Back to homepage

Latest News

कमला प्रसाद की राजनैतिक विरासत को संजोए रखने के लिए लगातार मेहनत कर रहे है लवली-वेद प्रकाश रावत

कमला प्रसाद की राजनैतिक विरासत को संजोए रखने के लिए लगातार मेहनत कर रहे है लवली-वेद प्रकाश रावत776

👤29-12-2023-
बाराबंकी। सासंद एवं मंत्री रहे स्वर्गीय कमला प्रसाद रावत की राजनैतिक विरासत को संजोए रखने के लिए उनके पुत्र व बहू वर्तमान में जन-जन तक पहुंच कर लोगों से जनसम्पर्क का अभियान को अधिक गति प्रदान कर दिया है, स्वर्गीय कमला प्रसाद रावत गरीब मजलूमों की सशक्त आवाज के साथ ही साथ सर्वसमाज के नेता थे, उनसे मिलने के बाद कोई भी व्यक्ति उनका कायल हो जाता था, वर्तमान राजनीति की चमक-धमक से दूर सर्वसुलभ नेता बनकर आज भी सभी के दिलों में राज कर रहे हैं। 
मालूम हो कि लवली रावत-वेद प्रकाश समाजवादी पार्टी का झण्डा लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह तथा पूर्व मुख्यमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सरकार के विकास कार्यों तथा योजनाओं का बखान करते हुए वर्तमान भाजपा सरकार के हवा-हवाई जुमलेबाजी से जनपद की जनता को आगाह व होशियार करते हुए लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील करते हुए नजर आ रहे हैं, उनके इस अभियान में उनकी धर्मपत्नी लवली रावत भी कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। 
समाजवादी पार्टी से संभावित प्रत्याशी के रूप में पूरे दमखम के साथ अपनी चुनावी पिच तैयार कर लिया है और विपक्षी दलों के प्रत्याशियों को करारी शिकस्त देने के लिए पूर्ण रूप से तैयार नजर आ रहे हैं, वहीं इस बार समाजवादी पार्टी से युवा वर्ग का प्रत्याशी अगर घोषित किया गया तो लवली-वेद प्रकाश प्रथम पंक्ति में नजर आ रहे हैं। वहीं सत्तारूढ़ दल से दर्जनों प्रत्याशी अपने-अपने को समर्पित एवं निष्ठावान बता रहे हैं लेकिन अन्दर ही अन्दर एक दूसरे की टांग खींचते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं इस बार भाजपा को अन्य दल से नहीं बल्कि अपने ही दल के भितरघातियों से संघर्ष करना पड़ेगा। राष्ट्रीय नेतृत्व भी महिलाओं की सत्ता में भागीदारी के लिए प्रयासरत हैं कि महिलाओं के सम्मान के लिए उन्हें आगे बढ़ाना बहुत जरूरी तभी हम सब मिलकर एक नये राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। 
इस सम्बंध में जब लोगों की चर्चा की गई तो पता चला कि लवली-वेद प्रकाश को अगर समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया तो वह भारी मतों से समाजवादी गढ़ रहा बाराबंकी की सीट जीतकर, एक दशक से काबिज भाजपा से छीनकर अखिलेश यादव की झोली में डाल देंगे।

🕔 फहीम सिद्दीकी

29-12-2023-

बाराबंकी। सासंद एवं मंत्री रहे स्वर्गीय कमला प्रसाद रावत की राजनैतिक विरासत को संजोए रखने के लिए उनके पुत्र व बहू वर्तमान में जन-जन तक पहुंच कर लोगों से जनसम्पर्क का...

Read Full Article
कार्यकर्ता एकजुट होकर पूरे मनोयोग से मेहनत करें तभी सार्थक परिणाम आयेगा - अखिलेश यादव

कार्यकर्ता एकजुट होकर पूरे मनोयोग से मेहनत करें तभी सार्थक परिणाम आयेगा - अखिलेश यादव477

👤29-12-2023-

सदर विधायक सुरेश यादव,चौधरी सरताज व सुरेन्द्र वर्मा ने पार्टी सुप्रीमो से की मुलाकात।

लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की भ्रामक अफवाहों से दूर रहकर अपनी पार्टी व संगठन को मजबूत करे, बूथ स्तर कार्यकर्ताओं को अपने बूथों को मजबूत करने में मदद करें, क्योकि जब हमारा बूथ मजबूत होगा तभी हमारी विजय सुनिश्चित होगी। पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिये कार्यकर्ता एकजुट होकर पूरे मनोयोग से मेहनत करें तभी सार्थक परिणाम आयेगा। 
उक्त विचार सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बाराबंकी सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव, प्रदेश सचिव चौधरी सरताज व चेयरमैन प्रतिनिधि सुरेन्द्र वर्मा से मुलाकात के दौरान व्यक्त किये। उन्होने सदर विधायक सुरेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि बाराबंकी सदर सीट से लगातार तीन बार से विधायक धर्मराज यादव उर्फ सुरेश यादव की पार्टी कार्यकर्ताओं व जनता में एक अलग ही पहचान है, उनकी छवि, लोकप्रियता व पार्टी के प्रति निष्ठा से जनपद बाराबंकी व गोण्डा लोकसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को मजबूती मिलेगी। धर्मराज यादव सपा जिलाध्यक्ष व अन्य पार्टी पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर पार्टी के लिये सक्रिय कार्यकर्ता के रुप में संगठन को मजबूत करेंगे। आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट कर पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिये अभी से जुट जाये, बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को अपना बूथ मजबूत करने हेतु प्रेरित करें, क्योकि असली लडाई बूथों पर ही लडी जाती है, जब हमारा बूथ मजबूत होगा तभी पार्टी प्रत्याशी मजबूत होगा। कार्यकर्ता भ्रामक अफवाहों से दूर रहकर संगठन को मजबूती प्रदान करें। भाजपा का काम सिर्फ नफरत व झूठ फैलाना है। भाजपा झूठ की राजनीति कर जनता को छलने का कार्य कर रही है, यह बात किसी से छिपी नही है। जनता अब अन्जान नही है, वह भाजपा की अहंकारी सरकार को नेस्तनाबूत करने के लिये अग्रसर है। पार्टी कार्यकर्ताओं को जन-जन तक पार्टी की नीतियों से अवगत कराने की आवश्यकता है। निष्चित ही विजय समाजवादियों की होगी। आप लोग बाराबंकी व गोण्डा में राकेश वर्मा को जिताकर लाये, यह विजय समाजवादी पार्टी के संगठन को नई दिशा प्रदान करेगी।

🕔फहीम सिद्दीकी

29-12-2023-


सदर विधायक सुरेश यादव,चौधरी सरताज व सुरेन्द्र वर्मा ने पार्टी सुप्रीमो से की मुलाकात।

लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा की भ्रामक अफवाहों से दूर...

Read Full Article
साई पीजी कालेज मे अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ

साई पीजी कालेज मे अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ364

👤29-12-2023-

फतेहपुर बाराबंकी। सांई पीजी कॉलेज में आयोजित अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक विपिन राठौर एवं उप प्रबंधक विक्रांत राठौर प्राचार्य डॉ आशुतोष जी राव डॉक्टर दिनेश शुक्ला एवं बीटीसी के विभाग अध्यक्ष के के वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। प्रतियोगिता मे डीएलएड के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। छात्राओं के एकल मैच में स्नेहा पोरवाल ने दिव्या वर्मा को 11-7,11-6 के अंतर से हराकर प्रथम मैच जीता छात्रों के एकल मैच में सुधाकर ने सुनील कुमार को 11- 8, 11-9 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया छात्राओं  के डबल मुकाबले में स्नेहा पोरवाल एवं अंशुल जायसवाल ने ललिता और मुस्कान को  कड़े मुकाबले में कड़े मुकाबले में 21-17 तथा 21-19 से हराकर  फाइनल मैच को जीता इस मौके पर महाविद्यालय के प्रवक्ता गण डॉक्टर दिग्विजय सिंह  गौरव सिंह आकृति वर्मा मृणाल सिंह अखिलेश प्रताप महाविद्यालय के प्रशासन प्रमुख यू पी सिंह जी एवं निर्णायक मंडल में सचिन एवं अभय के साथ-साथ बीटीसी के मानसी अंजुली विवेक बिंदु सिंह विनीता विनीता आंचल वर्मा श्रेया शुक्ला वर्षा वर्मा साधना वर्मा अर्चना यादव के साथ साथ सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

🕔फहीम सिद्दीकी

29-12-2023-


फतेहपुर बाराबंकी। सांई पीजी कॉलेज में आयोजित अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रबंधक विपिन राठौर एवं उप प्रबंधक विक्रांत राठौर...

Read Full Article
मुखालिफत पर उतर आते हैं अंधेरे यहां,चराग जब भी जलाता हूं रोशनी के लिए

मुखालिफत पर उतर आते हैं अंधेरे यहां,चराग जब भी जलाता हूं रोशनी के लिए948

👤29-12-2023-

मानवाधिकार परिषद द्वारा आयोजित मुशायरा एवं सम्मान समारोह का आयोजन।

फतेहपुर बाराबंकी। मानवाधिकार परिषद द्वारा कस्बा फतेहपुर मे मुशायरा एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज साहिबे की तिलावत ए कलाम पाक से हुई। मुशायरे की सदारत वसीकुर्रहमान शफक़ फतेहपुरी ने व सरपरस्ती मुईद अहमद ने की। देर रात चले  मुशायरे की निजामत नसीम अख्तर कुरैशी फतेहपुरी ने की।मानवाधिकार परिषद के प्रदेश महासचिव मुईद अहमद ने पत्रकार सय्यद खालिद महमूद एवं जावेद अख्तर को सम्मान पत्र एवं शाहिद अली द्वारा शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुईद अहमद ने कहा की पत्रकार जनता व प्रशासन की लगातार कवरेज करता है लेकिन कुछ पत्रकारों की वजह से सभी पत्रकारों का नाम बदनाम किया जाता है जिससे उनको शासन प्रशासन सहित जनता में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लेकिन फिर भी बिना सैलरी के जनता तक हर एक बात को पहुंचाने का प्रयास करते रहते हैं ये वास्तव में सम्मान के काबिल है।शायरों द्वारा पढ़े कुछ अशआर -
बुढ़ापे मे जालिम ये ताकत न होगी,हमेशा तुम्हारी हुकूमत न होगी।
वसीकुर्रहमान शफक
कौन कातिल कौन दहशत गर्द है,
वक्त आने दो पता चल जायेगा।
नसीम अख्तर कुरैशी
मुखालिफत पे उतर आते हैं अंधेरे यहां,चराग़ जब भी जलाता हूं रोशनी के लिए।
हस्सान साहिर
तेरे उरूज पे जालिम जवाल आएगा, हमेशा जुल्म का सूरज कहां चमकता है।
मतिउल्लाह हुसैनी
सियाही न कागज कलम देखते है,इबारत मे क्या है रकम देखते है।
हसीब यावर
मेरे मेहबूब के जलवों मे इज़ाफा करने ,चांद के साथ सितारे भी उतर आए हैं।
अतीक फतेहपुरी
कौम सोती रह गई और हम जगाते रह गए,इंकलाब आ जायेगा सब को बताते रह गए।
इमरान सहबा
इस मौके पर खतीब अल्वी, इज़हार अंसारी,एडवोकेट शैख शहाबुद्दीन,मो0 सगीर,जफर मोमिन,मो0 फुरकान,हाफिज जुबैर,जावेद अंसारी,हैदर अली, मो0 जहीर,मो0 हसन,मो0 समीर,सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।कार्यक्रम के समापन पर संयोजक अतीक फतेहपुरी ने सभी आए हुए शायरों एवं मेहमानों का शुक्रिया अदा किया।

🕔फहीम सिद्दीकी

29-12-2023-


मानवाधिकार परिषद द्वारा आयोजित मुशायरा एवं सम्मान समारोह का आयोजन।

फतेहपुर बाराबंकी। मानवाधिकार परिषद द्वारा कस्बा फतेहपुर मे मुशायरा एवं सम्मान...

Read Full Article
छत्ता में तैनात सिपाही के कमरे पर नर्स ने लगा ली फांसी, सिपाही शव छोड़ कर फरार

छत्ता में तैनात सिपाही के कमरे पर नर्स ने लगा ली फांसी, सिपाही शव छोड़ कर फरार527

👤29-12-2023-

आगरा। थाना छत्ता में तैनात सिपाही के कमरे में 22 वर्षीय नर्स फंदे पर लटकी मिलने से हड़कंप मच गया। सिपाही और उसके परिचित आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने नर्स को मृत घोषित कर दिया। सिपाही नर्स के शव को अस्पताल में ही छोड़कर भाग गया। डॉक्टर की सूचना पर पहुंची ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। युवती के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। मृत नर्स शोभा हमीरपुर की रहने वाली थी। झांसी के निवासी और यहां थाना छत्ता में तैनात सिपाही राघवेन्द्र से उसकी मित्रता थी। नर्स दिल्ली में नौकरी करती थी। वह दिल्ली जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन उससे पहले सिपाही के कमरे पर ठहर गई। 
गुरुवार रात शोभा राघवेंद्र से मिलने उसके कमरे पर पहुंची थी। शुक्रवार सुबह उसने कमरे में ही फांसी लगाई। राघवेंद्र उसे लेकर अस्पताल गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके मरने की बात जैसे ही राघवेंद्र को पता चली, वह शव को छोड़कर भाग गया। जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर  पहुंच गई। पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दे दी है।
पुलिस अब इस छानबीन में लगी है कि ऐसा क्या हुआ जिस कारण शोभा ने अपने गले में फंदा लगाकर जान दे दी। सिपाही के फरार हो जाने की खबर ने इसे और पेचीदा बना दिया है।
पुलिस ने शोभा के परिजनों को सूचना दे दी है। एसीपी छत्ता राकेश कुमार सिंह का कहना है कि अभी वे प्रशासनिक कार्यवाही कर रहे हैं। परिजनों की तहरीर पर कार्यवाही की जाएगी। मामले की जांच की जा रही है कि युवती ने कमरे में फांसी क्यों लगाई। सिपाही की भी तलाश की जा रही है।

🕔विष्णु सिकरवार

29-12-2023-


आगरा। थाना छत्ता में तैनात सिपाही के कमरे में 22 वर्षीय नर्स फंदे पर लटकी मिलने से हड़कंप मच गया। सिपाही और उसके परिचित आनन-फानन में उसे अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों...

Read Full Article
पंचामृत तकनीक अपनाएं कम लागत में उपज बढ़ाएं

पंचामृत तकनीक अपनाएं कम लागत में उपज बढ़ाएं729

👤29-12-2023-

रूदौली (अयोध्या) जनपद बाराबंकी की समिति दरियाबाद के ग्राम इमिलिया में लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान लखनऊ द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए गन्ना संस्थान के पूर्व सहायक निदेशक आर एन वर्मा ने बताया कि अपनी मिट्टी की जांच अवश्य कराए ताकि संतुलित पोषक तत्वों की पूर्ति करके हम कम खर्च से गन्ने का उत्पादन बढ़ा सकें। उन्होंने किसानों को मृदा नमूना लेने की विधि विस्तार से समझाई। उन्होंने किसानों को सहफसली के साथ ही जैविक विधि से कीट व रोग नियन्त्रण की विधियां समझाई। ट्राईकोगामा परजीवी के 50000 अंडे प्रति हेक्टेयर की दर से 15 दिन के अंतराल पर 4 से 5 बार लगाने पर सभी बेधक कीटों का किसी नियंत्रण किया जा सकता है।  गन्ना किसान संस्थान के विषय विशेषज्ञ अरुण कुमार ने किसानों को कम लागत में अधिक गन्ना उत्पादन को समझाते हुए बताया कि किसान भाई पंचामृत तकनीक से उतनी ही लागत से 45 से 50% तक अधिक पैदावार ले सकते हैं । गन्ने की ट्रेंच विधि से बुवाई करके, सहफसली खेती करके, ड्रिप सिंचाई करके,पेड़ी प्रबंधन करके और ट्रैश मल्चिंग करके अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं । जनपद बाराबंकी के जिला गन्ना अधिकारी संजय कुमार ने किसानों से कहा कि मृदा परीक्षण कराएं, बुवाई के समय जल्दबाजी न करें, गन्ने को उपचारित करके ही बोएं तथा बीज गन्ने का उत्पादन अपने खेतों में करें। उन्होंने कहा कि गन्ना विभाग किसानों की समस्या के निवारण हेतु सदैव तत्पर है। ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक रंजय जायसवाल ने कहा कि सुगम गन्ना आपूर्ति, गन्ना पौध रोपण एवम कृषि निवेशों के वितरण का लाभ लें। नैनो तकनीक के उर्वरकों का प्रयोग बढ़ाएं। समिति सचिव जनार्दन सिंह ने गन्ना पर्ची आदि की समस्या निस्तारण के साथ ही किसानों से फार्म मशीनरी बैंक का अधिकाधिक लाभ लेने का आहवान किया।  इसी क्रम में चीनी मिल रोजागांव के महाप्रबंधक गन्ना हरदयाल सिंह ने किसानों से गन्ना प्रजातियों  को0118, को 15023 और को लख 14201 की बुवाई करने तथा को 0238 की बुवाई न करने के अनुरोध के साथ चीनी मिल द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। गन्ना विभाग एवं चीनी मिल स्टाफ के साथ गोष्ठी में बड़ी संख्या में किसानों ने भाग लिया।

🕔tanveer ahmad

29-12-2023-


रूदौली (अयोध्या) जनपद बाराबंकी की समिति दरियाबाद के ग्राम इमिलिया में लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान लखनऊ द्वारा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत...

Read Full Article
अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर फतेहाबाद में निकली भव्य कलश यात्रा

अयोध्या में राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर फतेहाबाद में निकली भव्य कलश यात्रा 351

👤29-12-2023-

हम सब सौभाग्यशाली हैं  कि भगवान श्रीराम का मंदिर हमारे सामने बन रहा है : विभाग प्रचारक आनंद कुमार

आगरा। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा हो रही है। जिसके निमित्त कस्बा फतेहाबाद में कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुषों ने भाग लिया। कलश यात्रा का कस्बे में जगह-जगह  लोगों ने पुष्प वर्षा की। शुक्रवार को कस्बा फतेहाबाद के हनुमान मंदिर से अक्षत कलश शोभायात्रा का शुभारंभ सन्त लोकेशानन्द जी महाराज ने किया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में हिंदूवादी महिला व पुरुष उपस्थित रहे। जहां शोभायात्रा के साथ-साथ लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे। शोभायात्रा सदर बाजार गांधी चौक अंबेडकर चौक होती हुई आगरा रोड़ पर निर्मल वाटिका में संपन्न हुई। जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आनंद कुमार ने मंदिर के इतिहास को लेकर स्वयंसेवकों को संबोधित किया। आनंद कुमार ने कहा कि हम सब सौभाग्य के साक्षी बना रहे हैं, कि भगवान श्रीराम का मंदिर हमारे सामने बन रहा है।हमारी कई पीढ़ियां इसमें बलिदान हो गई और उनके प्रताप से आज मंदिर अपना भव्य रूप ले रहा है। हम सभी इसके साक्षी बने और 22 जनवरी को अपने-अपने घरों में पांच-पांच दीपक घी के जलाए तथा आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। मठ मंदिरों पर भी सुंदरकांड हनुमान चालीसा का आयोजन कर इसको सफल बनाएं। कार्यक्रम की शुरुआत संत लोकेश आनंद महाराज के द्वारा विधिवत रूप से की गई। कार्यक्रम में देवेन्द्र त्यागी, नेपाल सिंह वर्मा, विहिप के जिला अध्यक्ष गिरीश शर्मा,श्री भगवान कसेरे, राजेश शर्मा,अशोक कुमार जिला प्रचारक,धर्मवीर, रवि शल्या चेयरमैन प्रतिनिधि,रोहित शर्मा,
योगेश शर्मा,डोगरसिंह, मेहताब सिंह,मोहित शर्मा,बबिता शल्या चेयरमैन,बबिता चौहान, राजेश जादौन, अवधेश प्रधान,हरिओम परमार,सुनील चौहान, केके निषाद,दामिनी, सौनिका,आदि मौजूद रहे।

🕔विष्णु सिकरवार

29-12-2023-


हम सब सौभाग्यशाली हैं  कि भगवान श्रीराम का मंदिर हमारे सामने बन रहा है : विभाग प्रचारक आनंद कुमार

आगरा। अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम के मंदिर...

Read Full Article
समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिला उपाध्यक्ष बनाये गए सैयद आफताब अहमद

समाजवादी पार्टी अधिवक्ता सभा के जिला उपाध्यक्ष बनाये गए सैयद आफताब अहमद328

👤29-12-2023-

सोहावल अयोध्या। अयोध्या  समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी में अधिवक्ता सभा जनपद अयोध्या के द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए योगेंद्र प्रताप योगी को जिला उपाध्यक्ष सैयद आफताब अहमद को जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश राव को जिला सचिव पूर्व मंत्री विधायक तेजनारायन पांडेय पवन व पार्टी के महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम अंसार अहमद बब्बन, जगन्नाथ यादव, वसी हैदर गुड्डू व अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी के द्वारा मनोनयन पत्र दिया गया ।इस अवसर पर पूर्व मंत्री विधायक तेजनारायण पांडेय पवन ने कहा कि लगातार अधिवक्ताओं का समाजवादी पार्टी के प्रति जुडाव से निश्चित रूप से 2024 लोकसभा चुनाव में बड़ी सफलता मिलेगी अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष शावेज जाफरी ने आगामी 7 जनवरी को समाजवादी प्रदेश कार्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में होने वाले अधिवक्ता सभा के कार्यक्रम की भी रणनीति बनाई ।अधिवक्ता सभा के जिला प्रवक्ता विजय कुमार यादव ने बताया की तीनों पदाधिकारी को माला पहनकर पार्टी कार्यालय पर मनोनयन पत्र दिया गया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से राकेश कुमार ,वीरेंद्र गौतम ,धर्मेंद्र यादव विजय कुमार यादव रोहित यादव अर्जुन प्रताप यादव शुभम निखिल राय रिशु सिंह आदि उपस्थित रहे ।

🕔मोहम्मद फहीम

29-12-2023-


सोहावल अयोध्या। अयोध्या  समाजवादी पार्टी कार्यालय लोहिया भवन गुलाब बाड़ी में अधिवक्ता सभा जनपद अयोध्या के द्वारा संगठन को मजबूत करने के लिए योगेंद्र प्रताप...

Read Full Article
सोहावल बार अध्यक्ष बने लखणधर त्रिपाठी, महामंत्री बने अनूप पांडेय

सोहावल बार अध्यक्ष बने लखणधर त्रिपाठी, महामंत्री बने अनूप पांडेय777

👤29-12-2023-

सोहावल अयोध्या। सोहावल बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में अध्यक्ष पद पर लखणधर तिवारी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। जबकि मतदान के बाद महामंत्री पद पर अनूप कुमार पांडेय उर्फ मुन्ना को निर्वाचित घोषित किया गया। बार में 49 मतदाताओं वाले इस चुनाव में शुक्रवार को हुए मतदान में शत प्रतिशत अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसमें महामंत्री पद पर निर्वाचित हुए अनूप को 31 मत मिले। जबकि इनके निकटतम प्रतिद्वंदी राजकुमार यादव को 18 मत प्राप्त हुए। वहीं कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए सुरेश कुमार रावत को 30 मत मिले। इनके निकटतम एडवोकेट घप्पू को 19 मत मिले। बार चुनाव में अध्यक्ष लखणधर तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर फिरदौस अहमद खान, उपाध्यक्ष प्रथम अरुण कुमार दूबे,मो.मुकीम व द्वितीय उपाध्यक्ष पद पर सर्वादीन गौतम व वशिष्ठ नारायण पांडेय, संयुक्त मंत्री पद पर ओम प्रकाश मिश्र, अनूप शुक्ला निर्विरोध चुने गए। इस दौरान एल्डर कमेटी के चुनाव अधिकारी पूर्व अध्यक्ष संकटा प्रसाद निषाद,सुधीर कुमार मिश्र,रामयज्ञ तिवारी, विनय सिंह,हेमंत दुबे,कमलेंद्र शुक्ला की मौजूदगी में मौजूद अधिवक्ताओं ने विजयी पदाधिकारियों को माला पहनाकर जीत की बधाइयां दी।

🕔मोहम्मद फहीम

29-12-2023-


सोहावल अयोध्या। सोहावल बार एसोसिएशन के प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में अध्यक्ष पद पर लखणधर तिवारी को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। जबकि मतदान के बाद महामंत्री पद पर...

Read Full Article
बालिका वर्ग कबड्डी में ब्राइट कैरियर व जूनियर वर्ग जनसमाज की टीम ने मारी बाजी

बालिका वर्ग कबड्डी में ब्राइट कैरियर व जूनियर वर्ग जनसमाज की टीम ने मारी बाजी114

👤29-12-2023-

सोहावल अयोध्या। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन जनसमाज विद्यापीठ इंटर कॉलेज दिगम्बरपुर,सोहावल में किया गया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोहर उपाध्याय की मौजूदगी में कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यअतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय ने फीता काटकर किया। इस दौरान बच्चों को श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। खेल प्रतियोगिता में ऐथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबाल, लम्बीकूद एवं कुश्ती जैसे खेलों का आयोजन सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग स्तर पर किया गया। इस दौरान कबड्डी बालिका वर्ग सब जूनियर में ब्राइट इंटर कालेज ड्योढ़ी बाजार की टीम ने एवं जूनियर वर्ग में जन समाज इंटर कालेज की टीम ने बाजी मारी। जबकि वॉलीबॉल में दिगम्बरपुर की टीम ने बाजी मारी। एथलेटिक्स खेलों में भी बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस दौरान विजयी प्रतिभागियों को मेडल, शील्ड, प्रमाण पत्र प्रदान देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विकास   प्रधानाचार्य जन समाज इंटर कॉलेज प्रदीप वर्मा,कृष्णा नंद यादव, खेल प्रशिक्षक पंकज द्विवेदी,शिवम सिंह,ओमकार यादव,श्याम सुन्दर ब्लॉक कमांडर एवं प्रांतीय रक्षक दल के जवान उपस्थित रहे।

🕔 मोहम्मद फहीम

29-12-2023-


सोहावल अयोध्या। युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन...

Read Full Article

सोशल मीडिया

खबरें ज़रा हट के...

  • विश्व प्रसिद्ध देवा मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ भव्य उदघाटन

    18-10-2024-


    डीएम की धर्मपत्नी ने फीता काटकर किया उदघाटन। 

    बाराबंकी। सूफी संत हाजी वारिस अली शाह के...

    View Article
  • अभिनव ने लगाया श्वेता पर बेटे को होटल में अकेला छोड़कर केप टाउन जाने का आरोप

    08-05-2021-
    पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन में श्वेता तिवारी भी हिस्सा लेने वाली हैं जिसके लिए एक्ट्रेस...

    View Article
  • पोखरे में मिली युवती की नग्‍न लाश, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

    30-04-2021-गोरखपुर। खजनी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मऊधरमंगल के सिगरा पोखरे में शुक्रवार को एक युवती की नग्न लाश दिखने...

    View Article
  • रितिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर होगी बॉलिवुड की सबसे महंगी फिल्म?

    20-01-2021-रितिक रोशन के बर्थडे (10 जनवरी) पर उनकी अपकमिंग फिल्म च्फाइटरज् का 30 सेकंड का टीजर रिलीज किया गया। इस फिल्म को लेकर...

    View Article
  • नोरा फतेही ने शेयर किया ग्लैमरस फोटोशूट का वीडियो, हुआ वायरल

    03-01-2021-नई दिल्लीl फिल्म एक्ट्रेस नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया हैl यह उनके हालिया फोटोशूट का वीडियो...

    View Article