Back to homepage

Latest News

फाइलेरियारोधी दवा पूरी तरह सुरक्षित... मुख्य चिकित्सा अधिकारी

फाइलेरियारोधी दवा पूरी तरह सुरक्षित... मुख्य चिकित्सा अधिकारी161

👤06-02-2024-

 10 फरवरी से चलेगा आईडीए अभियान

अमेठी जनपद में 10 फरवरी को जब आशा दीदी घर की कुंडी खटखटायें और कहें कि आओ सब लोग और फाइलेरिया की दवा खाओ तो दवा खाने से मना न करें| घर पर दो साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमारी से पीड़ित को छोड़कर सभी लोग दवा खाएं । किसी भी तरह का बहाना मत बनाएं क्योंकि  आपकी भलाई के लिए सरकार अभियान चलाकर फाइलेरियारोधी दवा खिला रही है। यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अंशुमान सिंह का।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कहते हैं कि राष्ट्रीय फाइलेरिया उनमूलन कार्यक्रम के तहत पूरे जनपद में आईडीए अभियान के तहत फाइलेरियारोधी दवा आइवरमेक्टिन, डाईइथाईल कार्बामजीन (डीईसी) और एल्बेंडाजोल खिलाई जाएगी । फाइलेरियारोधी दवा खाएं और जनपद को  फाइलेरियामुक्त बनाने में सहयोग करें । जिला मलेरिया अधिकारी शेषधर द्विवेदी ने बताया कि वह पिछले 05 साल से फाइलेरियारोधी दवाओं का सेवन कर रहे हैं, उन्हे दवा खाने के बाद कोई समस्या नहीं हुई । दवा पूरी तरह से सुरक्षित है और विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा प्रमाणित हैं ।  यह मत समझें कि बिल्कुल स्वस्थ हैं तो दवा का सेवन क्यों करें ।
यह बीमारी फाइलेरिया परजीवी से संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छर के काटने से होती है । जब स्वस्थ लोगों को फाइलेरिया संक्रमित मादा क्यूलेक्स मच्छर काटता है तो स्वस्थ लोग भी संक्रमित हो जाते हैं और इसके लक्षण पाँच से दस साल बाद और कभी-कभी तो पंद्रह साल के बाद दिखाई पड़ते हैं ।
तब तक देर हो चुकी होती है । फाइलेरिया ऐसी बीमारी होती है जिसका कोई इलाज नहीं है । इसका केवल प्रबंधन ही किया जा सकता है । व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होते हैं और वह जाने अनजाने अन्य लोगों को संक्रमित करता रहता है ।
आईडीए अभियान के तहत लगातार तीन साल तक साल में एक बार फाइलेरियारोधी दवाओं का सेवन कर इस बीमारी से बचा जा सकता है । कुछ  व्यक्तियों में दवा सेवन के बाद चक्कर आना, जी मितलाना और उल्टी जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं इसका मतलब है व्यक्ति में फाइलेरिया के परजीवी मौजूद थे और उनके मरने के परिणाम स्वरूप यह प्रतिक्रिया हुई है । इसलिए परेशान न हों, यह थोड़ी देर में अपने आप ठीक हो जाते हैं । यदि फिर भी कोई समस्या महसूस होती है तो आशा कार्यकर्ता या रैपिड रिस्पॉन्स टीम(आरआरटी) से संपर्क करें ।

🕔असद हुसैन

06-02-2024-


 10 फरवरी से चलेगा आईडीए अभियान

अमेठी जनपद में 10 फरवरी को जब आशा दीदी घर की कुंडी खटखटायें और कहें कि आओ सब लोग और फाइलेरिया की दवा खाओ तो दवा खाने से मना...

Read Full Article
लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग के निर्माणाधीन निरीक्षण भवन का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग के निर्माणाधीन निरीक्षण भवन का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण859

👤06-02-2024-

अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत ने नगर पालिका गौरीगंज स्थित सिंचाई विभाग एवं रोहसी बुजुर्ग में लोक निर्माण विभाग के निर्माणाधीन निरीक्षण भवन का स्थलीय निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया एवं शेष कार्य फरवरी माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने निरीक्षण भवन  के कमरों में बेड, सोफा एवं अन्य फर्नीचर उच्च गुणवत्ता के लगाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्युत कनेक्शन की स्थिति, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, पार्किंग आदि की जानकारी ली एवं सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गेस्ट हाउस के पीछे खेलने के लिए बैडमिंटन कोर्ट आदि का भी प्रावधान रखने को कहा। इसके उपरांत उन्होंने रोहसी बुजुर्ग में लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस का निरीक्षण किया यहां पर भी उन्होंने एक-एक चीज का बारीकी से अवलोकन किया एवं फर्नीचर आदि गुणवत्तापूर्ण लगाने के निर्देश दिए। बताते चलें कि सिंचाई विभाग द्वारा 03 सूट तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा  8 सूट के निरीक्षण भवन का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका आज जिलाधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को शेष कार्य गुणवत्तापरक व फरवरी माह के अंत तक पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता लोनिवि शैलेंद्र कुमार, सहायक अभियंता सिंचाई विभाग खंड 41 संजय कुमार, सर्वेश कुमार एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

06-02-2024-


अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत ने नगर पालिका गौरीगंज स्थित सिंचाई विभाग एवं रोहसी बुजुर्ग में लोक निर्माण विभाग के निर्माणाधीन निरीक्षण भवन का स्थलीय निरीक्षण किया...

Read Full Article
महाविद्यालय में पोस्टर, फेस पेंटिंग, निबन्ध एवं काव्य पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन

महाविद्यालय में पोस्टर, फेस पेंटिंग, निबन्ध एवं काव्य पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन801

👤06-02-2024-

महमूदाबाद,सीतापुर। फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में प्राचार्य डॉक्टर सीमा सिंह की अध्यक्षता में पोस्टर, फेस पेंटिंग, निबंध एवं काव्य पाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता में शीतल वर्मा एवं शहला खान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कहकशां यासमीन ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं शिवी जैन एवं वैभव श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फेस पेंटिंग में हर्षल वर्षा ने प्रथम, वैभव श्रीवास्तव ने द्वितीय एवं शमशेर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में शीतल वर्मा ने प्रथम, कहकशां यासमीन ने द्वितीय एवं वैभव श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। काव्य पाठ में  वैभव श्रीवास्तव ने प्रथमस्थान, शमशेर ने द्वितीय स्थान एवं सावित्री ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डॉक्टर रवीश सिंह ,डॉक्टर मुंतज़िर कायम, डॉ प्रार्थना सिंह, डॉक्टर जेबा खान, डॉक्टर सना परवीन अंसारी, डॉक्टर दाऊद अहमद, डॉक्टर वंदना मिश्रा ,  एवं डॉक्टर विशाल वर्मा रहे।
इस अवसर पर डॉक्टर सीमा सिंह ने कहा की इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्राओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है तथा उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर प्रोफेसर ज्योति शाह, डॉक्टर बृज किशोर राठौर, डॉ मनोज कुमार,  डॉक्टर राजेश कुमार सोनकर, डॉक्टर योगेंद्र कुमार एवं डॉक्टर अनिरुद्ध दिवाकर  उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

06-02-2024-


महमूदाबाद,सीतापुर। फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में प्राचार्य डॉक्टर सीमा सिंह की अध्यक्षता में पोस्टर, फेस पेंटिंग, निबंध...

Read Full Article
भाजपा की इमारत झूठ और जुमले के ताने बाने पर बनी है कांग्रेस पार्टी की कथनी और करनी में अन्तर नही- तनुज पुनिया

भाजपा की इमारत झूठ और जुमले के ताने बाने पर बनी है कांग्रेस पार्टी की कथनी और करनी में अन्तर नही- तनुज पुनिया316

👤06-02-2024-
बाराबंकी - भाजपा की इमारत झूठ और जुमले के ताने बाने पर बनी है कांग्रेस पार्टी की कथनी और करनी में अन्तर नही है हम झूठ फरेब की राजनीति नही करते आज देश की सबसे बडी समस्या बेरोजगारी है लेकिन अफसोस के साथ कहना पड रहा है कि देश की वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने केन्द्रीय अन्तरिम बजट में रोजगार की तलाश में भटक रहे  युवाओ के बारे में न तो एक शब्द अपने भाषण में बोला न उनकी समस्या के समाधान की बात बजट में की कांग्रेसजन अपने बूथो पर निकलकर आवाम को भाजपा की हकीकत से रूबरू कराये 2024 के आमचुनाव में निश्चित रूप से भाजपा की विदाई होगी और कांग्रेस पार्टी की अगुवाई मे सरकार बनेगी।
उक्त उद्गार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासिचव तनुज पुनिया ने विकास खण्ड सिरौलीगौसपुर के ग्राम बरौलिया स्थित हाजी वारिस अली शाह महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित न्याय पंचायत स्तर के संवाद कार्यक्रम में कांग्रेसजनो के बीच व्यक्त किये जिसकी अध्यक्षता पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा तथा संचालन कांग्रेस कमेटी के महासचिव नेकचन्द्र त्रिपाठी ने किया।

🕔फहीम सिद्दीकी

06-02-2024-

बाराबंकी - भाजपा की इमारत झूठ और जुमले के ताने बाने पर बनी है कांग्रेस पार्टी की कथनी और करनी में अन्तर नही है हम झूठ फरेब की राजनीति नही करते आज देश की सबसे बडी समस्या...

Read Full Article
भाजपा किसानो का कर्ज माफ करने के बजाय कारपोरेट का कर्ज माफ करने में विश्वास करती है - पी एल पुनिया

भाजपा किसानो का कर्ज माफ करने के बजाय कारपोरेट का कर्ज माफ करने में विश्वास करती है - पी एल पुनिया516

👤06-02-2024-
हरख बाराबंकी। भाजपा सरकार का गरीब, किसान, मजदूर से कोई लेनेा देना नही है वह सिर्फ आवाम की भावनाओ को भडकाकर उनका वोट लेना जानती है और बाद में अपना काम बनने के बाद उन्हे उनके हाल पर छोड देती है क्योकि भाजपा किसानो का कर्ज माफ करने के बजाय कारपोरेट का कर्ज माफ करने में विश्वास करती है। कांग्रेस ने अपने 10 वर्षो के कार्यकाल में यू0पी0ए0 सरकार में 3 करोड किसानो का 72 हजार करोड का कर्ज माफ किया लेकिन भाजपाने अपने 10 वर्ष की सरकार में किसानो का एक रूपये का कर्ज माफ नही किया और अपने अरबपति मित्रो का 8 लाख करोड रूपया माफ किया यही कांग्रेस और भाजपा में फर्क है। कांग्रेस पार्टी देश के गरीब, मजदूर, किसान, महिलाओ, बेरोजगार युवाओ के लिये राजनीति सेवा समझकर करती है और भाजपा अपने अरबपति मि़त्रो के लिये राजनीति करती है यह बात आज आपको अपने घरो से निकलकर अपनी लोकसभा क्षेत्र की आवाम को बता कर कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का निवेदन करना है निश्चित रूप से आपकी मेहनत रंग लायेगी और बाराबंकी संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अपनी जीत का परचम लहरायेगा।
उक्त उद्गार विकासखण्ड हरख के ग्राम इब्राहिमाबाद मे न्याय पंचायत स्तर की संवाद कार्यशाला को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। जिला कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद मोहसिन ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये कहा कि कांग्रेस पार्टी इस देश के संविधान की और आपके अधिकारो के रक्षा की लडाई लड रही है जिसमें लोकसभा बाराबंकी क्षेत्र की आवाम से वोट व समर्थन देने का निवेदन करने आये है क्योकि देश के संविधान और भविष्य सिर्फ कांग्रेस पार्टी की सरकार में सुरक्षित रह सकता है।
विकास खण्ड हरख के ग्राम इब्राहिमाबाद में आयोजित न्याय पंचायत स्तर की संवाद कार्यशाला को मुख्यरूप से पूर्व सांसद डा0 पी0एल0 पुनिया, कांग्रेस अध्यक्ष मो0 मोहसिन, रामहरख रावत, ब्लाक अध्यक्ष संतशरण वर्मा, ने सम्बोधित किया तथा विकासखण्ड सिरौलीगौसपुर में आयोजित न्यायपंचात स्तर की कार्यशाला को प्रदेश महासचिव तनुज पुनिया, पूर्व अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, महासचिव नेकचन्द्र त्रिपाठी, ब्लाक प्रभारी सचिव संजीव मिश्रा एवं कांग्रेस अध्यक्ष अमित त्रिवेदी ने सम्बोधित किया तथा डा0 शुऐब कटका, बेचन लाल दीक्षित, वैश अंसारी, मुरली रावत, अमर सिंह, विपत वर्मा, नौमी लाल, अजीत वर्मा, जसवन्त सिंह, वीरेन्द्र वर्मा, रमाकान्त वर्मा, नन्द किशोर वर्मा, आकाश प्रताप सिंह, जितेन्द्र वर्मा, रामफेर साहू, अजय प्रताप, वेद प्रकाश वर्मा, पं0 श्रीकान्त मिश्रा सहित सैकडो की संख्या में स्थानीय आवाम व कांग्रेसजन मौजूद थे।

🕔फहीम सिद्दीकी

06-02-2024-

हरख बाराबंकी। भाजपा सरकार का गरीब, किसान, मजदूर से कोई लेनेा देना नही है वह सिर्फ आवाम की भावनाओ को भडकाकर उनका वोट लेना जानती है और बाद में अपना काम बनने के बाद उन्हे...

Read Full Article
फर्ज़ी पत्रकारों के  खिलाफ़ चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज

फर्ज़ी पत्रकारों के खिलाफ़ चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज426

👤04-02-2024-

लखनऊ। भारत की सुप्रीम रिलीजियस अथारिटी आफ़ताबे शरीयत।मौलाना डॉ कल्बे जवाद नक़वी के खिलाफ लाइव एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल  से अपमान जनक,  अभद्र और झूठी मनगढ़ंत खबरे प्रकाशित कर, देश समाज मे वैमनस्यता फैलाने  वाले  फर्ज़ी पत्रकारों सफ़दर रिज़वी और ज़मीर नक़वी पर लखनऊ कॉमिश्नेरेट की चौक कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। चौक कोतवाली में एफआईआर 0015/2024 के तहत धारा 295A,505, एक्ट की धारा 66के तहत लाइव एक्सप्रेस चैनल के मुखिया सफ़दर रिज़वी और ज़मीर नक़वी के खिलाफ। इंस्पेक्टर नागेश पांडेय के आदेश पर एफआईआर दर्ज कर इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने जांच शुरू कर, पूछताछ शुरू कर दी है।
वही यूपी शिया वक़्फ़ बोर्ड ने चैनल को अपमान जनक टिप्पणी का दोषी मानते हुए गूगल के दिल्ली कार्यालय के रेज़िडेंट ग्रीवांस ऑफिसर सूरज राव को 10 फरवरी को तलब किया है।सेव वक़्फ़ इंडिया के वाईस प्रेसीडेंट सैयद रिज़वान मुस्तफ़ा ने 24 जनवरी को गूगल के दिल्ली कार्यालय में लाइव एक्सप्रेस चैनल की शिकायत की थी।
सैयद रिज़वान मुस्तफ़ा ने पुलिस को की गई शिकायत में कहा था
। कि भारत की एकता अखण्डता और मान मर्यादा के साथ,देश की वक़्फ़ संपत्ति बचाओ आंदोलन और अज़ादारी मूवमेंट के संरक्षक,इनसनियत बचाने के लिए हमेशा समर्थित रहने वाली शख्सियत। भारत की सुप्रीम रिलीजियस अथारिटी आफ़ताबे शरीयत मौलाना डॉ कल्बे जवाद नक़वी साहब जिनका सम्मान हमेशा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह ,प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  के अलावा देश के हर धर्म के धर्म गुरु और करोडो फॉलोअर करते रहते है।यु टयूब पर "लाइव एक्सप्रेस चैनल"द्वारा  देश के कानून कायदे को तोड़कर  यूट्यूब अकॉउंट जो 27 जुलाई 2018 से चल रहा है। मुस्तकिल सरकार के अपमान करने में लगा है। इस संबंध में यु ट्यूब के दिल्ली कार्यालय भी शिकायत  की गई लेकिन उनके द्वारा भी इस पर कोई एक्शन नही लिया गया।जिससे चैनल के फ़र्ज़ी पत्रकार सफ़दर रिज़वी और ज़मीर नक़वी जिन पर पूर्व में कई गंभीर धाराओं में मुक़दमें प्रदेश के कई स्थानों खासकर लखनऊ रायबरेली में दर्ज है। और अपने आपको फ़र्ज़ी अल्लामा लिखकर प्रशासन और लोगो पर रौब डालकर ब्लैक मेल करता रहता है।जिससे गूगल यु ट्यूब चैनल  की भी मिली भगत प्रतीत होती है।जो देश हित मे खतरनाक है।पत्र में रिज़वान मुस्तफ़ा इस गैंग के सभी सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर,जेल की सीखचों में डालकर ,कड़ी कार्यवाही करने और चैनल बंद करवाने  की मांग की है।

🕔tanveer ahmad

04-02-2024-


लखनऊ। भारत की सुप्रीम रिलीजियस अथारिटी आफ़ताबे शरीयत।मौलाना डॉ कल्बे जवाद नक़वी के खिलाफ लाइव एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल  से अपमान जनक,  अभद्र और झूठी मनगढ़ंत खबरे...

Read Full Article
सीआरपीएफ(एचसीएम)मे चयनित होने पर गौरव ओझा को संस्था प्रबंंधक ने किया सम्मानित

सीआरपीएफ(एचसीएम)मे चयनित होने पर गौरव ओझा को संस्था प्रबंंधक ने किया सम्मानित253

👤04-02-2024-

हैदरगढ़ बाराबंकी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि.के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, शिक्षा, चिकित्सा, खेल एवं कृषि संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे जनपद बाराबंकी अन्तर्गत विकासखण्ड हैदरगढ़ की ग्राम पंचायत रोहना मीरपुर के गांव सोइना निवासी राजेश ओझा एवं हेमलता के होनहार सुपुत्र गौरव ओझा का चयन सीआरपीएफ(एचसीएम)पद पर होने पर जहाँ परिवार एवं क्षेत्र मे खुशी की लहर है वहीं संस्था कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि. के प्रबंंधक समाजसेवी पी के तिवारी ने उनके निवास पर पहुंचकर आजी रामलली, पिता राजेश ओझा, माता हेमलता ओझा, बहन साक्षी ओझा एवं राहुल ओझा की उपस्थित मे बतौर संस्था प्रबंंधक सम्मान पत्र भेंंटकर शुभकामनाएं दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की बताते चलें कि गौरव ओझा ने इंटरमीडिएट की पढाई सेंटजान इंटर कालेज शुकुलबाजार मे पूरी की उसके बाद कम्प्टीशन तैयारी करने के लिए इलाहाबाद गए और सफलता प्राप्त की, वहीं समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि गौरव ओझा ने अपने अथक प्रयास एवं कर्तव्यनिष्ठा से यह मुकाम हासिल किया है जो के क्षेत्र के लिए गौरान्वित पल है।

🕔असद हुसैन

04-02-2024-


हैदरगढ़ बाराबंकी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article
संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्य समाज के प्रति गौरवपूर्ण-जिला पंचायत सदस्य

संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्य समाज के प्रति गौरवपूर्ण-जिला पंचायत सदस्य209

👤04-02-2024-

जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि.के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, शिक्षा, चिकित्सा, खेल एवं कृषि संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य वार्ड नं दस मो.तस्लीम से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों से अवगत कराया एवं सामाजिक क्षेत्र मे उत्कृष्ट योगदान देने हेतु उन्हे बतौर संस्था प्रबंंधक पूर्व राष्ट्रपति डा ए पी जे अब्दुल कलाम प्रतिमा भेंंट किया, वहीं जिला पंचायत सदस्य मो.तस्लीम ने समाजसेवी पी के तिवारी की निस्वार्थ भावना एवं कुशल नेतृत्व में संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों को समाज के प्रति गौरवपूर्ण बताया, समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्धजनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन मे भविष्य मे और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔असद हुसैन

04-02-2024-


जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article
सोहावल के नवागत एस डी एम अशोक कुमार सैनी ने संभाला पदभार

सोहावल के नवागत एस डी एम अशोक कुमार सैनी ने संभाला पदभार531

👤04-02-2024-

सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील में नवागत उप जिला अधिकारी अशोक कुमार सैनी ने संभाला कार्यभार मिल्कीपुर तहसील में उपजिलाधिकारी न्यायिक पद पर रहे अशोक कुमार सैनी को जिलाधिकारी द्वारा तहसील सोहावल स्थानांतरित किया गया अशोक कुमार सैनी बहुत ही सरल स्वभाव के अधिकारी हैं मूल रूप से उत्तर प्रदेश के शामली जिले के रहने वाले अशोक कुमार सैनी एयर फोर्स में रहकर देश की सेवा कर चुके हैं पीसीएस परीक्षा के पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त कर अन्य जिलों में उपजिलाधिकारी का कार्यभार संभाल चुके हैं कार्यभार संभालते ही रविवार को तहसील का किया निरीक्षण।अशोक कुमार सैनी ने बताया कि हमारी प्रथिमिकता सब को न्याय दिलाना है किसी के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।निरीक्षण में अभिषेक,अमित कुमार तथा अन्य कर्मचारी रहे मौजूद।

🕔 मोहम्मद फहीम

04-02-2024-


सोहावल अयोध्या। सोहावल तहसील में नवागत उप जिला अधिकारी अशोक कुमार सैनी ने संभाला कार्यभार मिल्कीपुर तहसील में उपजिलाधिकारी न्यायिक पद पर रहे अशोक कुमार सैनी...

Read Full Article
उन्नाव नगर पालिका की तानाशाही....

उन्नाव नगर पालिका की तानाशाही....504

👤04-02-2024-

सड़क निर्माण के दौरान दोमुही राजनीति, विरोधियों का गिराया अपनो का बचाया

न्याय न मिलने पर साथियों संग पत्रकार बैठा था धरने पर, सिटी मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमण हटवा कर नाली बनाने के लिए थे लिखित आदेश,  5 दिन बीतने के बाद भी नहीं हट सका अतिक्रमण, नगर पालिका की दोमुही राजनीति लोगों पर पड़ रही है भारी

उन्नाव। नगर पालिका उन्नाव की दोमुंही राजनीति से युक्त कार्यशैली आम जनमानस पर भारी पड़ रही है। जहां एक तरफ क्षेत्रीय सभासद अपनी दबंगई के दम पर लोगों के चबूतरे गिरवा रहे हैं। तो दूसरी तरफ राजनीतिक संरक्षण में चबूतरे को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। शहर के मोहल्ला आदर्श नगर वार्ड संख्या 3 आदर्श नगर में नगर पालिका सदर अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। सड़क निर्माण के दौरान कमलेश का चबूतरा तोड़ कर नाली बना दी गई। जबकि प्रभावशाली दबंग सतेन्द्र मिश्रा का चबूतरा नहीं तोड़ा जाता है। इस सवाल का जवाब जिम्मेदारों को देना चाहिए लेकिन नहीं दे रहे हैं, वजह क्या है...?  
                 वहीं दूसरी तरफ सदर नगर पालिका अंतर्गत गांधीनगर वार्ड संख्या 24  में भी नगर पालिका से सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। गांधीनगर निवासी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि राजनीतिक, द्वेषभावना और षड्यंत्र के चलते मेरे चबूतरे को तोड़ दिया गया। वायरल वीडियो में पीड़ित ने अपनी बात रखी है। पीड़ित का आरोप है कि सड़क निर्माण होने के बाद उसके चबूतरे को तोड़ा गया। जबकि आदर्श नगर में सड़क निर्माण के दौरान तमाम शिकायती पत्र देने के बाद भी चबूतरे को ना तोड़ा जाना राजनीतिक द्वेष भावना को साफ-साफ प्रदर्शित कर रहा है।
              वार्ड 3 निवासी पत्रकार के घर के सामने चबूतरा तोड़कर नाली बना दी जाती है वहीं आगे नाली का निर्माण न होने से शासन की स्वच्छता अभियान को कैसे साकार किया जाएगा। सड़क निर्माण के दौरान जब नाली नहीं बनेगी तो पानी का निकास कैसे संभव हो पाएगा...? 



इनसेट
सिटी मजिस्ट्रेट के लिखित आदेश को नगर पालिका ने हवा में उड़ाया 

31 जनवरी को जिलाधिकारी को सूचना देने के बाद अपने साथियों के साथ पत्रकार ने धरने पर बैठकर इसका विरोध किया था। मामले को संज्ञान में लेकर मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने धरना स्थल पर पहुंचकर पत्रकारों को समझने का प्रयास किया था। किंतु अवैध अतिक्रमण हटाने के बाद ही पत्रकारों ने धरने से हटने की बात कही। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट में लिखित आदेश करते हुए 24 घंटे के अंदर अवैध कब्जा हटाकर नाली निर्माण करने का आदेश जारी किया था। किंतु आज 5 दिन बीतने के बाद भी अवैध अतिक्रमण हटाकर नाली का निर्माण नहीं किया गया है। 



इनसेट
एक दबंग के सामने जनपद के माननीय और प्रशासनिक अफसर साबित हो रहे हैं बौने

31 जनवरी को जब पत्रकार धरने पर बैठे थे तो मौके पर जाकर लिखित आश्वासन दिया गया था। कि 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटा दिया जाएगा। किंतु विपक्षी दबंग कितना प्रभावशाली है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज 5 दिन बीतने के बाद भी अवैध अतिक्रमण हटाकर नाली नहीं बनाई जा सकी है।

इनसेट
षड्यंत्र के तहत फसाने का प्रयास...
राजनीतिक व कुछ अन्य ताकतवर लोगों का संरक्षण प्राप्त कर दबंग तरह तरह से षड्यंत्र रचकर पत्रकार को फसाने का प्रयास कर रहा हैं।  जिस बात को लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म, ट्विटर, व्हाट्सएप्प ग्रुपों पर लगातार चल रही है। इसके बाद भी जिम्मेदार प्रशासन मौन है। जिससे दबंग के हौसले बुलंद है।


इनसेट
समाज में वयमनुष्यता न फैलने पाए!
कहीं चुनावी राजनीति को लेकर तो ऐसा नहीं हो रहा है की चुनाव में विरोध करने वाले लोगों के चबूतरे तोड़े और बचाए जा रहे हैं। अगर वास्तव में ऐसा हो रहा है, तो यह लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है। लोकतंत्र की आजादी सभी को है। कोई कहीं भी किसी के साथ उठ बैठ कर सकता है, किसी को भी वोट दे सकता है। लेकिन चुनाव जीतने के बाद इस तरह की गंदी राजनीति नहीं होनी चाहिए। जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यों के दौरान सभी को एक नजर से देखना चाहिए। क्योंकि जनप्रतिनिधि को हम आम इंसान जब नेता चुनते हैं तो वह हमारा राजा हो जाता है। और राजा को अपनी जनता के लिए एक समान न्याय करने का विचार रखना चाहिए जिससे समाज में वयमनुष्यता न फैलने पाए।

🕔tanveer ahmad

04-02-2024-


सड़क निर्माण के दौरान दोमुही राजनीति, विरोधियों का गिराया अपनो का बचाया

न्याय न मिलने पर साथियों संग पत्रकार बैठा था धरने पर, सिटी मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमण...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article