Back to homepage

Latest News

लायंस क्लब रुदौली द्वारा बनाए गए रैंन बसेरे का एसडीएम अंशिका दीक्षित ने किया उद्घाटन

लायंस क्लब रुदौली द्वारा बनाए गए रैंन बसेरे का एसडीएम अंशिका दीक्षित ने किया उद्घाटन518

👤08-01-2024-

रुदौली (अयोध्या)  लायंस क्लब रुदौली द्वारा असहाय और निराश्रित लोगों को ठंड से बचाव के लिए हाईटेक स्वीप रैन बसेरा बनाया गया है। भेलसर पुलिस चौकी के बगल बने रैन बसेरा का उद्घाटन एसडीएम अंशिका दीक्षित ने फीता काटकर किया। एसडीएम ने कहा कि कड़ाके की पड़ रही ठंड से यात्रियों सहित अन्य लोगों को निजात मिलेगी। कोई भी गरीब असहाय इस ठंड में परेशान न हो, इसके लिए रैन बसेरा बनाया गया है। रैन बसेरा में रजाई, कंबल, गद्दे,चादर, मोबाइल टॉयलेट, अलाव, पानी पीने के लिए मिनरल वाटर, मंजन, साबुन, सुबह गर्मा गर्म चाय, रात का भोजन, फर्स्ट ऐड बॉक्स की निःशुल्क व्यवस्था के साथ-साथ दैनिक अखबार की भी सुविधा उपलब्ध है। स्वीप रैन बसेरा में नित्य प्रातः 5 से 6 बजे तक सांयकाल 6 से 7 बजे तक ध्वनि के माध्यम से मतदान को जागरूक करती संगीत बजता रहेगा। इस दौरान स्वीप आइकॉन डॉ. निहाल रजा ने कहा कि वह रात्रि में भ्रमण कर रहे थे। आधा दर्जन महिला पुरुष व बच्चे को भेलसर चौराहा पर कड़ाके की ठंड में होटलों के बाहर बैठकर रात गुजारते देखा जिसे गंभीरता से लेते हुए यहां रैन बसेरा बनाने की भावना मेरे अंदर जागृति हुई एसडीएम अंशिका दीक्षित ने कहा कि जिस तरह से प्रशासन लोगों को ठंड से बचने के लिए रैंन बसेरे का इंतजाम करता है, ठीक उसी तरह से लायंस क्लब के चेयमैंन डॉक्टर निहाल रजा द्वारा प्रशासन का सहयोग करते हुए रेन बसेरा बनाने का कार्य किया है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर निहाल रजा द्वारा इस रैंन बसेरे के जरिए मतदाताओं में जागरूकता लाने का भी काम किया गया है। समाज के हित में डॉक्टर साहब द्वारा आए दिन किए जा रहे कार्यों के लिए मैं डॉक्टर निहाल रजा की प्रशंसा करती हूं, इसके लिए डॉक्टर साहब बधाई के पात्र है। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह, रुदौली डिग्री कॉलेज के चेयरमैंन डॉ. शरीफ कुरैशी, अनिल खरे, ओपी शर्मा आदि  मौजूद रहे।

🕔 शाहिद सिद्दीकी

08-01-2024-


रुदौली (अयोध्या)  लायंस क्लब रुदौली द्वारा असहाय और निराश्रित लोगों को ठंड से बचाव के लिए हाईटेक स्वीप रैन बसेरा बनाया गया है। भेलसर पुलिस चौकी के बगल बने रैन...

Read Full Article
संस्था प्रबंधक ने सचिव अशोक सिंह से मुलाकात कर दी नववर्ष की शुभकामनाएं

संस्था प्रबंधक ने सचिव अशोक सिंह से मुलाकात कर दी नववर्ष की शुभकामनाएं503

👤08-01-2024-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे विकासखण्ड बाजार शुक्ल अमेठी अन्तर्गत हरखूमऊ कृषि वानिकी एवं सहकारी समिति लि.हरखूमऊ पहुंचकर प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के धनी सचिव अशोक सिंह से मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी और कहा कि सचिव अशोक सिंह हमेशा संस्था के प्रति सहयोग, मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन करते रहते हैं जिससे संस्था को बल मिलता है वहीं सचिव अशोक सिंह ने समाजसेवी पी के तिवारी की निस्वार्थ भावना एवं कुशल नेतृत्व में संस्था द्वारा कराए जा रहे कार्यों को समाज के प्रति गौरवपूर्ण बताया उक्त अवसर पर ओंंकार नाथ त्रिपाठी, राजकुमार शर्मा मो शमीम भी उपस्थित रहे।

🕔असद हुसैन

08-01-2024-


बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article
सीटेड डायरेक्टर से मुलाकात कर संस्था प्रबंधक ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं

सीटेड डायरेक्टर से मुलाकात कर संस्था प्रबंधक ने दी नववर्ष की शुभकामनाएं123

👤08-01-2024-
बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल अमेठी निवासी समाजसेवी एवं कृष्णा जन कल्याण सेवा संस्थान रजिस्टर्ड के प्रबंधक पी के तिवारी जो कि यथासंभव सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, खेल, शिक्षा, कृषि एवं चिकित्सा संबंधी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देते रहते हैं और प्रबुद्धजनों से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त करते रहते हैं जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग उन्हे सम्मानित दृष्टि से देखता है वहीं उसी क्रम मे औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर पहुंचकर प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के धनी एवं हमेशा संस्था का उत्साहवर्धन करने वाले सीटेड डायरेक्टर संजय सिंह से हरखूमऊ कृषि वानिकी एवं सहकारी समिति लि.के सचिव अशोक सिंह के साथ मुलाकात कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

🕔असद हुसैन

08-01-2024-

बाजार शुक्ल अमेठी, अपनी निस्वार्थ भावना एवं कुशल कार्यशैली से समाज में अपनी एक अलग पहिंचान बनाने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार में जन्मे ग्राम पंचायत भटमऊ बाजार शुक्ल...

Read Full Article
दित्य भवन ट्रस्ट ने अयोध्या नगर निगम को सौपी आईसीयू एम्बुलेंस व शव वाहन

दित्य भवन ट्रस्ट ने अयोध्या नगर निगम को सौपी आईसीयू एम्बुलेंस व शव वाहन179

👤08-01-2024-
सोहावल अयोध्या। आदित्य भवन ट्रस्ट की तरफ से एक आइसीयू एम्बुलेंस बस व शव वाहन नगर निगम को सौंपा गया है। संस्था की तरफ से एनआरआई मनमोहन व पिंकी नैय्यर ने आईसीयू एम्बुलेंस व दिल्ली निवासी ओम प्रकाश मेहतो इसको श्रीरामचन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पतराय व महापौर गिरीश पति त्रिपाठी को सौंपा। दोनो ने हरी झंडी दिखाकर इसे रवाना किया।श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय ने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम का भाव हमारी संस्कारों में समाहित है। समाज के सक्षम व्यक्तियों को दूसरों की सहायता के लिए आगे आना चाहिए। महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने कहा कि सेवा भाव किसी मनुष्य की पहचान बताता है। दूसरों की सहायता के लिए आगे आना हमारे आत्मसंतोष का वाहक बनाता है। समाज के प्रति अपना योगदान देने वाले दूसरों के पथ प्रदर्शक बनते है।  
आदित्य भवन के ट्रस्टी हरिओम राय ने बताया कि आईसीयू बस एम्बुलेंस एक चलता फिरता अस्पताल होगा। नगर निगम ही आगे चलकर इसका संचालन करेगा। जिसमें डाक्टर व अन्य स्टाफ की उपस्थिति रहेगी। प्राण प्रतिष्ठा के बाद आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा में यह उपलब्ध रहेगा। इसके बाद इसका संचालन नगर निगम करेगा। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में बैकुण्ठ धाम में करीब एक करोड़ की लागत से शवदाह मशीन लगाई जाएगी। इस तरह की मशीन बनारस व रामेश्वरम में लगी है। इससे प्रदूषण नहीं होगा। मशीन एलपीजी से काम करेगी। एक सिलेण्डर से 45 मिनट में शव का दाह हो जाएगा। इस मौके पर राम जन्मभूमि ट्रस्ट से चंपत राय, मेयर गिरीश पति त्रिपाठी, नरेंद्र कोठारी, नवीन सावतिया, हरिओम राय, विष्णु पाण्डेय एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह डिंपल मौजूद रहे।

🕔tanveer ahmad

08-01-2024-

सोहावल अयोध्या। आदित्य भवन ट्रस्ट की तरफ से एक आइसीयू एम्बुलेंस बस व शव वाहन नगर निगम को सौंपा गया है। संस्था की तरफ से एनआरआई मनमोहन व पिंकी नैय्यर ने आईसीयू एम्बुलेंस...

Read Full Article
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अयोध्या पटेल समाज की बैठक भवदीय पब्लिक स्कूल मे हुई संपन्न

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अयोध्या पटेल समाज की बैठक भवदीय पब्लिक स्कूल मे हुई संपन्न926

👤08-01-2024-
अयोध्या।  श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अयोध्या पटेल समाज की बैठक आज शिक्षण संस्थान भवदीय पब्लिक स्कूल रानोपाली अयोध्या में आहूत की गई जिसमे यह निर्णय लिया गया की श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भवदीय पब्लिक स्कूल से लेकर चूड़ामणि चौराहा तक साज सज्जा, भवन सजावट, झालर लाइट, दीप प्रज्ज्वलन , रंगोली सजावट , तथा दीप प्रज्वलन आदि से संबंधित जो भी कार्य है वो डॉ अवधेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में पटेल प्रगति समिति द्वारा किया जाएगा इसके साथ साथ प्राण प्रतिष्ठा में अनवरत भंडारे का भी आयोजन श्री रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के संयोजन में  भवदीय पब्लिक स्कूल में के सामने किया जाएगा। जिसने बाहर से आये भक्तगणों के भोजन प्रसाद का वितरण अनवरत 15 फ़रवरी तक चलता रहेगा 
इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में
श्री राजेंद्र जी भाई साहब
 (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) क्षेत्र प्रचारक प्रमुख पूर्वी उ. प्र. 
श्री सुबंधु जी भाई साहब
(महानगर प्रचारक अयोध्या)
प्रो. विक्रमा प्रसाद पाण्डेय जी भाई साहब (महानगर संघचालक अयोध्या)
एवं पटेल संस्थान अयोध्या के अध्यक्ष श्री पी.एन.वर्मा जी, चंद्रकांत वर्मा जी,श्रवण कुमार वर्मा जी,ध्रुवनाथ वर्मा जी, राममूर्ति वर्मा जी, के.पी.वर्मा जी, रघुनाथ प्रसाद वर्मा जी, त्रिलोकी नाथ वर्मा जी, विजय कुमार वर्मा जी, अनरूद वर्मा जी ,कुलदीप कुमार वर्मा जी, कैप्टन रामनायक वर्मा जी, जियालाल चौधरी जी, विवेक पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

08-01-2024-

अयोध्या।  श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और अयोध्या पटेल समाज की बैठक आज शिक्षण संस्थान भवदीय पब्लिक स्कूल...

Read Full Article
सीएम योगी आदित्यनाथ कल अयोध्या के दौरे पर रहेंगे

सीएम योगी आदित्यनाथ कल अयोध्या के दौरे पर रहेंगे564

👤08-01-2024-

अयोध्या। सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर, 11:00 बजे राजकीय विमान से पहुंचेंगे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट, एयरपोर्ट से बाई कार जाएंगे हनुमानगढ़ी राम लला का करेंगे दर्शन पूजन, अमानीगंज जलकर परिसर, पुलिस कंट्रोल रूम, लता मंगेशकर चौक, नगर निगम द्वारा निर्माण कराए जा रहे टेंट सिटी का करेंगे निरीक्षण, 1:00 बजे पहुंचेंगे सर्किट हाउस, सर्किट हाउस में वन विभाग व नगर विकास की प्रदर्शनी का करेंगे अवलोकन, सर्किट हाउस में ही करेंगे लंच, मंडल आयुक्त सभागार में 2:00 बजे करेंगे विकास कार्य व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक, बैठक की बाद 3 बजे श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारी के साथ सर्किट हाउस में करेंगे बैठक, भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी की प्रगति की लेंगे जानकारी, ट्रस्ट की बैठक के बाद संतों से करेंगे मुलाकात। 4:45 पर अयोध्या एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए होंगे रवाना, लगभग पौने पांच घंटे अयोध्या में रहेंगे सीएम योगी।

🕔tanveer ahmad

08-01-2024-


अयोध्या। सीएम योगी कल अयोध्या के दौरे पर, 11:00 बजे राजकीय विमान से पहुंचेंगे महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट, एयरपोर्ट से बाई कार जाएंगे हनुमानगढ़ी राम लला का करेंगे दर्शन...

Read Full Article
मंदबुद्धि भाई की संपत्ति को लेकर सगे भाइयों में रार

मंदबुद्धि भाई की संपत्ति को लेकर सगे भाइयों में रार 28

👤08-01-2024-

मामले से जुड़ी भूमियों पर चल रहा है स्थगन आदेश

मिल्कीपुर-अयोध्या। थाना इनायतनगर के ग्राम पंचायत करमडांडा पटखौली में अविवाहित एवं मंदबुद्धि भाई की संपत्ति को लेकर दो सगे भाइयों में कई माह से रार चल रही है।बीते कुछ माह पूर्व में दोनों सगे भाई शिव शंकर मिश्रा तथा शिव प्रसाद मिश्रा पुत्रगण स्व जगत नारायण मिश्रा द्वारा अधिकारियों को दिए प्रार्थना पत्रों के द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध छोटे भाई शिवपूजन मिश्रा की संपत्ति को हड़पने,बैनामा,वसीयत आदि कराने के लिए अपहरण व बंधक बनाने की साजिश का आरोप लगाया था। पुश्तैनी भूमि विवाद से जुड़े गाटा संख्या 8/1.099, 95(ख)/0.007,100/0.220,101/0.030,108/0.035,829/ 0.079 पर उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर न्यायिक द्वारा 04/09/2023 को यथा स्थिति बनाए रखने का स्थगन आदेश पारित कर रखा है तथा न्यायालय सिविल जज सदर जूनियर डिवीजन में  इस विवाद से जुड़ा मुकदमा विचाराधीन चल रहा है।

🕔tanveer ahmad

08-01-2024-


मामले से जुड़ी भूमियों पर चल रहा है स्थगन आदेश

मिल्कीपुर-अयोध्या। थाना इनायतनगर के ग्राम पंचायत करमडांडा पटखौली में अविवाहित एवं मंदबुद्धि भाई की संपत्ति...

Read Full Article
मंदबुद्धि भाई की संपत्ति को लेकर सगे भाइयों में रार

मंदबुद्धि भाई की संपत्ति को लेकर सगे भाइयों में रार 699

👤08-01-2024-

मामले से जुड़ी भूमियों पर चल रहा है स्थगन आदेश

मिल्कीपुर-अयोध्या। थाना इनायतनगर के ग्राम पंचायत करमडांडा पटखौली में अविवाहित एवं मंदबुद्धि भाई की संपत्ति को लेकर दो सगे भाइयों में कई माह से रार चल रही है।बीते कुछ माह पूर्व में दोनों सगे भाई शिव शंकर मिश्रा तथा शिव प्रसाद मिश्रा पुत्रगण स्व जगत नारायण मिश्रा द्वारा अधिकारियों को दिए प्रार्थना पत्रों के द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध छोटे भाई शिवपूजन मिश्रा की संपत्ति को हड़पने,बैनामा,वसीयत आदि कराने के लिए अपहरण व बंधक बनाने की साजिश का आरोप लगाया था। पुश्तैनी भूमि विवाद से जुड़े गाटा संख्या 8/1.099, 95(ख)/0.007,100/0.220,101/0.030,108/0.035,829/ 0.079 पर उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर न्यायिक द्वारा 04/09/2023 को यथा स्थिति बनाए रखने का स्थगन आदेश पारित कर रखा है तथा न्यायालय सिविल जज सदर जूनियर डिवीजन में  इस विवाद से जुड़ा मुकदमा विचाराधीन चल रहा है।

🕔tanveer ahmad

08-01-2024-


मामले से जुड़ी भूमियों पर चल रहा है स्थगन आदेश

मिल्कीपुर-अयोध्या। थाना इनायतनगर के ग्राम पंचायत करमडांडा पटखौली में अविवाहित एवं मंदबुद्धि भाई की संपत्ति...

Read Full Article
सरयू नदी पर बंधा बनाये जाने की प्रक्रिया हुई तेज

सरयू नदी पर बंधा बनाये जाने की प्रक्रिया हुई तेज960

👤08-01-2024-
सोहावल अयोध्या। राम मंदिर और पर्यटन से जुड़ी गुप्तार घाट से लेकर रौनाही बंधा राम नगर धौरहरा तक प्रस्तावित सरयू के किनारे बनने वाले बांध के निर्माण का रास्ता धीरे धीरे साफ होने लगा है। इसके रफ्तार पकड़ने की उम्मीद बढ़ गई है। निर्माण में आने वाली बाधाए शासन स्तर से एक एक कर हटाने की प्रक्रिया परवान चढ़ने की बात विभाग के अभियंता भी करने लगे है सरयू नदी में क्रूज के जरिए पर्यटकों को राम मंदिर परिक्षेत्र के चारो ओर घुमाने के लिए नदी के किनारे बनाए जाने वाले बांध और इस पर बनने वाली दो लेन की पक्की सड़क निर्माण को अब पर लगना शुरू हो गया है। वर्ष भर पहले इसके लिए हुई भूमि की सर्वे पर विभाग भी मुहर पर लगा चुका है। इसके अभियंताओं की माने तो पहले गुप्तार घाट से मंगलसी तक लगभग 8 किलोमीटर तक बंधे का निर्माण होना है इसी पर सड़क तैयार होगी। इसे बनाने में कंटोमेंट बोर्ड को अपने क्षेत्र में कुछ एतराज था आपत्ति जताई थी जिसे सहमति के आधार पर अब हल कर लिया गया है। जल्द ही भूमि की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण शुरू हो सकता है। अधिकतम जल स्तर के चिन्हांकन और सर्वे का कार्य पूरा हो चुका है। कंटोनमेंट बोर्ड की थोड़ी आपत्ति थी वह भी अब समाप्त हो गई है भूमि की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है इसके बाद निर्माण शुरू हो सकता है।

🕔tanveer ahmad

08-01-2024-

सोहावल अयोध्या। राम मंदिर और पर्यटन से जुड़ी गुप्तार घाट से लेकर रौनाही बंधा राम नगर धौरहरा तक प्रस्तावित सरयू के किनारे बनने वाले बांध के निर्माण का रास्ता धीरे धीरे...

Read Full Article
बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट  रौजागांव ने 02-01-2024 तक खरीदे गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान जिससे कृषकों में खुशी की लहर

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड के यूनिट रौजागांव ने 02-01-2024 तक खरीदे गन्ने का किया गन्ना मूल्य भुगतान जिससे कृषकों में खुशी की लहर984

👤08-01-2024-

बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट -  रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 में दिनांक 02 जनवरी 2024 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 14.53 करोड़ रुपए का भुगतान दिनांक 08-01-2024 को कर दिया गया है तथा किसानों का गन्ना मूल्य किसानों के संबंधित बैंक खाते में भेज दिया गया है। चीनी मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में त्वारित गन्ना मूल्य भुगतान की योजना की जा रही है चीनी मिल के यूनिट हेड सुधीर कुमार ने कृषको से अनुरोध किया है कि जिस क्षेत्र में प्रजाति को. 0238 में रेडरॉट का प्रकोप आ गया है उस क्षेत्र के किसान भाई अपने संबंधित मिल स्टाफ़ से मिल कर गन्ना बीज नर्सरी से को. 0118 गन्ना प्रजाति, को. 15023  गन्ना एवं को॰लख० 14201 प्रजाति का बीज बसंत कालीन गन्ना बुवाई के सुरक्षित करें, साथ ही साथ किसान भाई  जिन खेतों में  रेडरॉट का प्रकोप है उस खेत में  पेड़ी गन्ना ना लें तथा उसमें फसल चक्र अपनाएं। इसी क्रम मे आगे बढ़ते हुए इकाई प्रमुख सुधीर कुमार ने किसानों से अपील की वे मिल को साफ-सुथरा, जड़, मिट्टी, अगोला, पत्ती व हरा जूना रहित गन्ना ही आपूर्ति करें।
इस मौके पर हरदयाल सिंह, विभागाध्यक्ष (गन्ना) ने किसानों से अपील की है कि किसान भाई पर्ची का S.M.S. आने के बाद ही गन्ने की कटाई करें तथा अपना बेसिक कोटा बनाने हेतु अपनी ही पर्ची पर गन्ने की आपूर्ति करे, जिससे आगामी वर्ष में गन्ना आपूर्ति में कठिनाई का सामना न करना पड़े। साथ ही किसान भाई अपने मोबाइल इनबॉक्स समय-समय पर खाली किया करे। कोहरे से बचाव हेतु चीनी मिल द्वारा रिफ्लेक्टर भी लगाया जा रहा है ।
विभागाध्यक्ष (गन्ना)

🕔tanveer ahmad

08-01-2024-


बलरामपुर चीनी मिल्स लिमिटेड, यूनिट -  रौजागांव , जिला अयोध्या द्वारा वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 में दिनांक 02 जनवरी 2024 तक क्रय किए गए गन्ने का गन्ना मूल्य 14.53 करोड़ रुपए का...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article