Back to homepage

Latest News

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर 84 शिकायते जिनमे में 13 शिकायतो का समाधान

सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर 84 शिकायते जिनमे में 13 शिकायतो का समाधान27

👤20-02-2024-

उन्नाव। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा की उपस्थिति में तहसील बांगरमऊ, उन्नाव में आयोजित जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनसामान्य की समस्याएं/शिकायतें सुनीं गयीं।  
    संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील बांगरमऊ, उन्नाव में डीएम द्वारा राजस्व विभाग की 33, गृह विभाग की 13, विकास विभाग की 09, चकबन्दी विभाग की 13, शिक्षा विभाग की 06 सहित अन्य विभागों की 10 शिकायतों/समस्याओं का अनुश्रवण किया गया। इस अवसर पर कुल 84 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 13 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया। इस अवसर पर डीएम द्वारा शिकायतों से संबंधित विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित कराएं, ताकि शिकायतों की पुनरावृत्ति न हो। शिकायत का निस्तारण करने से पूर्व शिकायतकर्ता से सम्पर्क जरूर स्थापित किया जाए। अधिकारी गण जनसामान्य की शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें, अन्यथा संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 
संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर महिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि के कैंप लगाकर लोगों को शासन की योजनाओं से अवगत कराया गया साथ ही तहसील प्रशासन के सहयोग से एलिंम्को कंपनी द्वारा 04 लाभार्थियों को व्हीलचेयर, छड़ी एवं बेल्ट का वितरण डीएम एवं एसपी द्वारा किया गया।
इस मौके पर सीएमओ डा0 सत्य प्रकाश, पीडी कमलेश कुमार, उप निदेशक कृषि मुकुल तिवारी, सीवीओ डा0 एसएम प्रसाद, समाज कल्याण अधिकारी डा0 नीलम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, परियोजना अधिकारी डूडा अरविंद कुमार सिंह, जिला मत्स्य अधिकारी बी0के0 दुबे, जिला पूर्ति अधिकारी राज बहादुर, जिला कृषि अधिकारी कुलदीप कुमार मिश्र, उप संभागीय वन अधिकारी संतोष कुमार वर्मा, जिला प्रोबशन अधिकारी क्षमानाथ राय, एलडीएम सुनील वर्मा, उप जिलाधिकारी बांगरमऊ अतुल कुमार, तहसीलदार बांगरमऊ साक्षी राय, नायब तहसीलदार बांगरमऊ दीपक गौतम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व स्थानीय कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

20-02-2024-


उन्नाव। उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जन समस्याओं एवं शिकायतों के प्रभावी, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे द्वारा...

Read Full Article
संविधान की सुरक्षा के‌ लिए भाजपा को हराना ज़रूरी। अवधेश प्रसाद

संविधान की सुरक्षा के‌ लिए भाजपा को हराना ज़रूरी। अवधेश प्रसाद861

👤20-02-2024-

सोहावल अयोध्या। संविधान की सुरक्षा के लिए भाजपा को हराना ज़रूरी हो गया है उक्त उठकर अयोध्या लोकसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने बीकापुर विधानसभा अंतर्गत नगर पंचायत खिरौनी सुचितागंज की अध्यक्ष रेशमा भारती की अध्यक्षता में आयोजित चुनावी सभा में संबोधित करते हुए कही. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी हाजी फिरोज़ खान उर्फ गब्बर ने संबोधित करते हुए कहा कि सपा प्रत्याशी अवधेश प्रसाद को सभी वर्गों का समर्थन प्राप्त है।नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधित्व डाक्टर राम सुमेर भारती ने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में नगर पंचायत क्षेत्र से ऐतिहासिक मतों के साथ बढ़त दिलाई जाएगी.कार्यक्रम का संचालन युवजन सभा के ज़िलाध्यक्ष जय सिंह यादव ने किया।कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव बख़्तियार खान, ज़िला उपाध्यक्ष एवं बीकापुर विधानसभा प्रभारी एजाज़ अहमद, महिला सभा की ज़िलाध्यक्ष सरोज यादव अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ज़िलाध्यक्ष राशिद जमील, प्रांतीय नेता छोटेलाल यादव, सभासद मोहम्मद अबरार खान, सफीक अहमद, मोहम्मद फरीद, दिनेश चौधरी, अजय रावत, युवा नेता डीके खान, वरिष्ठ सपा नेता रामचेत यादव, जितेन्द्र रावत, सपा नगर अध्यक्ष बल्लू दूबे, अशोक चौधरी, अजय वर्मा राजू, विजय आनंद, पूर्व प्रधान तालेवंद, सुनीता कोरी, सत्य नारायण यादव, प्रदीप यादव फौजी, विरेन्द्र यादव, पूर्व प्रधान बैजनाथ यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।

🕔 मोहम्मद फहीम

20-02-2024-


सोहावल अयोध्या। संविधान की सुरक्षा के लिए भाजपा को हराना ज़रूरी हो गया है उक्त उठकर अयोध्या लोकसभा से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने बीकापुर विधानसभा...

Read Full Article
संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्य समाज के प्रति गौरवपूर्ण-सहायक अध्यापक संदीप यादव

संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्य समाज के प्रति गौरवपूर्ण-सहायक अध्यापक संदीप यादव503

👤19-02-2024-

बाजार शुक्ल अमेठी, संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंंधक ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी पी के तिवारी जो कि अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से सामाजिक सेवाओं मे उत्कृष्ट योगदान दे रहे हैं जिससे समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने में सफल देखे जा रहे हैं ने शिक्षा क्षेत्र शुकुलबाजार अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय पूरे रोशन लाल पहुंचकर सहायक अध्यापक संदीप यादव से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों से अवगत कराया तथा संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि.बतौर प्रबंंधक श्री राधा कृष्ण प्रतिमा भेंट किया वहीं संदीप यादव ने समाजसेवी पी के तिवारी के कुशल नेतृत्व में संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों को समाज के प्रति गौरवपूर्ण बताया समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्धजनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन में भविष्य में और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔असद हुसैन

19-02-2024-


बाजार शुक्ल अमेठी, संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंंधक ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी पी के तिवारी जो कि अपनी निस्वार्थ भावना...

Read Full Article
युवजन सभा के राष्ट्रिय सचिव बने राजा मान सिंह

युवजन सभा के राष्ट्रिय सचिव बने राजा मान सिंह77

👤19-02-2024-
सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील अंतर्गत मसौधा द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य राजा मान सिंह को युवजन सभा का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा राजा मान सिंह को युवजन सभा का राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किए जाने पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। इस दौरान बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष अजय वर्मा उर्फ राजू,युवजन सभा के जिलाध्यक्ष जयसिंह यादव राना,जिला पंचायत प्रतिनिधि अजय रावत, धर्मेंद्र पाठक, विजय कुमार उपाध्याय, रामधीरज मिश्रा,कालिका,सूबेदार पाठक ,बृजेश सिंह बैचलर, दुर्गविजय सिंह,पूर्व प्रधान प्रमोद सिंह,वीर बहादुर सिंह,मुनीम बाबा,रघुबीर चाचा,पप्पू सिंह,राहुल सिंह,दानिश सिद्दीकी,आतिफ हसन सहित काफी संख्या में लोगों ने खुशी का इजहार किया है। इस दौरान ग्राम सरियावां में स्थित उनके निजी कार्यालय पर समर्थकों ने पहुंचकर राजामान सिंह को माला पहनाया और केके काटकर खुशियां मनाई। राजा मान सिंह को नई जिम्मेदारी सौंपने पर पार्टी के प्रति लोगों ने आभार प्रकट किया।

🕔मोहम्मद फहीम

19-02-2024-

सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील अंतर्गत मसौधा द्वितीय से जिला पंचायत सदस्य राजा मान सिंह को युवजन सभा का राष्ट्रीय सचिव बनाया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश...

Read Full Article
छत्रपति शिवाजी महाराज की 394वी जयंती पर शिवसैनिको ने उनके विचारों आदर्शो पर चलने का लिया संकल्प।

छत्रपति शिवाजी महाराज की 394वी जयंती पर शिवसैनिको ने उनके विचारों आदर्शो पर चलने का लिया संकल्प।62

👤19-02-2024-
बाराबंकी। छत्रपति शिवाजी महाराज की 394वी जयंती के मौके पर शिवसेना उद्घव बाला साहेब ठाकरे के शिवसैनिको ने आज देवा रोड़ सोमैया नगर स्थित जिला मुख्यालय पर पार्टी जिला प्रमुख मनोज मिश्र विद्रोही के नेतृत्व में शिवाजी महाराज के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया और उनके विचारों आदर्शो पर चलने का संकल्प लिया
इस अवसर पर शिवसैनिको को संबोधित करते हुए जिला प्रमुख मनोज मिश्र विद्रोही ने अपने संबोधन में कहा कि शिवाजी के पिता का नाम शाहजी था। वह अक्सर युद्ध लड़ने के लिए घर से दूर रहते थे. इसलिए उन्हें शिवाजी के निडर और पराक्रमी होने का अधिक ज्ञान नहीं था।किसी अवसर पर वह शिवाजी को बीजापुर के सुलतान के दरबार में ले गए शाहजी ने तीन बार झुककर सुलतान को सलाम किया, और शिवाजी से भी ऐसा ही करने को कहा लेकिन , शिवाजी अपना सर ऊपर उठाये सीधे खड़े रहे विदेशी शासक के सामने वह किसी भी कीमत पर सर झुकाने को तैयार नहीं हूं और शेर की तरह शान से चलते हुए दरबार से वापस चले गए इस प्रकार की निर्भीकता हमारे शिवाजी महाराज में थी ऐसे महान व्यक्तित्व को हम सब नमन करते हैं
इस अवसर पर जिला उप प्रमुख दीपू बाल्मिकी उर्फ पंडित, जिला महासचिव पवन रावत, जिला मीडिया प्रभारी कौशल शुक्ला,कुर्सी विधान सभा प्रमुख कमलेश राजपूत, युवा सेना जिला प्रधान महासचिव बीर सिंह, राम प्रताप यादव,सरवन गौतम, रोजन अली, हेमेंद्र प्रताप सोनी, राम तेज चौहान आदि उपस्थित थे।

🕔फहीम सिद्दीकी

19-02-2024-

बाराबंकी। छत्रपति शिवाजी महाराज की 394वी जयंती के मौके पर शिवसेना उद्घव बाला साहेब ठाकरे के शिवसैनिको ने आज देवा रोड़ सोमैया नगर स्थित जिला मुख्यालय पर पार्टी जिला...

Read Full Article
किला चौकी सिपाही संजीव यादव,,विकास वर्मा के संरक्षण में फलफूल रहा बुकी और सट्टा माफिया सबलू

किला चौकी सिपाही संजीव यादव,,विकास वर्मा के संरक्षण में फलफूल रहा बुकी और सट्टा माफिया सबलू855

👤19-02-2024-

उन्नाव। अपराध की जननी पुलिस होती हैं इसको चरितार्थ कर रहे है किला चौकी में तैनात सिपाही संजीव यादव और विकास वर्मा जिनकी सरपरस्ती में बुकी जुआ माफिया सट्टेबाज सबलू जिसके कारण सैकड़ों परिवार बर्बाद हो रहे हैं और अपराधिक कृत्यों में सामिल होते जा रहे हैं क्या कोतवाली प्रभारी और कप्तान साहब अंकुश लगा पायेंगे इसका जबाव तो साहब लोग ही दे सकते हैं। ज्ञात हो कि हाईटेक बुकी और सट्टा माफिया किंग सबलू का आईजी साहब व जनपद के पुलिस कप्तान साहब को खुल्लम खुल्ला चेलेंज कर रहा सुना जाता है आईजी साहब तो लखनऊ में बैठते कप्तान तो बैठते है कोतवाली पुलिस है एसओजी टीम है सर्विलांस है मेरे पास केवल किला चौकी के दो सिपाही है जिनका नाम बताया जाता हैं संजीव यादव ,विकास वर्मा है गेम बंद करके दिखादे साहब आप हाईटेक है मैं भी कम नहीं गेम स्थान तक पहुंचने वाली सभी गलियों एक किलो मीटर तक सभी मार्गो पर सीसीटीवी कैमरे लगा रखे हैं और एलईडी टीवी पर तीन लोग नजर लगा कर बैठते कोई हलचल होने सभी लोग नव दो ग्यारह हो जाते है दूसरे दिन फिर गेम चलने लगता है जो प्रत्येक रात्रि 9 बजे से भोर पहर 4 बजे तक चलता सूत्रों अनुसार प्रति दिन 40 से 50 लाख रुपए की हारजीत होती हैं और कमरे में  हाईटेक लाइट मोटे मोटे गद्दों पर बैठाकर गेम होता है मोहल्ला वासियों की जुबानी सुना जा सकता हैं कि साहब इस काले कारोबार पर कब अंकुश लगेगा जिसने करोड़ों की संपति अर्जित कर रखी है क्या योगी बाबा जी यही सपना है कि अपराधी इसी तरह फलते फूलते रहेंगे।आप लोगों को ज्ञात होगा कि सबलू बुकी और सट्टा माफिया किंग है जो जिसके साथ कंधे से कंधा मिला कर किला चौकी के सिपाही संजीव यादव और विकास वर्मा खड़े हुए हैं सबसे बड़ी बात बुकी और सट्टा माफिया किंग सबलू अखाड़ा कांजी वाली मस्जिद के पास उस घर तक पहुंचाने प्रत्येक गली में करीब एक किलो मीटर तक 9 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए जिनकी जिनकी मॉनिटरिंग तीन व्यक्ति पढ़े लिखे चतुर चालाक पास के ताला लाक कमरे में बैठ कर करते है इलेक्ट्रॉनिक यंत्र के माध्यम से हरकत होने पर पचुचा देते है और बुकी और सट्टा माफिया किंग सबलू आपने अनुसार सभी को सुरक्षित कर लेता है ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि पुलिस क्या अंकुश लगा पायेगी या यूं ही मूक दर्शक बनी देखती रहेगी,जय हो योगी जी महाराज की एक विशेष धर्म का बना शातिर किंग बुकी और सट्टा माफिया सभी अंकुश लगाने में फेल है।

🕔लखनऊ का अभिमान

19-02-2024-


उन्नाव। अपराध की जननी पुलिस होती हैं इसको चरितार्थ कर रहे है किला चौकी में तैनात सिपाही संजीव यादव और विकास वर्मा जिनकी सरपरस्ती में बुकी जुआ माफिया सट्टेबाज...

Read Full Article
खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा-अमित प्रसाद

खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा-अमित प्रसाद658

👤19-02-2024-

गोसाई बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन बनी पलिया जगमोहन 

मिल्कीपुर-अयोध्या। क्षेत्र के पलिया जगमोहन सिंह गांव में चल रही गोसाई बाबा क्रिकेट प्रतियोगिता 2024 के फाइनल में पलिया की टीम ने मजनाई को 61 रनों से हराया। फाइनल मुकाबले के मुख्य अतिथि मिल्कीपुर विधायक प्रतिनिधि अमित प्रसाद ने फाइनल प्रतियोगिता का शुभारंभ टॉस उछाल कर किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। अमित प्रसाद ने खेल को जीवन का अभिन्न हिस्सा बताते हुए कहाकि सभी खिलाड़ियों को खेल भावना एवं टीम भावना के साथ खेल में हिस्सा लेना चाहिए। फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पलिया जगमोहन सिंह की टीम ने बल्लेबाज रिक्की के 41 रन और शिवम सिंह के 47 रनों की मदद से निर्धारित 15 ओवरों में 7 विकेट होकर 183 रन बनाया।मजनाई की टीम से गेंदबाज मोहम्मद फरीद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 23 रन देते हुए 4 विकेट प्राप्त किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी की मजनाई की टीम बड़े लक्ष्य के दबाव में 11.4 गेंद में 122 रनों पर ऑल आउट हो गई।फाइनल मैच में बल्लेबाजी 47 रनों के साथ-साथ गेंदबाजी में भी 3 विकेट लेने वाले खिलाड़ी शिवम सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तथा पूरे टूर्नामेंट में 286 रनों समेत 12 विकेट लेने के आधार पर शिवम सिंह को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी प्रदान किया गया। टूर्नामेंट में कॉमेंटेटर की भूमिका श्रीचंद यादव,स्कोरर अमन कुमार,अंपायर विपिन सिंह,अजय कुमार तथा अध्यक्षता ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय सिंह राजू ने किया।

इससे पहले रविवार को हुए पहले सेमीफाइनल में मजनाई की टीम ने मिल्कीपुर को 10 विकेट से हराया तथा दूसरे सेमीफाइनल में पलिया की टीम ने दौलतपुर को 110 रनों से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। सोमवार को हुए फाइनल मुकाबले में पलिया जगमोहन सिंह की टीम ने मजनाई को 61 रनों से हराकर गोसाई बाबा कैनवस बाल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 की चैम्पियन बनी।

🕔tanveer ahmad

19-02-2024-


गोसाई बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट की चैंपियन बनी पलिया जगमोहन 

मिल्कीपुर-अयोध्या। क्षेत्र के पलिया जगमोहन सिंह गांव में चल रही गोसाई बाबा क्रिकेट...

Read Full Article
जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के फार्मेसी छात्रों ने राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया

जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के फार्मेसी छात्रों ने राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया95

👤19-02-2024-

बाराबंकी। जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जहांगीराबाद फोर्ट बाराबंकी के फार्मेसी  छात्रों ने टी आर सी महाविद्यालय बाराबंकी द्वारा आयोजित “फार्मेसी के क्षेत्र में सुधार विषय” पर राष्ट्रीय संगोष्ठी  NCPE 2024 में भाग लेते हुए प्रथम पुरुस्कार प्राप्त किया। 
इस प्रतियोगिता में एमिटी यूनिवर्सिटी, श्री रामस्वरूप यूनिवर्सिटी सागर कॉलेज सेठ विशम्भर नाथ कॉलेज शेरवुड कॉलेज तथा रामेश्वरम समेत लखनऊ और बाराबंकी के अनेक संस्थानों के छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
यूरिन फार्मेशन एंड यूज़ ऑफ़ ड्यूरेटिक शीर्षक पर मॉडल प्रेजेंटेशन में छात्र इन्जिमाम, मो समीर मो नादिर ,मो फ़ाज़िल, ईशा राज, ज्ञान चंद ने यूजीसी के उपसचिव डॉ निखिल सचान ,(CSIR) सीइसआईआर के साइंसटिस्ट डॉ एन पी यादव व ऐकेटीयू के डीन प्रोफेसर श्री देवेंद्र पाठक द्वारा मैडल व प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया।
इस अवसर पर संस्थान के प्रिंसिपल (फार्मेसी विभाग) डॉ अमित शर्मा ने पुरूस्कार पाने वाले छात्रों एवं छात्रों के गाइड श्री मो शोएब और मिस फातिमा ज़हरा को बधाई देते हुए आगे भी अन्य प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

🕔फहीम सिद्दीकी

19-02-2024-


बाराबंकी। जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी जहांगीराबाद फोर्ट बाराबंकी के फार्मेसी  छात्रों ने टी आर सी महाविद्यालय बाराबंकी द्वारा आयोजित “फार्मेसी...

Read Full Article
अनाबिया उमर ने नाजिरा मुकम्मल किया

अनाबिया उमर ने नाजिरा मुकम्मल किया946

👤19-02-2024-

फतेहपुर बाराबंकी। अनाबिया उमर ने 7 बरस की उम्र में कुरान का नाजिरा मुकम्मल किया। मालूम हो की अनबिया उमर राष्ट्रीय सहारा उर्दू के फतेहपुर नुमाइंदा एहतिशाम आलम मंसूरी की भांजी हैं। अनाबिया के पिता जंदल शफीक की पुत्री है। अनाबिया ने  नाजिरा मौलाना रजीउल्लाह की निगरानी में पूरा किया। नाजिरा मुकम्मल करने पर अनाबिया उमर को पत्रकार नसीम नदवी फहीम सिद्दीकी,अजमत अली,सय्यद खालिद महमूद,जमाल बेग,मिन्हाज कामिल उर्फ मिन्नु आदि ने मुबारकबाद और दुआएं दी।

🕔फहीम सिद्दीकी

19-02-2024-


फतेहपुर बाराबंकी। अनाबिया उमर ने 7 बरस की उम्र में कुरान का नाजिरा मुकम्मल किया। मालूम हो की अनबिया उमर राष्ट्रीय सहारा उर्दू के फतेहपुर नुमाइंदा एहतिशाम आलम...

Read Full Article
सीएचसी सोहावल पर धड़ल्ले से लिखी जा रही बाहर की दवाएं

सीएचसी सोहावल पर धड़ल्ले से लिखी जा रही बाहर की दवाएं411

👤19-02-2024-

अयोध्या। सोहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल अनिमियताओं के मकड़जाल में घिरा रहा हुआ है। चाहे स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े कर्मचारियों का मामला हो या आशा बहू के साथ स्वास्थ्य केंद्र पर दवा के लिए आने वाले मरीजों का। इसके लिए कई बार स्वास्थ्य कर्मियों ने आवाज उठाई। लेकिन उनकी आवाज को दबा दिया जाता रहा है। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप फ्री दवाओं की इच्छा मन में लेकर आए मरीजों के साथ लगातार नाइंसाफी होती आ रही है। आलम यह है कि यहां मरीजों को बाहर से दवा खरीदने के साथ जांच करवाने का पर्चा सोशल मीडिया पर अब वायरल होने लगा है। हालांकि जिसकी पुष्टि अपना हिन्दुस्तान समाचार पत्र नही कर रहा है। वहीं आशा बहू हो या छोटा कर्मचारी  हमेशा लगातार अपने उच्च स्तर के अधिकारियों पर शोषण का आरोप लगाते आ रहे हैं। वहीं इसी केंद्र पर तैनात आशा बहुओं ने भी एक महिला कर्मचारी पर अवैध वसूली का आरोप लगाया था। उस मामले में भी लीपापोती करके मामले को दबा दिया गया। वहीं कमीशन बाजी के चक्कर में मरीजो का शोषण किया जा रहा है और बाहर की दवा लिखकर डिप्टी सीएम के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है। वहीं सीएचसी पर गंदगियों का भी अंबार लगा रहता है। यहां तक आम आदमी को पीने के लिए लगी पानी के टोटी स्थल गंदगी और उपयोग हो चुकी सिरिंज पड़ी देखी गई है।पूंछे जाने पर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी प्रेमचंद भारती ने बताया कि बाहर की दवा लिखने के प्रकरण को लेकर जांच करवाई जा रही है।

🕔tanveer ahmad

19-02-2024-


अयोध्या। सोहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल अनिमियताओं के मकड़जाल में घिरा रहा हुआ है। चाहे स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े कर्मचारियों का मामला हो या आशा बहू...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article