Back to homepage

Latest News

महारानी सुखमता इंटर कॉलेज की टीम ने मारी बाजी

महारानी सुखमता इंटर कॉलेज की टीम ने मारी बाजी139

👤03-01-2024-

सोहावल अयोध्या। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता विकास खण्ड अमानीगंज का आयोजन  मिनी ग्रामीण स्टेडियम कंदईकलां अमानीगंज में किया गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी/कार्यक्रम प्रभारी मनोहर उपाध्याय ने बताया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुरेन्द्र सिंह राना खंड विकास अधिकारी अमानीगंज ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस दौरान बच्चों को श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रोत्साहित किया गया। खेल प्रतियोगिताओं में  कबड्डी में सीनियर वर्ग ब्राइट करियर अकादमी इंटर कॉलेज ड्योढी बाजार ने बाज़ी मारी एवं जूनियर वर्ग में महारानी सुखमता इंटर कॉलेज की टीम ने बाज़ी मारी। वॉलीबाल में कीन्हूपुर ने, लम्बीकूद एवं कुश्ती जैसे खेलों का आयोजन सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्गों में किया गया। वॉलीबॉल में ग्राम पंचायत कीन्हूपुर की टीम ने बाज़ी मारी। साथ ही अन्य एथलेटिक्स खेलों 100 मीटर दौड़ में बालक आदिल, 800 मीटर बालक विनय कृष्ण, 100 मीटर सीनियर बालक वर्ग में विकास, 800 मीटर सीनियर बालक वर्ग विकास कुमार एवं बालिका वर्ग 100 एवं 800 मीटर में समरीन, विभा, अंतिमा, प्रिया एवं समरीन ने प्रथम स्थान प्राप्त करके जनपद स्तर पर प्रतिभाग हेतु स्थान पक्का किया। अन्य खेलों में भी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों को मेडल, शील्ड, प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। कार्यक्रम में विकास खंड अमानीगंज के समस्त सहायक विकास अधिकारी एवं कर्मचारी महारानी सुखमता इंटर कालेज के प्रधानाचार्य उमानाथ शुक्ला,ब्लॉक कमांडर श्याम सुन्दर, ओमकार यादव के साथ प्रांतीय रक्षक दल के जवान उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

03-01-2024-


सोहावल अयोध्या। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विकास खंड स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता विकास...

Read Full Article
सुचितागंज व्यापार मंडल के सौजन्य से बाजार में  लगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर

सुचितागंज व्यापार मंडल के सौजन्य से बाजार में लगा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर302

👤03-01-2024-

सोहावल अयोध्या। सुचितागंज व्यापार मंडल  के सौजन्य से सुचितागंज बाजार में स्वास्थ्य जांच शिविर  लगाया गया जिसमें सुचितागंज बाजार सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से आये लोगो ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई। जांच शिविर में उच्च रक्तचाप मधुमेह सहित अन्य बीमारियों की जांच कर दवा दी गयी। व्यापार मंडल के आवाह्न पर बुधवार को सुचितागंज बाजार में  अयोध्या के जाने माने  प्राइवेट चिकित्सालय चिरंजीव नरसिंह होम के मुख्य चिकित्सक उमेश चौधरी व डा0 जयंती चौधरी के निर्देशन में  निशुल्क जांच शिविर  लगाया गया।शिविर में अनेक रोगों की जांच करके उन्हें निःशुल्क दवा का वितरण किया गया।डा0उमेश चौधरी ने बताया कि बदलते मौसम में अनेक विमारिया हो जाती है।वर्तमान समय में वी पी व सुगर एक लाइफ स्टाइल डिजीज बन गयी है जिसको रोकने के लिए  खानपान व योगाभ्यास पर ध्यान देना जरूरी है।सिबिर में महिला चिकित्सक जयंती चौधरी ने महिलयो की स्वास्थ्य जाँच कर उचित सलाह दी।कार्यक्रम में उपस्थित चियेरमैन प्रतिनिधि राम सुमेर भारती ने शिविर में आये डाक्टरो के प्रतिआभार व्यक्त करते हुए भाभिस्य में पुनः ऐसे शिविर आयोजित करने के लिए सहयोग मांगा।अंत मे व्यापार मंडल अध्यक्ष वीरभद्र गुप्ता ने जिले से आये डाक्टरो के प्रति आभार व्यक्त  किया।उन्होंने कहा कि आज के जांच शिविर में जो लोग नही पहुँच पाए वे आगामी 10 जनवरी तक चिरंजीव हॉस्पिटल में जाकर अपनी जांच  निःषुल्क करवा सकते है ।इस अवसर पर रुद्र प्रकाश सोनी, राम विलाश सोनी,जीशान अहमद,संतोष गुप्ता,मो0अकरम, सभासद फरीद अहमद,अबरार अहमद,आशीष गुप्ता,आशीष पाण्डेय,अंशुमान श्रीवास्तव,मकबूल मिस्त्री ,मेराज अहमद, उमेश शर्मा, पवन वर्मा,विजय कौशल सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

03-01-2024-


सोहावल अयोध्या। सुचितागंज व्यापार मंडल  के सौजन्य से सुचितागंज बाजार में स्वास्थ्य जांच शिविर  लगाया गया जिसमें सुचितागंज बाजार सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो...

Read Full Article
दी बार एसोसिएशन फतेहपुर की वार्षिक बैठक आयोजित ,कार्यकारिणी भंग

दी बार एसोसिएशन फतेहपुर की वार्षिक बैठक आयोजित ,कार्यकारिणी भंग801

👤03-01-2024-

फतेहपुर बाराबंकी। दी बार एसोसिएशन तहसील फतेहपुर द्वारा बीते कल एक आवश्यक बैठक आहूत की गई,दि बार एसोसिएशन तहसील फतेहपुर जिला बाराबंकी द्वारा  वार्षिक बैठक के दौरान अध्यक्ष हरनाम सिंह वर्मा ने कमेटी भंग करने की घोषणा की। इसी क्रम में महामंत्री रामऔतार गौतम ने आय व्यय का वार्षिक विवरण प्रस्तुत किया। तदोपरान्त ज्ञान सिंह श्रीवास्तव को ऑडिटर नियुक्त किया गया है, और इल्डर्स कमेटी का गठन करते हुए चैयरमेन शीतला प्रसाद श्रीवास्तव को बनाया गया है। 
स्थानीय बार सभागार में आयोजित वार्षिक बैठक को सम्बोधित करते हुए बार संघ अध्यक्ष हरनाम सिंह वर्मा ने कहा कि एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान बार ने काफी मशक्कत के बाद ग्राम न्यायालय की दशकों पुरानी चली आ रही मांग को पूरा करते हुए स्थापना करायी है। अधिवक्ताओं की संख्या लगातार बढ रही है अधिवक्ताओं के हित के लिए कार्य किये जाने की जरूरी है। इस दौरान आमसभा की बैठक में ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव को ऑडिटर नियुक्त किया गया, और इल्डर्स कमेटी का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से शीतला प्रसाद श्रीवास्तव को अध्यक्ष, मुरलीधर वर्मा, योगेन्द्र सिंह बल्लू, अलीउद्दीन शेख, रमेशचन्द्र श्रीवास्तव को सदस्य मनोनीत किया गया है। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता  प्रदीप कुमार निगम,राजीव नयन तिवारी, वीरेशचन्द्र वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, अवधेश सिंह, अलीउद्दीन शेख, नफीस अहमद, प्रिन्स कुमार, संतोष वर्मा, अनीस अहमद एडवोकेट, राजू एडवोकेट, दिलीप कुमार, सर्वेश कुमार  श्रीवास्तव, के के मिश्रा रानू, अशोक यादव, ज्ञानू सिंह, अनीत रावत, प्रेमचन्द्र, सतीश वर्मा विकास श्रीवास्तव पुलकितश्रीवास्तव, महेन्द्र सिंह,अवधेश श्रीवास्तव, आदि मौजूद थे। 
कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता प्रेमचन्द्र पाल ने सभी वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ताओं को अंगवस्त्र, घडी व बैग देकर सम्मानित किया। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ता तीर्थ प्रताप मिश्रा, श्रवण कुमार वर्मा, प्रेम राजपूत, वंदना सिंह वर्मा, प्रभात वर्मा, अशोक यादव, इन्द्रेश शुक्ला, अमरकृष्ण दीक्षित, मदन मोहन मिश्रा, बृजेश मिश्रा आदि अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया।

🕔फहीम सिद्दीकी

03-01-2024-


फतेहपुर बाराबंकी। दी बार एसोसिएशन तहसील फतेहपुर द्वारा बीते कल एक आवश्यक बैठक आहूत की गई,दि बार एसोसिएशन तहसील फतेहपुर जिला बाराबंकी द्वारा  वार्षिक बैठक...

Read Full Article
कॉटन सिल्क फैब 2024 प्रदर्शनी की शुरुआत हुई

कॉटन सिल्क फैब 2024 प्रदर्शनी की शुरुआत हुई548

👤02-01-2024-

इसका उद्घाटन राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दानिश अंसारी जी ने किया ।

बारादरी में सात दिवसीय प्रदर्शनी में सिल्क साड़ी, सूट, कुर्तास एंड कुर्ती, स्टोल्स, तुषार सिल्क और शांतिपुर सिल्क  मौजूद।

लखनऊ: कैसरबाग स्थित बारादरी में सात दिवसीय  कॉटन सिल्क फैब 2024  प्रदर्शिनी की शुरुआत हुई। जिसमें पूरे भारत के अलग-अलग कोनों से आये व्यक्तियों ने तरह-तरह की साड़ी उत्पादों के स्टॉल लगाए हैं। इसका उद्घाटन सोमवार  को राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दानिश अंसारी जी ने किया उद्घाटन।  । उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से शहर में खुशहाली का माहौल बना रहता है। इस मौके , एमटीवी मॉडल मोहनीश सवितार, आयोजक मानस आचार्य और जावेद मकसूद उपस्थित रहे। 

प्रदर्शनी के ओर्गानिज़र मानस आचार्य ने बताया कि "इस  कॉटन सिल्क फैब प्रदर्शनी में अलग-अलग राज्यों से आये बुनकरों के पास विभिन्न प्रकार के मटेरियल से बनी साड़ी, सूट, स्टोल्स , ड्रेस मैटेरियल, दुपट्टा,और ब्राइडल वियर सिल्क कॉटन साड़ी, कुर्ती, टॉप, खादी शर्ट, फैशन जूलरी बेड सीट, भदोही की कालीन, कॉइन मेल्टेड ज्वैलरी और गोल्ड ज्वीलरी,एंटीक  दिल्ली का पुराना फर्नीचर और इस प्रदर्शन में दो लाख तक की सारी भी उपलध हैं जो गोल्ड तार से बनाई गई हैं।

प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए एम टीवी अभिनेता मोहनीश सवितार ने कहा कि हमारी सरकार बुनकरों के काम को बढ़ावा देने के लिए कर रही है, ताकि उनका कारोबार आगे बढ़ता रहे। इस जगह पर विभिन्न राज्यों के उत्पाद बुनकरों द्वारा तैयार किये गए हैं, जो सीधे ग्राहकों को मिला रहा है। यह सराहनीय पहल है और उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में एक ही छत के नीचे सब कुछ उपलब्ध है। आरजे इवेंट्स एंड प्रोडक्शंस के ब्रांड एंबेसडर मोहनीश के अनुसार, 'प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश की मुलबारी सिल्क, , जामदानी व जमावार सिल्क साड़ी उपलब्ध है।  उड़ीसा की  संभालपुरी  इक्कट सिल्क साड़ी , बिहार की ऑर्गेनिक तसर सिल्क साड़ी, असम की  मूगा सिल्क साड़ी, 
कर्नाटक की क्रीप  सिल्क जॉर्जेट साड़ी, तमिलनाडु की कांजीवरम साड़ी,⁰ उत्तर प्रदेश की मलबेरी सिल्क साड़ी, महाराष्ट्र के डिजाइनर ड्रेस मटेरियल, छत्तीसगढ़ की एक्सक्लूसिव सिल्क साड़ी, मध्य प्रदेश की महेश्वरी साड़ी, वेस्ट बंगाल की बलूचारी साड़ी और तमाम राज्यों से जम्मू कश्मीर पंजाब तमाम राज्यों से बहुत शानदार  स्टॉल्स  का आयोजन किया गया और बहुत ही अच्छी वैरायटी 

 

इस सात दिवसीय प्रदर्शनी में 100 स्टॉल लगेगे ।

🕔tanveer ahmad

02-01-2024-


इसका उद्घाटन राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार दानिश अंसारी जी ने किया ।

बारादरी में सात दिवसीय प्रदर्शनी में सिल्क साड़ी, सूट, कुर्तास एंड कुर्ती, स्टोल्स,...

Read Full Article
गरीबों की दुआएं लेने वाले हमेशा कामयाब रहते हैं- राजेश वर्मा

गरीबों की दुआएं लेने वाले हमेशा कामयाब रहते हैं- राजेश वर्मा804

👤02-01-2024-

फतेहपुर बाराबंकी- नव वर्ष के शुभ अवसर पर नव चेतना संघ संस्थापक राजेश वर्मा ने कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के गुरुसेल स्थित मौनीदास बाबा आश्रम पर नवचेतना संघ द्वारा कंबल एवं सहभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें श्री वर्मा ने क्षेत्र के सैकड़ो गरीब लोगों को ठंड से बचने के लिए कम्बल वितरण किया। राजेश वर्मा ने सभी लोगों को नव वर्ष की बधाई दी । कार्यक्रम  को संबोधित करते हुए कहा कि गरीबों की मदद करना उनके हालातो को समझने वालों पर ईश्वर हमेशा खुश होता है ठंड में समाज के गरीबों वंचित असहाय बेसहारा लोगों का ख्याल रखना चाहिए ।समाजसेवी डॉ राम शंकर वर्मा, कहा कि गरीबों एवं असहाय लोगों की सेवा करना सबसे बड़ी सेवा है। कम्बल वितरण कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गुरु सेल, मसूदपुर , इज्जत पुर , मोहम्मदीपुर, धाधौरा ,धाधौरी ,  ज्यौवली औरंगाबाद मोहम्मदपुर खाला, सेवली , सढेमाऊ ,मीरा मऊ उजवरा,  सिहाली ,  चितापुरवा , दानपुरवा , सिकोहना , बुढ़नपुर, मरौचा, आदि गांवों के सैकड़ों लोगों को कम्बल दिया गये । गणमान्य लोगों में  रामशंकर मीरामऊ , ग्राम प्रधान गुरु सेल अंशु वर्मा, ग्राम प्रधान सिंहली अभय सिंह पटेल,ग्राम प्रधान विपिन वर्मा बायलमऊ, कमलेश ग्राम प्रधान इज्जतपुर, पूर्व प्रधान सेवली धीरेंद्र वर्मा,नव चेतना संघ के फतेहपुर ब्लॉक के संयोजक इंद्रजीत वर्मा ,सूरतगंज ब्लॉक के संयोजक समर सिंह, रामनगर से अमर सिंह वर्मा अनिल गुप्ता, देवा ब्लॉक से भूपेंद्र सिंह , निंदूरा ब्लॉक के संयोजक अशोक वर्मा, नवचेतना संघ युवा शक्ति के संयोजक शुभ सिंह, मौनीदास बाबा आश्रम के महंत कन्हैयादास,रामसिंह सुल्तानपुर, जयकरण कसियापुर,रामशंकर बड़ेला ,रामचंद्र वर्मा जगदीशपुर, सुरेंद्र नरैनापुर, संदीप सरैयां दलजीत, शिवराज चित्तापुरवा, समाजसेवी एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मन्नू खान,अजीत विश्वकर्मा,सोलर चौहान, अब्दुल जब्बार ,विनय इज्जतपुर आदि सैंकड़ों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

02-01-2024-


फतेहपुर बाराबंकी- नव वर्ष के शुभ अवसर पर नव चेतना संघ संस्थापक राजेश वर्मा ने कुर्सी विधानसभा क्षेत्र के गुरुसेल स्थित मौनीदास बाबा आश्रम पर नवचेतना संघ द्वारा...

Read Full Article
पाराखानी के जन चौपाल में विविध कार्यक्रम आयोजित

पाराखानी के जन चौपाल में विविध कार्यक्रम आयोजित 833

👤02-01-2024-

मिल्कीपुर-अयोध्या।विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जन चौपाल का कार्यक्रम विकासखंड मिल्कीपुर के पाराखानी ग्राम सभा में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कृष्ण कुमार पांडेय जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी तथा विशिष्ट अतीत के रूप में जिला पंचायत सदस्यगण अशोक मिश्रा एवं बबलू पासी,अजय तिवारी मंडल अध्यक्ष मिल्कीपुर समेत कई अन्य सम्मानित जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह,खंड विकास अधिकारी केके सिंह एवं कृषि विभाग के संयुक्त कृषि निदेशक डॉक्टर एके मिश्रा एवं जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्रा एवम अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के समय जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्रा ने किसानों को अनुदान पर मिलने वाले बीज, गौ आधारित खेती,प्राकृतिक खेती तथा यंत्रीकरण पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा संयुक्त कृषि निदेशक अयोध्या मण्डल डॉ एके मिश्रा जी के द्वारा किसानों को एफ पी ओ  के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए किसानों द्वारा अपने प्रक्षेत्र पर किये गए उत्पादन, भंडारण एवं उसके प्रसंस्करण के बारे में बताया, ग्राम विकास विकास विभाग के एडीओ आईएसबी गौतम वर्मा जी के द्वारा  जनमानस को प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना एवं एनआरएलएम पर विस्तृत जानकारी दी गई।उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर राजीव रतन सिंह के द्वारा किसानों को राजस्व विभाग में चल रही समस्त योजनाओं को विस्तार से बताया गया। कार्यक्रम के समापन पर प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि योजना का लाभ ले रहे पांच किसानों को  सम्मानित किया गया, प्रधानमंत्री आवास योजना की चाभी दो लाभार्थियों को दी गई एवम स्वच्छ शौचालय का स्वीकृति पत्र तीन लाभार्थियों को दिया गया तथा  उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस का वितरण किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान राम प्रताप सिंह तथा संचालन डॉ अवधेश कुमार ने किया।कार्यक्रम समाप्त के बाद संयुक्त कृषि निदेशक एवं जिला कृषि अधिकारी के द्वारा ग्राम सभा की कीन्हूपुर में समेकित कृषि प्रणाली के अंतर्गत खेती कर रहे किसान अशोक कुमार सिंह के प्रक्षेत्र का भ्रमण एवं अवलोकन किया गया जिसमें अशोक सिंह जी के द्वारा मुर्गी अंडा उत्पादन, मछली पालन एवं बागवानी की खेती की जा रही है। आत्मा फॉर्म स्कूल (सीधी लाइन से गेहूं की बुवाई) अभिमन्यु सिंह के यहां किया गया है एवं अजय कुमार पांडेय जी के द्वारा जो साढ़े चार हेक्टेयर क्षेत्रफल में आम की विभिन्न प्रजातिया जैसे दशहरी, लंगड़ा, चौसा,आम्रपाली आदि की बागवानी की खेती की जा रही है। सुशील सिंह के प्रक्षेत्र पर 1 एकड मटर के प्रदर्शन का भी निरीक्षण किया गया

🕔tanveer ahmad

02-01-2024-


मिल्कीपुर-अयोध्या।विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जन चौपाल का कार्यक्रम विकासखंड मिल्कीपुर के पाराखानी ग्राम सभा में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि...

Read Full Article
  मंडलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न

मंडलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में बैठक हुई संपन्न 178

👤02-01-2024-

मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग एवं अन्य कार्यदाई विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रामपथ,भक्ति पथ,जन्मभूमि पथ सहित अन्य विभिन्न कार्यों के फिनिशिंग से संबंधित कार्यों के सम्बंध में एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने लोक निर्माण विभाग द्वारा मा0 प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम से पूर्व विभिन्न पथो के निर्माण कार्यों को पूर्ण किए जाने पर सराहना की तथा कहा कि भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व फिनिशिंग एवं पथ सौंदर्यता से संबंधित जो भी कार्य शेष हैं उनको शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि रामपथ में जल निगम व पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से सभी सीवर लाइन के मैनहोल सहित अन्य का निरीक्षण कर लें जो भी कमियां हो उन्हें तत्काल दुरुस्त कर लें जिससे की बरसात के दौरान पथ में कहीं भी जल भराव की स्थिति न उत्पन्न होने पाये।उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम पथ पर फुटपाथ व कैरेज वे के बीच में रेलिंग लगाई जानी है इस हेतु सभी तैयारियां कर लिया जाए।भक्ति पथ पर जो भी बिजली के मीटर लगाए जाने हैं उनको बेहतर ढंग से अच्छे प्रकार से लगाया जाए जिससे वह देखने में बेतरतीब न लगे ।मण्डलायुक्त ने कहा कि जन्मभूमि पथ पर कैनेपी निर्माण तथा पत्थर घिसाई के जो भी कार्य शेष हैं उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए। बैठक में मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता सहित अन्य कार्यदाई विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

🕔तुफैल अहमद

02-01-2024-


मंडलायुक्त श्री गौरव दयाल की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग एवं अन्य कार्यदाई विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रामपथ,भक्ति पथ,जन्मभूमि पथ सहित अन्य विभिन्न...

Read Full Article
शाहगंज में अयोध्या से आए अक्षत की पूजा कर निकली शोभायात्रा, घर-घर दिया जाएगा निमंत्रण

शाहगंज में अयोध्या से आए अक्षत की पूजा कर निकली शोभायात्रा, घर-घर दिया जाएगा निमंत्रण 743

👤02-01-2024-
सोहावल अयोध्या। शाहगंज अयोध्या।। जिले के शाहगंज कस्बे में मंगलवार को अयोध्या से आए अक्षत की शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान शाहगंज के भगवान सिद्धेश्वरनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर घर-घर निमंत्रण दिया जाएगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह जिला कार्यवाह आनंद सोनी ने बताया कि अयोध्या में बन रहे राम मंदिर के उद्घाटन समारोह को लेकर पूरे प्रदेश भर में अक्षत शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके माध्यम से लोगों को पीले चावल बांटकर राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा बाद दर्शन के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। विदेश्वरनाथ मंदिर रमपुरवा में पहुंची अक्षत शोभायात्रा का ग्रामीणों की ओर से भव्य रूप से स्वागत किया गया. इस दौरान शाहगंज चौरहा, रमपुरवा गांव होते हुए विदेश्वरनाथ मंदिर पहुंचीं। पुलिस चौकी के सामने शोभा यात्रा का ग्रामीणों ने स्वागत कर महिलाओं की ओर से कलश यात्रा शुरू की. इस दौरान कस्बे के विभिन्न मार्गो से होती हुई कस्बे के भगवान विदेश्वरनाथ मंदिर   में पहुंची, जहां अयोध्या से आए अक्षत की पूजा अर्चना करने के बाद घर-घर निमंत्रण भेजा गया।उन्होंने बताया कि यह देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण है. भगवान श्री राम के मंदिर का उद्घाटन समारोह ऐतिहासिक एवं भव्य रूप से किया जा रहा है, जिसको लेकर देश भर में बहुत ही खुशी की लहर है. उन्होंने बताया कि काफी वर्षों बाद भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण कार्य व प्राण प्रतिष्ठा होने के साथ यह देश के लिए बहुत ही गर्व की बात है
जिला प्रचारक राजेश ने बताया राम- लक्ष्मण की झांकी से सुसज्जित रथ पर सवार होकर भगवा ध्वज लहराया गया। शंख ध्वनि और पूर्व नियोजित योजना के अनुसार यात्रा शुरू हो गई।इस मौके पर श्रद्धालुओं ने गांव में अक्षत कलश की शोभायात्रा निकाली। आने वाले दिनों में अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के पहले घर-घर जाकर यह अक्षत देकर समारोह के लिए श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया जाएगा। शोभा यात्रा में भगवा ध्वज हाथ में लेकर ढोल की थाप के साथ भगवान के जयकारे लगाते युवा चल रहे थे।शोभायात्रा में जिला सेवा प्रमुख पुष्कर दत्त तिवारी मानसमणि त्रिपाठी जिला व्यवस्था प्रमुख महेश गुप्ता,जिला सामाजिक समरसता प्रमुख दिवाकर मिश्रा आनंद गुप्ता,प्रचारक अभिषेक, सत्यप्रकाश राय,विशाल मिश्रा,विवेक पांडेय, दीपचंद्र चौहान,अमित योगी,प्रधान संदीप चौधरी, ओम प्रकाश जी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

🕔tanveer ahmad

02-01-2024-

सोहावल अयोध्या। शाहगंज अयोध्या।। जिले के शाहगंज कस्बे में मंगलवार को अयोध्या से आए अक्षत की शोभा यात्रा निकाली गई. इस दौरान शाहगंज के भगवान सिद्धेश्वरनाथ...

Read Full Article
रामलला के ननिहाल छत्तीसगढ़ से बासमती चावल की बड़ी खेप पहुंची अयोध्या

रामलला के ननिहाल छत्तीसगढ़ से बासमती चावल की बड़ी खेप पहुंची अयोध्या437

👤02-01-2024-

सोहावल अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे।राम के विराजमान होने को लेकर पूरे देश के भक्त उत्साहित माहौल हैं।तो वही एक बार फिर भगवान रामलला के ननिहाल छत्तीसगढ़ से बासमती चावल की बड़ी खेप अयोध्या पहुंची है, जिसे विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय भंडारण गृह रामसेवक पुरम में रखा जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर पूरी अयोध्या में 36 जगह पर राम भक्तों की सुविधा के लिए भोजन की व्यवस्था ट्रस्ट और विहिप के सहयोग से होगी. इसमें बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद के लोग सहयोग दे रहे हैं. पूरे देश से चीनी, चाय पत्ती, देसी घी, तेल, अदरक, मसाले और खाद्य सामग्री पहुंच रही है. लाखों लोगों के भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की बड़ी तैयारी ट्रस्ट कर रहा है. केंद्रीय भंडारण गृह की देखरेख कर रहे रामा आधार शुक्ल ने बताया कि प्रभु राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से सुगंधित चावल की खेप पहुंची है जिसमें 11 ट्रक में से 8 ट्रक यहां पर आ चुकी है।औऱ तीन अभी आने वाली है।जिसमे 40 टन एक मे है। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही यह सुविधा चालू हो गई है. उन्होंने बताया कि अभी पांच भोजनालय चल रहे हैं।यहां से सामग्री दी जा रही।और आगे चलकर के 40 भंडार चलने वाले हैं उसमें बहुत ही अच्छे-अच्छे लोगों ने एक-एक भंडारण स्वयं दान मैं ले लिया है जय गुरुदेव सिख संगत जैसे 40 लोग स्वयं कच्चा माल लाएंगे।और बनवाएंगे और राम भक्तों को खिलाएंगे।

🕔tanveer ahmad

02-01-2024-


सोहावल अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान होंगे।राम के विराजमान होने को लेकर पूरे देश के भक्त उत्साहित माहौल हैं।तो...

Read Full Article
पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारम्भ सांसद लल्लू सिंह ने फीता काटकर किया

पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारम्भ सांसद लल्लू सिंह ने फीता काटकर किया604

👤02-01-2024-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या के बेनीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारम्भ सांसद लल्लू सिंह ने फीता काटकर किया।मुख्य अतिथि रूप मे सांसद लल्लू सिंह ने विश्वकर्मा भगवान के चित्र पर माल्यार्पण पर किया।वही सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि इस योजना प्रधानमंत्री का फ्लैगशिप प्रोग्राम है। जिसका लाभ कारीगर व शिल्पकार उठा सकते हैं। औऱ प्रशिक्षण प्राप्त होने के पश्चात् उन्हें बैंक द्वारा 1 लाख रु० से 3 लाख रु० तक ऋण प्राप्त कर सकते हैं। मोदी जी का मुख्य उद्देश्य परम्परागत शिल्पकारों च कारीगरों को कुटीर उद्योग आदि के माध्यम से उनको सम्बल प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना है। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य मयंक मणि शुक्ला ने बताया कि पारंपरिक शिल्पकारों कारीगरों को 5 दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से उनके अन्दर उद्यमिता विकास व डिजिटल लिट्रेसी के विषय में प्रशिक्षित किया जायेगा। साथ ही साथ बताया गया कि इस योजना का लाभ 18 विधाओं क्रमशः राजमिस्त्री, नाई, माली, धोबी, दर्जी, ताला बनाने वाले, बढई, लोहार, सुनार, सुनार, अस्त्रकार मूर्तिकार जूता बनाने वाले, नाव निर्माता, टोकरी/चटाई/झाडू बनाने वाले, गुड़िया और खिलौना निर्मात्ता आदि के कारीगर य शिल्पकार उठा सकते हैं। उक्त योजना में सरकार द्वारा 15000 रु० की टूलकिट व प्रशिक्षण उपरान्त 500 रु० प्रतिदिन मानदेय तथा निःशुल्क प्रशिक्षण व प्रमाणीकरण किया जा रहा है।कार्यक्रम में योजना के लाभार्थी तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं कौशल विकास मिशन के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

🕔मोहम्मद फहीम

02-01-2024-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या के बेनीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में पीएम विश्वकर्मा योजना का शुभारम्भ सांसद लल्लू सिंह ने फीता काटकर किया।मुख्य...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article