Back to homepage

Latest News

बिजली घर की घोर लापरवाही आयी समाने स्कूल के बगल जंक्शन बॉक्स में शॉर्ट सर्किट से लगी भी आग स्थानीय लोगों के प्रयास से बुझी आग

बिजली घर की घोर लापरवाही आयी समाने स्कूल के बगल जंक्शन बॉक्स में शॉर्ट सर्किट से लगी भी आग स्थानीय लोगों के प्रयास से बुझी आग624

👤28-02-2024-

अयोध्या अमानीगंज के बिजली घर की घोर लापरवाही आयी समाने।न्यू वे एकेडमी स्कूल के बगल बने बिजली जंक्शन बॉक्स में लगी भीषण आग।स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर पाया गया काबू।नहीं पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी।स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप। कई दिनों से जंक्शन बॉक्स में हो रही थी शॉर्ट सर्किट।जिसकी सूचना बिजली घर में जाकर दिया गया लेकिन कोई भी कार्रवाई न होने के कारण जंक्शन बॉक्स लगी आग।

🕔 मोहम्मद आजम खान

28-02-2024-


अयोध्या अमानीगंज के बिजली घर की घोर लापरवाही आयी समाने।न्यू वे एकेडमी स्कूल के बगल बने बिजली जंक्शन बॉक्स में लगी भीषण आग।स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर पाया...

Read Full Article
रौनाही पुलिस ने हाईवे पर लूट करने वाले  सरगना को  किया गिरफ्तार

रौनाही पुलिस ने हाईवे पर लूट करने वाले सरगना को किया गिरफ्तार442

👤28-02-2024-

थाना क्षेत्र में लुटे गए 20 लाख का पान मसाला बरामद ,

अयोध्या सोहावल। रौनाही थाना के पुलिस चौकी सती चौरा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पिछले दिनों  हुई पान मसाला की लूट का  एसओजी टीम की मदद से 20 लाख का मसाला जर्दा लदी डीसीएम को इसी थाना क्षेत्र जगनपुर से बरामद कर चालक शहजाद पुत्र मंजूर निवासी हाल ए पता सेफ कलोनी सिम्भावली हापुड  तथा स्थायी निवासी मेरठ के थाना एवं गांव किठौरा निवासी को गिरफ्तार धारा 392-411-120 बी-414.भादवि के तहत जेल भेज दिया है। 
रौनाही  बरईकला स्थित एक बंद ढाबे के सामने खडी डीसीएम से लगभग 80 बोरी पान मसाला एवं 29 बोरी जर्दा चोरी का एसओजी टीम के साथ छानबीन मे जुटी रौनाही पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए  कामयाबी हासिल की।थाना प्रभारी पंकज सिंह के अनुसार विगत 21 फरवरी को नेशनल हाई वे बरई  कला के ढाबा पर खडी डीसीएम से उक्त जर्दा पान मसाला की लूट की घटना होने का चालक ने पुलिस को सूचना दी थी।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एस ओजी उपनिरीक्षक अमरेश त्रिपाठी तथा सत्ती चौरा चौकी प्रभारी अनुराग पाठक थाना उपनिरीक्षक विवेक कुमार सिंह की तीन अलग अलग टीम बनाकर ढाबा पर लगे सीसीटीवी कैमरे से जांच की जा रही थीं।इसी दौरानमुखबिर द्वारा सूचना मिली कि लखनऊ की तरफ से   एक डीसीएम संख्या यूपी 23 टी 9293 को संदिग्ध परिस्थितियों मे गुटखा मसाला लेकर गोरखपुर की ओर जा रही है । पुलिस टीम ने अपना जाल बिछाया और  तीनो टीम ने इसी थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे जगनपुर के पास संदिग्ध वाहन को रोक कर तलाशी के साथ कागजातो को लेकर कडी पूछताछ करने पर सभी पान मसाला एवं जर्दा विगत दिनो हुई लूट का सामान होने की पुष्टि की।छानबीन मे इसी क्रम मे ऐसी ही एक अन्य घटना का अंजाम देने तथा आर्मस ऐक्ट के तहत हापुड पुलिस मे मुकदमा दर्ज पाया गया।

🕔tanveer ahmad

28-02-2024-


थाना क्षेत्र में लुटे गए 20 लाख का पान मसाला बरामद ,

अयोध्या सोहावल। रौनाही थाना के पुलिस चौकी सती चौरा क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पिछले...

Read Full Article
बाल रोग विशेषज्ञ कौशल चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

बाल रोग विशेषज्ञ कौशल चाइल्ड केयर हॉस्पिटल में मेदांता हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर242

👤28-02-2024-

अयोध्या। अयोध्या के सिविल लाइन स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर केo एनoकौशल चाइल्ड केयर हॉस्पिटल मे मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ मे निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में शिशु हृदय रोग, बाल मस्तिष्क रोग और बाल सर्जरी विशेषज्ञों ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच की और परामर्श दिया। शिविर में बड़ी संख्या में माता पिता अपने बच्चों के साथ आए और डॉक्टरों से परामर्श प्राप्त किया। शिविर में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बच्चों की जांच की गई। बच्चों का प्रारंभिक जांच आदि  की गई। शिविर में शिशु हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रोली श्रीवास्तव, बाल मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋचा तिवारी और बाल सर्जरी विशेषज्ञ डॉ. अन्वेसा चक्रवर्ती ने बच्चों की स्वास्थ्य जांच की और माता पिता को आवश्यक परामर्श दिया। डॉ रोली श्रीवास्तव (शिशु हृदय रोग विशेषज्ञ) ने कहा,बच्चों में  जन्मजात हृदय रोगों जैसे नीला पड़ जाना ,सांस फूलना ,ह्रदय गति अनियंत्रित ,बार बार बुखार ,स्तनपान करने में परेशानी ,का समय पर पता लगाना बहुत महत्वपूर्ण है। इस तरह के शिविरों के माध्यम से हम बच्चों की जांच कर सकते हैं और उनके माता पिता या अभिभावकों को उचित उपचार के लिए परामर्श प्रदान करा। डॉ. ऋचा तिवारी (बाल मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ) ने कहा, "बच्चों में मस्तिष्क रोगों के कई लक्षण होते हैं,  जैसे चलने व् बोलने के विकास में देरी, 
उम्र से कम व्यव्हारिकता व् समझ,अपने उम्र के बच्चों में कम घुला व् मिलना, मिर्गी, सिरदर्द स्ट्रोक,माइग्रेन,रीढ़ की हड्डी की समस्या ,हाथ पैर में झनझनाहट और शरीर का सुन्न पड़ना , जिन पर माता-पिता ध्यान नहीं देते हैं। इस शिविर में हम बच्चों की जांच किये और उन्हें आवश्यक परामर्श दिया।डॉ.अन्वेसा चक्रवर्ती (बाल सर्जरी विशेषज्ञ) ने कहा, "बच्चों में सर्जरी की आवश्यकता वाले कई मामलों का समय पर पता लगाना बहुत महत्वपूर्ण है,जैसे पेशाब के रास्ते ,पैखाने के रास्ते ,आँतों के विकार एवं अन्य समस्याएं , इस शिविर में हम बच्चों की जांच किया और उन्हें उचित उपचार के लिए परामर्श प्रदान करा और जरूरतमंद लोगों को उक्त जांचो के लिए सुझाव दिया।

🕔मोहम्मद आजम खान

28-02-2024-


अयोध्या। अयोध्या के सिविल लाइन स्थित बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर केo एनoकौशल चाइल्ड केयर हॉस्पिटल मे मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ मे निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन...

Read Full Article
नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने वर्चुअल रूप से नगर निगम के लगभग 22 करोड रुपए की लागत से विकास कार्यों का लोकार्पण किया

नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने वर्चुअल रूप से नगर निगम के लगभग 22 करोड रुपए की लागत से विकास कार्यों का लोकार्पण किया383

👤28-02-2024-

अयोध्या। अयोध्या मे भी नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने वर्चुअल रूप से नगर निगम के लगभग 22 करोड रुपए की लागत से विकास कार्यों का लोकार्पण किया..बता दे कि मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के तहत अयोध्या धाम में विकास कार्य कराया जाएगा। जिसमे 31 सड़कें और दो कान्हा गौशाला का शिलान्यास किया गया।इस दौरान नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने अयोध्या विश्व की सांस्कृतिक धरोहर के रूप में विश्वपटल पर शोभायमान रहे यह हम सभी का प्रयास है। इस आयोजन महापौर एवं उनकी टीम को बधाई दी।वही महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि नगर निगम अयोध्या मुख्यमंत्री एवं मंत्री के कुशल मार्गदर्शन में विकास के पथ पर अग्रसर है।अयोध्या को धार्मिक नगरी के गरिमा के अनुरूप विकसित करने का अभियान सतत चलता रहेगा।इस नगर निगम के कार्यक्रम में सांसद लल्लू सिंह महापौर गिरीशपति त्रिपाठी व नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा औऱ पार्षद व निगम के अधिकारी कर्मचारी, सम्मानित नागरिकगण मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद आजम खान

28-02-2024-


अयोध्या। अयोध्या मे भी नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने वर्चुअल रूप से नगर निगम के लगभग 22 करोड रुपए की लागत से विकास कार्यों का लोकार्पण किया..बता दे कि मुख्यमंत्री...

Read Full Article
अयोध्या मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में पहला न्यूरोसर्जरी ऑपरेशन हुआ सफल

अयोध्या मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में पहला न्यूरोसर्जरी ऑपरेशन हुआ सफल157

👤28-02-2024-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या में सिर की चोट का पहला न्यूरोसर्जरी ऑपरेशन दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों द्वारा सफलता पूर्वक किया गया | विगत दिनों सुल्तानपुर मयांग निवासी 45 वर्षीय काली प्रसाद को सिर में चोट लगने के बाद बेहोशी की हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया था। मरीज का सीटी स्कैन देखने के बाद डॉक्टर विक्रांत यादव न्यूरोसर्जन ने बताया कि मस्तिष्क में खून का थक्का जम गया है और खोपड़ी की कई हड्डियां टूट गई हैं। डाक्टरों ने ऑपरेशन की सलाह दी | जिसके बाद मरीज़ों के रिश्तेदार इसके लिए सहमत हो गए और मरीज़ का तुरंत ऑपरेशन करने की योजना बनाई गई। चार घंटे तक चली न्यूरोसर्जरी के दौरान पूरा जमा हुआ खून निकाल दिया गया और मरीज को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। मरीज को 24 घंटे बाद होश आ गया और अब वह बात करने में सक्षम है और पूरी तरह से होश में है। पूरी प्रक्रिया डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार (प्रिंसिपल), डॉ. सत्यजीत वर्मा (विभागाध्यक्ष, सर्जरी), डॉ. जेपी तिवारी (विभागाध्यक्ष, एनेस्थीसिया) की देखरेख में की गई। सुपरस्पेशलिस्ट न्यूरोसर्जन डॉ. विक्रांत के अनुसार, ये मरीज आमतौर पर बिना सर्जरी के बच नहीं पाते हैं, जो अब अयोध्या मेडिकल कॉलेज में उपलब्ध है। मरीज के रिश्तेदार डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार, डॉ. सत्यजीत वर्मा, डॉ. जेपी तिवारी और डॉ. विक्रांत यादव को उनके अपार सहयोग और साहस के लिए धन्यवाद देते हैं और आशा करते हैं कि वे और अधिक लोगों की जान बचा सकेंगे |

🕔मोहम्मद फहीम

28-02-2024-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या में सिर की चोट का पहला न्यूरोसर्जरी ऑपरेशन दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों द्वारा सफलता पूर्वक किया गया | विगत दिनों सुल्तानपुर...

Read Full Article
मानसिक स्वास्थ्य विषय पर 19वी  कार्यशाला का आयोजन किया

मानसिक स्वास्थ्य विषय पर 19वी कार्यशाला का आयोजन किया138

👤28-02-2024-

सोहावल अयोध्या। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में आज दिनांक 28 फरवरी 2024 को सिफ्सा एवं एनएचएम के संयुक्त तत्वाधान में मानसिक स्वास्थ्य विषय पर 19वी एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया इस अवसर पर जिला चिकित्सालय के मनोचिकित्सक डॉ मुकेश पाठक ने मानसिक स्वास्थ्य पर जागरुक करते हुए बताया कि लक्षण समयावधि के अनुसार किसी भी व्यक्ति में मानसिक विकार की पहचान की जा सकती है इसी आधार पर विकार की पहचान कर उसका उचित समय पर उपचार कर व्यक्ति को सामान्य स्थिति में लाकर समाज के साथ उसका पुनः सामंजस्य स्थापित किया जा सकता है कार्यशाला में नोडल अधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को मानसिक विकार के लक्षणों की पहचान करते हुए उचित समय पर उसके इलाज पर जोर दिया इसी क्रम में डॉ प्रज्ञा पांडे ने बताया कि मानसिक तनाव यदि एक नियत समय से अधिक समय तक व्यक्ति के अंदर रहा तो निश्चित तौर पर वह व्यक्ति मानसिक रूप से अस्वस्थ हो जाएगा कार्यशाला का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया कार्यक्रम का संचालन श्री पल्लव पांडे ने किया अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर प्रभात कुमार सिंह द्वारा किया गया इस कार्यशाला में 50 प्रतिभागियो द्वारा प्रतिभा किया गया कार्यक्रम के उपरांत सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए इस अवसर पर डॉक्टर स्वतंत्र त्रिपाठी सीमा तिवारी आलोक कुमार माधवेंद्र प्रताप सिंह पल्लवी पांडे स्मिता अग्रवाल सुविधा बाजपेई सहित अन्य उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

28-02-2024-


सोहावल अयोध्या। डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग में आज दिनांक 28 फरवरी 2024 को सिफ्सा एवं एनएचएम के संयुक्त तत्वाधान में मानसिक स्वास्थ्य...

Read Full Article
विद्यालयों को सिम एवं डाटा उपलब्ध कराया जाए : उ०प्र० प्राथमिक संघ

विद्यालयों को सिम एवं डाटा उपलब्ध कराया जाए : उ०प्र० प्राथमिक संघ406

👤27-02-2024-

बाराबंकी- अपनी विभिन्न माँगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद बाराबंकी के तत्वाधान में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन में मांगकी गयी है कि  टैबलेट हेतु सिम एवं डाटा उपलब्ध कराया जाए। जिससे विद्यालयों की छात्र उपस्थिति एवं एमडीएम  ऑनलाइन हो सके। जब तक डाटा एवं सिम उपलब्ध नहीं कराएगा तब तक विद्यालयी कार्य ऑनलाइन हो पाना संभव नहीं है तथा माह जुलाई 2023 एवं माह जनवरी 2024 में चयन वेतनमान की अवशेष प्रत्यावलियों का शीघ्र निस्तारण किया जाए।
व GPF पासबुक ऑनलाइन की जाएं इसके साथ कई और समस्याओं पर भी चर्चा की गई।
       इस मौके पर उत्तर प्रदेशीय  प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद बाराबंकी के जिलाध्यक्ष पवन कुमार वर्मा के साथ  जिला उपाध्यक्ष मुमताज अहमद ,राजकुमार ,ब्लाक सिद्धौर अध्यक्ष जंग बहादुर वर्मा ,मंत्री मसौली जमाल अहमद ,  उषा देवी, श्वेता  के साथ अन्य शिक्षक भी उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

27-02-2024-


बाराबंकी- अपनी विभिन्न माँगों को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद बाराबंकी के तत्वाधान में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा गया । ज्ञापन...

Read Full Article
जिलाधिकारी ने किया एफडीआर तकनीक से निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

जिलाधिकारी ने किया एफडीआर तकनीक से निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश603

👤27-02-2024-
देवरिया। कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के एफडीआर टेक्नोलॉजी के अन्तर्गत निर्माणाधीन पैकेज संख्या यूपी 20129 सम्पर्क मार्ग टी 6- भटनी से बैकुण्ठपुर का औचक निरीक्षण जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह द्वारा किया गया। इस दौरान ग्राम सभा अहिरौली में एफडीआर के कार्य प्रगति में पाया गया कि मार्ग पर रिक्लेमर मशीन चल रहा था। साइट पर कार्य मानक के अनुरूप पाया गया। डीएम ने कार्य को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि 898.91 लाख रुपये की लागत स 9.5 किमी सड़क का निर्माण किया जा रहा है। कार्य को 16 अप्रैल 2024 तक पूर्ण होना है।
           मौके पर अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग,  श्वेता मौर्या, सहायक अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, पी०आई०यू०, देवरिया, मनीष कुमार, शिवा सिंह, अवर अभियन्ता, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, पी०आई०यू०, देवरिया व अन्य मौजूद रहे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

27-02-2024-

देवरिया। कार्यदायी संस्था ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के एफडीआर टेक्नोलॉजी के अन्तर्गत निर्माणाधीन पैकेज संख्या यूपी 20129 सम्पर्क मार्ग...

Read Full Article
अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद की पुण्यतिथि पर अर्पित की गई पुष्पांजलि

अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद की पुण्यतिथि पर अर्पित की गई पुष्पांजलि479

👤27-02-2024-

बाजार शुक्ल अमेठी, देश के अमर सपूत,आजादी के महानायक "आजाद ही रहे हैं आजाद ही रहेंगे" का नारा देने वाले चन्द्र शेखर आजाद जी की पुण्यतिथि पर विकासखंड बाजार शुक्ल अमेठी अन्तर्गत गांव भटमऊ स्थित संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि.कार्यालय पर संस्था प्रबंंधक समाजसेवी पी के तिवारी की अगुवाई मे आजाद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर तुंगनाथ तिवारी,घनश्याम शुक्ला, सीताशरण शुक्ला,अमित शुक्ला,अवनीश शुक्ला,अर्पित, हर्षित सभी ने आजाद जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं नमन किया।

🕔असद हुसैन

27-02-2024-


बाजार शुक्ल अमेठी, देश के अमर सपूत,आजादी के महानायक "आजाद ही रहे हैं आजाद ही रहेंगे" का नारा देने वाले चन्द्र शेखर आजाद जी की पुण्यतिथि पर विकासखंड बाजार शुक्ल अमेठी...

Read Full Article
वाहन समेत चार कछुआ तस्करों को पुलिस ने दबोचा

वाहन समेत चार कछुआ तस्करों को पुलिस ने दबोचा 94

👤27-02-2024-
जगदीशपुर अमेठी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने वाहन समेत चार कछुआ तस्करों को धर दबोचा। पकडे गए अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने वन जीव संरक्षण अधिनियम एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा। थानाक्षेत्र के अंतर्गत पूरे भगवानदीन गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग अंडरपास के निकट उस वक्त आसपास के लोगो मे हडकंप मच गया जब वन विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करते हुए एक वाहन को रोककर उसमे तलाशी लेने पर विभिन्न प्रजाति के 498 अदद कछुओं को बरामद किया ।वहीं वाहन मे बैठे चार लोगो को हिरासत मे लेकर पूछताछ के पश्चात उन्होने अपना नाम राजेश कुमार व दूसरे ने माइकल निवासीगण गांधीनगर पालपुर थाना जगदीशपुर व तीसरे ने अपना नाम बब्बन  निवासी मुबारक पुर थाना जगदीशपुर व चौथे अभियुक्त ने राज बहादुर निवासी चतुरीपुर मजरे मऊ थाना गौरीगंज जनपद अमेठी बताया।पकडे गए अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जामो व जगदीशपुर मे कई अपराधिक मामले दर्ज हैं जिनकी तलाश मे पुलिस अर्से से लगी हुई थी इन चारो अभियुक्तों को पकडने के बाद मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा ।इस संबंध मे कोतवाल राकेश सिंह ने बताया कि बरामद कछुओं की अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग दस लाख रुपए बताई जा रही है पकडे गए वाहन को सीज कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है ।

🕔 असद हुसैन

27-02-2024-

जगदीशपुर अमेठी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस व वन विभाग की संयुक्त टीम ने वाहन समेत चार कछुआ तस्करों को धर दबोचा। पकडे गए अभियुक्तों के विरुद्ध पुलिस ने वन जीव संरक्षण...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article