Back to homepage

Latest News

यू-विन पोर्टल से होगा नियमित टीकाकरण : सीएमओ

यू-विन पोर्टल से होगा नियमित टीकाकरण : सीएमओ328

👤05-03-2024-

धनवंतरि सभागार में जनपद स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

देवरिया। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सीएमओ कार्यालय के धनवंतरि सभागार में मंगलवार को  नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत ‘यू-विन’ रोल आउट संबंधी जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन सीएमओ डॉ राजेश झा की अध्यक्षता में हुआ।
           इस मोके पर सीएमओ डॉ राजेश झा ने कहा कि कोरोना के समय कोविन की तर्ज पर अब ‘यू-विन’ पोर्टल से टीकाकरण होगा। जन्म से लेकर पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों एवं गर्भवती माताओं को टीके लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्रों की जानकारी व ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी जाएगी। इस पोर्टल के माध्यम से लाभार्थी आसानी से टीका लगवाने के लिए बुकिंग करा सकेंगे। टीका लगवाने के बाद उन्हें डिजिटल प्रमाण पत्र भी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होगा। 
            इस दौरान यूएनडीपी के प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रशिक्षक मयंक ने जनपद स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों के साथ ग्रामीण एवं शहरी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक (बीपीएम), ब्लॉक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक (बीसीपीएम) एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण प्राप्त कर समस्त प्रतिभागियों को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द ब्लॉक व शहरी स्तर की आशा और एएनएम को प्रशिक्षण दिया जाए।
             जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजय गुप्ता ने कहा कि यू-विन पोर्टल या ऐप को मोबाइल में डाउनलोड कर लाभार्थी स्वयं तथा अपने परिवार के सदस्यों को रजिस्टर कर इसका लाभ उठा सकते हैं। आंकड़ों के आदान-प्रदान के लिए यू-विन पोर्टल को कोविन से भी जोड़ दिया गया है। इस कारण ज्यादातर लोगों के आंकड़े पहले से ही पोर्टल पर मौजूद हैं। जैसे ही आप अपने पूर्व में कोविड टीकाकरण के वक्त कोविन एप दर्ज कराए गए अपने मोबाइल नंबर को यूविन एप पर रजिस्टर करते हैं, वहां आपका नाम, पता, आधार नंबर आदि विवरण आ जाता है। बच्चे की जन्मतिथि डालते ही लगने वाले टीके की पूरी सूची तारीख के साथ दिखने लगेगी।
        इस मौके पर प्रशिक्षक नागेंद्र पाण्डेय , डॉ आरपी यादव, एआरओ राकेश चंद, अभिषेक सहित स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीपीएम, बीसीपीएम, डीईओ,   यूनिसेफ डीएमसी मौजूद रहे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

05-03-2024-


धनवंतरि सभागार में जनपद स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

देवरिया। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सीएमओ कार्यालय के धनवंतरि सभागार में मंगलवार को ...

Read Full Article
जिला बार में याद किए गए वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता स्व अहमद नईम खान

जिला बार में याद किए गए वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता स्व अहमद नईम खान388

👤05-03-2024-

बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन, बाराबंकी के सभागार में फौजदारी के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे स्वर्गीय अहमद नईम खान की 17वीं पुण्यतिथि जिला बार के अध्यक्ष प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई जिला बार के पूर्व अध्यक्ष बृजेश दीक्षित ने कहा की अहमद नईम खान सी.आर.पी.सी. के अच्छे जानकार थे वह कहते थे कि अच्छे वकील बनने के लिए पढ़ना जरूरी है! जिला बार के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह बब्बन ने कहा कि अहमद नईम जूनियर अधिवक्ता का बहुत ध्यान रखते थे और उनकी मदद भी करते थे ! सिविल के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने कहा कि नईम साहब बड़े वकील के साथ- साथ बड़े इंसान भी थे उनकी कमी हमेशा बार को महसूस होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि नईम साहब कहते थे की अच्छी वकालत के लिए वकील को हमेशा कानून की किताबें पढ़ते रहना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन उनके ज्येष्ठ पुत्र हुमायूं नईम खान एडवोकेट ने किया।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अधिवक्ता राजेश प्रताप सिंह, शाकिर अली, शंकर दयाल शर्मा, काशीराम यादव, निशात अहमद, जिला बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार सिंह, दानिश सिद्दीकी, आमिर खान, पवन कुमार श्रीवास्तव, ज्ञानेश शुक्ला, तनवीर अहमद, हिमांशु अवस्थी, राजू तिवारी, संतोष कुमार, जिला बार के पूर्व अध्यक्ष भारत सिंह यादव, पूर्व महामंत्री हिसाल बारी क़िदवई, सुरेश गौतम, नीरज वर्मा, अशोक द्विवेदी, देवेंद्र श्रीवास्तव गुड्डू, महेन्द्र कुमार सिंह, देवराम यादव, शिवराज यादव, निहाल खान, रईस क़ादरी आदि लोग मौजूद थे।

🕔tanveer ahmad

05-03-2024-


बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन, बाराबंकी के सभागार में फौजदारी के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे स्वर्गीय अहमद नईम खान की 17वीं पुण्यतिथि जिला बार के अध्यक्ष प्रदीप सिंह की...

Read Full Article
महाशिवरात्रि तक चलने वाले कार्यक्रमों में रात्रि में कृष्ण चरित्र  व दिन में राम लीला ,महामृत्युंजय गायत्री संगीत मय यज्ञ का आयोजन

महाशिवरात्रि तक चलने वाले कार्यक्रमों में रात्रि में कृष्ण चरित्र व दिन में राम लीला ,महामृत्युंजय गायत्री संगीत मय यज्ञ का आयोजन 968

👤05-03-2024-

परियर।उन्नाव ।स्थानीय बाबा बलखंडेश्वर धाम परिसर में महाशिवरात्रि तक चलने वाले कार्यक्रमों में रात्रि में कृष्ण चरित्र  व दिन में राम लीला ,महामृत्युंजय गायत्री संगीत मय यज्ञ का आयोजन बड़े धूम धाम  से   हो रहा है।
 लोगों के सहयोग से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी वृंदावन से पधारे ब्रजरास लीला व रामलीला मंडल द्वारा चौथे  दिन सोमवार  रात्रि में श्री कृष्ण लीला में रास रचाने के बाद बीर अभिमन्यु लीला का संजीव मंचन दिखाया गया कि कैसे अभिमन्यु ने एक एक करके छः चक्रबीव तोड़ने के बाद कौरवों ने कैसे अभिमन्यु को धोखे से मारा ।हास्य कलाकार ने भी  मंचन में अपनी कलाकारी से  सबको खूब हसाया।मंगलवार     को दिन  की लीला में  राम चरित्र लीला में भस्माशुर लीला का सजीव मंचन देख लोग भाव विभोर हो गए।गायत्री तपोवन हरिद्वार से आई यज्ञ  टोली ने नौ कुंडीय श्री महाम्रतुंजय यज्ञ की दूसरे दिन शुरुआत 33 कोटि देवताओं के आवाहन के साथ शुरुआत कि जिसमे स्वच्छता,संस्कारों के संबंध में बताते हुए नशे से दूर रह कर शाकाहारी भोजन करने व उसके लाभ बताए।जिसमे सभी जातियों के लोग सामिल हो कर आहुतियां प्रदान कर विश्व के कल्याण की कामना की।शाम को पावन संगीत मय शिव प्रज्ञा पुराण की कथा सुन लोग बाबा बलखंडेश्वर धाम की जय जय कार किया।
बाबा बलखंडेस्वर महादेव विकास सेवा समिति के लोगो ने अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में उपस्थित हो कर भक्ति मय आयोजनों का आनंद व प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।

🕔 लखनऊ का अभिमान

05-03-2024-


परियर।उन्नाव ।स्थानीय बाबा बलखंडेश्वर धाम परिसर में महाशिवरात्रि तक चलने वाले कार्यक्रमों में रात्रि में कृष्ण चरित्र  व दिन में राम लीला ,महामृत्युंजय गायत्री...

Read Full Article
वादों की चासनी चटा कर पूर्वांचल के नौजवानों व किसानों को ठगा गया : जगरनाथ यादव

वादों की चासनी चटा कर पूर्वांचल के नौजवानों व किसानों को ठगा गया : जगरनाथ यादव575

👤05-03-2024-

 विकास चाहिए तो बदलाव की जरुरत है

बनकटा स्टेशन पर पहले रुकती मौर्या एक्सप्रेस अब ठहराव रद्द है

देवरिया। मंगलवार को कॉग्रेस पार्टी के जिला महासचिव जगरनाथ यादव ने लखनऊ का अभिमान से वार्ता के दौरान बताया कि क्या क्षेत्र के लोगों का कसूर मात्र इतना ही है कि योगी मोदी के नाम पर ऐसे जगह वोट कर आए जहां बनकटा क्षेत्र में अस्पताल तो 32बेड का है, वह भी समाजवादी पार्टी सरकार का बनाया हुआ किन्तु वहां डाक्टर नहीं हैं? लिहाजा लोग इलाज के बगैर मर रहे हैं। जबकि वहीं बगल के चार बेड के पीएचसी बनकटा पर ही 26 के करीब संख्या में कर्मचारी, 
आधे दर्जन से अधिक के करीब डाक्टर सहित स्टाफ तैनात हैं। पशु चिकित्सालय तो है, किन्तु डाक्टर नहीं। जबसे मोदी योगी के नाम पर वोट मिलने लगा है, तबसे सही ठंग से इलाज नही हो पा रहा है। इस कारण इस इलाके में पशु मर रहे हैं, इलाज नहीं हैं।


 बनकटा ब्लॉक में कब बनेगा आईटीआई/पालीटेक्निक कालेज/नर्सिंग कॉलेज


तकनीकी शिक्षा से वंचित क्षेत्र के विकास की आधारशिला रखने वाले संस्थानों की स्थापना न कर सिर्फ जातिगत गणित और जातिवादी राजनीति में फंसा पूर्वांचल के लिए कोई जनप्रतिनिधि आवाज़ क्यों नहीं उठाता है? युवा शक्ति को कब तक गुमराह करोगे साहब? कब युवाओं और किसानों के विकास की बात होगी?

 वादों के मायाजाल में फंसा पूर्वांचल


मोदी योगी के नाम पर जनता वोट दे रही है, इस लिए अब पहले से रुकती रही मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन का वर्तमान मे ठहराव नहीं है। बनकटा क्षेत्र की उपेक्षा का परिणाम है कि इतने उपेक्षा के बाद भी जन प्रतिनिधि बिना कालिख लगाए खुद के चेहरे पर
बेशर्म हो कर गांव चलो अभियान चलाने लगे हैं। बताया जा रहा है कि इतना सफल जनता की उपेक्षा पर भी इनके विरोध में जनता बोलती नही इसलिए तीसरी बार भी टिकट पक्का मिल गया है। 

धन्य हैं लोग, धन्य हैं जन प्रतिनिधि बनकटा क्षेत्र के।
जागो बनकटा क्षेत्र के लोगों जागो। अपने हक और अधिकार मांगों। उपरोक्त बाते बताते हुए देवरिया से कॉग्रेस जिला महासचिव जगरनाथ यादव ने बताया कि वादों की चासनी चटा कर पूर्वांचल के नौजवानों और  किसानों को ठगा गया है। विकास चाहिए तो बदलाव की जरुरत है

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

05-03-2024-


 विकास चाहिए तो बदलाव की जरुरत है

बनकटा स्टेशन पर पहले रुकती मौर्या एक्सप्रेस अब ठहराव रद्द है

देवरिया। मंगलवार को कॉग्रेस पार्टी के...

Read Full Article
अशोक गौंड बने आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष

अशोक गौंड बने आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष824

👤05-03-2024-

कांग्रेसियों ने किया स्वागत

देवरिया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ उमेश चंद ने रामपुर कारखाना क्षेत्र के गौरा खास निवासी अशोक गौंड को जनपद देवरिया का चेयरमैन पद पर नियुक्त किया है। जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर इनका स्वागत किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष दीनानाथ भारती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने संघर्षशील व जमीनी कार्यकर्ता अशोक गौंड को यह जिम्मेदारी सौंप कर यह बता दिया कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का सदैव उचित सम्मान किया जाता है। आनंद देव गिरि चुन्नु ने कहा कि इस मनोनयन से कांग्रेस को मजबूती प्रदान होगी। नवनियुक्त जिला चेयरमैन अशोक गौंड ने कहा कि दल ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा। स्वागत करने वालों में आलोक त्रिपाठी राजन, वीरेन्द्र त्रिपाठी, राजकुमार यादव, चंद्रिका यादव, रमाशंकर यादव,रशीद अंसारी, संदीप पांडेय, पिंटू गौंड, कमलेश यादव, हरिकेश राय आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

05-03-2024-


कांग्रेसियों ने किया स्वागत

देवरिया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ उमेश...

Read Full Article
विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला आयोजित

विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला आयोजित129

👤04-03-2024-
देवरिया।  जैन कुमारी जगत नारायण सिंह प्रा० आई० टी० आई० सकतुआ सकतुई विकास खण्ड पथरदेवा में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय आई० टी०आई० एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। 
           मेले का उ‌द्घाटन जिला अध्यक्ष भाजपा भूपेंद्र सिंह जी के द्वारा किया गया। जिला अध्यक्ष ने युवाओं का उत्सावर्धन किया गया और सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से जुड़कर लाभ लेने हेतु युवाओं को प्रेरित किया गया तथा चयनित अभियार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। रोजगार मेले में 225 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया एवं रोजगार मेले में उपस्थित 08 कंपनियों दवारा मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेकर 140 अभियार्थियों का चयन किया गया। 
            इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अजित सिंह, दिनेश दीक्षित प्लेसमेंट अधिकारी आई०टी०आई० देवरिया नैन कुमारी जगत नारायण सिंह प्रा० आई० टी०आई० के प्रबन्धक, जिला कौशल प्रबन्धक उपेन्द्र सिंह चौहान, अतिकुर रहमान, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक गोविन्द चौहान, कार्यदेशक, जिला सेवायोजन कार्यालय के अधिकारी तथा राजेश यादव प्रशिक्षण प्रदाता एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

🕔 प्रद्युम्न कुमार यादव

04-03-2024-

देवरिया।  जैन कुमारी जगत नारायण सिंह प्रा० आई० टी० आई० सकतुआ सकतुई विकास खण्ड पथरदेवा में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास...

Read Full Article
वज्रपात से हुई मौत के मामले में पीड़ित परिवार को मिलेगा 5 लाख

वज्रपात से हुई मौत के मामले में पीड़ित परिवार को मिलेगा 5 लाख170

👤04-03-2024-

सोहावल  अयोध्या = कल रविवार 10:00 बजे तुलसीराम 45 वर्ष पुत्र राजा राम रावत निवासी रामपुर ग्रांट अचानक बारिश होने के कारण आकाशीय  बिजली गिरने से मौत हो जाने के  मामले में । जिसकी सूचना सुनकर उसके घर पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता  राघवेंद्र प्रताप अनूप सिंह घर पहुंच कर पीड़ित  परिवार के प्रति गहरी दुःख संवेदनाएं व्यक्ति की और परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया अनूप ने मौके से एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी व तहसीलदार विनोद चौधरी से वार्ता कर पीड़ित परिवार को 10 लख रुपए की आर्थिक सहायता तत्काल दिलाने की मांग की, इस बारे में एसडीएम अशोक सैनी ने बताया पीड़ित परिवार के ऑनलाइन प्रार्थना पत्र पर 24 घंटे के अंदर 400000 प्रदान कर दिए जाएंगे शेष ₹1 लiख रुपए सहित टोटल ₹500000 एक सप्ताह के अंदर प्रदान कर दिए जाएंगे

🕔tanveer ahmad

04-03-2024-


सोहावल  अयोध्या = कल रविवार 10:00 बजे तुलसीराम 45 वर्ष पुत्र राजा राम रावत निवासी रामपुर ग्रांट अचानक बारिश होने के कारण आकाशीय  बिजली गिरने से मौत हो जाने के ...

Read Full Article
 जनपद न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जनपद न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना554

👤04-03-2024-

देवरिया।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वाधान में  माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया देवेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर दीवानी न्यायालय परिसर से रवाना किया।
           इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश ने कहा कि यह प्रचार वाहन लोक अदालत की सफलता में कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि लोक अदालत सुलह समझौते का सशक्त माध्यम है जिसके लिए आमजनमानस अपने सुलहनीय वादों कों निस्तारित करावें। वही छोटे फौजदारी मामलों में अपने जुर्म स्वीकार करके अपना वाद समाप्त करा सकते है। न्याय चला निर्धन के द्वार के उद्देश्य को अपनाकर प्रचार वाहन के द्वारा गरीबों को सुलभ व सस्ता न्याय दिलाने व विधिक जानकारी के साथ-साथ राष्ट्रीय लोक अदालत मे निस्तारित होने वाले वादों के संबंध में जानकारी दी जा रही है।
           इस अवसर पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार दूबें द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु समस्त न्यायिक अधिकारी व सम्बन्धित विभाग से एक साथ आगे आने का आह्वान किया। सचिव ने कहा कि प्रचार वाहन के द्वारा आम जनमानस को अपने मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत कर उसे निस्तारित करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में धारा 138 एन0आई0एक्ट, बैंक वसूली वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाएं, पारिवारिक वाद, श्रम, भूमि अधिग्रहण वाद, विद्युत, जल एवं सर्विस से संबंधित मामलें, राजस्व एवं सिविल वाद एवं प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण किया जाना हैं। 
            इस अवसर पर अपर जिला जज  छाया नैन, अपर जिला जज/नोडल अधिकारी लोक अदालत संजय कुमार सिंह , अपर जिला जज मनोज तिवारी, अपर जिला जज  मृदांशु कुमार, अपर जिला जज जगन्नाथ, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुंदरपाल, न्यायिक मजिस्ट्रेट, बैंक कर्मी तथा कर्मचारीगण उपस्थित रहे

🕔 प्रद्युम्न कुमार यादव

04-03-2024-


देवरिया।  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वाधान में  माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, देवरिया देवेन्द्र सिंह ने राष्ट्रीय...

Read Full Article
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे अयोध्या किया रामलला का दर्शन

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे अयोध्या किया रामलला का दर्शन785

👤04-03-2024-

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपनी पूरी कैबिनेट के एयरपोर्ट पहुंचे।जहां सभी का ढोल नगाड़ों की बीच भव्य स्वागत हुआ।उनके साथ कुल 63 लोग अयोध्या आए हैं। इनमें भाजपा के विधायक और अधिकारी भी शामिल हैं.. दर्शन पूजन करने से पहले एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि कई जन्मों के पुण्य के बाद ये दर्शन प्राप्त हो रहा है, प्राण प्रतिष्ठा के बाद 22 जनवरी अमर दिवस हुआ है, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का संबंध 2000 वर्ष पुराना है, महाराज विक्रमादित्य अयोध्या आकर राम मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था, विकास कार्य करवाए थे,500 साल बाद फिर एक अच्छा समय आया है। उन्होंने बताया भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या के भव्य नगरी बनी है, अयोध्या पहुंचकर प्रभु श्री राम के चरणों में प्रणाम करते हैं,प्रदेश की सरकार आगामी दिनों में जनता के लिए कार्य करें, मेरी तरफ से उत्तर प्रदेश वासियों को बहुत-बहुत बधाई, अयोध्या कर कई जन्मों के पुण्य प्राप्त हुए हैं, अयोध्या काशी मथुरा यह तो मोक्ष प्रदान करने वाली नगरी है, ऐसे में यहां आकर जो आनंद आता है उसकी किसी से तुलना नहीं हो सकती, उत्तर प्रदेश सरकार चाहेगी तो अयोध्या में मध्य प्रदेश भवन बनाकर तो यात्रियों के लिए एक सुविधा केंद्र भी बनाएंगे, सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर घाट भी बनाएंगे।बता दे कि एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में कैबिनेट व उनके अधिकारी रामलला का दर्शन के लिए रवाना हुआ। एयरपोर्ट पर चार ई बस लगाई गई थी। अपने मंत्रियों विधायकों के साथ सीएम भी ई बस से निकले, एयरपोर्ट पर सांसद लल्लू सिंह, विधायक राम चंद्र यादव व भाजपा अयोध्या इकाई भी मौजूद रही।

🕔तुफैल अहमद

04-03-2024-


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव अपनी पूरी कैबिनेट के एयरपोर्ट पहुंचे।जहां सभी का ढोल नगाड़ों की बीच भव्य स्वागत हुआ।उनके साथ कुल 63 लोग अयोध्या आए हैं। इनमें...

Read Full Article
बेमौसम भारी बरसात, तेज हवा और अति ओलावृष्टि ने अन्नदाता की कमत तोड़ कर रख दी - तनुज पुनिया

बेमौसम भारी बरसात, तेज हवा और अति ओलावृष्टि ने अन्नदाता की कमत तोड़ कर रख दी - तनुज पुनिया180

👤04-03-2024-

सरकार से किसानों के हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग।

बाराबंकी - विगत् दो दिनों में हुई बेमौसम भारी बरसात, तेज हवा और अति ओलावृष्टि ने अन्नदाता की कमत तोड़ कर रख दी हैं। इस दैवीय आपदा से विकास खण्ड देवां, फतेहपुर, निन्दूरा, बंकी, मसौली सहित सम्पूर्ण जनपद के किसानों को भारी नुकसान हुआ हैं। सरसों, मटर, अरहर की फसलें पूरी तरह बरबाद हो गयी हैं। तेज हवाओं के चलते गेहूं की फसल खेतों में गिर गयी हैं। सरकार और जिला प्रशासन तत्काल युद्ध स्तर पर नुकसान का आकलन कर भारी बारिश अति ओलावृष्टि से बरबाद हुए किसान को मुआवजा दें। जनपद के अधिकतर किसान छोटी जोत के है इसलिये सरकार और प्रशासन उन किसानों को भी नुकसान की भरपाई करें जिन किसानों की फसल की बीमा नही हैं।
उक्त मांग उत्तर प्रदेश कमेटी के महासचिव एवं इण्डिया गठबन्धन के 53 लोकसभा बाराबंकी क्षेत्र के संभावित प्रत्याशी तनुज पुनिया ने आज संसदीय क्षेत्र में दौरे के दौरान विगत दो दिनो में अन्नदाता की फसल के नुकसान का स्थलीय परीक्षण के बाद प्रदेश सरकार से की। देश की अन्नदाता की बर्बाद हुई फसल को उनके खेतों में कांग्रेसजनो के साथ देखकर तनुज पुनिया ने किसानों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आप की बर्बाद हुई फसल के नुकसान की भरपाई कराने में इण्डिया गठबन्धन कोई कोर कसर नही छोडेगा। इण्डिया गठबन्धन के संभावित प्रत्याशी तनुज पुनिया के साथ अन्नदाता की फसल के नुकसान व उनका हाल जानने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रामानुज यादव, अजय रावत, जसवन्त यादव, रामहरख रावत, के.सी. श्रीवास्तव आदि कांग्रेसजन मुख्य रूप से थें।

🕔फहीम सिद्दीकी

04-03-2024-


सरकार से किसानों के हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग।

बाराबंकी - विगत् दो दिनों में हुई बेमौसम भारी बरसात, तेज हवा और अति ओलावृष्टि ने अन्नदाता की कमत...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article