Back to homepage

Latest News

मुसाफिरखाना विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले में सेवायोजित संस्थाओं द्वारा 35 अभ्यर्थियों को दिया गया रोजगार

मुसाफिरखाना विकास खण्ड स्तरीय रोजगार मेले में सेवायोजित संस्थाओं द्वारा 35 अभ्यर्थियों को दिया गया रोजगार119

👤23-02-2024-

अमेठी कौशल विकास मिशन/आई0टी0आई0 गौरीगंज के प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योग्कि प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में द्वितीय फेज का जामों विकास खण्ड के तहत पं0 राम प्रताप शुक्ल डिग्री कालेज परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रधानाचार्या द्वारा मेले का शुभारम्भ किया गया एवं उपस्थित अभ्यर्थियों को रोजगार मेला आयोजन करने के उद्देश्यों के बारे में बताया गया और अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक संख्या में रोजगार मेलों में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि 02 प्लेसमेंट कम्पनी केयर हेल्थ केयर नर्सेज प्रा0लि0 एवं आर0आर0आर0 हेल्थ केयर के द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग किया गया जिसमें 85 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया एवं 35 अभ्यर्थियों को रोजगार प्राप्त हुआ। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के द्वारा प्रतीक स्वरूप 05 रोजगार प्राप्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया तथा प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला प्रबन्ध संदीप कुमार सिंह सहित समस्त कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन

23-02-2024-


अमेठी कौशल विकास मिशन/आई0टी0आई0 गौरीगंज के प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योग्कि प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन...

Read Full Article
भगवताचार्य निर्मेष जी महराज से संस्था प्रबंंधक पी के तिवारी ने लिया आशीर्वाद

भगवताचार्य निर्मेष जी महराज से संस्था प्रबंंधक पी के तिवारी ने लिया आशीर्वाद300

👤23-02-2024-

बाजार शुक्ल अमेठी,ग्राम पंचायत इंदरिया के गांव कंचनगढ़ मे मुख्य यजमान कमला देवी एवं हंसराज यादव द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ जो कि कथाव्यास भगवताचार्य निर्मेष जी महराज के मुखारविन्द से कथा रसपान करने श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है और अपने को धन्य कर रहे हैं वहीं कथा के तीसरे दिवस पर भगवताचार्य जी ने ध्रुव कथा का वर्णन किया उक्त पावन अवसर पर संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंंधक भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी पी के तिवारी ने पहुंचकर कथा श्रवण कर भगवताचार्य निर्मेष जी महाराज को संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि.बतौर प्रबंंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा एवं अंगवस्त्र भेंटकर आशीर्वाद लिया एवं अपने को धन्य किया,उक्त अवसर पर काफी संख्या मे श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही।

🕔असद हुसैन

23-02-2024-


बाजार शुक्ल अमेठी,ग्राम पंचायत इंदरिया के गांव कंचनगढ़ मे मुख्य यजमान कमला देवी एवं हंसराज यादव द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ जो कि कथाव्यास...

Read Full Article
पुलिस ने 02 ऑटोलिफ्टर को किया गिरफ्तार, चोरी की 06 बाइक बरामद

पुलिस ने 02 ऑटोलिफ्टर को किया गिरफ्तार, चोरी की 06 बाइक बरामद985

👤23-02-2024-

बाराबंकी। कोतवाली नगर पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व मे टीम ने 02 शातिर ऑटोलिफ्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार ऑटोलिफ्टर के कब्जे व निशांदेही से चोरी की 06 अदद मोटर साइकिलें बरामद की है। पुलिस ने दोनों ऑटोलिफ्टर के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनांक 18 फरवरी को 16 अदद चोरी की मोटर साइकिलो के साथ गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों से मिली जानकारी के आधार पर शुक्रवार 23.02.2024 को 02 अन्य शातिर ऑटोलिफ्टर नान बाबू पुत्र छोट्टन निवासी सकरौरा थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा व रहीस पुत्र शरीफ निवासी नई बाजार थाना करनैलगंज जनपद गोण्डा को सूतमिल तिराहा थाना कोतवाली नगर के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार ऑटोलिफ्टर के कब्जे व निशांदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 06 अदद मोटर साइकिल बरामद की गईं। पूछताछ से प्रकाश में आया कि अभियुक्तगण जनपद बाराबंकी, लखनऊ एवं आस-पास के जनपदों में भीड़-भाड़ वाले स्थानों की रेकी कर मास्टर चाभी से मोटर साइकिलों का लॉक खोलकर गाड़ियों की चोरी करते है तथा चोरी की मोटर साइकिलों को सस्ते दामों पर अंजान लोगों को बेच देते है। अभियुक्तगण द्वारा मोटरसाइकिल की वास्तविक नम्बर प्लेट के स्थान पर कूटरचित नम्बर प्लेट का भी प्रयोग किया जाता था।

🕔फहीम सिद्दीकी

23-02-2024-


बाराबंकी। कोतवाली नगर पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व मे टीम ने 02 शातिर ऑटोलिफ्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार ऑटोलिफ्टर के...

Read Full Article
अखिल भारतीय संत गाडगे महाराज की 148 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई

अखिल भारतीय संत गाडगे महाराज की 148 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई597

👤23-02-2024-

अयोध्या ।अखिल भारतीय संघ गाडगे मिशन उत्तर प्रदेश शाखा अयोध्या के तत्व आधार में राष्ट्रीय संत गाडगे जी महाराज के 148 में जयंती समारोह प्रेस क्लब में मनाई गई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर चिंतामणि सेवानिवृत आईएएस रहे. आये हुये अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ संत गाडगे महाराज की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.और संत गाडगे महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुये. उनके द्वारा बताए गए मार्गों पर चलने के लिए कहा गया।इस कार्यक्रम में कनौजिया समाज के सभी लोग मौजूद रहे और कार्यक्रम के समापन के बाद गाडगे महाराज का चित्र देखकर सभी को सम्मानित किया गया।वही विनोद कनौजिया ने बताया कि हमारे समाज के शिरोमणि संत गाडगे महाराज की 148 वी जयंती मनाई जा रही है। जो अनपढ़ होते हुए भी समाज सुधार के लिए तमाम सामाजिक काम किये. महाराष्ट्र में सामाजिक हॉस्पिटल स्कूल बनवाया, संत गाडगे महाराज  स्वच्छता के जनक कहे जाते हैं। हम सरकार से मांग करना चाहते हैं कि स्वच्छता के जनक संत गाडगे महाराज को राष्ट्र संत की तो उपाधि मिल गई। लेकिन सरकार जो स्वच्छता मिशन अभियान चला रही। तो हम सरकार से कहना चाहते हैं कि स्वच्छता मिशन कार्यक्रम का नाम राष्ट्र संत गाडगे महाराज स्वच्छता मिशन रखा जाए. इससे उनको पूरा सम्मान मिलेगा। और धोबी समाज का भी सम्मान बढ़ेगा. संत गाडगे महाराज के बताए हुए मार्गों पर सभी को चलना चाहिए जिससे सामाजिक कुरीतियां दूर हो और शिक्षा का स्तर सुधरे और हमारे समाज का उत्थान हो। इस अवसर पर कनौजिया समाज के समस्त पदाधिकारी व सम्मानित लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद आजम खान

23-02-2024-


अयोध्या ।अखिल भारतीय संघ गाडगे मिशन उत्तर प्रदेश शाखा अयोध्या के तत्व आधार में राष्ट्रीय संत गाडगे जी महाराज के 148 में जयंती समारोह प्रेस क्लब में मनाई गई जिसमें...

Read Full Article
उदय पब्लिक स्कूल में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया स्कूल का 24 वा फाऊंडेशन डे

उदय पब्लिक स्कूल में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया स्कूल का 24 वा फाऊंडेशन डे448

👤23-02-2024-

अयोध्या। अयोध्या उदया पब्लिक स्कूल का 24 व फाऊंडेशन डे समारोह कनक स्टेडियम में बच्चों अभिभावक और अतिथियों की उपस्थिति में बड़े ही सुरुचि पूर्ण और गरिमा में ढंग से मनाया गया. स्थापना दिवस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि के तौर पर आई अवध विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर प्रतिभा गोयल व विशिष्ट अतिथि के तौर पर सी ओ ट्रैफिक डॉक्टर राजेश कुमार तिवारी गुरु नानक एकेडमी के प्रबंधक प्रतिपाल सिंह पाली सनबीम स्कूल के प्रबंधक बृजेश यादव अयोध्या अकैडमी के प्रबंधक प्रदीप पांडे वह अन्य सम्मानित अतिथि मौजूद रहे उदय पब्लिक स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई जिसमें कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग संस्कृत कार्यक्रम रहा अनेकता में एकता विविध भाषाओं और संस्कृतियों के संगम के साथ-साथ भारतीय संस्कृति को छोड़ रखते हुए प्रगति की ओर अग्रसर रहना कि आज के कार्यक्रम की थीम थी।बच्चों द्वारा संस्कृत कार्यक्रम के प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। संस्कृत कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना स्वागत गीत विद्यालय गीत से हुई। इसके पश्चात मनोरंजन कार्यक्रम की गंगा जमुनी धारा बहिनी प्रारंभ हुई दर्शन मंत्र मुक्त होकर बच्चों के कार्यक्रम के संगम में डुबकी लगाकर सराबोर और हो गए. यूकेजी के नन्हे मुन्ने द्वारा इट्स ब्यूटीफुल डे डांस क्लास 3 के बच्चों द्वारा स्वच्छ भारत पर डांस क्लास 5 के बच्चों द्वारा बेम्बू डांस व अन्य संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया. माही कार्यक्रम का आकर्षण पुरस्कार वितरण भी रहा है जिसमें श्रीमती उदय राजी त्रिपाठी पुरस्कार क्लास 11 की अहाना श्रीवास्तव को स्वर्गीय पंडित ए एन चतुर्वेदी स्मृति क्लास 11 की ओम प्रिंस को स्वर्गीय श्री रमाकांत त्रिपाठी पुरस्कार क्लास 11 के सोभित श्रीवास्तव को स्वर्ग के डॉक्टर कनक त्रिपाठी स्मृति पुरस्कार क्लास 11 के आशुतोष झा को स्वर्गीय श्री अभिनव त्रिपाठी स्मृति पुरस्कार क्लास 11 के उदिश श्रीवास्तव को प्रमोसिंग पैरेंट का एवार्ड श्रीमती एवं श्री हेमंत शर्मा, श्रीमती एवं श्री सुशील कुमार सिंह, एवं श्रीमती एवं श्री मोहित शर्मा को अन्य सम्मानित लोगों को पुरस्कार का सम्मानित किया गया।आई हुए मुख्य अतिथि अवध विश्वविद्यालय की वाइस चांसलर प्रतिभा गोयल ने ने अपने संक्षिप्त किंतु सारगर्भित उद्बोधन में विद्यालय की 24 वर्षों की अल्पाविधि में हुई प्रगति पर खुशी व्यक्त करते हुए विद्यालय को शिक्षा के उत्कृष्ट केंद्र के रूप में उभरने का आशीर्वाद दिया। और विद्यार्थियों को संदेश देते हुए मुख्य अतिथि प्रतिभा गोयल ने कहा कि उच्च लक्ष्य निर्धारित करने और उसकी प्राप्ति के लिए लक्ष्य प्राप्ति तक जुटे रहने की आवश्यकता पर बल दिया। विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर चंद्र प्रकाश त्रिपाठी ने सभी अतिथियों,अभिभावकों को धन्यवाद तथा बच्चों और अध्यापकों को उनके प्रयास और कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण के लिए बधाई दी।

🕔मोहम्मद आजम खान

23-02-2024-


अयोध्या। अयोध्या उदया पब्लिक स्कूल का 24 व फाऊंडेशन डे समारोह कनक स्टेडियम में बच्चों अभिभावक और अतिथियों की उपस्थिति में बड़े ही सुरुचि पूर्ण और गरिमा में ढंग...

Read Full Article
केन्द्र में बैठी सरकार किसान, मजदूर महिला,गरीब विरोधी सरकार है - डा पी एल पुनिया

केन्द्र में बैठी सरकार किसान, मजदूर महिला,गरीब विरोधी सरकार है - डा पी एल पुनिया500

👤23-02-2024-

फतेहपुर बाराबंकी। केन्द्र में बैठी बीजेपी की सरकार किसान, मजदूर महिला,गरीब विरोधी सरकार को हटाना है ये सिर्फ़ पूंजीपतियों की सरकार है। उक्त उद्गार साधेमऊ बाजार मे नौमी लाल व रीता देवी द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डा पी एल पुनिया ने व्यक्त किए।इस मौके पर श्री पुनिया ने बाराबंकी के समग्र विकास के लिए कांग्रेस सपा गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस के फतेहपुर नगर अध्यक्ष सभासद राहिल खान ने किया। इस अवसर पर मुख्यरूप से हसीब सभासद, रामौतार सभासद राम साजीवान, मयंक गौतम आदि लोग मोजूद थे।

🕔फहीम सिद्दीकी

23-02-2024-


फतेहपुर बाराबंकी। केन्द्र में बैठी बीजेपी की सरकार किसान, मजदूर महिला,गरीब विरोधी सरकार को हटाना है ये सिर्फ़ पूंजीपतियों की सरकार है। उक्त उद्गार साधेमऊ बाजार...

Read Full Article
लोकसभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने निर्मल खत्री से की मुलाकात

लोकसभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने निर्मल खत्री से की मुलाकात778

👤23-02-2024-

54 लोकसभा इंडिया गठबन्धन के लोकसभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व संसद निर्मल कुमार खत्री से उनके आवास पर मुलाकात कर लोकसभा चुनाव पर चर्चा व विचार विमर्श किया। पूर्व सांसद निर्मल कुमार खत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अवधेश प्रसाद को चुनाव जिताने में अपनी महत्व पूर्ण भूमिका निभाएगी और 24 में  इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनेगी। पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडेय ने कहा कि दोनों दलों के साथ आने से गठबन्धन मजबूत हुआ है। जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि जिस तरह से दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है, जीत निश्चित है। इस अवसर पर मुख्य रुप से मो फिरोज खान गब्बर,महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव, जिला महासचिव बख्तियार खान, महानगर महासचिव हामिद जफर मीसम, जिला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद, जयसिंह यादव, श्री चन्द्र यादव, कांग्रेस नेता उग्रसेन मिश्रा, शिवांशु तिवारी, राकेश पांडेय, गौरव पांडेय, वीरेंद्र गौतम, रियाज अहमद, शुऐब खान, लकी खान, राम नाथ पासी आदि लोग उपस्थित थे।

🕔तुफैल अहमद

23-02-2024-


54 लोकसभा इंडिया गठबन्धन के लोकसभा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने समाजवादी पार्टी के नेताओं के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता पूर्व संसद निर्मल कुमार खत्री से उनके आवास पर...

Read Full Article
बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट  रौजागांव ने 16-02-2024 तक खरीदे गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान जिससे कृषकों में खुशी की लहर!

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट रौजागांव ने 16-02-2024 तक खरीदे गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान जिससे कृषकों में खुशी की लहर!908

👤23-02-2024-

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट -  रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 का दिनांक 16 फरवरी 2024 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 9.24 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 23-02-2024 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है चीनी मिल के इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को. 0118 गन्ना प्रजाति, को. 15023  गन्ना एवं को॰लख० 14201 प्रजाति का बीज बसंत कालीन गन्ना बुवाई के सुरक्षित करें, साथ ही साथ किसान भाई  जिन खेतों में  रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में  पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं। इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित ताजा गन्ना ही आपूर्ति करें।
इस मौके पर हरदयाल सिंह, विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे, जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे साथ ही बसंतकालीन गन्ना बुवाई हेतु गन्ना बीज सुरक्षित कर ले। जिससे बीज की समाश्य न हो। साथ इस समय बसंतकालीन बुआई तेजी से हो रही हैं इसलिए किसान भाइयों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक  क्षेत्र में  को015023, को0118 और को0 लख014201 की बुआई करे।

🕔tanveer ahmad

23-02-2024-


बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट -  रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 का दिनांक 16 फरवरी 2024 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 9.24 करोड़ रुपए का...

Read Full Article
सरकार ने कायाकल्प कर स्कूलों को बनाया हाईटेक-चंद्रशेखर सिंह

सरकार ने कायाकल्प कर स्कूलों को बनाया हाईटेक-चंद्रशेखर सिंह182

👤23-02-2024-

प्राथमिक विद्यालय सरायनामू में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव

मिल्कीपुर-अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सरायनामू में बड़े धूमधाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया।शुक्रवार को आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ मिल्कीपुर के अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि आज सरकारी स्कूलों के बच्चे कान्वेंट स्कूलों की टक्कर ले रहे हैं।सरकार ने परिषदीय विद्यालयों को कायाकल्प योजना के अंतर्गत हाईटेक बना दिया है और योग्य शिक्षकों की नियुक्ति से सरकारी स्कूलों का पठन-पाठन उच्च स्तरीय हो गया है।इससे पहले मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान भदोखरा अनीता देवी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद नन्हे मुन्ने बच्चों ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत गाया।कक्षा एक और दो के बच्चों के द्वारा वर्णमाला आधारित स और र गीत पर बेहद ही मनमोहक नृत्य किया जिसमें स से होता है स्कूल और र से होता है स्कूल जाने का रास्ता।महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार भगत सिंह एवं चंद्रशेखर आजाद की वीरता पर आधारित लघु नाटक तथा राधा-कृष्ण एवं शिव-गौरी पर आधारित युगल नृत्य का मनमोहक प्रदर्शन किया।वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक उमा प्रसाद यादव तथा अध्यक्षता डॉ लोहिया महिला महाविद्यालय के संरक्षक राम बहादुर यादव ने किया।अंत में सभी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया।अपनी कक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं सर्वाधिक हाजिरी के आधार पर कक्षा 1 से आकांक्षा यादव,रोहन कुमार तथा कक्षा 2 से सोनाली चौरसिया,आलोक यादव और कक्षा 3 से आयुष मौर्य,शिवानी चौरसिया तथा कक्षा 4 से दिव्यांशी गुप्ता,प्रार्थना तिवारी और कक्षा 5 से गौरव चौरसिया,ज्योति चौरसिया को पुरस्कार प्रदान किया गया।कार्यक्रम में कक्षा 5 में अध्ययनरत 26 विद्यार्थियों को फेयरवेल देते हुए अतिथियों के हाथों से पुरस्कृत किया गया।वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी रामकुमार यादव,ग्राम प्रधान सेवरा रवीन्द्र यादव,उपाध्यक्ष डॉ अतुल पांडेय,कोषाध्यक्ष रजनी यादव,मनीष तिवारी,रमेश कुमार यादव,भगवान बक्स मिश्रा,योगेंद्र कुमार,कृपाशंकर मिश्रा,जगदंबा पांडेय,नरेन्द्र बहादुर सिंह,शिव मगन तिवारी,अजय भारत सिंह,लालू प्रसाद,अखिलेश यादव,डॉ राजेश यादव,राजबली यादव,जितेंद्र यादव समेत सैकड़ो की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

🕔tanveer ahmad

23-02-2024-


प्राथमिक विद्यालय सरायनामू में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव

मिल्कीपुर-अयोध्या। शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय सरायनामू में...

Read Full Article
तीर्थंकर धर्मनाथ भगवान की  जन्म जयंती पर गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा

तीर्थंकर धर्मनाथ भगवान की जन्म जयंती पर गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा310

👤23-02-2024-

सोहावल अयोध्या । रौनाही स्थित15 वे तीर्थंकर भगवान धर्मनाथ की जन्मस्थली दिगम्बर जैन मंदिर रत्नपुरी से दिगम्बर जैन मंदिर अयोध्या की कमेटी अमर चंद जैन, मंत्री विजय कुमार जैन की अध्यक्षता मे गाजे बाजे के साथ वार्षिक शोभायात्रा निकाली गयी।सुबह जन्मकल्याणक आर्यिका प्रमुख गणनी ज्ञानमती तथा चंदनामती माता के सानिध्य तथा स्वामी रविंद्र कीर्ति के नेतृत्व मे धर्म पताका के साथ भगवान धर्मनाथ पद्मासन स्वेतवर्णी  प्रतिमा का पंचामृत से स्नान अभिषेक कराया गया।जैन धर्म के दिल्ली राजापुरी, भिटरिया, बाराबंकी,कानपुर लखनऊ आदि शहरों एवं एमपी से आए अनुवाईयो ने रथयात्रा एवं चवर चलाने तथा माता ज्ञानमती की पालकी उठाने के लिए सहयोग करने की बोलियां लगाई।बोली माइक मंच एवं प्रसादी भोजन की व्यवस्था लखनऊ चिनहट से आए पारस जैन तथा परमेंद्र जैन की देखरेख मे अमरचंद, हेमचंद, नेमचंद जैन, द्वारा किया गया।पुलिस सुरक्षा व्यवस्था मे धर्मनाथ रत्नपुरी से शुरू हुई शोभा यात्रा रौनाही स्थित पीतांबर जैन मंदिर तक पहुचने मे स्थानीय ग्रामीणो एवं भक्तो द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया।

🕔मोहम्मद फहीम

23-02-2024-


सोहावल अयोध्या । रौनाही स्थित15 वे तीर्थंकर भगवान धर्मनाथ की जन्मस्थली दिगम्बर जैन मंदिर रत्नपुरी से दिगम्बर जैन मंदिर अयोध्या की कमेटी अमर चंद जैन, मंत्री विजय...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article