Back to homepage

Latest News

गोमती नदी पर दीवाल बनाकर किये गए अवैध कब्जे की जांच शुरू

गोमती नदी पर दीवाल बनाकर किये गए अवैध कब्जे की जांच शुरू556

👤01-03-2024-
लखनऊ। तहसील बीकेटी व मलिहाबाद के अंतर्गत गोमती नदी पर दीवाल बनाकर किये गए अवैध कब्जे वाली याचिका पर तहसील प्रशासन ने जांच शुरू की नीलांश वाटर पार्क व गोमती नदी की  नपाई व सर्वे के लिए गठित टीम ने शुक्रवार से जाँच पड़ताल शुरू कर दी मौके पर तहसीलदार मलिहाबाद व बीकेटी तहसीलदार विजय सिंह दर्जनों लेखपाल व कानूनगो के साथ मौके पर पहुंचे और गोमती नदी पर अवैध कब्जे की जांच पड़ताल शुरू कर दी जो शनिवार को भी जारी रहेगी बीकेटी तहसीलदार विजय सिंह ने बताया  माननीय उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार गोमती नदी की नपाई व् सवे का कार्य प्रारंभ किया गया है जो जाँच पूरी होने तक जारी रहेगा। दीपक शुक्ला तिरंगा महाराज ने गोमती नदी पर अवैध कब्जे व नदी की जमीन को निलांस पार्क द्वारा व्यावसायिक इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए जनहित याचिका दायर की थी जिस पर  उच्च न्यायालय ने सख्त रूप अपनाते हुए वास्तविक स्थिति का पता लगाने का आदेश दिया था जिस पर  जांच शुरू हो गयी है।

🕔फहीम सिद्दीकी

01-03-2024-

लखनऊ। तहसील बीकेटी व मलिहाबाद के अंतर्गत गोमती नदी पर दीवाल बनाकर किये गए अवैध कब्जे वाली याचिका पर तहसील प्रशासन ने जांच शुरू की नीलांश वाटर पार्क व गोमती नदी की ...

Read Full Article
सीडीओ ने की विकास खंडवार समीक्षा बैठक

सीडीओ ने की विकास खंडवार समीक्षा बैठक432

👤01-03-2024-

देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय द्वारा गूगल बैठक के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत 115 आंगनबाड़ी भवन निर्माण, लर्निंग लैब फेज़-2 के लिये चयनित 80 आंगनबाड़ी केन्द्र, वित्तीय वर्ष 2023-24 में स्वीकृत 51 आंगनबाड़ी भवनों एवं वित्तीय वर्ष 2023-24 के अन्तर्गत पिछड़ी जाति हेतु शादी अनुदान योजना के अन्तर्गत विकास खण्डवार लम्बित आवेदन पत्रों पर समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।
          समीक्षा में पाया गया कि 115 आंगनबाड़ी भवनों में 93 भवन छत स्तर तक पूर्ण पाये गये, शेष बैतालपुर के महराजगंज एवं चिउरहा में नव निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों में छत का कार्य 03 दिवस में पूर्ण कराने हेतु ए0डी0ओ पंचायत द्वारा जानकारी दी गयी। बनकटा के बतरौली एवं भागलपुर के कुण्डावल हरि के आंगनबाड़ी भवन में नीव स्तर पर कार्य की प्रगति को देखते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी, बनकटा एवं भागलपुर को निर्माण कार्य में हो रहे विलम्ब के लिये नाराजगी व्यक्त की तथा 07 दिवस के अन्दर भवन निर्माण पूर्ण कराने के निर्देश दिया। विकास खण्ड पथरदेवा के अराजी मेदीपट्टी एवं सदर के पार्वतीपुर में अभी तक कार्य आरम्भ न होने के विषय में खण्ड विकास अधिकारी पथरदेवा द्वारा यह अवगत कराया गया कि अराजी मेदीपट्टी मे भूमि की नापी लेखपाल द्वारा नही की गयी है। इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को स्वंय के स्तर से एस0डी0एम0 सदर को पत्र के माध्यम से उक्त तथ्य को संज्ञान में लाने हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम पंचायत पार्वतीपुर में आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण हेतु खण्ड विकास अधिकारी, सदर द्वारा तीन दिन में निर्माण कार्य प्रारम्भ कराने हेतु निर्देशित किया गया।   मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लर्निंग लैब फेज-2 में चिन्हित 80 आंगनबाडी को 18 निर्धारित पैरामीटर पर संतृप्त करने की समीक्षा की गयी जिसमें पाया गया कि विकास खण्ड भटनी व रामपुर में किसी भी केन्द्र पर कार्य आरम्भ नही हुआ है। इसमें खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया कि 15 मार्च से पूर्व समस्त कार्य पूर्ण करा लिये जाय। पिछड़ी हेतु शादी अनुदान योजना की समीक्षा में पाया गया कि जिले में कुल 986 आवेदनों के सापेक्ष 873 सत्यापित व 67 आवेदन लम्बित पाये गये जिसमें विकास खण्ड गौरी बाजार व बैतालपुर में सर्वाधिक 11 आवेदन लम्बित पाये गये। इस हेतु निर्देशित किया गया कि अविलम्ब इसे अपने पोर्टल से अग्रसारित किया जाय।  मुख्यमन्त्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत कुल 226 आन लाईन आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं जो सभी खण्ड विकास अधिकारी स्तर पर लम्बित हैं। निर्देशित किया गया कि इन सभी के तत्काल आवेदन जांच कर इन्हे अपने पोर्टल से अग्रसारित कर दिया जाय। बैठक में अपर जिला पंचायत राज अधिकारी श्रवण कुमार, समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं ए0डी0ओ0 पंचायत द्वारा प्रतिभागिता की गयी।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

01-03-2024-


देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय द्वारा गूगल बैठक के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वीकृत 115 आंगनबाड़ी भवन निर्माण, लर्निंग लैब फेज़-2 के लिये चयनित...

Read Full Article
अमेठी सांसद ने किया इन्हौना..शुकुल बाजार...रुदौली मार्ग का भूमि पूजन शुरू हुआ निर्माण कार्य

अमेठी सांसद ने किया इन्हौना..शुकुल बाजार...रुदौली मार्ग का भूमि पूजन शुरू हुआ निर्माण कार्य340

👤28-02-2024-

हजारों की संख्या में विभिन्न दलों से लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता

अमेठी शुकुल बाजार। जनपद के शुक्ल बाजार क्षेत्र से जहां केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एवं अमेठी सांसद स्मृति जुबिन इरानी ने इन्हौना- शुकुल बाजार- रुदौली संपर्क मार्ग का भूमि पूजन किया। विकास से प्रभावित होकर क्षेत्र के हजारों लोगों ने विभिन्न दलों को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली, जिसमें समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के लोगों ने भी भारतीय जनता पार्टी और अमेठी सांसद स्मृति इरानी के विकास कार्य से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी एवं सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता सहित पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे। अमेठी सांसद ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि अमेठी की जनता ने नामदारो को नकार दिया है। अब अमेठी में सिर्फ कामदार की ही जरूरत है। उन्होंने कहा कि अमेठी में राम मंदिर के निर्माण के साथ साथ गरीबों को मिल रहे निशुल्क राशन और क्षेत्र के विकास से अमेठी की जनता गांधी परिवार को भूल चुकी है। वही विकास से प्रभावित होकर विभिन्न दलों के लोगों का भारतीय जनता पार्टी में विश्वास बढ़ रहा है हजारों की तादाद में लोग भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं।

🕔असद हुसैन

28-02-2024-


हजारों की संख्या में विभिन्न दलों से लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता

अमेठी शुकुल बाजार। जनपद के शुक्ल बाजार क्षेत्र से जहां केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एवं...

Read Full Article
अमेठी जनपद के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंची केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अमेठी सांसद स्मृति इरानी

अमेठी जनपद के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंची केंद्रीय मंत्री भारत सरकार अमेठी सांसद स्मृति इरानी101

👤28-02-2024-

शोकाकुल परिवार को बनाया बंधाया ढांढस

अमेठी शुकुल बाजार। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला के आवास पर केंद्रीय मंत्री भारत सरकार एवं अमेठी सांसद स्मृति जुबिन इरानी पहुंची। बताते चले की मंगलवार 27 फरवरी को उपाध्यक्ष के बड़े भाई शिक्षक संघ शुकुल बाजार के अध्यक्ष सतीश चंद्र शुक्ला का देहांत हो गया था जिसके बाद अमेठी सांसद एवं केंद्रीय मंत्री भारत सरकार दीदी स्मृति जुबिन इरानी जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी सहित अन्य दिग्गज नेता जिला उपाध्यक्ष के आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। तथा शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। अमेठी सांसद स्मृति इरानी प्रत्येक कार्यकर्ता को परिवार का सदस्य मानती हैं और उनके सुख दुख में साथ रहती है। उपाध्यक्ष की क्षेत्र में विशेष छवि होने के चलते कल से ही हजारों की संख्या में लोग शोक-संवेदना ब्यक्त करने उनके आवास पर पहुंच रहे हैं।

🕔असद हुसैन

28-02-2024-


शोकाकुल परिवार को बनाया बंधाया ढांढस

अमेठी शुकुल बाजार। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गिरीश चंद्र शुक्ला के आवास पर केंद्रीय मंत्री...

Read Full Article
अग्निकांड में चार दलित परिवारों की गृहस्थी खाक

अग्निकांड में चार दलित परिवारों की गृहस्थी खाक 534

👤28-02-2024-

मिल्कीपुर-अयोध्या। थाना इनायतनगर के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार अंतर्गत देवरिया गांव में दोपहर 2:30 बजे हुए भीषण अग्निकांड में चार परिवारों की गृहस्थी स्वाहा हो गई।हादसे में दलित गयाराम के घर में बेटे की शादी के बाद विदाई समारोह का खाना बन रहा था।दोपहर में अचानक सिलेंडर की पाइप फट जाने के कारण रेगुलेटर से एलपीजी गैस बाहर निकलने लगी और घर में आग लग गई।देखते-देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर लिया और आस पास की दलित बस्ती के चार घरों को अपनी चपेट में ले लिया। भीषण अग्निकांड में गयाराम की ₹80000 मूल्य कीमती गर्भवती भैंस बुरी तरह से झुलस गई, अग्निकांड में भैंस आंख से आंधी हो गई और उसका पूरा शरीर  बुरी तरह जल गया। इसके अलावा पड़ोसी जगदीश की भी भैंस आग चपेट में आकर झुलस गई।अग्निकांड में गयाराम के आलावा दिनेश कुमार की पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई तथा जगदीश व विश्राम के घर का काफी हिस्सा अग्निकांड की भेंट चढ़ गया।अग्निकांड के तुरंत बाद ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया।घटना की जानकारी मिलते ही चौकी प्रभारी बारुन द्रिवेश त्रिवेदी दलबल के साथ पहुंच गए।मौके पर पहुंचे हल्का लेखपाल राहुल कुमार ने चारों परिवारों में हुई क्षति का आकलन करते हुए अहेतुक सहायता के लिए अपनी रिपोर्ट तहसील को सौंप दिया।पशु चिकित्सालय बारुन बाजार के चिकित्सकों  एवं सचल पशु एंबुलेंस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटना में जली भैंस का उपचार किया।अग्निकांड की जानकारी होने पर भारी संख्या में ग्रामीणों का जमावड़ा हो गया। घटना के बाद पीड़ित परिवारों को ढाढस बंधाने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य अशोक मिश्रा,ग्राम प्रधान अजीत मौर्य,सर्वादीन यादव, अभिषेक कौशल,लाल चन्द्र चौरसिया, वकार अहमद खान समेत दर्जनों गणमान्य लोग शामिल रहे।

🕔tanveer ahmad

28-02-2024-


मिल्कीपुर-अयोध्या। थाना इनायतनगर के चौकी क्षेत्र बारुन बाजार अंतर्गत देवरिया गांव में दोपहर 2:30 बजे हुए भीषण अग्निकांड में चार परिवारों की गृहस्थी स्वाहा हो...

Read Full Article
विधायक फ़रीद महफूज किदवाई के निर्माणाधीन मसौली एग्रो फार्म मे शार्टसर्किट से लगी आग से

विधायक फ़रीद महफूज किदवाई के निर्माणाधीन मसौली एग्रो फार्म मे शार्टसर्किट से लगी आग से 68

👤28-02-2024-
मसौली बाराबंकी। बुधवार की देर सपा विधायक हाजी फ़रीद महफूज किदवाई के निर्माणाधीन मसौली एग्रो फार्म मे शार्टसर्किट से लगी आग से करीब 2 करोड़ रुपये कीमत से तैयार हो रहे स्टेचर को काफी नुकसान पहुंचा है सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी रामनगर आलोक कुमार पाठक एव प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह रामनगर एव नवाबगंज की दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मेहनत कर आग को काबू किया। गनीमत रही पास मे ही संचालित दो अन्य फर्म सुरक्षित रहे।  बताते चले कि मसौली भयारा मार्ग पर स्थित पूर्वंमंत्री सपा विधायक हाजी फ़रीद महफूज किदवाई का मसौली एग्रो फार्म हाउस संचालित है वर्तमान समय मे दो फर्म मे मुर्गी अंडे का उत्पादन हो रहा हैं तथा करीब 30 हजार प्रतिदिन अंडा उत्पादन के लिए तीसरी यूनिट के निर्माण का कार्य चल रहा हैं जो करीब 2 करोड़ रुपये कीमत से तैयार हो रहा है यूनिट मे स्टेचर का काम लगभग तैयार हो चुका है। बुधवार की देर शाम करीब साढ़े 5 बजे  अचानक शार्टसर्किट के चलते आग लग गयी और देखते ही देखते आसमान मे धुएँ के बड़े बड़े गोले नजर आने लगे है और आसपास इलाके में हड़कंप मच गया चारो ओर फैली खबर से लोगों की भीड़ लग गई  करीब एक घंटे तक उड़ते धुए से. अफरातफरी का महौल रहा निर्माणाधीन प्लाट में काफी नुकसान हुआ है इस दौरान आसपास के लोगों की सुझबुझ से निकट ही स्थित संचालित दो यूनिट सुरक्षित रहे ।
भीषण आग लगने की सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी रामनगर आलोक कुमार पाठक, प्रभारी निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके  पर पहुंच कर  रामनगर और नवाबगंज की फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाकर कड़ी मशक्क्त के बाद आग को काबू किया।
 फार्म के मैनेजर जमाल किदवई बताते है कि अभी प्लाट का निर्माण कार्य चल रहा हैं । जल्दी शुरू होने वाला था। जिसमें आग लगने से करीब दो करोड़ की सामग्री जलकर राख हो गई है।

🕔फहीम सिद्दीकी

28-02-2024-

मसौली बाराबंकी। बुधवार की देर सपा विधायक हाजी फ़रीद महफूज किदवाई के निर्माणाधीन मसौली एग्रो फार्म मे शार्टसर्किट से लगी आग से करीब 2 करोड़ रुपये कीमत से तैयार हो रहे...

Read Full Article
आदर्श फेसबुक यूजर समिति द्वारा समाजसेवी तिरंगा महाराज को सम्मानित किया गया।

आदर्श फेसबुक यूजर समिति द्वारा समाजसेवी तिरंगा महाराज को सम्मानित किया गया।194

👤28-02-2024-

फतेहपुर बाराबंकी। आदर्श फेसबुक यूजर समिति द्वारा कमर फाउंडेशन कार्यालय पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह मे जनहित से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के लिए संघर्ष कर न्याय दिलाने के लिए इटौंजा निवासी दीपक कुमार शुक्ला उर्फ तिरंगा महाराज को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना मेराज अहमद कमर ने किया जबकि संचालन कार्यक्रम संयोजक फहीम सिद्दीकी ने किया। समिति के सचिव विक्रांत गुप्ता ने आए हुए मेहमानों को माला पहनाकर कर स्वागत किया। इसके पश्चात स्पेक्ट्रम एकेडमी के प्रबंधक अजय विश्वकर्मा,नवचेतना संघ संयोजक इंद्रजीत वर्मा ने तिरंगा महाराज को अंगवत्र एवं मौलाना मेराज कमर ने मेमोंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर फहीम सिद्दीकी ने कहा कि समिति का उद्देश्य समाज को उन लोगों को सम्मानित करना है जो कि अपने अपने कार्यक्षेत्र के माध्यम से समाज के लिए कुछ अच्छा कर रहे है ताकि अन्य लोगों को प्रेरणा मिले। कार्यक्रम मे उपस्थित स्पेक्ट्रम एकेडमी के प्रबंधक अजय विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन मे आदर्श फेसबुक यूजर समिति द्वारा चलाई गई मुहीम की प्रशंसा की और कहा कि इस मुहीम अवश्य ही समाज को लाभ होगा। सम्मानित किए गए तिरंगा महाराज ने कहा समिति द्वारा सम्मानित किए जाने से हमे बहुत ऊर्जा मिली है निश्चित रूप से हमे आगे लड़ाई के लिए बल मिला है। सम्मान समिति को आभार प्रकट किया। संरक्षक मौलाना मेराज ने कहा फेसबुक या सोशल मीडिया के किसी माध्यम से आपसी भाईचारे वाले संदेश ज्यादा से ज्यादा से फैलाने की जरूरत है और मै समझता हूं समिति की इस मुहीम से जरूर लोगों को प्रेरणा मिलेगी और लोग अपने पोस्ट के माध्यम से आपसी भाईचारे के पैगाम को आम करेंगे। इस मौके पर मुख्यरूप से महंत लक्ष्मेंद्र दास,मुतीउल्लाह हुसैनी,रिजवान मुनीर, इंद्रजीत वर्मा,अधिवक्ता नफीस अहमद,इम्तियाज मलिक,राकेश गुप्ता,इश्तियाक कुरैशी, सैयद खालिद महमूद,अबरार खान,हयातुर्रहमान,सभासद अनवर एडवोकेट,मुकीतुर्रहमान, मो कदीर,वलीम अहमद, मुईद अहमद उपस्थित रहे।

🕔कबीर खान

28-02-2024-


फतेहपुर बाराबंकी। आदर्श फेसबुक यूजर समिति द्वारा कमर फाउंडेशन कार्यालय पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह मे जनहित से जुड़ी विभिन्न समस्याओं के लिए...

Read Full Article
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूकता रैली का आयोजन

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत शत-प्रतिशत मतदान हेतु जागरूकता रैली का आयोजन723

👤28-02-2024-
महमूदाबाद,सीतापुर। फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० सीमा सिंह के संरक्षण में प्राथमिक विद्यालय गुलरामऊ एवं प्राथमिक विद्यालय मौलापुर में चतुर्थ एक दिवसीय सामान्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी, डॉ० रवीन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में महाविद्यालय के स्वयंसेवी छात्रों द्वारा विगत वर्ष के अभिगृहीत ग्राम गुलरामऊ में एवं छात्राओं द्वारा डॉ० जेबा खान, कार्यकम अधिकारी इकाई द्वितीय के नेतृत्व में अभिग्रहीत ग्राम मौलापुर में एक दिवसीय सामान्य शिविर लगाया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवी छात्रों द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीण समुदाय को शत्प्रतिशत मतदान करने के प्रति जागरुक करने हेतु घर-घर जाकर सम्पर्क अभियान चलाया गया और गगनचुम्बी नारों के साथ जनजागरुकता रैली निकाली गयी। शिविर में ग्राम गुलरामऊ के वार्ड सदस्य रिजवाना एवं अकील खान स्वयं मौजूद रहे और स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं द्वारा जन-जागरुकता के इस अभियान की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर महाविद्यालय के श्री छन्नू लाल, परिचर सहित प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिकाएं एवं उस विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं उपस्थिति रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

28-02-2024-

महमूदाबाद,सीतापुर। फखरूद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ० सीमा...

Read Full Article
बिजली घर की घोर लापरवाही आयी समाने स्कूल के बगल जंक्शन बॉक्स में शॉर्ट सर्किट से लगी भी आग स्थानीय लोगों के प्रयास से बुझी आग

बिजली घर की घोर लापरवाही आयी समाने स्कूल के बगल जंक्शन बॉक्स में शॉर्ट सर्किट से लगी भी आग स्थानीय लोगों के प्रयास से बुझी आग543

👤28-02-2024-

अयोध्या अमानीगंज के बिजली घर की घोर लापरवाही आयी समाने।न्यू वे एकेडमी स्कूल के बगल बने बिजली जंक्शन बॉक्स में लगी भीषण आग।स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर पाया गया काबू।नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी।स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप। कई दिनों से जंक्शन बॉक्स में हो रही थी शॉर्ट सर्किट।जिसकी सूचना बिजली घर में जाकर दिया गया लेकिन कोई भी कार्रवाई न होने के कारण जंक्शन बॉक्स लगी आग।

🕔 मोहम्मद आजम खान

28-02-2024-


अयोध्या अमानीगंज के बिजली घर की घोर लापरवाही आयी समाने।न्यू वे एकेडमी स्कूल के बगल बने बिजली जंक्शन बॉक्स में लगी भीषण आग।स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर पाया...

Read Full Article
रौनाही पुलिस ने हाईवे पर लूट करने वाले  सरगना को  किया गिरफ्तार

रौनाही पुलिस ने हाईवे पर लूट करने वाले सरगना को किया गिरफ्तार603

👤28-02-2024-

थाना क्षेत्र में लुटे गए 20 लाख का पान मसाला बरामद ,

अयोध्या सोहावल। रौनाही थाना के पुलिस चौकी सती चौरा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पिछले दिनों  हुई पान मसाला की लूट का  एसओजी टीम की मदद से 20 लाख का मसाला जर्दा लदी डीसीएम को इसी थाना क्षेत्र जगनपुर से बरामद कर चालक शहजाद पुत्र मंजूर निवासी हाल ए पता सेफ कलोनी सिम्भावली हापुड  तथा स्थायी निवासी मेरठ के थाना एवं गांव किठौरा निवासी को गिरफ्तार धारा 392-411-120 बी-414.भादवि के तहत जेल भेज दिया है। 
रौनाही  बरईकला स्थित एक बंद ढाबे के सामने खडी डीसीएम से लगभग 80 बोरी पान मसाला एवं 29 बोरी जर्दा चोरी का एसओजी टीम के साथ छानबीन मे जुटी रौनाही पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए  कामयाबी हासिल की।थाना प्रभारी पंकज सिंह के अनुसार विगत 21 फरवरी को नेशनल हाई वे बरई  कला के ढाबा पर खडी डीसीएम से उक्त जर्दा पान मसाला की लूट की घटना होने का चालक ने पुलिस को सूचना दी थी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एस ओजी उपनिरीक्षक अमरेश त्रिपाठी तथा सत्ती चौरा चौकी प्रभारी अनुराग पाठक थाना उपनिरीक्षक विवेक कुमार सिंह की तीन अलग अलग टीम बनाकर ढाबा पर लगे सीसीटीवी कैमरे से जांच की जा रही थीं।इसी दौरानमुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लखनऊ की तरफ से   एक डीसीएम संख्या यूपी 23 टी 9293 को संदिग्ध परिस्थितियों मे गुटखा मसाला लेकर गोरखपुर की ओर जा रही है । पुलिस टीम ने अपना जाल बिछाया और  तीनो टीम ने इसी थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे जगनपुर के पास संदिग्ध वाहन को रोक कर तलाशी के साथ कागजातो को लेकर कडी पूछताछ करने पर सभी पान मसाला एवं जर्दा विगत दिनो हुई लूट का सामान होने की पुष्टि की।छानबीन मे इसी क्रम मे ऐसी ही एक अन्य घटना का अंजाम देने तथा आर्मस ऐक्ट के तहत हापुड पुलिस मे मुकदमा दर्ज पाया गया।

🕔tanveer ahmad

28-02-2024-


थाना क्षेत्र में लुटे गए 20 लाख का पान मसाला बरामद ,

अयोध्या सोहावल। रौनाही थाना के पुलिस चौकी सती चौरा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पिछले...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article