Back to homepage

Latest News

दी बार एसोसिएशन फतेहपुर का चुनाव कार्यक्रम घोषित

दी बार एसोसिएशन फतेहपुर का चुनाव कार्यक्रम घोषित49

👤04-01-2024-

12 जनवरी को होगा मतदान एवं मतगणना। 

फतेहपुर बाराबंकी। दी बार एसोसिएशन तहसील फतेहपुर में जहां एक तरफ पुरानी कार्यकारिणी भंग होने उपरान्त एल्डर्स कमेटी का गठन हुआ वहीं एल्डर्स कमेटी का गठन होते ही चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया। विदित हो की चुनाव कमेटी ने मीटिंग उपरांत चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार होगा जो की घोषित किया गया है जिसमें  दिनांक 4-1-2024 गुरुवार को मतदाता सूची का प्रकाशन व मतदाता सूची के सम्बन्ध में आपत्तियाँ ली जाएंगी, दिनांक 5- 1-2024 को शुक्रवार को  आपत्तियों का निस्तारण व अन्तिम मतदाता सूची का प्रकाशन,दिनांक 6-1-2024 शनिवार को प्रतिभूति शुल्क का प्रकाशन होगा, दिनांक 8- 1-2024  सोमवार को  नामांकन पत्रों की बिक्री,एवं नामांकन पत्रों का दाखिला होगा  दिनांक 9- 1-2024 मंगलवार को नामांकन पत्रों की जांच एवं वापसी होगी  दिनांक 10 -12024 को बुधवार को  बार भवन में समान्य सभा एवं प्रतियाशियों  की परिचर्चा बैठक होगी दिनांक 11-1-2024 को चुनाव की तैयारी, दिनांक 12-1-2023  को मतदान एवं मतगणना होगी, दिनांक 15 -1 2024 को सामान्य सभा में नव निर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा एवं प्रमाण पत्रों का वितरण क्या जाएगा  एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया की उपरोक्त चुनाव सम्बन्धी कार्यक्रम को संचालित एवं सम्पादित करवाने हेतु मुरलीधर वर्मा एडवोकेट को चुनाव अधिकारी तथा सहायक चुनाव अधिकारी हरीश कुमार मौर्य एडवोकेट व पौरुष कुमार श्रीवास्तव एडवोकेट को  नामित किया गया है

🕔फहीम सिद्दीकी

04-01-2024-


12 जनवरी को होगा मतदान एवं मतगणना। 

फतेहपुर बाराबंकी। दी बार एसोसिएशन तहसील फतेहपुर में जहां एक तरफ पुरानी कार्यकारिणी भंग होने उपरान्त एल्डर्स कमेटी...

Read Full Article
राजकीय आईटीआई परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन

राजकीय आईटीआई परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का हुआ आयोजन754

👤03-01-2024-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या के बेनीगंज स्थित राजकीय आईटीआई परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 10 बड़ी कम्पनियां औऱ 600 बेरोजगार प्रतिभाग लिया। वही रोजगार मेले की जानकारी देते हुए आईटीआई के प्रधानाचार्य मयंक मणि शुक्ला ने बताया कि जनपद के हर ब्लाकों पर रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।उसी के तहत आज यहां पहला रोजगार मेला मसौधा ब्लॉक मे राजकीय आईटीआई अयोध्या में किया गया।जिसमे की 10 बड़ी कंपनियां औऱ 600 बेरोजगार बच्चों ने प्रतिभाग किया।जिसमे मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह व विशिष्ट अतिथि नगर निगम महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी रहे। वही कहा कि जो हमारे युवा बच्चे इधर-उधर भटकते हैं..रोजगार उनके घर तक पहुंचे उसके लिए यहां रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है।बता दे कि जनवरी माह में जनपद के 11 विकासखंडों में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।जिसका आयोजन राजकीय आईटीआई व सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में हो रहा।

🕔 मोहम्मद फहीम

03-01-2024-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या के बेनीगंज स्थित राजकीय आईटीआई परिसर में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें 10 बड़ी कम्पनियां औऱ 600 बेरोजगार प्रतिभाग लिया। वही रोजगार...

Read Full Article
दिल से पुकारो दौडे आएंगे भगवान - बृज मोहन दास महाराज

दिल से पुकारो दौडे आएंगे भगवान - बृज मोहन दास महाराज 929

👤03-01-2024-

जगदीशपुर अमेठी। पवित्र प्रेम में वह शक्ति है कि भक्त ने जब भी सच्चे मन से टेर लगाई भगवान को दौड़ कर आना पड़ा यह उक्त विचार अयोध्या धाम से पधारे दशरथ गद्दी से परम पूजनीय महंत  श्री बृज मोहन दास महाराज वा श्री राज कुमार दास ने  सुल्तानपुर के सरजमीं पर अपने भक्त सिंगर मोनिका निषाद के जन्मोत्सव में उनके घर पहुंच कर उक्त बातों को जाहिर किया  वहीं मोनिका निषाद का जन्म हथिया नाला पार्क सुल्तानपुर के एक गरीब परिवार में हुआ है बचपन से ही गाने बजाने की शौक आज एक अच्छे कलाकार वा सिंगर के रूप में दिख रहा है जन्मोत्सव पार्टी समारोह में यूट्यूब पर नाम कमाने वाली चंदा भाभी वा सिंगर अंतिमा तिवारी, सिंगर शशि, सिंगर काजल दूबे,एम सी आर एस के म्यूजिक डायरेक्टर विष्णु, भोजपुरी फिल्म के स्टार करन धाकड़ वा राम जी म्यूज़िकल जागरण ग्रुप के आर्गनाइजर अंकित यादव,राम धीरज विश्वकर्मा,संतराम, अतुल यादव,आकाश यादव सहित अनेकों कलाकार मौजूद रहे।

🕔 असद हुसैन

03-01-2024-


जगदीशपुर अमेठी। पवित्र प्रेम में वह शक्ति है कि भक्त ने जब भी सच्चे मन से टेर लगाई भगवान को दौड़ कर आना पड़ा यह उक्त विचार अयोध्या धाम से पधारे दशरथ गद्दी से परम...

Read Full Article
कुरान ए करीम अल्लाह ताला की एक पाकीजा किताब है -ऐजाज़ हुसैन कादरी

कुरान ए करीम अल्लाह ताला की एक पाकीजा किताब है -ऐजाज़ हुसैन कादरी227

👤03-01-2024-

मसौली बाराबंकी।  कस्बा शहाबपुर  स्थित मदरसा इस्लामिया सुन्नत उल उलूम में तकमीले हिफ्ज कुरान कि मुनासिबत से एक तकरीब का इनाकाद किया गया जिसमें मदरसा प्रबंधक हाजी ऐजाज़ हुसैन कादरी तथा प्रधानाध्यापक मौलाना मो‌ फैजान जामई ने हिफ्ज कुरान हुए छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि कुरान ए करीम अल्लाह ताला की एक पाकीजा किताब है जो पूरी दुनिया में इंसानियत की रहनुमाई के लिए नाजिल फ़रमाई गई है इसमें हमारी कामयाबी का राज़ पोशीदा है।इसी प्रकार मुफ्ती मो आमिर इस्माईली प्रधानाध्यापक मदरसा कुल्लियतुल बनात शाहाबपुर ने कहा कि हाफिज ए कुरान का मक़ाम बहुत बुलंद हैं एक हाफिज ए बा अमल की अजमत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जब कयामत में कोई सिफारिश के लिए तैयार नहीं होगा तो ऐसे में हाफ़िज़ ए कुरान की सिफारिश पर अल्लाह तआला ऐसे दस लोगों को जन्नत में दाखिल फ़रमाएगा जिन पर जहन्नम वाजिब हो चुकी होगी।अंत में मुफ्ती साहब ने कहा कि हम अपने बच्चों को हाफिज ए कुरान बनाएं ताकि वह हमारी सिफारिश का जरिया बन सकें तकरीब में मदरसा इस्लामिया सुन्नत उल उलूम के क्षात्र अब्दुल्लाह पुत्र मो अनवार निवासी शहाबपुर, शम्सुद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन निवासी सुल्तानपुर,मो शाहनेन पुत्र मो शाफे निवासी रामपुर ने अपने अध्यापक हाफिज कारी अब्दुल लतीफ बहराईची के सरपरस्ती में तकमील ए हिफ्ज की सआदत हासिल की।
इस मौके पर कारी मो तन्वीर, हाफिज अबू बक्र, हाफिज दिलदार, मौलाना मो मुकीम, मो शकील, मो फरहान,मो तौकीर, तथा तमाम अध्यापकों के साथ साथ सैकड़ों क्षेत्रीय जनता उपस्थित रहे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

03-01-2024-


मसौली बाराबंकी।  कस्बा शहाबपुर  स्थित मदरसा इस्लामिया सुन्नत उल उलूम में तकमीले हिफ्ज कुरान कि मुनासिबत से एक तकरीब का इनाकाद किया गया जिसमें मदरसा प्रबंधक...

Read Full Article
मातृत्व एकेडमी मे बच्चों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया

मातृत्व एकेडमी मे बच्चों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया941

👤03-01-2024-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या के अशर्फी भवन चौराहे स्थित टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस के पीछे मातृत्व एकेडमी मे बच्चों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस विज्ञान प्रदार्शनी में मुख्य अतिथि के रूप में अपर आयुक्त (प्रशासन) अजय कान्त सैनी (I.A.S) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में हरीश चंद्र सिंह (कर्नल )रहे। इस प्रदर्शनी का शुभारंभ सुबह 10:00 से मुख्य अतिथि के तौर पर आए अपर आयुक्त अजय कांत  सैनी ने सरस्वती मां के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पीत कर दीप प्रजलित कर विज्ञान प्रदर्शनी  का शुभारंभ किया। इस विज्ञान प्रदर्शनी में सभी बच्चों के  अभिभावक , प्रबंधक, तथा विद्यालय के शिक्षक सम्मिलित होकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया। मातृत्व अकादमी स्कूल में बच्चों में वैज्ञानिक सोंच विकसित करने के उद्देश्य से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा प्ले से कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों  ने अपने मॉडल्स प्रद‌र्शित करते  हुए अपनी प्रतिभा को साबित कर सभी को  प्रभावित किया। अपर आयुक्त (प्रशासन) अजय कान्त सैनी ने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा हरीश  चंद्र सिंह का कहना है कि विद्यार्थियों द्वारा प्रदशर्नी में बनाए गए माडल में काफी वैज्ञानिक सोच रखी गई है।तथा छात्र इसी प्रकार से अपनी सोच को बढ़ाते रहें। स्कूल के प्रबंधक संतोष कुमार ने कहा है कि हमारे विद्यालय में अलग- अलग प्रकार के मॉडल बनाकर बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाने का एक अच्छा प्रयास किया। कक्षा एक से पाँच वर्ग के छात्रों ने अर्थक्वेक मैनेजमेंट, न्यूक्लियर रेडिएसन, टाइप आफ पॉल्युसन आदि विषयों पर आधारित मॉडल बनाए इसी प्रकार कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों ने चन्द्रमान -3, एअर र्फम वाटर, बायोफ्युल, प्लांट सेल, आदित्य LI आदि पर आधारित मॉडल बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रबंधक संतोष कुमार ने बताया कि हमारे विद्यालय की शिक्षकाओं रेनु वर्मा,आकांक्षा माक्षी, जागृति, जानवी,अनामिका,स्वीकृति,आकांक्षा,फिरदोश,शीला सिंह,रीता रानी,आदि का भी योगदान इस विज्ञान प्रदर्शनी मे रहा ।

🕔मोहम्मद फहीम

03-01-2024-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या के अशर्फी भवन चौराहे स्थित टेलीफोन एक्सचेंज ऑफिस के पीछे मातृत्व एकेडमी मे बच्चों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस...

Read Full Article
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ने 101 जरूरत मन्दों को किया कम्बल वितरित

विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में ग्राम प्रधान ने 101 जरूरत मन्दों को किया कम्बल वितरित250

👤03-01-2024-

कम्बल पाकर वृद्ध विधवाओं विकलांगो के चेहरे खुशी से खिल उठे।

भेलसर/अयोध्या। रुदौली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बनगांवा में विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के दौरान गांव के 101 जरूरतमन्दो को ग्राम प्रधान द्वारा कम्बल वितरण किया गया। कम्बल पाकर वृद्ध ,विधवाओं व विकलांगो के चेहरे खुशी से खिल गए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद प्रतिनिधि शिव गोविंद पांडेय ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांव गांव में लोगो की जनसमस्याओं से रूबरू होकर उन्हें सरकार की जन कल्याणकारी योजानाओं से लाभान्वित किया जा रहा है।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधान प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने कहा कि इन दिनों वृद्ध कड़ाके की ठंड से रात गुजार रहे है।जरुरत मन्दो को कम्बल वितरण कर मुझे काफी सुकून मिल रहा है।अवर अभियंता लघु सिंचाई नरेंद्र मौर्य ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तार पूर्वक ग्रामीणों को बताया और संवाद भी किया।कार्यक्रम में शिक्षा,स्वास्थ्य ,कृषि,बाल पुष्टाहार आदि के स्टाल लगाए गए थे।वही कार्यक्रम में सप्लाई इंस्पेक्टर रुदौली के न पहुचने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।इससे पूर्व सभी अतिथियों का ग्राम प्रधान रामकरन व सचिव प्रदीप वर्मा ने अंगवस्त्र भेंट कर व माला पहना कर स्वागत किया।इस अवसर पर पूर्व प्रधान राम तेज यादव,अमर नाथ यादव प्रधान विचाला,एडीओ ए जी वंश भूषण सिंह,प्रधानाध्यापक दुर्गेश सोनी,सीएचसी से रविकांत नागर,एएनएम रीता सिंह,पशुपालन विभाग से शिव शंकर,टी ए राम कुमार गुप्ता, सन्दीप मौर्य,राम सनेही लोधी, स्नेहलता, कमलेश कुमारी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

🕔 फ़हीम अहमद

03-01-2024-


कम्बल पाकर वृद्ध विधवाओं विकलांगो के चेहरे खुशी से खिल उठे।

भेलसर/अयोध्या। रुदौली विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बनगांवा में विकसित भारत संकल्प यात्रा...

Read Full Article
जनपद में खाद एवं बीज बिक्री केन्द्रों पर उर्वरक निरीक्षक व उप जिला मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम द्वारा की गयी सघन छापेमारी

जनपद में खाद एवं बीज बिक्री केन्द्रों पर उर्वरक निरीक्षक व उप जिला मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम द्वारा की गयी सघन छापेमारी199

👤03-01-2024-

03 प्रतिष्ठानों को अभिलेख अपूर्ण होने की दशा में दी गयी चेतावनी

अमेठी जिला कृषि अधिकारी रविकान्त सिंह ने बताया कि रबी फसलों में यूरिया की टॉप ड्रेसिंग जोरों पर होने के कारण जनपद के किसानों को निर्धारित दर पर यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत उर्वरक बिक्री की जॉच हेतु निजी एवं सरकारी क्षेत्र के थोक व फुटकर विक्रेताओं के गोदामों एवं बिक्री केन्द्रों पर उर्वरक निरीक्षकों व उप जिला मजिस्ट्रटों की संयुक्त टीम बनाकर सघन निरीक्षण हेतु अपर मुख्य सचिव (कृषि), उ0प्र0 शासन द्वारा निर्देशित किया गया। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा उर्वरक निरीक्षकों एवं उप जिला मजिस्ट्रेटों की गठित संयुक्त टीम को आवंटित क्षेत्र के उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर सघन छापेमारी करते हुए अभिलेख व स्टॉक की जॉच तथा अधिक मूल्य पर यूरिया की बिक्री पाये जाने पर तत्काल वैधानिक कार्यवाही के आदेश दिये गये, जिसके क्रम में जनपद के तहसील मुसाफिरखाना में उप कृषि निदेशक डॉ0 लाल बहादुर यादव एवं उप जिला मजिस्ट्रेट सविता यादव, तहसील तिलोई में रविकान्त सिंह एवं उप जिला मजिस्ट्रेट दिग्विजय कुमार सिंह, तहसील गौरीगंज में हरिओम मिश्रा एवं उप जिला मजिस्ट्रेट अभिनव कनौजिया तथा तहसील अमेठी में शुभम पाण्डेय एवं उप जिला मजिस्ट्रेट प्रीति तिवारी द्वारा सघन निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित कार्यवाही की गयी। उन्होंने बताया इस क्रम में तहसील मुसाफिरखाना में मोती खाद भण्डार, जायसवाल खाद भण्डार, अमन खाद भण्डार, आई0आई0एफ0डी0सी0 मुसाफिरखाना, शुभम फर्टिलाइजर्स कस्थुनी पश्चिम एवं तहसील तिलोई में इफको सेन्टर जायस, मै0 संजय मित्तल, जायसवाल खाद भण्डार बहादुरपुर, संदीप ट्रेडर्स, शिवम् खाद भण्डार, रवि ट्रेडर्स, मुकीम खाद भण्डार शाहमऊ, दान बहादुर सिंह फर्टिलाइजर्स मोहनगंज, मजहर अली ट्रेडर्स, गुप्ता खाद भण्डार इन्हौना एवं तहसील गौरीगंज में साधन सहकारी समिति लि0 माधवपुर, इफको किसान सेवा केन्द्र, मधुसूदन फर्टिलाइजर्स, श्याम खाद भण्डार, तिवारी ट्रेडर्स गौरीगंज, जुआरी फार्म हब लि0 बाबूगंज तथा तहसील अमेठी में एग्री जंक्शन रामनगर, इफको किसान सेवा केन्द्र अमेठी, शिव शक्ति इण्टरप्राइजेज बड़गॉव, मौर्या बीज भण्डार बड़गॉव, मौर्या बीज भण्डार सोइया, अशर्फी खाद भण्डार अमेठी के गोदाम एवं बिक्री केन्द्रों का संयुक्त टीम द्वारा सघन निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि उक्त उर्वरक निरीक्षकों व उप जिला मजिस्ट्रटों की संयुक्त टीम द्वारा जनपद के 30 उर्वरक बिक्री केन्द्रों पर सघन छापेमारी करते हुए 14 नमूने लिये गये एवं 03 चेतावनी क्रमशः साधन सहकारी समिति माधवपुर गौरीगंज, रवि ट्रेडर्स शाहमऊ एवं मुकीम खाद भण्डार शाहमऊ को अभिलेख अपूर्ण होने पर दी गयी। उन्होंने बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध होने के साथ ही 12806 मी0टन यूरिया, 982.60 मी0टन डी0ए0पी0, 222.90 मी0टन म्यूरेट ऑफ पोटाश, 650.25 मी0टन एन0पी0के0 एवं 1750.05 मी0टन एस0एस0पी0 स्टॉक में उपलब्ध है तथा उर्वरक से सम्बन्धित किसी भी शिकायत हेतु जिला कन्ट्रोल रूम के दूरभाष संख्या-7839882412 पर किसान सूचना दे सकते है।

🕔 असद हुसैन

03-01-2024-


03 प्रतिष्ठानों को अभिलेख अपूर्ण होने की दशा में दी गयी चेतावनी

अमेठी जिला कृषि अधिकारी रविकान्त सिंह ने बताया कि रबी फसलों में यूरिया की टॉप ड्रेसिंग जोरों...

Read Full Article
हूंसेंपुर सलेम पुर में बनेगा बृज गौशाला,भूमि अधिग्रहण का काम शुरू

हूंसेंपुर सलेम पुर में बनेगा बृज गौशाला,भूमि अधिग्रहण का काम शुरू45

👤03-01-2024-

सोहावल,अयोध्या।ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत हूंसेपुर मजरे सलेमपुर में बृज गौशाला बनाने की तैयारी है। इसके लिए बुधवार दोपहर बाद ब्लॉक कर्मियों के साथ  सोहावल तहसील प्रशासन की टीम गांव में पहुंचकर भूमि को चिन्हित कर अधिग्रहण करने के लिए पैमाइश शुरू कर दिया है।बता दें कि सरकार की महत्वाकांक्षी बृज गौ आश्रय केंद्र की स्थापना के लिए बुधवार दोपहर बाद मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा जगदीश प्रसाद, राजस्वकर्मी तरूण मिश्र, सुशील कुमार ग्राम प्रधान सचिन कनौजिया के साथ ब्लाक मसौधा की ग्राम सभा हूंसेंपुर के मजरे सलेमपुर पहुंचे। जहां सरकारी जमीन गाटा संख्या 287 की 1.265 हेक्टेयर जमीन को चिंहित  किया। डाक्टर जगदीश प्रसाद ने बताया कि अयोध्या धाम होने के कारण छुट्टे गौ वंशों की सुरक्षा व देखरेख के लिए बृज गौ आश्रय केंद्र हाईवे से चार किमीं की दूरी पर स्थित गांव में बनाए जाने की  सरकार की योजना है। जमीन की खोजबीन के दौरान सलेमपुर की उक्त गाटा संख्या की भूमि का निरीक्षण कर पैमाइश की गयी है। योजना को‌अमली जामा पहनाने के लिए ग्राम प्रधान से प्रस्ताव कराकर राजस्व विभाग से बृज गौ आश्रय के नाम जमीन ट्रांसफर करने के बाद  होने वाले खर्च का बजट सरकार को भेजा जाएगा। जिसकी सारी प्रक्रिया जल्दी ही पूरी की जायेगी। बृज गौ आश्रय केंद्र की‌ स्थापना के लिए ग्राम प्रधान सहित राजस्व विभाग को अवगत करा दिया गया है।

🕔मोहम्मद फहीम

03-01-2024-


सोहावल,अयोध्या।ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत हूंसेपुर मजरे सलेमपुर में बृज गौशाला बनाने की तैयारी है। इसके लिए बुधवार दोपहर बाद ब्लॉक कर्मियों के साथ  सोहावल...

Read Full Article
टोल बचाकर गांव के बीच से जा रहा ट्रेलर पेड़ से टकराया

टोल बचाकर गांव के बीच से जा रहा ट्रेलर पेड़ से टकराया319

👤03-01-2024-

सड़क के ऊपर ढीले तारों से बचने के चक्कर में हुआ हादसा

मिल्कीपुर(अयोध्या)। अयोध्या-रायबरेली फोरलेन पर टोल बचाने के चक्कर में इस समय बड़े-बड़े वाहन गांव की लिंक सड़कों से दिन रात गुजर रहे हैं।अयोध्या रायबरेली फोरलेन के रसूलपुर टोल प्लाजा से पहले अयोध्या की तरफ से आ रहे आ रहा एक ट्रेलर मंगलवार को टोल टैक्स बचाकर बारुन चौराहे से कट कर वाया शाहगंज होते हुए कुचेरा बाजार पर पुनः अयोध्या-रायबरेली फोरलेन पर जा रहा था। तभी मेहदौना गांव में सड़क के ऊपर लटक रहे तारों से बचने के चक्कर में ट्रेलर नीम के पेड़ से जा टकराया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।जिस कारण सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो गई।बताते चलें कि विगत दिनों इसी स्थान से कुछ दूरी पर स्थित मेहंदी शाह बाबा की मजार के पास टोल टैक्स बचा कर जा रहा एक ट्रक सड़क किनारे लगे विद्युत पोल की एलटी लाइन में फस गया था जिस कारण एलटी लाइन का दो तार टूट गया था जिसे बाद में स्थानीय लाइनमैन ने पुनः जोड़कर सही किया था।गनीमत रही कि उस समय टूटे तारों में करंट नहीं दौड़ रहा था जिस कारण बड़ी दुर्घटना होने से बच गई।आए दिन विद्युत तार और बड़े वाहनों के बीच हो रही दुर्घटनाओं के बाबत विद्युत विभाग के अवर अभियंता अवधेश कुमार ने बताया कि जल्द ही मेहदौना गांव में सड़क के ऊपर ढीले और नीचे तारों को ऊंचा कराया जायेगा।इस मामले में एसडीओ रानीबाजार ने भी जल्द ही ढीले तारों की समस्या को दूर करने की बात कही है।स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते तारों को ऊंचा न किया गया तो कोई बड़ी अनहोनी घट  सकती है।
गांव की इन सड़कों बड़े बड़े कामर्शियल वाहनों के आवागमन के कारण दुर्घटना का खतरा बढ़ गया है।बड़े बड़े वाहनों के कारण इन सड़कों को भारी नुकसान हो रहा है और सड़के जगह-जगह पर टूट रही हैं।जिस कारण ग्रामीणों में इसको लेकर भारी आक्रोश है। ग्रामीण सुरेंद्र गिरी बाबा,मोहम्मद शोएब खान,कलीम खान,ध्रुव कुमार श्रीवास्तव,रवि शर्मा,मो इरशाद,नीरज कुमार,दिलीप यादव आदि का आरोप है कि इन वाहनों के कारण सबसे ज्यादा दुर्घटना का खतरा गांव के बच्चों को है। सभी ने एक सुर में गांव की लिंक सड़कों से इन वाहनों को प्रतिबंधित करने की मांग किया है।

🕔tanveer ahmad

03-01-2024-


सड़क के ऊपर ढीले तारों से बचने के चक्कर में हुआ हादसा

मिल्कीपुर(अयोध्या)। अयोध्या-रायबरेली फोरलेन पर टोल बचाने के चक्कर में इस समय बड़े-बड़े वाहन गांव...

Read Full Article
औद्योगिक एवं संसदीय राज्य मंत्री का जोरदार स्वागत

औद्योगिक एवं संसदीय राज्य मंत्री का जोरदार स्वागत743

👤03-01-2024-

अयोध्या।जिले के रौनाही टोल प्लाजा पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान अजीत मौर्य की अगुवाई में औद्योगिक एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री जसवंत सैनी का जोरदार स्वागत किया गया।भाजपा नेता अजीत मौर्य ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ राज्य मंत्री जसवंत सैनी को 51 किलो की माला पहनकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर स्वागत से अभिभूत राज्य मंत्री ने माला पहना रहे समर्थकों का सम्मान करते हुए उन्हें स्वयं अपने हाथों से माला पहनाई। राज्य मंत्री का स्वागत करने वालों में इंद्रजीत बीडीसी,खुशीराम मौर्य,शमशाद खान,उमेश मौर्य,राजकुमार पाल,रवि साहू,संतोष गुप्ता,विकास गुप्ता,गुलजार खान, मो इरफान,गुरु मौर्य,राकेश मौर्य,चिंतामणि,दुर्गा पाल,गुरदयाल सिंह,मो अनवर,काशीराम यादव,गया प्रसाद,अनिल यादव,सुरेश रैदास,ज्ञानचंद मौर्य,राजकुमार मौर्य,बजरंग सिंह,मो नादिर समेत बड़ी संख्या में समर्थक शामिल रहे।

🕔tanveer ahmad

03-01-2024-


अयोध्या।जिले के रौनाही टोल प्लाजा पर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान अजीत मौर्य की अगुवाई में औद्योगिक एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article