Back to homepage

Latest News

हिन्दू महासभा ने हिन्दू राष्ट्र निर्माण संकल्प के साथ हनुमान गढ़ी में छतरी समर्पित की

हिन्दू महासभा ने हिन्दू राष्ट्र निर्माण संकल्प के साथ हनुमान गढ़ी में छतरी समर्पित की40

👤10-01-2024-

सोहावल अयोध्या। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी और पांडुचेरी राज्य अध्यक्ष राजा दंडापाणि के नेतृत्व में बिड़ला धर्मशाला से हनुमान गढ़ी तक छतरी यात्रा निकाली गई । हनुमान गढ़ी में भगवान हनुमान को हिन्दू राष्ट्र निर्माण संकल्प के साथ हनुमान गढ़ी के गद्दी नशीं महंत प्रेमदास जी को समर्पित की गई। यह जानकारी हिन्दू  महासभा के प्रदेश मंत्री अधिवक्ता राकेश दत्त मिश्र ने आज जारी बयान मे दी। हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने बताया कि छतरी यात्रा आरंभ होने से पूर्व बिड़ला धर्मशाला के सभागार में सभा का आयोजन किया गया । सभा में भारी संख्या में हिन्दू महासभा कार्यकर्ता और साधु संत सम्मिलित हुए।हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी , राष्ट्रीय प्रवक्ता स्वामी करपात्री जी महाराज , मदन लाल गुप्ता , धनंजय पांडे , राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी प्रवीण सिंह चंदेल , पांडुचेरी अध्यक्ष राजा दंडापाणि, दिल्ली अध्यक्ष सत्येंद्र झा , प्रदेश महामंत्री संजय सिंह भदौरिया , केरल अध्यक्ष राजेश के  उत्तर प्रदेश मंत्री राकेश दत्त मिश्र अयोध्या जिला अध्यक्ष राम धन निषाद , हिन्दू संत सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर अर्चना गिरी हिन्दू किन्नर सभा की राष्ट्रीय संगठन मंत्री काजल किन्नर , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महामंडलेश्वर कनकेश्वरी जी सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दू महासभा ने 70 वर्ष तक न्यायालय में वाद लड़ा , जिसके परिणाम स्वरूप श्री राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर निर्माण का स्वप्न साकार हो रहा है । हिन्दू महासभा श्री कृष्ण जन्मभूमि को ईदगाह मस्जिद और काशी विश्वनाथ मंदिर को ज्ञानवापी मस्जिद के कलंक से मुक्त करवाने हेतु न्यायालय में वाद लड़ रही है।  हिन्दू महासभा न्यायिक वाद के माध्यम से दोनो स्थान पर भव्य मंदिर का निर्माण करवाएगी ।
      वक्ताओं ने कहा कि हिन्दू महासभा भारत की हिन्दू राष्ट्र घोषित करवाने और श्रीराम चरित मानस को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करवाने के लिए अभियान चला रही है । भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करवाना हिन्दू महासभा की प्राथमिकता है।

🕔tanveer ahmad

10-01-2024-


सोहावल अयोध्या। अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी और पांडुचेरी राज्य अध्यक्ष राजा दंडापाणि के नेतृत्व में बिड़ला धर्मशाला...

Read Full Article
अमर शहीद हेमू कालाणी बलिदान दिवस के अवसर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज़

अमर शहीद हेमू कालाणी बलिदान दिवस के अवसर पर क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज़796

👤10-01-2024-

सोहावल अयोध्या। 36 वा अमर शहीद हेमू कालाणी बलिदान दिवस 2024 की क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज।अयोध्या दिवंगत खिलाड़ी व आयोजक रहे। रितेश आहूजा की याद में दो मिनट मौन के साथ साथ उनकी याद में दी जाएगी ट्राफी।हर वर्ष की भाति अमर शहीद हेमू कालाणी  बलिदान दिवस 2024 के पूर्व दो दिवसीय (10 व 11 जनवरी)क्रिकेट रूल आउट प्रतियोगिता का आगाज प्रभु झूलेलाल मंच बीच मैदान रामनगर कॉलोनी में अमर शहीद हेमू प्रतिम व अयोध्या रामनगर के खिलाड़ी दिवंगत रितेश आहूजा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके व बैटिंग व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके "मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री (दर्जा प्राप्त) व प्रदेश महासचिव सिंधी काउंसिल आफ इंडिया(रजि.) अमृत राजपाल व विशिष्ट अतिथि पूर्व मुखिया रमेश आहूजा द्वारा शुभारभ कराया गया।उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि अमृत राजपाल ने कहा कि अमर शहीद हेमू कालाणी जी के जीवन से प्रेरणा लेते हुए खिलाड़ियों को भी उत्कृष्ट खेल खेलकर अपने समाज व देश का नाम रोशन करना चाहिए और शहीद हेमू के बलिदान व दिवंगत खिलाड़ी रितेश के खेल के प्रति समर्पण से प्रेरणा लेनी चाहिए।आयोजक संस्था सिंधी यूथ क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष दिलीप माखेजा व महासचिव हरीश लालवानी ने कहा कि उक्त प्रतियोगिता में 11 टीमों ने प्रतिभाग किया है जिनकी कुल 27  मैच होगी जिसमें सीतापुर,लखनऊ,गोरखपुर, रायबरेली,अयोध्या की टीमों ने प्रतिभाग किया है और प्रतियोगिता का पहली बार लाइव प्रसारण भी गया और प्रथम मैच के मैंन आफ द मैच योगेश अंदानी को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत कि गया।उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने में मुख्य रूप से कोकाकोला ग्रुप ,जीवानी ग्रुप, राजपाल एसोसिएट्स(वन स्टॉप सॉल्यूशन फॉर इंश्योरेंस),मानसून सैलून,मधुर स्वीटस,आई. वी.सी.एफ.,होम मेड बाई हर्षा आदि ने सहयोग किया व आयोजक साथियों ने उनका आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर गौरव लखमानी,सुमित माखेजा,रजत रामानी,रजत खत्री,ध्रुव जीवानी, करन बजाज,ऋषि कुमार,मयंक रामानी,गिरीश कोटवानी,पीयूष लालवानी,श्याम मंध्यान ,उज्जवल सेहता,आदि अनेक खिलाड़ी व सम्मानित जन मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

10-01-2024-


सोहावल अयोध्या। 36 वा अमर शहीद हेमू कालाणी बलिदान दिवस 2024 की क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज।अयोध्या दिवंगत खिलाड़ी व आयोजक रहे। रितेश आहूजा की याद में दो मिनट...

Read Full Article
केंद्र राज्य कर्मचारी एवं शिक्षकों द्वारा तीसरे दिन भी भूख हड़ताल कर पुरानी पेंशन की माँग किया

केंद्र राज्य कर्मचारी एवं शिक्षकों द्वारा तीसरे दिन भी भूख हड़ताल कर पुरानी पेंशन की माँग किया53

👤10-01-2024-

सोहावल अयोध्या। केंद्र राज्य कर्मचारी एवं शिक्षकों द्वारा तीसरे दिन भूख हड़ताल में शामिल होकर पुरानी पेंशन की माँग को बुलंद किया।पुरानी पेंशन बहाली मंच (एन०जे०सी०ए)के तत्वाधान में पुरानी पेंशन बहाली हेतु दिनांक 8 जनवरी 2024 से अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के सामने दुर्गा मंदिर के प्रांगण में भूख हड़ताल का नेतृत्व अरविन्द कुमार सिंह जिलाध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने किया। भूख हड़ताल में उपस्थित केंद्र ,राज्य कर्मचारियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए कामरेड हीरालाल शाखामंत्री नादर्न रेलने मेंस यूनियन के आवाह्न पर एनपीएस को रद्द कर पुरानी पेंशन की बहाली की माँग को लेकर अयोध्या कैंट रेलवे परिसर भूख हड़ताल में राम प्रकाश सिंह जिला मंत्री रा०क०संयुक्त परिषद, डेनियल भारती जिला मंत्री राजस्व संग्रह अमीन संघ, ,डॉक्टर संजय सिंह  जिलाध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ,कामरेड आर०जे०कन्नौजिया,कामरेड अंजुम मुख्तार खान शाखा अध्यक्ष एनआरएमयू, राजकुमार प्रिंस,प्रवीण पटेल , मौर्य , वीरेन्द्र बहादुर सिंह,प्रभाकर,शैलेंद्र,देवानंद, रवीन्द्र यादव,संजीव कन्नौजिया, नीरज श्रीवास्तव,रमाकांत यादव,राहुल पाण्डेय ग्राम पंचायत अधिकांरी संघ,अनिल प्रजापति जिलाध्यक्ष विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसो०,वीरेन्द्र प्रताप सिंह मण्डल अध्यक्ष,  अनिल कुमार दूबे ग्राम विकास अधिकारी संघ,अवधेश याादव,संतोष कुमार पाण्डेय जिला मंत्री जू०हा०शिक्षक संघ  सुल्तानपुर,ज्योति,अर्चना शर्मा,अनुपमा,सौरभसिंह,प्रदीप वर्मा,रवि सिंह,नीरज सिंह,रमाकांत यादव,अजीत प्रताप सिंह पूर्व जिला मंत्री प्रा० शिक्षक संघ,अशोक वर्मा,अशोक यादव,जिलाजीत वर्मा,सुरेश मौर्या,उमाशंकर,दगंल सिंह,सूरज प्रकाश,अमित कुमार ,अजय वर्मा ,फूलचन्द,अखण्ड गौतम,आदि उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

10-01-2024-


सोहावल अयोध्या। केंद्र राज्य कर्मचारी एवं शिक्षकों द्वारा तीसरे दिन भूख हड़ताल में शामिल होकर पुरानी पेंशन की माँग को बुलंद किया।पुरानी पेंशन बहाली मंच (एन०जे०सी०ए)के...

Read Full Article
रौजागांव चीनी मिल में आसाम के किसानों ने चीनी मिल का भ्रमण कर जानकारी ली

रौजागांव चीनी मिल में आसाम के किसानों ने चीनी मिल का भ्रमण कर जानकारी ली 654

👤10-01-2024-

रुदौली (अयोध्या) भारतीय कृषक अनुसंधान परिषद भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में एरीस  सोसाइटी, खानपारा, गुवाहाटी (आसाम) के किसानों की गन्ना उत्पादन एवं प्रसंस्करण विषय पर  पदाधिकारियों के दल ने डॉक्टर ओमप्रकाश, भा०ग०अनु०स०, लखनऊ के नेतृत्व में बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड,  रौज़ागाँव, जनपद - अयोध्या का भ्रमण कर गन्ना उत्पादन से लेकर चीनी निर्मित होने तक की प्रक्रिया को विस्तृत रूप से अवलोकन किया। किसानो के दल को चीनी मिल के गन्ना प्रमुख हरदयाल सिंह ने चीनी मिल की पेराई क्षमता तथा चीनी मिल के क्षेत्र में किसानों हेतु गन्ना उत्पादन बढ़ाने हेतु विभिन्न जानकारी दी। चीनी मिल में गन्ना यार्ड से गन्ना से चीनी की पैकिंग तक की जानकारी किसानों को दी। विकास सिंह, अनिल शुक्ला, अजीत कुमार राय, राकेश कुमार तिवारी, अनिल शुक्ला ने चीनी मिल निर्माण के प्रक्रिया को विस्तार से किसानों को समझाया तथा अवलोकन कराया मृदा स्वास्थ्य संबंधी कार्यों का प्रयोग सिंचाई की उन्नत तकनीक निगम के बारे में चीनी मिल से संबंधित अधिकारियों डॉक्टर ओमप्रकाश ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया तथा डॉ ओमप्रकाश ने भ्रमण दल को बताया कि चीनी मिल से भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान लखनऊ को भरपूर सहयोग समय-समय पर मिलता है किसानों ने भी भ्रमण के दौरान भूरी भूरी प्रशंसा की तथा आभार व्यक्त किया

🕔tanveer ahmad

10-01-2024-


रुदौली (अयोध्या) भारतीय कृषक अनुसंधान परिषद भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ में एरीस  सोसाइटी, खानपारा, गुवाहाटी (आसाम) के किसानों की गन्ना उत्पादन एवं प्रसंस्करण...

Read Full Article
जिला रामबाग में जिला प्रचारक सोनवीर ने किया घुमंतु (बघेल/,लोहार)परिवारों में अक्षत वितरण

जिला रामबाग में जिला प्रचारक सोनवीर ने किया घुमंतु (बघेल/,लोहार)परिवारों में अक्षत वितरण890

👤08-01-2024-

आगरा। 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे प्रभु श्री राम जी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा घर घर संपर्क अभियान को लेकर,सीता नगर टोली द्वारा ,घर घर अक्षत वितरण किया गया,और 22 जनवरी को भव्य रूप में दीपावली मनाने के आव्हान किया गया। जिसमें मुख्य रूप से जिला प्रचारक सोनवीर रहे,उन्होंने परिवारों को अक्षत वितरण करते हुए,प्रभु श्री राम के मंदिर को लेकर, कहना था कि,आज हम इस 500 वर्ष के इतिहास में सौभाग्यशाली पीढ़ी हैं,जो राम जी के काज में लगने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। हमें इस स्वर्णिम पल को अपने कभी हांथ से नही जाने देंगे,और इस दिन परिवारों में सत्संग,भजन,आरती और मिष्ठान वितरण जरूर करें। मंदिरों पर सजावट करें,इस दौरान सैकड़ों परिवारों को अक्षत वितरण किया गया। अक्षत वितरण करने वालों में जिला प्रचार प्रमुख (संघ) अनुज ठाकुर,जिला संयोजक धर्मजागरण उमेश शर्मा,भाजपा मंडल अध्यक्ष मंगल चौहान,प्रदीप धाकरे, योगेश लाला,प्रखंड मंत्री विहिप जय वर्मा, नमित चौहान,सुभाष सारस्वत,ओपी चौहान,बंशी अग्रवाल,श्याम शर्मा,निशा अग्रवाल, रितिक,मन्नू चौहान आदि रामभक्त उपस्थित रहे। हार्डवेयर व्यापारी अंकित अग्रवाल द्वारा रामभक्तों का स्वागत किया गया।

🕔 विष्णु सिकरवार

08-01-2024-


आगरा। 22 जनवरी को अयोध्या में हो रहे प्रभु श्री राम जी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा घर घर संपर्क अभियान को लेकर,सीता नगर टोली द्वारा ,घर घर अक्षत वितरण किया गया,और 22 जनवरी...

Read Full Article
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई सम्पन्न

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई सम्पन्न480

👤08-01-2024-

जननी सुरक्षा व पीएम मातृ वंदना योजना में लापरवाही पर एमओआईसी फतेहाबाद को तत्काल प्रभाव से हटाने के दिए निर्देश, लगाई वेतन आहरण पर रोक, दी प्रतिकूल प्रविष्टि

नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की प्रगति संतुष्टजनक न होने पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के वेतन आहरण पर लगाई रोक

प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव कराने वाली आशाओं व एमओआईसी पर दर्ज होगी एफआईआर, आशा सहायतित प्रसव में उल्लेखनीय प्रगति न मिलने पर जिलाधिकारी ने जताई नाराजगी

सरकारी अस्पतालों में न हो आमजन को दवाओं की कमी, स्टॉक समाप्ति से पूर्व अस्पतालों में दवाओं की आपूर्ति करें सुनिश्चित-जिलाधिकारी

जनपद में मातृ मृत्यु 03, जच्चा,बच्चा की एक भी मृत्यु नहीं स्वीकार्य, आशाओं द्वारा सघन मॉनिटरिंग, गर्भवती माताओं की प्रसव पूर्व सघन जांच तथा काउंसलिंग कराने के दिए कड़े निर्देश

आगरा। सोमवार को  जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। 
बैठक में सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने जनपद में डाक्टरों की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि 23 डाक्टरों का साक्षात्कार हुआ है, जल्द ही नियुक्ति प्रदान की जायेगी। बैठक में जिलाधिकारी ने सीटीस्कैन,डायलेसिस, बायोमेडिकल इक्यूपमेंट,मेंटिनेंस, टेलीमेडिशन आदि की प्रगति रिपोर्ट तलब की,102 एम्बुलेंस सर्विस व 108 एम्बुलेंस सर्विस की टाइमिंग के बारे में जानकारी ली, जिसमें 108 एम्बुलेंस सेवा की उपलब्धता में सुधार के निर्देश दिए। बैठक में जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा की गयी, जिसमें गत वर्ष के सापेक्ष माह दिसम्बर में विकास खण्ड, शमशाबाद, जैतपुर कला, बरौली अहीर, फतेहपुर सीकरी व खन्दौली  की प्रगति ठीक न पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा सभी एमओआईसी को निर्देशित किया कि आशा सहायतित प्रसव सेवा में उल्लेखनीय प्रगति न होना बताता है कि आशा व एमओआईसी द्वारा गम्भीरता पूर्वक कार्य नहीं किया जा रहा है, उन्होंने प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव कराने वाली आशाओं व एमओआईसी पर एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। 
बैठक में जननी सुरक्षा व पीएम मातृ वंदना योजना में लापरवाही करने, कुल 2543 लाभार्थियों में से शेष 1052 लाभार्थियों का समय से भुगतान न करने पर जिलाधिकारी ने एमओआईसी फतेहाबाद को तत्काल प्रभाव से हटाने, वेतन आहरण पर रोक लगाने तथा प्रतिकूल प्रविष्टि देने के निर्देश दिए, बैठक में जिलाधिकारी ने पीएम मातृ वंदन योजना में लाभार्थी को मौके पर लाभ दिलाये जाने हेतु जनपद स्तर पर एक सॉफ्टवेयर विकसित कर उसमें रजिस्ट्रेशन, बैंक एकाउन्ट, आइएफएससी कोड, आधार इत्यादि की जानकारी देने की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में आशाओं के भुगतान में ब्लॉक शमशाबाद, खेरागढ़, खन्दौली, फतेहाबाद की प्रगति ठीक नहीं मिली, जिलाधिकारी ने आशा, लिंक वर्कर्स इत्यादि के लंबित भुगतान हेतु कड़े निर्देश के साथ तथा कल तक ब्लॉक वाइज अवशेष लम्बित भुगतान की सूची उपलब्ध कराने को निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने मातृ मृत्यु दर की समीक्षा की, जिसमें बताया गया कि जनपद में 03 मातृ मृत्यु दर्ज की गई है, जिलाधिकारी ने तीनों केसों की लाइन लिस्टिंग किये जाने तथा सम्बन्धित एमओआईसी को ट्रेनिंग कराने तथा सभी गर्भवती माताओं की सघन मॉनीटरिंग व जांच के निर्देश दिए। बैठक में पीएम सुरक्षित मातृत्व अभियान की समीक्षा में जैतपुर कला व खन्दौली, पीएम मातृ वंदना योजना में अर्बन क्षेत्र, शमशाबाद, फतेहाबाद की प्रगति संतुष्टजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त की।
बैठक में जिलाधिकारी ने सरकारी अस्पतालों में दवाओं की सुचारू आपूर्ति की रिपोर्ट तलब की तथा मुख्य चिकित्साधिकारी तथा सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि आमजन को दवाओं की कोई कमी न हो, उन्हें बार से दवा न खरीदनी पड़े, अतः स्टॉक समाप्ति से पूर्व अस्पतालों में दवाओं की आपूर्ति हेतु रिपोर्ट भेजकर दवाओं की उपलब्धता कड़ाई से सुनिश्चित करें, बैठक में सिजेरियन केस की समीक्षा में भी स्थित संतोषजनक मिली, बैठक में संपूर्ण टीकाकरण की समीक्षा की गई, जिलाधिकारी ने विगत बैठक में सभी सीएचसी, पीएचसी प्रभारी को कार्यस्थल पर रहने के सख्त निर्देश के साथ ऐसे सभी एमओआईसी के कार्यस्थल पर उपस्थित न रहने वालों के विरुद्ध सीएमओ को कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में सिक न्यू वोर्न के एन यूनिट, फैमिली प्लानिंग, मंत्रा एप, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम तथा वित्तीय प्रगति की समीक्षा की, बैठक में नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के अन्तर्गत ड्यू लिस्ट की प्रगति संतुष्टजनक न होने पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  ए मनिकंडन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.अरूण कुमार श्रीवास्तव, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज, डब्ल्यूएचओ से श्रीमती महिमा, यूनिसेफ से  अरविन्द शर्मा, राहुल कुलश्रेष्ठ सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

08-01-2024-


जननी सुरक्षा व पीएम मातृ वंदना योजना में लापरवाही पर एमओआईसी फतेहाबाद को तत्काल प्रभाव से हटाने के दिए निर्देश, लगाई वेतन आहरण पर रोक, दी प्रतिकूल प्रविष्टि

नियमित...

Read Full Article
लायंस क्लब रुदौली द्वारा बनाए गए रैंन बसेरे का एसडीएम अंशिका दीक्षित ने किया उद्घाटन

लायंस क्लब रुदौली द्वारा बनाए गए रैंन बसेरे का एसडीएम अंशिका दीक्षित ने किया उद्घाटन863

👤08-01-2024-

रुदौली (अयोध्या)  लायंस क्लब रुदौली द्वारा असहाय और निराश्रित लोगों को ठंड से बचाव के लिए हाईटेक स्वीप रैन बसेरा बनाया गया है। भेलसर पुलिस चौकी के बगल बने रैन बसेरा का उद्घाटन एसडीएम अंशिका दीक्षित ने फीता काटकर किया। एसडीएम ने कहा कि कड़ाके की पड़ रही ठंड से यात्रियों सहित अन्य लोगों को निजात मिलेगी। कोई भी गरीब असहाय इस ठंड में परेशान न हो, इसके लिए रैन बसेरा बनाया गया है। रैन बसेरा में रजाई, कंबल, गद्दे,चादर, मोबाइल टॉयलेट, अलाव, पानी पीने के लिए मिनरल वाटर, मंजन, साबुन, सुबह गर्मा गर्म चाय, रात का भोजन, फर्स्ट ऐड बॉक्स की निःशुल्क व्यवस्था के साथ-साथ दैनिक अखबार की भी सुविधा उपलब्ध है। स्वीप रैन बसेरा में नित्य प्रातः 5 से 6 बजे तक सांयकाल 6 से 7 बजे तक ध्वनि के माध्यम से मतदान को जागरूक करती संगीत बजता रहेगा। इस दौरान स्वीप आइकॉन डॉ. निहाल रजा ने कहा कि वह रात्रि में भ्रमण कर रहे थे। आधा दर्जन महिला पुरुष व बच्चे को भेलसर चौराहा पर कड़ाके की ठंड में होटलों के बाहर बैठकर रात गुजारते देखा जिसे गंभीरता से लेते हुए यहां रैन बसेरा बनाने की भावना मेरे अंदर जागृति हुई एसडीएम अंशिका दीक्षित ने कहा कि जिस तरह से प्रशासन लोगों को ठंड से बचने के लिए रैंन बसेरे का इंतजाम करता है, ठीक उसी तरह से लायंस क्लब के चेयमैंन डॉक्टर निहाल रजा द्वारा प्रशासन का सहयोग करते हुए रेन बसेरा बनाने का कार्य किया है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर निहाल रजा द्वारा इस रैंन बसेरे के जरिए मतदाताओं में जागरूकता लाने का भी काम किया गया है। समाज के हित में डॉक्टर साहब द्वारा आए दिन किए जा रहे कार्यों के लिए मैं डॉक्टर निहाल रजा की प्रशंसा करती हूं, इसके लिए डॉक्टर साहब बधाई के पात्र है। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह, रुदौली डिग्री कॉलेज के चेयरमैंन डॉ. शरीफ कुरैशी, अनिल खरे, ओपी शर्मा आदि  मौजूद रहे।

🕔 शाहिद सिद्दीकी

08-01-2024-


रुदौली (अयोध्या)  लायंस क्लब रुदौली द्वारा असहाय और निराश्रित लोगों को ठंड से बचाव के लिए हाईटेक स्वीप रैन बसेरा बनाया गया है। भेलसर पुलिस चौकी के बगल बने रैन...

Read Full Article
संस्था प्रबंधक ने सचिव अशोक सिंह से मुलाकात कर दी नववर्ष की शुभकामनाएं

संस्था प्रबंधक ने सचिव अशोक सिंह से मुलाकात कर दी नववर्ष की शुभकामनाएं381

👤08-01-2024-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे विकासखण्ड बाजार शुक्ल अमेठी अन्तर्गत हरखूमऊ कृषि वानिकी एवं सहकारी समिति लि.हरखूमऊ पहुंचकर प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के धनी सचिव अशोक सिंह से मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा कि सचिव अशोक सिंह हमेशा संस्था के प्रति सहयोग, मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन करते रहते हैं जिससे संस्था को बल मिलता है वहीं सचिव अशोक सिंह ने समाजसेवी पी के तिवारी की निस्वार्थ भावना एवं कुशल नेतृत्व में संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों को समाज के प्रति गौरवपूर्ण बताया उक्त अवसर पर ओंंकार नाथ त्रिपाठी, राजकुमार शर्मा मो शमीम भी उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन

08-01-2024-


बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article
सीटेड डायरेक्टर से मुलाकात कर संस्था प्रबंधक ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं

सीटेड डायरेक्टर से मुलाकात कर संस्था प्रबंधक ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं847

👤08-01-2024-
बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर पहुंचकर प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के धनी एवं हमेशा संस्था का उत्साहवर्धन करने वाले सीटेड डायरेक्टर संजय सिंह से हरखूमऊ कृषि वानिकी एवं सहकारी समिति लि.के सचिव अशोक सिंह के साथ मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

🕔असद हुसैन

08-01-2024-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article
दित्य भवन ट्रस्ट ने अयोध्या नगर निगम को सौपी आईसीयू एम्बुलेंस व शव वाहन

दित्य भवन ट्रस्ट ने अयोध्या नगर निगम को सौपी आईसीयू एम्बुलेंस व शव वाहन98

👤08-01-2024-
सोहावल अयोध्या। आदित्य भवन ट्रस्ट की तरफ से एक आइसीयू एम्बुलेंस बस व शव वाहन नगर निगम को सौंपा गया है। संस्था की तरफ से एनआरआई मनमोहन व पिंकी नैय्यर ने आईसीयू एम्बुलेंस व दिल्ली निवासी ओम प्रकाश मेहतो इसको श्रीरामचन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय व महापौर गिरीश पति त्रिपाठी को सौंपा। दोनो ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया।श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम का भाव हमारी संस्कारों में समाहित है। समाज के सक्षम व्यक्तियों को दूसरों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि सेवा भाव किसी मनुष्य की पहचान बताता है। दूसरों की सहायता के लिए आगे आना हमारे आत्मसंतोष का वाहक बनाता है। समाज के प्रति अपना योगदान देने वाले दूसरों के पथ प्रदर्शक बनते है।  
आदित्य भवन के ट्रस्टी हरिओम राय ने बताया कि आईसीयू बस एम्बुलेंस एक चलता फिरता अस्पताल होगा। नगर निगम ही आगे चलकर इसका संचालन करेगा। जिसमें डाक्टर व अन्य स्टाफ की उपस्थिति रहेगी। प्राण प्रतिष्ठा के बाद आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में यह उपलब्ध रहेगा। इसके बाद इसका संचालन नगर निगम करेगा। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में बैकुण्ठ धाम में करीब एक करोड़ की लागत से शवदाह मशीन लगाई जाएगी। इस तरह की मशीन बनारस व रामेश्वरम में लगी है। इससे प्रदूषण नहीं होगा। मशीन एलपीजी से काम करेगी। एक सिलेण्डर से 45 मिनट में शव का दाह हो जाएगा। इस मौके पर राम जन्मभूमि ट्रस्ट से चंपत राय, मेयर गिरीश पति त्रिपाठी, नरेंद्र कोठारी, नवीन सावतिया, हरिओम राय, विष्णु पाण्डेय एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह डिंपल मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

08-01-2024-

सोहावल अयोध्या। आदित्य भवन ट्रस्ट की तरफ से एक आइसीयू एम्बुलेंस बस व शव वाहन नगर निगम को सौंपा गया है। संस्था की तरफ से एनआरआई मनमोहन व पिंकी नैय्यर ने आईसीयू एम्बुलेंस...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article