Back to homepage

Latest News

मुंशीगंज पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा, चोरी की 05 अदद बैट्री के साथ 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

मुंशीगंज पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा, चोरी की 05 अदद बैट्री के साथ 03 नफर अभियुक्त गिरफ्तार305

👤17-01-2024-
अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 सुरेश कुमार थाना मुंशीगंज मय हमराह को तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन व्यक्ति चोरी की बैट्री के साथ पनियार की तरफ से चन्दौकी की तरफ आ रहे है, उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चन्दौकी के पास पनियार की तरफ से आ रही मोटरसाइकिल सवार 03 व्यक्तियों को रोककर नाम पता पूछने पर चालक ने अपना नाम अजय कुमार कोरी पुत्र रामधनी कोरी नि0 ग्राम महमदपुर थाना बन्धुआ कला जनपद सुल्तानपुर उम्र 20 वर्ष व दूसरे ने अपना नाम पंकज कुमार कोरी पुत्र रामधनी कोरी नि0 ग्राम महमदपुर थाना बन्धुआ कला जनपद सुल्तानपुर उम्र 20 वर्ष नि0 ग्राम महमदपुर थाना बन्धुआ कला जनपद सुल्तानपुर उम्र 25 वर्ष व तीसरे ने अपना नाम आजाद हिन्द पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम भदहरा थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर उम्र करीब 25 वर्ष बताया । मोटरसाइकिल टीवीएस अपाचे सं0 यूपी 44 एई 0676 के काजग मांगने पर दिखा न सके । साथ में रखी बैट्री के संबंध में पूछताछ करने पर तीनों व्यक्तियों ने बताया कि यह बैट्री लगभग 15-16 दिन पहले संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज के सामने खड़े ई-रिक्शा से 03 बैट्री चोरी किये थे । इस बैट्री को अलग एक जगह छिपा दिया था तथा 02 बैट्रियों को चन्दौकी के पास झाड़ियों में छिपा कर रखें हैं । अभियुक्तों की निशानदेही पर चन्दौकी के पास झाडियों से 04 अदद बैट्री बरामद हुईं । बरामद अन्य 02 अदद बैट्री के संबंध में पूछने पर बताया कि यह दोनो बैट्री काफी दिन पहले वाहनों से चोरी किये थे तथा कौन सा वाहन कहां का था मुझे पता नही है । तीनों अभियुक्तों को मौके से ही दिन में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

🕔असद हुसैन

17-01-2024-

अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में उ0नि0 सुरेश कुमार थाना मुंशीगंज मय हमराह को तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति,...

Read Full Article
अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में गंगोत्री गोमुख का जल भी हो उपयोग

अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा में गंगोत्री गोमुख का जल भी हो उपयोग 762

👤17-01-2024-

इन्द्रप्रस्थ संजीवनी के अध्यक्ष डॉ. संजीव अरोड़ा गंगापुत्र ने गोमुख का गंगाजल श्री राम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के पदाधिकारियों को सौंपा 

अयोध्या। इस 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा धूमधाम से होने जा रही है। प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। देश भर से हिंदू श्रद्धालु प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में योगदान देने के लिए अपने अपने-तरीके से प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को इन्द्रप्रस्थ संजीवनी के अध्यक्ष डॉ. संजीव अरोड़ा गंगापुत्र समेत संस्था के अन्य सदस्यों ने श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारियों को गंगोत्री गोमुख का गंगाजल भेंट किया और आशा व्यक्त की कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में यह जल उपयोग में लिया जाएगा।
यह जल ट्रस्ट कार्यालय कारसेवक पुरम स्थित भरत कुटीर में ट्रस्ट के सचिव महाराज जितेन्द्रानन्द सरस्वती जी महाराज , अखिल भारतीय सन्त सम्पर्क प्रमुख अशोक तिवारी, महामण्डलेश्वर जनार्दन हरि दास एवं स्वामी श्री राधे राधे बाबा जी को सौंपा गया। इस मौके पर बृजेंद्र कुमार दुबे, संदीप चतुर्वेदी, पंकज यादव, लक्की वर्मा, रत्नेश दुबे आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर डॉ अरोड़ा ने कहा कि इंद्रप्रस्थ संजीवनी के 108 सदस्य गत जून 2023 में हर की पौड़ी का गंगाजल 108 कलश में लाकर मंदिर निर्माण कार्य में समर्पित कर चुके हैं और आज पवित्र गोमुख का जल लेकर अयोध्या पहुचे हैं।

🕔तुफैल अहमद

17-01-2024-


इन्द्रप्रस्थ संजीवनी के अध्यक्ष डॉ. संजीव अरोड़ा गंगापुत्र ने गोमुख का गंगाजल श्री राम जन्म भूमि तीर्थ ट्रस्ट के पदाधिकारियों को सौंपा 

अयोध्या। इस...

Read Full Article
पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा का आयोजन, दिए आवश्यक निर्देश

पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा का आयोजन, दिए आवश्यक निर्देश248

👤16-01-2024-

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक समस्त क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष एवं पुलिस कार्यालय सहित समस्त शाखाओं के प्रभारी आदि अधिकारीगण सम्मिलित हुए।  मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में घटित आपराधिक घटनाओं से संबंधित पंजीकृत अभियोगों एवं लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करते हुए समयबद्ध रुप से  गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। जघन्य अपराघों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए। महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने, अपहृताओं की सकुशल बरामदगी सुनिश्चित करने एवं शातिर अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर उनकी हिस्ट्रीशीट खोलने, गुंडा एक्ट के अन्तर्गत जिलाबदर की कार्यवाही करने व गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। गम्भीर अपराधों, पॉक्सों एक्ट, बलात्कार आदि के अभियोगों में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाने हेतु भी निर्देश दिये गये। चोरी, नकबजनी व वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु कार्य योजना तैयार करके प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया एवं अवैध मादक पदार्थो के निर्माण, ब्रिकी व परिवहन के विरुद्ध अभियान चलाकर इनकी रोकथाम एवं ऐसे कार्यो में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जनशिकायतों की त्वरित व निष्पक्ष जांच कर विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, जमीनी विवादों में राजस्व विभाग के साथ समन्वय स्थापित करके सतर्कता बनाये रखने व इसकी रिपोर्ट राजस्व अधिकारियों को प्रेषित करने, आईजीआरएस के आवेदकों से स्वयं वार्ता करके फीडबैक लेने, पीआरवी वाहनों की रैंडम चेकिंग कर उनकी सतर्कता का निरीक्षण करने आदि के संबंध में निर्देश दिए गए। थानों पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल मुकदमाती के विधिक निस्तारण हेतु निर्देश दिये गये। आगामी त्योहारों को सकुशल संम्पन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये तथा त्योहार रजिस्टर का अवलोकन करने दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। अयोध्या में प्रस्तावित प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत विशेष सतर्कता बरतने हेतु सभी को निर्देशित किया गया।

🕔राजेश कुमार

16-01-2024-


उन्नाव। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया।गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक समस्त क्षेत्राधिकारीगण,...

Read Full Article
  अयोध्या धाम अयोध्या स्थित मणि पर्वत के सन्निकट दरगाह हजरत शीश अलैहिस्सलाम गुसल चादरपोसी नजरों नियाज का हुआ आयोजन

अयोध्या धाम अयोध्या स्थित मणि पर्वत के सन्निकट दरगाह हजरत शीश अलैहिस्सलाम गुसल चादरपोसी नजरों नियाज का हुआ आयोजन 243

👤16-01-2024-

अयोध्या 1 अयोध्या धाम अयोध्या की मशहूर दरगाह हजरत शीश अलैहिस्सलाम पर आज दिनांक 16 जनवरी 2024 को अपने परंपरागत उर्स की डेट पर गुसल व चादरपोसी नजरों नियाज दरगाह के प्रबंधक श्री सैयद हिलाल व गद्दी नशीन पीर जादा श्री सैयद आसिफ मिया फिरदौस आदि द्वारा किया गया। बताते चलें की दरगाह हजरत शीश अलैहिस्सलाम का उर्स दिनांक 15 व 16 जनवरी 2024 को होना था परंतु अयोध्या में होने वाले 22 जनवरी के आयोजन को देखते हुए रेजिडेंस मजिस्ट्रेट अयोध्या सीओ अयोध्या इंस्पेक्टर कोतवाली अयोध्या आदि ने दरगाह के प्रबंधक  श्री सैयद हिलाल और गद्दी नशीन पीर जादा श्री सैयद आसिफ मिया फिरदौस से वार्ता कर उर्स की डेट आगे बढ़ने का अनुरोध किया बातचीत के दौरान यह तय पाया गया की उर्स की डेट अब 25 व 26 फरवरी 2024 को दरगाह का उर्स मनाया जाएगा यह प्रोग्राम केवल इस साल के लिए ही तय पाया गया है अगले साल से उर्स अपने परंपरागत डेट पर ही मनाया जाएगा।
श्री सैयद आसिफ फिरदौस का कहना है की जायरीनो को किसी तरह दिक्कत का सामना न करना पड़े इसलिए यह कदम उठाया गया।

इसके अलावा दरगाह के अपने परंपरागत उर्स की डेट के अनुसार आज दिनांक 16 जनवरी 2024 को सुबह 10:00 बजे गुस्ल व चादरपोशी एवं कुल शरीफ का आयोजन किया गया जिसमें दरगाह हजरत शीश अलैहिस्सलाम सन्निकट मणि पर्वत अयोध्या के प्रबंधक/ श्री सैयद हिलाल/गद्दी नशीन पीर जादा श्री सैयद आसिफ फिरदौसी, श्री मेराज बकाई ,श्री इरफान अहमद (नन्हे) श्री मकसूद अहमद एडवोकेट, श्री ज्योति चतुर्वेदी ,श्री इकबाल अहमद बकाई आदि मौजूद रहे।
श्री डॉक्टर इक़बाल बकाई ने कहा कि हम जनपद अयोध्यावासी बहुत ही खुशकिस्मत है कि हम सबके बीच पैगंबर हज़रत शीश अलैहिस्सलाम की मजार है और उनके साथ कई बड़ी हस्तियों की भी मजारे मौजूद है जिनका फैज हम सभी को हासिल करना चाहिए।

🕔तुफैल अहमद

16-01-2024-


अयोध्या 1 अयोध्या धाम अयोध्या की मशहूर दरगाह हजरत शीश अलैहिस्सलाम पर आज दिनांक 16 जनवरी 2024 को अपने परंपरागत उर्स की डेट पर गुसल व चादरपोसी नजरों नियाज दरगाह के प्रबंधक...

Read Full Article
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की वार्षिक बैठक सम्पन्न

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की वार्षिक बैठक सम्पन्न 506

👤16-01-2024-
रुदौली अयोध्या | ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील रुदौली की वार्षिक बैठक महामंत्री आ प्रकाश पाठक के प्रकाश पुरम स्थित आवास पर हुई |
जिसमें संगठन को मजबूती प्रदान करने व पीत पत्रकारिता से बचने का आवाहन किया गया और लगातार 16 वीं बार रवि प्रकाश  गुप्त को  तहसील अध्यक्ष बनाए जाने पर उपस्थित सभी साथियों ने प्रसन्नता प्राप्त करते हुए जिला अध्यक्ष एवं पूरी कार्यकारिणी को धन्यवाद ज्ञापित किया | 
  उक्त बैठक में जिला महामंत्री विश्वनाथ तिवारी एवं मंत्री जितेंद्र कुमार यादव की मौजूदगी में तहसील अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्त ने 2024 रुदौली तहसील की कार्यकारिणी की | 
  जिसमें अध्यक्ष रवि प्रकाश गुप्त उपाध्यक्ष साहेब शरण शर्मा अमित कुमार मिश्रा महामंत्री आदित्य प्रकाश पाठक मंत्री अमित बहादुर राजपूत प्रभांशु श्रीवास्तव संगठन मंत्री दिलीप कुमार राजपूत जय सिंह विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष अनिल कुमार पांडे प्रचार मंत्री पवन कुमार शर्मा व रमेश कुमार पांडे ललित कुमार गुप्ता को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया | 
     उक्त बैठक में विश्वनाथ तिवारी जितेंद्र यादव प्रेम प्रकाश गुप्त  प्रवीण कुमार चौहान रामराज रामसनेही लोधी रवि प्रकाश गुप्त  अमित कुमार मिश्रा वीरेंद्र कुमार यादव आदित्य प्रकाश पाठक दिलीप राजपूत रमेश कुमार पांडे अनिल कुमार पांडे ललित कुमार गुप्ता आदि शामिल रहे |

🕔tanveer ahmad

16-01-2024-

रुदौली अयोध्या | ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील रुदौली की वार्षिक बैठक महामंत्री आ प्रकाश पाठक के प्रकाश पुरम स्थित आवास पर हुई |
जिसमें संगठन को मजबूती प्रदान करने...

Read Full Article
मदरसा इमदादुल उलूम में 3 बच्चे बने हाफ़िज़ ए कुरआन

मदरसा इमदादुल उलूम में 3 बच्चे बने हाफ़िज़ ए कुरआन229

👤16-01-2024-

लखनऊ। साआदतगंज मोअज्जमनगर में स्थित मदरसा इमदादुल उलूम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत कुरआन शरीफ की तिलावत से कारी अमजद हुसैन रहमानी ने किया जिसकी सदारत मौलाना मोहम्मद जाफर मसूद हसनी नदवी ने किया और मुख्य अतिथि मौलाना मुफ्ती कारी रियाज़ अहमद मजाहरी उस्ताद किरत नदवातुल उलमा लखनऊ रहे कार्यक्रम की सरपरस्ती सैय्यद जमील अहमद ने की कार्यक्रम की निजामत कारी सैय्यद शाह फैसल लखनवी ने की कार्यक्रम में जेरे कयादत मौलाना दिलावर हुसैन नदवी ने की और निगरानी मौलाना अब्रारुल हक़ सकीबी नायब मोहतमिम मदरसा ने की जेरे इनायत कारी जियाउलहक जेरे सयादत कारी शाहिद अनवर सिद्दीकी ने की जेरे हिमायत मौलाना बदर आलम नदवी ने की  इस मौके पर मौलाना मोहम्मद जाफर मसूद हसनी नदवी ने कहा की हम सब को ये फिकर रहती है की हमारे बच्चों का क्या होगा ये मदरसे में पढ़ने वाले बच्चे दुनिया और आखीरत दोनों में कमियाब होंगे और इनके वालीदेन भी हशर में ताजवर होंगे इस मौके पर कारी मुजीब फतेहपुरी व फैसल रशीदी ने नात शरीफ सुनाई तथा हाफ़िज़ हुए तीन बच्चों को तमाम उलमाओं के द्वारा फूल माला पहनाकर व इनाम वगैरा से नवाजा गया हाफ़िज़ होने वाले बच्चे अब्दुल मुकीद,मोहम्मद आशिक़,मोहम्मद अरहान,को मरदसे के मोहतमिम,हाफिज अकबर इरफानी ने अपनी दुवाओं से नवाजा और बच्चों की तरक्की के लिए हर तरह की कोशिश करने को कहा इस मौके पर मास्टर जुबैर, हाफ़िज़ शुऐब,मुफ्ती दिलशाद, सनाउल्लाह,मोहम्मद हारून सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे अंत में मौलाना मोहम्मद जाफर मसूद हुसैनी नदवी की दुआ के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ कार्यक्रम में आने वाले सभी मेहमानों का मदरसे के मोहतमिम हाफ़िज़ मोहम्मद अकबर इरफानी ने सभी का शुक्रिया अदा किया

🕔फहीम सिद्दीकी

16-01-2024-


लखनऊ। साआदतगंज मोअज्जमनगर में स्थित मदरसा इमदादुल उलूम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत कुरआन शरीफ की तिलावत से कारी अमजद हुसैन रहमानी ने किया जिसकी...

Read Full Article
विकास खंड बिचपुरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ

विकास खंड बिचपुरी में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ677

👤16-01-2024-

आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मोदी की गारंटी  योजनाओं के अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम विकासखंड बिचपुरी के ग्राम पंचायत कलवारी गांव अमरपुरा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज कुशवाह,जिला मंत्री सहदेव शर्मा,भारतीय जनकल्याण क्रांति दल (बीजेकेडी) सामाजिक संगठन के अध्यक्ष बॉबी राजपूत उर्फ़ राजाराम, प्रधान हुकम सिंह , ब्लॉक प्रमुख ममता सोनू दिवाकर सहित सेकड़ो लोग मौजूद रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

16-01-2024-


आगरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मोदी की गारंटी  योजनाओं के अंतर्गत विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम विकासखंड बिचपुरी के ग्राम पंचायत कलवारी...

Read Full Article
अहद पब्लिक स्कूल ने जीता मेहदौना क्रिकेट लीग

अहद पब्लिक स्कूल ने जीता मेहदौना क्रिकेट लीग178

👤16-01-2024-

मिल्कीपुर-अयोध्या। विकास खण्ड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत मेहदौना में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में अहद पब्लिक स्कूल क्रिकेट क्लब खिहारन की टीम ने हाईटेक क्रिकेट क्लब अयोध्या को 86 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा किया। इसी के साथ एपीएस क्रिकेट क्लब की टीम ने  इस सीजन एक माह के अंदर मिल्कीपुर क्षेत्र की दूसरी बड़ी प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।फाइनल मुकाबले का टॉस अहद पब्लिक स्कूल क्रिकेट क्लब के कप्तान नौशाद खान ने जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर ओपनर बल्लेबाज नवीन खान ने 85 तथा मध्यक्रम के बल्लेबाज विष्णु कुमार ने 60 रनों के योगदान से 206 रनों का लक्ष्य बनाया।विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाईटेक क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 15 ओवरों में नौ विकेट खोखर 120 रन ही बना सकी और मुकाबला 86 रनों से हार गई।नवीन खान को 86 रन बनाने के कारण मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयोजक शोएब हुसैन ने प्रदान किया। विजेता अहद पब्लिक स्कूल क्रिकेट क्लब की टीम को मुख्य अतिथि अतीक खान बबलू ने  ट्राफी एवं नगद पुरस्कार प्रदान किया। क्रिकेट मैच में कॉमेंटेटर की भूमिका सद्दाम खान,सत्यदीप चौहान तथा रेफरी का कार्य मुन्ना खान तथा स्कोरर की भूमिका रवि साहू ने निभाई।

🕔tanveer ahmad

16-01-2024-


मिल्कीपुर-अयोध्या। विकास खण्ड मिल्कीपुर के ग्राम पंचायत मेहदौना में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में अहद पब्लिक स्कूल क्रिकेट क्लब खिहारन की टीम ने...

Read Full Article
तीसरे दिन जनपद में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान

तीसरे दिन जनपद में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान408

👤16-01-2024-
अमेठी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर 14 से 22 जनवरी 2024 तक माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं इस क्रम में आज तीसरे दिन जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों , प्रमुख बाजारों, चौराहा, मंदिरों, सार्वजनिक स्थलों पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकांत यादव ने बताया कि जनपद की समस्त ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधानों, सफाई कर्मचारी एवं जन सामान्य द्वारा सफाई अभियान चलाया गया साथ ही सभी मंदिरों पर लगातार सफाई अभियान चलाया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जनपद के 40 मंदिरों में रामायण पाठ, राम कथा, भजन कीर्तन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

🕔असद हुसैन

16-01-2024-

अमेठी 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर 14 से 22 जनवरी 2024 तक माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाने...

Read Full Article
दरगाह कुलहुवल्ला-शाह के सज्जादा नशीन मुनरुद्दी की याद में सालाना उर्स का हुआ आगाज

दरगाह कुलहुवल्ला-शाह के सज्जादा नशीन मुनरुद्दी की याद में सालाना उर्स का हुआ आगाज 496

👤16-01-2024-
बाराबंकी। दरगाह कुल वल्लाह शाह रसूलपुर में हर साल की तरह इस बार भी पूरे अदब और एतराम के साथ  में उर्स का किया गया आगाज जिसमें तमाम कव्वालों ने  अपनी अपनी बुलंद आवाज लोगों को कव्वाली पेश की और कुल में काफी मज़मा देखने को मिला बहुत धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर सज्जादा नशीन अजीमुद्दी ताजुद्दीन व सभी सम्मानित लोगों मौके पर मौजूद रहे मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी 

🕔फहीम सिद्दीकी

16-01-2024-

बाराबंकी। दरगाह कुल वल्लाह शाह रसूलपुर में हर साल की तरह इस बार भी पूरे अदब और एतराम के साथ  में उर्स का किया गया आगाज जिसमें तमाम कव्वालों ने  अपनी अपनी बुलंद आवाज...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article