Back to homepage

Latest News

नगर पंचायत में कंबल वितरण में फैली दुर्व्यवस्था

नगर पंचायत में कंबल वितरण में फैली दुर्व्यवस्था247

👤12-02-2024-

सोहावल अयोध्या। नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज का कंबल वितरण दुर्व्यवस्था की भेंट चढ़ गया। सोमवार को दोपहर बाद प्राथमिक विद्यालय साल्हेपुर निमैचा के परिसर में चार वार्डो 2,3,11,12 से जुड़े गांव खर्गी पुरवा, सोहावल, खेमकरनपुर शेखअलउद्दीनपुर निमैचा के लोगो को कंबल वितरण के लिए बुलाया गया था। ईओ वितरण की शुरुवात करने आए थे। सभासद आशीष श्रीवास्तव ने बताया वितरण के लिए पर्ची व्यवस्था बनाई गई थी करीब 600 कंबल बांटना था लेकिन भीड़ में अन्य वार्ड के लोग भी आ धमके तो भीड़ बढ़ गई सभी सभासद अपने अपने वार्डो के लोगो को लेकर प्राथमिकता देने लगे वितरण करने वालो पर भीड़ बेकाबू हो गई लाभार्थियों ने लूट मचा दिया जो  जितना छीन पाया लेकर चलता बना। मची लूट में किसी के हाथ कई कंबल आए तो कई लोगो को खाली हाथ घर वापस जाना पड़ा।
  पूछे जाने पर ईओ सचिन कुमार ने बताया चार वार्ड से जुड़े   गरीब लोगो को कंबल बटना था। वितरण की शुरुवात मैं करके चला आया हूं मौजूद वार्ड के सभासद व्यवस्था न सम्हाल पाए होंगे। गड़बड़ी की कोई आशंका नही थी इस लिए पुलिस को नही बुलाया गया था। अबतक 15 में से 10 वार्ड के लोगो को कंबल वितरण हो चुका है बाकी बचे वार्डो में भी जल्द ही वितरण करा दिया जाएगा।

🕔tanveer ahmad

12-02-2024-


सोहावल अयोध्या। नगर पंचायत खिरौनी सुचित्तागंज का कंबल वितरण दुर्व्यवस्था की भेंट चढ़ गया। सोमवार को दोपहर बाद प्राथमिक विद्यालय साल्हेपुर निमैचा के परिसर...

Read Full Article
होटल में चल रहा है शराब पीने पिलाने का अवैध कारोबार

होटल में चल रहा है शराब पीने पिलाने का अवैध कारोबार468

👤12-02-2024-

सोहावल अयोध्या । सोहावल क्षेत्र के संजयगंज बाजार में एक चाय के होटल पर  खुलेआम दारू  पिलाने का धंधा किया जा रहा है। जिसका वीडियो पत्रकार ने पहले ही बना के रखा था पुलिस के आने के पहले वायरल होते ही पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है। जब इसकी सूचना एक पत्रकार को हुई  तो वह शाम को होटल पहुंचा और वही बैठकर  इंतजार कर सच्चाई जानने की कोशिश में लग गया।पत्रकार द्वारा  खबर कवरेज करते की जानकारी होटल के कुछ लोगों को हो गई तो  उन्होंने 112 डायल कर पुलिस बुला ली। पुलिस ने आते ही पत्रकार का वीडियो बनाना शुरू कर दिया और कुछ पैसे की डिमांड भी की। अब देखा जाय तो अगर पत्रकार के साथ ऐसा वर्ताव हुआ तो आम जनमानस के साथ कैसा वेउहार होता होगा। उत्तर प्रदेश में आए दिन  एक तरफ जहाँ योगी आदित्यनाथ क्राइम भ्रटाचार खत्म करने की बात कर रहे हैं और वहीं दूसरी तरफ पत्रकार की आवाज को दबाया जा रहा है जबकि सदन में पत्रकारों के खिलाफ कोई कार्रवाई न किये जाने कीआवाज उठाई गई है ।यदि कोई पत्रकार सच्चाई दिखाना चाहता है तो उसको दबाया क्यों जाता है इसलिए क्योंकि कुछ भ्रष्ट पुलिसकर्मी है जो कि पैसे की ही डिमांड कर हर जगह अपनी तानाशाही  जमाते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन है कि ऐसे भ्रष्ट कर्मचारी के ऊपर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करें ताक आम जनता को किसी प्रकार का कोई नुकसान ना हो पाए । खबर सूत्रों के हवाले से है और  घटना का  वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। होटल का ना कोई लाइसेंस  है ना ही किसी प्रकार की कोई परमिशन है।अब देखना है प्रशासन क्या कदम उठाता है।

🕔tanveer ahmad

12-02-2024-


सोहावल अयोध्या । सोहावल क्षेत्र के संजयगंज बाजार में एक चाय के होटल पर  खुलेआम दारू  पिलाने का धंधा किया जा रहा है। जिसका वीडियो पत्रकार ने पहले ही बना के रखा...

Read Full Article
श्री दिगम्बर नाथ जैन कमेटी अयोध्या की ओर से पूजा पाठ शुरू

श्री दिगम्बर नाथ जैन कमेटी अयोध्या की ओर से पूजा पाठ शुरू59

👤12-02-2024-

सोहावल अयोध्या । सोहावल क्षेत्र रौनाही रतनपुरी स्थित श्री दिगम्बर नाथ  जैन अयोध्या कमेटी के गठन को रत्नपुरी रौनाही धर्मार्थ के ट्रस्ट को लेकर दो पक्षो मे हुए कमेटी के विवाद मे सब रजिस्ट्रार के आदेश पर सुलह समझौते के बाद टिकैत नगर से आए जैन समुदाय के अनुयाईयो ने श्री भगवान धर्मनाथ का पूजन अर्चन किया।जैन जत्थे के साथ टिकैत नगर से आए जैन समुदाय के जय कुमार जैन निधेश निकलंक जैन आनन्द जैन परमिंदर जैन राजेश जैन विशाल जैन सुयश जैन आदि ने भगवान धर्मनाथ को क्षुल्लक प्रशांत सागर के सानिध्य मे केसर युक्त दूध इत्र से स्नान कराने के बाद पूजन अर्चन किया।इस बाबत मे अमरचंद जैन ने बताया कि खेम चंद तथा उनके साथियो ने  नयी कमेटी का गठन कर लिया था।जिसे रजिस्ट्रार ने खारिज कर दिया है।उक्त विवाद को जैन समाज के अग्रदूतो के प्रयास से सभी विवादो पर सहमति बनने के बाद श्री दिगम्बरजैन अयोध्या की ओर से पहली बार टिकैत नगर से आए अनुयाईयो ने भगवान धर्मनाथ की पूजा अर्चना किया।

🕔tanveer ahmad

12-02-2024-


सोहावल अयोध्या । सोहावल क्षेत्र रौनाही रतनपुरी स्थित श्री दिगम्बर नाथ  जैन अयोध्या कमेटी के गठन को रत्नपुरी रौनाही धर्मार्थ के ट्रस्ट को लेकर दो पक्षो मे हुए...

Read Full Article
एस बी एन पब्लिक स्कूल में मनाया गया वार्षिक उत्सव

एस बी एन पब्लिक स्कूल में मनाया गया वार्षिक उत्सव97

👤12-02-2024-

 सिंहपुर,अमेठी- विकासखंड सिंहपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत आजादपुर के विझौरा गांव में संचालित एसबीएन पब्लिक स्कूल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा नृत्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित मुख्य अतिथियों  व अभिभावकों का मन मोह लिया। वही छात्राओं द्वारा एक बेहतरीन नाटक प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तिलोई युवराज कुंवर मृगांकेश्वर शरण सिंह विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख अंकित पासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव ने किया।उपस्थित गुरुजनों व विद्यर्थियों संबोधित करते हुए मृगांकेश्वर शरण सिंह ने उपस्थित सभी लोगों का अभिवादन किया। तथा बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षा के प्रति जागरूक किया। और कहा कि शिक्षा के बल पर ही ऊंचाइयों को छुआ जा सकता है।शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। वही ब्लॉक प्रमुख अंकित पासी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की तिलोई का राजघराना इस विद्यालय से सदियों से जुड़ा रहा है। अब तक राजघराना परिवार द्वारा दो कमरों का निर्माण कराकर विद्यालय का योगदान किया गया। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक राज कुमार मौर्य शिरीष गुप्ता, ग्राम प्रधान मोहम्मद फकीर उर्फ मिस्टर, दिनेश सिंह पिंटू, अनूप कुमार,माधव प्रसाद द्विवेदी,ज्ञानेंद्र वर्मा,तेजनारायण मिश्रा,अमित सिंह,अश्विनी सिंह सहित विद्यालय स्टाप उपस्थित रहा।

🕔 वसीम अहमद

12-02-2024-


 सिंहपुर,अमेठी- विकासखंड सिंहपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत आजादपुर के विझौरा गांव में संचालित एसबीएन पब्लिक स्कूल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोल्लास...

Read Full Article
बज़्म अज़ीज़ का मासिक तरही मुशायरा आयोजित

बज़्म अज़ीज़ का मासिक तरही मुशायरा आयोजित 450

👤12-02-2024-

बाराबंकी। बज़्म अज़ीज़ का मासिक तरही मुशायरा नबीगंज स्थित हाजी नसीर अंसारी के आवास पर आयोजित हुआ। मुशायरे की अध्यक्षता अख़्तर जमाल उस्मानी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में सीतापुर से आए नफ़ीस सीतापुरी तथा अज़ीमुद्दीन अशरफ़ इस्लामिया इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त अध्यापक मोहसिन क़िदवई उपस्थिति रहे। बज़्म के जनरल सेक्रेटरी हुज़ैल लालपुरी के संचालन में आयोजित मुशायरे में शायरों ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए।
हाजी नासिर अंसारी- समझे ना कोई बस यूंही आए हुए हैं हम। महफ़िल है जिसकी उसके बुलाए हुए हैं हम।।
मोहसिन क़िदवई - ऐसा नहीं कि ख़ुद को छुपाए हुए हैं हम। आईना अपने सामने लाए हुए हैं हम।।
नफ़ीस सीतापुरी - इस तरह तेरे शहर में आए हुए हैं हम। जैसे किसी खजूर के साए हुए हैं हम।।
ज़मीर फ़ैज़ी- माना कि आबरू-ए  ग़ज़ल हम नहीं ज़मीर। हां आबरु  ग़ज़ल की बचाए हुए हैं हम।।
हुज़ैल लालपुरी - लालच के बेईमानी के बुग़्ज़ो हसद के बुत। अपने दिलों में अब भी बसाए हुए हैं हम।। 
डॉक्टर रेहान अलवी - दीवारो दर ख़ुशी से सजाए हुए हैं हम। आ जाइए की आंखें बिछाए हुए हैं हम।।
आदर्श बाराबंकवी - कुछ यूं ख़ुशी को ग़म से दबाए हुए हैं हम। ग़ुरबत किसी तरह से बचाए हुए हैं हम।। मिस्टर अमेठवी - कुछ मसलहत है इसलिए ख़ामोश हैं अभी।ऐसा नहीं कि मेहंदी लगाए हुए हैं हम।।कलीम आज़र- तालिब तेरी मदद के हैं ए रब कायनात। तुझसे ही सब उमीद लगाए हुए हैं हम।। कलीम तारिक़ - मुद्दत हुए छुए थे तेरे फूल जैसे हाथ। अब तक के खुशबुओं में नहाए हुए हैं हम।।असर सैदनपुरी- ये कम नहीं जो करके दिखाए हुए हैं हम। इस अहद में वक़ार बचाए हुए हैं हम।। बशर मसौलवी - जब चाहे देख लेते हैं हम उसमें हुस्न यार। आईना अपने दिल को बनाए हुए हैं हम।।
नफ़ीस बाराबंकवी - जिसने हमारे दिल को दिवाना बना दिया। दिल में उसी की याद बसाए हुए हैं हम।। आरिफ़ शहाबपुरी - कोई हमें बताए उन्हें कैसे भूल जाएं। जो लम्हे उनके साथ बिताए हुए हैं हम।। कैफ़ बड़ेलवी- पूछो ना हाल कुछ भी मुक़द्दर का दोस्तों। अपने ही घर में आज पराए हुए हैं हम।।सरवर किन्तूरी - यूं ही नहीं वक़ार गवाए हुए हैं हम। इस्लाफ़ के उसूल बुलाए हुए हैं हम।। शम्स ज़िकरयावी - हालात ज़िंदगी के सताए हुए हैं हम। फिर भी हंसी लबों पे सजाए हुए हैं हम।।सबा जहांगीराबादी - यूं ही नहीं सरों को झुकाए हुए हैं हम। सज्दों से कुछ ज़रूर ही पाए हुए हैं हम।।तफ़ील जैदपुरी- सूरज सितारे चांद उगाए हुए हैं हम। धरती को आसमान बनाए हुए हैं हम।।नज़र मसौलवी - है रुह का ठिकाना अदम जिस्म का जमीं। कुछ दिन के वास्ते यहां आए हुए हैं हम।।क़मर बाराबंकवी - सर की हमारी बोलियां लगवा रहा है वो। फिर भी उसी को सर पे चढ़ाए हुए हैं हम।। तालिब आलापुरी- ए ज़ीस्त तेरे नाज़ उठाने के वास्ते। इस सर पे बोझ ग़म का उठाए हुए हैं हम।।
बज़्म के जनरल सेक्रेटरी हज़ैल लालपुरी ने सभी शायरों और श्रोताओं का शुक्रिया अदा करते हुए आभार प्रकट किया। हुज़ैल लालपुरी ने बताया कि मार्च के दूसरे इतवार को मिसरा तरह "हर फूल हर कली में मिली मुझको बू तेरी" बू क़ाफ़िया तेरी रदीफ़ पर होगा

🕔फहीम सिद्दीकी

12-02-2024-


बाराबंकी। बज़्म अज़ीज़ का मासिक तरही मुशायरा नबीगंज स्थित हाजी नसीर अंसारी के आवास पर आयोजित हुआ। मुशायरे की अध्यक्षता अख़्तर जमाल उस्मानी ने की। मुख्य अतिथि...

Read Full Article
मोहम्मद राशिद बने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के लखनऊ जिला अध्यक्ष

मोहम्मद राशिद बने प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के लखनऊ जिला अध्यक्ष444

👤10-02-2024-

लखनऊ: प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष अमिता मिश्रा की स्वीकृति से प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के लखनऊ मंडल प्रभारी सुधांशु पूरी  द्वारा न्यूज चैनल के पत्रकार मोहम्मद राशिद को  प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष  पद पर मनोनीत किया गया है।  इस मनोनयन को लेकर प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के सभी सदस्यों वा कार्यकर्ता के साथ साथ संगठन के पदाधिकारियों वा वरिष्ठ पत्रकारों   द्वारा  हर्ष व्यक्त करते हुए सभी ने बड़ी संख्या मे बधाई दी है जिला अध्यक्ष बनाए गए मोहम्मद राशिद ने  संगठन द्वारा यह ज़िम्मेदारी दिये जाने पर संगठन और पत्रकारों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। एक टीवी चैनल के पत्रकार के साथ बात करते  हुये उन्होंने कहा कि यह ज़िम्मेदारी मिलने पर सबसे पहले पूरे जिले में संगठन को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में पत्रकारों  का उत्पीड़न किया जा रहा है। इसके आगे मोहम्मद राशिद ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा अधिनियम को लागू करवाना हमारे संगठन की प्राथमिकता है। प्रदेश  में दबे, कुचले, वंचित समाज के हर आम आदमी को मदद वा निर्दोष पत्रकारों को न्याय दिलाने के लिए यह संगठन कार्य करेगा । कई पत्रकार संगठन पहले भी राज्य में इस तरह  का कार्य करते रहे है, अब इस दिशा में और मजबूत प्रयास किया जाएगा।  मोहम्मद राशिद ने आगे कहा कि पत्रकारों को जनता की आवाज कहा जाता है, लेकिन उनके अधिकारों की आवाज कोई नहीं उठाता है। ऐसे में यह  (peja) संगठन न सिर्फ पत्रकारों की आवाज बनेगा, बल्कि उनके हितों के लिए हमेशा तैयार रहेगा।’   संगठन का प्रयास होगा कि पत्रकारों पर बढ़ते हमले को रोकने का प्रयास किया जा सके।’ यह संगठन पत्रकारों  की रक्षा की लड़ाई लड़ने का काम करेगा। आगे उन्होंने कहा कि पत्रकारों द्वारा सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अराजकतत्वों के विरुद्ध खबरों को उजागर करने में पत्रकारों को निरंतर धमकियां मिलती रहती हैं। उनके साथ मारपीट एवं अन्य कई दुर्घटनाएं भी होती हैं, जिससे कई कलमकार अपनी जान गवां चुके हैं। ऐसे में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करना जरूरी है।साथ ही उन्होंने अपने जिले के पत्रकारों से भी अपने साथ आने वा संगठन के साथ जुड़ कर संगठन को और मजबूत करने की अपील की ।

🕔tanveer ahmad

10-02-2024-


लखनऊ: प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष अमिता मिश्रा की स्वीकृति से प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के लखनऊ मंडल प्रभारी सुधांशु...

Read Full Article
नवजात की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा

नवजात की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा214

👤10-02-2024-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या के एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद एक नवजात की मौत हो गई। नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही पीड़ित पति राम पुकार यादव ने बताया कि प्रसव के लिए पत्नी को सीएचसी मसौधा में भर्ती कराया था, लापरवाही से प्रसव कराया गया, जिससे उसके जांघ की हड्डी टूट गई थी। बाद में बच्चे को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी मौत हो गई। अब सुलह के लिए दबाव डाला जा रहा है।सीओ सिटी के अनुसार पीड़ित राम पुकारे यादव द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है, सीएचसी मसौधा में उनके बच्चे का प्रसव कराया गया था, प्रसव लापरवाही से कराया गया, जिसके कारण बच्चों की मौत हो गई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। आपको बताते चले कि यहां वही मसौधा सीएचसी अस्पताल है जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोद लिया है।

🕔tanveer ahmad

10-02-2024-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या के एक निजी अस्पताल में इलाज के बाद एक नवजात की मौत हो गई। नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को शव को कब्जे...

Read Full Article
नकल विहीन बोर्ड परीक्षा हो सके जिसको लेकर माध्यमिक शिक्षा के वित्त लेखा अधिकारी वीरेश वर्मा ने रणनीत बनाकर चर्चा किया

नकल विहीन बोर्ड परीक्षा हो सके जिसको लेकर माध्यमिक शिक्षा के वित्त लेखा अधिकारी वीरेश वर्मा ने रणनीत बनाकर चर्चा किया838

👤10-02-2024-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या आगामी होने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर मवई पटरंगा स्थित लालाराम कुमार इंटर कॉलेज पटरंगा मे अयोध्या में बोर्ड परीक्षा रणनीति को लेकर के चर्चा की गई की किस तरह से नकल विहीन परीक्षा हो सके।इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता वित्त एवं लेखाधिकारी माध्यमिक शिक्षा वीरेश वर्मा भी उपस्थित रहे। जिन्होंने बच्चों को प्रेरित किया परीक्षा में अध्ययन सामग्री को किस तरीके से संगठित किया जाए। किस तरीके से उसका रिवीजन किया जाए। और किस तरीके से प्रभावी उत्तर लेखन किया जाए। जिससे परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त हो सकते हैं। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य, के के यादव, शिक्षक रामचंद्र यादव,प्रज्ञा सिंह,विजय शुक्ला आदि अन्य सम्मानित लोग मौज़ूद रहे l

🕔 मोहम्मद फहीम

10-02-2024-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या आगामी होने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर मवई पटरंगा स्थित लालाराम कुमार इंटर कॉलेज पटरंगा मे अयोध्या में बोर्ड परीक्षा रणनीति को लेकर...

Read Full Article
देश की जनता भाजपा का असली चेहरा पहचान गई है उसके चेहरे से नकाब उतर गया है - तनुज पुनिया

देश की जनता भाजपा का असली चेहरा पहचान गई है उसके चेहरे से नकाब उतर गया है - तनुज पुनिया162

👤10-02-2024-
बाराबंकी - देश की जनता भाजपा का असली चेहरा पहचान गई है उसके चेहरे से नकाब उतर गया है। उसे जनता की बुनियादी जरूरत और परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है उसे सिर्फ सत्ता की भूख है वह किसी तरह 2024 में सरकार बनाने के प्रयास में है। इंडिया गठबंधन और इस देश का मजबूर गरीब दलित किसान महिलाएं भाजपा के इस सपने को चकनाचूर करेंगे। कांग्रेस पार्टी की अगुवाई में 2024 में देश में सरकार बनेगी।
 उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव तनुज पुनिया ने आज ग्राम मसौली में आयोजित संवाद कार्यक्रम में व्यक्त किया जिसकी अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्रपाल वर्मा तथा संचालन कांग्रेस कमेटी के महासचिव नेकचन्द्र  त्रिपाठी ने किया। 
प्रदेश महासचिव तनुज पुनिया ने संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा विभाजन की राजनीति करती है उसका मूल विचार समुदायों के बीच नफरत की दीवार खड़ी करना है। इनका देश की आवाम से कोई लेना-देना नहीं है इन्हें सिर्फ सत्ता की भूख है इनका राष्ट्रवाद जर्मन के तानाशाह हिटलर से प्रेरित है और कांग्रेस पार्टी देश के सभी संस्कृतियो अलग-अलग क्षेत्र के लोगों, विभिन्न जातियो, धर्म के लोगों को साथ लेकर चलने में विश्वास करती है। तनुज पुनिया ने कहा कि 10 वर्षों की देश की भाजपा सरकार में समाज के हर वर्ग का उत्पीड़न हुआ है और सबसे ज्यादा प्रभावित इस देश का अन्नदाता, नौजवान, महिलाएं और मध्यम वर्गीय की परिवार हुआ है किसानों को उनकी फसल का सही दाम नहीं मिल रहा है, नौजवान नौकरी न मिलने से बेरोजगार होकर डिग्री लेकर सड़कों पर घूम रहा है, महिलाएं घर से बाहर निकलने में अपने को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव सर पर है लेकिन मोदी सरकार आवाम की बुनियादी जरूरत पर बात ना करके आवाम की भावनाएं भड़का कर चुनाव लड़कर जीत हासिल करना चाहती है लेकिन वह अपने नापाक मंसूबो में कभी कामयाब नहीं होगी। भाजपा सरकार के 10 वर्षों के कुशासन से आवाम तंग आ गई है और उसने सरकार हटाने का पूरी तरह से मन बना लिया है। मैं आज आपसे अनुरोध करने आया हूं कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में आपके बच्चों का भविष्य देश में लोकतंत्र और संविधान खतरे में है इसको बचाने के लिए आपको कांग्रेस पार्टी के साथ आकर तिरंगे के नीचे संघर्ष करके समाज से नफरत की दीवार खडी करने वालो को हटाना होगा।
ग्राम मसौली में आयोजित संवाद सम्मेलन को मुख्यरूप से महेन्द्रपाल वर्मा, नेकचन्द्र त्रिपाठी, अकील इदरीशी ने सम्बोधित किया तथा जसवन्त यादव, रामगोपाल रावत, दिलीप कुमार गौतम, राजू यादव, नसीरूद्दीन, राम सिंह, मो0 तौहिर अंसारी, मो0 आजम, करन कुमार, प्रेमचन्द्र, मुन्ना अंसारी, उदयराज, सहबाज खान, अली अहमद सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।

🕔फहीम सिद्दीकी

10-02-2024-

बाराबंकी - देश की जनता भाजपा का असली चेहरा पहचान गई है उसके चेहरे से नकाब उतर गया है। उसे जनता की बुनियादी जरूरत और परेशानियों से कोई लेना देना नहीं है उसे सिर्फ सत्ता...

Read Full Article
बैडमिंटन प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में श्रद्धा श्रीवास्तव प्रथम व छात्र वर्ग में देवांश शर्मा प्रथम

बैडमिंटन प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में श्रद्धा श्रीवास्तव प्रथम व छात्र वर्ग में देवांश शर्मा प्रथम368

👤10-02-2024-

महमूदाबाद,सीतापुर। फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद के वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन के अतिथि प्रो0 सर्वेश कुमार मिश्र एवं डॉ0 योगेंद्र कुमार रहे। प्रो0 सर्वेश कुमार मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेलों में प्रतिभाग करने से छात्र-छात्राओं का शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है, क्योंकि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग रहा है, इसलिए परस्पर खेल के लिए हमें जागरूक रहना चाहिए। डॉ0 योगेन्द्र कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल शरीर को स्वस्थ रखने में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं और खेल मनोरंजन के भी साधन हैं। बैडमिंटन प्रतियोगिता छात्रा वर्ग के फाइनल मैच में श्रद्धा श्रीवास्तव बी0ए0 प्रथम वर्ष को प्रथम स्थान, अनीता एम0ए0 प्रथम वर्ष को द्वितीय स्थान एवं मनीषा एम0ए0 प्रथम वर्ष को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है, जबकि छात्र वर्ग में देवांश शर्मा बी0एस0सी0 द्वितीय वर्ष को प्रथम स्थान, मोहम्मद सारिक बी0ए0 तृतीय वर्ष को द्वितीय स्थान एवं कुणाल रस्तोगी बी0ए0 द्वितीय वर्ष को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर सभी आगंतुकों को क्रीड़ा प्रभारी डॉ0 ए0के0 दिवाकर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

🕔फहीम सिद्दीकी

10-02-2024-


महमूदाबाद,सीतापुर। फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद के वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं के दूसरे दिन के अतिथि प्रो0 सर्वेश कुमार मिश्र...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article