Back to homepage

Latest News

डा.पी.पी.पटेल के जन्मदिन पर संस्था प्रबंंधक ने जरूरतमंदों मे वितरित किए शाल

डा.पी.पी.पटेल के जन्मदिन पर संस्था प्रबंंधक ने जरूरतमंदों मे वितरित किए शाल111

👤28-01-2024-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि.के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, शिक्षा, चिकित्सा, खेल एवं कृषि संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे इण्डोरामा जन सेवा ट्रस्ट हास्पिटल औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर के सीएमओ एवं वरिष्ठ चिकित्सक डा. पी.पी.पटेल के जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंदों मे शाल भेंंटकर डा.पटेल को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी वहीं पात्रों ने डा.पटेल को जन्मदिन पर दुआएं देते हुए शुभकामनाएं दी और समाजसेवी पी के तिवारी की निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

🕔असद हुसैन

28-01-2024-


बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article
शहर से लेकर ग्रामीण तक ध्वजारोहण किया गया

शहर से लेकर ग्रामीण तक ध्वजारोहण किया गया663

👤28-01-2024-

अयोध्या। शहर से लेकर ग्रामीण तक गणतंत्र दिवस के अवसर पर रही धूम, सरकारी कार्यालय से लेकर निजी कार्यालय स्कूल संस्था सभी पर गणतंत्र दिवस मनाया गया। नाका नवीन मंडी कार्यालय में भी गणतंत्र दिवस पर मंडी सचिव अरुण कुमार ने ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान मंडी सचिव अरुण कुमार ने समस्त जनपद वासियों को प्राण प्रतिष्ठा और 75वें गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अयोध्या ही नहीं पूरा देश में इस प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम संपन्न होने पर खुशी की लहर चल रही है, विभिन्न वर्गों के लोग प्रसन्न है यहां के कारोबार में वृद्धि होगी, व्यापारियों किसानों सभी को लाभ होगा।
वही मंडी इंस्पेक्टर हरिश्चंद्र ने जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी और बताया कि हमारे विभाग में विभिन्न योजनाएं चल रही है जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है। इस अवसर पर हर्षवर्धन श्रीवास्तव सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे। 
इसी कड़ी में रायबरेली रोड स्थित एम बी पब्लिक स्कूल में भी ध्वजारोहण किया गया। बच्चों ने स्कूल में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम व देश भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
इस दौरान स्कूल की प्रबंधक लालमनी जी ने समस्त जनपद वासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
बेस कैम्प कान्वेंट स्कूल में भी ध्वजारोहण प्रिंसिपल विद्यावती यादव जी ने किया।
उसरू स्थित कंपोजिट विद्यालय में भी पार्षद प्रतिनिधि निखिल श्रीवास्तव व प्रधानाध्यापक कासिम मेहंदी ने  ध्वजारोहण किया।
महादेव पब्लिक स्कूल में प्रबंधक ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण  किया।
रानी बाजार स्थित माधव सर्वोदय इंटर कॉलेज में प्रबंधक धर्मेंद्र पाठक ने ध्वजारोहण किया, गंगा झंडा  रोहण के उपरांत विद्यालय में बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किया।  कार्यक्रम में आए जिला पंचायत सदस्य मसौधा मानसिंह का स्वागत सम्मान किया गया।
रानी बाजार स्टेट डॉक्टर कमलेश मेमोरियल इंटर कॉलेज में भी ध्वजारोहण प्रबंधक कमलेश जी ने किया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
प्रभात नगर स्थित जीएस अकादमी में भी ध्वजारोहण प्रबंधक आलोक शुक्ला ने किया। ध्वजारोहण के उपरांत बच्चों ने प्रभात रैली भी निकली।

🕔 राकेश सिंह

28-01-2024-


अयोध्या। शहर से लेकर ग्रामीण तक गणतंत्र दिवस के अवसर पर रही धूम, सरकारी कार्यालय से लेकर निजी कार्यालय स्कूल संस्था सभी पर गणतंत्र दिवस मनाया गया। नाका नवीन मंडी...

Read Full Article
ऐसी फजा बनाओ मेरे देश वासियों, हिंदू का घर जले तो मुसलमान रो पड़े

ऐसी फजा बनाओ मेरे देश वासियों, हिंदू का घर जले तो मुसलमान रो पड़े817

👤28-01-2024-
कौमी एकता के प्रतीक मौलाना सिराज अहमद कमर की याद मे मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन।

फतेहपुर बाराबंकी। कल रात कस्बा फतेहपुर के मंगल बाजार मैदान मे हिंदू मुस्लिम एकता के सूत्रधार रहे स्व मौलाना सिराज अहमद कमर की याद में एक मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन नगर पंचायत फतेहपुर के चेयरमैन इरशाद अहमद कमर द्वारा किया गया।
मुशायरा की सरपरस्ती मौलाना मेराज अहमद क़मर एवं सभासद संतोष मिश्रा ने संयुक्त रूप से की जबकि निजामत मशहूर नाजिमे मुशायरा नदीम फर्रुख ने किया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्यातिथि न्यायमूर्ति राजेंद्र कुमार,अपर न्यायधीश नसीर अहमद,पूर्व बार महासचिव हाईकोर्ट बल्केश्वर श्रीवास्तव,मेजर दानिश इदरीसी,बंकी चेयरमैन प्रति इमरान खान,दरियाबाद चेयरमैन, जैदपुर चेयरमैन दाउद अलीम,देवा चेयरमैन हारून वारसी के साथ पत्रकार एवं कस्बा फतेहपुर की हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतीक रहे विभिन्न सामाजिक हस्तियों स्व गुरु नारायण निगम,पूर्व चेयरमैन गनी हैदर,डा तौसीफ सिद्दीकी,नसीर फतेहपुरी, स्व रजी हसन उर्फ हसन मियां,शायर नसीम फतेहपुरी को सम्मानित किया गया,मोमेंटो उनके परिजनों ने ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोजक चेयरमैन इरशाद अहमद क़मर ने कहा कस्बा फतेहपुर का सामाजिक सौहार्द बेमिसाल है और इस सौहार्द को मजबूत करने का हमारा प्रयास रहेगा। कस्बा के लोगों ने जिस उम्मीद से हमे चेयरमैन बनाया है उनकी उम्मीदों को पूरा करने का प्रयास रहेगा। समस्त कस्बा का विकास हमारी प्राथमिकता है।इसके साथ उन्होंने कहा की चुनाव के समय जनता से हमने बारात घर और खेल मैदान देने का जो वादा किया था बहुत जल्द उसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।आगे उन्होंने नगर पंचायत के प्रत्येक वार्ड से एक गरीब बच्चे की शिक्षा का खर्च उठाने की घोषणा की। इस मौके पर जिन शेरो को पसंद किया गया वह - 
फुर्सत हो सितारों की बारात में आ जाओ,
तुम्हे चांद देखना है तो रात में आ जाओ।
मोनिका देहलवी

हमे तो खुद से भी मिलना मुहाल होता है,
तुम्हे तो हम बड़ी असानियों से मिल गए।
हाशिम फिरोजाबादी

अभी उड़ते नही है फाख्ता के साथ है बच्चे,
अकेले छोड़ देंगे मां को जिस दिन पर निकल आएंगे।
महशर अफरीदी

रात भर दर्द की शाख पर इक दिया झिलमिलाता है,
आंख मंजर बनाती रही और दिल मुस्कुराता रहा।
अज्म शाकिरी

ऐसी फजा बनाओ मेरे देश वासियों,
हिंदू का घर जले तो मुसलमान रो पड़े।
निकहत अमरोही

तेरे चेहरे से हटती नही है नजर,
तेरी तस्वीर ने कर दिया वह असर।
सबा बलरामपुरी

एक छोटी बात पर वह रूठ क्या गए,
फिर उनको मनाने मे पूरी रात कट गई।
गुले सबा फतेहपुरी

रेजा रेजा बिखर गए होते,
तुम ना होते तो मर गए होते।
वसीम रामपुरी

इसे तहजीब सिखाओ वगरना,
यह बच्चा हाथ तुम पर छोड़ देगा।
अफजाल दानिश। इसके अलावा कमल हाथवी,सज्जात झंझट,अकमल बलरामपुरी ने भी अपने रचनाएं प्रस्तुत की।
इस मौके पर सय्यद जफरूल इस्लाम पप्पू,मंसूर खां,अलीम शेख,खलीक अहमद पप्पू,बिशन सिंह,मो वहीद,इम्तियाज मलिक,आरिफ खान,मुकीत उर्रहमा आदि उपस्थित रहे। अंत मे कन्वीनर मुशायरा डा फहीम अंसारी ने आए हुए मेहमानों,शायरों एवं कवियों को आभार प्रकट किया।

🕔फहीम सिद्दीकी

28-01-2024-

कौमी एकता के प्रतीक मौलाना सिराज अहमद कमर की याद मे मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन।

फतेहपुर बाराबंकी। कल रात कस्बा फतेहपुर के मंगल बाजार मैदान मे हिंदू...

Read Full Article
भीम आर्मी की पाठशाला के द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया 75 वा गणतंत्र दिवस

भीम आर्मी की पाठशाला के द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया 75 वा गणतंत्र दिवस321

👤28-01-2024-

बड़ा गांव अयोध्या ।सोहावल क्षेत्र के ग्राम सभा  मंगलसी में भीम आर्मी पाठशाला के द्वारा बड़ी धूमधाम से गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। तथा होनहार छात्र छात्रों को पुरस्कार वितरित किया गया। कार्यक्रम की समाप्ति पर मिष्ठान वितरित कर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस  अवसर पर भीम आर्मी जिला अध्यक्ष संजय रावत विशिष्ट अतिथि के रूप में आजाद समाज पार्टी जिला महासचिव चंद्रभान , भीम आर्मी जिला कोषाध्यक्ष पंकज कुमार  एवं सोहावल तहसील संयोजक संदीप भारती  उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक विशाल अंबेडकर, नीरज कुमार विशाल कुमार एवं ग्रामवासियों  के द्वारा बच्चों को पुरस्कृत कर मिष्ठान वितरण भी किया गया।

🕔 राम भवन

28-01-2024-


बड़ा गांव अयोध्या ।सोहावल क्षेत्र के ग्राम सभा  मंगलसी में भीम आर्मी पाठशाला के द्वारा बड़ी धूमधाम से गणतंत्र दिवस का पर्व मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के द्वारा...

Read Full Article
चीन में आयोजित एशियाई गेम्स में मेडल जीतने वाले एबाद अली को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

चीन में आयोजित एशियाई गेम्स में मेडल जीतने वाले एबाद अली को मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित38

👤28-01-2024-

सोहावल अयोध्या। चीन में आयोजित एशियाई गेम्स में नौकायन प्रतियोगिता मे ब्रॉउनज मेडल जीतने वाले एबाद  अली को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित. विजेता एबाद अली को  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 75 लाख रुपए का चेक देकर किया सम्मानित.वही एशियाई खेल प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले एबाद अली लखनऊ में मुख्यमंत्री जी से सम्मानित होने के बाद अपने गृह जनपद अयोध्या के ऊंचेगांव अपने घर लौटते समय एबाद अली का सोहावल के शेख अलाउद्दीन पुर मे समाज सेवी सैयद अफजल राजा ने माला पहनकर भव्य स्वागत किया.और बताया सभी युवा खिलाड़ी खेल मे रूचि लेकर खेले क्योंकि सरकार भी खेल को बढ़ावा दे रही है. इसी तरीके अन्य खिलाड़ी भी खेल कर अपने देश का नाम रोशन करे  एबाद अली ने कहा मुख्यमंत्री जी ने सभी खिलाड़ियों  से कहा जब आप अपने क्षेत्र मे जाये तो वहा के लोगों को खेल के बारे मे जागरूक करें खेल में उत्तर प्रदेश को भारत मे नंबर वन पर लाना है और विश्व में अपनी प्रतिभा को उजागर करना है सभी खिलाड़ियों का सम्मान जिस तरह से सरकार ने किया है इस से मे बहुत ही खुश हू इंशाल्लाह मैं मेहनत कर और आगे बढ़ने का प्रयास करूंगा  जिससे आगे भी देश का और उत्तर प्रदेश नाम रोशन करने का प्रयास कर सकूं।

🕔 मोहम्मद फहीम

28-01-2024-


सोहावल अयोध्या। चीन में आयोजित एशियाई गेम्स में नौकायन प्रतियोगिता मे ब्रॉउनज मेडल जीतने वाले एबाद  अली को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया सम्मानित. विजेता...

Read Full Article
एडिशनल एसपी सुखराम भारती राष्ट्रपति पदक से हुए सम्मानित

एडिशनल एसपी सुखराम भारती राष्ट्रपति पदक से हुए सम्मानित420

👤28-01-2024-
सोहावल अयोध्या ।बीकापुर पुलिस विभाग में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में उत्कृष्ट कार्य के लिए बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के भीखी सराय निवासी एडिशनल एसपी सुखराम भारती को गणतंत्र दिवस पर गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु राष्ट्रपति पदक से सम्मानित किया गया सेवा अभिलेखों के आधार पर अच्छे कार्य के लिए राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होने वालों की सूची में उनका नाम शामिल था राष्ट्रपति पदक से सम्मानित होने की सूचना पर उनके ग्राम पंचायत के निवासी विमल मिश्रा रामनाथ वर्मा बृजेश पाठक डॉक्टर भरत लाल सहित सभी लोगों ने बधाई व अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के भीखी सराय निवासी एडिशनल एसपी सुखराम भारती अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी के प्रति हमेशा समर्पित रहते हैं।

🕔 मोहम्मद फहीम

28-01-2024-

सोहावल अयोध्या ।बीकापुर पुलिस विभाग में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में उत्कृष्ट कार्य के लिए बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के भीखी सराय निवासी एडिशनल एसपी सुखराम भारती...

Read Full Article
मलिक समाज फाउंडेशन ब्लॉक दरियाबाद कमेटी की बैठक

मलिक समाज फाउंडेशन ब्लॉक दरियाबाद कमेटी की बैठक18

👤28-01-2024-
अयोध्या। रविवार को कस्बा के अल हबीब इस्लामिया स्कूल में ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान मलिक की अध्यक्षता व ताज मोहम्मद की सरपरस्ती में मलिक समाज फाउंडेशन दरियाबाद की बैठक संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान मलिक ने कहा कि दरियाबाद ब्लॉक के जितने भी गांव, गांव जाकर बिरादरी से मिलकर उनको जोड़ने का काम किया जाए और मालिक समाज की एकता को मजबूत किया जाए।सरपरस्त ताज मोहम्मद ने संबोधित करते हुए कहा कि मलिक समाज के बुजुर्गों को आगे आना चाहिए जिस से नौजवानों की सरपरस्ती हो सके और नौजवानों को ज्यादा से ज्यादा जोड़ने का काम किया जाए। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को दीनी तालीम के साथ दुनियावी तालीम से भी आरास्ता करें और आला तालीम हासिल कराएं। जिससे आने वाले दिनों में समाज तालीम याफ़्ता हो सके।आखिर में उन्होंने कहा कि माह फरवरी के आखिरी रविवार को ब्लॉक स्तरीय मीटिंग में विचार विमर्श करके कमेटी का विस्तार किया जाए और मलिक समाज फाऊंडेशन को मजबूत किया जा सके।इस मौके पर हाजी मोहम्मद जमील मालिक, मास्टर मोइनुद्दीन मलिक, सद्दाम हुसैन मलिक, मोहम्मद मुकीम मलिक, अमीनुद्दीन मलिक मोहम्मद जबर मलिक, गुलाम मोहम्मद मलिक, मोहम्मद फुरकान मलिक, मोहम्मद साहिल मलिक और मलिक समाज के वगैरा लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

28-01-2024-

अयोध्या। रविवार को कस्बा के अल हबीब इस्लामिया स्कूल में ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान मलिक की अध्यक्षता व ताज मोहम्मद की सरपरस्ती में मलिक समाज फाउंडेशन दरियाबाद...

Read Full Article
  समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने की प्रेस वार्ता भारतीय जनता पार्टी पर लगाए सीधे आरोप

समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने की प्रेस वार्ता भारतीय जनता पार्टी पर लगाए सीधे आरोप 562

👤28-01-2024-

सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने की प्रेसवार्ता, प्रेसवार्ता में भाजपा सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल, पुलिस भर्ती में आवेदन शुल्क पर भी उठाए सवाल, अवधेश प्रसाद का बयान, कहा अनुसूचित जाति को नहीं मिल रही छूट, जो आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग पर वही सभी वर्ग पर हो रहा लागू, सभी आवेदन कर्ताओं से 400 रुपए लिया जा रहा आवेदन शुल्क, यह अधिकार संविधान प्रदत्त है, यह भीख नहीं है, यह दया नहीं है, यह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का बनाया हुआ संविधान है जिसके तहत अनुसूचित जाति के लोगों को रिजर्वेशन मिलता है, छूट मिलती है, सहूलियत मिलती है, ये इस बात का इशारा है, सरकार पूरी तरह से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के संविधान को खत्म करने में लगी है, समाजवादी पार्टी इसका विरोध करती है, समाजवादी पार्टी लगातार लोगों को जागरुक कर रही है, हमारा संविधान खतरे में है, लोकतंत्र खतरे में है, देश खतरे में है, इसको बचाने के लिए लोगों को जागरुक कर रहे हैं।

🕔tanveer ahmad

28-01-2024-


सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री अवधेश प्रसाद ने की प्रेसवार्ता, प्रेसवार्ता में भाजपा सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल, पुलिस भर्ती में आवेदन शुल्क पर भी...

Read Full Article
गणतंत्र दिवस कि 75 में वर्षगांठ बहुत धूमधाम से मनाई गई

गणतंत्र दिवस कि 75 में वर्षगांठ बहुत धूमधाम से मनाई गई284

👤27-01-2024-

सोहावल अयोध्या। गणतंत्र दिवस कि 75 वी वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाई गई. गणतंत्र दिवस के अवसर पर अयोध्या शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान राम जी के गीतो पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।इस दौरान सड़कों पर भी स्कूली प्रभात रैली में भगवान राम, माता सीता,लक्ष्मण हनुमान की भव्य झांकी निकाली गई।और इसके साथ स्कूली छोटे -छोटे बच्चों ने हाथों में भगवान राम का झंडा लेकर औऱ पीएम मोदी व मुख्यमंत्री योगी का मुखौटा पहनकर लोगों को प्रेरित किया।इस रैली के दौरान लोगों को झांकियां से बताया गया कि भगवान राम अयोध्या में आ गए हैं।वही 75 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालयों के प्रबंधक औऱ प्रधानाचार्य का कहना है कि इस बार का गणतंत्र दिवस राम मय, क्योकि श्री राम जी अपने भव्य मंदिर में विराजमान हो गये है।वही अमौना स्थित कमलेश इंटर कॉलेज में मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ समाजसेवी व जिला पंचायत सदस्य राजा मान सिंह रहे, राजा मानसिंह ने कमलेश इंटर कॉलेज में ध्वजारोहणकर झंडे को सलामी दी और 75 में गणतंत्र दिवस की सभी को बधाई दी. और कहा कि काफी लोगों की शहादत के बाद यह दिन हम लोगों को देखने को मिला है सभी को देश के हित के लिए कार्य करना चाहिए और देश को तरक्की और उन्नति की ओर ले जाने का कार्य करना चाहिए. इस गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी विद्यालय के प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने सभी देश प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी.

🕔मोहम्मद फहीम

27-01-2024-


सोहावल अयोध्या। गणतंत्र दिवस कि 75 वी वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाई गई. गणतंत्र दिवस के अवसर पर अयोध्या शहर से ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान राम जी के गीतो पर रंगारंग...

Read Full Article
मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन संघ भवन का प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने फीता काटकर किया शुभारंभ

मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन संघ भवन का प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने फीता काटकर किया शुभारंभ571

👤27-01-2024-
सोहावल अयोध्या। अयोध्या सदर तहसील स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय लोक निर्माण विभाग अयोध्या के प्रांगण में संघ भवन का हुआ शुभारंभ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन कार्यालय प्रमुख अभियंता/ क्षेत्रीय मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग अयोध्या के प्रांतीय अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने पिता काटकर किया संघ भवन का शुभारंभ. संघ भवन के उद्घाटन के अवसर पर मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे.वही मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के महामंत्री सत्येंद्र प्रसाद सोनकर ने बताया कि संघ भवन मे लोक निर्माण विभाग में कार्यरत मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी के लिए बना है. किसी भी पदाधिकारी को किसी भी तरह कि समस्या होने पर इस संघ भवन में सभी की समस्याओं पर विचार विमर्श कर हल करने का प्रयास किया जायेगा.और मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन का कोई भी पदाधिकारी पूरे उत्तर प्रदेश से कभी भी अयोध्या आता है. तो इस संघ भवन में विश्राम कर सकता है. इस संघ भवन में दो कमरे हैं. लेट्रिन बाथरूम,  कुर्सी, मेज,व बेड लगे हुए. जिसका मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी अब लाभ ले सकेंगे. इस उद्घाटन के अवसर पर मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के क्षेत्रीय अध्यक्ष देवनारायण, क्षेत्रीय महामंत्री सत्येंद्र प्रसाद सोनकर, उपाध्यक्ष राजकुमार मिश्रा,संरक्षक दिनेश कुमार,संगठन मंत्री संजय वर्मा, आदि अन्य सम्मानित पदाधिकारी मौजूद रहे.

🕔मोहम्मद फहीम

27-01-2024-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या सदर तहसील स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय लोक निर्माण विभाग अयोध्या के प्रांगण में संघ भवन का हुआ शुभारंभ मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन कार्यालय प्रमुख...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article