Back to homepage

Latest News

जगनेर में 3100 कलशधारी महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा

जगनेर में 3100 कलशधारी महिलाओं ने निकाली भव्य कलश यात्रा613

👤17-01-2024-

कलश यात्रा में पांच हजार से अधिक रामभक्त रहे उपस्थित 

आगरा। भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व पूरे देश में भक्तिमय माहौल में पूरा देश उत्सव मना रहा है। पूरे देश में जगह जगह धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जगनेर नगर में 3100 पीत वस्त्रधारी महिलाओं द्वारा बैंड बाजों के साथ रामधुन पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा नगर के जूनियर हाईस्कूल से प्रारंभ मुख्य मार्गों से होते हुए जूनियर हाईस्कूल पर ही समापन हुआ। कलशयात्रा का नगर में जगह जगह पुष्पवर्षा और जलपान के साथ स्वागत किया गया। कलशयात्रा में बैंड बाजों पर चल रही रामधुन से पूरे नगर में भक्तिमय माहौल हो गया। कलश यात्रा के समापन पर सभी को प्रसादी वितरण की गई। कलश यात्रा का आयोजन नगर पंचायत जगनेर द्वारा किया गया। 
कार्यक्रम में विहिप के विभाग धर्म प्रसार प्रमुख रविंद्र, धर्म जागरण संयोजक रामलखन,  सामाजिक समरसता प्रमुख जगमोहन, विधायक भगवान सिंह,चेयरमैन कुलदीप गर्ग ,ब्लॉक प्रमुख वीरेंद्र तोमर,हरेंद्र सिंह परमार राव, अपर उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार विष्णु सिकरवार,जिला मंत्री सतेंद्र, जिला गौरक्षा प्रमुख पुष्पेंद्र, पूर्व चेयरमैन प्रदीप गर्ग, 
मनोज सिंघल, हरेन्द्र राव, सतीश बिंदल, राजेश सिंघल, राजू गर्ग, राजेश गर्ग, अंशु बिंदल, अमित, सौरभ, अरूण अग्रवाल, सभासद अजय गर्ग, अरविंद, नीरज सहित हजारों रामभक्त महिलाएं पुरुष उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

17-01-2024-


कलश यात्रा में पांच हजार से अधिक रामभक्त रहे उपस्थित 

आगरा। भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व पूरे देश में भक्तिमय माहौल में पूरा...

Read Full Article
अमर शहीद कैप्टन शुभम पर लघु फिल्म का प्रीमियर 28 को

अमर शहीद कैप्टन शुभम पर लघु फिल्म का प्रीमियर 28 को181

👤17-01-2024-

-पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह होंगे मुख्य अतिथि

स्कूलों में प्रदर्शित करके युवाओं को किया जाएगा प्रेरित 

आगरा। अमर शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता की शहादत पर निर्मित फिल्म अभी मैं जिन्दा हूँ माँ का प्रीमियर शो एवं लोकार्पण 28 जनवरी को सूरसदन में किया जा रहा है। जिसके आमंत्रण पत्र का विमोचन बुधवार को माथुर वैश्य सभागार, पचकुइयां पर किया गया। 
22 नवंबर को आतंकवादियों से जूझते हुए जम्मू में शहीद हुए कैप्टन शुभम गुप्ता के जीवन और उनके बलिदान पर एक लघु फिल्म का निर्माण रंजीत सामा व विजय सामा ने किया है,निर्देशक हेमंत वर्मा हैं। 
 कैप्टन शुभम गुप्ता स्मृति संस्थान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मौजूद फिल्म निर्माता रंजीत सामा ने बताया कि आरए मूवीज के बैनर तले बनी फिल्म की अवधि 40 मिनट है। इस बायोग्राफी फिल्म के माध्यम से मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्य को निभाते हुए, देश की माटी के लिए मर मिटने वाले आगरा के बेटे कैप्टन शुभम गुप्ता की यादों को जीवन्त करने का प्रयास किया गया है। 
    फिल्म के प्रीमियर शो की आज रूपरेखा तैयार की गई। इस मौके पर मौजूद कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता डीजीसी बसंत गुप्ता ने कहा कि शुभम मेरा बेटा नहीं, शहर का बेटा है। उसे पूरे शहर का प्यार मिल रहा है। आने वाली पीढ़ी उससे प्रेरणा ले, इसीलिये इस फिल्म का निर्माण किया गया है।
डा.तरुण शर्मा ने कहा कि नई पीढ़ी कैप्टन शुभम गुप्ता से प्रेरणा लेकर सेना में भर्ती हो, इसके लिए यह फिल्म स्कूलों में भी प्रदर्शित की जाएगी। केशव दत्त गुप्ता, संयोजक प्रमोद सिंघल,  राजीव अग्रवाल ने बताया कि प्रीमियर समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व थलसेना अध्यक्ष एवं भारत सरकार के राज्यमंत्री जनरल वी के सिंह जी होंगे। 
आमंत्रण पत्र का विमोचन करने वालों में अशोक गुप्ता,डा.हरिदत्त शर्मा, राजेश कुलश्रेष्ठ, डा.पवन गुप्ता,मीडिया प्रभारी ऋषि अग्रवाल, सोमदेव सारस्वत,राजेश गोयल, नितेश अग्रवाल (चैन), अजय कंसल, मुरारी प्रसाद अग्रवाल, मुरारीलाल गोयल (पार्षद), अशोक गुप्ता, राजीव अग्रवाल, सीए विवेक अग्रवाल, राकेश चौहान और जय प्रकाश अग्रवाल आदि प्रमुख थे।

🕔विष्णु सिकरवार

17-01-2024-


-पूर्व थल सेना अध्यक्ष जनरल वीके सिंह होंगे मुख्य अतिथि

स्कूलों में प्रदर्शित करके युवाओं को किया जाएगा प्रेरित 

आगरा। अमर शहीद कैप्टन...

Read Full Article
जियापुर गौसिया क्रिकेट कप पर आरिफ एलेवन कठौरा का कब्जा

जियापुर गौसिया क्रिकेट कप पर आरिफ एलेवन कठौरा का कब्जा 898

👤17-01-2024-

इन्हौना अमेठी -सिंहपुर विकास खण्ड के जियापुर में चल रही गौसिया क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को गौसिया क्रिकेट क्लब जियापुर और आरिफ एलेवन के बीच खेला गया।जिसमें आरिफ एलेवन कठौरा की टीम के कप्तान आमिर फौजी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया।जिसके बाद गौसिया क्रिकेट क्लब जियापुर की टीम ने कप्तान अशरफ खान के नेतृत्व में 14 ओवरों में ऑल आउट होकर 122 रन बनाए।वही आरिफ एलेवन कठौरा ने 13 ओवर में चार विकेट खोकर 123 रन बना कर जीत दर्ज की।मुख्य अतिथि जियापुर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजमल ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया।इस मौके पर शाजिद रजा,मो अजहर सिद्दीकी,आमिर खान फौजी,समीर,तसलीम,फिरोज, संजय,अमन,राशिद,शमीम, अनस,मोनिस,सहित सैकड़ों की संख्या में क्रिकेट प्रेमी दर्शक मौजूद रहे।

🕔 वसीम अहमद

17-01-2024-


इन्हौना अमेठी -सिंहपुर विकास खण्ड के जियापुर में चल रही गौसिया क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को गौसिया क्रिकेट क्लब जियापुर और आरिफ एलेवन के बीच खेला...

Read Full Article
संस्था के कार्यों से प्रेरित होकर वरिष्ठ चिकित्सक ने जरूरतमंदों मे वितरण के लिए संस्था प्रबंधक को भेंट किए कम्बल

संस्था के कार्यों से प्रेरित होकर वरिष्ठ चिकित्सक ने जरूरतमंदों मे वितरण के लिए संस्था प्रबंधक को भेंट किए कम्बल774

👤17-01-2024-

जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि.के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं मे उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है इस समय वह सर्दी से बचाव हेतु गर्म शाल, कम्बल जरुरतमंदों मे यथासंभव वितरित कर रहे हैं,अलाव जलवा रहे हैं एवं गौशालाओं मे जूट कोट पहनवाए, वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जगदीशपुर मे कार्यरत वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा. महेन्द्र कुमार तिवारी ने संस्था के कार्यों से प्रेरित होकर संस्था प्रबंधक पी के तिवारी को जरूरतमंदों मे वितरित करने के लिए यथासंभव कम्बल भेंट किये,समाजसेवी पी के तिवारी ने डा.महेन्द्र कुमार तिवारी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए संस्था के लिए गौरवपूर्ण पल बताया और कहा कि वह जरूरतमंदों मे कम्बल वितरित करेंगे समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह स्वयं जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर सर्वे करते हैं और जरूरतमंदों की लिस्ट बनाते हैं और यथासंभव प्रयास जारी रखते हैं कि जरूरतमंदों की सेवा की जा सके और कहा कि वह प्रबुद्धजनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन मे भविष्य मे और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔असद हुसैन

17-01-2024-


जगदीशपुर अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article
संस्था प्रबंधक ने सर्दी से बचाव हेतु जलवाया अलाव

संस्था प्रबंधक ने सर्दी से बचाव हेतु जलवाया अलाव43

👤17-01-2024-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजि.के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं मे उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है इस समय वह सर्दी से बचाव हेतु गर्म शाल, कम्बल जरुरतमंदों मे यथासंभव वितरित कर रहे हैं,अलाव जलवा रहे हैं एवं गौशालाओं मे जूट कोट पहनवाए, वहीं उसी क्रम मे विकास खंड बाजार शुक्ल अन्तर्गत पूरे बख्तावर मे सर्दी से बचाव हेतु अलाव जलवाया बताते चलें कि इससे पूर्व संस्था प्रबंधक पी के तिवारी ने फुंदनपुर एवं जैनबगंज मे भी अलाव जलवाया था समाजसेवी पी के तिवारी ने कहा कि वह प्रबुद्धजनों के सहयोग एवं मार्गदर्शन मे भविष्य मे और भी बेहतर से बेहतरीन करने की कोशिश करेंगे और समाज के प्रति समर्पित रहेंगे।

🕔 असद हुसैन

17-01-2024-


बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज मे अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार मे जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article
पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा इन्हौना व जनपद अमेठी-बाराबंकी बॉर्डर पर स्थित बैरियर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा इन्हौना व जनपद अमेठी-बाराबंकी बॉर्डर पर स्थित बैरियर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा313

👤17-01-2024-

अमेठी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा इन्हौना में स्थित बैरियर पर तैनात पुलिस बल व जनपद अमेठी-बाराबंकी के हजारीगंज बॉर्डर पर स्थित बैरियर पर तैनात पुलिस बल की उपस्थिति को जांचा गया एवं उपस्थित समस्त अधि0/कर्म0गण को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने व दिनांक 22.01.2024 को जनपद अयोध्या में होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये दिये गये निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने/कराने हेतु ब्रीफिंग की गयी ।

🕔असद हुसैन

17-01-2024-


अमेठी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा इन्हौना में स्थित बैरियर पर तैनात पुलिस बल व जनपद अमेठी-बाराबंकी...

Read Full Article
मुंशीगंज पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा, चोरी की 05 अदद बैट्री के साथ 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

मुंशीगंज पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा, चोरी की 05 अदद बैट्री के साथ 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार548

👤17-01-2024-
अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 सुरेश कुमार थाना मुंशीगंज मय हमराह को तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति चोरी की बैट्री के साथ पनियार की तरफ से चन्दौकी की तरफ आ रहे है, उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चन्दौकी के पास पनियार की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल सवार 03 व्यक्तियों को रोककर नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम अजय कुमार कोरी पुत्र रामधनी कोरी नि0 ग्राम महमदपुर थाना बन्धुआ कला जनपद सुल्तानपुर उम्र 20 वर्ष व दूसरे ने अपना नाम पंकज कुमार कोरी पुत्र रामधनी कोरी नि0 ग्राम महमदपुर थाना बन्धुआ कला जनपद सुल्तानपुर उम्र 20 वर्ष नि0 ग्राम महमदपुर थाना बन्धुआ कला जनपद सुल्तानपुर उम्र 25 वर्ष व तीसरे ने अपना नाम आजाद हिन्द पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम भदहरा थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 25 वर्ष बताया । मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे सं0 यूपी 44 एई 0676 के काजग मांगने पर दिखा न सके । साथ में रखी बैट्री के संबंध में पूछताछ करने पर तीनों व्यक्तियों ने बताया कि यह बैट्री लगभग 15-16 दिन पहले संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज के सामने खड़े ई-रिक्शा से 03 बैट्री चोरी किये थे । इस बैट्री को अलग एक जगह छिपा दिया था तथा 02 बैट्रियों को चन्दौकी के पास झाड़ियों में छिपा कर रखें हैं । अभियुक्तों की निशानदेही पर चन्दौकी के पास झाडियों से 04 अदद बैट्री बरामद हुईं । बरामद अन्य 02 अदद बैट्री के संबंध में पूछने पर बताया कि यह दोनो बैट्री काफी दिन पहले वाहनों से चोरी किये थे तथा कौन सा वाहन कहां का था मुझे पता नही है । तीनों अभियुक्तों को मौके से ही दिन में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

17-01-2024-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 सुरेश कुमार थाना मुंशीगंज मय हमराह को तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति,...

Read Full Article
अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में गंगोत्री गोमुख का जल भी हो उपयोग

अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में गंगोत्री गोमुख का जल भी हो उपयोग 623

👤17-01-2024-

इन्द्रप्रस्थ संजीवनी के अध्यक्ष डॉ. संजीव अरोड़ा गंगापुत्र ने गोमुख का गंगाजल श्री राम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के पदाधिकारियों को सौंपा 

अयोध्या। इस 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से होने जा रही है। प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। देश भर से हिंदू श्रद्धालु प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में योगदान देने के लिए अपने अपने-तरीके से प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को इन्द्रप्रस्थ संजीवनी के अध्यक्ष डॉ. संजीव अरोड़ा गंगापुत्र समेत संस्था के अन्य सदस्यों ने श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों को गंगोत्री गोमुख का गंगाजल भेंट किया और आशा व्यक्त की कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में यह जल उपयोग में लिया जाएगा।
यह जल ट्रस्ट कार्यालय कारसेवक पुरम स्थित भरत कुटीर में ट्रस्ट के सचिव महाराज जितेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज , अखिल भारतीय सन्त सम्पर्क प्रमुख अशोक तिवारी, महामण्डलेश्वर जनार्दन हरि दास एवं स्वामी श्री राधे राधे बाबा जी को सौंपा गया। इस मौके पर बृजेंद्र कुमार दुबे, संदीप चतुर्वेदी, पंकज यादव, लक्की वर्मा, रत्नेश दुबे आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर डॉ अरोड़ा ने कहा कि इंद्रप्रस्थ संजीवनी के 108 सदस्य गत जून 2023 में हर की पौड़ी का गंगाजल 108 कलश में लाकर मंदिर निर्माण कार्य में समर्पित कर चुके हैं और आज पवित्र गोमुख का जल लेकर अयोध्या पहुचे हैं।

🕔तुफैल अहमद

17-01-2024-


इन्द्रप्रस्थ संजीवनी के अध्यक्ष डॉ. संजीव अरोड़ा गंगापुत्र ने गोमुख का गंगाजल श्री राम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के पदाधिकारियों को सौंपा 

अयोध्या। इस...

Read Full Article
पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा का आयोजन, दिए आवश्यक निर्देश

पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा का आयोजन, दिए आवश्यक निर्देश359

👤16-01-2024-

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं पुलिस कार्यालय सहित समस्त शाखाओं के प्रभारी आदि अधिकारीगण सम्मिलित हुए।  मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में घटित आपराधिक घटनाओं से संबंधित पंजीकृत अभियोगों एवं लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए समयबद्ध रुप से  गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। जघन्य अपराघों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए। महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने, अपहृताओं की सकुशल बरामदगी सुनिश्चित करने एवं शातिर अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने, गुंडा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर की कार्यवाही करने व गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। गम्भीर अपराधों, पॉक्सों एक्ट, बलात्कार आदि के अभियोगों में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाने हेतु भी निर्देश दिये गये। चोरी, नकबजनी व वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु कार्य योजना तैयार करके प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया एवं अवैध मादक पदार्थो के निर्माण, ब्रिकी व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाकर इनकी रोकथाम एवं ऐसे कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जनशिकायतों की त्वरित व निष्पक्ष जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, जमीनी विवादों में राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित करके सतर्कता बनाये रखने व इसकी रिपोर्ट राजस्व अधिकारियों को प्रेषित करने, आईजीआरएस के आवेदकों से स्वयं वार्ता करके फीडबैक लेने, पीआरवी वाहनों की रैंडम चेकिंग कर उनकी सतर्कता का निरीक्षण करने आदि के संबंध में निर्देश दिए गए। थानों पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल मुकदमाती के विधिक निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये। आगामी त्योहारों को सकुशल संम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा त्योहार रजिस्टर का अवलोकन करने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अयोध्या में प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत विशेष सतर्कता बरतने हेतु सभी को निर्देशित किया गया।

🕔राजेश कुमार

16-01-2024-


उन्नाव। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक समस्त क्षेत्राधिकारीगण,...

Read Full Article
  अयोध्या धाम अयोध्या स्थित मणि पर्वत के सन्निकट दरगाह हजरत शीश अलैहिस्सलाम गुसल चादरपोसी नजरों नियाज का हुआ आयोजन

अयोध्या धाम अयोध्या स्थित मणि पर्वत के सन्निकट दरगाह हजरत शीश अलैहिस्सलाम गुसल चादरपोसी नजरों नियाज का हुआ आयोजन 617

👤16-01-2024-

अयोध्या 1 अयोध्या धाम अयोध्या की मशहूर दरगाह हजरत शीश अलैहिस्सलाम पर आज दिनांक 16 जनवरी 2024 को अपने परंपरागत उर्स की डेट पर गुसल व चादरपोसी नजरों नियाज दरगाह के प्रबंधक श्री सैयद हिलाल व गद्दी नशीन पीर जादा श्री सैयद आसिफ मिया फिरदौस आदि द्वारा किया गया। बताते चलें की दरगाह हजरत शीश अलैहिस्सलाम का उर्स दिनांक 15 व 16 जनवरी 2024 को होना था परंतु अयोध्या में होने वाले 22 जनवरी के आयोजन को देखते हुए रेजिडेंस मजिस्ट्रेट अयोध्या सीओ अयोध्या इंस्पेक्टर कोतवाली अयोध्या आदि ने दरगाह के प्रबंधक  श्री सैयद हिलाल और गद्दी नशीन पीर जादा श्री सैयद आसिफ मिया फिरदौस से वार्ता कर उर्स की डेट आगे बढ़ने का अनुरोध किया बातचीत के दौरान यह तय पाया गया की उर्स की डेट अब 25 व 26 फरवरी 2024 को दरगाह का उर्स मनाया जाएगा यह प्रोग्राम केवल इस साल के लिए ही तय पाया गया है अगले साल से उर्स अपने परंपरागत डेट पर ही मनाया जाएगा।
श्री सैयद आसिफ फिरदौस का कहना है की जायरीनो को किसी तरह दिक्कत का सामना न करना पड़े इसलिए यह कदम उठाया गया।

इसके अलावा दरगाह के अपने परंपरागत उर्स की डेट के अनुसार आज दिनांक 16 जनवरी 2024 को सुबह 10:00 बजे गुस्ल व चादरपोशी एवं कुल शरीफ का आयोजन किया गया जिसमें दरगाह हजरत शीश अलैहिस्सलाम सन्निकट मणि पर्वत अयोध्या के प्रबंधक/ श्री सैयद हिलाल/गद्दी नशीन पीर जादा श्री सैयद आसिफ फिरदौसी, श्री मेराज बकाई ,श्री इरफान अहमद (नन्हे) श्री मकसूद अहमद एडवोकेट, श्री ज्योति चतुर्वेदी ,श्री इकबाल अहमद बकाई आदि मौजूद रहे।
श्री डॉक्टर इक़बाल बकाई ने कहा कि हम जनपद अयोध्यावासी बहुत ही खुशकिस्मत है कि हम सबके बीच पैगंबर हज़रत शीश अलैहिस्सलाम की मजार है और उनके साथ कई बड़ी हस्तियों की भी मजारे मौजूद है जिनका फैज हम सभी को हासिल करना चाहिए।

🕔तुफैल अहमद

16-01-2024-


अयोध्या 1 अयोध्या धाम अयोध्या की मशहूर दरगाह हजरत शीश अलैहिस्सलाम पर आज दिनांक 16 जनवरी 2024 को अपने परंपरागत उर्स की डेट पर गुसल व चादरपोसी नजरों नियाज दरगाह के प्रबंधक...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article