Back to homepage

Latest News

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की वार्षिक बैठक सम्पन्न

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की वार्षिक बैठक सम्पन्न 311

👤16-01-2024-
रुदौली अयोध्या | ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील रुदौली की वार्षिक बैठक महामंत्री आ प्रकाश पाठक के प्रकाश पुरम स्थित आवास पर हुई |
जिसमें संगठन को मजबूती प्रदान करने व पीत पत्रकारिता से बचने का आवाहन किया गया और लगातार 16 वीं बार रवि प्रकाश  गुप्त को  तहसील अध्यक्ष बनाए जाने पर उपस्थित सभी साथियों ने प्रसन्नता प्राप्त करते हुए जिला अध्यक्ष एवं पूरी कार्यकारिणी को धन्यवाद ज्ञापित किया | 
  उक्त बैठक में जिला महामंत्री विश्वनाथ तिवारी एवं मंत्री जितेंद्र कुमार यादव की मौजूदगी में तहसील अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्त ने 2024 रुदौली तहसील की कार्यकारिणी की | 
  जिसमें अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्त उपाध्यक्ष साहेब शरण शर्मा अमित कुमार मिश्रा महामंत्री आदित्य प्रकाश पाठक मंत्री अमित बहादुर राजपूत प्रभांशु श्रीवास्तव संगठन मंत्री दिलीप कुमार राजपूत जय सिंह विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पांडे प्रचार मंत्री पवन कुमार शर्मा व रमेश कुमार पांडे ललित कुमार गुप्ता को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया | 
     उक्त बैठक में विश्वनाथ तिवारी जितेंद्र यादव प्रेम प्रकाश गुप्त  प्रवीण कुमार चौहान रामराज रामसनेही लोधी रवि प्रकाश गुप्त  अमित कुमार मिश्रा वीरेंद्र कुमार यादव आदित्य प्रकाश पाठक दिलीप राजपूत रमेश कुमार पांडे अनिल कुमार पांडे ललित कुमार गुप्ता आदि शामिल रहे |

🕔tanveer ahmad

16-01-2024-

रुदौली अयोध्या | ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील रुदौली की वार्षिक बैठक महामंत्री आ प्रकाश पाठक के प्रकाश पुरम स्थित आवास पर हुई |
जिसमें संगठन को मजबूती प्रदान करने...

Read Full Article
मदरसा इमदादुल उलूम में 3 बच्चे बने हाफ़िज़ ए कुरआन

मदरसा इमदादुल उलूम में 3 बच्चे बने हाफ़िज़ ए कुरआन448

👤16-01-2024-

लखनऊ। साआदतगंज मोअज्जमनगर में स्थित मदरसा इमदादुल उलूम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत कुरआन शरीफ की तिलावत से कारी अमजद हुसैन रहमानी ने किया जिसकी सदारत मौलाना मोहम्मद जाफर मसूद हसनी नदवी ने किया और मुख्य अतिथि मौलाना मुफ्ती कारी रियाज़ अहमद मजाहरी उस्ताद किरत नदवातुल उलमा लखनऊ रहे कार्यक्रम की सरपरस्ती सैय्यद जमील अहमद ने की कार्यक्रम की निजामत कारी सैय्यद शाह फैसल लखनवी ने की कार्यक्रम में जेरे कयादत मौलाना दिलावर हुसैन नदवी ने की और निगरानी मौलाना अब्रारुल हक़ सकीबी नायब मोहतमिम मदरसा ने की जेरे इनायत कारी जियाउलहक जेरे सयादत कारी शाहिद अनवर सिद्दीकी ने की जेरे हिमायत मौलाना बदर आलम नदवी ने की  इस मौके पर मौलाना मोहम्मद जाफर मसूद हसनी नदवी ने कहा की हम सब को ये फिकर रहती है की हमारे बच्चों का क्या होगा ये मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे दुनिया और आखीरत दोनों में कमियाब होंगे और इनके वालीदेन भी हशर में ताजवर होंगे इस मौके पर कारी मुजीब फतेहपुरी व फैसल रशीदी ने नात शरीफ सुनाई तथा हाफ़िज़ हुए तीन बच्चों को तमाम उलमाओं के द्वारा फूल माला पहनाकर व इनाम वगैरा से नवाजा गया हाफ़िज़ होने वाले बच्चे अब्दुल मुकीद,मोहम्मद आशिक़,मोहम्मद अरहान,को मरदसे के मोहतमिम,हाफिज अकबर इरफानी ने अपनी दुवाओं से नवाजा और बच्चों की तरक्की के लिए हर तरह की कोशिश करने को कहा इस मौके पर मास्टर जुबैर, हाफ़िज़ शुऐब,मुफ्ती दिलशाद, सनाउल्लाह,मोहम्मद हारून सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे अंत में मौलाना मोहम्मद जाफर मसूद हुसैनी नदवी की दुआ के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम में आने वाले सभी मेहमानों का मदरसे के मोहतमिम हाफ़िज़ मोहम्मद अकबर इरफानी ने सभी का शुक्रिया अदा किया

🕔फहीम सिद्दीकी

16-01-2024-


लखनऊ। साआदतगंज मोअज्जमनगर में स्थित मदरसा इमदादुल उलूम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत कुरआन शरीफ की तिलावत से कारी अमजद हुसैन रहमानी ने किया जिसकी...

Read Full Article
विकास खंड बिचपुरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ

विकास खंड बिचपुरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ892

👤16-01-2024-

आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मोदी की गारंटी  योजनाओं के अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम विकासखंड बिचपुरी के ग्राम पंचायत कलवारी गांव अमरपुरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह,जिला मंत्री सहदेव शर्मा,भारतीय जनकल्याण क्रांति दल (बीजेकेडी) सामाजिक संगठन के अध्यक्ष बॉबी राजपूत उर्फ़ राजाराम, प्रधान हुकम सिंह , ब्लॉक प्रमुख ममता सोनू दिवाकर सहित सेकड़ो लोग मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

16-01-2024-


आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मोदी की गारंटी  योजनाओं के अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम विकासखंड बिचपुरी के ग्राम पंचायत कलवारी...

Read Full Article
अहद पब्लिक स्कूल ने जीता मेहदौना क्रिकेट लीग

अहद पब्लिक स्कूल ने जीता मेहदौना क्रिकेट लीग189

👤16-01-2024-

मिल्कीपुर-अयोध्या। विकास खण्ड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत मेहदौना में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में अहद पब्लिक स्कूल क्रिकेट क्लब खिहारन की टीम ने हाईटेक क्रिकेट क्लब अयोध्या को 86 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा किया। इसी के साथ एपीएस क्रिकेट क्लब की टीम ने  इस सीजन एक माह के अंदर मिल्कीपुर क्षेत्र की दूसरी बड़ी प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।फाइनल मुकाबले का टॉस अहद पब्लिक स्कूल क्रिकेट क्लब के कप्तान नौशाद खान ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर ओपनर बल्लेबाज नवीन खान ने 85 तथा मध्यक्रम के बल्लेबाज विष्णु कुमार ने 60 रनों के योगदान से 206 रनों का लक्ष्य बनाया।विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाईटेक क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 15 ओवरों में नौ विकेट खोखर 120 रन ही बना सकी और मुकाबला 86 रनों से हार गई।नवीन खान को 86 रन बनाने के कारण मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयोजक शोएब हुसैन ने प्रदान किया। विजेता अहद पब्लिक स्कूल क्रिकेट क्लब की टीम को मुख्य अतिथि अतीक खान बबलू ने  ट्राफी एवं नगद पुरस्कार प्रदान किया। क्रिकेट मैच में कॉमेंटेटर की भूमिका सद्दाम खान,सत्यदीप चौहान तथा रेफरी का कार्य मुन्ना खान तथा स्कोरर की भूमिका रवि साहू ने निभाई।

🕔tanveer ahmad

16-01-2024-


मिल्कीपुर-अयोध्या। विकास खण्ड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत मेहदौना में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में अहद पब्लिक स्कूल क्रिकेट क्लब खिहारन की टीम ने...

Read Full Article
तीसरे दिन जनपद में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान

तीसरे दिन जनपद में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान67

👤16-01-2024-
अमेठी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर 14 से 22 जनवरी 2024 तक माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं इस क्रम में आज तीसरे दिन जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों , प्रमुख बाजारों, चौराहा, मंदिरों, सार्वजनिक स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव ने बताया कि जनपद की समस्त ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधानों, सफाई कर्मचारी एवं जन सामान्य द्वारा सफाई अभियान चलाया गया साथ ही सभी मंदिरों पर लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जनपद के 40 मंदिरों में रामायण पाठ, राम कथा, भजन कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

🕔असद हुसैन

16-01-2024-

अमेठी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर 14 से 22 जनवरी 2024 तक माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाने...

Read Full Article
दरगाह कुलहुवल्ला-शाह के सज्जादा नशीन मुनरुद्दी की याद में सालाना उर्स का हुआ आगाज

दरगाह कुलहुवल्ला-शाह के सज्जादा नशीन मुनरुद्दी की याद में सालाना उर्स का हुआ आगाज 859

👤16-01-2024-
बाराबंकी। दरगाह कुल वल्लाह शाह रसूलपुर में हर साल की तरह इस बार भी पूरे अदब और एतराम के साथ  में उर्स का किया गया आगाज जिसमें तमाम कव्वालों ने  अपनी अपनी बुलंद आवाज लोगों को कव्वाली पेश की और कुल में काफी मज़मा देखने को मिला बहुत धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर सज्जादा नशीन अजीमुद्दी ताजुद्दीन व सभी सम्मानित लोगों मौके पर मौजूद रहे मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी 

🕔फहीम सिद्दीकी

16-01-2024-

बाराबंकी। दरगाह कुल वल्लाह शाह रसूलपुर में हर साल की तरह इस बार भी पूरे अदब और एतराम के साथ  में उर्स का किया गया आगाज जिसमें तमाम कव्वालों ने  अपनी अपनी बुलंद आवाज...

Read Full Article
सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने दो दिवसीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने दो दिवसीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का किया शुभारंभ442

👤16-01-2024-

बाराबंकी। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग बाराबंकी द्वारा आयोजित दो दिवसीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने स्थानीय केडी सिंह बाबू स्टेडियम बाराबंकी में शांति का प्रतीक तिरंगे गुब्बारे उड़ाकर एवं ध्वजारोहण कर किया। उपेन्द्र सिंह रावत ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल का मैदान युवाओं के लिए स्वर्णिम अवसर होता है। ऐसी प्रतियोगिता के द्वारा युवा अपनी पहचान बनाते हैं। पहले दिन संम्पन्न खेलों मे जूनियर बालक 200 मीटर अनुज कुमार प्रथम आयुष रावत द्वितीय प्रशांत कुमार तृतीय 200 मीटर बालक सीनियर परमेश्वर सिंह प्रथम राहुल यादव द्वितीय लवकुश शर्मा तृतीय सब जूनियर बालिका 800 मी आयुषी प्रथम निशि द्वितीय संजना सिंह तृतीय 1500 मीटर सीनियर बालिका वर्ग रूबी सिंह प्रथम अंकुल यादव द्वितीय मनीष राज तृतीय 200 मीटर बालिका जूनियर नीतू प्रथम नंदिनी द्वितीय दिव्या काजल तृतीय 200 मीटर सीनियर बालिका नूरी बानो प्रथम दीपा द्वितीय सोनिया तृतीय 400 मीटर सीनियर बालिका दीपा प्रथम मधु सिंह द्वितीय रुचि तृतीय 400 मीटर बालक सीनियर परमेश्वर सिंह प्रथम राहुल यादव द्वितीय आनंद सिंह तृतीय 400 मीटर जूनियर बालिका नंदनी प्रथम नीतू कुमारी द्वितीय कावेरी तृतीय400 मीटर जूनियर बालक आयुष रावत प्रथम राज्य विरोधी द्वितीय अजय कुमार तृतीय सब जूनियर बालक 800 मीटर सचिन प्रथम प्रवीण सिंह द्वितीय राम तृतीय 1500 मीटर जूनियर बालक सुनील यादव प्रथम अमर बहादुर द्वितीय आकाश मिश्रा तृतीय लंबी कूद सीनियर बालक  मोहम्मद जैद प्रथम राहुल यादव द्वितीय अरमान तृतीय जूनियर बालक अनुज कुमार प्रथम विजय राज द्वितीय मनीष यादव तृतीय सब जूनियर बालक कमल बहादुर प्रथम उत्कर्ष द्वितीय आशीष प्रकाश अशोक कुमार आदित्य प्रकाश सुनीता देवी अरुण कुमार अरुण कुमारी सचिन पाल तृतीय वॉलीबॉल जूनियर हैदरगढ़ विजेता रामसनेहीघाट उपविजेता रहे ।
इस कार्यक्रम में जिला युवा कल्याण अधिकारी अरुण कुमार सिंह के मार्गदर्शन में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन केडी सिंह बाबू स्टेडियम में किया जा रहा है इस प्रतियोगिता में प्रतियोगिता को संचालित करने में पूर्व व्यायाम प्रशिक्षक अमर बहादुर सिंह तुलसीराम चौहान,व्यायाम sप्रशिक्षक तरुण तिवारी,क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भूमिका सचान, स्मृति यादव, रश्मि त्रिपाठी, साक्षी सिंह, विकास तिवारी, सोहित मिश्रा, विशाल वर्मा, विक्रांत मिश्रा लोगों की सक्रिय सहभागिता रही, संचालन का कार्य राजेंद्र त्रिपाठी एवं प्रदीप सारंग ने किया एवं  पीआरडी के जवानों का कुशल सहयोग रहा।

🕔फहीम सिद्दीकी

16-01-2024-


बाराबंकी। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग बाराबंकी द्वारा आयोजित दो दिवसीय उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग प्रतियोगिता का शुभारंभ सांसद उपेंद्र सिंह...

Read Full Article
उप्र पिट्टू टीम ने सब जूनियर ट्राफी जीती

उप्र पिट्टू टीम ने सब जूनियर ट्राफी जीती415

👤16-01-2024-
 
आगरा। उत्तर प्रदेश पिट्टू एसोसिएशन के महासचिव डॉ. वी पी सिंह के अनुसार  गुजरात(सूरत) में 13 से 16 जनवरी को आयोजित हुई सब जूनियर (अंडर-14) राष्ट्रीय पिट्टू प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की पिट्टू टीम ने मध्य भारत को 64 - 25 से, हरियाणा को 45- 35 से और झारखंड को 35- 30 से हराकर विजेता बन कर ट्राफी जीती। टीम के निम्न खिलाडियों का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा।
ऋषभ शर्मा(कप्तान), युवराज सिंह,अंसार खान,थमनीश।
टीम के कोच रिपुंजय रावत और मैनेजर कमल स्वरुप शर्मा रहे।विजेता टीम 17 जनवरी को  दोपहर दो बजे आगरा कैंट स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस से पहुंच रही है।

🕔 विष्णु सिकरवार

16-01-2024-

 
आगरा। उत्तर प्रदेश पिट्टू एसोसिएशन के महासचिव डॉ. वी पी सिंह के अनुसार  गुजरात(सूरत) में 13 से 16 जनवरी को आयोजित हुई सब जूनियर (अंडर-14) राष्ट्रीय पिट्टू प्रतियोगिता...

Read Full Article
दीनदयाल धाम मथुरा से अयोध्या जी को धूप बत्ती गौ माता के गोबर से बनी वाहन का रामबाग चौराहे पर स्वागत किया

दीनदयाल धाम मथुरा से अयोध्या जी को धूप बत्ती गौ माता के गोबर से बनी वाहन का रामबाग चौराहे पर स्वागत किया 979

👤16-01-2024-

आगरा। 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे प्रभु श्री राम चंद्र जी के भव्य मंदिर निर्माण के बाद प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दीनदयाल धाम  मथुरा को जा रही,पूजन सामग्री के भव्य यात्रा का स्वागत किया गया।
यात्रा में शामिल रामभक्तों का फूलों से स्वागत किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से जिला रामबाग जिला प्रचारक सोनवीर, नगर संघ चालक ओमप्रताप,प्रांत सह मंत्री विहिप राकेश त्यागी,सह प्रचार प्रमुख (संघ) अनुज ठाकुर,रीना सिंह,श्याम किशोर शर्मा,राजेश कुशवाह,भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगल चौहान,ओ पी चौहान, नमित चौहान,रचना शर्मा,मन्नू ठाकुर,दीपक चौहान,राम पाठक, जय वर्मा,दीपू पंडित, व अन्य रामभक्त मौजूद  रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

16-01-2024-


आगरा। 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे प्रभु श्री राम चंद्र जी के भव्य मंदिर निर्माण के बाद प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दीनदयाल धाम  मथुरा को जा रही,पूजन सामग्री के भव्य...

Read Full Article
दीनदयाल धाम मथुरा से अयोध्या जी को धूप बत्ती गौ माता के गोबर से बनी वाहन का रामबाग चौराहे पर स्वागत किया

दीनदयाल धाम मथुरा से अयोध्या जी को धूप बत्ती गौ माता के गोबर से बनी वाहन का रामबाग चौराहे पर स्वागत किया 133

👤16-01-2024-

आगरा। 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे प्रभु श्री राम चंद्र जी के भव्य मंदिर निर्माण के बाद प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दीनदयाल धाम  मथुरा को जा रही,पूजन सामग्री के भव्य यात्रा का स्वागत किया गया।
यात्रा में शामिल रामभक्तों का फूलों से स्वागत किया गया।
जिसमें मुख्य रूप से जिला रामबाग जिला प्रचारक सोनवीर, नगर संघ चालक ओमप्रताप,प्रांत सह मंत्री विहिप राकेश त्यागी,सह प्रचार प्रमुख (संघ) अनुज ठाकुर,रीना सिंह,श्याम किशोर शर्मा,राजेश कुशवाह,भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगल चौहान,ओ पी चौहान, नमित चौहान,रचना शर्मा,मन्नू ठाकुर,दीपक चौहान,राम पाठक, जय वर्मा,दीपू पंडित, व अन्य रामभक्त मौजूद  रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

16-01-2024-


आगरा। 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे प्रभु श्री राम चंद्र जी के भव्य मंदिर निर्माण के बाद प्राण प्रतिष्ठा को लेकर दीनदयाल धाम  मथुरा को जा रही,पूजन सामग्री के भव्य...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article