Back to homepage

Latest News

नगर निगम के प्रवर्तन दल के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्यालय पर किया प्रदर्शन

नगर निगम के प्रवर्तन दल के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्यालय पर किया प्रदर्शन481

👤24-02-2024-

अयोध्या। अयोध्या शहर के रिकाबगंज स्थित नरेंद्रालय में नगर निगम के प्रवर्तन दल के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्यालय पर प्रदर्शन कर नरेबाज़ी किया। उन्होंने नगर निगम के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना शासनादेश के नए प्रवर्तन दल टीम का गठन क्यों किया गया। शासनादेश के अनुसार चार जेसीओ और आठ जवान की भर्ती का आदेश हुआ था लेकिन 3 जेसीओ और 7 जवान की भर्ती ही क्यों की गई। कर्मचारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि नई भर्ती प्रक्रिया की रोक को लेकर न्यायालय में केस चल रहा है इसके बाद भी भर्ती प्रक्रिया क्यों की गई। कर्मचारियों ने कहा कि बिना किसी अधिकारी के हमने 2 वर्ष कार्य किया है जिसमें बिना अधिकारी के ही 84 लाख रुपए जुर्माना वसूलकर नगर निगम के राजस्व को बढ़ाने का कार्य किया जब से प्रभारी प्रवर्तन दल अरुण सूर्यवंशी आए हैं तब से पूरी टीम को कार्यालय में बैठा कर रखते हैं और दोनों सरकारी वाहनों का दुरुपयोग करके अपने रिश्तेदारों के साथ घूमते हैं। यदि हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो 26 फरवरी को हम नगर निगम कार्यालय में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। धरना प्रदर्शन में सूबेदार मेजर प्रबल प्रताप सिंह सूबेदार मेजर सोमनाथ मिश्रा नायब सूबेदार दुर्गेश कुमार सिंह सूबेदार राजकुमार हवलदार प्रदीप कुमार मिश्रा हवलदार सुनील तिवारी नायक गजेंद्र पाल सिंह नायक घनश्याम निषाद नायक कोरी विश्राम कुमार सिपाही राकेश कुमार पांडे हवलदार देश राज सिंह मौजूद रहे।

🕔 मोहम्मद आजम खान

24-02-2024-


अयोध्या। अयोध्या शहर के रिकाबगंज स्थित नरेंद्रालय में नगर निगम के प्रवर्तन दल के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्यालय पर प्रदर्शन कर नरेबाज़ी किया। उन्होंने...

Read Full Article
राम लला का दर्शन मन,तो रामसेवक चिकित्सकों की आरोग्य सेवा से तन की पीड़ा हो रही दूर

राम लला का दर्शन मन,तो रामसेवक चिकित्सकों की आरोग्य सेवा से तन की पीड़ा हो रही दूर659

👤24-02-2024-

अयोध्या। पीढ़ियों की प्रतीक्षा के बाद इस जीवन मे प्रभु के दर्शन से मन की व्याकुलता अधीरता सब संतुष्ट हो गयी यह तो शरीर है थोड़ी थकान दर्द दर्शन के आनन्द के आगे कुछ नहीं बेटा, आप लोग राम जी की सेवा में हो यह भी सौभाग्य है, शरीर की थकान आपकी दवा से चली जायेगी। ऐसे तमाम भावुक शब्द देश के भिन्न प्रान्तों से आने वाली बुजुर्ग माताएं आरोग्य भारती अवध प्रान्त के संयोजन में जन्मभूमि परिसर में निकास मार्ग पुलिस चौकी के निकट चल रहे समग्र चिकित्सा सेवा शिविर में चिकित्सकों की सेवा से संतुष्ट होते हुए कहती हैं तो लगता है , चिकित्सा सेवा सार्थक हो रही है। उक्त अनुभव बयां करते हुए सेवा समंवयक महानगर सेवा सहप्रमुख डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी ने बताया शिविर में होम्योपैथी, आयुर्वेद, एलोपैथी व एक्यूप्रेशर के विशेषज्ञ चिकित्सक भक्तों की ऐच्छिक पद्धति व अपनी योग्यतानुसार सेवाएं देते हैं।ज्यादातर माताओं के घुटने कमर पैरों व शरीर मे थकान से दर्द , कुछ बुखार, अम्लता, गैस, खांसी, जुकाम की ही शिकायत रहती है। पीड़ा से मुक्ति के लिए जेल लगाने व विश्राम के समय चिकित्सको को ढेरो आशीर्वाद देती माताएं प्रभु के दर्शन से भावुक प्रसन्न और संतुष्ट दिखती है जैसे जीवन के सबसे बड़ा स्वप्न पूरे होने के आगे शारीरिक थकान कुछ मायने नहीं रखती हो। शिविर में आरोग्य भारती मऊ की तरफ से होम्योपैथी औषधियां उपलब्ध कराई गयीं।शिविर में आरोग्य भारती व होम्योपैथी चिकित्सा विकास महासंघ के डॉ उपेन्द्र मणि त्रिपाठी, डॉ अजीत सिंह, डॉ दीपक गुप्ता, डॉ सतीश सिंह, डॉ सोनी शर्मा, डॉ राकेश श्रीवास्तव, डॉ उपकार यादव, डॉ सुरजीत वर्मा, डॉ विनय कसौधन, डॉ प्रदीप, डॉ वाई पी गुप्त, डॉ सौरभ सिंह, डॉ कुलदीप, डॉ राहुल गुप्त , डॉ नैंसी मिश्रा, एक्यूप्रेशर विशेषज्ञ राजपाल आदि अपनी चरण बद्ध सेवाएं दे रहे हैं। शिविर के माध्यम से अब तक 17 हजार से अधिक सेवितजन लाभान्वित हुए हैं। 15 जनवरी से शुरू हुए शिविरों की सेवाएं अभी 29 फरवरी तक निर्धारित हैं ।

🕔tanveer ahmad

24-02-2024-


अयोध्या। पीढ़ियों की प्रतीक्षा के बाद इस जीवन मे प्रभु के दर्शन से मन की व्याकुलता अधीरता सब संतुष्ट हो गयी यह तो शरीर है थोड़ी थकान दर्द दर्शन के आनन्द के आगे कुछ...

Read Full Article
सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल ने   मजनाई गांव मे स्थापित की अपनी एक नई शाखा सीबीएसई पैटर्न पर दी जाएगी शिक्षा

सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल ने मजनाई गांव मे स्थापित की अपनी एक नई शाखा सीबीएसई पैटर्न पर दी जाएगी शिक्षा663

👤24-02-2024-

अयोध्या। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, मजनाई, अयोध्या की ओर से आयोजित एक पादगार समारोह मे आधिकारिक तौर पर अपने नए केपस में प्रवेश की घोषणा की। जिसमें कई प्रतिष्ठित अतिथि मौजूद रहे। सेठ आनंदराम जयपुरिया ग्रुप के तापसी डे डीजीएम, अकादमिक और  देवाशीष मजूमदार (डीजीएम-ऑपरेशंस) ने स्कूल के कामकाज पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की। स्कूल के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी स्कूल की भविष्य की योजनाओं के बारे मे जानकारी दी।
मुख्य अतिथि महापौर अयोध्या डॉ. गिरीश पति त्रिपाठी  ने कहा: मुझे यहां आकर और एसएजीएस के युवा छात्रों को संबोधित करते हुए बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि अयोध्या जनपद मे यह स्कूल शिक्षा के क्षेत्र मे मील का पत्थर साबित होगा।
डीजीएम आपरेशंस  देवाशीष मजूमदार ने कहा सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल जयपुरिया ग्रुप की मुख्य भूमिका ज्ञान के हस्तांतरण को सुविधाजनक बनाने में मदद करना है। डीजीएम एकेडमिक्स तापसी डे ने कहा, "वैश्विक पाठ्यक्रम में निर्बाध से एकीकृत होने के साथ अद्यतन और प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए एक ऐसे शैक्षणिक संस्थान की आवश्यकता होती है जो दूरदर्शी, समग्र विकास उन्मुख, वैचारिक रूप से ठोस और सांस्कृतिक रूप से स्थानीय समाज से जुड़ा हो।  सलाहकार प्रो. संजय शुक्ला ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह के प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित,सतीश कुमार सिंह संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा, अयोध्या  डा. जे.पी. प्राचार्य डायट. अयोध्या ,  राधेश्याम शास्ती  महाराज (भगवताचार्य) और डॉ विमल मिश्रा  निदेशक आईईआरटी, प्रयागराज सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

🕔 राकेश सिंह

24-02-2024-


अयोध्या। सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, मजनाई, अयोध्या की ओर से आयोजित एक पादगार समारोह मे आधिकारिक तौर पर अपने नए केपस में प्रवेश की घोषणा की। जिसमें कई प्रतिष्ठित...

Read Full Article
दहेज़ एक ऐसी कुप्रथा है जो समाज में कैंसर की भांति फैली हुई है - मौलाना मोहम्मद अमीन बहराइची

दहेज़ एक ऐसी कुप्रथा है जो समाज में कैंसर की भांति फैली हुई है - मौलाना मोहम्मद अमीन बहराइची760

👤24-02-2024-

ग्राम पेनीपुर में जलसा सीरन्तुन्नबी व तालीमी बेदारी शीर्षक से कार्यक्रम का आयोजन।

बेलहरा बाराबंकी। दहेज़ एक ऐसी कुप्रथा है जो समाज में कैंसर की भांति फैली हुई है जिसके कारण आज ग़रीब परिवार के लोग अपनी बेटियों की शादी नहीं कर पा रहे हैं जबकि इस्लाम में इसका कोई ज़िक्र ही नहीं है इस्लाम में सिर्फ़ निकाह है। और अल्लाह के नबी सल्लल्लाहु-अलैहि-वसल्लम ने कहा है कि निकाह को आसान करो और यह जब होगा जब मुसलमान दीन को जानेगा और इसके लिए सबसे पहले शिक्षा जरूरी है। अगर मुसलमान लंबी बारातें और दहेज़ जैसे दानव से किनारा कर ले तो किसी की बेटी कुंवारी ना रहे।उन्होंने श्रोताओ को समझाते हुए कहा कि जो मुसलमान हज़रतमोहम्मदसल्लल्लाहु-अलैहि-वसल्लम के बताए रास्ते पर चलेगा वह इंसान कामयाब होगा।आज समाज में बहुत बुराइयां है जिससे हमें बचकर एक अच्छा इंसान बनना है।
उक्त विचार मौलाना मोहम्मद अमीन बहराइची ने बीती रात ग्राम पेनीपुर (केसराई) में आयोजित जलसा सीरन्तुन्नबी व तालीमी बेदारी शीर्षक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा।
वही मौलाना तौहीद आलम नदवी ने भी अपने विचार रखते हुए मुसलमान को सच्चा और नेक बनने की हिदायत दी और माता-पिता को समझाते हुए कहा कि आज के माहौल में जहां हर तरफ़ कुफ़्र और शिर्क़ की आंधियां चल रही है ऐसे वक्त में आधा घंटा अपने बच्चों को दें और बताएं कि अल्लाह कौन है और वह कैसे हमें रोजी देता है अगर ये बातें बच्चों के दिलोदिमाग़ में बैठ गई तो उनके ईमान को कोई नहीं हिला सकता।
मौलाना मोहम्मद इरफान क़ासमी की अध्यक्षता वा फैजुलहुदा फैज़ी के सफल संचालन में आयोजित कार्यक्रम का आरंभ क़ारी ख़बीब की क़ुरआन तिलावत से हुआ वहीं शायर उमर अब्दुल्ला व अब्दुल हुदा फ़ैज़ी ने अपने कलाम पढ़कर ख़ूब वाहवाही लूटी।
कार्यक्रम की निगरानी मौलाना अब्दुल अहद क़ासमी व सरपरस्ती मौलाना मोहम्मद सादिक़ क़ासमी ने की कार्यक्रम के आयोजक क़रार अहमद ने सभी का स्वागत व धन्यवाद किया।
इस मौके पर काफ़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

24-02-2024-


ग्राम पेनीपुर में जलसा सीरन्तुन्नबी व तालीमी बेदारी शीर्षक से कार्यक्रम का आयोजन।

बेलहरा बाराबंकी। दहेज़ एक ऐसी कुप्रथा है जो समाज में कैंसर की...

Read Full Article
सतगुरू रविदास मध्यकाल के एक संत कवि थे इन्हें संत शिरोमणि सतगुरू की उपाधि दी गयी - तनुज पुनिया

सतगुरू रविदास मध्यकाल के एक संत कवि थे इन्हें संत शिरोमणि सतगुरू की उपाधि दी गयी - तनुज पुनिया686

👤24-02-2024-
बाराबंकी।  सतगुरू रविदास मध्यकाल के एक संत कवि थे इन्हें संत शिरोमणि सतगुरू की उपाधि दी गयी। आपने जांत पांत का घोर खंडन किया और आत्मज्ञान का मार्ग दिखाया। आपकी वाणी भक्ति की सच्ची भावना, समाज के व्यापक हित की कामना तथा मानव प्रेम से ओत प्रोत थी, उनकी वाणी का इतना व्यापक प्रभाव पड़ता था कि लोग उनके श्रद्धालु बन जाते थे। मीराबाई उनकी भक्ति भावना से प्रभावित होकर उनकी शिष्या बन गयी। आज भी संत रविदास जी के उपदेश समाज के कल्याण और उत्थान के लिये अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं।
उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व 53 लोकसभा बाराबंकी के इण्डिया गठबन्धन के संभावित प्रत्याशी तनुज पुनिया ने आज अपने ओबरी आवास पर सतगुरू रविदास की जयन्ती के अवसर पर उनके चित्र पर कांग्रेसजनों के साथ श्रद्धासुमन अर्पित करने के पश्चात् व्यक्त कियें।
प्रदेश कांग्रेस महासचिव तनुज पुनिया ने कहा कि रविदास जी का मूर्तिपूजा, तीर्थयात्रा जैसे दिखावे में बिल्कुल की विश्वास नही था वह व्यक्ति की आंतरिक भावनाओं और आपसी भाईचारे को ही सच्चा धर्म मानते थे। रविदास के चालीस पद सिखों के पवित्र धर्मग्रन्थ गुरू ग्रन्थ साहब में शामिल हैं। आज उनकी जयन्ती के दिन हम उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें दिल की गहराईयों से याद करके उनके दिखाये रास्ते और भाईचारा बनाये रखने का संकल्प लेते हैं।
संतगुरू रविदास की जयन्ती के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में मुख्य रूप से कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष विजयपाल गौतम, रामहरख रावत, अजय रावत, नौमीलाल गौतम, के.सी.श्रीवास्तव, रामानुज यादव, अखिलेश वर्मा, आयुष वर्मा, अरशद अहमद, श्रीकांत मिश्रा सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन थे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

24-02-2024-

बाराबंकी।  सतगुरू रविदास मध्यकाल के एक संत कवि थे इन्हें संत शिरोमणि सतगुरू की उपाधि दी गयी। आपने जांत पांत का घोर खंडन किया और आत्मज्ञान का मार्ग दिखाया। आपकी वाणी...

Read Full Article
फतेहपुर बार एसोसिएशन ने मनाई संत गुरु रविदास की जयंती।

फतेहपुर बार एसोसिएशन ने मनाई संत गुरु रविदास की जयंती। 75

👤24-02-2024-

फतेहपुर बाराबंकी : कर्म से आदमी महान बनता है समय समय पर गुरुओं ने समाज की कुरीतियों को समाप्त किया उक्त विचार आज दि बार एसोसिएशन  के सभागार मे संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार निगम ने व्यक्त किये  विदित हो की शनिवार को बार सभागार में अधिवक्ताओं ने संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किये। इस मौके पर अधिवक्ताओ ने संत रवि दास की जीवनी पर अपने अपने विचार रखे अधिवक्ता पौरुष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि समय समय पर आये संतों एवं समाज सुधारको ने ऊँच नीच भेद भाव की भावना को मिटाकर समाज में सर्व धर्म संभाव की स्थापना की, कार्यक्रम में वक्ताओं में मुख्य रूप से ओम प्रकाश यादव, घनश्याम गौतम,आशुतोष चौधरी, राम औतार, व बार एसोसिएशन के महामंत्री संजय सिंह  ने अपने अपने विचार व्यक्त किये,कार्यक्रम में राम चंद्र रावत, कुलदीप कुमार, सुरेश चंद्र, रमेश रावत, विकास श्रीवास्तव, मोहम्मद फहद एडवोकेट, अनीस अहमद, जीतेन्द्र रावत, कृष्ण कांत श्रीवास्तव पुलकित , के के मिश्रा रानू,  वरिष्ठ अधिवक्ता टी पी मिश्रा,  योगेंद्र सिंह बल्लू, श्रवण वर्मा, राजेन्द्र कुमार वर्मा, सहित तमाम अधिवक्ता गण उपस्थित रहे

🕔 फहीम सिद्दीकी

24-02-2024-


फतेहपुर बाराबंकी : कर्म से आदमी महान बनता है समय समय पर गुरुओं ने समाज की कुरीतियों को समाप्त किया उक्त विचार आज दि बार एसोसिएशन  के सभागार मे संत शिरोमणि गुरु...

Read Full Article
प्रदर्शनी  का हुआ शुभारंभ

प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ634

👤24-02-2024-

अयोध्या। प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ। शनिवार को राजकीय उद्यान कंपनी गार्डन में दो दिवसीय मंडलीय फल शाकभाजी,फल एवं पुष्प प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ। प्रदर्शनी का शुभारंभ अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने फीता काट कर किया। प्रदर्शनी में विभिन्न प्रकार के फूल पौधे व कृषि संबंधित पौधे भी नजर आए। वही उद्घाटन के उपरांत  जिलाधिकारी व मंडलायुक्त ने प्रदर्शनी का  निरीक्षण भी किया।  पूरे गार्डन को फूल मालाओं व विभिन्न तरीके से सजाये भी गए। प्रदर्शनी में फूलों से बनी हुई श्री राम की प्रतिमा भी नजर आई। प्रदर्शनी के समापन के दिन अच्छी फसल पैदावार करने वाले किसानों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
 इस अवसर  उद्यान अधीक्षक  पारसनाथ  सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

🕔 राकेश सिंह

24-02-2024-


अयोध्या। प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ। शनिवार को राजकीय उद्यान कंपनी गार्डन में दो दिवसीय मंडलीय फल शाकभाजी,फल एवं पुष्प प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ। प्रदर्शनी का...

Read Full Article
है झूट के कांधों पे अभी सच का जनाजा, कांधा भी लगाना  बड़ा दुश्वार लगे है।

है झूट के कांधों पे अभी सच का जनाजा, कांधा भी लगाना बड़ा दुश्वार लगे है।294

👤24-02-2024-

बाजदारी टोला मे गैर तरही नशिस्त का आयोजन।

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी

फतेहपुर बाराबंकी। कल रात मोहल्ली बाजदारी टोला फैसल हयात की रिहाइश गाह पे एक गैर तरही नशिस्त का इंकाद किया गया जिसकी सदारत उस्ताद शायर अब्दुल रऊफ हयात फतेहपुरी ने की और निजामत जवां फिक्र शायर अहमद सईद हर्फ ने की। इस मौके पर महफिल ए सदर ने कहा कि आज हमारी नई नस्ल अपनी मादरी जबान उर्दू से दूर होती जा रही है जिसके असल जिम्मेदार हम है,क्योंकि हमने घर में उर्दू बोलने पढ़ने लिखने का माहौल ही खत्म कर दिया,आज हिंदी इंग्लिश मीडियम स्कूल कॉलेजों में उर्दू के साथ जो सौतेला सुलूक किया जा रहा वह हम सबकी निगाहों के सामने है इसलिए जब हम घर में खुद उर्दू बोलेंगे पढ़ेंगे लिखेंगे तब हमारे बच्चे भी इससे इस्तिफादा करेंगे। लिहाजा हम सब को घर में उर्दू के अखबार रिसाले किताबे मंगाना चाहिए,और अपने बच्चों को उर्दू पढ़ने लिखने बोलने पर सख्ती से अमल कराना होगा तभी उर्दू की तरक्की मुमकिन है। नशिस्त मे पढ़े गए अशआर नज़र कारीन है -
है झूट के कांधों पे अभी सच का जनाजा, कांधा भी लगाना  बड़ा दुश्वार लगे है।
हयात फतेहपुरी

हमारे लिए तुम मुकद्दस ग़ज़ल हो,तुम्हे  बावजु होके हम देखते है।
अहमद सईद हर्फ

तेरे उरूज पे जालिम जवाल आएगा,हमेशा जुल्म का सूरज कहां चमकता है।
मुतीउल्ला हुसैनी

खून के रिश्ते अगर खून रुलाने लग जाएं,वक्त से पहले ही मां बाप ठिकाने लग जाएं।
हसन नईम

हुक्मराने मुल्क से हम सब की है ये इल्तिज़ा .. जिस तरह हम जी रहे है आप जी कर देखिए।
हस्सान साहिर

दाबने वाले से हक मिलता नही है मांग कर  .. आगे बढ़कर छीन लो गिरया  विजारी मत करो।
हसीब यावर

कौम सोती रह गई और हम जगाते रह गए,इंकिलाब आ जायेगा सबको बताते रह गए।
इमरान सेहबा

ये कैसा जुल्म है जो ढहा रहे हैं, कि हम बेजार वह इठला रहे हैं।
सलमान फतेहपुरी

नशिस्त मे खास तौर पर गुड्डू खान,जावेद हयात,उबैद हयात, मो शादान, जमान अब्बासी मौजूद रहे।फैसल हयात ने तमाम शोरा व समाइन का शुक्रिया अदा किया,  aakhir में मरहूम उस्ताद शायर जमाल बेलहरवी के लिए दुआए मगफिरत की गई।

🕔tanveer ahmad

24-02-2024-


बाजदारी टोला मे गैर तरही नशिस्त का आयोजन।

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी

फतेहपुर बाराबंकी। कल रात मोहल्ली बाजदारी टोला फैसल हयात की रिहाइश गाह पे...

Read Full Article
डीएम ने हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवाना

डीएम ने हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवाना277

👤23-02-2024-

देवरिया।  परिषदीय एवं दिव्यांग बच्चों हेतु आयोजित एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम के अंतर्गत बौद्ध स्थली कुशीनगर के भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत विकासखंड सलेमपुर, भागलपुर, भटनी, लार और भाटपार रानी विकासखंड के बच्चों को बस के द्वारा बौद्ध स्थली कुशीनगर का भ्रमण कराया गया। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
               जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि परिषदीय एवं दिव्यांग बच्चों हेतु आयोजित एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम बेसिक शिक्षा के द्वारा समय समय पर आयोजित कराया जाएगा। जिसमें बच्चों को महापुरुषों और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करा कर उनके ज्ञान में वृद्धि कराया जाना चाहिए। बस को रवाना करने से पहले जिलाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव के द्वारा बच्चों को बिस्किट और चिप्स के पैकेट वितरित किए गए। जिलाधिकारी ने बस में बच्चों से बातचीत किया। बच्चे बहुत खुश थे और बच्चों ने जिलाधिकारी को बताया कि हम लोग इस भ्रमण में बहुत उत्साहित हैं, और वहाँ जाकर नई जानकारी ग्रहण करेंगे। जिला समन्वयक ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं के लिए स्पेशल एजुकेटर (विशेष शिक्षक) को दिव्यांग बच्चों का लक्ष्य निर्धारण करते हुए एक्सपोजर विजिट में गाइड के रुप में कार्य करेंगे। भ्रमण के लिए बच्चों का पहचान पत्र भी जारी किया गया है और बच्चों को नाश्ता एवं भोजन की व्यवस्था की गई है जिससे बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जनपद के छात्र-छात्राओं को ऐतिहासिक स्मारकों का एक दिवसीय भ्रमण कराया गया जिसमें वह बौद्ध स्थली कुशीनगर के विभिन्न स्थलों पर भ्रमण कराया गया। जिससे बच्चों के अधिगम स्तर, नामांकन, उपस्थिति और ठहराव को बढ़ाने में सहायक होगा। विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, विकसित करने व देश प्रेम की भावना जागृत करने के लिए प्रेरित किया गया है। 
            इस अवसर पर जिला समन्वयक आलोक पाण्डेय, स्पेशल एजुकेटर रामप्यारे दुबे, नीलम त्रिपाठी, बृजेंद्र नाथ तिवारी, संजय यादव, वेद प्रकाश द्विवेदी, राम नयन यादव, मारकंडे दुबे, रीना वर्मा, कन्हैयालाल मौर्या, विनोद कुमार, करमचंद, राजीव पांडेय, उपस्थित रहे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

23-02-2024-


देवरिया।  परिषदीय एवं दिव्यांग बच्चों हेतु आयोजित एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम के अंतर्गत बौद्ध स्थली कुशीनगर के भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत...

Read Full Article
डीएम की अध्यक्षता में डीसीसी एवं डीएलआरसी की त्रैमासिक बैठक आयोजित

डीएम की अध्यक्षता में डीसीसी एवं डीएलआरसी की त्रैमासिक बैठक आयोजित703

👤23-02-2024-

प्रत्येक 5 किमी के दायरे में एक बैंक शाखा की उपलब्धता सुनिश्चित करेंःडीएम

देवरिया। जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति (DCC) एवं जिला स्तरीय समीक्षा समिति (DLRC) की दिसंबर-2023 की त्रैमासिक बैठक विकास भवन के गांधी सभागार में आयोजित की गयी। 
        इस बैठक में जनपद का ऋण जमानुपात बढ़ाने एवं शासकीय योजनाओं की प्रगति की बैंकवार समीक्षा की गयी। सितम्बर-2023 तिमाही में जनपद का ऋण जमानुपात रेसियों 38.31 प्रतिशत थी, जो दिसंबर तिमाही में बढ़कर 40.50 प्रतिशत हो गया। डीएम ने इसे बढाकर 60 प्रतिशत तक करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वीकृत लोन के सापेक्ष वितरित लोन का ब्यौरा भी तलब किया। कहा कि लोन को स्वीकृत करने के उपरांत अकारण लंबित न रखा जाए। उसका ससमय वितरण आवेदक को किया जाए। इससे उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा।
       डीएम ने कहा कि जनपद में कृषि एवं सहवर्ती क्षेत्रों से जुड़ी गतिविधियों में उदार लोन दिया जाए। इससे जनपद की अर्थव्यवस्था को नयी दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड का लोन समय से जमा करने एवं इसके लाभ से अवगत कराया जाए। ब्लॉक स्तर पर आयोजित होने वाली कृषि गोष्ठियों में किसानों को जागरूक किया जाए।
सितंबर से दिसंबर की तिमाही में एजुकेशनल लोन के 928 करोड़ रुपये के वार्षिक सापेक्ष 475 करोड़ रुपये, लघु एवं मध्यम उद्यमों को 81081.50 लाख रुपये के वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष 108359 लाख रुपये तथा 4473 लाख रुपये के वार्षिक हाउसिंग लोन के सापेक्ष 3576 लाख रुपये का लोन डिसबर्स किया जा चुका है।
                        डीएम ने जिला अग्रणी प्रबंधक अरुणेश कुमार को प्रत्येक 5 किमी के दायरे में एक बैंक शाखा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बीसी सखी, बैंकिंग सखी सहित डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा दिया जाए। वित्तीय साक्षरता एवं वित्तीय समावेशन के लिए विशेष सत्र आयोजित कर लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। जिलाधिकारी ने पीएम किसान सम्मान निधि के समस्त लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड से जोड़ने के लिए चल रहे घर-घर केसीसी अभियान की गति को तेज करने का निर्देश दिया।
 डीएम ने सभी बैंकों को निर्देशित किया कि समस्त एनपीए खातों की आरसी काटना सुनिश्चित करें। साथ ही पीएम स्वनिधि के वेण्डरों को डिजटली ऐक्टिव करने हेतु सभी बैंकों को विकास खण्डवार शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये गये। शिक्षा ऋण के लिए सभी बैंकों को आसान एवं सुलभ तरीके से अधिक से अधिक ऋण स्वीकृति एवं वितरण करना सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। अन्त में अग्रणी जिला प्रबन्धक अरुणेश कुमार ने सभी बैंको द्वारा अपेक्षित प्रगति के आश्वासन के साथ सभी उपस्थित अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
          इस अवसर पर अग्रणी जिला अधिकारी मार्कण्डेय चतुर्वेदी, अग्रणी जिला प्रबन्धक अरूणेश कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अरविंद कुमार वैश्य, डीसी मनरेगा आलोक पांडेय सहित विभिन्न अधिकारी एवं बैंकर्स मौजूद थे।

🕔प्रद्युम्न कुमार यादव

23-02-2024-


प्रत्येक 5 किमी के दायरे में एक बैंक शाखा की उपलब्धता सुनिश्चित करेंःडीएम

देवरिया। जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article