Back to homepage

Latest News

श्री लोधेश्वर महादेव मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न,डी एम ने कहा पहले से अच्छी होना चाहिए व्यवस्था

श्री लोधेश्वर महादेव मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न,डी एम ने कहा पहले से अच्छी होना चाहिए व्यवस्था799

👤22-02-2024-

बाराबंकी। ज़िलाधिकारी  सत्येंद्र कुमार ने कहा कि आगामी महाशिवरात्रि के अवसर पर दिनांक 28 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित होने वाले श्री लोधेश्वर महादेव मेले की समस्त व्यवस्थाएं प्रत्येक दशा में निर्धारित समय पर पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि साफ़ सफ़ाई, पेयजल, आवागमन तथा सुरक्षा जैसे मामलों की व्यवस्था एकदम चुस्त दुरुस्त की जानी चाहिए।
जिलाधिकारी लोक सभागार में श्री लोधेशवर महादेव मेला की तैयारियों से सम्बंधित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अ. सुदन, अपर ज़िलाधिकारी अरुण कुमार सिंह, मेला समिति के पदाधिकारी, पुजारियों सहित अन्य सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। ज़िलाधिकारी ने कहा कि मेला अवधि के दौरान मेला क्षेत्र एवं उससे जुड़े रास्तों पर गन्ने से लदे ट्रक एवं ट्रालियों के आवागमन के डायवर्जन पर सम्बंधित अधिकारी विचार कर उन्हें अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि बोहनिया एवं अबरन तालाबों की साफ़ सफ़ाई के साथ ही जल स्तर की निगरानी के कार्य के लिए भी सम्बंधित को निर्देशित किया जाए।साथ ही मोबाइल टॉयलेट, वाटर टैंकर की समुचित व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने कहा कि बैरिकेटिंग, टेंटेज, पार्किंग और लाइट की व्यवस्था पहले से अधिक व्यवस्थित रखी जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि पार्किंग मेला स्थल के सभी दिशाओं में होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेले के साइनेज की संख्या अधिक रखी जाए और ये सुस्पष्ट और बड़े साइज के होने चाहिए। 
ज़िलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने उप ज़िलाधिकारी, रामनगर तथा क्षेत्रीय पुलिस क्षेत्राधिकारी की संयुक्त समिति गठित करने के निर्देश दिए और कहा कि यह समिति जांच कर पता लगाए कि मेला परिसर में लगने वाली दुकानों से वसूली जाने वाली तहबाजारी आदि का कितना अंश मेले की व्यवस्था में उपयोग किया जाता है अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि मेले को और अधिक सुव्यवस्थित करने के लिए मेले की दुकानों से होने वाली आय के कुछ हिस्से का उपयोग किया जा सकता है। 
ज़िलाधिकारी ने कहा कि बोहनिया तालाब के पास पुलिस चौकी बनती है तो वहीं पर कांवड़ियों से प्राप्त सामान आदि को रखने की व्यवस्था कर ली जाए। पश्चिम में पुल के दोनों तरफ एवं पूरब साइड में एक लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। घाघरा पुल से चौकाघाट तक प्रकाश की व्यवस्था अवश्य की जाए। जनरेटर एवं इन्वर्टर आदि की भी समुचित व्यवस्था रखी जाए। मेले में एक हेल्थ कैम्प चौबीस घंटे कार्य करेगा तथा खोया पाया केंद्र भी नियमित कार्य करेगा। मेले में नेहरू युवा केंद्र, एनसीसी के बीस बीस स्वयं सेवक कार्यरत रहेंगे तथा समुचित मात्रा में पुलिस बल तैनात रहेगा। फायर टेंडर और गोताखोरों की टोली भी उपस्थित रहेगी। साथ ही एम्बुलेंस भी चौबीस घंटे उपलब्ध रहेंगी।

🕔फहीम सिद्दीकी

22-02-2024-


बाराबंकी। ज़िलाधिकारी  सत्येंद्र कुमार ने कहा कि आगामी महाशिवरात्रि के अवसर पर दिनांक 28 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित होने वाले श्री लोधेश्वर महादेव मेले की समस्त...

Read Full Article
शहर में जाम को लेकर डीएम नाराजगी व्यक्त की दिए आवश्यक निर्देश

शहर में जाम को लेकर डीएम नाराजगी व्यक्त की दिए आवश्यक निर्देश435

👤22-02-2024-
उन्नाव। नगर में यातायात व्यवस्था सुढृढ़ करने व जाम की समस्या से निदान के संबन्ध में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई। 
     बैठक में डीएम द्वारा गदनखेड़ा मार्ग, पुरवा मार्ग व शहर के भीतर जाम की समस्या के निदान को लेकर अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की गयी। साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों निर्देश दिए गए कि नगरवासियों को जाम की समस्या से निजात देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि शहर में अवैधानिक तरीके से चलाए जा रहे ई-रिक्शों पर आवश्यक कार्यवाही करें ताकि शहर में जामिंग की समस्या उत्पन्न ना हो। 
      इस अवसर पर एडीएम एफआर  नरेंद्र सिंह, एडीएम न्यायिक  विकास सिंह, एसपी अखिलेश सिंह, एआरटीओ, ट्रैफिक इंस्पेक्टर, ईओ उन्नाव व गंगा घाट आदि मौजूद रहे।

🕔लखनऊ का अभिमान

22-02-2024-

उन्नाव। नगर में यातायात व्यवस्था सुढृढ़ करने व जाम की समस्या से निदान के संबन्ध में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न...

Read Full Article
बोर्ड परीक्षा-2024 को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए जीजीआईसी गौरीगंज में स्थापित मानीटरिंग सेल, कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

बोर्ड परीक्षा-2024 को नकलविहीन संपन्न कराने के लिए जीजीआईसी गौरीगंज में स्थापित मानीटरिंग सेल, कंट्रोल रूम, स्ट्रांग रूम का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण510

👤21-02-2024-
अमेठी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा-2024 को नकलविहीन, सुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौरीगंज में बनाए गए मॉनिटरिंग सेल, कंट्रोल रूम तथा स्ट्रांग रूम का जिलाधिकारी निशा अनंत ने स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों को मॉनिटरिंग सेल से जुड़ने के संबंध में जानकारी ली जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह ने बताया कि जनपद के सभी परीक्षा केंद्र मॉनिटरिंग से जुड़े हुए हैं। इस दौरान जिलाधिकारी ने मॉनिटरिंग सेल के माध्यम से कई परीक्षा केंद्रों के कक्ष तथा स्ट्रांग रूम को भी ऑनलाइन माध्यम से देखा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मॉनिटरिंग सेल के माध्यम से जनपद के सभी केंद्रों पर परीक्षा के दौरान सतर्क दृष्टि बनाए रखने के निर्देश दिए तथा कंट्रोल रूम के माध्यम से भी लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की परीक्षा के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था रहे। इसके उपरांत उन्होंने  स्ट्रांग रूम का भी निरीक्षण किया एवं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताते चलें कि बोर्ड परीक्षा दिनांक 22 फरवरी से 9 मार्च 2024 तक 83 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी जिसमें हाईस्कूल में 28127 एवं इंटरमीडिएट में 20953 तथा कुल 49080 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में पूर्वाह्न 8:30 बजे से पूर्वाह्न 11:45 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 2:00 से अपराह्न 5:15 बजे तक आयोजित होगी।

🕔 असद हुसैन

21-02-2024-

अमेठी उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा-2024 को नकलविहीन, सुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज...

Read Full Article
राष्ट्रीय टीम के सदस्य ने सर्वजन दवा सेवन अभियान की प्रगति जानी

राष्ट्रीय टीम के सदस्य ने सर्वजन दवा सेवन अभियान की प्रगति जानी871

👤21-02-2024-

अमेठी जनपद में 10 से 28 फरवरी तक सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान चल रहा है | इस अभियान में 22.16 लाख की लक्षित जनसंख्या के सापेक्ष अभी तक कुल 12.21 लाख लोगों ने फाइलेरियारोधी दवा का सेवन किया है | इस अभियान की जिले, राज्य और राष्ट्रीय स्तर से निगरानी की जा  रही है | यह जानकारी जिला मलेरिया अधिकारी शेषधर द्विवेदी ने दी | उन्होंने बताया कि इसी क्रम में राष्ट्रीय टीम के डॉ. अमरेश कुमार ने बुधवार को मुसाफिरखाना ब्लाक के पिंडारी महाराज गांव में भ्रमण किया और आईडीए अभियान का हाल जाना | गाँव में उन्होंने उपस्थित आशा कार्यकर्ता सीमा यादव और उमा को बताया कि वह  सभी लोगों को दवा का सेवन कराना सुनिश्चित करें और जो लोग किन्हीं कारण से दवा सेवन से वंचित रह गए है उनके घर दोबारा जाकर दवा खिलाई जाए | इसके साथ ही उन्होंने अभियान संबंधी दस्तावेज भी देखे और और उनमें त्रुटियों के बारे में बताया। इसके अलावा उन्होंने फाइलेरियारोधी दवा सेवन से  इंकार करने वाले परिवारों को प्रधान व कोटेदार की सहायता से पंचायत घर में शिविर लगाकर दवा सेवन करवाने के लिए कहा | भ्रमण के दूसरे चरण में वह गौरीगंज ब्लाक के पूरे चंडी चरण और पूरे गोधन गाँव के स्कूल में विद्यार्थियों और स्टाफ को आईडीए अभियान की जानकारी दी । 
भ्रमण के अंतिम चरण में उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नोडल अधिकारी सहित सहयोगी संस्थाओं विश्व स्वास्थ्य संगठन, सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफॉर),पाथ और पीसीआई के साथ बैठक की | इस कार्यक्रम के दौरान  मुसाफिरखाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. आलोक, सहयोगी संस्था संस्था पाथ की प्रतिनिधि , स्वास्थ्य कार्यकर्ता रत्नेश उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन

21-02-2024-


अमेठी जनपद में 10 से 28 फरवरी तक सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान चल रहा है | इस अभियान में 22.16 लाख की लक्षित जनसंख्या के सापेक्ष अभी तक कुल 12.21 लाख लोगों ने फाइलेरियारोधी दवा...

Read Full Article
सीबीएसई बोर्ड के छात्रों की परिक्षा की शुरुआत, आज हिंदी का रहा पहला पेपर

सीबीएसई बोर्ड के छात्रों की परिक्षा की शुरुआत, आज हिंदी का रहा पहला पेपर501

👤21-02-2024-

अमेठी सीबीएसई बोर्ड दसवीं कक्षा के छात्रों की बोर्ड परीक्षा का आज पहला दिन रहा। परिक्षा का पहला पेपर हिंदी का रहा, प्रातः दस बजे से शुरू हुआ पेपर तथा एक बजकर तीस मिनट पर हुआ समाप्त। औधोगिक क्षेत्र जगदीशपुर के विद्यालयों में छात्रों के अलग-अलग सेंटर रहे जिसमें ब्राइट वे पब्लिक स्कूल तथा अन्य विद्यालयों के छात्र छात्राओं का सेंटर इंडोरामा पब्लिक स्कूल में रहा वहीं कई विद्यालयों के सेंटर अन्य सीबीएसई विद्यालयों में रहे। छात्रों ने अपनी पूरी तैयारी पहले से ही कर रखी थी। छात्रों ने बताया कि पेपर अच्छा रहा तथा सभी प्रश्नों के उत्तर उत्तर पुस्तिका में लिखे। सीबीएसई दसवीं के अन्य पेपर 26 फरवरी एवं 2, 7 व 11 मार्च को होगें। विद्यालयों के स्टाफ द्वारा छात्रों के एडमिट कार्ड व आईडी कार्ड की चेकिंग कर विद्यालय में प्रवेश दिया गया तथा छात्रों के रोल नंबर के मुताबिक रुम नंबर की लिस्ट पहले से ही विद्यालय के बाहर चस्पा कर दी गई थी। सुरक्षा की दृष्टि से विद्यालयों द्वारा सुरक्षाकर्मी तैनात किया गया था।

🕔रहबर सिद्दीकी

21-02-2024-


अमेठी सीबीएसई बोर्ड दसवीं कक्षा के छात्रों की बोर्ड परीक्षा का आज पहला दिन रहा। परिक्षा का पहला पेपर हिंदी का रहा, प्रातः दस बजे से शुरू हुआ पेपर तथा एक बजकर तीस मिनट...

Read Full Article
चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज खां द्वारा सीतापुर जेल मे किया गया कंबल वितरण

चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज खां द्वारा सीतापुर जेल मे किया गया कंबल वितरण735

👤21-02-2024-
सीतापुर। जिला कारागार सीतापुर मे जेल अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह व समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव सरताज चौधरी की उपस्थिति में बेलहरा चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज़ खान द्वारा आदर्श वेलफेयर एण्ड एजुकेशनल सोसायटी के तत्वाधान में 500 से अधिक कैदियों को कम्बल वितरित किए गए। जेल अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने इस कार्य के लिए बेलहरा चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज खां की प्रशंसा करते हुए कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना बहुत ही पुण्य का कार्य है और अयाज खां निरंतर समाजसेवा करते है।कंबल वितरण के लिए जेल अधीक्षक ने अयाज खां आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा.मोहम्मदअलीम,मोहम्मद उसामा खान, विनय सिंह मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

21-02-2024-

सीतापुर। जिला कारागार सीतापुर मे जेल अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह व समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव सरताज चौधरी की उपस्थिति में बेलहरा चेयरमैन प्रतिनिधि अयाज़ खान द्वारा...

Read Full Article
प्राथमिक विद्यालय मवई खुर्द में संकुल बैठक सम्पन्न

प्राथमिक विद्यालय मवई खुर्द में संकुल बैठक सम्पन्न 839

👤21-02-2024-
मिल्कीपुर अयोध्या शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के न्याय पंचायत इनायतनगर की मासिक संकुल बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय मवई खुर्द में किया गया। बैठक में मौजूद शिक्षक संकुल डॉ रितु जमाल ने सभी शिक्षकों को नवाचार आधारित शिक्षण कार्य,फाइव पॉइंट टूलकिट का उपयोग,निपुण लक्ष्य ऐप पर लॉगिन और उपयोग,प्रेरणा पोर्टल उपयोग,डिजिटल संदर्शिका आदि के बारे में विस्तार से बताया।बैठक में राम कुमार पांडेय,राम लखन, राजेश तिवारी,संध्या सिंह,अभिषेक यादव,कामिनी द्विवेदी,प्रीति यादव,साहिबा खातून,मनोज कुमार,कमल कुमार,राम तीरथ रावत,रंजना सिंह आदि शिक्षकों ने अपने-अपने विचार शिक्षकों के बीच साझा किया।संकुल बैठक का संचालन शिक्षिका प्रतिमा यादव ने तथा अध्यक्षता मवई खुर्द की प्रधानाध्यापिका सुषमा यादव ने किया।संकुल बैठक में बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षा मित्र व अनुदेशक मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

21-02-2024-

मिल्कीपुर अयोध्या शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर के न्याय पंचायत इनायतनगर की मासिक संकुल बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय मवई खुर्द में किया गया। बैठक में मौजूद शिक्षक...

Read Full Article
दस दिवसीय शाहिद खान क्रिकेट टूर्नामेंट सफलतापूर्वक हुआ संपन्न

दस दिवसीय शाहिद खान क्रिकेट टूर्नामेंट सफलतापूर्वक हुआ संपन्न640

👤21-02-2024-

सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र  के रसूलपुर सकरावल गांव में साथी सामाजिक सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रही शाहिद खान मेमोरियल10 दिवसीय क्रिकेट त्रुनामेंट का समापन सपा के वरिष्ठ नेता  राघवेंद्र सिंह अनूप ने किया।इस प्रतियोगिता में प्रदेश की कई टीमो ने भाग लिया लेकिन 20 फरवरी को फाइनल मैच में सोहावल की मखदुमिया क्लब कोला ने विजेता का खिताब हासिल कर क्रिकेट प्रेमियों सहित क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया।अंत मे अनूप सिंह ने विजेता व उप विजेता को ट्राफी व सील्ड सहित नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया। त्रुनामेंट के आयोजक मो साबिर खान ने बताया कि 11फरवरी से शुरू हुई प्रतियोगिता में प्रदेश की कई टीमो ने हिस्सा लिया जिसमे सेमीफाइनल में मकदुमिया क्लब कोला व चिर्रा तथा अमानीगंज व अहराम खान के बीच खेला गया जिसमें मकदुमिया क्लब कोला व अहराम खान 11 ने जीत कर फाइनल में अपनी आमद दर्ज कराई।20 फरवरी को फाइनल मैच मखदुमिया क्लब कोला व अहराम 11के बीच खेला गया।फाइनल मैच में अहराम 11ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।10ओवर के हुए इस मैच में मखदूमिया क्लब कोला ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 174 रन बनाते हुए अहराम 11 के लिए 175 रन का लक्ष्य दिया।बाद में बल्लेबाजी करते हुए अहराम ने 10 ओबर में केवल 141रन ही बना सकी और मकदुमिया क्लब कोला को 34रन से विजेता घोषित किया गया।अंत मे अनुप सिंह सभी विजेता व उप विजेता टीम को सील्ड व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 51000नगद व सील्ड तथा उपविजेता को 2100नगद व सील्ड देकर सम्मानित किया गया।प्रतियोगिता में अंपायर के रूप में अफरीदी खान मुजाहिद खान जमशेद आलम तथा कमेंटेटर के रूप में सादिक खान अतीक कुरैशी आतिफ खान अली हसन ने सहभागिता निभाई।इस अवसर पर दुजाना पब्लिक स्कूल के प्रबंधक इंतजार खान सभासद मोहम्मद फरीद अबरार खान अर्ज़लान खान,फर्ज,दानिश, कासिफ,जैद, मोहम्मद कैफ,अर्ज़ार खान,आरिफ सहित बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।

🕔 मोहम्मद फहीम

21-02-2024-


सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील क्षेत्र  के रसूलपुर सकरावल गांव में साथी सामाजिक सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में चल रही शाहिद खान मेमोरियल10 दिवसीय क्रिकेट त्रुनामेंट...

Read Full Article
भारतीय किसान यूनियन टिकैत अयोध्या का जिला अध्यक्ष डॉ रामजन्म वर्मा को बनाया गया

भारतीय किसान यूनियन टिकैत अयोध्या का जिला अध्यक्ष डॉ रामजन्म वर्मा को बनाया गया90

👤21-02-2024-

 अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन टिकैत प्रदेश सचिव श्री राम वर्मा व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी की सहमति से डॉ राम जन्म वर्मा को भारतीय किसान यूनियन टिकैत अयोध्या जिले का जिला अध्यक्ष बनाया गया. और संगठन को मज़बूत करने कि जिम्मेदारी दी गई. भारतीय किसान यूनियन टिकैत के सभी पदाधिकारी की सहमति से डॉ राम जन्म को जिला अध्यक्ष बनाने की खुशी में माला पहनाकर मिष्ठान खिलाकर बधाई दिया. इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुमन पांडे, प्रदेश सचिव श्रीराम वर्मा, घनश्याम गौड़ गांव अध्यक्ष, रामबरन तहसील अध्यक्ष, रिंकू वर्मा महासचिव ब्लॉक,  राकेश वर्मा, उषा, मालती,लीलावती, सोनी, आदि अन्य पदाधिकारी लोग मौजूद रहे।

🕔 मोहम्मद आजम खान

21-02-2024-


 अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन टिकैत प्रदेश सचिव श्री राम वर्मा व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी की सहमति से डॉ राम जन्म वर्मा को भारतीय किसान यूनियन...

Read Full Article
भारतीय किसान यूनियन टिकैत की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुमन पांडे के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया

भारतीय किसान यूनियन टिकैत की महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सुमन पांडे के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया21

👤21-02-2024-
 अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन टिकैत की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुमन पांडे के नेतृत्व में सिंधु बॉर्डर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन मे सदर तहसील के तिकोनिया पार्क में धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा. भारतीय किसान यूनियन टिकैत की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुमन पांडे ने बताया कि सिंधु बॉर्डर पर जो हमारे किसान भाई आंदोलन कर रहे हैं हम लोग उन्हें के समर्थन में अयोध्या सदर तहसील के तिकुनिया पार्क में धरना प्रदर्शन दे रहे हैं. क्युकी कल टिकैत जी फ़ोन कर हम लोगो को आदेश दिया कि ट्रैक्टर मार्च किया जाए. हम लोगों ने ट्रैक्टर मार्च तो आज नहीं किया क्योंकि ट्रैक्टर मार्च करने से कोई लाभ नहीं है। हम लोग 25 फरवरी और 26 फरवरी को ट्रैक्टर मार्च रोड पर करके अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे और सरकार को अपनी मांगों का ज्ञापन देंगे। और जो हमारे जिले की समस्या थी उसका ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से दिया गया है। और प्रशासन के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि  रविवार को बुलाया है और कहा कि आप लोगों की समस्याओं को सुनकर उसका समाधान किया जाएगा। अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

🕔मोहम्मद आजम खान

21-02-2024-

 अयोध्या। भारतीय किसान यूनियन टिकैत की महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुमन पांडे के नेतृत्व में सिंधु बॉर्डर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन मे सदर तहसील के तिकोनिया...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article