Back to homepage

Latest News

समय से उचित कार्यवाही नही हुई,तो प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलेगा पंजाबी समाज

समय से उचित कार्यवाही नही हुई,तो प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलेगा पंजाबी समाज423

👤31-12-2023-

आगरा। आगरा के होनहार,देश विदेश में शहर का नाम रोशन कर रहे युवा कलाकार आर्यन अरोरा पर हुए जानलेवा हमले ,दोषियों पर उचित कार्यवाही नही होने से आगरा का पंजाबी समाज आक्रोशित है और पंजाबी सभा महानगर आगरा अध्यक्ष सर्व प्रकाश कपूर के नेतृत्व में आज शाम चार बजे प्रेस वार्ता कर अपनी बात रखी। सर्व प्रकाश कपूर ने कहा कि जिस तरह बिना बात के उत्तर प्रदेश के उभरते कलाकार आर्यन अरोरा का क्रिकेट अकैडमी के केयर टेकर कृष्ण वर्मा ने क्रिकेट के स्टंप से सर फोड़ दिया और फरार हो गया। थाना न्यू आगरा थाना अध्यक्ष ने तुरंत कार्यवाही करते हुए धारा 307 में मुकदमा दर्ज कर लिया और दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया पर मुख्य अभियुक्त जो की राजनीतिक सिफारिश की वजह से अभी पकड़ा नही गया है,इससे समाज नाराज है। मुख्यमंत्री जी की अनुकरणीय कानून व्यवस्था से सभी व्यापारी वर्ग आज सुरक्षित महसूस कर रहा है,कुछ लोग अभी भी अपने आप को कानून से बढ़कर समझ रहे है। पंजाबी समाज उत्तर प्रदेश सरकार से समय से उचित न्याय पूर्वक कार्यवाही की मांग करता है और जरूरत पड़ी तो समय लेकर मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखेगा। सतीश अरोरा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता पहले बच्चे का उपचार है और वो भी परिवार और समाज के लोगो के साथ 19 वर्षीय बच्चे के स्वास्थय लाभ के कार्य में लगे है। जानलेवा हमला करने के आरोपी जल्द ही अपने गुनाह की सजा पा ले यही उनकी प्रशासन से अपील है। पंजाबी सभा महानगर आगरा अध्यक्ष सर्व प्रकाश कपूर,भारत भूषण गप्पी,सतीश अरोरा,राजेंद्र शर्मा,किशन शर्मा,कंवलदीप सिंह,प्रदीप पुरी ,रोहित कत्याल,अशोक सैनी, मिक्की अरोरा,चिराग पूरी , करून हसीजा,टोनी सहगल,गुलशन बुधीराजा,नितिन कोहली,अन्य सहयोगी जनों में राहुल चतुर्वेदी,संजय शर्मा,रजनीश गुप्ता,काके मास्टर, रामू चौधरी,नीरज चौधरी,अमित कौरा ,उमंग ,पवन,विमल कुमार आदि उपस्थित रहे।

🕔 विष्णु सिकरवार

31-12-2023-


आगरा। आगरा के होनहार,देश विदेश में शहर का नाम रोशन कर रहे युवा कलाकार आर्यन अरोरा पर हुए जानलेवा हमले ,दोषियों पर उचित कार्यवाही नही होने से आगरा का पंजाबी समाज...

Read Full Article
प्रोफेसर लवकुश को मिला अमेरिका का ग्लोबल एकाडेमिक लीडर अवार्ड

प्रोफेसर लवकुश को मिला अमेरिका का ग्लोबल एकाडेमिक लीडर अवार्ड652

👤31-12-2023-

आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में पर्यटन एवं यात्रा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर लवकुश मिश्रा को अमेरिका के मैक स्टेम एडूवर्सिटी द्वारा ग्लोबल एकाडमीक लीडर अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह अवार्ड वैश्विक स्तर पर शिक्षा के योगदान हेतु दिया गया है। प्रोफेसर लवकुश मिश्रा वाशिंगटन डी सी में हॉवर्ड यूनिवर्सिटी मे सेंटर फॉर ग्लोबल बिज़नेस स्टडी में सलाहकार भी है और विश्व के 25 देशों में शैक्षिक भ्रमण कर चुके है। उनकी 15 पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं। हाल ही में  प्रोफेसर मिश्र को संयुक्त राष्ट्र संघ के विश्व पर्यटन संगठन द्वारा भारतीय संस्कृति एवं पर्यटन पर व्याख्यान देने के लिए वैश्विक संगति संगोष्ठी में आमंत्रित किया गया। जहाँ उन्होंने भारतीय संस्कृति और पर्यटन पर नाइजीरिया  के समुद्री शहर लागोस में 166 देश के प्रतिनिधियों के समक्ष भारत के सांस्कृतिक पर्यटन के बारे में अपना व्याख्यान दिया था।प्रोफेसर मिश्रा को कई विश्वविद्यालयों   जिसमें  देव संस्कृति विश्वविद्यालय हरिद्वार, महाराजा बीर बिक्रम विश्वविद्यालय त्रिपुरा,पुदुचेरी प्रबंधन संस्थान, पांडिचेरी ,सुभारती विश्वविद्यालय,मेरठ सहित विदेशों के साथ साथ भारत के कई प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय शामिल है। इसके पूर्व मॉरीशस सरकार ने भी उन्हें कर्मयोगी पुरस्कार से सम्मानित किया था। स्थानीय तथा क्षेत्रीय स्तर पर भी कई संस्थाओं द्वारा प्रोफेसर मिश्रा को सम्मानित किया जा चुका है।

🕔विष्णु सिकरवार

31-12-2023-


आगरा। डॉ भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में पर्यटन एवं यात्रा विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर लवकुश मिश्रा को अमेरिका के मैक स्टेम एडूवर्सिटी द्वारा ग्लोबल एकाडमीक...

Read Full Article
कांग्रेस सेवादल दल का स्थापना दिवस मनाया गया

कांग्रेस सेवादल दल का स्थापना दिवस मनाया गया 840

👤31-12-2023-

भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर 

आगरा। शाहदरा वार्ड- 55 में मौलाना अब्दुल कलाम आजाद पार्क पर कांग्रेस सेवा दल के स्थापना दिवस को मनाते हुए ध्वज वंदन कार्यक्रम का आयोजन काग्रेस सेवा दल आगरा  अध्यक्ष चौधरी सचिन यादव के नेतृत्व में किया गया। सर्वप्रथम कांग्रेस सेवा दल के संस्थापक डॉ. नारायण सुब्बाराव हारदिकर के चिञ पर उपस्थित व्यक्तियों द्वारा माल्यार्पण किया गया। क्षेत्रीय वरिष्ठ नागरिक वशीर अब्बासी द्वारा ध्वज फहराया गया। वक्ताओं ने आज के राजनीतिक हालात पर चिन्ता व्यक्त की। वक्ताओं ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी  14 जनवरी से न्याय यात्रा के माध्यम से पिछड़े,दलित,आदिवासी और गरीब जनरल कास्ट को संसाधनों में जितनी आबादी उतना हक दिलवाले के लिए पदयात्रा करने जा रहे है। साथ ही महंगाई, बेरोजगारी और चौपट अर्थव्यवस्था पर सरकार की नाकामियां जनता तक पहुंचाएंगे।जितना पैसा सरकार विज्ञापन पर खर्च करती है उतना पैसा देश के विकास में लगाती तो देश के हालात कुछ और होते। स्मार्ट सिटी के नाम पर पेसों की बर्बादी,नाम बदलने के नाम पर पैसों की बर्बादी आदि हालात किसी से छुपे नहीं है। आवारा पशु,खुले सीवर, बन्द पड़ी स्ट्रीट लाइटें, सड़कों पर गड्ढे, बदहाल पडी़ शिक्षा व चिकित्सा व्यवस्था ख़राब है। इस दौरान मुख्य रूप से  जिला प्रवक्ता अनुज शिवहरे, सौरभ शर्मा, प्रदीप चंसोलिया,यामीन कादरी, इंजीनियर बसंत लाल,एडवोकेट चौधरी बच्चू सिंह, हाजी सलीम कुरैशी,अभितोष प्रधान, फरदीन कादरी,अब्दुल रहीम, हरेन्द्र कुमार, कैलास पलवर, प्रदीप चौरसिया,सुनील कुमार निगम, संजय पंडित, गौरव कश्यप, पीयूष बंसल, जितेंद्र अग्रवाल,नागेन्द्र सिंह,नरेंद्र निगम, नीलोफ़र बानों, नीलम कुमारी, धनीराम जी, मोहम्मद फिरोज, हेमन्त,अनुज गर्ग,शानि आदि संचालन धर्मेन्द्र बघेल (पूर्व जिला अध्यक्ष सेवा दल) व आर. वी. धाकरे प्रमुख थे।

🕔विष्णु सिकरवार

31-12-2023-


भाजपा सरकार में महंगाई चरम पर 

आगरा। शाहदरा वार्ड- 55 में मौलाना अब्दुल कलाम आजाद पार्क पर कांग्रेस सेवा दल के स्थापना दिवस को मनाते हुए ध्वज वंदन...

Read Full Article
सपा कार्यालय पर मनाई गई लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि

सपा कार्यालय पर मनाई गई लोकबंधु राजनारायण की पुण्यतिथि872

👤31-12-2023-

अमेठी समाजवादी कार्यालय पर लोकबन्धु राज नारायण की 37 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। उनके चित्र पर श्रद्धासुमन के पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृत्तिव पर प्रकाश डालते हुए उस पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम उदित यादव संचालन जिला महासचिव एडवोकेट अरशद अहमद ने किया। अपने सम्बोधन में जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोकबन्धु राजनारायन गरीब, गुरबों, दलितों व मजलूमो के मसीहा थे, वह उनके हक की लड़ाई आजीवन लड़ते रहे। और वह लोहिया के नेतृत्व में देश की आजादी की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाते हुए उनके द्वारा किये गए सभी आन्दोलनों में हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा केन्द्र में जनता पार्टी की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए उन्होंने गाँव स्तर तक चिकित्सा सुविधाएं पहुँचाने का ऐतिहासिक कार्य किया था। पार्टी के पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखें। और उस पर चलने का संकल्प लिया।  बैठक में तुफैल खान, आर के यादव, गिरीश यादव, महेन्द्र मोनू, राज मोहन यादव, रोहित वाल्मीकि, रिजवान, दीपू तिवारी आदि मौजूद रहे।

🕔असद हुसैन

31-12-2023-


अमेठी समाजवादी कार्यालय पर लोकबन्धु राज नारायण की 37 वीं पुण्यतिथि मनायी गयी। उनके चित्र पर श्रद्धासुमन के पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृत्तिव पर प्रकाश...

Read Full Article
फाइनल मुकाबला एपीएस क्रिकेट क्लब ने 5 विकेट से जीता

फाइनल मुकाबला एपीएस क्रिकेट क्लब ने 5 विकेट से जीता885

👤31-12-2023-

सपा नेता फिरोज खान गब्बर ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया

मिल्कीपुर(अयोध्या)। मिल्कीपुर क्षेत्र के करमडांडा खेल मैदान में जिले की बहुचर्चित क्रिकेट लीग केपीएल सीजन 3 के फाइनल मुकाबले में एपीएस क्रिकेट क्लब खिहारन की टीम ने बालाजी सरकार इलेवन शेखनपुर को 5 विकेट से हराकर चैंपियन बनी।फाइनल मैच का शुभारंभ करने पहुंचे क्रीड़ा भारती उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय महामंत्री राज चौधरी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए फाइनल मैच का टॉस उछाला।बालाजी सरकार इलेवन के कैप्टन अभिमन्यु पाठक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 15 ओवरों में 9 विकेट खोकर 134 रन बनाया। बल्लेबाजी में गोलू इलाहाबादी ने 25 गेंद पर ताबड़तोड़ 51 रन  तथा सुमित बाबा ने महत्वपूर्ण 26 रनों का योगदान दिया।गेंदबाजी में एपीएस क्रिकेट क्लब की तरफ से खेल रहे इंडियन टेनिस क्रिकेट टीम के कप्तान अंकुर सिंह ने सधी गेंदबाजी करते हुए तीन ओवरों में 19 रन देते हुए महत्वपूर्ण 3 विकेट झटके और बालाजी सरकार इलेवन को बड़ा लक्ष्य बनाने से रोक दिया।दूसरी पारी में टीम के कोच नौशाद खान की दिशा निर्देश में लक्ष्य का पीछा करने उतरी एपीएस क्रिकेट क्लब की टीम ने अमन राजा इलाहाबादी के ताबड़तोड़ 21 गेंद में 61 रन तथा रंजीत यादव भदोही के 16 गेंद में 40 रनों की मदद से 5 विकेट खोकर बड़े आसानी से 9.2 में ही 135 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया। शानदार बल्लेबाजी करते हुए 61रन बनाने के कारण अमन राजा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टूर्नामेंट के आयोजनकर्ता नवीन खान द्वारा प्रदान किया गया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि फिरोज खान गब्बर पूर्व प्रत्याशी बीकापुर विधानसभा विजेता एपीएस क्रिकेट क्लब की टीम को चैम्पियन की ट्रॉफी प्रदान किया।इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीण अंचल में चल रही इस क्रिकेट प्रतियोगिता को जिले की सर्वश्रेष्ठ प्रतियोगिता करार देते हुए कहा कि यहां मौजूद हजारों की भीड़ में यह साबित करती है कि यह इस जिले का सबसे बड़ा ग्रामीण क्षेत्र का टूर्नामेंट है जहां पूरे प्रदेश से प्रतिभाशाली खिलाड़ी टूर्नामेंट खेलने आए हुए हैं। इसके अलावा उन्होंने जिले के डाभासेमर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के रुके हुए कार्य को पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के द्वारा विधानसभा में प्रश्न उठकर उसके निर्माण के लिए 49 करोड़ की धनराशि को अवमुक्त कराने की बात भी कही। बताया कि डाभासेमर स्टेडियम के पूरा हो जाने से जिले की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा और अयोध्या जिले के खिलाड़ी भी देश-विदेश में नाम रोशन करेंगे।
टूर्नामेंट में बेस्ट बॉलर का खिताब अंकुर सिंह बस्ती तथा बेस्ट बैट्समैन का किताब रंजीत यादव भदोही को दिया गया। पूरे टूर्नामेंट में हरफनमौला प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद सद्दाम ने 207 रन तथा महत्वपूर्ण सात विकेट लिया जिस कारण उसे मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मुख्य अतिथि के द्वारा प्रदान किया गया।
फाइनल मुकाबले में कॉमेंटेटर की भूमिका दीपक उपाध्याय,बंटी श्रीवास्तव तथा अंपायर की भूमिका विष्णु कुमार, सप्तदीप चौहान और मैच रेफरी विजय दुबे, स्कोरर की भूमिका रंजीत कुमार ने अदा किया।

विजेता टीम को 40 हजार तथा उपविजेता टीम को 20 हजार का पुरस्कार आयोजन समिति के अतीक खान बबलू,मो फरीद खान,तौफीक खान गुड्डू,निरंजन यादव,नौशाद खान,अंकुर मिश्रा,तौफीक खान अच्छू,रोहित शर्मा,एजाज अहमद, आदि के द्वारा प्रदान किया गया।
टूर्नामेंट को संपन्न कराने में अविनाश जायसवाल,साजन शर्मा,विजय दुबे, अजय कुमार यादव,शहजाद खान, अजीत श्रीवास्तव,संतोष गुप्ता,शुभम गुप्ता सीमा डीजे,निर्मल यादव, फैयाज अंसारी,सोहराब अंसारी, मेराज शेख,नदीम शेख,दिलशाद बाबा,महताब खान मोनू,अंसार खान आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चले केपीएल सीजन 3 की लाइव स्ट्रीमिंग यूट्यूब पर निर्मल स्टूडियो 20 लाइव चैनल के द्वारा किया गया जिसमें हजारों की संख्या में दर्शकों ने मैच का आनंद ऑनलाइन उठाया।

🕔tanveer ahmad

31-12-2023-


सपा नेता फिरोज खान गब्बर ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया

मिल्कीपुर(अयोध्या)। मिल्कीपुर क्षेत्र के करमडांडा खेल मैदान में जिले की बहुचर्चित क्रिकेट...

Read Full Article
यासिर कलीम को एनसीपी में अल्प संख्यक सभा अयोध्या मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया

यासिर कलीम को एनसीपी में अल्प संख्यक सभा अयोध्या मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया403

👤31-12-2023-

रूदौली (अयोध्या) समाजवादी छोड़ कर एनसीपी मे आये यासिर कलीम का कद बढ़ा प्रदेश अध्यक्ष सुल्तान हैदरी की अगवाई मे यासिर कलीम को केंद्रीय कार्यालय मे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल पटेल जी की उपस्तिथि मे और नेशनल जनरल सेक्रेटरी एडवोकेट सैय्यद जलालुद्दीन चेयरमैन अल्पसंख्यक सभा के द्वारा यासिर कलीम को अयोध्या मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।
यासिर कलीम के नगर आगमन पर उनके मित्रों और समर्थकों द्वारा नेशनल हाइवे पर माला पहना कर ज़ोरदार स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर सय्यद इबाद अली, मेहबूब इलाही, राम दयाल यादव , अन्नू, अली अहमद, अमरोज़, दीपक कौशल, अम्मार रज़ा, मो. शबान, मो. हमज़ा, मो. हुज़ाइफा, शादाब अहमद, फैज़ अहमद, सऊद अहमद, अहमद रज़ा, अमित कौशल, लालू यादव, भोला यादव, आदि लोग मौजूद रहे

🕔tanveer ahmad

31-12-2023-


रूदौली (अयोध्या) समाजवादी छोड़ कर एनसीपी मे आये यासिर कलीम का कद बढ़ा प्रदेश अध्यक्ष सुल्तान हैदरी की अगवाई मे यासिर कलीम को केंद्रीय कार्यालय मे पूर्व केंद्रीय...

Read Full Article
सुप्रसिद्ध समाजवादी नेता डॉ. जी.जी पारीख का 100वां जन्म दिवस जन कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया।

सुप्रसिद्ध समाजवादी नेता डॉ. जी.जी पारीख का 100वां जन्म दिवस जन कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया।261

👤30-12-2023-

बाराबंकी। स्वतंत्रता सेनानी, प्रख्यात चिकित्सक एवं सुप्रसिद्ध समाजवादी नेता डॉ. जी.जी पारीख का 100वां जन्म दिवस गांधी भवन में जन कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट ने गांधी भवन में शताब्दी जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया। सभा की अध्यक्षता कर रहे ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं गांधीवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा ने कहा कि डॉ. जी.जी पारीख का जीवन सदा प्रेरणादायी और ऊर्जा दायक रहा। जी.जी के नाम से मशहूर डॉ गुनवंत भाई गनपत भाई पारीख को लोग कम जानते हैं जो गांधी के समय आज़ादी के आंदोलन में शामिल हुए थे। वह भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेने वाले अन्तिम जीवित समाजवादी है। जिन्होंने साल 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया और दस महीने तक मुम्बई के वर्ली स्थित अस्थाई जेल में बंदी रहे। इस साल वह 100वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं और समाजवादी आंदोलन की मशाल को जलाए हुए हैं। श्री शर्मा ने बताया कि डॉ. जी.जी पारीख सोशलिस्ट पार्टी में हमेशा विभाजन के खि़लाफ़ रहे। इस मामले में डॉ. राम मनोहर लोहिया से भी सहमत नहीं थे। लेकिन 9 अगस्त को जन दिवस मनाया जाए इस विचारधारा पर वह डॉ लोहिया के साथ खड़े नज़र आते है। वास्तव में जी.जी आचार्य नरेन्द्र देव की परम्परा के अन्तिम समाजवादी चिन्तक है। एनसीपी के वरिष्ठ नेता अब्दुल रहमान लल्लू ने कहा कि 100 वर्ष की उम्र में भी जी.जी साहब की याददाश्त, उत्साह और कार्यक्षमता ज्यों की त्यों कायम है। जो सभी को आश्चर्यचकित करती है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिवशंकर शुक्ला ने कहा कि डॉ. जी.जी पारीख के अपने कमरे में टीवी नहीं है परंतु अखबार के माध्यम से देश और दुनिया से जुड़े रहते हैं। जल्दी सुबह उठना, किताबें पढ़ना, ईमेल पर पत्रों के जवाब देना उनकी नियमित दिनचर्या का हिस्सा है। समाजसेवी सलाउद्दीन किदवई ने कहा कि जी.जी ने स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों को स्थापित होते देखा है। समाजवादी आंदोलन के उतार और चढ़ाव के साक्षी और भागीदार रहे हैं। इतने सबके बावजूद भी उनके मन में कभी निराशा पैदा नहीं हुई। वह किसी भी सार्वजनिक कार्य के लिए पैसा इकट्ठा करने की अद्भुत क्षमता और कौशल रखते हैं। सभा का संचालन पाटेश्वरी प्रसाद ने किया। इस मौके पर समाजसेवी वासिक रफीक वारसी, विनय कुमार सिंह मृत्युंजय शर्मा, जमील उर रहमान, अब्दुल्ला रहमान, अशोंक जायसवाल, सत्यवान वर्मा, अजीज अहमद, नीरज वर्मा, रत्नेश कुमार गौतम, साकेत संत मौर्य, नीरज दूबे, विनोद भारती, विजयपाल गौतम, नौमी लाल गौतम, आदि कई लोग मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

30-12-2023-


बाराबंकी। स्वतंत्रता सेनानी, प्रख्यात चिकित्सक एवं सुप्रसिद्ध समाजवादी नेता डॉ. जी.जी पारीख का 100वां जन्म दिवस गांधी भवन में जन कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया।...

Read Full Article
समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिला उपाध्यक्ष बनाये गए सैयद आफताब अहमद

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिला उपाध्यक्ष बनाये गए सैयद आफताब अहमद741

👤30-12-2023-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या  समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी में अधिवक्ता सभा जनपद अयोध्या के द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए योगेंद्र प्रताप योगी को जिला उपाध्यक्ष सैयद आफताब अहमद को जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राव को जिला सचिव पूर्व मंत्री विधायक तेजनारायन पांडेय पवन व पार्टी के महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम अंसार अहमद बब्बन, जगन्नाथ यादव, वसी हैदर गुड्डू व अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी के द्वारा मनोनयन पत्र दिया गया ।इस अवसर पर पूर्व मंत्री विधायक तेजनारायण पांडेय पवन ने कहा कि लगातार अधिवक्ताओं का समाजवादी पार्टी के प्रति जुडाव से निश्चित रूप से 2024 लोकसभा चुनाव में बड़ी सफलता मिलेगी अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने आगामी 7 जनवरी को समाजवादी प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में होने वाले अधिवक्ता सभा के कार्यक्रम की भी रणनीति बनाई ।अधिवक्ता सभा के जिला प्रवक्ता विजय कुमार यादव ने बताया की तीनों पदाधिकारी को माला पहनकर पार्टी कार्यालय पर मनोनयन पत्र दिया गया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से राकेश कुमार ,वीरेंद्र गौतम ,धर्मेंद्र यादव विजय कुमार यादव रोहित यादव अर्जुन प्रताप यादव शुभम निखिल राय रिशु सिंह आदि उपस्थित रहे ।

🕔 मोहम्मद फहीम

30-12-2023-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या  समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी में अधिवक्ता सभा जनपद अयोध्या के द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए योगेंद्र प्रताप...

Read Full Article
राम भक्तों ने निकाली अक्षत कलश यात्रा

राम भक्तों ने निकाली अक्षत कलश यात्रा 987

👤30-12-2023-

आगरा। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा हेतु पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा राम भक्तों द्वारा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में राम भक्तों ने भाग लिया। भव्य पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा महावीर नगर द्वारा निकाली गई जिसका शुभारंभ मां दुर्गा मंदिर नामनेर से शुरू हो कर भगवान वाल्मीकि स्वामी मंदिर रकाबगंज पर समाप्त हुई। इस दौरान कई जगह रामभक्तो ने शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभा यात्रा में रिंकू शर्मा सुनील कुमार अर्जुन सिंह कोली ब्रह्मानन्द गुप्ता राहुल बेद अशोक कुमार पिंपल अनिल खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

30-12-2023-


आगरा। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा हेतु पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा राम भक्तों द्वारा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में...

Read Full Article
यूपी जोड़ो यात्रा में सरीक हुए आगरा के कांग्रेसी नेता

यूपी जोड़ो यात्रा में सरीक हुए आगरा के कांग्रेसी नेता705

👤30-12-2023-

आगरा। कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है ऐसे में कांग्रेस हाईकमान द्वारा यूपी जोड़ों यात्रा निकाल रही है। यूपी जोड़ो यात्रा के बरेली पहुंचने पर आगरा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू अपने काफिले के साथ सैकड़ो की संख्या में यात्रा में शामिल हुए। जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने यात्रा में लोगों का जोश भरते नजर आए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यात्रा से सरकार में परिवर्तन होगा और 2024 में देश के प्रधानमंत्री राहुल गांधी होंगे यह देश की जनता तय कर चुकी है। उत्तर प्रदेश पीसीसी सदस्य शानू खान ने कहा कि यात्रा सफल है यात्रा में हर वर्ग के लोगों का प्यार मिल रहा है। यात्रा में आगरा से संजीव नागर जिला उपाध्यक्ष, आर एस मौर्या एडवोकेट,उमेश जोशी जिला प्रवक्ता, दिलीप बर्मा,जेडी कुशवाह जिला महासचीव, अशोक सिंह सिकरवार,हरजिंदर सिंह, महेश मुदगल, आदि सामिल हुए।

🕔विष्णु सिकरवार

30-12-2023-


आगरा। कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है ऐसे में कांग्रेस हाईकमान द्वारा यूपी जोड़ों यात्रा निकाल रही है। यूपी जोड़ो यात्रा के बरेली पहुंचने...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article