Back to homepage

Latest News

सीएचसी अधीक्षक ने आयुष्मान कैम्पों का निरीक्षण किया

सीएचसी अधीक्षक ने आयुष्मान कैम्पों का निरीक्षण किया441

👤26-02-2024-

मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मजनाई,सेवरा एवं कुचेरा में बन रहे आयुष्मान कार्ड तथा उसके कैंपों का सीएचसी अधीक्षक प्रदीप कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस मौके पर मिल्कीपुर के सीएचसी अधीक्षक ने कैंपों में बन रहे नए आयुष्मान कार्डों की प्रगति का जायजा लेते हुए उसकी समीक्षा भी किया और आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश कैंप के कर्मचारियों को दिया।चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि मिल्कीपुर ब्लॉक में आयुष्मान के लाभार्थियों का लक्ष्य 27216 है जिसमें से अभी तक 15370 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है।शेष लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का बनवाने के लिए स्वास्थ्य एवं पंचायत विभाग के कर्मचारी गांव के कोटेदार के सहयोग से प्रत्येक लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बना रही है।बृहस्पतिवार को लगे आयुष्मान कैंपों में मंजनाई में 11,सेवरा में 6 तथा कुचेरा में 9 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। निरीक्षण के दौरान मजनाई कैंप में मिल्कीपुर ब्लॉक के बीसीपीएम अजय कुमार,प्रधान प्रतिनिधि कैलाश जायसवाल,पंचायत सहायक शिवानी शुक्ला,कोटेदार राजेश पांडेय,आशा संगिनी रेनू जायसवाल,आशा बहू सुषमा,रीता यादव,अरुणा एवं बृजेश पांडेय आदि मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

26-02-2024-


मिल्कीपुर-अयोध्या। मिल्कीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मजनाई,सेवरा एवं कुचेरा में बन रहे आयुष्मान कार्ड तथा उसके कैंपों का सीएचसी अधीक्षक प्रदीप कुमार ने औचक...

Read Full Article
श्री लोधेश्वर महादेव मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न,डी एम ने कहा पहले से अच्छी होना चाहिए व्यवस्था

श्री लोधेश्वर महादेव मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न,डी एम ने कहा पहले से अच्छी होना चाहिए व्यवस्था106

👤26-02-2024-

बाराबंकी। ज़िलाधिकारी  सत्येंद्र कुमार ने कहा कि आगामी महाशिवरात्रि के अवसर पर दिनांक 28 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित होने वाले श्री लोधेश्वर महादेव मेले की समस्त व्यवस्थाएं प्रत्येक दशा में निर्धारित समय पर पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि साफ़ सफ़ाई, पेयजल, आवागमन तथा सुरक्षा जैसे मामलों की व्यवस्था एकदम चुस्त दुरुस्त की जानी चाहिए।
जिलाधिकारी लोक सभागार में श्री लोधेशवर महादेव मेला की तैयारियों से सम्बंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन, अपर ज़िलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, मेला समिति के पदाधिकारी, पुजारियों सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। ज़िलाधिकारी ने कहा कि मेला अवधि के दौरान मेला क्षेत्र एवं उससे जुड़े रास्तों पर गन्ने से लदे ट्रक एवं ट्रालियों के आवागमन के डायवर्जन पर सम्बंधित अधिकारी विचार कर उन्हें अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि बोहनिया एवं अबरन तालाबों की साफ़ सफ़ाई के साथ ही जल स्तर की निगरानी के कार्य के लिए भी सम्बंधित को निर्देशित किया जाए।साथ ही मोबाइल टॉयलेट, वाटर टैंकर की समुचित व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने कहा कि बैरिकेटिंग, टेंटेज, पार्किंग और लाइट की व्यवस्था पहले से अधिक व्यवस्थित रखी जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पार्किंग मेला स्थल के सभी दिशाओं में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेले के साइनेज की संख्या अधिक रखी जाए और ये सुस्पष्ट और बड़े साइज के होने चाहिए। 
ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने उप ज़िलाधिकारी, रामनगर तथा क्षेत्रीय पुलिस क्षेत्राधिकारी की संयुक्त समिति गठित करने के निर्देश दिए और कहा कि यह समिति जांच कर पता लगाए कि मेला परिसर में लगने वाली दुकानों से वसूली जाने वाली तहबाजारी आदि का कितना अंश मेले की व्यवस्था में उपयोग किया जाता है अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि मेले को और अधिक सुव्यवस्थित करने के लिए मेले की दुकानों से होने वाली आय के कुछ हिस्से का उपयोग किया जा सकता है। 
ज़िलाधिकारी ने कहा कि बोहनिया तालाब के पास पुलिस चौकी बनती है तो वहीं पर कांवड़ियों से प्राप्त सामान आदि को रखने की व्यवस्था कर ली जाए। पश्चिम में पुल के दोनों तरफ एवं पूरब साइड में एक लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। घाघरा पुल से चौकाघाट तक प्रकाश की व्यवस्था अवश्य की जाए। जनरेटर एवं इन्वर्टर आदि की भी समुचित व्यवस्था रखी जाए। मेले में एक हेल्थ कैम्प चौबीस घंटे कार्य करेगा तथा खोया पाया केंद्र भी नियमित कार्य करेगा। मेले में नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी के बीस बीस स्वयं सेवक कार्यरत रहेंगे तथा समुचित मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा। फायर टेंडर और गोताखोरों की टोली भी उपस्थित रहेगी। साथ ही एम्बुलेंस भी चौबीस घंटे उपलब्ध रहेंगी।

🕔फहीम सिद्दीकी

26-02-2024-


बाराबंकी। ज़िलाधिकारी  सत्येंद्र कुमार ने कहा कि आगामी महाशिवरात्रि के अवसर पर दिनांक 28 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित होने वाले श्री लोधेश्वर महादेव मेले की समस्त...

Read Full Article
शहर में जाम को लेकर डीएम नाराजगी व्यक्त की दिए आवश्यक निर्देश

शहर में जाम को लेकर डीएम नाराजगी व्यक्त की दिए आवश्यक निर्देश329

👤26-02-2024-

उन्नाव। नगर में यातायात व्यवस्था सुढृढ़ करने व जाम की समस्या से निदान के संबन्ध में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। 
     बैठक में डीएम द्वारा गदनखेड़ा मार्ग, पुरवा मार्ग व शहर के भीतर जाम की समस्या के निदान को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गयी। साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों निर्देश दिए गए कि नगरवासियों को जाम की समस्या से निजात देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि शहर में अवैधानिक तरीके से चलाए जा रहे ई-रिक्शों पर आवश्यक कार्यवाही करें ताकि शहर में जामिंग की समस्या उत्पन्न ना हो। 
      इस अवसर पर एडीएम एफआर  नरेंद्र सिंह, एडीएम न्यायिक  विकास सिंह, एसपी अखिलेश सिंह, एआरटीओ, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, ईओ उन्नाव व गंगा घाट आदि मौजूद रहे।

🕔 लखनऊ का अभिमान

26-02-2024-


उन्नाव। नगर में यातायात व्यवस्था सुढृढ़ करने व जाम की समस्या से निदान के संबन्ध में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में...

Read Full Article
सिल्क इंडिया 2024 प्रदर्शनी की शुरुआत हुई,  भाजपा विधायक डॉ नीरज बोरा एवं अली ज़ैदी, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने किया  उद्घाटन

सिल्क इंडिया 2024 प्रदर्शनी की शुरुआत हुई, भाजपा विधायक डॉ नीरज बोरा एवं अली ज़ैदी, अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने किया उद्घाटन 414

👤24-02-2024-
लखनऊ: कैसरबाग स्थित बारादरी में चार दिवसीय सिल्क इंडिया 2024 प्रदर्शिनी की शुरुआत हुई। जिसमें पूरे भारत के अलग-अलग कोनों से आये व्यक्तियों ने तरह-तरह की साड़ी उत्पादों के स्टॉल लगाए हैं। इसका उद्घाटन लखनऊ उत्तर से भाजपा विधायक डॉ नीरज बोरा एवं अली ज़ैदी अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड जी ने किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से शहर में खुशहाली का माहौल बना रहता है। इस मौके , एमटीवी मॉडल मोहनीश सवितर,और जावेद मकसूद उपस्थित रहे।
प्रदर्शनी के ओर्गानिज़र मानस आचार्य ने बताया कि "इस सिल्क इंडिया प्रदर्शनी में अलग-अलग राज्यों से आये बुनकरों के पास विभिन्न प्रकार के मटेरियल से बनी साड़ी, सूट, स्टोल्स , ड्रेस मैटेरियल, दुपट्टा,और ब्राइडल वियर सिल्क कॉटन साड़ी, कुर्ती, टॉप, खादी शर्ट, फैशन जूलरी बेड सीट, भदोही की कालीन, ज्वैलरी और गोल्ड ज्वीलरी, और इस प्रदर्शन में दो लाख तक की सारी भी उपलध हैं जो गोल्ड तार से बनाई गई हैं। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए एम टीवी अभिनेता मोहनीश सवितर ने कहा कि हमारी सरकार बुनकरों के काम को बढ़ावा देने के लिए कर रही है, ताकि उनका कारोबार आगे बढ़ता रहे। इस जगह पर विभिन्न राज्यों के उत्पाद बुनकरों द्वारा तैयार किये गए हैं, जो सीधे ग्राहकों को मिला रहा है। यह सराहनीय पहल है और उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में एक ही छत के नीचे सब कुछ उपलब्ध है। आरजे इवेंट्स एंड प्रोडक्शंस के ब्रांड एंबेसडर मोहनीश के अनुसार, 'प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश की मुलबारी सिल्क, , जामदानी व जमावार सिल्क साड़ी उपलब्ध है। उड़ीसा की संभालपुरी इक्कट सिल्क साड़ी , बिहार की ऑर्गेनिक तसर सिल्क साड़ी, असम की मूगा सिल्क साड़ी, कर्नाटक की क्रीप सिल्क जॉर्जेट साड़ी, तमिलनाडु की कांजीवरम साड़ी,⁰ उत्तर प्रदेश की मलबेरी सिल्क साड़ी, महाराष्ट्र के डिजाइनर ड्रेस मटेरियल, छत्तीसगढ़ की एक्सक्लूसिव सिल्क साड़ी, मध्य प्रदेश की महेश्वरी साड़ी, वेस्ट बंगाल की बलूचारी साड़ी और तमाम राज्यों से जम्मू कश्मीर पंजाब तमाम राज्यों से बहुत शानदार स्टॉल्स का आयोजन किया गया और बहुत ही अच्छी वैरायटी है
🕔tanveer ahmad

24-02-2024-
लखनऊ: कैसरबाग स्थित बारादरी में चार दिवसीय सिल्क इंडिया 2024 प्रदर्शिनी की शुरुआत हुई। जिसमें पूरे भारत के अलग-अलग कोनों से आये व्यक्तियों ने तरह-तरह की साड़ी उत्पादों...

Read Full Article
कूढ़ा सादात में संत रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई

कूढ़ा सादात में संत रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई782

👤24-02-2024-

पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद विशाल भंडारा का हुआ आयोजन

रुदौली- अयोध्या कूढ़ा सादात के अंबेडकर पार्क  पर संत रविदास की जयंती  धूमधाम से मनाई गई। रामखेलावन गौतम ने पुष्पांजलि अर्पित कर एवं दीप जलाकर जयंती समारोह का किया शुभारंभ। इस मौके पर विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। सैकड़ो लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर राम राज ने कहा संत रविदास के बताए हुए मार्ग पर चलकर समाज का कल्याण किया जा सकता है। मन चंगा तो कठौती में गंगा हमें प्रेरणा देती है। संत रविदास की शिक्षाएं हमें जीवन भर प्रेरणा देती हैं जिसको जीवन में अपना कर समाज का भला किया जा सकता है। डॉ भीमराव अंबेडकर ने हम सबको जो भारतीय संविधान दिया है। उसके अनुसार अपने अधिकारों का प्रयोग करना चाहिए एवं कर्तव्य का भी पालन करना चाहिए। शिक्षित बनो, संगठित हो और संघर्ष करो।
जयंती समारोह को विशेष रूप से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजेश कुमार जी रुदौली खंड संघ चालक एवं संतोष सिंह जी खंड कार्यवाह रुदौली खंड, अंगद कुमार जी नगर कार्यवाह रुदौली, श्री डॉक्टर रामू राज जी सह खंड कार्यवाह, धीरज साहू स्वयंसेवक ने संबोधित किया एवं सभी ने संत रविदास के जीवन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संत रविदास को  व डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर  पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में भागीरथ गौतम ,महंत अंकित दास ,रिंकू अरुण कुमार गौतम, बेकारू गौतम, राधेश्याम गौतम, राम लेवल गौतम, दिलीप कुमार लोधी, गुनई लाल गौतम ,कन्हैयालाल चौहान, राहुल गौतम ,विशाल गौतम, सरोज गौतम ,रामकुमार ,पिंकल कुमार गौतम ,आज्ञाराम गौतम व कई महिलाएं एवं सैकड़ो ग्रामवासी शामिल रहे।

🕔tanveer ahmad

24-02-2024-


पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद विशाल भंडारा का हुआ आयोजन

रुदौली- अयोध्या कूढ़ा सादात के अंबेडकर पार्क  पर संत रविदास की जयंती  धूमधाम से मनाई गई।...

Read Full Article
तृतीय सांसद खेल स्पर्धा में युवाओं ने दिखाया अपना जोश, सांसद राजकुमार चाहर ने की अध्यक्षता

तृतीय सांसद खेल स्पर्धा में युवाओं ने दिखाया अपना जोश, सांसद राजकुमार चाहर ने की अध्यक्षता959

👤24-02-2024-

आगरा। तृतीय सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दमखम के साथ भाग लिया। इस स्पर्धा का उद्देश्य न केवल खेलीय क्षमता को प्रोत्साहित करना है। बल्कि यह देश के युवाओं को खेलों की दुनिया में नई दिशा प्रदान करना है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से, यह स्पर्धा क्षेत्र के युवाओं को खेलों की दुनिया में नई दिशा प्रदान कर रही है। इस स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और उत्साह से सभी को गौरवान्वित किया। 

1500m रेस

महिला श्रेणी की प्रथम विजेता शिवानी, द्वितीय विजेता अनामिका, तृतीय विजेता नीरू वर्मा रहीं। वहीं पुरुष श्रेणी में प्रथम विजेता रोहित, द्वितीय विजेता धर्मेंद्र, तृतीय विजेता बृजमोहन चाहर रहे।

400m रेस

महिला श्रेणी की प्रथम विजेता पलक चाहर, द्वितीय विजेता सिया, तृतीय विजेता भावना यादव रहीं। वहीं पुरुष श्रेणी में प्रथम विजेता उदय प्रताप सिंह, द्वितीय आयुष धाकरे, तृतीय विजेता मुनेंद्र सिंह रहे। 

100m रेस

महिला श्रेणी की प्रथम विजेता शिवानी, द्वितीय विजेता प्राची यादव, तृतीय विजेता काजल शर्मा रहीं। वहीं पुरुष श्रेणी में प्रथम विजेता सुखवीर सिंह, द्वितीय अशोक कुमार, तृतीय विजेता मुनेंद्र सिंह रहे।

हाई जंप (फाइनल रिजल्ट)

महिला श्रेणी की प्रथम विजेता गौरी, द्वितीय विजेता काजल, तृतीय विजेता सानिया रहीं। वहीं पुरुष श्रेणी में प्रथम विजेता कन्हैया रहे।

खो खो

कुआखेड़ा अकादमी विजेता रही वहीं यूके स्पोर्ट्स उप विजेता रही और महिला वर्ग में भी कुआखेड़ा विजेता और यूके स्पोर्ट्स उप विजेता रही

कबड्डी

पुरुष वर्ग में अकोला टीम वहीं उप विजेता पथौली टीम रही और महिला वर्ग में बरौदा टीम विजेता वहीं ए के एस उप विजेता रही।

🕔 विष्णु सिकरवार

24-02-2024-


आगरा। तृतीय सांसद खेल स्पर्धा के अंतर्गत एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने दमखम के साथ भाग लिया। इस स्पर्धा का उद्देश्य...

Read Full Article
रामनगर बार एसोसिएशन चुनाव में शिव प्रकाश अवस्थी अध्यक्ष,सुरेश कुमार त्रिपाठी महामंत्री पद पर निर्वाचित हुए

रामनगर बार एसोसिएशन चुनाव में शिव प्रकाश अवस्थी अध्यक्ष,सुरेश कुमार त्रिपाठी महामंत्री पद पर निर्वाचित हुए813

👤24-02-2024-

रामनगर बाराबंकी।  रामनगर तहसील बार एसोसिएशन के हुए  वार्षिक चुनाव में शिव प्रकाश अवस्थी अध्यक्ष एवं सुरेश कुमार त्रिपाठी ने महमंत्री पद पर विजय प्राप्त की। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में बृजेश कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को परास्त कर विजयी पताका फहराने में कामयाबी हासिल करी है। शेष पदों पर एकल नामांकन होने के चलते प्रत्याशियों को निर्विरोध विजयी घोषित किया गया।
मालूम हो शनिवार 24 फरवरी को सम्पन्न हुए तहसील बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में 127 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल पड़े मतों में 124 वैध तथा तीन मत अवैध पाए गए। एल्डर्स कमेटी के अध्यक्ष राकेश कांत मिश्रा ने दोपहर बाद परिणाम की घोषणा की। जिसमें अध्यक्ष पद पर शिव प्रकाश अवस्थी 85 वोट पाकर विजयी घोषित हुए। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी परमहंस मिश्रा को 45 मतों से करारी मात दी। वही महामंत्री पद के लिए हुए कड़े मुकाबले में अधिवक्ता सुरेश कुमार त्रिपाठी ने 65 वोट पाकर अपने प्रतिद्वंदी सुरेश चंद्र मिश्रा को पांच मतों से परास्त किया।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता बृजेश कुमार ने 93 मत हासिल कर अपने प्रतिद्वंदी अरविंद कुमार निगम को 60 वोटो के बड़े अंतर से शिकस्त दी। शेष पदों पर एकल नामांकन होने के चलते चेतन नारायण को उपाध्यक्ष प्रथम पद, आनंद प्रताप सिंह को उपाध्यक्ष द्वितीय, निरंकार त्रिवेदी को उपाध्यक्ष तृतीय, धर्मेंद्र कुमार शुक्ला को संयुक्त मंत्री प्रथम, बी डी खान को संयुक्त मंत्री द्वितीय, गुरुदेव मिश्रा को संयुक्त मंत्री तृतीय, प्रदीप कुमार शुक्ला को कोषाध्यक्ष व सदस्य पद हेतु महेश कुमार सिंह, देवकली प्रसाद, संतोष सिंह, बृजेश पांडेय, संजीव सिंह, नईम अंसारी, अनिल कुमार गुप्ता, दुर्गा प्रसाद यादव, उमाशंकर, मोहम्मद कासिम, विनोद कुमार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। सभी विजयी पदाधिकारियों का अधिवक्ता बंधुओं ने माला पहनाकर बधाई दी।

🕔फहीम सिद्दीकी

24-02-2024-


रामनगर बाराबंकी।  रामनगर तहसील बार एसोसिएशन के हुए  वार्षिक चुनाव में शिव प्रकाश अवस्थी अध्यक्ष एवं सुरेश कुमार त्रिपाठी ने महमंत्री पद पर विजय प्राप्त की।...

Read Full Article
मिल्कीपुर में सपा के लोकसभा चुनाव उप कार्यालय का शुभारम्भ

मिल्कीपुर में सपा के लोकसभा चुनाव उप कार्यालय का शुभारम्भ 608

👤24-02-2024-

मिल्कीपुर-अयोध्या। रामनगरी अयोध्या से समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार व विधायक अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र में विधायक निधि एवं पूर्वांचल निधि से दो करोड़ 10 लाख 35 हजार की लागत से निर्मित 20 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा का चुनाव उप कार्यालय का उद्घाटन भी पांच नंबर चौराहा स्थित पूर्व मंत्री आवास पर हवन पूजन के साथ किया गया। 
इस मौके पर पूर्वांचल विकास निधि से 59.57 लाख की लागत से 4 सड़कों का शिलान्यास किया। त्वरित विकास के तहत 12 लाख 35 हज़ार की लागत से बनी सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने कुल 138.53 लाख की लागत से ब्लॉक के विभिन्न क्षेत्रों में 15 सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास किया। इसके बाद मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ विधायक अवधेश प्रसाद ने बैठक की। बैठक को संबोधित करते हुए अवधेश प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने अयोध्या जैसी महत्वपूर्ण सीट से अनुसूचित जाति के प्रत्याशी को टिकट देकर एक इतिहास रचने का काम किया है। अयोध्या मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की धरती है और यहां से इस बार लोकसभा के चुनाव में जनता देश ही नहीं पूरी दुनिया को एक बड़ा संदेश देगी और भारतीय जनता पार्टी को आईना दिखाने का काम करेगी। अयोध्या से समाजवादी पार्टी का सांसद चुनना तय हो गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के बाद अयोध्या विकास के नाम पर, आपसी भाईचारा के नाम पर व आपसदारी के नाम पर देश के नक्शे में नम्बर एक पर दिखाई देगी। विधायक अवधेश प्रसाद ने कहा कि सड़कों से ही गांव व शहर का विकास होता है। इसलिए किसी भी गांव में पक्की सड़के होना जरूरी है। कार्यकर्ता बैठक को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव एवं पूर्व मंत्री जयशंकर पांडेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता अभी से जुटकर सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को जिताने का कार्य करें।सपा जिला महासचिव ने कहा कि इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग जुटे हुए हैं यदि सभी समाज के लोग अपने-अपने समाज में जाकर लोगों को समाजवादी पार्टी से जोड़ने का कार्य करें तो अयोध्या की बहुचर्चित सीट से समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अवधेश प्रसाद को भारी मतों से विजयी होने से कोई रोक नहीं सकता।इसलिए सभी कार्यकर्ता साथी अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर सपा प्रत्याशी को जिताने के लिए जुट जाएं। कार्यक्रम को सपा नेता छेदी सिंह, रामजी पाल,डॉ माखनलाल यादव,हरिबक्श सिंह,छोटे लाल यादव,वेद प्रकाश यादव,तुलसीराम यादव,जय सिंह यादव राणा,साहब लाल यादव,महेंद्र यादव हाफिज फैयाज अहमद,राम बहादुर यादव,ग्राम प्रधान मो शमीम,राज कुमार शिल्पकार,मदन यादव,प्रधान प्रतिनिधि लालू यादव,प्रेम यादव ने संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष पृथ्वीराज यादव ने की।कार्यक्रम का संचालन पार्टी के महासचिव यदुनाथ यादव तथा अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष पृथ्वीराज यादव ने किया।इस मौके पर मो शकील,सिराज अहमद,विश्राम रावत,रामजीत,गुलाब सिंह यादव,दातादीन यादव, दीपक सिंह, सुधाकर सिंह, सुजीत यादव,अफजल खान,राम सकल कोरी,सुनीता कोरी,पंकज शुक्ला,एडवोकेट मुजीबुर्रहमान,महेश शर्मा,एरार खान एवं रमेश रावत सहित बड़ी संख्या में सपा के कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

24-02-2024-


मिल्कीपुर-अयोध्या। रामनगरी अयोध्या से समाजवादी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार व विधायक अवधेश प्रसाद ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के मिल्कीपुर ब्लॉक क्षेत्र...

Read Full Article
नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद अपनी पत्नी के साथ राम लला का दर्शन करने के लिए पहुंचे अयोध्या

नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद अपनी पत्नी के साथ राम लला का दर्शन करने के लिए पहुंचे अयोध्या278

👤24-02-2024-
 अयोध्या। अयोध्या नेपाल राष्ट्र के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद आज पत्नी अयोध्या पहुंचे..जहाँ महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचने पर जहां प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह सहित अयोध्या के प्रशासनिक अफसरों ने उनका स्वागत किया। दर्शन पूजन करने से पहले नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बहुत ही महत्वपूर्ण तीर्थ स्थल है, भारत और नेपाल के बीच बहुत ही गहरा सांस्कृतिक संबंध रहा है, दोनों सरकार के बीच में ही नहीं जनता के बीच में भी उतना ही गहरा संबंध रहा है, भगवान राम की शादी माता जानकी से जनकपुर के राम जानकी मंदिर में हुई थी इसके लिए हमारे बीच जो गहरा संबंध है वह सांस्कृतिक रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण है, नेपाल और भारत सरकार दोनों देशों के बीच में जो सांस्कृतिक संबंध है उसको और मजबूत करने के लिए प्रयत्नशील है, हम लोग धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा दे रहे हैं, अयोध्या और जनकपुर के बीच संबंध और अच्छा हो इसलिए हम लोग कोशिश कर रहे हैं, काशी और पशुपतिनाथ विश्वनाथ बाबा और पशुपतिनाथ बाबा के बीच का भी संबंध बढ़ा रहे हैं और धार्मिक पर्यटन को भी प्रोत्साहित करने का प्रयास कर रहे हैं, यह कोशिश दोनों सरकार के बीच में चल रही है,नेपाल के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद दिल्ली में भारत सरकार के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्नी सहित पहुंचे थे अयोध्या, राम लला का दर्शन करने के बाद सड़क मार्ग से नेपाल के लिए होंगे रवाना।

🕔मोहम्मद आजम खान

24-02-2024-

 अयोध्या। अयोध्या नेपाल राष्ट्र के विदेश मंत्री नारायण प्रसाद सऊद आज पत्नी अयोध्या पहुंचे..जहाँ महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचने पर जहां प्रदेश...

Read Full Article
विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री मिलिंद परांदे ने किया प्रेस वार्ता

विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री मिलिंद परांदे ने किया प्रेस वार्ता746

👤24-02-2024-

अयोध्या। अयोध्या विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री मिलिंद परांदे ने कारसेवक पुरम में की पत्रकार वार्ता। कल से कारसेवक पुरम में शुरू होगी विहिप की प्रन्यासी मंडल की महत्वपूर्ण बैठ। जनसंख्या असंतुलन, लव जिहाद के साथ विदेशी मुस्लिम घुसपैठ,ईसाई मिशनरी द्वारा अवैध धर्मांतरण जैसे गंभीर विषयों पर होगा बैठक में मंथन।विहिप के महामंत्री मिलिंद परांडे का बयान। विहिप ने लिया था संकल्प कि मंदिर वहीं बनाएंगे उसकी पूर्णता की दिशा में हम सभी लोग हैं जा रहे। विहिप हिंदू समाज और अपने देश के लिए कर रहा है काम। ऐसे अनेक विषयों पर काम करते हुए विहिप के पूरे हो रहे हैं 60 वर्ष। षष्टि वर्ष पूर्ति के मौके पर पूरे देश में विश्व हिंदू परिषद का काम पूरे देश में एक लाख से अधिक स्थानों तक पहुंचे इसको लेकर बैठक में होगा मंथन। देश में हिंदू समाज की चुनौती जिसमें जनसंख्या असंतुलन,विदेशी मुस्लिम घुसपैठ, ईसाई मिशनरी धर्मांतरण मुसलमानों के बड़े वर्ग के माध्यम से लव जिहाद है हिंदू समाज के विरुद्ध बैठक में इन चुनौतियों पर बनेगी कार्य योजना होगा विचार।केंद्र सरकार के द्वारा घोषित समान नागरिक संहिता कानून उसके रूल फ्रेम करने पर होगी चर्चा। विश्व हिंदू परिषद का है संकल्प अफगानिस्तान पाकिस्तान और बांग्लादेश से जो भी हिंदू जैन बौद्ध सिख वहां पर अल्पमत में रहने वाला समाज वह अगर अपनी सुरक्षा के लिए भारत में लेकर आया है शरण उनको नागरिकता और सुरक्षा देने के लिए विहिप करेगा पूर्ण प्रयास।पश्चिम बंगाल की संदेश खाली की घटना बर्बरता और अत्याचारों की होती है होती जा रही है सीमा पार।पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के शपथ के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने किए थे दंगे हजारों हिंदुओं के ऊपर सरकारी संरक्षण में हुए हमले पुलिस बनी थी मूक दर्शक।सैकड़ो घर पर गए थे तोड़े सैकड़ो महिलाओं पर हुए थे अत्याचार।दुर्भाग्य से वही घटना है पूनः संदेश खाली में होते हुए रही है दिखाई ।तृणमूल कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता इसमें है लिप्त है इस तरह की अत्याचारों पर एक सबक सिखाने की है आवश्यकता,विहिप करती है मांग ऐसे जिहादी तत्व की गिरफ्तारी होकर इन्हें देना चाहिए फांसी की सजा। काशी मथुरा पर विहिप के महामंत्री का बयान। श्री राम मंदिर के आंदोलन के समय संतों ने लिया था धर्म संसद में संकल्प काशी मथुरा और अयोध्या तीनों हिंदू समाज रहेगा प्राप्त करके। राम जन्मभूमि का विषय एक तरह से हो गया है पूर्ण काशी में सबूत के आधार पर हिंदू समाज अपना संकल्प करेगा पूरा। समान नागरिक संत कानून का प्रयोग उत्तराखंड में हो गया है प्रारंभ, जिसमें विवाह और तलाक विषयों पर किया गया है विचार,हमारा है आग्रह एक देश एक कानून समान नागरिक संहिता होनी चाहिए लागू,उत्तराखंड के सरकार के द्वारा दिखाई गई राजनीतिक इच्छा शक्ति है स्वागत योग्य, पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू होना चाहिए।

🕔 मोहम्मद आजम खान

24-02-2024-


अयोध्या। अयोध्या विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री मिलिंद परांदे ने कारसेवक पुरम में की पत्रकार वार्ता। कल से कारसेवक पुरम में शुरू होगी विहिप की प्रन्यासी मंडल...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article