Back to homepage

Latest News

निर्भय इंटर कॉलेज के संस्थापक बाबू देवता सिंह की 40वी पुण्यतिथि व विद्यालय का वार्षिक उत्सव मनाया गया

निर्भय इंटर कॉलेज के संस्थापक बाबू देवता सिंह की 40वी पुण्यतिथि व विद्यालय का वार्षिक उत्सव मनाया गया789

👤30-01-2024-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या के रामपुर सर्धा कोड़री कर्मा स्थित निर्भय इंटर कॉलेज में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निर्भय इंटर कॉलेज के संस्थापक बाबू देवता सिंह की 40 वी पुण्यतिथि के साथ वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया. वही विद्यालय प्रांगण में संस्थापक बाबू देवता सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया गया।वार्षिक उत्सव के अवसर पर बच्चों ने संस्कृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया. प्रभु श्री राम लला की प्राण  प्रतिष्ठा संपन्न होने के बाद अयोध्या ही नहीं पूरे देश में एक राम में माहौल है. वही स्कूल के बच्चों ने कार्यक्रम प्रस्तुत किया,और लोगों का मन मोह लिया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गोसाईगंज विधायक अभय सिंह व विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश आर्य व माध्यमिक शिक्षा विभाग के लेखा वृत्त अधिकारी वीरेश वर्मा रहे. आये हुये सभी अतिथियों का निर्भय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य अमित सिंह ने बुके देकर स्वागत किया।वही कार्यक्रम के अवसर पर हाई स्कूल और इंटर में अच्छे अंक लाने वाले बच्चों को स्कॉलरशिप देकर पुरस्कृत किया गया।इस दौरान प्रधानाचार्य अमित सिंह ने बताया कि आज विद्यालय के संस्थापक बाबू देवता सिंह की 40 वी पुण्यतिथि के साथ वार्षिक उत्सव भी मनाया गया. आज हमारे  विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम था उसका मुख्य आधार भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने पर था। प्रभु श्री राम के गाने से लेकर नृत्य पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।

🕔tanveer ahmad

30-01-2024-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या के रामपुर सर्धा कोड़री कर्मा स्थित निर्भय इंटर कॉलेज में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी निर्भय इंटर कॉलेज के संस्थापक बाबू देवता सिंह की 40 वी...

Read Full Article
कांग्रेसियों ने प्रेस क्लब से गांधी पार्क तक रामधुन गाते हुए पदयात्रा निकाली।

कांग्रेसियों ने प्रेस क्लब से गांधी पार्क तक रामधुन गाते हुए पदयात्रा निकाली।803

👤30-01-2024-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर कांग्रेस जनों ने प्रेस क्लब से गांधी पार्क तक रामधुन गाते हुए पदयात्रा निकाली। रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम का गान करते हुए कांग्रेसी हाथों में पार्टी का झंडा लिए हुए गांधी पार्क पहुंचने के बाद गांधी जी की मूर्ति पर मल्यार्पण किया।गांधी पार्क में एकत्रित कांग्रेसियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल ने कहा आज ही के दिन नफ़रत और हिंसा की विचारधारा ने देश से उनके पूज्य बापू को छीना था और आज वही सोच उनके सिद्धांतों और आदर्शों को भी हमसे छीन लेना चाहती है।पर नफ़रत की इस आंधी में, सत्य और सद्भाव की लौ को बुझने नहीं देना है। यही गांधी जी को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक प्रसाद ने कहा गांधी सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचारधारा का नाम है और इस विचारधारा को पूर्ण जीवित करने के लिए हमारे पार्टी के नेता राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकाल रहे हैं।वही प्रदेश महासचिव मनोज कुमार गौतम ने बताया कि दक्षिणपंथी विचारधारा के लोग अपने देश में गांधी के विचारों को ना करते हैं और विदेश में जाने पर गांधी के नाम से ही अपनी पहचान बनाने का प्रयास करते हैं।प्रदेश सचिव सच्चिदानंद पांडे ने कहा राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा देश में बढ़ रही नफरत और हिंसा के विरुद्ध मोहब्बत का पैगाम देने के लिए निकाली जा रही।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा भारतवर्ष में आज विपक्ष की सिर्फ एक आवाज राहुल गांधी है जो अन्याय और सत्ता के विरुद्ध बोलने का साहस कर पा रही है।कार्यक्रम का संचालन कर रहे महानगर अध्यक्ष वेद सिंह कमल ने कहा महात्मा गांधी के विचार ही भारत जोड़ो नया यात्रा की प्रेरणा है।
जिला प्रवक्ता सुनील कृष्ण गौतम के अनुसार कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महिला जिला अध्यक्ष रेनू राय, सविता यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, रामदास वर्मा, शिवपूजन पांडे, बृजेश रावत, दिनेश शुक्ला , शैलेश शुक्ला,उमेश उपाध्याय, विजय पांडे ,भीम शुक्ला, बृजेश सिंह ,प्रवीण श्रीवास्तव, विकास सिंह ,सुरेंद्र सिंह सैनिक, अशोक राय संजय तिवारी ,राहुल तिवारी, संतोष सभासद , तेज बाली पांडे , अमरेश पान्डेय ,करन त्रिपाठी, रामेंद्र त्रिपाठी, डीएन वर्मा,चंचल सोनकर, डॉक्टर महेंद्र यादव ,दीनदयाल शर्मा ,रामनाथ शर्मा ,रामानंद शर्मा,राजकुमार मौर्य, रामनरेश मौर्य, अजीत वर्मा, अनुसूचित जनजाति के जिला अध्यक्ष रामसागर रावत, रामकरण कोरी, बसंत मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

30-01-2024-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर कांग्रेस जनों ने प्रेस क्लब से गांधी पार्क तक रामधुन गाते हुए पदयात्रा निकाली। रघुपति राघव...

Read Full Article
सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम राम भक्त पहुंचे रामलाल का दर्शन पूजन करने

सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम राम भक्त पहुंचे रामलाल का दर्शन पूजन करने888

👤30-01-2024-
सोहावल अयोध्या ।लंबे इंतजार के बाद भव्य और दिव्य श्री राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है और राम लला अपने गर्भ गृह में विराजमान हो चुके हैं। इसके बाद लगातार अयोध्या से जाति, धर्म और मजहब से ऊपर उठकर संदेश दिया जा रहा है। कोई समूह में चलकर तो कोई पैदल नंगे पाव चलकर अपने-अपने तरीके से आराध्य को खुश करने में जुटा हुआ है। इसी कड़ी में मुस्लिम राम भक्तों का एक जत्था अयोध्या पहुचा और रामलला का दर्शन पूजन किया। और भगवान से यह आशीर्वाद मांगा है कि लखनऊ को लखनपुरी के नाम से जाना जाए और वहां पर भगवान लक्ष्मण जी की प्रतिमा भी लगाई जाए। बता दें कि 25 जनवरी को लखनऊ से निकला सैकड़ों मुस्लिम राम भक्तों का जत्था जब 30 जनवरी को रामलला का आशीर्वाद लेने पहुचा तो हर कोई प्रभू श्री राम के रंग मे रंगा दिखा और लखनऊ से अयोध्या तक मुस्लिम राम भक्त गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश कर रहे हैं। मुस्लिम राम भक्त एक दिन में 25 किलोमीटर की यात्रा करते रहे और मुस्लिम समाज के लोग भगवान श्री राम को अपना पूर्वज मानते हैं। उन्होंने भगवान राम को अपना नबी बताया। और कहा कि आज हम प्रभु श्री राम से यह कामना करेंगे की लखनऊ का नाम लक्ष्मण पुरी किया जाए और लक्ष्मण जी की प्रतिमा लगाई जाए भगवान श्री राम छत्री थे हिंदू और मुस्लिम का गोत्र एक ही है। भगवान श्री राम हमारे पूर्वज हैं हम उनके वंशज हैं हमारा धर्म सनातन है भगवान श्री राम को लेकर के हमारे मन में बहुत ही प्रेम है और उत्साह भी है। प्रभु श्री राम के नाम में म शब्द पहले से ही जुड़ा है मुसलमान तो पहले से ही समाहित है प्रभु श्री राम का पूरा जीवन न्याय और तपस्या पर आधारित है। हिंदू और मुस्लिम सभी के लिए राम है राम पहले भी थे और आज भी हैं और मुस्लिम महिला ने यह भी कहा कि ज्ञानवापी में भी भगवान भोलेनाथ का मंदिर बनना चाहिए।

🕔tanveer ahmad

30-01-2024-

सोहावल अयोध्या ।लंबे इंतजार के बाद भव्य और दिव्य श्री राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है और राम लला अपने गर्भ गृह में विराजमान हो चुके हैं। इसके बाद लगातार अयोध्या से जाति,...

Read Full Article
मेहदैना में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई

मेहदैना में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई 22

👤30-01-2024-

मिल्कीपुर-अयोध्या। विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत मेहदौना में जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई।उम्मीद किरण सेवा संस्थान के अध्यक्ष लालचंद चौरसिया के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में नाई समाज के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए।मुख्य अतिथि एडवोकेट प्रेम बहादुर शर्मा ने जननायक कर्पूरी ठाकुर के बारे में बताते हुए कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री रहते हुए इन्होंने पिछड़ा वर्ग को 12 प्रतिशत आरक्षण देकर मुख्य धारा में लाने का कार्य किया है।मुख्यमंत्री के रूप में उनका कार्यकाल शोषितों एवं वंचितों को समर्पित था जिसमें भूमि सुधार और वंचितों को सशक्त बनाने की नीतियों शामिल रही।संयोजक लालचंद चौरसिया ने हाल ही के दिनों में भारत सरकार द्वारा जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने पर आभार जताया।जयंती समारोह को विशिष्ट अतिथि रितेश चौरसिया अंगद,राहुल सेन नन्दवंशी समेत दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया। समारोह का संचालन संस्था के सचिव त्रिलोकी नाथ पासी तथा अध्यक्षता राजितराम शर्मा ने किया।मेहदौना गांव में श्रवण कुमार के निवास पर आयोजित जयंती समारोह में प्रमुख रूप से पुष्कर नाथ शर्मा,सुनील शर्मा,रवि नन्द,सूरज शर्मा,राजू शर्मा,गोविंद शर्मा,राकेश शर्मा,बरखू,विजय शर्मा,इंद्रजीत शर्मा,रामगुलाम शर्मा,सीताराम शर्मा,शिव प्रसाद शर्मा,घनश्याम पासी,दीवान चंद नारंग,जितेंद्र रावत,राजन पासी, राहुल शर्मा,पृथी नन्द समेत सैकड़ो लोग शामिल रहे।

🕔tanveer ahmad

30-01-2024-


मिल्कीपुर-अयोध्या। विकासखंड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत मेहदौना में जननायक भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाई गई।उम्मीद किरण सेवा संस्थान के अध्यक्ष लालचंद...

Read Full Article
नवागत जिलाधिकारी निशा अनंत ने किया कार्यभार ग्रहण

नवागत जिलाधिकारी निशा अनंत ने किया कार्यभार ग्रहण994

👤30-01-2024-

अमेठी नवागत जिलाधिकारी निशा अनंत ने कल दिनांक 30 जनवरी 2024 को जिला कोषागार पहुंचकर जिलाधिकारी अमेठी के पद का कार्यभार ग्रहण किया। तत्पश्चात उन्होंने अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। नवागत जिलाधिकारी 2015 बैच की आई.ए.एस. अधिकारी हैं, इससे पूर्व वे सचिव व मुख्य कार्यकारी अधिकारी उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड, महानिदेशक अटल आवासीय विद्यालय, उपाध्यक्ष खुर्जा विकास प्राधिकरण, बुलंदशहर के पद पर कार्य कर चुकी हैं। नवागत जिलाधिकारी के कार्यभार ग्रहण करने के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, वरिष्ठ कोषाधिकारी रामेंद्र कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी व तहसीलदार तथा अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

30-01-2024-


अमेठी नवागत जिलाधिकारी निशा अनंत ने कल दिनांक 30 जनवरी 2024 को जिला कोषागार पहुंचकर जिलाधिकारी अमेठी के पद का कार्यभार ग्रहण किया। तत्पश्चात उन्होंने अधिकारियों से...

Read Full Article
भाले सुल्तान शहीद स्मारक पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

भाले सुल्तान शहीद स्मारक पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार 225

👤30-01-2024-
    
अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 कृष्ण कुमार थाना भाले सुल्तान शहीद स्माकर मय हमराही तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन, तलाश वांछित के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त कमल चन्द्र कौशल पुत्र स्व0 सूरज लाल निवासी हलियापुर थाना हलियापुर जनपद सुलतानपर उम्र करीब 30 वर्ष को रानीगंज मेन रोड के पास से समय करीब 11:40 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से बरामद 01 अदद साइकिल के बारे में पूछने पर बताया कि यह साइकिल मैने दिनांक 29.01.2024 को कस्बा रानीगंज में एक इलैक्ट्रानिक्स की दुकान के बाहर से चोरी की थी । अभियुक्त ने बताया कि इससे पहले भी मैने कस्बा रानीगंज से और भी 04 अदद साइकिल चोरी की थी जिन्हें मैंने पुराने चिकित्सालय के खण्डर में छुपाकर रखा है । अभियुक्त की निशानदेही पर बताये गये स्थान से 04 अदद साइकिलों को बरामद किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के संबन्ध में थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

30-01-2024-

    
अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 कृष्ण कुमार थाना भाले सुल्तान शहीद स्माकर मय हमराही तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र...

Read Full Article
छात्र-छात्राएँ शिक्षा एवं ज्ञानवर्धन हेतु ही स्मार्टफोन का प्रयोग करें:डॉ0 सीमा सिंह

छात्र-छात्राएँ शिक्षा एवं ज्ञानवर्धन हेतु ही स्मार्टफोन का प्रयोग करें:डॉ0 सीमा सिंह907

👤30-01-2024-

महमूदाबाद,सीतापुर। तकनीकी सशक्तिकरण की सरकार की अति महत्वाकांक्षी स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महमूदाबाद में स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायिका आशा मौर्य महमूदाबाद स्वयं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 सीमा सिंह के द्वारा मुख्य अतिथि महोदय को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया, तत्पश्चात इतिहास विभाग की प्रोफेसर ज्योति शाह के द्वारा प्राचार्य डॉ0 सीमा सिंह को पुष्पगुच्छ प्रदान किया गया। डॉ0 जेबा खान एवं डॉ0 रवींद्र प्रताप सिंह ने बैच अलंकरण कर अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया। महाविद्यालय की बी0 ए0 तृतीय वर्ष की छात्रा श्रद्धा श्रीवास्तव ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की एवं छात्र विशाल राजवंशी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 सीमा सिंह ने अपने सम्बोधन में इस स्मार्टफोन को सही तरीके से उपयोग करने की सलाह दी और अग्रिम शिक्षा और ज्ञानवर्धन हेतु स्मार्टफोन का अधिकाधिक उपयोग करने पर बल देते हुए जीवन को चरितार्थ करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने स्मार्टफोन का वितरण किया एवं अपने उद्बोधन में लाभार्थी छात्र छात्राओं से आह्वान किया कि इस स्मार्टफोन के बेहतर इस्तेमाल से  न केवल अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करें बल्कि महाविद्यालय को गौरवान्वित भी करें। महाविद्यालय की छात्रा हर्षल वर्षा को महाविद्यालय में सेल्फी प्वाइंट एवं अन्य छायांकन हेतु मुख्य अतिथि महोदय द्वारा डॉक्यूमेंट फाइल देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि  महोदया को प्राचार्य डॉ0 सीमा सिंह डॉ0 जेबा खान एवं डॉ0 मनोज कुमार, नोडल अधिकारी स्मार्टफोन वितरण योजना ने सम्मिलित रूप से स्मृति चिन्ह भेंट की। अंत में अर्थशास्त्र विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ0 मोहम्मद सईद ने अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

30-01-2024-


महमूदाबाद,सीतापुर। तकनीकी सशक्तिकरण की सरकार की अति महत्वाकांक्षी स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नातकोत्तर...

Read Full Article
महात्मा गांधी की विचारधारा देश की आत्मा-अवधेश प्रसाद

महात्मा गांधी की विचारधारा देश की आत्मा-अवधेश प्रसाद 692

👤30-01-2024-

मिल्कीपुर-अयोध्या। डॉ लोहिया महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुचेरा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का शहीद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मिल्कीपुर विधायक व पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने महात्मा गांधी की विचारधारा को देश की आत्मा बताते हुए उसकी रक्षा करने की जरूरत बताई। कहाकि अंग्रेजों के जुल्म एवं अत्याचार से आजादी दिलाने में पूरा देश जाति और मजहब से हटकर एक सूत्र में गांधी जी के नेतृत्व में देश को आजादी की लड़ाई लड़ी।आज महात्मा गांधी के सपनों और डॉ भीमराव अंबेडकर के द्वारा बनाए गए संविधान को जानबूझ कर कमजोर किया जा रहा है।उसकी रक्षा के लिए हमें संकल्प लेना होगा यदि संविधान खतरे में रहेगा तो आने वाले दिनों में देश का लोकतंत्र समाप्त हो जाएगा।मौजूदा भाजपा सरकार की गलत नीतियों से देश के लोगों का भरोसा टूटा है।शहीद दिवस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सपा जिला महासचिव बख्तियार खान ने कहा कि इतिहास में आज के  दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या तो जरूर की गई थी परंतु उनके विचार आज भी देश वासियों के दिलों में जिंदा है।कार्यक्रम को संरक्षक राम बहादुर यादव,प्राचार्य डॉ एसपी शुक्ला,प्रबंधक डा सत्यम कृष्णा, प्रवक्ता डॉ मो इस्माइल समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया।शहीद दिवस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अंजनी यादव,हाफिज फैय्याज,राजाराम यादव,राजकुमार,लक्ष्मण यादव,प्रेम यादव,बृजेश प्रजापति,हरि कृष्ण वर्मा,अनुराग रावत,चंद्रभान यादव, दीपू यादव,अवनीश यादव,आशा पाठक,राधेश्याम,डॉ सत्येंद्र गौतम,सीताराम,सुमन लता,नजमीन बानो,ममता कौशल समेत सैकड़ो की संख्या में छात्राएं व अन्य मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

30-01-2024-


मिल्कीपुर-अयोध्या। डॉ लोहिया महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुचेरा में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का शहीद दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मिल्कीपुर...

Read Full Article
प्रबुद्धजनों के प्रोत्साहन एवं उत्साहवर्धन से संस्था को मिलती है ऊर्जा-संस्था प्रबंंधक पी के तिवारी

प्रबुद्धजनों के प्रोत्साहन एवं उत्साहवर्धन से संस्था को मिलती है ऊर्जा-संस्था प्रबंंधक पी के तिवारी292

👤30-01-2024-

कमरौली, अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि.के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, शिक्षा, चिकित्सा, खेल एवं कृषि संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे औद्योगिक क्षेत्र स्थित सूर्या हास्पिटल पहुंचकर प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के धनी वरिष्ठ चिकित्सक डा.देवेन्दर शर्मा एवं इण्डोरामा जन सेवा ट्रस्ट हास्पिटल मे कार्यरत प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के धनी वरिष्ठ चिकित्सक डा.यू.सी.शुक्ला से मुलाकात कर सामाजिक विषयों पर चर्चा की एवं संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों से अवगत कराया एवं मार्गदर्शन प्राप्त किया और कहा कि डा.देवेन्दर शर्मा एवं डा.यू.सी.शुक्ला का संस्था के प्रति मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन अनवरत बना रहता है जिससे संस्था को ऊर्जा मिलती है, वहीं डा.शर्मा एवं डा.शुक्ला ने समाजसेवी पी के तिवारी की निस्वार्थ भावना एवं कुशल नेतृत्व में संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों को समाज के प्रति गौरवपूर्ण बताते हुए संस्था प्रबंंधक पी के तिवारी को डायरी एवं पेन भेंंटकर शुभकामनाएं दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की,समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्धजनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन में भविष्य मे और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔असद हुसैन

30-01-2024-


कमरौली, अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी...

Read Full Article
172 अभ्यार्थियों को तिलोई विकासखंड में आयोजित रोजगार मेले में मिला रोजगार

172 अभ्यार्थियों को तिलोई विकासखंड में आयोजित रोजगार मेले में मिला रोजगार363

👤30-01-2024-

अमेठी कौशल विकास मिशन/आई0टी0आई0 गौरीगंज के प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में तिलोई विकास खण्ड के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तिलोई में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख कृष्ण कुमार उर्फ मुन्ना सिंह द्वारा फीता काटकर रोजगार मेले का शुभारम्भ किया गया तथा मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी विजय कुमार अस्थाना एवं प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन किया गया। इस दौरान अजय कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि शासन की मंशानुरूप प्रत्येक बेरोजगारों को रोजगार उनके द्वार पर मिले, इस कड़ी में 06 प्लेसमेंट कम्पनी ग्रीन कॉल, वोने इण्डिया सर्विस प्रा0लि0, सिस सिक्योरिटी, ऊषा सिलाई मशीन, पुखराज हेल्थ केयर आदि के द्वारा रोजगार मेले में प्रतिभाग किया गया जिसमें 172 अभ्यार्थियों को रोजगार प्राप्त हुआ। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक स्वरूप 10 रोजगार प्राप्त अभ्यार्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया तथा उक्त कार्यक्रम में जिला समन्वयक आर0के0 अग्निहोत्री, प्लेसमेंट सेल अधिकारी अजय कुमार सिंह, जिला प्रबन्धक मृत्युंजय तिवारी, संदीप कुमार सिंह, विवेक द्विवेदी एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तिलोई से संजय प्रकाश, सुनील विश्वकर्मा, जैनेन्द्र कुमार व शिव कुमार सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

🕔 असद हुसैन

30-01-2024-


अमेठी कौशल विकास मिशन/आई0टी0आई0 गौरीगंज के प्लेसमेंट अधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं जिला सेवायोजन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article