Back to homepage

Latest News

जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद की चारों तहसीलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जनपद की चारों तहसीलों में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस80

👤20-01-2024-

तहसील मुसाफिरखाना में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

शासकीय योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को आच्छादित करें संबंधित अधिकारी.......डीएम

अमेठी जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की चारों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में तहसील मुसाफिरखाना में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं की समस्या सुनकर मौके पर अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शिकायतें लंबित न रखी जाये, शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि संपूर्ण समाधान दिवस में समय से आकर जन समस्याएं सुनें तथा उनका निस्तारण कराना सुनिश्चित करें इसमें लापरवाही किए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग के संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक डा. इलामारन जी ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग, पुलिस विभाग तथा विकास विभाग से संबंधित प्राप्त हुई। जिनके निस्तारण हेतु जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। तहसील मुसाफिरखाना में कुल 63 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 05 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया, तहसील तिलोई में 19 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 02 का निस्तारण किया गया, तहसील गौरीगंज में 23 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 04 का निस्तारण किया गया तथा तहसील अमेठी में 35 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 09 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी गई। जिलाधिकारी ने कहा कि शासन जन समस्याओं के निस्तारण के प्रति अत्याधिक गम्भीर है और इसमें उदासीनता एवं लापरवाही क्षम्य नही होगी। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने कार्यालय समय से पहुंचे व जन समस्याएं सुनकर उनका निस्तारण करना सुनिश्चित कराएं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अंशुमान सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना सविता यादव, तहसीलदार मुसाफिरखाना सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

20-01-2024-


तहसील मुसाफिरखाना में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

शासकीय योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को आच्छादित करें संबंधित अधिकारी.......डीएम

अमेठी...

Read Full Article
श्री भोले भंडारी सेवा मंडल, व मेयर मुरादाबाद ने राम भक्तों के लिए प्रथम भंडारे का शुभारंभ किया

श्री भोले भंडारी सेवा मंडल, व मेयर मुरादाबाद ने राम भक्तों के लिए प्रथम भंडारे का शुभारंभ किया192

👤18-01-2024-

सोहावल अयोध्या। श्री भोले भंडारी सेवा मंडल मुरादाबाद की तरफ से श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर रामघाट घाट विवेक सृष्टि आश्रम के पास अयोध्या में राम भक्तों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया है यह भंडारे का शुभारंभ 14 जनवरी मकर संक्रांति से शुभारंभ हुआ है और 20 फरवरी तक अनवरत चलता रहेगा श्री भोले भंडारी सेवा मंडल मुरादाबाद जो पिछले 20 वर्षों से अमरनाथ में भी भंडारे का आयोजन करता आ रहा है श्री भोले भंडारी सेवा मंडल मुरादाबाद की तरफ से मैं भी भंडारे का आयोजन किया गया इसमें तीनों टाइम राम भक्तों को भंडारे का प्रसाद वितरण किया जाएगा वही सेवा मंडल के संरक्षक विनोद अग्रवाल मेयर मुरादाबाद ने बताया कि राम नगरी अयोध्या धाम मे राम का विराजमान होना पूरे भारत के लिए परम सौभाग्य आनंद का विषय है. राम जी के उत्सव मे मुरादाबाद वासियो का भी कुछ योगदान हो. इसके अनिमित्त गत माह मै अयोध्या आया था. ट्रस्ट के महासचिव चमप्त जी ने राजेंद्र सिंह पंकज ने अनुरोध किया कि अयोध्या धाम मे प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जाये.तो अनिमित्त हमने सहमति व्यक्त करते हुये प्रसाद वितरण का आयोजन कर रहे है. क्युकी पिछले 16वर्षो से अमरनाथ मे भंडारे का आयोजन कर रहे है तो हम लोगो कि एक बड़ी टीम के सहयोग से भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर के सर्व प्रथम भंडारा श्री भोले भंडारी सेवा मंडल मुरादाबाद की तरफ से शुरू हुआ है.वही श्री भोले भंडारी सेवा मंडल के अध्यक्ष विवेक आतिर ने बताया कि ये भंडारा सेवा मंडल मुरादाबाद जो पिछले कई वर्षो से अमरनाथ पर रेल पटरी पर भंडारे कि  सेवा करता चला आ रहा है प्रभु श्री राम की कृपा से अयोध्या में भी श्रद्धालुओं की सेवा करने का अवसर मिला है हम लोगों ने मकर संक्रांति के दिन से भंडारे का शुभारंभ किया है. और ये भंडारा 20फरवरी तक चलेगा. वही वही कहा कि हमारा भंडारा करने का में उद्देश्य श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की खाने-पीने की दिक्कत ना हो इसलिए भंडारे का आयोजन किया जा रहा है यह प्रतिदिन सुबह 8:00 बजे से शुरू हो जाता है और रात्रि 10:00 बजे तक चलता रहता है. विवेक अतिर ने बताया कि प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर के हम लोग इतना उत्साहित है कि हम कुछ कह नहीं सकते हैं कि कितना उत्साह है. इस भंडारे के अवसर पर श्री भोला भंडारी सेवा मंडल मुरादाबाद के संरक्षक विनोद अग्रवाल मेयर मुरादाबाद, विवेक अतिर सेवा मंडल अध्यक्ष, चन्दर नागपाल, सुभाष खन्ना, अंकुर गोयल, शिवलाल, प्रकाश आदि सम्मानित लोग मौजूद रहे.

🕔tanveer ahmad

18-01-2024-


सोहावल अयोध्या। श्री भोले भंडारी सेवा मंडल मुरादाबाद की तरफ से श्री राम लाल प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर रामघाट घाट विवेक सृष्टि आश्रम के पास अयोध्या में...

Read Full Article
रघुवंश अभिराम अमृत महोत्सव का हुआ शुभारंभ

रघुवंश अभिराम अमृत महोत्सव का हुआ शुभारंभ437

👤18-01-2024-

सोहावल अयोध्या। रघुवंश अभिराम अमृत महोत्सव श्री राम गौरव गाथा व श्री राम जन्मभूमि उद्धारक नवरत्न पुरस्कार का आयोजन सरयू तट राजघाट बंधा पर बने बाबा अभिराम दास वेद संस्कृत महा विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है इस कार्यक्रम में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महान धर्मदास ने 100 कैंप लगा रखा और भंडारे की भी व्यवस्था किया है रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर के यहां पर भी सवा लाख पार्थिव पूजन शिव जी का विद्वानों के द्वारा,यज्ञ, अनुष्ठान, राम कथा का आयोजन किया जा रहा है.और गौ पूजन का भी कार्यक्रम होगा, यह कार्यक्रम 17 जनवरी से 25 जनवरी तक चलेगा. सभी श्रद्धालु राम भक्त इस कार्यक्रम में आए यज्ञ अनुष्ठान और गौ पूजन कार्यक्रम में सम्मिलित हो.वही कार्यक्रम के प्रथम दिन कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह भी इस कार्यक्रम मे सम्मिलित हुये.वही महंत धर्मदास ने कार्यक्रम मे अतिथि के तौर पर आए बृजभूषण शरण सिंह को कार्यक्रम स्थल का भी निरीक्षण कराया. और चल रहे अनुष्ठान में सम्मिलित होने और पुरस्कार वितरण में भी सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया.

🕔tanveer ahmad

18-01-2024-


सोहावल अयोध्या। रघुवंश अभिराम अमृत महोत्सव श्री राम गौरव गाथा व श्री राम जन्मभूमि उद्धारक नवरत्न पुरस्कार का आयोजन सरयू तट राजघाट बंधा पर बने बाबा अभिराम दास...

Read Full Article
बीकापुर विधायक ने खिचडी भोज में शामिल हो ग्राम सभा की तीन योजनाओ का किया लोकार्पण

बीकापुर विधायक ने खिचडी भोज में शामिल हो ग्राम सभा की तीन योजनाओ का किया लोकार्पण904

👤18-01-2024-

सोहावल -अयोध्या । सोहावल विकास खंड क्षेत्र महोली ग्राम सभा के पंचायत भवन मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान ने खिचडी भोजन का आयोजन किया।मुख्य अतिथि के रूप मे पहुंचे बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत की 15 वी राज्य वित्त मे उप स्वास्थ्य केंद्र तथा सरस हाट मोहम्मद पुर महोली का कायाल्प होने तथा अंतेष्टिस्थल का निर्माण किए जाने का लोकार्पण करते हुए प्रदेश सरकार की जनहित मे किए जाने विकास कार्यो का बखान किया।विधायक चौहान ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने गरीबो को आवास किसानो को सम्मान निधि तथा बीमारी से त्रस्त गरीबो को गांव मे मुफ्त इलाज के साथ आयुष्मान कार्ड के माध्यम से बडी से बडी इलाज कराने का,काम कर रही है।मुफ्त राशन मुफ्त इलाज सहित 99 गरीबो के उत्थान की योजनाए चला रही है।जिसका परिणाम है कि राम मंदिर जैसी जटिल समस्याओ का हल करवाकर प्रभु राम का मंदिर बना रही है।जिसको लेकर परेशान विपक्ष सरकारी विकास की योजना को लेकर भ्रामक प्रचार प्रसार कर रही हैं।इस मौके पर ग्राम प्रधान ज्वाला प्रसाद ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार प्रियदर्शी खंड विकास अधिकारी प्रभारी भावना यादव सुशील कुमार अमर बहादुर सहित सैकडो ग्रामीण मौजूद रहे।

🕔 मोहम्मद फहीम

18-01-2024-


सोहावल -अयोध्या । सोहावल विकास खंड क्षेत्र महोली ग्राम सभा के पंचायत भवन मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सर्वेश सिंह चौहान ने खिचडी भोजन का आयोजन किया।मुख्य अतिथि...

Read Full Article
जिलाधिकारी ने तत्काल लिया संज्ञान,किरावली में विद्युत विभाग के कार्यालय पर धरने पर बैठे किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ कैंप कार्यालय पर की बैठक

जिलाधिकारी ने तत्काल लिया संज्ञान,किरावली में विद्युत विभाग के कार्यालय पर धरने पर बैठे किसानों के प्रतिनिधिमंडल के साथ कैंप कार्यालय पर की बैठक949

👤18-01-2024-

जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को,किसानों की सभी नियमानुसार जायज मांगों पर भी प्रभावी कार्यवाही करने के दिए निर्देश

सभी किसानों ने जिलाधिकारी से उनकी समस्याओं का संज्ञान लेने पर किया आभार व्यक्त, धरना समाप्त करने को सहर्ष दी सहमति

आगरा। गुरुवार को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने किरावली में विद्युत विभाग के कार्यालय पर धरने पर बैठे किसानों के प्रतिनिधिमंडल से कैंप कार्यालय स्थित सभाकक्ष में मुलाकात की तथा किसानों की बात सुनी।
जिलाधिकारी ने सभी किसानों की एक एक कर व्यक्तिगत रूप से मांगों को सुना तथा डीवीवीएनएल के वरिष्ठ अभियंता को तलब किया। जिलाधिकारी ने किसानों की जायज सभी मांगों पर सुहानुभूति पूर्वक विचार करने तथा उनके समाधान के विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में किसानों द्वारा बताया गया कि उन्हें अब 10 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल रही है। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को,किसानों की अन्य सभी नियमानुसार जायज मांगों पर भी प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश के साथ किसानों के धरना स्थल पर जाकर धरना समाप्त कराने को निर्देशित किया। सभी किसानों ने जिलाधिकारी का उनकी समस्याओं का संज्ञान लेने पर आभार व्यक्त किया तथा धरना समाप्त करने की सहर्ष सहमति दी।

🕔विष्णु सिकरवार

18-01-2024-


जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को,किसानों की सभी नियमानुसार जायज मांगों पर भी प्रभावी कार्यवाही करने के दिए निर्देश

सभी किसानों ने जिलाधिकारी...

Read Full Article
मानक विहीन तरीके से बन रही है नगर पालिका की सड़क

मानक विहीन तरीके से बन रही है नगर पालिका की सड़क332

👤18-01-2024-

 लाल पीली ईटों का हो रहा प्रयोग, बगैर डामर रोड को तोड़े ही डाल दी गई गिट्टी और बालू , बगैर नियम कायदे से चल रहा है निर्माण कार्य, ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतारू, निष्पक्ष जांच में निकलेगा भ्रष्टाचार...

उन्नाव।  शहर के मोहल्ला आदर्श नगर का मुख्य मार्ग पंडित रामकिंकर दीक्षित मार्ग (शनि देव मंदिर वाली सड़क) का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसमें नगर पालिका द्वारा लाखों रुपए खर्च कर शासन द्वारा जारी मानक से निर्माण कार्य करने का ठेका दिया गया है। चल रहे सड़क निर्माण में ठेकेदार द्वारा दिए गए मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। मौके पर देखने पर सुलभता से पता चल जाएगा कि डामर रोड के ऊपर इंटरलॉकिंग ईंट लगाया जा रहा है। नगर पालिका अंतर्गत बन रही सड़कों में मानक की धज्जियां उड़ाई जा रही है। लाल पीला ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। मौरंग की जगह ड्रस्ट का प्रयोग हो रहा है। कहीं कोई देखने सुनने वाला नहीं है। जिम्मेदार अधिकारियों का निरीक्षण सिर्फ पैसा हो गया है। मौके पर जाकर काम की गुणवत्ता को देखना अब जिम्मेदार अधिकारियों ने अपने कर्तव्य से बाहर कर दिया हैं। पैसा पहुंच गया तो निरीक्षण ओके हो गया। कमीशन का पैसा मिलते ही चल रहे कार्य का मानक पर नंबर एक की मोहर लगा दी जाती है। नियमानुसार पहले डामर रोड को तोड़ना चाहिए था। फिर उसके ऊपर निर्धारित मानक के अनुसार गिट्टी डालकर बालू पड़नी चाहिए। ठोस लेबल बनने के बाद ईटरलाकिंग ईंट को बिछाना चाहिए। किंतु ऐसा नहीं हुआ... बगैर डामर रोड को तोड़े ही उस पर गिट्टी डाल दी वह भी नाममात्र की। जो कि  जांच में सब कुछ खुलकर सामने आ जाएगा। नाम मात्र की गिट्टी डालकर उस पर बालू की लेयर चढ़ा दी। उसके ऊपर इंटरलॉकिंग का सीमेंटेड ईंट लगाकर सड़क को तैयार किया जा रहा है। निश्चित तौर पर अगर सड़क की जांच किसी ईमानदार अधिकारी से करा ली जाए। तो भ्रष्टाचार की परत खुलकर सामने आ जाएगी। बन रही सड़क में कहीं पर भी पूर्व में बनी डामर सड़क को नहीं तोड़ा गया है...   यहां तक की पुरानी नालियों के ऊपर एक-एक दो-दो ईंट लगाकर उन के जोड़ों को ड्रस्ट और सीमेंट से भर दिया गया है।
                   
बाक्स


जिम्मेदार अधिकारी निर्माण के दौरान नहीं करते हैं स्थलीय निरीक्षण...
 नगर पालिका के अन्दर खाने जानकारी रखने वालो के अनुसार जो बजट पास हुआ है उसमें इंटरलॉकिंग के साथ-साथ दोनों तरफ नालियों का निर्माण दिखाते हुए एस्टीमेट बनाया गया है। बन रही नालियों के ऊपर ठेकेदार ने प्लास्टर करना भी उचित नहीं समझा। अगर मौके पर आकर कोई जिम्मेदार देखे तो नालियों के ऊपर का भाग ऐसे ही खुला पड़ा है। बनाई गई नालियों में मानक विहीन ईटों का प्रयोग किया गया है। पिछले 15 दिनों से सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है। अगर कोई जिम्मेदार मौके पर आकर चल रहे कार्यों की गुणवत्ता का निरीक्षण करता तो इसमें कोई संदेह नहीं की कार्य की मानकता और सुंदरता बढ़ जाती। बड़ी बात है जब जिम्मेदार अधिकारी मौके पर जाकर कोई निरीक्षण नहीं करेंगे तो निश्चित तौर पर ठेकेदार अपनी मनमानी तो करेगा ही, और करना भी चाहिए। 


बाक्स

देता हूं कमीशन...
ठेकेदार के अंतर्गत काम करने वाले निचले ठेकेदार ने दबी जुबान कहा कि भैया सभी को कमीशन दिया जाता है। आखिर वह कहां से निकलेगा। टेंडर होने के बाद से ही कमीशन का खेल शुरू हो जाता है। नीचे से लेकर ऊपर तक सभी को कमीशन देने के बाद सड़क का कार्य किया जाता है। आखिर कही न कही कुछ तो .....

बाक्स

आधी अधूरी नाली का हो रहा है निर्माण
पानी निकासी के लिए बनने वाली नालियों की समुचित  व्यवस्था ठेकेदार द्वारा नही की जा रही है। जहां कहीं जैसी जगह सुलभ हो रही है वहीं पर आधी अधूरी नाली बनाकर निर्माण किया जा रहा है। जिसका कुछ लोग विरोध कर रहे है। विरोध के शिकायत डीएम तक पहुंची।

बाक्स

जिलाधिकारी ने दिया जांच का आदेश...

कुछ लोगों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से भी की है। जिलाधिकारी महोदया ने मामले की गंभीरता को देखते हुवे टीम गठित कर जांच करने का आदेश दिया है। अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में नगर पालिका की जिम्मेदार अधिकारियों को जांच करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए है।

बाक्स

 एसडीम ने बंद कराया कार्य
मौके पर पहुंचे एसडीम ने शिकायत स्थल पर चल रहे कार्य को बन्द करवा दिया। कहा कि परेशान होने की जरूरत नहीं है। चल रहे निर्माण का कार्य की जांच कर एक दो दिन में जिलाधिकारी को भेजी जाएगी। जिलाधिकारी के अग्रिम निर्देश के अनुसार ही सही तरीके से नाली और सड़क निर्माण कराया जाएगा।

बाक्स

अनियमिता मिलने पर होगी कार्रवाई -  जेई निर्भय शर्मा
मानक से भिन्न सड़क के निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी के के जेई निर्भय शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि फिलहाल ईस्टीमेट मेरे सामने नहीं है।  ईस्टीमेट देखकर ही बताया जा सकता है कि सड़क में पहले से बने डामर रोड को तोड़ना चाहिए या नहीं। फिर भी आप के द्वारा जानकारी आई है। तो कल छुट्टी है, परसों इसकी जांच की जाएगी। अगर जांच में कुछ गड़बड़ पाई गई तो कार्रवाई की जाएगी।

🕔राजेश कुमार

18-01-2024-


 लाल पीली ईटों का हो रहा प्रयोग, बगैर डामर रोड को तोड़े ही डाल दी गई गिट्टी और बालू , बगैर नियम कायदे से चल रहा है निर्माण कार्य, ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतारू, निष्पक्ष...

Read Full Article
21 जनवरी को महा रक्तदान शिविर का आयोजन

21 जनवरी को महा रक्तदान शिविर का आयोजन487

👤18-01-2024-
श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में अग्रबंधु समन्वय समिति द्वारा महा रक्तदान शिविर

कमला नगर स्थित लोकहितम् ब्लड बैंक पर होगा रक्तदान शिविर आयोजित

आगरा। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में अग्रबंधु समन्वय समिति द्वारा 21 जनवरी 2024 (रविवार) को लोकहितम् ब्लड बैंक, डी-10, कमला नगर पर महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समिति के पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन गुरुवार को वाटर वर्क्स स्थित होटल अतिथि वन पर किया गया।
समिति के मार्गदर्शक वीके अग्रवाल व पार्षद मुरारी लाल गोयल पेन्ट ने बताया कि प्रभु श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले रक्तदान महादान की भावना के साथ अग्रबंधु समन्वय समिति द्वारा 21 जनवरी दिन रविवार को महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर आप अपना रक्तदान कर किसी का बहुमूल्य जीवन बचानें में अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि नियमित रक्तदान करने से शरीर में आयरन की मात्रा संतुलित रहती है। रक्तचाप सामान्य बना रहता है। हद्यघात की संभावना में 90 प्रतिशत की कमी होती है। नए ब्लड सेल्स बनते हैं और लिवर स्वस्थ रहता है। कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम होता है और कैंसर जैसे घातक रोगों के होने का खतरा कम रहता है। हम सभी रक्तदाताओं से अपील करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में रक्तदान कर इस पुनीत कार्य के भागीदारी करें। क्योंकि एक रक्तदान बचाए तीन लोगों की जान। इस अवसर पर अध्यक्ष रमन अग्रवाल, पूर्व पार्षद अमित ग्वाला, पूर्व पार्षद मधुबाला अग्रवाल, सुमन गोयल, रवि अग्रवाल, रजनी अग्रवाल, नूतन अग्रवाल, पंकज अग्रवाल,राजेश प्रकाश मित्तल, मनीष अग्रवाल, सचिन मित्तल आदि उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

18-01-2024-

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में अग्रबंधु समन्वय समिति द्वारा महा रक्तदान शिविर

कमला नगर स्थित लोकहितम् ब्लड बैंक पर होगा रक्तदान...

Read Full Article
नारी शक्ति वंदन दौड़ आज दो यूपी वाहिनी एनसीसी आगरा पहुंचेगी

नारी शक्ति वंदन दौड़ आज दो यूपी वाहिनी एनसीसी आगरा पहुंचेगी124

👤18-01-2024-

26 जनवरी को पीएम को सौंपेगी मशाल

आगरा। नारी शक्ति वंदन दौड़  महानिदेशक एनसीसी मेजर जनरल गुरवीर पाल सिंह के दिशा निर्देश में 17 जनवरी 2024 को झांसी उत्तर प्रदेश से एनसीसी अधिकारी मेजर शशि मेहता द्वारा प्रारम्भ किया गया है जो 21 जनवरी  2024 को नई दिल्ली पहुंचेगी और 26 जनवरी 2024 को नई दिल्ली में भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को गणतंत्र दिवस समारोह में मशाल सौंपेंगी।
यह दौड़ 19 फरवरी 2024 को आगरा में जाजऊ टोला प्लाजा पर प्रातः 09:30 बजे पहुंचेगी जहां पर एनसीसी दो यूपी वाहिनी एनसीसी आगरा के जेसीओ अनिल कुमार ,थाना प्रभारी सैयां शमरेश सिंह और श्री मोतीलाल इंटर कॉलेज सैयां आगरा के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर जुग्गी लाल वर्मा द्वारा अपने विद्यालय के कैडेट्स के संग स्वागत करेंगे। टोल प्लाजा से श्री मोतीलाल इंटर कॉलेज सैयां की गर्ल्स कैडेट्स मेजर शशि मेहता के संग सैयां चौराहे तक दौड़ में शामिल रहेंगी।
यह दौड़ दोपहर एक बजे दो यूपी वाहिनी एनसीसी ताज रोड़ होते हुए मंडलायुक्त आवास के पास स्थित तरण ताल (स्विमिंग पूल) आगरा कैंट पहुंचेगी जहां पर दो यूपी वाहिनी आगरा के कमांडिग ऑफिसर कर्नल परितोष विभु एवं डिप्टी कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल दीपेन्द्र सिंह द्वारा स्वागत किया जायेगा। यहीं पर आगरा की वीर नारी मिसेज राजश्री मिश्रा पत्नी स्वर्गीय मेजर सी एस मिश्रा शौर्य चक्र द्वारा भी मेजर शशि मेहता का स्वागत किया जायेगा।
तरण ताल (स्विमिंग पुल) आगरा कैंट पर पत्रकार बंधुओ से भी मेजर शशि मेहता मुलाकात करेंगी और नारी शक्ति वंदन दौड़ के बारे में बताएंगी।
मेजर शशि मेहता द्वारा  20 जनवरी 2024 को प्रातः 6:30 बजे तरण ताल से नारी वंदन दौड़ प्रारंभ होकर मथुरा के लिए प्रस्थान करेगी।

🕔 विष्णु सिकरवार

18-01-2024-


26 जनवरी को पीएम को सौंपेगी मशाल

आगरा। नारी शक्ति वंदन दौड़  महानिदेशक एनसीसी मेजर जनरल गुरवीर पाल सिंह के दिशा निर्देश में 17 जनवरी 2024 को झांसी उत्तर...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में, जनपद में 25 जनवरी को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन तथा मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय स्थित सभाकक्ष में संपन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में, जनपद में 25 जनवरी को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन तथा मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय स्थित सभाकक्ष में संपन्न860

👤18-01-2024-

आगरा। गुरुवार को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में, जनपद में 25 जनवरी को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन तथा मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में समीक्षा बैठक कैंप कार्यालय स्थित सभाकक्ष में संपन्न हुई। बैठक में बताया गया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ0प्र0 लखनऊ के द्वारा निर्देश प्राप्त हुए हैं, जिसके अन्तर्गत सभी बीएलओ द्वारा बूथ स्तर पर तथा तहसील व जिला मुख्यालय एवं जनपद के समस्त सरकारी कार्यालयों में मतदान शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा। बैठक में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में नये बने मतदाता को फोटो पहचान पत्र तथा जनसामान्य को जागरूक करने हेतु प्रचार-प्रसार कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मतदाता जागरूकता हेतु शहर की सभी सामाजिक, आर्थिक, शैक्षिक, व्यापारिक संस्थाओं आदि के समन्वय से जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराये जाने, कार्यक्रम में रंगोली, पोस्टर, प्रतियोगितायें तथा अन्य मतदान जागरूकता संम्बन्धी गतिविधियां कराये जाने हेतु स्कूल व कॉलेज के छात्र-छात्राओं को शामिल करने के निर्देश दिए। उक्त जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु एमजी रोड स्थित सेंट जांस कॉलेज मैदान को चिन्हित करने के निर्देश दिए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (नगर) अनूप कुमार एवं सभी आरओ, एआरओ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

18-01-2024-


आगरा। गुरुवार को जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में, जनपद में 25 जनवरी को 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन तथा मतदाता जागरूकता संबंधी कार्यक्रम...

Read Full Article
मंडलायुक्त की अध्यक्षता में,अटल आवासीय विद्यालय कौरई में, कक्षा 06 व 09 में प्रवेश हेतु,प्रवेश परीक्षा आयोजित कराए जाने से संबंधित तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक संपन्न

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में,अटल आवासीय विद्यालय कौरई में, कक्षा 06 व 09 में प्रवेश हेतु,प्रवेश परीक्षा आयोजित कराए जाने से संबंधित तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक संपन्न 761

👤18-01-2024-

आगरा। गुरुवार को मंडलायुक्त  श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में, अटल आवासीय विद्यालय कौरई में शैक्षणिक सत्र 2024-25 से कक्षा 06 व 09 में प्रवेश हेतु, प्रवेश परीक्षा आयोजित कराए जाने व अन्य कार्यों से संबंधित तैयारियों हेतु समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में बताया गया कि अटल आवासीय विद्यालय कौरई में शैक्षणिक सत्र 2024-25 से कक्षा 06 में 140 (70 छात्र एवं 70 छात्रायें) तथा कक्षा 09 में (70 छात्र एवं 70 छात्रायें) का प्रवेश दिया जाना है, इस हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित की जानी है, जिसके आवेदन पत्र 11.01.2024 से 31.01.2024 तक आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। बैठक में बताया गया कि ऐसे पंजीकृत निर्माण श्रमिक जिनका पंजीयन 31.12.2023 को कम से कम 03 वर्ष पूर्व श्रम विभाग में दर्ज है, ऐसे श्रमिकों के अधिकतम 02 बच्चे पात्र होंगे तथा इसके अतिरिक्त कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों (महिला कल्याण विभाग से प्राप्त सूची के आधार पर) तथा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के लिये पात्र बच्चे पात्र होंगे, मण्डलायुक्त ने उपायुक्त श्रम को निर्देर्शित किया कि मण्डल के चारों जनपदों के निर्माण श्रमिक डाटा जिला विद्यालय निरीक्षक को देकर प्रवेश परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा आवेदन कराने तथा श्रम विभाग तथा बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रचार प्रसार कराये जाने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त महोदया ने कोरोना काल में निरश्रित हुए बच्चों को चिन्हित कर महिला कल्याण विभाग से समन्वय कर उनके आवेदन कराये जाने को निर्देशित किया। बैठक में बताया गया कि प्रत्येक जनपद में न्यूनतम 400 क्षमता के 03 परीक्षा केन्द्रों का चयन जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से किया जायेगा तथा परीक्षा हेतु संभावित तिथि 25 फरवरी 2024 निश्चित की गई है।
बैठक में मण्डलायुक्त ने मण्डल में कुल पंजीकृत निर्माण श्रमिकों की संख्या तलब की, जिसमें बताया गया कि जनपद आगरा में 6551, फिरोजाबाद में 3729, मथुरा में 2243 एवं मैनपुरी में 1309 कुल-13832 निर्माण श्रमिक पंजीकृत हैं, मण्डलायुक्त द्वारा कड़ाई से निर्देश दिए गये कि सभी पात्र निर्माण श्रमिकों के बच्चों के आवेदन लिये जायें, कुल रिक्त स्थानों के सापेक्ष 10 गुना आवेदन सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए। मण्डलायुक्त द्वारा अटल आवासीय विद्यालय में बच्चों के बहुमुखी विकास तथा शैक्षिक उन्नयन के साथ-साथ पाठ सहगामी क्रियाओं सम्बन्धी गतिविधि कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूरे मण्डल में अटल आवासीय विद्यालय के स्तर का सुविधायुक्त कोई भी विद्यालय नहीं है, उसी स्तर पर उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा विभिन्न ऑनलाइन प्लेटफार्म शिक्षण, स्पोर्टस, कल्चर, विभिन्न प्रतियोगिताओं में बच्चों की हिस्सेदारी से जोड़े जाने के निर्देश दिए, मण्डलायुक्त ने शैक्षिक गतिविधियों के मूल्यांकन हेतु बेसिक शिक्षा विभाग के निपुन भारत जैसी कोई मूल्यांक सुविधा करने के निर्देश दिए। बैठक में विद्यालय हेतु गीजर, एलईडी, स्टेशनरी तथा प्रयोगशाला में साज सज्जा इत्यादि कार्यों को कराये जाने हेतु सहमति प्रदान की गई, बैठक में बताया गया कि निर्माणदायी संस्था से विद्यालय भवन को हैण्डओवर किया जाना है, मण्डलायुक्त ने इस हेतु डीपीआर में दिये सभी बिन्दुओं को पूर्ण करा कर मुख्य विकास अधिकारी से जांच रिपोर्ट के बाद ही हैण्डओवर करने के निर्देश दिए, बैठक में विद्यालय को सीबीएससी बोर्ड की मान्यता की प्रगति आख्या आगामी बैठक में देने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने बैठक में बच्चों का समय से स्वास्थ्य परीक्षण कराने, साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश विद्यालय के प्रधानाचार्य को दिए।
बैठक में मेस मैनेजमेन्ट सर्विसेज, फर्नीचर की आपूर्ति एवं स्थापन, सीसीटीवी एण्ड पब्लिक एड्रेस सिस्टम का स्थापन इत्यादि पर विचार किया गया तथा उचित दिशा निर्देश दिए गये।
बैठक में जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी, उपायुक्त श्रम राकेश द्विवेदी, संयुक्त निदेशक, शिक्षा आरपी शर्मा तथा सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक व एलईओ मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

18-01-2024-


आगरा। गुरुवार को मंडलायुक्त  श्रीमती रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में, अटल आवासीय विद्यालय कौरई में शैक्षणिक सत्र 2024-25 से कक्षा 06 व 09 में प्रवेश हेतु, प्रवेश परीक्षा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article