Back to homepage

Latest News

पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने से ग्राम विकास अधिकारी हुए लामबंद

पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने से ग्राम विकास अधिकारी हुए लामबंद364

👤28-11-2024-

मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय सहित जनपद के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर  शुरू किया धरना प्रदर्शन

अयोध्या । जनपद के मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पलिया जगमोहन सिंह का है जहां तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी सूरज सिंह पर जानलेवा हमला हुआ था। घटना के बाद पीड़ित ग्राम पंचायत अधिकारी ने इनायतनगर पुलिस को तहरीर देते हुए दबंग प्रधान प्रतिनिधि के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की थी। जिसमें इनायतनगर पुलिस ने ग्राम पंचायत अधिकारी सचिव के शिकायती पत्र पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई। अलबत्ता पुलिस केवल प्रकरण की गहन छानबीन में लगी रही। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सूरज सिंह पुत्र श्री काली बक्स सिंह ग्राम बेतौली थाना व तहसील रुदौली जनपद अयोध्या वर्तमान में मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पलिया जगमोहन सिंह में ग्राम पंचायत अधिकारी सचिव के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह बीते 23 नवंबर को ब्लॉक सभागार में मीटिंग के उपरांत ब्लॉक परिसर स्थित अपने सरकारी कार्यालय / सह आवास में शासकीय कार्य निपटा रहे थे, तभी लगभग 4:30 बजे थोड़ी देर के लिए वह कक्ष से बाहर निकले कि अचानक ग्राम पंचायत पलिया मुo कुचेरा की महिला प्रधान के पति विजय सिंह पुत्र अरुण सिंह निवासी पलिया जगमोहन सिंह अपने साथी प्रेम पुत्र अज्ञात व 3-4 अपने नाम पता अज्ञात साथियों के साथ आ गए और एक साथ तेज बहादुर के खेत से पतिहार बाग तक चक मार्ग निर्माण कार्य (मनरेगा) का बिना कार्य कराए ही फर्जी भुगतान करने का दबाव बनाने लगे। जिस पर उनके द्वारा फर्जी भुगतान करने से मना किया गया और कहा गया कि हमें अपना काम करने दो। इतने में विजय सिंह व उनके साथी उनसे अभद्रता करते हुए भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। विरोध पर उक्त लोगों द्वारा उन्हें हाथों व लात घूसों से जमकर मारते हुए उनका गला पकड़ कर दबा दिया गया। उनका आरोप है कि हमले में उन्हें काफी चोटें भी आई हैं। ग्राम पंचायत अधिकारी ने आरोप लगाया है कि उन्हें बचाने के लिए उनका ड्राइवर धर्मेंद्र दौड़कर मौके पर पहुंचा तो उक्त लोगों द्वारा उसे भी जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां दी गई तथा मारा पीटा गया। हमलावरों द्वारा कार्यालय कक्ष में रखे सरकारी अभिलेख व कागजातों को भी फाड़ डाला गया है। यही नहीं कार्यालय कक्ष में रखे कुर्सी टेबल गिराते हुए तोड़फोड़ भी की गई है। पीड़ित सचिव का आरोप है की घटना की सूचना उनके द्वारा तत्काल क्षेत्रीय पुलिस को दी गई थी। घटना को लेकर उन्होंने कहा था कि वह एक सरकारी कर्मचारी होते हुए मानसिक रूप से भयभीत एवं डर, सहम गए हैं। पीड़ित ग्राम पंचायत अधिकारी की शिकायत पर इनायत नगर पुलिस ने उक्त घटना में न ही किसी प्रकार की कोई कार्रवाई की न ही दबंग प्रधान पति के खिलाफ मुकदमा ही दर्ज किया गया। जिसके विरोध में आज दिनांक 28 नवंबर को मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय सहित जनपद के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर ग्राम सूचियों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया।

🕔tanveer ahmad

28-11-2024-


मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय सहित जनपद के सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर  शुरू किया धरना प्रदर्शन

अयोध्या । जनपद के मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम...

Read Full Article
सुचितागंज बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा अभियान

सुचितागंज बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ चलेगा अभियान519

👤27-11-2024-एसडीएम ने खुद कराई वीडियोग्राफी, दिया नोटिस

सोहावल-अयोध्या। सुचित्तागंज बाजार में दुकान के सामने अवैध अतिक्रमण कर  काली सड़क तक कब्जा करने वाले दुकानदारों के विरुद्ध अभियान चलाने की तैयारी में तहसील प्रशासन जुट गया है। दिन भर सड़क जाम का कारण बन रहे इस अतिक्रमण को लेकर व्यापारियों के साथ क्षेत्रीय लोगों ने कई बार शिकायत दर्ज कराई है। बुधवार को इसको लेकर अभियान चलाया जाना प्रशासन ने तय किया था। लेकिन अंतिम समय में तय किया गया कि पहले व्यापारियों को चेतावनी और नोटिश देकर स्वतः अपना अवैध कब्जा हटा लेने का अवसर दिया जाना न्याय संगत होगा। इसलिए उप-जिलाधिकारी ने  खुद कमान संभालते हुए पुलिस बल के साथ पूरी बाजार की वीडियोग्राफी कराई और कब्जेदार को अपना अवैध कब्जा हटाने के लिए अगले दिन तक का समय दिया है। उप-जिलाधिकारी अशोक कुमार सैनी ने बताया कि हर व्यापारी को पहले से तय सीमा के अंदर ही अपनी दुकान रखना होगा। सड़क पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर हटवाया जायेगा। निर्देशों और नोटिस की अवहेलना करने वाले दुकानदारों के खिलाफ जुर्माना और सुसंगत धाराओं में कार्रवाई भी की जायेगी।
🕔tanveer ahmad

27-11-2024-एसडीएम ने खुद कराई वीडियोग्राफी, दिया नोटिस

सोहावल-अयोध्या। सुचित्तागंज बाजार में दुकान के सामने अवैध अतिक्रमण कर  काली सड़क तक कब्जा करने वाले दुकानदारों...

Read Full Article
अवैध गांजे के साथ पश्चिम बंगाल का युवक गिरफ्तार

अवैध गांजे के साथ पश्चिम बंगाल का युवक गिरफ्तार354

👤27-11-2024-
गोसाईंगंज-अयोध्या। गोसाईंगंज कोतवाली पुलिस ने इलाके से पश्चिम बंगाल के एक युवक को भारी मात्रा में अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।एसएचओ परशुराम ओझा के मुताबिक बुधवार को दोपहर पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान गददौपुर बाइपास से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया।पकड़े गए युवक की पहचान मीजान शेख पुत्र तोरप शेख निवासी सोनाताला पूर्वापारा थाना नाका सिपारा जनपद नादिया पश्चिम बंगाल के रूप में हुई।जामातलाशी में युवक के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।बरामद गांजे का कुल वजन1200ग्राम था।अभियुक्त को गिरफ्तार करने में एसआई वीरेंद्रकुमार राय, सिपाही अनुराग कुमार की भूमिका रही।
🕔tanveer ahmad

27-11-2024-
गोसाईंगंज-अयोध्या। गोसाईंगंज कोतवाली पुलिस ने इलाके से पश्चिम बंगाल के एक युवक को भारी मात्रा में अवैध गांजे के साथ गिरफ्तार किया है।एसएचओ परशुराम ओझा के मुताबिक...

Read Full Article
भारत का संविधान देश का एक पवित्र ग्रंथ : प्रो. प्रतिभा गोयल

भारत का संविधान देश का एक पवित्र ग्रंथ : प्रो. प्रतिभा गोयल965

👤27-11-2024-राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति ने ली संविधान की शपथ

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रतिभा गोयल ने संविधान दिवस के दिन राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में संविधान की उद्देशिका का वाचन किया। उपस्थित समूह ने संवैधानिक कर्तव्यों के पालन की शपथ ली। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सभी से कहा कि सभी को संविधान के अनुच्छेदों का अनुपालन करना चाहिए। भारत का संविधान हम सभी के लिए पूज्यनीय है। संविधान की जानकारी स्वयं तक सीमित न रखे। अन्य लोगों को भी इससे जागरूक करने का काम करें। इस दिवस पर कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल ने कहा कि भारत का संविधान देश का एक पवित्र ग्रंथ है। इस संविधान की प्रस्तावना में सभी को समानता, न्याय, स्वतंत्रता का बंधुत्व शामिल है। सभी को अपने जीवन में अंगीकृत करना चाहिए। इससे पहले राज्यपाल व कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल, कुलपति प्रो. वंदना सिंह, राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ0 सुधीर बोबडे, राज्यपाल के विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज एल जॉनी सहित राजभवन के अधिकारियों एवं अन्य के द्वारा संविधान के जनक डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया।
🕔tanveer ahmad

27-11-2024-राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति ने ली संविधान की शपथ

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रतिभा गोयल ने संविधान दिवस के दिन राजभवन...

Read Full Article
संविधान दिवस पर अधिवक्ता परिषद ने आयोजित की गोष्ठी

संविधान दिवस पर अधिवक्ता परिषद ने आयोजित की गोष्ठी699

👤27-11-2024-
अयोध्या। अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत अयोध्या की इकाई द्वारा आज जिला सहकारी बैंक मे संविधान दिवस समारोह का आयोजन करके एक गोष्ठी की गई, मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता परिषद की प्रांतीय महामंत्री मीनाक्षी परिहार जी उपस्थित रही ,सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया कार्यक्रम की की अध्यक्षता अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष अरविंद कौल ने किया तथा संचालन महामंत्री रत्नेश सिंह ने किया , अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि संविधान के मूल प्रति में भगवान श्री रामचंद्र का चित्र, माता सीता, हनुमान जी, गौतम बुद्ध और गुरु गोविंद सिंह जी के चित्र उल्लेखित हैं जिससे समय-समय पर हम राष्ट्र को समाज को और देश को इनके द्वारा किए गए देश के प्रति समाज के प्रति योगदान को बता सकें मुख्य अतिथि मीनाक्षी परिहार जी ने सभी अधिवक्ताओं को संविधान दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संविधान भारत की एकता एवं अखंडता को सुनिश्चित करने वाला दस्तावेज है इसके प्रति हम सभी का कर्तव्य बनता है कि हम संविधान का पालन करें ,कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अधिवक्ता त्रिलोकी दुबे ,पूर्व अध्यक्ष अरविंद सिंह, पूर्व अध्यक्ष पारस नाथ पांडे, अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला  अजय प्रताप सिंह,राधा रमन सिंह, उपेंद्र मिश्रा ,मनोज कुमार सिंह, राजीव तिवारी, राधा रमन सिंह रेखा शर्मा, वर्षा मौर्य, परमेश सोनी ,अनुराग कुमार यादव, बबीता मौर्य   शिवमंगल सिंह ,संजय रस्तोगी ,राम प्रकाश पाठक, सारंगधर मिश्रा, सुरेंद्र चतुर्वेदी, राजीव पांडे, भास्कर श्रीवास्तव सहित तमाम अधिवक्तागण मौजूद रहे
🕔tanveer ahmad

27-11-2024-
अयोध्या। अधिवक्ता परिषद अवध प्रांत अयोध्या की इकाई द्वारा आज जिला सहकारी बैंक मे संविधान दिवस समारोह का आयोजन करके एक गोष्ठी की गई, मुख्य अतिथि के रूप में अधिवक्ता...

Read Full Article
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की ली शपथ

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की ली शपथ95

👤27-11-2024-अयोध्या। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार की देरशाम सिविललाइन स्थित एक होटल में संपन्न हुआ। इस दौरान वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजूषा पाण्डेय दोबारा निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुईं। वहीं, डॉ. दिलीप कुमार झा को निर्विरोध सचिव चुना गया। निर्वाचित पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. एफबी सिंह की मौजूदगी में आईएमए के अध्यक्ष और सचिव पद के लिए चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। वरिष्ठ सर्जन और पूर्व अध्यक्ष डॉ. रजनीश वर्मा ने अध्यक्ष पद के लिए डॉ. मंजूषा पांडे का नाम प्रस्तावित किया। वरिष्ठ सर्जन और पूर्व अध्यक्ष डॉ. वी.के. गुप्ता ने उनका समर्थन किया। नामांकन पत्र सही होने और इस पद के लिए कोई अन्य नामांकन न होने के कारण डॉ. मंजूषा पांडेय को वर्ष 2024-25 के लिए अध्यक्ष चुना गया।
इसके बाद श्री राम अस्पताल के पूर्व सीएमएस डॉ. सत्येंद्र सिंह ने सचिव पद के लिए डॉ. दिलीप कुमार झा का नाम प्रस्तावित किया। फिजिशियन डॉ. संजय पांडे ने उनका समर्थन किया। कोई अन्य नामांकन न होने के कारण उन्हें भी निर्विरोध सचिव चुना गया। इसके बाद आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. मंजूषा पांडेय ने कहा कि सभी वरिष्ठ चिकित्सकों के मार्गदर्शन से संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का प्रयास रहेगा। सभी मतभेदों को बुलाकर जिले के सभी चिकित्सकों को एक साथ लेकर संगठन को सशक्त किया जाएगा। पूर्व की भांति चिकित्सक और समाज के हित में भी तमाम कार्य किए जाएंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर वीके गुप्ता, वरिष्ठ ऑर्थो सर्जन डॉक्टर जीके पांडे, डॉ. आरएस पांडेय, डॉ. आरके राय, डॉ सुमिता वर्मा, डॉ मीरा ,डॉवी पी सिंह, डॉ आर सी अग्रवाल,  डॉ सुरतानी ,डॉ कौशल, डॉ जे पी सिंह. शिशिर वर्मा, डॉ उजैर अहमद अंसारी, डॉ केएस मिश्रा, डॉ. शालिनी चौहान, डॉ. आनंद शुक्ला,डॉ आनन्द गुपता डॉ. पल्लवी श्रीवास्तव, डॉ. गौरव श्रीवास्तव, डॉ. एसके पाठक, डॉ. आरबी वर्मा, डॉ. अरविंद मिश्रा, डॉ. एसएम द्विवेदी, डॉ. विकास तिवारी, डॉ. प्रभात दत्त त्रिपाठी, डॉ. हरिवंश शुक्ला समेत 80 से अधिक डॉक्टर शामिल रहे।
🕔tanveer ahmad

27-11-2024-अयोध्या। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का चुनाव मंगलवार की देरशाम सिविललाइन स्थित एक होटल में संपन्न हुआ। इस दौरान वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मंजूषा पाण्डेय दोबारा निर्विरोध...

Read Full Article
आरोपियों को बचाने वाले स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक इस्तीफा दें- अजय राय

आरोपियों को बचाने वाले स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक इस्तीफा दें- अजय राय 69

👤27-11-2024-

लखनऊ। विगत दिनों झांसी मेडिकल कॉलेज में अग्नि कांड से 17 नवनिहालों की जलकर हुई दर्दनाक मृत्यु की हृदय विदारक घटना के बाद यह आइने की तरह साफ हो गया है कि मेडिकल कॉलेज में सुरक्षा मानकों के साथ किस तरह से खिलवाड़ किया गया और वहां किस कदर भ्रष्टाचार व्याप्त था। उक्त घटना की आज शासन से आई जांच रिपोर्ट से स्पष्ट है कि प्रदेश सरकार जिस तरह की सिर्फ दिखावटी कार्यवाही कर अपनी छाती पीट रही है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री श्री अजय राय ने कहा कि सरकार की संवेदनहीनता इस बात से समझी जा सकती है कि इस दुखद अग्निकांड के मुख्य आरोपी झांसी मेडिकल कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य नरेन्द्र सिंह सेंगर जो कि सत्ता के करीबी हैं उन्हें सरकार द्वारा बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है। कहा कि योगी सरकार कार्यवाही के नाम पर सिर्फ दिखावे के लिए कुछ छोटे कर्मचारियों को निलम्बित कर अपना पल्ला झाड लेना चाहती है जबकि इतने गंभीर और बड़े आपराधिक कृत्य के बाद न जिम्मेदारों पर एफआईआर दर्ज हुई और न ही अभी तक किसी दोषी को पकड़ा गया है। छोटे-छोटे अपराधों में घरों पर बुल्डोजर चलवा देने वाली एवं निर्दाेषों को भी जेल में ठूंसने वाली प्रदेश की भाजपा सरकार पता नहीं किस कारण से झांसी अग्निकांड के आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा है कि वह स्वयं घटना स्थल पर गये थे। सरकार इस दुखद घटना की लीपा पोती कर रही है जबकि घटना के मूल आरोपी वहां के कार्यवाहक प्राचार्य नरेन्द्र सिंह सेंगर जो कि सत्ता के करीबी हैं, सरकार द्वारा उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि नरेन्द्र सिंह सेंगर को तत्काल बर्खास्त किया जाए एवं अविलम्ब उनकी गिरफ्तारी की जाए।  कहा कि इतने दर्दनाक हादसे के बाद भी अगर स्वास्थ्य मंत्री  आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं तो यह बहुत ही शर्मनाक है और हम ऐसे संवेदनहीन मंत्री के इस्तीफे की मांग करते हैं।

🕔tanveer ahmad

27-11-2024-


लखनऊ। विगत दिनों झांसी मेडिकल कॉलेज में अग्नि कांड से 17 नवनिहालों की जलकर हुई दर्दनाक मृत्यु की हृदय विदारक घटना के बाद यह आइने की तरह साफ हो गया है कि मेडिकल कॉलेज...

Read Full Article
भाजपा सरकार का काम विकास करना नहीं, विनाश को बढ़ावा देना है -अखिलेश यादव

भाजपा सरकार का काम विकास करना नहीं, विनाश को बढ़ावा देना है -अखिलेश यादव19

👤27-11-2024-
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार का काम विकास करना नहीं, विनाश को बढ़ावा देना है। खुद उसके नियंत्रण में न शासन है, न प्रशासन। अपनी अक्षमता और अकर्मण्यता को छुपाने के लिए भाजपा अब सरकारी संस्थानों को निजी हाथों में सौपने का काम कर रही है। भाजपा पूंजीपतियों की हितैषी है। पूंजीपतियों के साथ मिलकर सत्ता के उपभोग की साजिश करती है। भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश की बिजली व्यवस्था को निजी हाथों में देने का फैसला करने की तैयारी है। विद्युत संस्थानों को निजी हाथों में दिये जाने से जनता का शोषण, उत्पीड़न ही होना है। वैसे भी जनता महंगाई की मार से परेशान है। अब बिजली के बढ़े बिलों की अदाएगी करने में परेशान होगी। एक तरह से भाजपा विद्युत संस्थान को ही पूंजीपतियों के हाथों में गिरवी रखने का काम करेगी।  भाजपा सरकार प्रदेश की बिजली व्यवस्था को निजी हाथों में सौंपकर कर्मचारियों का उत्पीड़न करेगी। निजी कम्पनियां सरकारी कर्मचारियों को सेवाकाल से पहले ही निकाल कर आउटसोर्सिंग के जरिए नियुक्ति कर उनका शोषण करेगी। इस तरह से सरकारी कर्मचारियों और संविदा कर्मचारियों को बेरोजगार बनाने का षड्यंत्र हो रहा है।   भाजपा सरकार का दावा है कि यूपी पावर कारपोरेशन घाटा और कर्ज के आधार पर निजी हाथों में देने की तैयारी कर रही हैं जबकि भ्रष्टाचार के कारण ही सरकार के सभी संस्थान बर्बाद हो रहे है। सरकारी संस्थानों को निजीकरण करने के पीछे भाजपा की मंशा आरक्षण को समाप्त करना है। आरक्षण समाप्त करने का काम भाजपा की केन्द्र और राज्य सरकार कर रही है। भाजपा नहीं चाहती है कि पीडीए का उत्थान हो और उसे हक और सम्मान मिले। पीडीए के आरक्षण को पूरी तरह से समाप्त करने से आउटसोर्सिंग के जरिए बेरोजगार युवाओं का शोषण होगा। आरक्षण की अनदेखी के कई मामले भी माननीय न्यायालयों के संज्ञान में लाए जा चुके हैं। कहा कि भाजपा सरकार विद्युत संस्थानों का निजीकरण करने पर क्यों आमादा है जबकि पहले भी कई बार इसका प्रबल प्रतिरोध हो चुका है। यही नहीं, अप्रैल 2018 में तत्कालीन ऊर्जा मंत्री से वार्ता और अक्टूबर 2020 में वित्तमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिमण्डलीय उपसमिति के साथ लिखित समझौते में भी ऊर्जा क्षेत्र में निजीकरण न करने की बात तय हुई थी। भाजपा को अपने ही वादों को भुलाने और उन्हें झुठलाने में महारत है। अपने चुनावी वादों को भी भाजपा ने नहीं निभाया है। किसानों, नौजवानों, मजदूरों को कई प्रलोभन दिए गए थे पर किसी को कुछ नहीं मिला।

🕔tanveer ahmad

27-11-2024-

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार का काम विकास करना नहीं, विनाश को बढ़ावा देना है। खुद उसके नियंत्रण...

Read Full Article
युवाओं को न केवल बेहतर भविष्य की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का भी अवसर दिया जा रहा है -कपिल देव अग्रवाल

युवाओं को न केवल बेहतर भविष्य की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का भी अवसर दिया जा रहा है -कपिल देव अग्रवाल557

👤27-11-2024-
इजराइल में रोजगार के लिए उत्तर प्रदेश के कुशल श्रमिकों का चयन योगी सरकार की अनूठी पहल

योगी सरकार ने इजराइल में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए भारत-इजराइल ड्राइव 3.0 की शुरुआत

इस पहल के तहत लगभग 5,000 कुशल श्रमिकों को इजराइल भेजा जाएगा

लखनऊ। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने बुधवार को लखनऊ के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), अलीगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में भारत-इजराइल ड्राइव 3.0 के तहत श्रमिकों का उत्साहवर्धन किया। इस पहल के माध्यम से उत्तर प्रदेश के कुशल श्रमिकों को इजराइल में रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं।
इजराइल में 5,000 युवाओं को भेजने का लक्ष्य
कौशल विकास मंत्री ने बताया कि भारत-इजराइल ड्राइव 3.0 के तहत लगभग 5,000 कुशल श्रमिकों को इजराइल भेजा जाएगा। इस योजना के माध्यम से अब तक 9,000 से अधिक श्रमिकों को भवन निर्माण, मॉल प्रबंधन और तकनीकी कार्यों जैसे क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराया गया है। श्रमिकों को मिलेगा ₹1.25 लाख से ₹1.5 लाख मासिक वेतन
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि इजराइल में श्रमिकों को ₹1.25 लाख से ₹1.5 लाख मासिक वेतन दिया जा रहा है। सरकार की ओर से श्रमिकों की दक्षता बढ़ाने के लिए भाषा और कौशल सुधार प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं, ताकि वे अपने कार्यस्थल पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में सफल हो सकें।
रोजगार के साथ उद्यमशीलता का अवसर
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रहे मिशन रोजगार योजना के तहत युवाओं को वैश्विक मंच पर रोजगार के अवसरों से जोड़ा जा रहा है। यह पहल केवल रोजगार प्रदान करने तक सीमित नहीं है, बल्कि इजराइल में कार्य का अनुभव प्राप्त कर लौटने वाले श्रमिक प्रदेश में नई नौकरियों का सृजन और उद्यमशीलता को भी बढ़ावा दे रहे हैं।
वैश्विक स्तर पर यूपी की पहचान
कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश के युवा खेती, उद्योग और सॉफ्टवेयर जैसे क्षेत्रों में नए कौशल सीखकर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुशल भारतीय युवाओं के हाथों इजराइल में एक नई दिशा का निर्माण हो रहा है।
युवाओं के कौशल को उन्नत करने की पहल
कार्यक्रम के दौरान प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, आलोक कुमार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में देश की सबसे बड़ी युवा आबादी है, और इसे वैश्विक मानकों के अनुसार प्रशिक्षित और प्रमाणीकृत करना समय की मांग है। उन्होंने यह भी बताया कि भारत की डेमोग्राफिक डिविडेंड क्षमता का लाभ उठाकर सॉफ्टवेयर, स्वास्थ्य और उद्योग जैसे क्षेत्रों में दुनिया भर को कुशल श्रमिक प्रदान किए जा सकते हैं।
प्रदेश के आर्थिक विकास में योगदान
इजराइल सरकार के साथ हुए समझौते के तहत अब तक हजारों श्रमिकों को रोजगार मिल चुका है। इस पहल के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को न केवल बेहतर भविष्य की दिशा में प्रेरित किया जा रहा है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का भी अवसर दिया जा रहा है। यह प्रयास प्रदेश की आर्थिक प्रगति में भी योगदान दे रहा है और युवाओं को वैश्विक स्तर पर पहचान दिला रहा है।
सरकार की प्रतिबद्धता
योगी सरकार उत्तर प्रदेश के श्रमिकों को नई संभावनाओं से जोड़ते हुए उनके जीवन स्तर में सुधार और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। यह पहल राज्य के युवाओं को वैश्विक अवसर प्रदान करने और उनकी क्षमताओं का सर्वश्रेष्ठ उपयोग सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, नेहा प्रकाश (आईएएस) द्वारा स्वागत संबोधन किया गया।
राजकीय आईटीआई लखनऊ के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने बताया कि 03 दिसम्बर तक  भारत-इजराइल ड्राइव 3.0 चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत अभी तक 1300 से अधिक श्रमिकों का स्किल टेस्ट हो चुका है।
कौशल विकास मंत्री ने निरीक्षण के दौरान राजकीय आईटीआई अलीगंज के कार्यों पर प्रशन्नता व्यक्त किया तथा प्रधानाचार्य राज कुमार यादव को सफल आयोजन के लिए उनकी प्रशंसा भी की।
इस अवसर पर विधायक लखनऊ उत्तरी डॉ. नीरज बोरा, निदेशक प्राविधिक डी. के. सिंह,  हेड एन.एस.डी.सी. साइना कुरैसी, हेड पीबा इजराइल सी मारग्रेटा, अपर निदेशक मानपाल सिंह,  अपर निदेशक पी.के. पुण्डीर, संयुक्त निदेशक अनिल वर्मा, आर. आर. यादव एवं उपनिदेशक पी. के. शाक्यवार की गरिमामयी उपस्थिति रही।
🕔tanveer ahmad

27-11-2024-
इजराइल में रोजगार के लिए उत्तर प्रदेश के कुशल श्रमिकों का चयन योगी सरकार की अनूठी पहल

योगी सरकार ने इजराइल में रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए भारत-इजराइल ड्राइव...

Read Full Article
प्रदेश के सभी 12 पर्यटन सर्किट में प्रमुख सड़कों के किनारे विकसित करें ढाबे और फूड कोर्ट-जयवीर सिंह

प्रदेश के सभी 12 पर्यटन सर्किट में प्रमुख सड़कों के किनारे विकसित करें ढाबे और फूड कोर्ट-जयवीर सिंह147

👤27-11-2024-
पर्यटकों के लिए आरामदायक हो यात्रा, मोटल, ढाबों, फूड कोर्ट में मिले बेहतर सुविधाएं

लखनऊ। राज्य में पर्यटन बढ़ाने के लिए सड़क किनारे अच्छी पर्यटक सुविधाओं का होना अत्यंत आवश्यक है। इसलिए प्रदेश के सभी 12 टूरिस्ट सर्किट स्थित गंतव्य स्थलों तक प्रमुख सड़कों के किनारे ढाबों, मोटल, फूड कोर्ट आदि विकसित किए जाएं। उन्होंने कहा उ0प्र0 पर्यटन नीति-2022 के तहत दी जा रही 25 से 30 प्रतिशत तक की छूट पाने के लिए जो आवेदक योग्य हैं, उन्हें इस योजना का लाभ अवश्य मिले।
पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में वे साइड एमिनिटीज जैसे- ढाबों, मोटल, फूड कोर्ट बनाने के लिए जमीन खरीदने पर रजिस्ट्री शुल्क, स्टांप ड्यूटी फ्री की सुविधा दी जा रही है। इकाइयों के निर्माण पर 30 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा, वर्तमान में संचालित वे साइड एमिनिटी में ओपन रेस्टोरेंट, फैमिली रेस्टोरेंट, एसी रूम, शौचालय, बच्चों के लिए प्ले एरिया, आरओ सिस्टम, माड्यूलर किचन, फ्रीजर, सोलर लाइट आदि लगाने पर सब्सिडी देने का प्रावधान है। पर्यटन मंत्री ने बताया कि पर्यटन विभाग सभी मोटल, ढाबा आदि का विभिन्न माध्यमों से प्रचार-प्रसार भी करेगा। साइनेज व वेबसाइट के माध्यम से सूचना दी जाएगी। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के साथ अनुबंध के बाद एसी बसों को ढाबों पर रुकने की व्यवस्था की जाएगी। ढाबे पर दिव्यांग कर्मचारी रखने पर प्रोत्साहन दिया जाएगा। जमीन के निर्माण भाग की भूमि पर भी अनुदान मिलेगा। इच्छुक इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए पर्यटन विभाग के पोर्टल पर सीधे आवेदन कर सकते हैं। जयवीर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से उभरता हुआ राज्य है। बीते वर्ष 2023 में यहां 48 करोड़ से अधिक पर्यटकों का आगमन हुआ था। घरेलू पर्यटन के मामले में अभी हम पहले स्थान पर हैं। विदेश से आने वाले पर्यटकों के मामले में भी यह उपलब्धि हासिल करने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। विभिन्न प्रदेशों या देशों के सैलानियों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन स्थलों के साथ-साथ पर्यटन सुविधाओं का विकास बेहद जरूरी है। सड़क किनारे अच्छी सुविधाओं से सुसज्जित मोटल, ढाबों, फूड कोर्ट आदि पर्यटकों को सुविधाएं प्रदान करेंगे। पर्यटन मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश को 12 पर्यटन सर्किट में बांटा गया है। इनमें रामायण सर्किट, कृष्ण-ब्रज सर्किट, महाभारत सर्किट, बुद्धिस्ट सर्किट, शक्तिपीठ सर्किट, आध्यात्मिक सर्किट, सूफी-कबीर सर्किट, जैन सर्किट, बुंदेलखंड सर्किट, वाइल्ड लाइफ एवं इको टूरिज्म सर्किट, क्राफ्ट सर्किट और स्वतंत्रता संग्राम सर्किट हैं। पर्यटक अपने पसंदीदा गंतव्य स्थलों तक पहुंचने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच), स्टेट हाइवे (एसएच) सहित अन्य प्रमुख मार्गों होकर गुजरते हैं। पर्यटकों की सुविधाओं के मद्देनजर सड़क किनारे ढाबे, मोटल, मैरेज लॉन आदि में सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया जा रहा है। जयवीर सिंह ने बताया कि राज्य में अभी तक 1001 ढाबों की सूची बनाई गई है। पर्यटन विभाग की ओर से यहां छूट देकर सुविधाओं के विस्तार पर काम किया जा रहा है। इसके अलावा, आमजन स्वयं पहल कर योजना का लाभ उठा सकते हैं। पिछले दिनों बैठक में योजना की समीक्षा कर कार्य को और गति देने के निर्देश दिए गए हैं।
🕔tanveer ahmad

27-11-2024-
पर्यटकों के लिए आरामदायक हो यात्रा, मोटल, ढाबों, फूड कोर्ट में मिले बेहतर सुविधाएं

लखनऊ। राज्य में पर्यटन बढ़ाने के लिए सड़क किनारे अच्छी पर्यटक सुविधाओं का होना...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article