Back to homepage

Latest News

राष्ट्र वादी शिक्षक संघ शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बीएसए से मिले,जल्द समस्याओं को हल करने का दिया आश्वासन

राष्ट्र वादी शिक्षक संघ शिक्षकों की समस्याओं को लेकर बीएसए से मिले,जल्द समस्याओं को हल करने का दिया आश्वासन571

👤18-01-2024-

आगरा। गुरुवार को राष्ट्र वादी शिक्षक महासंघ आगरा ने बीएसए आगरा को जिले में व्याप्त शिक्षक शिक्षिकाओं की समस्याओं के निराकरण के संबंध में मुकेश डागुर और कीर्ति पाल सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन देकर निम्न मांगे की। जिन पर बीएसए आगरा ने त्वरित संज्ञान लेकर समाधान का अस्वाशन दिया। जैसे 1: पारस्परिक तबादलों में जो भी शिक्षक शिक्षिका किसी कारण वश लाभ से वंचित रह रहे है जैसे बीएलओ, शिक्षक संकुल या अन्य किसी कार्य  में है उनको ससमय रिलीव करते हुए आवंटित जगह भेजा जाए। 2: ऐसे पटल सहायक जो भ्रटाचार  में आरोपित है उनसे पटल हटाकर अन्य किसी कार्मिक को दिया जाए क्योंकि ऐसे बाबू की मंशा कभी स्वच्छ नहीं हो सकती और वो किसी न किसी तरह जिले के पीड़ित शिक्षकों के शोषण को बढ़ावा देते है।
3: विभाग में कुछ संविदा कर्मी कई वर्षों से कार्यालय में जमे हुए है इन्होंने भ्रटाचार को पोषित करने के तौर तरीके अच्छी तरह से समझ लिए है क्योंकि एक तरफ तीन वर्षों से जमे बाबुओं के तबादले इसी दृष्टि से हो रहे है तो इन संविदा कर्मियों को भी किसी अन्य जगह लगाया जाए।
4: जिन शिक्षक शिक्षिकाओं को ड्यूटी बीएलओ या किसी एग्जाम में शीतकालीन अवकाश के दौरान लगाई गई उनको इसके एवज में उतने ही दिन की इल विभाग द्वारा दी जानी चाहिए 
ज्ञापन के दौरान विजय सिंह,देवेंद्र चाहर,विशाल कुमार ,अजय चौधरी, जीसन अहमद,अशोक जादौन,राजेश भूतेलिया , आदि लोग साथ रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

18-01-2024-


आगरा। गुरुवार को राष्ट्र वादी शिक्षक महासंघ आगरा ने बीएसए आगरा को जिले में व्याप्त शिक्षक शिक्षिकाओं की समस्याओं के निराकरण के संबंध में मुकेश डागुर और कीर्ति...

Read Full Article
चकबंदी थोपी गई तो किसान करेंगे आंदोलन, चकबंदी अधिकारी का किया भारी विरोध

चकबंदी थोपी गई तो किसान करेंगे आंदोलन, चकबंदी अधिकारी का किया भारी विरोध 522

👤18-01-2024-

आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दौलताबाद में चकबंदी के आदेश आने पर किसानों में हड़कंप मचा हुआ है। किसानों का आरोप है कि यदि जबरन चकबंदी थोपी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। आज गांव पहुंचे चकबंदी अधिकारी का गांव वालों ने भारी विरोध करते हुए नारे बाजी की और प्रदेश सरकार से चकबंदी प्रक्रिया को रद्द किए जाने की मांग की। ग्रामीणों का आरोप एक ब्यक्ति विशेष के प्रस्ताव से गाँव दौलताबाद और नयावास में चक्वन्दी जबरदस्ती थोपी जा रही है ,जबकि 90%किसान चकबंदी नही चाहता है। इसको लेकर आज चकबंदी अधिकारी किसानों के बीच आये और इसका किसानों ने पुर जोर विरोध किया। चकबन्दी का विरोध करने वाले किसान व ग्रामीण जिसमे प्रमुख रूप से किसान केदार सिंह , सुंदर सिंह ,ललित अस्थाना , जय सिंह सरपंच ,पूर्व प्रधान इंदर सिंह , डॉ बजरंग सिंह,ग्राम पंचायत प्रधान प्रतिनिधि ध्रुव सिंह जादौन व मोनू पचौरी आदि ग्रामीण व आदि किसान उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

18-01-2024-


आगरा। फतेहपुर सीकरी ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम दौलताबाद में चकबंदी के आदेश आने पर किसानों में हड़कंप मचा हुआ है। किसानों का आरोप है कि यदि जबरन चकबंदी थोपी...

Read Full Article
जमीन विवाद में सीएम योगी से मिलकर अपनी बात रखी सांसद चाहर ने, पुलिस ने एसओ जितेन्द्र को किया गिरफ्तार

जमीन विवाद में सीएम योगी से मिलकर अपनी बात रखी सांसद चाहर ने, पुलिस ने एसओ जितेन्द्र को किया गिरफ्तार539

👤18-01-2024-

एसओ को गुपचुप तरीके से जेल भेजने पर उठ रहे सवाल

आगरा। जगदीशपुरा क्षेत्र में करोड़ों की जमीन पर कब्जे का मामला खासा गरमाया हुआ है। दो दिन पूर्व इस प्रकरण में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय मीडिया के सामने आए तो अगले दिन फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर ने भी अपनी बात रखी। बुधवार को सांसद चाहर ने लखनऊ पहुंच कर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उनके साथ किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष कामेश्वर सिंह भी मौजूद रहे। सीएम योगी ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं। इधर पुलिस ने इस मामले में दोषी और फरार एसओ जितेंद्र कुमार को भी आज गिरफ्तार कर लिया। बोदला में बैनारा फैक्ट्री के पास चार बीघा जमीन के विवाद में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का नाम आने पर उन्होंने विगत सोमवार को प्रेसवार्ता कर सांसद राजकुमार चाहर का नाम जमीन कब्जाने के विवाद से जोड़ दिया। उन्होंने कहा कि उनका बेटा देहात में राजनैतिक जमीन तैयार कर रहा है इसलिए यह सब किया गया। उन्होंने इस सबके पीछे सैफई के सपा नेता मनोज यादव का हाथ बताया।
अगले दिन मंगलवार को भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष फतेहपुरसीकरी से भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने प्रेसवार्ता करके कहा कि वह चौकीदार रवि कुशवाहा को पहले से नहीं जानते हैं। जब निर्दोष चौकीदार को जेल भेजने की जानकारी हुई तो उसे न्याय दिलाने के लिए वह आगे आये। जमीन प्रकरण से उनका कोई लेना-देना नहीं है।
जमीन प्रकरण के एक आरोपी तत्कालीन एसओ जगदीशपुरा जितेंद्र कुमार को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया। इस प्रकरण में जितेंद्र कुमार, बिल्डर कमल चौधरी, बेटे धीरू चौधरी सहित 18 के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।
आरोप है कि जगदीशपुरा-बोदला रोड पर करोड़ों की जमीन पर कब्जा दिलाने को तत्कालीन एसओ जितेंद्र कुमार ने अगस्त और सितंबर 2023 में फर्जी मुकदमा दर्ज कर पांच निर्दोषों को जेल भेज दिया था। रवि कुशवाह उसके भाई शंकरिया और ओम प्रकाश को गांजा बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था। रवि कुशवाह की पत्नी पूनम और बहन पुष्पा को नकली शराब बेचने का मुकदमा दर्ज किया था। पीड़ितों द्वारा रिहा होने पर डीजीपी से मामले की शिकायत की। जांच में पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमे दर्ज करने का खेल खुला। दबंगों ने पीड़ित परिवार की गृहस्थी का सारा सामान खुर्दबुर्द कर दिया था।
बुधवार को जगदीशपुरा पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम ने आरोपी एसओ जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया। आरोपी ने गिरफ्तारी से बचने के लिए कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। इस पर 18 जनवरी को सुनवाई होनी थी। पुलिस ने आरोपी एसओ के पकड़े जाने की भनक तक नहीं लगने दी। आरोपी को चुपचाप कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे जेल भेज दिया गया।
डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि जगदीशपुरा पुलिस ने एसओ जितेंद्र कुमार को बुधवार की सुबह 11 बजे आवास विकास कालोनी से पकड़ा था। उससे पूछताछ की गई। उसने बताया कि उसे लगातार भूखंड पर अवैध गतिविधि की सूचना मिल रही थी। पुरुषोत्तम पहलवान पुलिस को सूचना दे रहा था। उन्हें उस समय साजिश की जानकारी नहीं थी। एक वीडियो भी गांजा बेचने का वायरल हुआ था। पुलिस ने दबिश दी तो मौके पर गांजा मिला। वहां गांजा किसने रखा यह जांच का विषय है। बाद में महिलाओं को इसी तरह शराब की सूचना पर आबकारी विभाग की टीम ने पकड़ा था। उसे इस बात की जानकारी नहीं थी कि पूरा खेल जमीन पर कब्जे के लिए खेला जा रहा है। पुलिस ने अपना गुडवर्क किया था। पुलिस ने उससे पूछा कि जब पांच लोग जेल चले गए तो जमीन पर बाउंड्री कैसे हो गई। जब बाउंड्री हो रही थी उस समय पुलिस कहां थी। इस सवाल के जवाब में थानाध्यक्ष ने कहा कि किसी ने कोई शिकायत नहीं की थी। इसलिए उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं हुई।
जितेंद्र कुमार पिनाहट थाने से लाइन हाजिर हुआ था। रुनकता पर तैनाती के दौरान सांप्रदायिक बवाल हुआ था। जितेंद्र कुमार को निलंबित किया गया। उसकी विभागीय जांच हुई। उसमें उसे क्या सजा मिली। जांच अधिकारी कौन था। आज तक किसी को नहीं पता। इसके बाद उसे खंदौली में टोल प्लाजा चौकी पर तैनाती मिली। यहां से वह बरहन थाने में एसएसआई बनकर गया। कुछ समय ही वहां रहा और सीधे पहले थाने के रूप में जगदीशपुरा थाने का थाना प्रभारी बनाया गया। उसकी तैनाती में जिस गुरु का योगदान रहता था वह उसने बता दिया है। गुरू का नाम  सुर्खियों में छाया हुआ है। चर्चाएं हैं कि गुरु ने जितेंद्र जैसे कई लोगों को थाना प्रभारी बनवाया है। हालांकि अधिकारी कुछ बताने को तैयार नहीं हैं। मगर चर्चा है कि उसने एक नाम लिया है।  
पुलिस की जांच में यह भी निकल कर आया है कि जमीन पर कब्जे से पहले थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार और पुरुषोत्तम पहलवान आपस में संपर्क में थे। जितेंद्र कुमार ने खुद यह कबूल किया है। पुरुषोत्तम पहलवान के कहने पर एक बार नहीं दो बार दबिश दी गई। एसओ जितेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि बिल्डर से उसकी पहले से कोई मुलाकात नहीं थी। दिसंबर में लखनऊ से जांच टीम आई थी। पीएसी गेस्ट हाउस में बुलाया था। वहां उसकी बिल्डर से पहली बार मुलाकात हुई थी। जब यह मामला तूल पकड़ने लगा तो उसे लगा कि कहीं फंस नहीं जाए। रवि कुशवाह परिवार की ओर से धर्मेंद्र वर्मा नाम का युवक पैरवी कर रहा था। धर्मेंद्र वर्मा ने उससे कहा था कि बिल्डर से एक मीटिंग करा दो। यह मामला खत्म हो सकता है। उसके कहने पर वह होटल पीएल पैलेस में गया था। वहां भी किसी को नहीं धमकाया था।
– पुलिस एक मोटरसाइकिल चोर पकड़ने पर भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करती है। जितेंद्र को पकड़ने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों नहीं की?

– थानाध्यक्ष की तैनाती चर्चित ने जगदीशपुरा थाने में ही क्यों कराई? इस थाने में करोड़ों की जमीन पर कब्जा होना था।
-जमीन पर रहने वाले रवि कुशवाह का परिवार आपराधिक प्रवृत्ति का था तो वहां पहलवान की सूचना से पहले कभी दबिश क्यों नहीं दी गई थी?
-वहां शराब और गांजे का काम होता था तो थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और बीट के सिपाही को पहले पता क्यों नहीं चला?
– थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार खेल में शामिल नहीं था तो मुकदमा लिखने से पहले ही शहर से क्यों भाग गया था?
-जगदीशपुरा थाने में तैनाती के दौरान थानाध्यक्ष ने जो भी गुडवर्क किए उन सब पर सवाल क्यों नहीं उठे। सिर्फ जमीन वाले मामले में ही पुलिस की छीछालेदर क्यों हुई।
-पुरुषोत्तम पहलवान एसओ के संपर्क में कब आया। दोनों को किसने मिलवाया। पहले से नहीं जानता था कि एकाएक मुखबिर क्यों बना लिया

🕔tanveer ahmad

18-01-2024-


एसओ को गुपचुप तरीके से जेल भेजने पर उठ रहे सवाल

आगरा। जगदीशपुरा क्षेत्र में करोड़ों की जमीन पर कब्जे का मामला खासा गरमाया हुआ है। दो दिन पूर्व इस प्रकरण...

Read Full Article
बलरामपुर फ़ाउंडेशन के अंतर्गत बलरामपुर चीनी मिल, इकाई रौजागाँव के माध्यम से रुदौली तहसील मे वितरित किए गए कंबल एवं विद्यालय के लिए जनरेटर उपलब्ध कराया गया

बलरामपुर फ़ाउंडेशन के अंतर्गत बलरामपुर चीनी मिल, इकाई रौजागाँव के माध्यम से रुदौली तहसील मे वितरित किए गए कंबल एवं विद्यालय के लिए जनरेटर उपलब्ध कराया गया845

👤18-01-2024-

रुदौली (अयोध्या)  गरीब    जरूरतमंद लोगों को उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित व तहसीलदार  राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व मे बलरामपुर चीनी मिल, इकाई रौजागाँव के इकाई प्रमुख सुधीर कुमार, विभागाध्यक्ष हरदयाल सिंह एवं उप महा प्रबन्धक (मानव संसाधन) धनंजय कुमार सिंह ने कल दिनांक 17-01-2024 को बलरामपुर फ़ाउंडेशन के अंतर्गत रुदौली तहसील मे 150 जरूरतमंद लोगो को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किए साथ ही    छात्रों के विकास हेतु रौज़ागांव चीनी मिल द्वारा बलरामपुर फॉउंडेशन, बलरामपुर के माध्यम से सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज, रामसनेही घाट, बाराबंकी को 30 KVA जनरेटर (DG Set) उपलब्ध कराया गया।
इस मौके पर विभागाध्यक्ष (गन्ना) हरदयाल सिंह, उप महाप्रबंधक (वाणिज्य) नीरज राजपूत, प्रबन्धक (गन्ना) अनिल शुक्ला, गेट इंचार्ज अजीत राय, प्रधानाध्यापक एवं अन्य अध्यापकगण व अध्यापिकाये  आदि उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

18-01-2024-


रुदौली (अयोध्या)  गरीब    जरूरतमंद लोगों को उपजिलाधिकारी अंशिका दीक्षित व तहसीलदार  राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व मे बलरामपुर चीनी मिल, इकाई रौजागाँव के...

Read Full Article
सभासद प्रतिनिध ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन

सभासद प्रतिनिध ने किया क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन277

👤18-01-2024-
सोहावल अयोध्या। नगर पंचायत खिरौनी  के वार्ड नंबर 15 से निर्वाचित सभासद प्रतिनिधि अबरार खान ने कोला गांव में चल रही तीन दिवसीय मकदुमिया क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा की खेल सांप्रदायिक सौहार्द, भाईचारा व स्वास्थ्य के लिए अच्छा होता है। खेल से आपसी प्रेम भावना बढ़ती उन्होंने बताया कि अपने जिले अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम निर्माणाधीन है इसके बन जाने पर ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभागी खिलाड़ियों को यहाँ प्रशिक्षण का मौका मिलेगा।उन्होंने सभी खिलाड़यों ने परिचय प्राप्त करते हुए जीत की हार्दिक सुभकामनाये देते हुए हर प्रकार से सहयोग का वादा किया।इस मौके पर कमेटी के सदस्य फैज अहमद, अदनान भाई, बब्बन, सिब्बू, सद्दाम, उस्मान, रूमान चौधरी, आदि लोग मोजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

18-01-2024-

सोहावल अयोध्या। नगर पंचायत खिरौनी  के वार्ड नंबर 15 से निर्वाचित सभासद प्रतिनिधि अबरार खान ने कोला गांव में चल रही तीन दिवसीय मकदुमिया क्रिकेट टूर्नामेंट का फीता...

Read Full Article
उज्जैन के लाल ने किया कमाल एक हजार एक सौ आठ किलोमीटर दौड़ लगाकर पहुचा रामलला की शरण में

उज्जैन के लाल ने किया कमाल एक हजार एक सौ आठ किलोमीटर दौड़ लगाकर पहुचा रामलला की शरण में327

👤18-01-2024-

सोहावल अयोध्या। 22जनवरी को अयोध्या में होने वाली श्री राम प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए राम भक्त अयोध्या पहुँच रहे हैं।इसी कड़ी में एक अंतरराष्ट्रीय धावक राम भक्त ऐसा निकला जो 1008 किलोमीटर की लंबी दूरी दौड़ते हुए पूरी की जिसका बृहस्पतिवार को अयोध्या के रौनाही टोलटैक्स पहुचने पर टोलटैक्स प्रबन्धक एस एस सिकरवार की अगुवाई में भव्य स्वागत किया गया।पाथ कंपनी के सहयोग से 90 किमी,की साउथ अफ्रीका कामरेड मैराथन मे रजत पदक सहित लगभग अन्य देशों मे 50 पदक हासिल करने वाले साथी जोशी की दौड से प्रभावित सिकरवार भी राम मंदिर अयोध्या तक की,दौड मे शामिल होकर धावक का हौसला बढाया।धावक, कार्तिक ने बताया कि,टोल संचालक,संस्था के पांच साल से मिलने वाले सहयोग के कारण प्रदेश स्तर से लेकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर की दौड मे डेढ सौ पदको के नवाजे जाने के बाद भी देश युवाओ को जागृत करने की लालसा बनी हुई थी।राम मंदिर निर्माण से संबधित सुप्रीम कोर्ट का फैसला आते ही भाजपा राष्ट्रीय सचिव विजय वर्गीय से अयोध्या तक दौड लगाकर युवाओ मे भक्ति चेतना जगाने की इच्छा जाहिर की। मदिर निर्माण प्रभु राम का विग्रह मे विराजमान की 22 तारीख निश्चित होते ही सात सदस्यीय टीम के साथ प्रभु दर्शन के लिए 1008 किमी की दौड 14 दिन मे पूरा करने का संकल्प लिया।जिसकी जानकारी वर्तमान मध्य प्रदेश गृहमंत्री विजय वर्गीय तथा पाथ इंडिया लिमिटेड प्रबधक हुई। 6जनवरी को सुबह गृहमंत्री वर्गीय ने हरी झडी दिखाकर अयोध्या धाम के लिए रवाना किया।कुल 945 किमी की दूरी होने के  कारण शेष 63 किमी की दूरी अयोध्या धाम मे दौड लगाकर कुल 1008 किमी की संकल्पित दूरी को पूरा करूंगा।एक एम्बुलेंस तथा पाथ कंपनी के एजीएम अरूण चौधरी मूहूं के पार्षद अजय चौधरी के साथ रौनाही टोल प्लाजा पर पहुचने पर वरिष्ठ टोल मैनेजर एस एस सिकरवार ,अरविंद गिरी, एम डी खान, महेश तिवारी, सहित भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नु, आनन्द तिवारी ,रानू दूबे, राजू पंडित, वाल्मिकी पांडेय, अंकित, शोभनाथ, पप्पू दूबे ,विमल पांडेय, ने जोर दार स्वागत किया।

🕔केके सिंह

18-01-2024-


सोहावल अयोध्या। 22जनवरी को अयोध्या में होने वाली श्री राम प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए राम भक्त अयोध्या पहुँच रहे हैं।इसी कड़ी में एक अंतरराष्ट्रीय धावक...

Read Full Article
हिंदू एकता सेवा ट्रस्ट ने गरीबों में कंबल बांटा

हिंदू एकता सेवा ट्रस्ट ने गरीबों में कंबल बांटा 498

👤18-01-2024-

मिल्कीपुर-अयोध्या।मिल्कीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सारी विजयी पाठक का पुरवा में हिंदू एकता सेवा ट्रस्ट ने  क्षेत्र के निर्धन एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित किया। कार्यक्रम के संयोजक तथा हिंदू एकता सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष अनूप कुमार पाठक की अगुवाई में 200 व्यक्तियों को भीषण ठंड में कंबल बांट कर राहत देने का कार्य किया गया।कंबल वितरण कार्यक्रम में समाजसेवी शिवराज पाठक, ग्राम प्रधान मुकेश पंडित,भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजीत मौर्य, समाजसेवी लाल चन्द्र चौरसिया, सदाविधि दुबे,अरुण पाठक, शीतला प्रसाद तिवारी,अजय सिंह, डॉ गिरीश दुबे,संजय सिंह,राम धीरज पूर्व प्रधान,विनय तिवारी, पवन पाठक,संदीप मिश्रा समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

18-01-2024-


मिल्कीपुर-अयोध्या।मिल्कीपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत सारी विजयी पाठक का पुरवा में हिंदू एकता सेवा ट्रस्ट ने  क्षेत्र के निर्धन एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित...

Read Full Article
गन्ने की बढ़ोतरी को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

गन्ने की बढ़ोतरी को लेकर जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौपा ज्ञापन491

👤17-01-2024-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या,भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की पंचायत तहसील सदर के तिकुनिया पार्क में लगाई गई पंचायत की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने किया संचालन वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने किया और कहा कि परदेस के  निर्देशानुसार गन्ने का पेराई  सत्र 2023 2024 गन्ने कामूल्य वृद्धि कर ₹450 रुपए कुंतल राज्य परामर्श मूल्य अभिलंब तय किए जाने हेतु 25 अक्टूबर 2023 को माननीय मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही गन्ना का रेट तय होगा बिजनौर के नजीबाबाद मुख्यमंत्री नेएक कार्यक्रम में गन्ने की मूल्य में वृद्धि कर मूल्य घोषित करने की बात कही थी गन्ने की उत्पादन कम होने की वजह से क्रेशर में प्राइस वॉर छिड़ी हुई है क्रेशर में ₹400 कुंतल तक गन्ना खरीदा जा रहा है  मूल्य घोषित न होने के कारण किसान असमंजस की स्थिति में है गन्ना मूल्य घोषित न होने के कारण शुगर मिलों में प्रतिस्पर्धा नहीं हो पा रही है पंजाब में गन्ने का मूल्य ₹391 रुपए कुंतल हरियाणा में 385 कुंतल है पिछले वर्ष चीनी ₹32 रुपए किलो सिरा ₹300 कुंतल बाकासडेढ़ सौ रुपए कुंतल थी इसी वर्ष चीनी की कीमत 42 00रुपए कुंतल शीरे की कीमत ₹300 कुंतल बाकास ₹400 कुंतल ऐथानाल के दाम में भी लगभग 25 रुपए लीटर बड़े हैं गन्ने से बनने वाले सभी उत्पादन में लगभग 25 परसेंट  वृद्धि हुई है उत्पादन लागत में वृद्धि एवं उत्पादन में कमी आई है इसी कारण उत्तर प्रदेश का किसान गन्ने का मूल्य ₹450 रुपए कुंतल किए जाने की मांग करता है अगर सरकार गन्ने का रेट नहीं बढ़ती तो आने वाले 27,28,29 प्रयागराज  राष्ट्रीय चिंतन शिविर में सरकार के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया जाएगा पंचायत में प्रमुख रूप से  वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद, प्रदेश सचिव जगतपाल सिंह मंडल महासचिव जिला जीत वर्मा युवा जिला अध्यक्ष अनूप पांडे नकुल  जिला उपाध्यक्ष राजमणि यादव गल्लूयादव रंजीत श्री कृष्ण यादव रामबचन मौर्य रोहित चौरसिया शेषराम अजय यादव आदि किसान नेता मौजूद रहे

🕔 मोहम्मद फहीम

17-01-2024-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या,भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की पंचायत तहसील सदर के तिकुनिया पार्क में लगाई गई पंचायत की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविंद यादव ने किया...

Read Full Article
मुख्यमंत्री सामूहिक विबाह सम्पन्न

मुख्यमंत्री सामूहिक विबाह सम्पन्न344

👤17-01-2024-

141 जोड़ो ने साथ  जीने मरने की खाई कसम

सोहावल अयोध्या। मुख्यमंत्री महत्वाकांक्षी योजना सामूहिक विवाह के अंतर्गत आज सोहावल ब्लाक परिसर में 141 जोड़ो ने मुख्य अतिथि बीकापुर विधायक अमित सिंह चौहान की उपस्थिति में एक साथ जीने मरने की कसम खाई।आज के कार्यक्रम में 6 मुस्लिम जोड़ो ने भी मुस्लिम रीति रिवाज से एक दूसरे के साथ जिंदगी निभाने का वादा किया। बिबाह सम्पन्न होने के बाद उपहार में गिरिस्थी का समा न देकर  नवयुगलों को हार्दिक सुभ कामनाएं दी। इस  अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि बीकापुर विधायक अमित सिहं चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा 2017 में शुरू की गई सामूहिक बिबाह योजना का मुख्य उद्देश्य रहा के जो हमारी गरीब बेटियां हैंऔर उनकी शादी में गरीबी आड़े आ रही है तो क्यों न इस कार्यक्रम से उनके हाथ पीले किये जाय।आज 141 बेटीयो की शादी उनके धर्म अनुसार रीत रिवाज से करवाकर उपहार देकर विदा किया गया।उन्होंने कहा कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा होगी उस दिन आप लोग अपने घरों मंदिरों में दीवाली मनाए। कार्यक्रम के आयोजक समाजकल्याण अधिकारी रणविजय सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा गरीब बेटियों के लिए ये कार्यक्रम शुरू किया गया है ।आज 141 जोड़ो  की शादी कराई गई।शादी कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद सबके लिए जलपान व भोजन वेवस्था की गई है।कार्यक्रम को भाजपा के उपाध्यक्ष खुन्नू पाण्डे, वरिष्ट भाजपा नेता सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव ने सम्बोडित किया।अंत मे खण्ड विकास अधिकारी ने सभी नवबीबहित जोड़ो को अपनी सुभ कमानये दी।कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ लिपिक कौशेलेन्द्र सिंहने किया।इस अवसर पर , सूर्य प्रसाद श्रीवास्तव जी,ब्लाक प्रमुख अनिल प्रियदर्शी, सर्वेश सिंह बड़े बाबू, अनुपम मिश्रा,अनुराग सिंह, धमशादीन,आशीष श्रीवास्तव, नंद कुमार सिंह सहित क्षेत्र के बड़ा  गांव प्रधान नदीम और प्रधान गण व भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

17-01-2024-


141 जोड़ो ने साथ  जीने मरने की खाई कसम

सोहावल अयोध्या। मुख्यमंत्री महत्वाकांक्षी योजना सामूहिक विवाह के अंतर्गत आज सोहावल ब्लाक परिसर में 141 जोड़ो ने...

Read Full Article
सब जूनियर राष्ट्रीय पिट्टू प्रतियोगिता में चैंपियन बनने के बाद आगरा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। जैसे ही

सब जूनियर राष्ट्रीय पिट्टू प्रतियोगिता में चैंपियन बनने के बाद आगरा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। जैसे ही200

👤17-01-2024-

आगरा। गुजरात के सूरत शहर में आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय पिट्टू प्रतियोगिता में चैंपियन बनने के बाद आगरा पहुंचने पर उत्तर प्रदेश पिट्टू टीम का आगरा कैंट पर आगरा के खेल प्रेमियों और आगरा जिला पिट्टू एसोसिएशन एवं उत्तर प्रदेश पिट्टू एसोसिएशन के द्वारा भव्य स्वागत किया गया। जैसे ही टीम आगरा कैंट स्टेशन पर ट्रेन से उतरी तो दो ढोल नगाड़ों की थाप पर खेल प्रेमी नाचने लगे,और खिलाड़ियों को फूल मालाऐ पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश बिट्टू संगठन की कोषाध्यक्ष दामिनी गुप्ता आगरा जिला पिट्टू एसोसिएशन की अध्यक्ष बबीता पाठक,समाजसेवी उमा फौजदार,राम नरेश बघेल, दीपक उपाध्याय, अमित शर्मा,लोकेश पाठक सहित सैकड़ों खेल से जुड़े लोग उपस्थित थे।

🕔 विष्णु सिकरवार

17-01-2024-


आगरा। गुजरात के सूरत शहर में आयोजित सब जूनियर राष्ट्रीय पिट्टू प्रतियोगिता में चैंपियन बनने के बाद आगरा पहुंचने पर उत्तर प्रदेश पिट्टू टीम का आगरा कैंट पर आगरा...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article