शिव शंकर शर्मा, नागेंद्र दुबे गामा आदि मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

12-03-2024-


आगरा। मंगलवार को मंडलायुक्त श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में आगरा विकास प्राधिकरण की 142वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 141वीं बोर्ड...

Read Full Article
भाजपा ने चलाया सुझाव हेतु एलईडी वाहन

भाजपा ने चलाया सुझाव हेतु एलईडी वाहन587

👤12-03-2024-

कामेश्वर सिंह प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा की रही अध्यक्षता

देवरिया। मंगलवार को भटनी क्षेत्र मे भाजपा ने जनता का सुझाव, फिडबैक लेने के लिए एलईडी वाहन चलाया। कामेश्वर सिंह प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा की अध्यक्षता रही। एलईडी वाहन मे बाक्स लगा था। जिसमे जनता को अपना सुझाव देना था। इस  एलईडी वाहन के जरिए सरकार की योजनाओं को जनता के बीच प्रचार प्रसार किया जा रहा था। और उसके बाद जनता से सुझाव मांगा जा रहा था। इस दौरान मंडल मंत्री मुन्ना राय, शम्भु सिंह, डा. प्रदीप कुशवाहा, अनिल राय, मोहन गुप्ता, सत्येन्द्र पाण्डेय, निरज श्रीवास्तव, गोबिन्द भास्कर, सुरेश वर्मा, चन्दन सिंह, मुन्ना यादव, प्रभु यादव, वकील अंसारी, रामआशीष चौरसिया, जयराम यादव, दिलिप राय आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

12-03-2024-


कामेश्वर सिंह प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा की रही अध्यक्षता

देवरिया। मंगलवार को भटनी क्षेत्र मे भाजपा ने जनता का सुझाव, फिडबैक लेने के लिए एलईडी वाहन...

Read Full Article
कुचेरा में 400 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगा

कुचेरा में 400 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगा 635

👤12-03-2024-

मिल्कीपुर-अयोध्या। विद्युत उपखंड क्षेत्र मिल्कीपुर अंतर्गत कुचेरा बाजार में 400 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया।कुचेरा बाजार में सैकड़ो उपभोक्ताओं के कारण अत्याधिक लोड रहता है जिसके कारण प्रायः लो वोल्टेज की समस्या बनी रहती थी और गर्मियों के दिनों में ट्रांसफार्मर जल्दी-जल्दी जल जाता था। जिसकी शिकायत स्थानीय भाजपा नेता ऋषभ कसौधन आदि ने सांसद लल्लू सिंह से किया था। जन समस्या पर संज्ञान लेते हुए सांसद लल्लू सिंह ने अपनी सांसद निधि से नया ट्रांसफार्मर लगवाने का निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिया।मंगलवार को विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता सत्यनारायण के निर्देशानुसार एसडीओ अमित कुमार सिंह ने 250 केवीए ट्रांसफार्मर के स्थान पर 400 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगवा दिया।ट्रांसफार्मर लगवाने वाली टीम में विद्युत विभाग के अवर अभियंता रामचरित्र,लाइनमैन पंकज शर्मा,संजय वर्मा आदि शामिल रहे।

🕔tanveer ahmad

12-03-2024-


मिल्कीपुर-अयोध्या। विद्युत उपखंड क्षेत्र मिल्कीपुर अंतर्गत कुचेरा बाजार में 400 केवीए का नया ट्रांसफार्मर लगाया गया।कुचेरा बाजार में सैकड़ो उपभोक्ताओं के कारण...

Read Full Article
गन्ना में सहफसली खेती से बढ़ेगा लाभ

गन्ना में सहफसली खेती से बढ़ेगा लाभ 139

👤12-03-2024-
रुदौली (अयोध्या) जनपद बाराबंकी के बाराबंकी  परिषद के ग्राम जदवापुर और ग्राम  हड़हा में गन्ना किसान संस्थान लखनऊ द्वारा चीनी मिल रौजागांव के सहयोग से  बसंतकालीन गन्ना बुवाई के सघन प्रशिक्षण अभियान के अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ। गोष्ठी को संबोधित करते हुए गन्ना शोध संस्थान के पूर्व संयुक्त निदेशक डॉ वीरेश सिंह ने बताया कि इस वर्ष 3 नई गन्ना प्रजातियां संस्तुत की गई हैं, शीघ्र प्रजाति में को शा 18231 और को लख 16202 तथा सामान्य में को लख 15206 खेती हेतु स्वीकृत हुई हैं । किसान भाई अगले वर्ष से इनका बीज प्राप्त कर सकते हैं। उन्होने कहा कि अपनी मिट्टी की जांच जरुर कराएं, और  संतुलित उर्वरकों का प्रयोग करें। सामान्यतः 180 कि ग्रा यूरिया, 80 कि ग्रा फास्फोरस और 60 कि ग्रा पोटाश के साथ 30 कि ग्रा सल्फर का प्रति हेक्टेयर में प्रयोग करें ।  गन्ना संस्थान के विषय विशेषज्ञ अरुण कुमार ने किसानों से कहा कि गन्ना बुवाई पर खेत को ज्यादा समय दें और बीज को उपचारित करके ही बोएं। ट्रेंच विधि से गन्ना बोकर साथ में सहफसली खेती करके किसान भाई कम लागत में अच्छी उपज ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि जैविक विधि से कीट व रोग नियन्त्रण करें क्योंकि जैविक नियन्त्रण सस्ता है और पर्यावरण को नुकसान भी नहीं करता।ट्राईकोगामा के 20000 अंडे प्रति एकड़ की दर से 15 दिन के अंतराल पर 4 से 5 बार लगाने से सभी बेधक कीटों का नियंत्रण हो जाता है। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रंजय जायसवाल ने कहा कि सुगम गन्ना आपूर्ति, गन्ना पौध रोपण एवम कृषि निवेशों के वितरण का अधिक से अधिक लाभ लें, नैनो उर्वरकों का प्रयोग धीरे धीरे बढ़ाएं। पर्ची निर्गमन पूर्णतः पारदर्शी है पर्ची पर गन्ना आपूर्ति करके अपना बेसिक कोटा बढ़ाएं। *रौज़ागाँव चीनी मिल के गन्ना प्रमुख हरदयाल सिंह ने किसानों को चीनी मिल द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी और किसानों से को. 0118, 15023 तथा को लख 14201 गन्ना प्रजातियों की बुवाई करने तथा को 0238 की बुवाई न करने का अनुरोध किया। चीनी मिल रौजागांव के यूनिट हेड सुधीर कुमार ने किसानों से आहवान किया कि आप मिट्टी का सैंपल इकट्ठा कर लें हम चीनी मिल से मृदा परीक्षण करा देंगे।साथ ही चीनी मिल रौजागांव ने आज दिनांक 11मार्च 2024 को 4 मार्च 2024 तक खरीदे गये गन्ने का गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया है। गोष्ठी में चीनी मिल से अनिल शुक्ला(प्रबन्धक गन्ना), त्रिलोकी तिवारी(सहा०प्रबन्धक गन्ना),दान बहादुर सिंह(सह० प्रबन्धक गन्ना), अनिल सिंह, कृष्ण कान्त, सुनील शुक्ला,प्रभूनाथ तथा बड़ी संख्या  में किसानों ने भाग लिया।

🕔tanveer ahmad

12-03-2024-

रुदौली (अयोध्या) जनपद बाराबंकी के बाराबंकी  परिषद के ग्राम जदवापुर और ग्राम  हड़हा में गन्ना किसान संस्थान लखनऊ द्वारा चीनी मिल रौजागांव के सहयोग से  बसंतकालीन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article