Back to homepage

Latest News

डायबिटीज स्पेशलिस्ट डॉक्टर सैफ की क्लीनिक पर निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ो मरीजों ने कैम्प का लाभ लिया

डायबिटीज स्पेशलिस्ट डॉक्टर सैफ की क्लीनिक पर निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे सैकड़ो मरीजों ने कैम्प का लाभ लिया153

👤27-02-2024-
अयोध्या के खोजपुर स्थित अवध बिहार कॉलोनी मे डायबिटीज स्पेशलिस्ट फिजिशियन डॉक्टर सैफ कि क्लीनिक पर वार्षिक मेडिकल निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया. डायबिटीज स्पेशलिस्ट फिजिशियन डॉक्टर सैफ ने बताया कि यह कैंप लगाने का मेंन उद्देश्य हमारा यह होता है कि जो गरीब अपना इलाज नहीं करवा पाते हैं. और जांच नहीं करवा पाते हैं यह निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर इसीलिए लगाया गया है कि ताकि गरीब लोग इस कैंप का ज्यादा से ज्यादा लाभ ले सके और अपना जांच करवा करके अपना इलाज करवा सके। इस निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में दो डॉक्टरों की टीम रही जिसमें डॉक्टर सैफ व डॉक्टर शादाब ने सैकड़ो मरीजों का इलाज किया. यह चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर में कई प्रकार की निशुल्क जांच मरीजों की गई.जिसमे शुगर की पूरी फाइल की जाँच,लिपिड प्रोफाइल, थाइराइड, पी एफ टी,नूयरो पैथि नसो कि जाँच व खून कि सभी प्रकार कि जाँच कि गयी। इस निशुल्क चिकत्सा शिविर का उद्देश्य है कि गरीबों तक इसका लाभ पहुंचे और अपना वह इलाज करवा कर ठीक हो सके। इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का  शुभारंभ सुबह 10बजे से हुआ और लगभग 3 बजे तक चला. जिसमे सैकड़ो मरीजों ने इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया।

🕔 मोहम्मद आजम खान

27-02-2024-

अयोध्या के खोजपुर स्थित अवध बिहार कॉलोनी मे डायबिटीज स्पेशलिस्ट फिजिशियन डॉक्टर सैफ कि क्लीनिक पर वार्षिक मेडिकल निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया. डायबिटीज स्पेशलिस्ट...

Read Full Article
अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु मंडल के सभी जनपदों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया

अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु मंडल के सभी जनपदों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया889

👤27-02-2024-

अयोध्या। अटल आवासीय विद्यालय अमराई गांव रुदौली अयोध्या में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश हेतु दिनांक 25 फरवरी 2024 को अयोध्या जनपद मे राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या में परीक्षा का आयोजन किया गया  जहाँ पर परीक्षा के लिए कक्षा 6 में प्रवेश हेतु  266 और कक्षा 9 में प्रवेश हेतु  170 बच्चो ने आवेदन किया था इस प्रकार कुल 436 बच्चे पंजीकृत थे जिसमें से कक्षा 6 में 18 व  कक्षा 9 में 11 बच्चें कुल 29 बच्चें अनुपस्थित रहे l इस प्रकार कुल  407बच्चों ने परीक्षा दिया l परीक्षा शांतिपूर्ण और सुचारू ढंग से संपन्न हो गया इसी प्रकार मंडल पर स्थित इस विद्यालय में प्रवेश हेतु मंडल के सभी जनपदों में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है इस प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कक्षा 6 और 9 में 140-140 बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा ज्ञातव्य है कि अटल आवासीय विद्यालय भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण शिक्षा योजना है जिसके माध्यम से सभी मंडल मुख्यालयों पर अटल आवासीय विद्यालय स्थापित किए गए हैं इन विद्यालयों में श्रम विभाग के अंतर्गत पंजीकृत व्यक्तियों के बच्चों को पढ़ने के लिए व्यवस्था की गई है जिसमें प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है इन विद्यालयों  के लिए श्रम विभाग नोडल विभाग के रूप में नामांकित है।

🕔 मोहम्मद आजम खान

27-02-2024-


अयोध्या। अटल आवासीय विद्यालय अमराई गांव रुदौली अयोध्या में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश हेतु दिनांक 25 फरवरी 2024 को अयोध्या जनपद मे राजकीय इंटर कॉलेज अयोध्या में...

Read Full Article
नवभारतीय किसान संघठन अराजनैतिक की महा पंचायत सदर तहसील के तिकोनिया पार्क में हुयी और अपनी 14 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन दिया सिटी मजिस्ट्रेट को दिया

नवभारतीय किसान संघठन अराजनैतिक की महा पंचायत सदर तहसील के तिकोनिया पार्क में हुयी और अपनी 14 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन दिया सिटी मजिस्ट्रेट को दिया515

👤27-02-2024-

अयोध्या नवभारतीय किसान संघठन अराजनैतिक की महा पंचायत सदर तहसील के तिकुनिया पार्क में की गयी, जिसमें किसानो ने अपनी 10 प्रमुख मांगो को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौपा है।इस दौरान दिए गए ज्ञापन मे कहा गया है कि एमएसपी पर कानून बनाया जाए। पूरे देश के किसानों को कई कुल किया जाए। किसानों की खेती को मनरेगा से जोड़ा जाए व मनरेगा में काम करते समय किसान की दुर्घटना में मृत्यु होती है तो उसके परिवार को 5,00000 रूपये मुआवाजा दिया जाए।किसानों के बच्चों को स्नातक तक शिक्षा मुफ्त करानी जाए।औऱ  वरिष्ट किसानों को 5000 रु० प्रतिमाह पेशन दिलाई जाए...रोकी गई वृद्ध व विधवा पेंशन जारी कराई जाए,क्योंकि कर्मचारियों द्वारा सही सत्यापन नही होता है।घर बैठे सत्यापन होने के कारण पेशनधारक पेंशन से वंचित रह जाते हैं।आवारा पशुओं से किसान परेशान है। उसकी व्यवस्था करायी जाए, जिससे किसानों के घर अनाज पहुँच सके।वही कहा प्रदेश के सरकारी विभागों में खाली पड़े स्थानों पर योग्य नवजवानों को भर्ती किया जाए।किसानों को कृषि कार्य हेतु पूर्णतया एवं घरेलू कनेक्शन हेतु 300 यूनिट तक की बिजली आपूर्ति निःशुल्क की जाए।यूरिया, डी०ए० पी० की बोरी में 5 किलो की कमी की गयी है। किसानों से रेड पूरा लिया जा रहा है। इसलिए 50 किलो की बोरी की जाए यहां पैसा कम किया जाए।इस महा पंचायत मे निर्मल शुक्ला की अध्यक्षता में हजारों किस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔 मोहम्मद आजम खान

27-02-2024-


अयोध्या नवभारतीय किसान संघठन अराजनैतिक की महा पंचायत सदर तहसील के तिकुनिया पार्क में की गयी, जिसमें किसानो ने अपनी 10 प्रमुख मांगो को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन...

Read Full Article
अधिवक्ताओ ने नारे बाज़ी करते हुए उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

अधिवक्ताओ ने नारे बाज़ी करते हुए उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन147

👤27-02-2024-
फतेहपुर बाराबंकी। मंगलवार दि बार एसोसिएशन तहसील फतेहपुर के बार अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम के नेतृत्व में  जवाइंट मजिस्ट्रेट / उपजिलाधिकारी फतेहपुर आर 0 पी 0 जगत साईं  को महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को सम्बोधित ज्ञापन सौपा गया। विदित हो की आज दिये गये ज्ञापन में अधिवक्ताओ द्वारा बताया गया की  अधिवक्ताओ पर हो रहे लगातार आपराधिक घटनाओं  एवं उत्पीड़न  विशेष कर प्रयागराज एवं जनपद लखनऊ के अधिवक्ताओ  पर की गई उत्पीड़ात्मक घटनाओ पर ध्यान आकर्षित कर निराकरण हेतु प्रभावी कदम उठाये जाने की उपेक्षा की जाती है इस सम्बन्ध में प्रदेश में अधिवक्ताओ पर हो रही उत्पीड़ात्मक कार्यवाही को रोके जाने की उपेक्षा की जाती है अधिवक्ता समाज निरन्तर हो रही घटनाओं से अत्यधिक आक्रोषित है  ज्ञापन देने वालों में दि बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम, महामंत्री संजय सिंह नंबरदार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम चंद्र पाल, उपाध्यक्ष राजीव नयन तिवारी, वरिष्ठ अधिवक्ता योगेंद्र सिंह बल्लू, वीरेश वर्मा, श्रावण कुमार वर्मा, सतीश वर्मा, पौरुष कुमार श्रीवास्तव,ओम प्रकाश यादव, अवधेश श्रीवास्तव, राम कृष्ण श्रीवास्तव पुलकित, विकास श्रीवास्तव, महेंद्र सिंह,प्रभात वर्मा,अनीस अहमद एडवोकेट, के के मिश्रा रानू, रमेश रावत,  मोहम्मद फहद एडवोकेट, राहिल एडवोकेट, राजू एडवोकेट, आदि ज्ञापन देने में उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

27-02-2024-

फतेहपुर बाराबंकी। मंगलवार दि बार एसोसिएशन तहसील फतेहपुर के बार अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम के नेतृत्व में  जवाइंट मजिस्ट्रेट / उपजिलाधिकारी फतेहपुर आर 0 पी 0 जगत साईं ...

Read Full Article
इण्डिया गठबन्धन की देश में सरकार बनने पर देश का अन्नदाता कर्जा मुक्त होगा,बेरोजगार युवाओ को रोजगार मिलेगा- डा पी एल पुनिया

इण्डिया गठबन्धन की देश में सरकार बनने पर देश का अन्नदाता कर्जा मुक्त होगा,बेरोजगार युवाओ को रोजगार मिलेगा- डा पी एल पुनिया241

👤27-02-2024-
बाराबंकी - लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी पर इण्डिया गठबन्धन का फैसला ऐतिहासिक है। आपकी मेहनत से चुनाव परिणाम भी ऐतिहासिक होगा। सभी घटक दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़कर भाजपा को करारी शिकस्त देंगे। किसान की कर्जमाफी, पुरानी पेंशन की बहाली, अन्नदाता को एमएसपी की गारण्टी, महिला सुरक्षा, नौजवानाअें के लिये रोजगार, गैस सिलेण्डर बढ़ती महंगाई को प्रमुख मुद्दा बनाकर चुनाव लड़ा जायेंगा।
उक्त उद्गार पूर्व सांसद डाॅ.पी.एल.पुनिया ने आज कांग्रेस संगठन के प्रमुख पदाधिकारियों की चुनाव तैयारी बैठक में अपने ओबरी आवास पर व्यक्त किये। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन तथा संचालन कांग्रेस महासचिव के.सी.श्रीवास्तव ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी के संभावित कांग्रेस उम्मीदवार प्रदेश कांग्रेस के महासचिव तनुज पुनिया मौजूद थें।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संभावित इण्डिया गठबन्धन के बाराबंकी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी तनुज पुनिया ने संसदीय क्षेत्र के कोने-कोने से आये कांग्रेसजनों का स्वागत करते हुए कहा कि मैं उत्तर प्रदेश में इण्डिया गठबन्धन के घटक दल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेशीय, जनपदीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करता हूॅ कि उनका सहयोग हमारी उम्मीदों से कही ज्यादा मिल रहा हैं। हम इस प्रेम सौहार्द को बढ़ाकर साथ में कन्धे से कन्धा मिलाकर चुनाव लड़कर नफरत पैदा करने वाली ताकतों को परास्त करके संसदीय क्षेत्र में जीत का नया इतिहास रचकर विकास के नये रास्ते खोलेंगे। संसदीय क्षेत्र बाराबंकी कृषि प्रधान संसदीय क्षेत्र हैं। जिसमें यहा का किसान कई तरह की नगदी की फसल बोकर भी सही जानकारी न होने के कारण जो लाभ फसल का उसे मिलना चाहिये उसे नही मिल पा रहा हैं। उसके लिये एक कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना यदि आपके आर्शीवाद से हमारे हाथों में संसदीय क्षेत्र की आवाम ने ताकत दी तो पहली कोशिश होगी इस देश को किसान का कर्जा कांग्रेस पार्टी की यूपीए सरकार ने माफ किया था। अब जब इण्डिया गठबन्धन की देश में सरकार बनेगी तथा इस देश का अन्नदाता कर्जा मुक्त होगा। सेवानिवृत्त कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली जहां हमारी प्रान्तीय सरकार हैं हमने बहाल की हैं अगर देश की सरकार हमारी बनती हैं तो पुरानी पेंशन बहाली होगी, किसानों को एमएसपी गारण्टी के साथ दी जायेंगी जिसकी विधिवत घोषणा हमारे नेता जननायक राहुल गांधी ने भारत जोडो न्याय यात्रा में कर दी हैं। नौजवानों के लिये रोजगार सृजन किये जायेंगे, महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित किया जायेगा, हमारा सभी कांग्रेसजनों से अनुरोध हैं कि इण्डिया गठबन्धन के पक्ष में संसदीय क्षेत्र में आंधी चल रही हैं। उसे गठबन्धन के साथियों के साथ मिलकर तूफान बनाना हैं इसमें आपके सहयोग की जरूरत हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कथनी में नही करनी में विश्वास करती हैं। हम आवाम को धोखे में रखकर हसीन सपने दिखाकर झूठी राजनीति नही करते हैं। बाराबंकी संसदीय क्षेत्र की आवाम एक नई इबारत लिखने की तैयारी में हैं इसमें आप सभी सहभागिता निभाकर साम्प्रदायिक शक्तियों को हराने में अपनी अग्रणी भूमिका अदा करें।
तैयारी बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सांसद पी.एल.पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष मो. मोहसिन, प्रदेश महासचिव तनुज पुनिया, सचिव आदर्श पटेल, नगर अध्यक्ष राजेन्द्र वर्मा फोटोवाला, प्रवक्ता सरजू शर्मा, इरफान कुरैशी, अजीत वर्मा, सिकन्दर अब्बास रिजवी, अमरनाथ मिश्रा, के.सी. श्रीवास्तव, रामानुज यादव, वीरेन्द्र प्रताप यादव, मो. इजहार सिद्दीकी, शिव बहादुर वर्मा, रामहरख रावत, जुल्फी मियां, रमाकान्त मौर्या, कौशल किशोर वर्मा, रमेश कश्यप, संजीव मिश्रा, दिलशाद वारसी, विजयपाल गौतम, मो. शफी आजाद, देवेन्द्र सिंह मोनू, भुलान सिंह, प्रदीप मौर्या, रामकुमार लोधी, विजय बहादुर वर्मा, अखिलेश वर्मा, फरीद अहमद, आमिर अयूब किदवई, इन्द्रेश वर्मा, सौरभ पाण्डेंय, सद्दाम हुसैन, महेन्द्रपाल वर्मा, संत शरण वर्मा, जलालुद्दीन गुड्डू, सियाराम यादव, सुशील वर्मा, शिवनरायण रावत, पवन यादव, शिव कुमार वर्मा, सना शेख, रंजू कुमारी, रूपा गौतम, अंजू गौतम, माया गौतम, मीरा गौतम सहित सैकड़ो की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

27-02-2024-

बाराबंकी - लोकसभा क्षेत्र बाराबंकी पर इण्डिया गठबन्धन का फैसला ऐतिहासिक है। आपकी मेहनत से चुनाव परिणाम भी ऐतिहासिक होगा। सभी घटक दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़कर भाजपा...

Read Full Article
तब्लीगी इजतिमा में की की गई अमन चैन  की दुआ,भारी संख्या में लोगो रहे मौजूद

तब्लीगी इजतिमा में की की गई अमन चैन की दुआ,भारी संख्या में लोगो रहे मौजूद14

👤27-02-2024-
फतेहपुर बाराबंकी। ग्राम कुर्सी में हुआ तब्लीगी इज्तिमा दुनिया में अमन-चैन की सामूहिक दुआ में एक साथ उठे तमाम हाथ, इज्तिमा से अमन का पैगाम लेकर निकल पड़ा कारवां, हजारों से ज्यादा लोगों  की मौजूदगी रही 
ग्राम कुर्सी  परगना व तहसील फतेहपुर जिला बाराबंकी में हर साल आयोजित होने वाला मुस्लिम समुदाय का  तब्लीगी इज्तिमा दुआ ए खास के साथ समापन हो गया।मिली जानकारी के मुताबिक, कुर्सी में तब्लीगी इज्तिमा के तीसरे  दिन यानि मंगलवार को हजारों लोगों की मौजूदगी  में दिल्ली मरकज से आए हजरत मुफ्ती मुहम्मद ज़हीरुल इस्लाम ने दुआ में कहा- ऐ अल्लाह, सारी दुनिया को इल्म के नूर से रौशन कर दे। सारी कायनात में अमन, सुकून, भाईचारे की हवाएं चला दे। इस शहर, सूबे, मुल्क को कामयाबी, तरक्की की बुलंदियां बख्श दे।इसके बाद लोग इज्तिमागाह से रुखसत होना शुरू हो गए।
तब्लीगी इज्तिमा के अंतिम दिन दुआ-ए-खास से पहले मुफ्ती मुहम्मद ज़हीरुल इस्लाम का खास बयान हुआ। उन्होंने  संबोधित करते हुए कहा कि अल्लाह ताला के आदेश पर अमल करने से ही हालात बदलेंगे,मुसलमानों को मस्जिद के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करना चाहिए और पूरी मानवता के साथ प्यार और करुणा का व्यवहार करना चाहिए। यही इस्लाम का संदेश है।
इज्तेमा में करीब 6 जोड़ों का विभिन्न स्थानों से आए  जोड़ों की सादगी के साथ निकाह हुआ !
अमन चैन का पैगाम लेकर निकली जमाअतें,इज्तेमा के समापन के बाद अमन चैन व इंसानियत व दीन का पैगाम लेकर जमाअते निकली। 23 जमाअते प्रदेश के अन्य स्थानों के लिए निकली।  40 दिन और चार महीने के लिए जमाअत निकली।

🕔फहीम सिद्दीकी

27-02-2024-

फतेहपुर बाराबंकी। ग्राम कुर्सी में हुआ तब्लीगी इज्तिमा दुनिया में अमन-चैन की सामूहिक दुआ में एक साथ उठे तमाम हाथ, इज्तिमा से अमन का पैगाम लेकर निकल पड़ा कारवां, हजारों...

Read Full Article
ब्रह्मर्षि निमिया जी महाराज के स्मृति में पांच दिवसीय जानकी जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ संपन्न, 23 फरवरी को होगा वृहद भण्डारा

ब्रह्मर्षि निमिया जी महाराज के स्मृति में पांच दिवसीय जानकी जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ संपन्न, 23 फरवरी को होगा वृहद भण्डारा638

👤26-02-2024-

अयोध्या।अयोध्या प्रमोदवन स्थित श्री जानकी निवास मन्दिर में ब्रह्मर्षि निमिया जी महाराज कि स्मृति में उनके जीवनकाल में लिए गए संकल्प के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए श्री जानकी मंदिर के महंत राघुवेन्द्र दास महराज के द्वारा श्री जानकी जी की प्राण प्रतिष्ठा पांच दिवसीय समारोह 19 फरवरी से अनवरत चल रहा है।जिसमे वैदिक विद्वानों के द्वारा सम्पन्न कराया जा रहा है. जानकी निवास  मंदिर के सरब्राहकार महन्थ सुदामा दास ब्रह्मर्षिनिमिया जी महाराज के शिष्यगण महन्थ सुशील दास गोरखपुर, महन्थ रामेश्वर दास गंगा नगर, व  मदन मोहन दास माधव दास, मिर्ची बाबा, परमेश्वर दास, राम कुमार दास, बालक दास, गृहस्थ शिष्यों में अरुण कुमार त्रिपाठी वाराणसी काशी राजेश त्रिपाठी आदि के द्वारा विधि विधान से पूजन अर्चन कर के जानकी जी कि प्राणा प्रतिष्ठा कार्यक्रम मे सम्मलित हुये। और 23 फरवरी को अयोध्या के समस्त सन्तों व महन्थों का वृहद भण्डारे के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। उक्त जानकारी श्री जानकी निवास मंदिर के महन्थ राघवेंद्र दास महराज ने दिया।

🕔 आजम खान

26-02-2024-


अयोध्या।अयोध्या प्रमोदवन स्थित श्री जानकी निवास मन्दिर में ब्रह्मर्षि निमिया जी महाराज कि स्मृति में उनके जीवनकाल में लिए गए संकल्प के अधूरे सपने को पूरा करने...

Read Full Article
खाद्य पदार्थों मे जले हुए तेल के प्रयोग को रोकने को लेकर फ़ूड अधिकारी और व्यापारियो के साथ सेमिनार का हुआ आयोजन

खाद्य पदार्थों मे जले हुए तेल के प्रयोग को रोकने को लेकर फ़ूड अधिकारी और व्यापारियो के साथ सेमिनार का हुआ आयोजन785

👤26-02-2024-

 अयोध्या।अयोध्या शहर के हाईवे स्थित एक होटल में जयपुर की KNP अराइजेस ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की औऱ से खाद्य पदार्थों मे जले हुए तेल के प्रयोग को रोक जाने को लेकर अयोध्या मंडल मे फ़ूड अधिकारी और व्यापारियो के साथ सेमिनार का आयोजन कर सभी को जागरूक किया गया, इस कार्यक्रम में  लगभग 25 व्यापारी शामिल हुए।इस कार्यक्रम मे अयोध्या के असिस्टेंट फूड कमिश्नर वीके सिंह औऱ कम्पनी के सीईओ व फाउंडर सुशील वैष्णव और खाद्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। बता दे कि केएनपी अराइजेस खाना पकाने के जले तेल को एकत्रित कर बायोडीजल में बदलने की सेवाएं प्रदान करता है। यह रेस्तरां से इस्तेमाल किए गए खाना पकाने के पश्चात जले हुए तेल को एकत्र करता है और उसे बायोडीजल में बदलने के भारत सरकार के RUCO कार्यक्रम के तहत कार्य करती है ।उन्होंने बताया गया कि जो व्यापारी नमकीन और रेस्टोरेंट व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। इन सभी के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी फूड बनाया जाता है और उसमे प्रयुक्त होने वाले तेल का प्रयोग अगर बार बार तीन बार से अधिक किया जाता है तो यह अनेक तरह की जानलेवा बीमारियों, जैसे हृदय रोग, कैंसर आदि का कारण बनता है और पर्यावरण के लिए भी बहुत हानिकारक होता है  जिसको लेकर आज सभी को इस कार्यक्रम के तहत जागरूक किया गया।उन्होंने कहा केएनपी अरिसेस ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से जले हुए तेल को एकत्रित किया जाएगा।जिसका द्वारा बने हुए  बायोडीजल को भारत सरकार द्वारा जैव ईंधन में प्रयुक्त जायेगा और कंपनी तेल देने वालों को उसकी एवज में अपनी तरफ से उन्हें उचित मूल्य राशि और सर्टिफिकेट भी देगी। कंपनी अपनी टीम के माध्यम से इस तेल को एकत्रित करेगी। ये जागरूकता कार्यक्रम लगभग 3 महीने तक चलाया जाएगा।

🕔 आजम खान

26-02-2024-


 अयोध्या।अयोध्या शहर के हाईवे स्थित एक होटल में जयपुर की KNP अराइजेस ग्रीन एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की औऱ से खाद्य पदार्थों मे जले हुए तेल के प्रयोग को रोक...

Read Full Article
शिवसेना के प्रदेश प्रमुख अभय द्विवेदी के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने शिवसेना की सदस्यता लिया और पद ग्रहण किया

शिवसेना के प्रदेश प्रमुख अभय द्विवेदी के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने शिवसेना की सदस्यता लिया और पद ग्रहण किया834

👤26-02-2024-

अयोध्या। अयोध्या के रायबरेली रोड मऊ शिवाला स्थित शिवसेना के प्रदेश कार्यालय पर शिवसेना के प्रदेश प्रमुख श्री अभय द्विवेदी के नेतृत्व लगातार लोग शिव सेना पार्टी पर भरोसा करके शिवसेना की सदस्यता लेकर शिवसेना का कुनबा बढ़ा रहे हैं. माही आज भी शिव सेना के प्रदेश कार्यालय पर अभय द्विवेदी की अध्यक्षता में दर्ज़नो लोगों ने शिवसेना पार्टी का दामन थामा.वही शिवसेना के प्रदेश प्रमुख अभय द्विवेदी ने  आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए शिवसेना पार्टी के कार्यकर्ताओ को चुनाव कि जिम्मेदारी देकर पद दिया जिसमें लल्लन दुबे को गोरखपुर का प्रदेश महासचिव रुचि तिवारी को प्रदेश सचिव प्रयागराज व रमेशधर द्विवेदी को गोरखपुर का जिला प्रभारी नियुक्त किया. और कहा कि हम लोग पूरी तरीके से 2024 के चुनाव को लेकर हम लोग अपनी तैयारी में लगे हुए हैं.और जो भी हमारे राष्ट्र नेतृत्व  का आदेश होगा उसे आदेश का पालन किया जाएगा. जिस तरह से हमारे भारतीय जनता पार्टी की और शिवसेना की गठबंधन की सरकार मुंबई में चल रही है और अच्छी सरकार चल रही है जो जनता के हित में लगातार कार्य कर रही है. हम लोग भी चुनाव की तैयारी मे लगे हैं उसी को लेकर आज प्रदेश कार्यालय पर बैठक हुई जिसमें सभी जिले के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मिलित हुए इस कार्यक्रम के अवसर पर जिला प्रभारी अयोध्या अनुराग पांडे, जिला प्रभारी लखनऊ आनंद प्रकाश राय, युवा सेवा प्रमुख अयोध्या अवनीश, बनारस जिला प्रमुख अजय सिंह, बहराइच जिला प्रमुख अर्जुन पांडे,सीतापुर जिला प्रमुख अंकित वर्मा, जिला प्रमुख बलरामपुर नितीश श्रीवास्तव, जौनपुर जिला प्रमुख चंद्रमणि पांडे आदि अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे।

🕔आजम खान

26-02-2024-


अयोध्या। अयोध्या के रायबरेली रोड मऊ शिवाला स्थित शिवसेना के प्रदेश कार्यालय पर शिवसेना के प्रदेश प्रमुख श्री अभय द्विवेदी के नेतृत्व लगातार लोग शिव सेना पार्टी...

Read Full Article
सुल्तानपुर से आई शाहिनूर ने राम लला दर्शन के बाद गौशाला का किया उद्घाटन

सुल्तानपुर से आई शाहिनूर ने राम लला दर्शन के बाद गौशाला का किया उद्घाटन624

👤26-02-2024-

सोहावल अयोध्या। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से आई प्रख्यात डॉक्टर शाहनूर ने अयोध्या में रामलला के  दर्शन के बाद सोहावल के गोड़वा  में नवनिर्माणाधिन गौसेवा  केंद्र का फीता काटकर उद्घाटन किया।उद्घाटन के बाद श्रीमती डॉक्टर ने गायों को गुड खिलाकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।डॉक्टर ने गौसेवा के लिए 5100 रुपये ट्रस्ट संचालक को सहयोग राशि प्रदान की।   इस अवसर पर बोलते हुए शाहनूर खान ने कहा कि अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद आज पहुंचकर श्री राम का दर्शन  पूजन किया जिससे आत्मा को  बड़ी शांति  मिली।इसके बाद सोहावल स्थित श्री अयोध्या धाम ओम शिवालय सेवा ट्रस्ट द्वारा नवनिर्मित  गौसेवा केंद्र का सुभारम्भ  किया।उन्होंने बताया कि गौ सेवा  करके आत्मा को बहुत संतुष्टि मिली फिर इधर आने पर इस सेवा को पाने का प्रयास जरूर करूंगी।गौ सेवा केंद्र के संरक्षक  महंत  गणेश राय दास ने कहा कि ये गौसेवा केंद्र बीमार गायों की सेवा के लिए ट्रस्ट द्वारा बनाया गया है।इस समय सेवा केंद्र पर 8  गाये है जिनकी सेवा की जा रही है।आगे भी जो बीमार गौमाता मिलेगी उनको केंद्र पर लाकर उनकी सेवा की जाएगी।उन्होंने कहा कि जल्दी ही ट्रस्ट द्वारा पशु एम्बुलेंस की व्यवस्था  की जाएगी जिससे कही भी बीमार गौमाता की जानकारी मिलने पर उनको गौसेवा केंद्र लाया जा सके।इस अवसर पर डॉक्टर धर्मेंद्र शुक्ला, जुबेर अहमद,उमेश संगतानी के साथ स्थानीय लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

26-02-2024-


सोहावल अयोध्या। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से आई प्रख्यात डॉक्टर शाहनूर ने अयोध्या में रामलला के  दर्शन के बाद सोहावल के गोड़वा  में नवनिर्माणाधिन गौसेवा ...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article