Back to homepage

Latest News

माँ शारदा देवी महाविद्यालय मे कार्यक्रम आयोजित वितरित किए गए स्मार्टफोन

माँ शारदा देवी महाविद्यालय मे कार्यक्रम आयोजित वितरित किए गए स्मार्टफोन699

👤05-03-2024-
टिकैतनगर बाराबंकी - माँ शारदा देवी महाविद्यालय फत्तापुर कला नियामत गंज में मुख्यमंत्री निशुल्क स्मार्टफोन का वितरण किया गया। खाद्य एंव रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा व एमएलसी अंगद सिंह ने 500 प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं को निशुल्क टेबलेट व स्मार्टफोन वितरित किया। स्मार्टफोन और टेबलेट पाकर कर छात्र-छात्राएं  खुशी से झूम उठे और मुख्यमंत्री का आभार जताया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सतीश चंद्र शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया, कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। राज्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो वादा किए हैं। वह धीरे-धीरे पूरे किए जा रहे हैं। छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर प्रदेश सरकार पूरी तरीके से सजग है। शिक्षा को लेकर प्रदेश सरकार नई नई योजनाएं बना रही है। जिस से आगे चलकर के हमारे समाज के बेटे और बेटियां शिक्षित होकर अपने पैरों पर खड़े हो सके। और समाज को एक नई दिशा दे सके।उच्च शिक्षा ग्रहण कर उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया। कहा कि इनका सदुपयोग करें तभी उद्देश्य  पूरा होगा। कहा कि बेटी के शिक्षित होने से पूरा परिवार को शिक्षित बना सकता है। और इसी को लेकर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में छात्राओं के शिक्षा को लेकर हमारी सरकार कई अहम कदम उठाने जा रही है जिससे हर घर की बेटी को शिक्षा का लाभ मिल सके। एमएलसी अंगद सिंह ने कहा कि वैसे  विद्यार्थियों मे लगभग सभी के पास स्मार्टफोन है, लेकिन वे इनका केवल अपनी पढ़ाई और ज्ञान प्राप्त करने के लिए सदुपयोग करें।उन्होंने कहा कि तकनीकी के क्षेत्र में स्मार्टफोन टेबलेट का होना बेहद जरूरी है जो शिक्षा के लिए साकार होगा। उन्होंने कहा सरकार हर युवा वर्ग के लिए उसे तकनीकी से जोड़ने के लिए यह योजना संचालित की है जिसका पूरे प्रदेश में युवाओं को लाभ मिल रहा है। कार्यक्रम के दौरान यहां पर क्षेत्र पंचायत निधि से बनवाई गई इंटरलॉकिंग का उद्घाटन राज्य मंत्री ने किया। विद्यालय के प्रबंधक रविकांत गोस्वामी,चेयरमैन जगदीश प्रसाद गुप्ता,ब्लाक प्रमुख रत्नेश सिंह,प्राचार्य डॉ दिनेन्द्र सिंह,  संतोष शुक्ला, बसंतकांत इंटर कॉलेज के प्रबंधक लालजी पांडेय , राकेश शुक्ला शिवकुमार दीक्षित, महेश गुप्ता, लक्ष्मीकांत मौर्य,मनोज शर्मा मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

05-03-2024-

टिकैतनगर बाराबंकी - माँ शारदा देवी महाविद्यालय फत्तापुर कला नियामत गंज में मुख्यमंत्री निशुल्क स्मार्टफोन का वितरण किया गया। खाद्य एंव रसद राज्य मंत्री सतीश चंद्र...

Read Full Article
एडीएम प्रशासन ने मतदाता जागरुकता वैन को किया रवाना

एडीएम प्रशासन ने मतदाता जागरुकता वैन को किया रवाना438

👤05-03-2024-

देवरिया। निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद के सबसे कम वोटर टर्न आउट वाले बूथों पर मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस क्रम में निर्वाचन आयोग द्वारा एलईडी वैन भेजा गया है, जो कम वोटर टर्नआउट वाले बूथों पर जाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने हेतु प्रेरित करेगी। निर्वाचन आयोग के द्वारा भेजी गई एलईडी वैन को आज सुबह स्व0 रविन्द्र किशोर शाही स्टेडियम से एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
         इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी( प्रशासन) गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस वैन चार विधानसभा क्षेत्रों भाटपाररानी, सलेमपुर, बरहज एवं रुद्रपुर में भ्रमण करेगी और वहां के मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि जनपद देवरिया के सभी मतदाताओं से अनुरोध है कि आने वाले लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत भारी से भारी संख्या में मतदान करें तथा अपने कर्तव्यों एवं दायित्यों का निर्वहन करें। साथ ही साथ मतदाता सूची में अपने नाम का मिलान कर लें। यदि मतदाता सूची में नाम नही है तो, मतदाता सूची में नाम जोड़े जा रहे हैं।  इसके माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा लें और लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी सहभागिता निभाए।
           सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी  मंजूर अहमद ने कहा कि या एलईडी वैन जनपद के विभिन्न केन्द्रों  पर जाकर मतदाताओं को वोटिंग के लिए उत्साहित करेगी। 
          इस अवसर पर वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसमें मुख्य कोषाधिकारी, अतुल पांडेय,  जिला विद्यालय  निरीक्षक वीरेंद्र प्रताप सिंह और खंड शिक्षा अधिकारी देवरिया सदर विजयपाल नारायण त्रिपाठी, जिला समन्वयक आलोक पांडेय स्वीप,  कोऑर्डिनेटर आशुतोष नाथ त्रिपाठी शिखर शिवम त्रिपाठी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से विजय पांडेय, निर्मल कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थिति रही|

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

05-03-2024-


देवरिया। निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में जनपद के सबसे कम वोटर टर्न आउट वाले बूथों पर मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस क्रम में निर्वाचन आयोग...

Read Full Article
डीएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की,, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

डीएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की,, दिए आवश्यक दिशा निर्देश256

👤05-03-2024-

उन्नाव। विकास भवन सभाागार में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक/अनौपचारिक बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागीय अधिकारियों से विकास से जुडे विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गयी साथ ही निर्देश दिए गए कि सभी अधिकारी गण अपनी-अपनी क्षमता का पूरा उपयोग करें और जनपद के विकास में अपना योगदान दें। सभी लोग अपना उत्कृष्ट योगदान देने में कोताही न करें। उन्होंने कहा कि हम सब को जनसेवा करने का जो अवसर मिला है, उसमें अपना बेहतर प्रदर्शन कर अपने कार्यकाल को यादगार बनाया जा सकता है। उन्होंने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की योजनाओं एवं कार्यक्रमों को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित कराएं। जनसामान्य को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुॅचाना हमारा मुख्य दायित्व है। सभी कार्यालयाध्यक्ष अपने अधीनस्थों के साथ टीम भावना के साथ कार्य करें और बेहतरीन परिणाम देने का प्रयास करें। सभी अधिकारी गण अपने अधीनस्थ ग्राम पंचायत स्तर तक के कर्मचारियों के साथ गूगल मीट/सोशल मीडिया के जरिए जुडे़ं और विभागीय कार्यों की सघन माॅनीटरिंग करें। उन्होंने सभी को निर्देशित करते हुए कहा कि अपना कार्य पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ करें और पारदर्शिता के साथ जनसामान्य को योजनाओं का लाभ पहुॅचाएं। प्रत्येक ग्राम पंचायत में ज्ञानालय/स्थानीय लाइब्रेरी की शुरूआत की जाएगी ताकि गांव के बच्चों को बहुत कम खर्चे में प्रतियोगात्मक शिक्षा उपलब्ध करायी जा सके। सभी अधिकारी गण आपस में बेहतर समन्वय रखें। आम लोगों की समस्याओं को गम्भीरता से सुनें और त्वरित निदान करने का प्रयास करें। सभी को प्रत्येक स्तर पर हमारा आवश्यक सहयोग प्राप्त होता रहेगा। सभी अधिकारी गण बिना किसी दबाव के शासन के दिशा निर्देशों के अनुसार कार्य करें। 
बैठक में सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा, पीडी कमलेश कुमार, समाज कल्याण अधिकारी डा0 नीलम सिंह, जिला कृषि अधिकारी कुलदीप मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश मिश्रा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी सुगंधा चतुर्वेदी, सहायक निदेशक मस्त्य बी0के0 दुबे, सूचना अधिकारी सतीश कुमार सहित अन्य अधिकारी गण आदि मौजूद रहे।

🕔लखनऊ का अभिमान

05-03-2024-


उन्नाव। विकास भवन सभाागार में जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी द्वारा जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ परिचयात्मक/अनौपचारिक बैठक की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा...

Read Full Article
यू-विन पोर्टल से होगा नियमित टीकाकरण : सीएमओ

यू-विन पोर्टल से होगा नियमित टीकाकरण : सीएमओ12

👤05-03-2024-

धनवंतरि सभागार में जनपद स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

देवरिया। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सीएमओ कार्यालय के धनवंतरि सभागार में मंगलवार को  नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत ‘यू-विन’ रोल आउट संबंधी जनपद स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन सीएमओ डॉ राजेश झा की अध्यक्षता में हुआ।
           इस मोके पर सीएमओ डॉ राजेश झा ने कहा कि कोरोना के समय कोविन की तर्ज पर अब ‘यू-विन’ पोर्टल से टीकाकरण होगा। जन्म से लेकर पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों एवं गर्भवती माताओं को टीके लगवाने के लिए टीकाकरण केंद्रों की जानकारी व ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा दी जाएगी। इस पोर्टल के माध्यम से लाभार्थी आसानी से टीका लगवाने के लिए बुकिंग करा सकेंगे। टीका लगवाने के बाद उन्हें डिजिटल प्रमाण पत्र भी पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होगा। 
            इस दौरान यूएनडीपी के प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रशिक्षक मयंक ने जनपद स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों के साथ ग्रामीण एवं शहरी प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबन्धक (बीपीएम), ब्लॉक सामुदायिक प्रक्रिया प्रबन्धक (बीसीपीएम) एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण प्राप्त कर समस्त प्रतिभागियों को निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द ब्लॉक व शहरी स्तर की आशा और एएनएम को प्रशिक्षण दिया जाए।
             जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संजय गुप्ता ने कहा कि यू-विन पोर्टल या ऐप को मोबाइल में डाउनलोड कर लाभार्थी स्वयं तथा अपने परिवार के सदस्यों को रजिस्टर कर इसका लाभ उठा सकते हैं। आंकड़ों के आदान-प्रदान के लिए यू-विन पोर्टल को कोविन से भी जोड़ दिया गया है। इस कारण ज्यादातर लोगों के आंकड़े पहले से ही पोर्टल पर मौजूद हैं। जैसे ही आप अपने पूर्व में कोविड टीकाकरण के वक्त कोविन एप दर्ज कराए गए अपने मोबाइल नंबर को यूविन एप पर रजिस्टर करते हैं, वहां आपका नाम, पता, आधार नंबर आदि विवरण आ जाता है। बच्चे की जन्मतिथि डालते ही लगने वाले टीके की पूरी सूची तारीख के साथ दिखने लगेगी।
        इस मौके पर प्रशिक्षक नागेंद्र पाण्डेय , डॉ आरपी यादव, एआरओ राकेश चंद, अभिषेक सहित स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीपीएम, बीसीपीएम, डीईओ,   यूनिसेफ डीएमसी मौजूद रहे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

05-03-2024-


धनवंतरि सभागार में जनपद स्तरीय प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

देवरिया। स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सीएमओ कार्यालय के धनवंतरि सभागार में मंगलवार को ...

Read Full Article
जिला बार में याद किए गए वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता स्व अहमद नईम खान

जिला बार में याद किए गए वरिष्ठ फौजदारी अधिवक्ता स्व अहमद नईम खान525

👤05-03-2024-

बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन, बाराबंकी के सभागार में फौजदारी के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे स्वर्गीय अहमद नईम खान की 17वीं पुण्यतिथि जिला बार के अध्यक्ष प्रदीप सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई जिला बार के पूर्व अध्यक्ष बृजेश दीक्षित ने कहा की अहमद नईम खान सी.आर.पी.सी. के अच्छे जानकार थे वह कहते थे कि अच्छे वकील बनने के लिए पढ़ना जरूरी है! जिला बार के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह बब्बन ने कहा कि अहमद नईम जूनियर अधिवक्ता का बहुत ध्यान रखते थे और उनकी मदद भी करते थे ! सिविल के वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश द्विवेदी ने कहा कि नईम साहब बड़े वकील के साथ- साथ बड़े इंसान भी थे उनकी कमी हमेशा बार को महसूस होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि नईम साहब कहते थे की अच्छी वकालत के लिए वकील को हमेशा कानून की किताबें पढ़ते रहना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन उनके ज्येष्ठ पुत्र हुमायूं नईम खान एडवोकेट ने किया।
इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में अधिवक्ता राजेश प्रताप सिंह, शाकिर अली, शंकर दयाल शर्मा, काशीराम यादव, निशात अहमद, जिला बार के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश कुमार सिंह, दानिश सिद्दीकी, आमिर खान, पवन कुमार श्रीवास्तव, ज्ञानेश शुक्ला, तनवीर अहमद, हिमांशु अवस्थी, राजू तिवारी, संतोष कुमार, जिला बार के पूर्व अध्यक्ष भारत सिंह यादव, पूर्व महामंत्री हिसाल बारी क़िदवई, सुरेश गौतम, नीरज वर्मा, अशोक द्विवेदी, देवेंद्र श्रीवास्तव गुड्डू, महेन्द्र कुमार सिंह, देवराम यादव, शिवराज यादव, निहाल खान, रईस क़ादरी आदि लोग मौजूद थे।

🕔tanveer ahmad

05-03-2024-


बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन, बाराबंकी के सभागार में फौजदारी के वरिष्ठ अधिवक्ता रहे स्वर्गीय अहमद नईम खान की 17वीं पुण्यतिथि जिला बार के अध्यक्ष प्रदीप सिंह की...

Read Full Article
महाशिवरात्रि तक चलने वाले कार्यक्रमों में रात्रि में कृष्ण चरित्र  व दिन में राम लीला ,महामृत्युंजय गायत्री संगीत मय यज्ञ का आयोजन

महाशिवरात्रि तक चलने वाले कार्यक्रमों में रात्रि में कृष्ण चरित्र व दिन में राम लीला ,महामृत्युंजय गायत्री संगीत मय यज्ञ का आयोजन 963

👤05-03-2024-

परियर।उन्नाव ।स्थानीय बाबा बलखंडेश्वर धाम परिसर में महाशिवरात्रि तक चलने वाले कार्यक्रमों में रात्रि में कृष्ण चरित्र  व दिन में राम लीला ,महामृत्युंजय गायत्री संगीत मय यज्ञ का आयोजन बड़े धूम धाम  से   हो रहा है।
 लोगों के सहयोग से प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी वृंदावन से पधारे ब्रजरास लीला व रामलीला मंडल द्वारा चौथे  दिन सोमवार  रात्रि में श्री कृष्ण लीला में रास रचाने के बाद बीर अभिमन्यु लीला का संजीव मंचन दिखाया गया कि कैसे अभिमन्यु ने एक एक करके छः चक्रबीव तोड़ने के बाद कौरवों ने कैसे अभिमन्यु को धोखे से मारा ।हास्य कलाकार ने भी  मंचन में अपनी कलाकारी से  सबको खूब हसाया।मंगलवार     को दिन  की लीला में  राम चरित्र लीला में भस्माशुर लीला का सजीव मंचन देख लोग भाव विभोर हो गए।गायत्री तपोवन हरिद्वार से आई यज्ञ  टोली ने नौ कुंडीय श्री महाम्रतुंजय यज्ञ की दूसरे दिन शुरुआत 33 कोटि देवताओं के आवाहन के साथ शुरुआत कि जिसमे स्वच्छता,संस्कारों के संबंध में बताते हुए नशे से दूर रह कर शाकाहारी भोजन करने व उसके लाभ बताए।जिसमे सभी जातियों के लोग सामिल हो कर आहुतियां प्रदान कर विश्व के कल्याण की कामना की।शाम को पावन संगीत मय शिव प्रज्ञा पुराण की कथा सुन लोग बाबा बलखंडेश्वर धाम की जय जय कार किया।
बाबा बलखंडेस्वर महादेव विकास सेवा समिति के लोगो ने अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में उपस्थित हो कर भक्ति मय आयोजनों का आनंद व प्रसाद ग्रहण करने की अपील की है।

🕔 लखनऊ का अभिमान

05-03-2024-


परियर।उन्नाव ।स्थानीय बाबा बलखंडेश्वर धाम परिसर में महाशिवरात्रि तक चलने वाले कार्यक्रमों में रात्रि में कृष्ण चरित्र  व दिन में राम लीला ,महामृत्युंजय गायत्री...

Read Full Article
वादों की चासनी चटा कर पूर्वांचल के नौजवानों व किसानों को ठगा गया : जगरनाथ यादव

वादों की चासनी चटा कर पूर्वांचल के नौजवानों व किसानों को ठगा गया : जगरनाथ यादव936

👤05-03-2024-

 विकास चाहिए तो बदलाव की जरुरत है

बनकटा स्टेशन पर पहले रुकती मौर्या एक्सप्रेस अब ठहराव रद्द है

देवरिया। मंगलवार को कॉग्रेस पार्टी के जिला महासचिव जगरनाथ यादव ने लखनऊ का अभिमान से वार्ता के दौरान बताया कि क्या क्षेत्र के लोगों का कसूर मात्र इतना ही है कि योगी मोदी के नाम पर ऐसे जगह वोट कर आए जहां बनकटा क्षेत्र में अस्पताल तो 32बेड का है, वह भी समाजवादी पार्टी सरकार का बनाया हुआ किन्तु वहां डाक्टर नहीं हैं? लिहाजा लोग इलाज के बगैर मर रहे हैं। जबकि वहीं बगल के चार बेड के पीएचसी बनकटा पर ही 26 के करीब संख्या में कर्मचारी, 
आधे दर्जन से अधिक के करीब डाक्टर सहित स्टाफ तैनात हैं। पशु चिकित्सालय तो है, किन्तु डाक्टर नहीं। जबसे मोदी योगी के नाम पर वोट मिलने लगा है, तबसे सही ठंग से इलाज नही हो पा रहा है। इस कारण इस इलाके में पशु मर रहे हैं, इलाज नहीं हैं।


 बनकटा ब्लॉक में कब बनेगा आईटीआई/पालीटेक्निक कालेज/नर्सिंग कॉलेज


तकनीकी शिक्षा से वंचित क्षेत्र के विकास की आधारशिला रखने वाले संस्थानों की स्थापना न कर सिर्फ जातिगत गणित और जातिवादी राजनीति में फंसा पूर्वांचल के लिए कोई जनप्रतिनिधि आवाज़ क्यों नहीं उठाता है? युवा शक्ति को कब तक गुमराह करोगे साहब? कब युवाओं और किसानों के विकास की बात होगी?

 वादों के मायाजाल में फंसा पूर्वांचल


मोदी योगी के नाम पर जनता वोट दे रही है, इस लिए अब पहले से रुकती रही मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन का वर्तमान मे ठहराव नहीं है। बनकटा क्षेत्र की उपेक्षा का परिणाम है कि इतने उपेक्षा के बाद भी जन प्रतिनिधि बिना कालिख लगाए खुद के चेहरे पर
बेशर्म हो कर गांव चलो अभियान चलाने लगे हैं। बताया जा रहा है कि इतना सफल जनता की उपेक्षा पर भी इनके विरोध में जनता बोलती नही इसलिए तीसरी बार भी टिकट पक्का मिल गया है। 

धन्य हैं लोग, धन्य हैं जन प्रतिनिधि बनकटा क्षेत्र के।
जागो बनकटा क्षेत्र के लोगों जागो। अपने हक और अधिकार मांगों। उपरोक्त बाते बताते हुए देवरिया से कॉग्रेस जिला महासचिव जगरनाथ यादव ने बताया कि वादों की चासनी चटा कर पूर्वांचल के नौजवानों और  किसानों को ठगा गया है। विकास चाहिए तो बदलाव की जरुरत है

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

05-03-2024-


 विकास चाहिए तो बदलाव की जरुरत है

बनकटा स्टेशन पर पहले रुकती मौर्या एक्सप्रेस अब ठहराव रद्द है

देवरिया। मंगलवार को कॉग्रेस पार्टी के...

Read Full Article
अशोक गौंड बने आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष

अशोक गौंड बने आदिवासी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष844

👤05-03-2024-

कांग्रेसियों ने किया स्वागत

देवरिया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ उमेश चंद ने रामपुर कारखाना क्षेत्र के गौरा खास निवासी अशोक गौंड को जनपद देवरिया का चेयरमैन पद पर नियुक्त किया है। जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर इनका स्वागत किया। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष दीनानाथ भारती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने संघर्षशील व जमीनी कार्यकर्ता अशोक गौंड को यह जिम्मेदारी सौंप कर यह बता दिया कि कांग्रेस में कार्यकर्ताओं का सदैव उचित सम्मान किया जाता है। आनंद देव गिरि चुन्नु ने कहा कि इस मनोनयन से कांग्रेस को मजबूती प्रदान होगी। नवनियुक्त जिला चेयरमैन अशोक गौंड ने कहा कि दल ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करुंगा। स्वागत करने वालों में आलोक त्रिपाठी राजन, वीरेन्द्र त्रिपाठी, राजकुमार यादव, चंद्रिका यादव, रमाशंकर यादव,रशीद अंसारी, संदीप पांडेय, पिंटू गौंड, कमलेश यादव, हरिकेश राय आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

05-03-2024-


कांग्रेसियों ने किया स्वागत

देवरिया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ उमेश...

Read Full Article
विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला आयोजित

विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेला आयोजित679

👤04-03-2024-
देवरिया।  जैन कुमारी जगत नारायण सिंह प्रा० आई० टी० आई० सकतुआ सकतुई विकास खण्ड पथरदेवा में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय आई० टी०आई० एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। 
           मेले का उ‌द्घाटन जिला अध्यक्ष भाजपा भूपेंद्र सिंह जी के द्वारा किया गया। जिला अध्यक्ष ने युवाओं का उत्सावर्धन किया गया और सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं से जुड़कर लाभ लेने हेतु युवाओं को प्रेरित किया गया तथा चयनित अभियार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। रोजगार मेले में 225 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया एवं रोजगार मेले में उपस्थित 08 कंपनियों दवारा मेले में प्रतिभाग करने वाले अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेकर 140 अभियार्थियों का चयन किया गया। 
            इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य अजित सिंह, दिनेश दीक्षित प्लेसमेंट अधिकारी आई०टी०आई० देवरिया नैन कुमारी जगत नारायण सिंह प्रा० आई० टी०आई० के प्रबन्धक, जिला कौशल प्रबन्धक उपेन्द्र सिंह चौहान, अतिकुर रहमान, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक गोविन्द चौहान, कार्यदेशक, जिला सेवायोजन कार्यालय के अधिकारी तथा राजेश यादव प्रशिक्षण प्रदाता एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

🕔 प्रद्युम्न कुमार यादव

04-03-2024-

देवरिया।  जैन कुमारी जगत नारायण सिंह प्रा० आई० टी० आई० सकतुआ सकतुई विकास खण्ड पथरदेवा में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश कौशल विकास...

Read Full Article
वज्रपात से हुई मौत के मामले में पीड़ित परिवार को मिलेगा 5 लाख

वज्रपात से हुई मौत के मामले में पीड़ित परिवार को मिलेगा 5 लाख591

👤04-03-2024-

सोहावल  अयोध्या = कल रविवार 10:00 बजे तुलसीराम 45 वर्ष पुत्र राजा राम रावत निवासी रामपुर ग्रांट अचानक बारिश होने के कारण आकाशीय  बिजली गिरने से मौत हो जाने के  मामले में । जिसकी सूचना सुनकर उसके घर पहुंचे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता  राघवेंद्र प्रताप अनूप सिंह घर पहुंच कर पीड़ित  परिवार के प्रति गहरी दुःख संवेदनाएं व्यक्ति की और परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया अनूप ने मौके से एसडीएम सोहावल अशोक कुमार सैनी व तहसीलदार विनोद चौधरी से वार्ता कर पीड़ित परिवार को 10 लख रुपए की आर्थिक सहायता तत्काल दिलाने की मांग की, इस बारे में एसडीएम अशोक सैनी ने बताया पीड़ित परिवार के ऑनलाइन प्रार्थना पत्र पर 24 घंटे के अंदर 400000 प्रदान कर दिए जाएंगे शेष ₹1 लiख रुपए सहित टोटल ₹500000 एक सप्ताह के अंदर प्रदान कर दिए जाएंगे

🕔tanveer ahmad

04-03-2024-


सोहावल  अयोध्या = कल रविवार 10:00 बजे तुलसीराम 45 वर्ष पुत्र राजा राम रावत निवासी रामपुर ग्रांट अचानक बारिश होने के कारण आकाशीय  बिजली गिरने से मौत हो जाने के ...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article