Back to homepage

Latest News

उन्नाव नगर पालिका की तानाशाही....

उन्नाव नगर पालिका की तानाशाही....109

👤04-02-2024-

सड़क निर्माण के दौरान दोमुही राजनीति, विरोधियों का गिराया अपनो का बचाया

न्याय न मिलने पर साथियों संग पत्रकार बैठा था धरने पर, सिटी मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमण हटवा कर नाली बनाने के लिए थे लिखित आदेश,  5 दिन बीतने के बाद भी नहीं हट सका अतिक्रमण, नगर पालिका की दोमुही राजनीति लोगों पर पड़ रही है भारी

उन्नाव। नगर पालिका उन्नाव की दोमुंही राजनीति से युक्त कार्यशैली आम जनमानस पर भारी पड़ रही है। जहां एक तरफ क्षेत्रीय सभासद अपनी दबंगई के दम पर लोगों के चबूतरे गिरवा रहे हैं। तो दूसरी तरफ राजनीतिक संरक्षण में चबूतरे को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। शहर के मोहल्ला आदर्श नगर वार्ड संख्या 3 आदर्श नगर में नगर पालिका सदर अंतर्गत सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। सड़क निर्माण के दौरान कमलेश का चबूतरा तोड़ कर नाली बना दी गई। जबकि प्रभावशाली दबंग सतेन्द्र मिश्रा का चबूतरा नहीं तोड़ा जाता है। इस सवाल का जवाब जिम्मेदारों को देना चाहिए लेकिन नहीं दे रहे हैं, वजह क्या है...?  
                 वहीं दूसरी तरफ सदर नगर पालिका अंतर्गत गांधीनगर वार्ड संख्या 24  में भी नगर पालिका से सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। गांधीनगर निवासी आशुतोष शुक्ला ने बताया कि राजनीतिक, द्वेषभावना और षड्यंत्र के चलते मेरे चबूतरे को तोड़ दिया गया। वायरल वीडियो में पीड़ित ने अपनी बात रखी है। पीड़ित का आरोप है कि सड़क निर्माण होने के बाद उसके चबूतरे को तोड़ा गया। जबकि आदर्श नगर में सड़क निर्माण के दौरान तमाम शिकायती पत्र देने के बाद भी चबूतरे को ना तोड़ा जाना राजनीतिक द्वेष भावना को साफ-साफ प्रदर्शित कर रहा है।
              वार्ड 3 निवासी पत्रकार के घर के सामने चबूतरा तोड़कर नाली बना दी जाती है वहीं आगे नाली का निर्माण न होने से शासन की स्वच्छता अभियान को कैसे साकार किया जाएगा। सड़क निर्माण के दौरान जब नाली नहीं बनेगी तो पानी का निकास कैसे संभव हो पाएगा...? 



इनसेट
सिटी मजिस्ट्रेट के लिखित आदेश को नगर पालिका ने हवा में उड़ाया 

31 जनवरी को जिलाधिकारी को सूचना देने के बाद अपने साथियों के साथ पत्रकार ने धरने पर बैठकर इसका विरोध किया था। मामले को संज्ञान में लेकर मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने धरना स्थल पर पहुंचकर पत्रकारों को समझने का प्रयास किया था। किंतु अवैध अतिक्रमण हटाने के बाद ही पत्रकारों ने धरने से हटने की बात कही। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट में लिखित आदेश करते हुए 24 घंटे के अंदर अवैध कब्जा हटाकर नाली निर्माण करने का आदेश जारी किया था। किंतु आज 5 दिन बीतने के बाद भी अवैध अतिक्रमण हटाकर नाली का निर्माण नहीं किया गया है। 



इनसेट
एक दबंग के सामने जनपद के माननीय और प्रशासनिक अफसर साबित हो रहे हैं बौने

31 जनवरी को जब पत्रकार धरने पर बैठे थे तो मौके पर जाकर लिखित आश्वासन दिया गया था। कि 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण हटा दिया जाएगा। किंतु विपक्षी दबंग कितना प्रभावशाली है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आज 5 दिन बीतने के बाद भी अवैध अतिक्रमण हटाकर नाली नहीं बनाई जा सकी है।

इनसेट
षड्यंत्र के तहत फसाने का प्रयास...
राजनीतिक व कुछ अन्य ताकतवर लोगों का संरक्षण प्राप्त कर दबंग तरह तरह से षड्यंत्र रचकर पत्रकार को फसाने का प्रयास कर रहा हैं।  जिस बात को लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्म, ट्विटर, व्हाट्सएप्प ग्रुपों पर लगातार चल रही है। इसके बाद भी जिम्मेदार प्रशासन मौन है। जिससे दबंग के हौसले बुलंद है।


इनसेट
समाज में वयमनुष्यता न फैलने पाए!
कहीं चुनावी राजनीति को लेकर तो ऐसा नहीं हो रहा है की चुनाव में विरोध करने वाले लोगों के चबूतरे तोड़े और बचाए जा रहे हैं। अगर वास्तव में ऐसा हो रहा है, तो यह लोकतंत्र की हत्या करने जैसा है। लोकतंत्र की आजादी सभी को है। कोई कहीं भी किसी के साथ उठ बैठ कर सकता है, किसी को भी वोट दे सकता है। लेकिन चुनाव जीतने के बाद इस तरह की गंदी राजनीति नहीं होनी चाहिए। जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यों के दौरान सभी को एक नजर से देखना चाहिए। क्योंकि जनप्रतिनिधि को हम आम इंसान जब नेता चुनते हैं तो वह हमारा राजा हो जाता है। और राजा को अपनी जनता के लिए एक समान न्याय करने का विचार रखना चाहिए जिससे समाज में वयमनुष्यता न फैलने पाए।

🕔tanveer ahmad

04-02-2024-


सड़क निर्माण के दौरान दोमुही राजनीति, विरोधियों का गिराया अपनो का बचाया

न्याय न मिलने पर साथियों संग पत्रकार बैठा था धरने पर, सिटी मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमण...

Read Full Article
1458 जोड़ो का सामूहिक विवाह हुआ सम्पन्न

1458 जोड़ो का सामूहिक विवाह हुआ सम्पन्न147

👤04-02-2024-

सोहावल अयोध्या। जनपद अयोध्या में भी सामूहिक विवाह का कार्यक्रम हुआ संपन्न.जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि समूह विभाग के अंतर्गत जनपद अयोध्या में 1408 जोड़ों के विवाह का लक्ष्य मिला था इसी क्रम में विभिन्न विकास खंडो में कई विकास खंडो का मिलाकर पूरा ब्लॉक पर 1458 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया गया. जिसमें सभी कन्याओं के खाते में ₹35000 भेजे गए व दस हजार रुपए का उपहार सामग्री पायल, बिछीया, डिनर सेट,साड़ी, कम्बल,ट्रॉली बैग, आदि दिया गया. इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद लल्लू सिंह विधायक वेद गुप्ता व पूरा ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह व अन्य सम्मानित लोग मौजूद रहे.

🕔tanveer ahmad

04-02-2024-


सोहावल अयोध्या। जनपद अयोध्या में भी सामूहिक विवाह का कार्यक्रम हुआ संपन्न.जिला समाज कल्याण अधिकारी रणविजय सिंह ने बताया कि समूह विभाग के अंतर्गत जनपद अयोध्या...

Read Full Article
769 बच्चों ने दी डॉ. कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा

769 बच्चों ने दी डॉ. कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा604

👤04-02-2024-

दो परीक्षा केंद्रों पर 84% बच्चे हुए शामिल

कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत बच्चों के लिए आईएसपी ने कराई परीक्षा

बाराबंकी। डॉ0 कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा रविवार को दो केन्द्रों पर शांतिपूर्ण एवं शुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई। इस दौरान परीक्षा में पंजीकृत 920 प्रतिभागियों में से 769 प्रतिभागी परीक्षा में सम्मिलित हुए तथा 151 छात्र/छात्राएं अनुपस्थित रहीं। 84 प्रतिशत बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए। सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम रहे। सचल दल द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया।
इण्डियन स्टूडेन्ट पॉवर द्वारा आयोजित डॉ0 कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा के लिए दो परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे। परीक्षा के लिए 920 छात्र/छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। रविवार को दो परीक्षा केन्द्रों पर प्रातः 11.30 बजे से अपरान्ह 01.00 बजे तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मध्य परीक्षा सम्पन्न हुई। शहर मुख्यालय स्थित परीक्षा केन्द्र सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लखपेड़ाबाग बाराबंकी में 536 के सापेक्ष 428 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी तथा हरख स्थित युग निर्माण इंटर कॉलेज में 384 के सापेक्ष 341 छात्र/छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए। इण्डियन स्टूडेन्ट पॉवर के अध्यक्ष सिद्धार्थ कनौजिया ने बताया कि परीक्षा तीन वर्गों जूनियर वर्ग (कक्षा 6 से 8 तक), मैट्रिक लेवल (कक्षा 9 व 10) तथा सीनियर वर्ग (कक्षा 11 व 12) के अन्तर्गत आयोजित की गयी थी। तीनों वर्गों में मेरिट क्रम में चयनित छात्र/छात्राओं को पुरस्कार तथा अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता का प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इस मौके पर संरक्षक पंकज गुप्ता पंकी, परीक्षा संयोजक आशीष आनन्द, परीक्षा नियंत्रक पंकज वर्मा कँंवल, परीक्षा व्यवस्थापक राघवेंद्र सुमन, परीक्षा प्रभारी ई0 दिलीप कुमार वर्मा, अनुपम वर्मा, केन्द्र व्यवस्थापक बाराबंकी अभिषेक नाग, केन्द्र व्यवस्थापक हरख पुष्पराज कनौजिया, हिमांशु पटेल, शिवम कनौजिया, विमलेश कुमार, अमित कुमार, अविनाश वर्मा, विनीत वर्मा, अभिषेक कुमार सिंह, राजलक्ष्मी, नरेंद्र वर्मा, हर्षिता गुप्ता, दीपिका कनौजिया, आरती कनौजिया, शादाब, आशीष आरके, आदि मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

04-02-2024-


दो परीक्षा केंद्रों पर 84% बच्चे हुए शामिल

कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत बच्चों के लिए आईएसपी ने कराई परीक्षा

बाराबंकी। डॉ0 कलाम प्रतिभा खोज परीक्षा...

Read Full Article
भाजपा लोकसभा चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन

भाजपा लोकसभा चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन248

👤04-02-2024-

अयोध्या। भाजपा के लोक सभा चुनाव केन्द्रीय कार्यालय का  सिविल लाइन स्थित पार्टी कार्यालय पर विधि विधान पूजा अर्चना कर हुआ शुभारंभ। कार्यालय का उद्घाटन चुनाव संयोजक डा बाके बिहारी मणि त्रिपाठी व प्रभारी श्रीकृष्ण शास्त्री ने किया। इस दौरान सांसद लल्लू सिंह ने कहा अयोध्या का विकास हर तरह से हो रहा है,अयोध्या के विकास के लिए सरकार ने कई योजनाएं चला रखी है, पयर्टन को बढ़ाना देने के लिए श्रद्धालुओं को विश्व मानकों के अनुसार सुविधाएं दी जा रही है।  एयरपोर्ट व विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन से अयोध्या को पूरे देश से जोड़ा गया है। 
जाम से निजात दिलाने के लिए 6 रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया है। अयोध्या को सोलर सिटी बनाने की दिशा में भी सरकार लगातार कार्य कर रही है। 
लोक सभा चुनाव प्रभारी डा बीबी मणि त्रिपाठी ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से आम जनता में उत्साह का माहौल है। लोकसभा चुनाव प्रभारी श्रीकृष्ण शास्त्री ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी पात्र व्यक्तियों को बिना भेदभाव लाभ मिला है। कार्यकर्ता विभिन्न अभियानों के तहत घर-घर सम्पर्क कर लाभार्थियों से लगातार सम्पर्क कर रहे है। 
इस दौरान महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, पूर्व महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, कमला शंकर पाण्डेय, अवधेश पाण्डेय बादल, ओम प्रकार सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

🕔राकेश सिंह

04-02-2024-


अयोध्या। भाजपा के लोक सभा चुनाव केन्द्रीय कार्यालय का  सिविल लाइन स्थित पार्टी कार्यालय पर विधि विधान पूजा अर्चना कर हुआ शुभारंभ। कार्यालय का उद्घाटन चुनाव...

Read Full Article
लापरवाही की सज़ा भुगत रही जनता

लापरवाही की सज़ा भुगत रही जनता793

👤04-02-2024-

लखनऊ। यूपी सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री जतिन प्रसाद प्रदेश में हर ज़िले की सड़क को गड्ढा मुक्त बनाने को कवायद में जुटे है जिसके लिए वो प्रतिदिन अपडेट भी लेते रहते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ही एक ऐसी सड़क भी है जिसकी रिनेवल की फाइल पेंडिंग होने की वजह से जनता को उसका खमियाज़ा भुगतना पड़ रहा है।तेलीबाग चौराहे से पीडब्ल्यूडी कॉलोनी तक जाने वाली सर्विस लेन की सड़क गढ्ढों में तब्दील हो चुकी है इस संबंध में जब लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के xen मनीष वर्मा से फोन पर बात की गई तो उनके द्वारा बताया गाया की इस सड़क की फाइल रिनिवल के लिए गई है जो अभी पेंडिंग है।

🕔tanveer ahmad

04-02-2024-


लखनऊ। यूपी सरकार में लोक निर्माण विभाग के मंत्री जतिन प्रसाद प्रदेश में हर ज़िले की सड़क को गड्ढा मुक्त बनाने को कवायद में जुटे है जिसके लिए वो प्रतिदिन अपडेट...

Read Full Article
गीता भवन मंदिर के महंत ने लगाया दबंगो पर मार पीट व मंदिर कब्जा करने का आरोप

गीता भवन मंदिर के महंत ने लगाया दबंगो पर मार पीट व मंदिर कब्जा करने का आरोप630

👤04-02-2024-

अयोध्या रामभूमि थाना क्षेत्र के विभीषणकुण्ड स्थित गीता भवन मंदिर पर कब्जे को लेकर गुरुवार को दो पक्षों में जमकर संघर्ष के मामले को लेकर मंदिर के महंत अंजनी शरण का कहना है कि विपक्षी ब्रह्मचारी तीन वाहन में अपने साथ 20-25 अन्य को लेकर लाठी-डंड, लोहे की रॉड आदि से लैस होकर आए और हमला बोल दिया।तोड़‌फोड़ की व महंत अंजनी शरण पत्थर चला औऱ उनके शिष्य कृष्णा पाठक, गोस्वामी बाबा, पाटेश्वरी, राम शरण दास, इंद्रजीत दास, जानको दास आदि को मारा पीटा...काफी देर तक मौके पर अराजकता का माहौल रहा है।मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी तोड़फोड़ डाला।उन्होंने बताया कि यह मामला 2012 से चल रहा था…2012 से पहले सब कुछ सही था। इस मंदिर को जबरदस्ती कब्जा करने चाहते हैं।और हमें जान से मारने की धमकी भी दे रहे.. वही कहा कि इस मामले को लेकर हम लोग सीएम योगी मुलाकात करके विपक्षियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे..बता दे कि मामला न्यायालय में विचाराधीन है। मौके पर पुलिस के द्वारा जाँच व कार्रवाई की जा रही है।

🕔tanveer ahmad

04-02-2024-


अयोध्या रामभूमि थाना क्षेत्र के विभीषणकुण्ड स्थित गीता भवन मंदिर पर कब्जे को लेकर गुरुवार को दो पक्षों में जमकर संघर्ष के मामले को लेकर मंदिर के महंत अंजनी शरण...

Read Full Article
शिव सेना राज्य प्रमुख अभय द्विवेदी के नेतृत्व मे दर्ज़नो लोगो ने शिव सेना कि सदस्यता ग्रहण किया

शिव सेना राज्य प्रमुख अभय द्विवेदी के नेतृत्व मे दर्ज़नो लोगो ने शिव सेना कि सदस्यता ग्रहण किया87

👤04-02-2024-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या शिव सेना राज्य प्रमुख अभय द्विवेदी के निरंतर प्रयास से लगातार लोग शिव सेना पार्टी मे जुड़ रहे है उसी क्रम मे मऊ शिवाला स्थित शिव सेना राज्य प्रमुख अभय द्विवेदी के कार्यलय पर दर्ज़ेनो लोगो ने शिव सेना पार्टी का दामन थामा.वही अभय द्विवेदी ने बताया कि जिस तरह से महाराष्ट्र मे शिव सेना और भाजपा कि गठबंधन सरकार है और लगातार विकास कार्य हो रहे है जिससे लोग प्रभावित होकर शिव सेना पार्टी कि सदयस्ता ग्रहण कर उतर प्रदेश मे भी लोक सभा चुनाव मे गठबंधन सरकार के हाथो मजबूत कर भारी बहुमत से मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का कार्य शिव सेना के कार्यकर्ता करेंगे. आज शिव सेना पार्टी मे दर्ज़नो लोगो ने शिव सेना कि सदयस्ता ग्रहण किया है. और राज्य प्रमुख अभय द्विवेदी ने उनको पद देकर शिव सेना पार्टी के हाथो को मजबूत करने कि जिम्मेदारी भी दिया.इस अवसर पर शिवसेना पार्टी मे अजीत पांडेय को गोरखपुर का संभाग प्रमुख व संजय गिरी को युवा सेना का जिला प्रभारी गोरखपुर, राजा बाबू निषाद को जिला प्रमुख गोरखपुर व एस एन मिश्रा को युवा सेना जिला प्रभारी मऊ का बना कर जिम्मेदारी सौपी. इस अवसर शिव सेना के मयंक मिश्रा, रमेश धर द्विवेदी, घनश्याम त्रिपाठी, शैलेन्द्र मिश्रा,अनुराग पांडेय,जीतेन्द निषाद, विकास यादव, लालू यादव आदि सैकड़ो शिव सेना के कार्यकर्त्ता मौज़ूद रहे.

🕔tanveer ahmad

04-02-2024-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या शिव सेना राज्य प्रमुख अभय द्विवेदी के निरंतर प्रयास से लगातार लोग शिव सेना पार्टी मे जुड़ रहे है उसी क्रम मे मऊ शिवाला स्थित शिव सेना...

Read Full Article
उपजिलाधिकारी सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव की ससम्मान हुई विदाई

उपजिलाधिकारी सोहावल मनोज कुमार श्रीवास्तव की ससम्मान हुई विदाई7

👤01-02-2024-

सोहावल -अयोध्या।सोहावल तहसील एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव का एडीएम पद पर बांदा मे प्रशासनिक पदोन्नति हुई।एडीएम पद पर तैनाती मिलने पर राजस्व विभाग के कर्मचारी तथा बार एशोसियेशन अधिवक्ताओ एवं कर्मचारियों ने भावपूर्ण विदाई दी।तहसील सभागार मे हुए कार्यक्रम मे सभी सहयोगी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मनोज कुमार श्रीवास्तव ने अपने लगभग डेढ साल के कार्यकाल को नम आंखों से याद करते हुए तहसील के कार्य मे मिले सहयोग पर आभार व्यक्त किया।अपर जिलाधिकारी  बांदा में  पदोन्नति पर तहसीलदार विनोद चौधरी अधिवक्ता बार एशोसियेशन अध्यक्ष लक्षणधर तिवारी ,अरुण कुमार तिवारी,लेखपाल तरुण,सुशील आदि ने प्रशासनिक अधिकारियो के प्रति आभार व्यक्त किया।

🕔मोहम्मद फहीम

01-02-2024-


सोहावल -अयोध्या।सोहावल तहसील एसडीएम मनोज कुमार श्रीवास्तव का एडीएम पद पर बांदा मे प्रशासनिक पदोन्नति हुई।एडीएम पद पर तैनाती मिलने पर राजस्व विभाग के कर्मचारी...

Read Full Article
अस्तित्व विहीन हुई उद्यान विभाग  की आदर्श पौधशाला भवनियापुर पिरखौली

अस्तित्व विहीन हुई उद्यान विभाग की आदर्श पौधशाला भवनियापुर पिरखौली113

👤01-02-2024-

सोहावल अयोध्या। किसानो को समृद्धशाली बनाने तथा विशेष फल दार वृक्षो का रोपण कर दोगुनी आय कमाने के लिए शासन प्रशासनिक दावो को सोहावल तहसील एवं विकास खंड क्षेत्र भवनियापुर पिरखौली स्थित उद्यान विभाग के अधिकारियो के आदेश की नफरमानी के कारण क13एकड की आदर्श पौधशाला का अस्तित्व खत्म होने के कगार पर है।स्थानीय ग्रामीणो के अनुसार प्रशासन ने सोहावल क्षेत्र को फल पट्टी घोषित किया हुआ है।क्षेत्रीय किसानो को आर्गेनिक खेती के लिए फलदार वृक्ष आम, अमरुद, केला ,सहित अन्य विभिन्न प्रकार के पौधो को रोपण कर अधिक आय के लिए लगभग डेढ दशक पूर्व उद्यान विभाग ने लगभग 13 एकड जमीन पर नर्सरी बना दी।किसानो को प्रोत्साहित करने के अनुदान सहित सस्ते दामो मे पौधो मे छूट देने की मंशा से बनी नर्सरी मे विशेष फल दार पौधे ही नही फूल एवं पत्तेदार पौधे देखरेख के आभाव मे सूख जाने से शासन प्रशासन के दावे को खोखला कर रहे है।जंगल मे तब्दील हुई नर्सरी मे नैट हाऊस का नैट फट जाने से आम्र पाली अमरूद फलदार वृक्ष पाले का शिकार हो जाने से सूखे हुए है।मौके पर मौजूद राम गोपाल विश्वनाथ संजय कुमार रामनाथ ने जर्जर हालत की पुष्टि करते हुए कहा कि विगत छः माह से विभाग से पौधे अथवा बीज नही मिलने नर्सरी नही तैयार किये जाने से पौधरोपण कर बाग तैयार करने वाले किसानो को खाली हाथ वापस जाने पर विवश होना पड़ता है।इस बाबत मे प्रभारी नर्सरी चंद्रभान शुक्ला ने बताया कि विभाग द्वारा कोई धन राशि नही मिलने के कारण नेट हाउस का नैट,नही बदला जा सका। देखरेख के लिए तैनात मजदूरो देखरेख के बारे मे कहा कि मनरेगा के तहत मजदूरो की नियुक्ति की जाती है।विगत चार माह से उक्त योजना के तहत धन आवंटन नही होने के कारण महज आधा दर्जन कर्मी से ही देखरेख का काम किया जा रहा है।

🕔tanveer ahmad

01-02-2024-


सोहावल अयोध्या। किसानो को समृद्धशाली बनाने तथा विशेष फल दार वृक्षो का रोपण कर दोगुनी आय कमाने के लिए शासन प्रशासनिक दावो को सोहावल तहसील एवं विकास खंड क्षेत्र...

Read Full Article
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के भव्य स्वागत को फतेहपुर तैयार

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के भव्य स्वागत को फतेहपुर तैयार836

👤01-02-2024-

फतेहपुर बाराबंकी। सपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव के 2 फरवरी को कस्बा फतेहपुर प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही है।
नगर पंचायत फतेहपुर कार्यालय पर चेयरमैन इरशाद अहमद क़मर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का स्वागत करेंगे। सपा कार्यालय द्वारा देर शाम कार्यक्रम जारी होते ही भव्य स्वागत की तैयारियां की जाने लगी हैं। इरशाद अहमद क़मर ने बताया कि सपा सुप्रीमो का कस्बा फतेहपुर मे प्रथम आगमन है सपा कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा। तैयारियों में लगे समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष सय्यद जफरूल इस्लाम पप्पू ने बताया कि यादगार स्वागत किया जाएगा।

🕔 फहीम सिद्दीकी

01-02-2024-


फतेहपुर बाराबंकी। सपा सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव के 2 फरवरी को कस्बा फतेहपुर प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारियां की जा रही है।
नगर...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article