Back to homepage

Latest News

सुप्रसिद्ध समाजवादी नेता डॉ. जी.जी पारीख का 100वां जन्म दिवस जन कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया।

सुप्रसिद्ध समाजवादी नेता डॉ. जी.जी पारीख का 100वां जन्म दिवस जन कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया।116

👤30-12-2023-

बाराबंकी। स्वतंत्रता सेनानी, प्रख्यात चिकित्सक एवं सुप्रसिद्ध समाजवादी नेता डॉ. जी.जी पारीख का 100वां जन्म दिवस गांधी भवन में जन कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट ने गांधी भवन में शताब्दी जन्मोत्सव समारोह का आयोजन किया। सभा की अध्यक्षता कर रहे ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं गांधीवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा ने कहा कि डॉ. जी.जी पारीख का जीवन सदा प्रेरणादायी और ऊर्जा दायक रहा। जी.जी के नाम से मशहूर डॉ गुनवंत भाई गनपत भाई पारीख को लोग कम जानते हैं जो गांधी के समय आज़ादी के आंदोलन में शामिल हुए थे। वह भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लेने वाले अन्तिम जीवित समाजवादी है। जिन्होंने साल 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया और दस महीने तक मुम्बई के वर्ली स्थित अस्थाई जेल में बंदी रहे। इस साल वह 100वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं और समाजवादी आंदोलन की मशाल को जलाए हुए हैं। श्री शर्मा ने बताया कि डॉ. जी.जी पारीख सोशलिस्ट पार्टी में हमेशा विभाजन के खि़लाफ़ रहे। इस मामले में डॉ. राम मनोहर लोहिया से भी सहमत नहीं थे। लेकिन 9 अगस्त को जन दिवस मनाया जाए इस विचारधारा पर वह डॉ लोहिया के साथ खड़े नज़र आते है। वास्तव में जी.जी आचार्य नरेन्द्र देव की परम्परा के अन्तिम समाजवादी चिन्तक है। एनसीपी के वरिष्ठ नेता अब्दुल रहमान लल्लू ने कहा कि 100 वर्ष की उम्र में भी जी.जी साहब की याददाश्त, उत्साह और कार्यक्षमता ज्यों की त्यों कायम है। जो सभी को आश्चर्यचकित करती है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शिवशंकर शुक्ला ने कहा कि डॉ. जी.जी पारीख के अपने कमरे में टीवी नहीं है परंतु अखबार के माध्यम से देश और दुनिया से जुड़े रहते हैं। जल्दी सुबह उठना, किताबें पढ़ना, ईमेल पर पत्रों के जवाब देना उनकी नियमित दिनचर्या का हिस्सा है। समाजसेवी सलाउद्दीन किदवई ने कहा कि जी.जी ने स्वतंत्रता आंदोलन के मूल्यों को स्थापित होते देखा है। समाजवादी आंदोलन के उतार और चढ़ाव के साक्षी और भागीदार रहे हैं। इतने सबके बावजूद भी उनके मन में कभी निराशा पैदा नहीं हुई। वह किसी भी सार्वजनिक कार्य के लिए पैसा इकट्ठा करने की अद्भुत क्षमता और कौशल रखते हैं। सभा का संचालन पाटेश्वरी प्रसाद ने किया। इस मौके पर समाजसेवी वासिक रफीक वारसी, विनय कुमार सिंह मृत्युंजय शर्मा, जमील उर रहमान, अब्दुल्ला रहमान, अशोंक जायसवाल, सत्यवान वर्मा, अजीज अहमद, नीरज वर्मा, रत्नेश कुमार गौतम, साकेत संत मौर्य, नीरज दूबे, विनोद भारती, विजयपाल गौतम, नौमी लाल गौतम, आदि कई लोग मौजूद रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

30-12-2023-


बाराबंकी। स्वतंत्रता सेनानी, प्रख्यात चिकित्सक एवं सुप्रसिद्ध समाजवादी नेता डॉ. जी.जी पारीख का 100वां जन्म दिवस गांधी भवन में जन कल्याण दिवस के रूप में मनाया गया।...

Read Full Article
समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिला उपाध्यक्ष बनाये गए सैयद आफताब अहमद

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिला उपाध्यक्ष बनाये गए सैयद आफताब अहमद857

👤30-12-2023-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या  समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी में अधिवक्ता सभा जनपद अयोध्या के द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए योगेंद्र प्रताप योगी को जिला उपाध्यक्ष सैयद आफताब अहमद को जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राव को जिला सचिव पूर्व मंत्री विधायक तेजनारायन पांडेय पवन व पार्टी के महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम अंसार अहमद बब्बन, जगन्नाथ यादव, वसी हैदर गुड्डू व अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी के द्वारा मनोनयन पत्र दिया गया ।इस अवसर पर पूर्व मंत्री विधायक तेजनारायण पांडेय पवन ने कहा कि लगातार अधिवक्ताओं का समाजवादी पार्टी के प्रति जुडाव से निश्चित रूप से 2024 लोकसभा चुनाव में बड़ी सफलता मिलेगी अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने आगामी 7 जनवरी को समाजवादी प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में होने वाले अधिवक्ता सभा के कार्यक्रम की भी रणनीति बनाई ।अधिवक्ता सभा के जिला प्रवक्ता विजय कुमार यादव ने बताया की तीनों पदाधिकारी को माला पहनकर पार्टी कार्यालय पर मनोनयन पत्र दिया गया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से राकेश कुमार ,वीरेंद्र गौतम ,धर्मेंद्र यादव विजय कुमार यादव रोहित यादव अर्जुन प्रताप यादव शुभम निखिल राय रिशु सिंह आदि उपस्थित रहे ।

🕔 मोहम्मद फहीम

30-12-2023-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या  समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी में अधिवक्ता सभा जनपद अयोध्या के द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए योगेंद्र प्रताप...

Read Full Article
राम भक्तों ने निकाली अक्षत कलश यात्रा

राम भक्तों ने निकाली अक्षत कलश यात्रा 85

👤30-12-2023-

आगरा। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा हेतु पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा राम भक्तों द्वारा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में राम भक्तों ने भाग लिया। भव्य पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा महावीर नगर द्वारा निकाली गई जिसका शुभारंभ मां दुर्गा मंदिर नामनेर से शुरू हो कर भगवान वाल्मीकि स्वामी मंदिर रकाबगंज पर समाप्त हुई। इस दौरान कई जगह रामभक्तो ने शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। शोभा यात्रा में रिंकू शर्मा सुनील कुमार अर्जुन सिंह कोली ब्रह्मानन्द गुप्ता राहुल बेद अशोक कुमार पिंपल अनिल खंडेलवाल आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

30-12-2023-


आगरा। श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा हेतु पूजित अक्षत कलश शोभा यात्रा राम भक्तों द्वारा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में...

Read Full Article
यूपी जोड़ो यात्रा में सरीक हुए आगरा के कांग्रेसी नेता

यूपी जोड़ो यात्रा में सरीक हुए आगरा के कांग्रेसी नेता94

👤30-12-2023-

आगरा। कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है ऐसे में कांग्रेस हाईकमान द्वारा यूपी जोड़ों यात्रा निकाल रही है। यूपी जोड़ो यात्रा के बरेली पहुंचने पर आगरा कांग्रेस जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू अपने काफिले के साथ सैकड़ो की संख्या में यात्रा में शामिल हुए। जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह ने यात्रा में लोगों का जोश भरते नजर आए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि यात्रा से सरकार में परिवर्तन होगा और 2024 में देश के प्रधानमंत्री राहुल गांधी होंगे यह देश की जनता तय कर चुकी है। उत्तर प्रदेश पीसीसी सदस्य शानू खान ने कहा कि यात्रा सफल है यात्रा में हर वर्ग के लोगों का प्यार मिल रहा है। यात्रा में आगरा से संजीव नागर जिला उपाध्यक्ष, आर एस मौर्या एडवोकेट,उमेश जोशी जिला प्रवक्ता, दिलीप बर्मा,जेडी कुशवाह जिला महासचीव, अशोक सिंह सिकरवार,हरजिंदर सिंह, महेश मुदगल, आदि सामिल हुए।

🕔विष्णु सिकरवार

30-12-2023-


आगरा। कांग्रेस लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है ऐसे में कांग्रेस हाईकमान द्वारा यूपी जोड़ों यात्रा निकाल रही है। यूपी जोड़ो यात्रा के बरेली पहुंचने...

Read Full Article
नये साल में बैंक कर्मियों की बल्ले-बल्ले, मिलेंगी 16 छुट्टी

नये साल में बैंक कर्मियों की बल्ले-बल्ले, मिलेंगी 16 छुट्टी419

👤30-12-2023-

आगरा। नववर्ष-2024 के पहले महीने जनवरी में बैंकों में 16 दिन अवकाश रहेगा। बैंकिंग से जुड़े काम वाले लोगों को तारीखों का रखना होगा ध्यान कुछ राज्यों में त्योहारों का भी अवकाश रहेगा। जनवरी 2024 में चार रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार समेत 6 दिन बैंक बंद रहेंगे। 15 जनवरी को मकर संक्रांति और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर बैंकों का अवकाश रहेगा। वहीं, कई राज्यों में कुछ त्योहार होते हैं, उस दिन बैंक में कामकाज नहीं होगा। जनवरी 2024 में त्योहार और शनिवार-रविवार मिलाकर 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। मोबाइल, इंटरनेट बैंकिंग से कर सकेगे काम हॉलिडे सिर्फ बैंक शाखा तक सीमित रहेगी। आप छुट्टियों के दिन अपना काम मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाओं के जरिए कर पाएंगे। देखें छुट्टियों की लिस्ट 1 एक जनवरी-2024 पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। सात जनवरी 2024- रविवार 11 जनवरी 2024- मिशनरी दिवस के कारण मिजोरम में बैंक अवकाश रहेगा। 12 जनवरी 2024- स्वामी विवेकानंद जयंती के कारण पश्चिम बंगाल में बैंक बंद रहेंगे। 13 जनवरी 2024 महीना का दूसरा शनिवार।14 जनवरी 2024- रविवार 15 जनवरी 2024, मकर संक्रांति और पोंगल के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे 16 जनवरी 2024- टुसू पूजा के कारण असम और पश्चिम बंगाल में बैंक अवकाश रहेगा। 17 जनवरी 2024- गुरु गोबिंद सिंह जयंती के चलते कई प्रदेशों में बैंक अवकाश रहेगा। 20 जनवरी 2024- रविवार 23 जनवरी 2024- नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती, कई राज्यों में बैंक बंद 25 जनवरी 2024- राज्य दिवस, हिमाचल प्रदेश 26 जनवरी 2024- गणतंत्र दिवस, देश में बैंक बंद रहेंगे 27 जनवरी 2024, चौथा शनिवार 28 जनवरी 2024 - रविवार 31जनवरी 2024 एमआई-डैम-मी-फी, असम में अवकाश।

🕔विष्णु सिकरवार

30-12-2023-


आगरा। नववर्ष-2024 के पहले महीने जनवरी में बैंकों में 16 दिन अवकाश रहेगा। बैंकिंग से जुड़े काम वाले लोगों को तारीखों का रखना होगा ध्यान कुछ राज्यों में त्योहारों का...

Read Full Article
पूजत अक्षितों के साथ वितरण हेतु बनाए जा रहे प्रसाद के पैकेट

पूजत अक्षितों के साथ वितरण हेतु बनाए जा रहे प्रसाद के पैकेट 569

👤30-12-2023-

आगरा। जैसे-जैसे अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तिथि नजदीक आती आ रही है कस्बा देहात महिला पुरुषों में उत्साह देखा जा रहा है। शनिवार को मंगलम करोति मातृशक्ति द्वारा समाज सेविका मुक्ता गर्ग के नेतृत्व में श्रीराम मंदिर अयोध्या धाम से आये हुए पूजित अक्षतों को वितरण हेतु प्रसाद पेकेट बनाये गये। सर्दी के मौसम में उत्साह के साथ पैकेट बनाने में जुटी महिलाओं में राम काज करने का उत्साह देखते ही बन रहा है। पैकेट बनाने के दौरान प्रमुख रूप से शिल्पी, निकिता, संगीता, नूतन ,सोनम, सोनी, अनीता, शशी ,अलका ,चंचल, खुशी आदि शामिल रही।

🕔विष्णु सिकरवार

30-12-2023-


आगरा। जैसे-जैसे अयोध्या में श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तिथि नजदीक आती आ रही है कस्बा देहात महिला पुरुषों में उत्साह देखा जा रहा है। शनिवार को मंगलम...

Read Full Article
कोरई गौशाला में घोर लापरवाही, ठंड से आधा दर्जन गायों की मौत

कोरई गौशाला में घोर लापरवाही, ठंड से आधा दर्जन गायों की मौत 220

👤30-12-2023-

शवों को नोच रहे कुत्ते , विडियो वायरल
 
आगरा। फतेहपुर सीकरी विकासखंड के अंतर्गत हाईवे किनारे बसे गांव कोरई गौशाला में खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी व ग्राम प्रधान की घोर लापरवाही के चलते बेजुबान गायों की ठंड में मौत हो रही है। दो दिन के अंदर आधा दर्जन गायों की मौत और कुत्तों द्वारा शवों को नोचे खाने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। जिला पशु चिकित्सा अधिकारी ने अधीनस्थों को पत्र भेज कर स्पष्टीकरण मांगते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। बताते चलें कि विगत शुक्रवार को कोंरई गौशाला में चार गायों की ठंड से मौत व कुत्तों द्वारा गायों के शवों को नोच खाने का वीडियो वायरल होने के बाद उप जिलाधिकारी अनुज नेहरा ,तहसीलदार देवेंद्र प्रताप सिंह,बीडीओ वीरेंद्र सिंह आदि मौके पर पहुंचे और गौशाला का निरीक्षण किया। गौशाला में चार गोवंश मृत पाई गई वहीं आज शनिवार को दो गायों की और मौत हो जाने का वीडियो फिर वायरल हुआ तो प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। ग्रामीण महेश शर्मा व अन्य का कहना है कि जब सरकार द्वारा गौशालाओं के लिए भारी भरकम पैसा गायों की सुरक्षा, ठंड से बचाव की व्यवस्था हेतु पैसे दिए जा रहे हैं तो इतनी बड़ी लापरवाही क्यों बढ़ती जा रही है। आज जिला पशु चिकित्सा अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा गायों की मौत पर घोर लापरवाही बताते हुए खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र सिंह व पशु  अधिकारी डॉक्टर संजय तोमर को लेटर भेज कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।  ग्रामीणों ने बताया कि गौशाला में इस समय 120  गोवंस हैं, वेरी कटिंग टूटी हुई है त्रिपाल फटी हुई है भीषण ठंड में गाय की मौत हो रही है। इस मामले में उप जिलाधिकारी अनुज नेहरा का कहना है कि गौशाला का निरीक्षण किया गया ,गौशाला में बैरिकेडिंग आदि टूटी मिली है जिसे दुरस्त करने व गायों के लिए चारे की तत्काल व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। जल्द ही गौशाला के हालात सुधारे जाएंगे।

🕔विष्णु सिकरवार

30-12-2023-


शवों को नोच रहे कुत्ते , विडियो वायरल
 
आगरा। फतेहपुर सीकरी विकासखंड के अंतर्गत हाईवे किनारे बसे गांव कोरई गौशाला में खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा...

Read Full Article
एपीएस क्रिकेट क्लब ने सेमीफाइनल में सौरभ इलेवन को हराया

एपीएस क्रिकेट क्लब ने सेमीफाइनल में सौरभ इलेवन को हराया143

👤30-12-2023-

मिल्कीपुर(अयोध्या)। मिल्कीपुर क्षेत्र के करमडांडा खेल मैदान पर चल रही केपीएल सीजन 3 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में एपीएस क्रिकेट क्लब खिहारन की टीम ने सौरभ इलेवन कुम्हिया की टीम को 53 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में उसका मुकाबला पहले सेमीफाइनल की विजेता बालाजी सरकार इलेवन से होगा।शनिवार दोपहर 12:30 हुए टॉस को जीतकर एपीएस क्रिकेट क्लब खिहारन के कप्तान मो सद्दाम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के ओपनर बल्लेबाज हारिस मंसूरी के नाबाद 52 रनों के बदौलत एपीएस क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 10 ओवरों में 5 विकेट होकर 138 रन बनाया।जिसके जवाब में बल्लेबाजी करनी उतरी सौरव इलेवन कुम्हिया की टीम 9.4 ओवरों में 85 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और सेमीफाइनल मुकाबला 53 रनों से हार गई lएपीएस क्रिकेट क्लब के तेज गेंदबाज मो शाहबाज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 ओवरों में 17 रन देते हुए 5 विकेट झटका। शानदार प्रदर्शन के कारण कारण उसे मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार टूर्नामेंट के आयोजक मंडल में शामिल नौशाद खान,अविनाश जायसवाल,समाजसेवी तौफीक खान अच्छू ने अपने हाथों से प्रदान किया।अंपायर की भूमिका तौफीक खान गुड्डू,बंटी श्रीवास्तव,रोहित शर्मा ने अदा किया।कॉमेंटेटर का कार्य दीपक उपाध्याय,निरंजन यादव,नवीन खान ने किया।उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों से सजी टीमों के कारण केपीएल सीजन 3 का आनंद लेने आए हजारों की संख्या में खेल प्रेमियों का जमावड़ा भीषण ठंड में भी खेल मैदान पर लगा रहा। एपीएस क्रिकेट क्लब की तरफ से भारतीय टीम के टेनिस बॉल क्रिकेट कैप्टन अंकुर सिंह क्रिकेट मैच के दौरान आकर्षण का केंद्र रहे उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपने कोटे के 3 ओवरों में 14 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किया।

🕔tanveer ahmad

30-12-2023-


मिल्कीपुर(अयोध्या)। मिल्कीपुर क्षेत्र के करमडांडा खेल मैदान पर चल रही केपीएल सीजन 3 क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे सेमीफाइनल में एपीएस क्रिकेट क्लब खिहारन की...

Read Full Article
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अयोध्या में हुआ भव्य  स्वागत, जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा,  राम नाम से गूंजी अयोध्या नगरी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का अयोध्या में हुआ भव्य स्वागत, जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा, राम नाम से गूंजी अयोध्या नगरी110

👤30-12-2023-

15 हजार करोड़ से ज्यादा विकास परियोजनाओं की दी सौगात

नवनिर्मित एयरपोर्ट व अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का  हुआ लोकार्पण 

अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवनिर्मित एयरपोर्ट पहुंचे जहां पर उनका  राज्यपाल श्रीमती आनंदी पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया। हवाई अड्डा से प्रधानमंत्री जी का काफिला रोड शो करते हुए  अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचा। रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लोगों को हाथ उठाकर अभिवादन किया। मोदी जी ने रेलवे स्टेशन का लोकार्पण किया व बंदे भारत व अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान धर्म पथ, राम पथ,राम जन्मभूमि का अवलोकन किया। इसके बाद एयरपोर्ट  पहुंच कर नवनिर्मित महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट का उद्घाटन  किया। मोदी जी ने एक साथ कई शिलान्यास योजनाओं का उद्घाटन किया।
मोदी जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या का नया विकास हो रहा है आज का दिन 30 दिसंबर की तारीख बहुत ही ऐतिहासिक है आज के दिन ही 1943 में नेता सुभाष चंद्र बोस ने अंडमान में झंडा फहराकर भारत की आजादी का जय घोष किया था आजादी से जुड़े ऐसे पावन दिवस पर आज हम आजादी के अमृत कल के संकल्प को आगे बढ़ा रहे हैं।, 14 जनवरी मकर संक्रांति से 22 जनवरी तक हर मंदिर मठ में स्वच्छता अभियान चलना चाहिए, आज मुझे बहुत खुशी है कि अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट का लोकार्पण करने का सौभाग्य मिला है। कुछ लोग पूछते हैं कि मोदी की गारंटी में इतनी ताकत क्यों है, मोदी की गारंटी में इतनी ताकत इसलिए है कि मोदी जो कहता है वह करके दिखाता है अयोध्या नगरी इसकी साक्षी है, हम अयोध्या धाम पवित्र नगरी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। यह ऐतिहासिक क्षण बहुत ही सौभाग्य से आया है अयोध्या के 140 करोड़ देशवासियों से हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि आप सभी 22 जनवरी प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने घरों में राम ज्योति जलाकर दीपावली मनाएं।

🕔 राकेश सिंह

30-12-2023-


15 हजार करोड़ से ज्यादा विकास परियोजनाओं की दी सौगात

नवनिर्मित एयरपोर्ट व अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का  हुआ लोकार्पण 

अयोध्या। प्रधानमंत्री...

Read Full Article
उप गन्ना आयुक्त  अयोध्या ने अपने टीम के द्वारा रौज़ागाँव चीनी मिल का किया निरीक्षण

उप गन्ना आयुक्त अयोध्या ने अपने टीम के द्वारा रौज़ागाँव चीनी मिल का किया निरीक्षण104

👤30-12-2023-

रुदौली (अयोध्या) उप गन्ना आयुक्त अयोध्या संजय गुप्ता, जेष्ठ गन्ना विकास  निरीक्षक रौज़ागाँव कपिल कुमार दिक्षित, सचिव गनौली अनिल कुमार ने बलरामपुर चीनी मिल्स लि0, यूनिट - रौज़ागाँव का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान तौल काँटो पर बाँट रखकर काँटो की शुद्धता की जाँच की साथ ही मैन्युअल कांटे का भी निरीक्षण किया। यार्ड में रेन बसेरा व उसमे मोबाइल चार्जिंग सुविधा, स्वच्छ पेय जल, शौचालय, अलावा की उचित व्यवस्था मिली। साथ ही गन्ने की गाड़ियों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाने का कार्य देखा गया व साफ सुथरा गन्ना लाने वाले कृषकों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर विभागाध्यक्ष (गन्ना) हरदयाल सिंह, मुख्य गन्ना प्रबन्धक दिनेश सिंह, गन्ना प्रबंधक विकास सिंह, गेट इंचार्ज अजीत राय, उप प्रबंधक शमशेर सिंह, अनूप शर्मा  आदि सैकड़ों कृषक उपस्थित रहे। साथ ही इकाई प्रमुख ने बताया कि चीनी मिल द्वारा 20-12-2023 तक खरीद किये गए गन्ने का गन्ना मूल्य भुगतान किसानों के बैंक खाते में भेजा जा चुका है।

🕔tanveer ahmad

30-12-2023-


रुदौली (अयोध्या) उप गन्ना आयुक्त अयोध्या संजय गुप्ता, जेष्ठ गन्ना विकास  निरीक्षक रौज़ागाँव कपिल कुमार दिक्षित, सचिव गनौली अनिल कुमार ने बलरामपुर चीनी मिल्स...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article