Back to homepage

Latest News

भाजपा लोकसभा चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

भाजपा लोकसभा चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन719

👤04-02-2024-

अयोध्या। भाजपा के लोक सभा चुनाव केन्द्रीय कार्यालय का  सिविल लाइन स्थित पार्टी कार्यालय पर विधि विधान पूजा अर्चना कर हुआ शुभारंभ। कार्यालय का उद्घाटन चुनाव संयोजक डा बाके बिहारी मणि त्रिपाठी व प्रभारी श्रीकृष्ण शास्त्री ने किया। इस दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा अयोध्या का विकास हर तरह से हो रहा है,अयोध्या के विकास के लिए सरकार ने कई योजनाएं चला रखी है, पयर्टन को बढ़ाना देने के लिए श्रद्धालुओं को विश्व मानकों के अनुसार सुविधाएं दी जा रही है।  एयरपोर्ट व विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन से अयोध्या को पूरे देश से जोड़ा गया है। 
जाम से निजात दिलाने के लिए 6 रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया है। अयोध्या को सोलर सिटी बनाने की दिशा में भी सरकार लगातार कार्य कर रही है। 
लोक सभा चुनाव प्रभारी डा बीबी मणि त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से आम जनता में उत्साह का माहौल है। लोकसभा चुनाव प्रभारी श्रीकृष्ण शास्त्री ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी पात्र व्यक्तियों को बिना भेदभाव लाभ मिला है। कार्यकर्ता विभिन्न अभियानों के तहत घर-घर सम्पर्क कर लाभार्थियों से लगातार सम्पर्क कर रहे है। 
इस दौरान महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, कमला शंकर पाण्डेय, अवधेश पाण्डेय बादल, ओम प्रकार सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔राकेश सिंह

04-02-2024-


अयोध्या। भाजपा के लोक सभा चुनाव केन्द्रीय कार्यालय का  सिविल लाइन स्थित पार्टी कार्यालय पर विधि विधान पूजा अर्चना कर हुआ शुभारंभ। कार्यालय का उद्घाटन चुनाव...

Read Full Article
लापरवाही की सज़ा भुगत रही जनता

लापरवाही की सज़ा भुगत रही जनता946

👤04-02-2024-

लखनऊ। यूपी सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री जतिन प्रसाद प्रदेश में हर ज़िले की सड़क को गड्ढा मुक्त बनाने को कवायद में जुटे है जिसके लिए वो प्रतिदिन अपडेट भी लेते रहते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही एक ऐसी सड़क भी है जिसकी रिनेवल की फाइल पेंडिंग होने की वजह से जनता को उसका खमियाज़ा भुगतना पड़ रहा है।तेलीबाग चौराहे से पीडब्ल्यूडी कॉलोनी तक जाने वाली सर्विस लेन की सड़क गढ्ढों में तब्दील हो चुकी है इस संबंध में जब लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के xen मनीष वर्मा से फोन पर बात की गई तो उनके द्वारा बताया गाया की इस सड़क की फाइल रिनिवल के लिए गई है जो अभी पेंडिंग है।

🕔tanveer ahmad

04-02-2024-


लखनऊ। यूपी सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री जतिन प्रसाद प्रदेश में हर ज़िले की सड़क को गड्ढा मुक्त बनाने को कवायद में जुटे है जिसके लिए वो प्रतिदिन अपडेट...

Read Full Article
गीता भवन मंदिर के महंत ने लगाया दबंगो पर मार पीट व मंदिर कब्जा करने का आरोप

गीता भवन मंदिर के महंत ने लगाया दबंगो पर मार पीट व मंदिर कब्जा करने का आरोप90

👤04-02-2024-

अयोध्या रामभूमि थाना क्षेत्र के विभीषणकुण्ड स्थित गीता भवन मंदिर पर कब्जे को लेकर गुरुवार को दो पक्षों में जमकर संघर्ष के मामले को लेकर मंदिर के महंत अंजनी शरण का कहना है कि विपक्षी ब्रह्मचारी तीन वाहन में अपने साथ 20-25 अन्य को लेकर लाठी-डंड, लोहे की रॉड आदि से लैस होकर आए और हमला बोल दिया।तोड़‌फोड़ की व महंत अंजनी शरण पत्थर चला औऱ उनके शिष्य कृष्णा पाठक, गोस्वामी बाबा, पाटेश्वरी, राम शरण दास, इंद्रजीत दास, जानको दास आदि को मारा पीटा...काफी देर तक मौके पर अराजकता का माहौल रहा है।मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी तोड़फोड़ डाला।उन्होंने बताया कि यह मामला 2012 से चल रहा था…2012 से पहले सब कुछ सही था। इस मंदिर को जबरदस्ती कब्जा करने चाहते हैं।और हमें जान से मारने की धमकी भी दे रहे.. वही कहा कि इस मामले को लेकर हम लोग सीएम योगी मुलाकात करके विपक्षियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे..बता दे कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। मौके पर पुलिस के द्वारा जाँच व कार्रवाई की जा रही है।

🕔tanveer ahmad

04-02-2024-


अयोध्या रामभूमि थाना क्षेत्र के विभीषणकुण्ड स्थित गीता भवन मंदिर पर कब्जे को लेकर गुरुवार को दो पक्षों में जमकर संघर्ष के मामले को लेकर मंदिर के महंत अंजनी शरण...

Read Full Article
शिव सेना राज्य प्रमुख अभय द्विवेदी के नेतृत्व मे दर्ज़नो लोगो ने शिव सेना कि सदस्यता ग्रहण किया

शिव सेना राज्य प्रमुख अभय द्विवेदी के नेतृत्व मे दर्ज़नो लोगो ने शिव सेना कि सदस्यता ग्रहण किया866

👤04-02-2024-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या शिव सेना राज्य प्रमुख अभय द्विवेदी के निरंतर प्रयास से लगातार लोग शिव सेना पार्टी मे जुड़ रहे है उसी क्रम मे मऊ शिवाला स्थित शिव सेना राज्य प्रमुख अभय द्विवेदी के कार्यलय पर दर्ज़ेनो लोगो ने शिव सेना पार्टी का दामन थामा.वही अभय द्विवेदी ने बताया कि जिस तरह से महाराष्ट्र मे शिव सेना और भाजपा कि गठबंधन सरकार है और लगातार विकास कार्य हो रहे है जिससे लोग प्रभावित होकर शिव सेना पार्टी कि सदयस्ता ग्रहण कर उतर प्रदेश मे भी लोक सभा चुनाव मे गठबंधन सरकार के हाथो मजबूत कर भारी बहुमत से मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का कार्य शिव सेना के कार्यकर्ता करेंगे. आज शिव सेना पार्टी मे दर्ज़नो लोगो ने शिव सेना कि सदयस्ता ग्रहण किया है. और राज्य प्रमुख अभय द्विवेदी ने उनको पद देकर शिव सेना पार्टी के हाथो को मजबूत करने कि जिम्मेदारी भी दिया.इस अवसर पर शिवसेना पार्टी मे अजीत पांडेय को गोरखपुर का संभाग प्रमुख व संजय गिरी को युवा सेना का जिला प्रभारी गोरखपुर, राजा बाबू निषाद को जिला प्रमुख गोरखपुर व एस एन मिश्रा को युवा सेना जिला प्रभारी मऊ का बना कर जिम्मेदारी सौपी. इस अवसर शिव सेना के मयंक मिश्रा, रमेश धर द्विवेदी, घनश्याम त्रिपाठी, शैलेन्द्र मिश्रा,अनुराग पांडेय,जीतेन्द निषाद, विकास यादव, लालू यादव आदि सैकड़ो शिव सेना के कार्यकर्त्ता मौज़ूद रहे.

🕔tanveer ahmad

04-02-2024-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या शिव सेना राज्य प्रमुख अभय द्विवेदी के निरंतर प्रयास से लगातार लोग शिव सेना पार्टी मे जुड़ रहे है उसी क्रम मे मऊ शिवाला स्थित शिव सेना...

Read Full Article
उपजिलाधिकारी सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव की ससम्मान हुई विदाई

उपजिलाधिकारी सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव की ससम्मान हुई विदाई293

👤01-02-2024-

सोहावल -अयोध्या।सोहावल तहसील एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव का एडीएम पद पर बांदा मे प्रशासनिक पदोन्नति हुई।एडीएम पद पर तैनाती मिलने पर राजस्व विभाग के कर्मचारी तथा बार एशोसियेशन अधिवक्ताओ एवं कर्मचारियों ने भावपूर्ण विदाई दी।तहसील सभागार मे हुए कार्यक्रम मे सभी सहयोगी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अपने लगभग डेढ साल के कार्यकाल को नम आंखों से याद करते हुए तहसील के कार्य मे मिले सहयोग पर आभार व्यक्त किया।अपर जिलाधिकारी  बांदा में  पदोन्नति पर तहसीलदार विनोद चौधरी अधिवक्ता बार एशोसियेशन अध्यक्ष लक्षणधर तिवारी ,अरुण कुमार तिवारी,लेखपाल तरुण,सुशील आदि ने प्रशासनिक अधिकारियो के प्रति आभार व्यक्त किया।

🕔मोहम्मद फहीम

01-02-2024-


सोहावल -अयोध्या।सोहावल तहसील एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव का एडीएम पद पर बांदा मे प्रशासनिक पदोन्नति हुई।एडीएम पद पर तैनाती मिलने पर राजस्व विभाग के कर्मचारी...

Read Full Article
अस्तित्व विहीन हुई उद्यान विभाग  की आदर्श पौधशाला भवनियापुर पिरखौली

अस्तित्व विहीन हुई उद्यान विभाग की आदर्श पौधशाला भवनियापुर पिरखौली465

👤01-02-2024-

सोहावल अयोध्या। किसानो को समृद्धशाली बनाने तथा विशेष फल दार वृक्षो का रोपण कर दोगुनी आय कमाने के लिए शासन प्रशासनिक दावो को सोहावल तहसील एवं विकास खंड क्षेत्र भवनियापुर पिरखौली स्थित उद्यान विभाग के अधिकारियो के आदेश की नफरमानी के कारण क13एकड की आदर्श पौधशाला का अस्तित्व खत्म होने के कगार पर है।स्थानीय ग्रामीणो के अनुसार प्रशासन ने सोहावल क्षेत्र को फल पट्टी घोषित किया हुआ है।क्षेत्रीय किसानो को आर्गेनिक खेती के लिए फलदार वृक्ष आम, अमरुद, केला ,सहित अन्य विभिन्न प्रकार के पौधो को रोपण कर अधिक आय के लिए लगभग डेढ दशक पूर्व उद्यान विभाग ने लगभग 13 एकड जमीन पर नर्सरी बना दी।किसानो को प्रोत्साहित करने के अनुदान सहित सस्ते दामो मे पौधो मे छूट देने की मंशा से बनी नर्सरी मे विशेष फल दार पौधे ही नही फूल एवं पत्तेदार पौधे देखरेख के आभाव मे सूख जाने से शासन प्रशासन के दावे को खोखला कर रहे है।जंगल मे तब्दील हुई नर्सरी मे नैट हाऊस का नैट फट जाने से आम्र पाली अमरूद फलदार वृक्ष पाले का शिकार हो जाने से सूखे हुए है।मौके पर मौजूद राम गोपाल विश्वनाथ संजय कुमार रामनाथ ने जर्जर हालत की पुष्टि करते हुए कहा कि विगत छः माह से विभाग से पौधे अथवा बीज नही मिलने नर्सरी नही तैयार किये जाने से पौधरोपण कर बाग तैयार करने वाले किसानो को खाली हाथ वापस जाने पर विवश होना पड़ता है।इस बाबत मे प्रभारी नर्सरी चंद्रभान शुक्ला ने बताया कि विभाग द्वारा कोई धन राशि नही मिलने के कारण नेट हाउस का नैट,नही बदला जा सका। देखरेख के लिए तैनात मजदूरो देखरेख के बारे मे कहा कि मनरेगा के तहत मजदूरो की नियुक्ति की जाती है।विगत चार माह से उक्त योजना के तहत धन आवंटन नही होने के कारण महज आधा दर्जन कर्मी से ही देखरेख का काम किया जा रहा है।

🕔tanveer ahmad

01-02-2024-


सोहावल अयोध्या। किसानो को समृद्धशाली बनाने तथा विशेष फल दार वृक्षो का रोपण कर दोगुनी आय कमाने के लिए शासन प्रशासनिक दावो को सोहावल तहसील एवं विकास खंड क्षेत्र...

Read Full Article
एकल गायन प्रतियोगिता में श्रद्धा श्रीवास्तव ने प्राप्त किया प्रथम स्थान

एकल गायन प्रतियोगिता में श्रद्धा श्रीवास्तव ने प्राप्त किया प्रथम स्थान462

👤01-02-2024-

डॉ0 सीमा सिंह की अध्यक्षता में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन
महमूदाबाद,सीतापुर। फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महमूदाबाद में प्राचार्य डॉक्टर सीमा सिंह की अध्यक्षता में डॉक्टर जेबा खान सांस्कृतिक प्रभारी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। सर्वप्रथम  एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें श्रद्धा श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान, विमल राजवंशी एवं अमीर हमज़ा ने द्वितीय स्थान तथा शैला खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। एकल गायन के निर्णायक डॉक्टर मुंतज़िर कायमी एवं डॉक्टर वंदना मिश्रा रहे। इसके बाद घाट सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सोफिया एवं साजिया परवीन ने प्रथम स्थान  आंचल वर्मा एवं शीतल वर्मा ने द्वितीय स्थान तथा शिखा मौर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वैभव श्रीवास्तव तथा विमल भार्गव को सांत्वना में स्थान दिया गया। इसके निर्णायक प्रोफेसर ज्योति शाह एवं डॉक्टर दीप शिखा कार्तिक रही। डॉक्टर प्रार्थना सिंह एवं डॉक्टर सना परवीन अंसारी द्वारा क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रिशु वर्मा ने प्रथम स्थान, शाजिया ने द्वितीय स्थान एवं शमशेर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक प्रोफेसर ज्योति शाह एवं डॉक्टर मुंतज़िर कायमी रहे।
इस अवसर पर  प्राचार्य डॉक्टर सीमा सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होता है। जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि होती है ।इस अवसर पर डॉक्टर मनोज कुमार ,डॉक्टर आर पी सिंह सहित अन्य प्राध्यापक भी उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

01-02-2024-


डॉ0 सीमा सिंह की अध्यक्षता में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन
महमूदाबाद,सीतापुर। फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, महमूदाबाद में...

Read Full Article
रौजागांव शुगर मिल ने 26 जनवरी तक खरीदे गन्ने का किया भुगतान

रौजागांव शुगर मिल ने 26 जनवरी तक खरीदे गन्ने का किया भुगतान 972

👤01-02-2024-

रुदौली(अयोध्या) बलराम पुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट - रौजागांव, जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 में   घोषित गन्ना मूल्य की दर से दिनांक 26 जनवरी 2024 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 15.63 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 01-02-2024 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है चीनी मिल के यूनिट हेड सुधीर कुमार ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को. 0118 गन्ना प्रजाति, को. 15023  गन्ना एवं को॰लख० 14201 प्रजाति का बीज बसंत कालीन गन्ना बुवाई के सुरक्षित करें, साथ ही साथ किसान भाई  जिन खेतों में  रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में  पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं। इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित गन्ना ही आपूर्ति करें।
इस मौके पर हरदयाल सिंह, विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे, जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे। कोहरे से बचाव हेतु चीनी मिल द्वारा रिफ्लेक्टर भी लगाया जा रहा है ।

🕔tanveer ahmad

01-02-2024-


रुदौली(अयोध्या) बलराम पुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट - रौजागांव, जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 में   घोषित गन्ना मूल्य की दर से दिनांक 26 जनवरी 2024 तक...

Read Full Article
बैठक में प्रण फाउंडेशन की कार्य योजनाओं पर हुआ विचार-विमर्श

बैठक में प्रण फाउंडेशन की कार्य योजनाओं पर हुआ विचार-विमर्श851

👤01-02-2024-

अयोध्या। बुधवार को प्राण फाउंडेशन ने प्रांतीय वार्षिक बैठक का आयोजन किया। प्राण फाउंडेशन, जो एक विशेष उद्देश्य के साथ गठित हुआ है, वैज्ञानिकों और अनुसंधान कार्यकर्ताओं का समूह है जिसने पिछले एक वर्ष से कार्यशीलता से कार्य कर रहा है। प्राण फाउंडेशन ने अपने कार्यों के माध्यम से अयोध्या के शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करने का संकल्प लिया है।
प्राण फाउंडेशन ने इस विशेष बैठक में अपने पिछले वर्ष के कार्यों की चर्चा की, जहां इसने नौवीं कक्षा के पचास छात्र-छात्राओं को शिक्षा में सहायता प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयास जारी रखने का इरादा किया है। इस संदर्भ में, बैठक में एक गंभीर चर्चा हुई, जिसमें अयोध्या के अधिक से अधिक बच्चों तक पहुंच पहुंचाने के लिए कठिनाईयों का सामना करने के लिए नई रूपरेखा तय की गई। इस अद्भुत पहल के साथ ही, अयोध्या के बुद्धिजीवी वर्ग तक पहुंचने का भी एक सामर्थ्यपूर्ण संकल्प किया गया है।
बैठक में प्राण फाउंडेशन के प्रांतीय और जिला पदाधिकारियों के द्वारा अपने क्षेत्र के कार्यों और योजनाओं की समीक्षा की गई। इस अवसर पर, प्राण फाउंडेशन के निदेशक, जिन्होंने जापान के राष्ट्रीय लैब में वैज्ञानिक के रूप में भी अपनी योगदान दिया है, ने बैठक की अध्यक्षता की।
इस बैठक में,अनेक  लोगों ने भाग लिया, अभिनव सिंह  राजपूत, हृदयराम, रुद्र नारायण पांडेय, अंकित प्रभाकर, अनुज सिंह, अरविंद कुमार , विपिन पांडेय, बसंत वर्मा,  विजय प्रताप सिंह जो अपनी उद्यमिता और उत्साह के साथ प्राण फाउंडेशन के कार्यों में सक्रिय रूप से शामिल हैं। इस संदर्भ में, प्राण फाउंडेशन ने अगले वर्ष के लिए प्राण फाउंडेशन के प्रांतीय और जिला पदाधिकारियों के दायित्वों की घोषणा की गई। जो निम्न लिखित है -
प्रांत संयोजक- रवि तिवारी जी 
प्रांत सह संयोजक(प्रचार)- हृदयराम जी प्रांत सहसंयोजक(सहयोग)-अभिनव सिंह राजपूत जी 
प्रांत महासचिव- अंकित प्रभाकर जी
प्रांत मीडिया प्रभारी- पुष्कर दत्त तिवारी जी 
ज़िला संयोजक- बसंत वर्मा जी 
ज़िला सह संयोजक(प्रचार)- अरविंद कुमार जी 
ज़िला सह संयोजक (सहयोग)-अनुज सिंह जी 
ज़िला महासचिव(सहयोग)-उमेश वर्मा जी 
ज़िला महासचिव(प्रचार)-आशुतोष वर्मा जी 
ज़िला महासचिव(सलाहकार)-संदीप यादव जी 
ज़िला ब्लॉक कॉरिडिनेटर(प्रचार)-विजय प्रताप सिंह जी 
ज़िला ब्लॉक कॉरिडिनेटर(सहयोग)-रुद्र नारायण पांडेय 
इस संदर्भ में, प्राण फाउंडेशन ने आगामी वर्ष के लिए बड़े प्लान्स और प्रोजेक्ट्स का एलान किया है, जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा के क्षेत्र में सुधार करना और अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षित बनाना है। इस सफलता की सीधी दिशा में, आप सभी से अनुरोध है कि आप प्राण फाउंडेशन की वेबसाइट www.pranfoundation.in पर जाकर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है ।

🕔tanveer ahmad

01-02-2024-


अयोध्या। बुधवार को प्राण फाउंडेशन ने प्रांतीय वार्षिक बैठक का आयोजन किया। प्राण फाउंडेशन, जो एक विशेष उद्देश्य के साथ गठित हुआ है, वैज्ञानिकों और अनुसंधान कार्यकर्ताओं...

Read Full Article
संयुक्त जिला चिकित्सालय का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

संयुक्त जिला चिकित्सालय का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण8

👤01-02-2024-

मरीजो का लिया हाल-चाल, बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत ने संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज का औचक निरीक्षण कर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया एवं मरीजों का हाल-चाल जाना तथा चिकित्सकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रात: करीब 08:50 बजे जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंची डीएम ने सर्वप्रथम ओपीडी, पैथोलॉजी कक्ष, इमरजेंसी विंग, जनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, डायलिसिस कक्ष, ब्लड बैंक, केएमसी वार्ड, एसएसएनसीयू वार्ड सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी ली एवं संबंधित चिकित्सकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त डीएम ने मरीजों से आवश्यक दवाओं के साथ ही भोजन आदि मिलने की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विगत दिनों करंट की चपेट में आने से जो बच्चे झुलस गए थे उनका भी हाल-चाल लिया एवं बेहतर इलाज करने के निर्देश सीएमएस को दिए। ब्लड बैंक के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ब्लड बैंक के संचालन के संबंध में जानकारी ली जिस पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर बीपी अग्रवाल ने बताया कि ब्लड बैंक के जल्द ही संचालित होने की संभावना है आगामी 6 फरवरी को लखनऊ से टीम निरीक्षण करने आएगी, डीएम ने कहा कि ब्लड बैंक संचालन में यदि किसी भी प्रकार की कमी आती है तो उन्हें अवगत कराया जाए जिससे जो भी छोटी-मोटी कमियां हैं उन्हें पूर्ण करते हुए ब्लड बैंक का संचालन प्रारंभ किया जा सके। केएमसी वार्ड के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर टेलीविजन व अन्य प्रचार सामग्री लगाने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने गंभीर मरीजों के रेफर की स्थिति के बारे में जानकारी ली जिस पर सीएमएस ने बताया कि गंभीर मरीजों को सुल्तानपुर, रायबरेली अथवा केजीएमसी लखनऊ रेफर किया जाता है। इसके अलावा डीएम ने अस्पताल में चिकित्सकों, स्टाफ, आवश्यक दवाओं, आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता के संबंध में भी जानकारी ली एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक निर्धारित समय पर अस्पताल आएं एवं मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं।

🕔असद हुसैन

01-02-2024-


मरीजो का लिया हाल-चाल, बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश

अमेठी जिलाधिकारी निशा अनंत ने संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज का औचक निरीक्षण...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article